समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

10 नवम्बर 2021

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान,जनता महंगाई का दंश झेल रही – वेणुगोपाल,‘किसानों की एक दिन की आमदनी 27 रुपए’,‘आम आदमी का परिवार चलाना मुश्किल हुआ’।

➡दिल्ली- 1997 के उपहार सिनेमा कांड मामला, दोषी अंसल बंधुओं ने सज़ा को चुनौती दी, सबूतों से छेड़छाड़ मामले में सज़ा को चुनौती, पटियाला हाउस की ASJ कोर्ट ने नोटिस जारी किया, पटियाला हाउस कोर्ट में 15 नवंबर को सुनवाई।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,कानपुर मेट्रो सपा की एक सौगात – अखिलेश,परिवहन का नया इतिहास लिखेगी मेट्रो-अखिलेश,मेट्रो का योगदान क्रांतिकारी साबित होगा-अखिलेश,‘कानपुर को समृद्ध बनाने में मेट्रो का योगदान होगा’,‘झूठा श्रेय लेने वालों ने हरी झंडी का रंग नहीं बदला’।

➡लखनऊ- ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रेसवार्ता,वसीम रिजवी की लिखी किताब को लेकर पीसी,CM से वसीम रिजवी को गिरफ्तार कराने की मांग,16 नवंबर को देश में वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन,मुस्लिमों की भावना को ठेस पहुंचा रहा रिजवी- बोर्ड।

➡लखनऊ- ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रेसवार्ता, वसीम रिजवी की लिखी किताब को लेकर पीसी, CM से वसीम रिजवी को गिरफ्तार कराने की मांग, 16 नवंबर को देश में वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन, मुस्लिमों की भावना को ठेस पहुंचा रहा रिजवी- बोर्ड।

➡लखनऊ- शाइन सिटी कंपनी में अरबों रुपए फ्रॉड का मामला, मो शाहिद और मो तौसीफ को STF ने अरेस्ट किया, पीजीआई इलाके से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, हजारों लोगों से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का फ्रॉड।

➡लखनऊ- कांग्रेस की “BJP भगाओ महंगाई हटाओ” पद यात्रा,सभी विधानसभाओं में 10 दिन के लिए निकलेगी यात्रा,प्रतिदिन 10 किलोमीटर निकाली जाएगी पदयात्रा,5000 नुक्कड़ सभाएं भी पूरे प्रदेश में की जाएंगी।

➡लखनऊ- सड़क की समस्या को लेकर विधायक से मुलाकात.,वशिष्ठपुरम जानकीपुरम के लोगों ने मुलाकात की,विधायक नीरज बोरा से सड़क निर्माण की मांग की,जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा-नीरज बोरा।

➡लखनऊ- प्रियंका गांधी चित्रकूट में करेंगी बड़ी रैली,17 नवंबर को चित्रकूट में कांग्रेस की रैली,बुंदेलखंड के नेताओं को रैली की जिम्मेदारी। 

➡मुज़फ्फरनगर- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा का पहला ब्राह्मण सम्मेलन, जिले में 11 नवंबर को होगा सपा का कश्यप सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मेलन के मुख्य अतिथि, सपा पार्टी ने 16 नेताओं को कार्यक्रम का आयोजक बनाया, सपा MLC राजपाल कश्यप,जिलाध्यक्ष सम्मेलन के आयोजक, हरेंद्र मलिक, प्रमोद त्यागी के आवास भी जाएंगे अखिलेश, बुढ़ाना कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज में होगा सम्मेलन।

➡गोरखपुर- मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट,मारपीट में जमकर चले लाठी डंडे, हॉकी,युवक, महिला घायल,अस्पताल में भर्ती,युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,गुलहरिया क्षेत्र के बनकटवा की घटना।

➡प्रयागराज- जिले में डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या,मंगलवार को मिले 16 नए डेंगू के मरीज,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 835 पहुंची,शहरी क्षेत्र में 599,ग्रामीण क्षेत्र में 236 डेंगू मरीज,डेंगू से 2 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है,स्वस्थ्य होने के बाद 321 मरीज डिस्चार्ज हो चुके,21 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा चुका,सप्रू अस्पताल में डेंगू के 6 नये मरीज भर्ती हुए।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले की सुनवाई पूरी,आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी,CBI और आनंद गिरी के वकीलों ने रखा अपना पक्ष,कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला किया सुरक्षित,देर शाम तक कोर्ट जमानत अर्जी पर सुनाएगी फैसला,22 सितंबर से नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं आनंद गिरी।

➡सुल्तानपुर- 15 नवम्बर को PM मोदी का प्रस्तावित दौरा,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन,जयसिंहपुर के अरवलकीरी करवत में जनसभा।

➡संभल- सचिन पायलट का बड़ा बयान,भाजपा अपराधियों का साथ देती है-पायलट,हमेशा करती है अपराधियों का बचाव-पायलट,यूपी के विभाजन में BJP तुली है-पायलट,कांग्रेस ही है एकमात्र विकल्प-पायलट,असमोली के कल्कि महोत्सव में दिया बयान।

➡फर्रुखाबाद- राजपूत रेजीमेंट की स्थापना के 100 साल हुए पूरे,100 साल पूरे होने पर मैराथन दौड़ आयोजित हुई,लखनऊ से मैराथन दौड़ को जर्नल ने हरी झंडी दिखाया था,लगभग 190 किमी का रास्ता तय कर पहुंची फर्रुखाबाद,करियप्पा ग्राउंड पर मैराथन दौड़ का किया भव्य स्वागत,आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव-मेजर,1971 की लड़ाई के 50 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी-मेजर,राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के करियप्पा ग्राउंड का मामला।

➡रायबरेली- जमीन विवाद में महिलाओं को गुंडों ने पीटा,लाठी डंडे,कुल्हाड़ी से हमलाकर किया घायल,दबंगों के हमले में 4 महिलाएं गंभीर घायल,2 की हालत गंभीर, महिलाओं का इलाज जारी,ऊंचाहार क्षेत्र के धमोली गांव का मामला।

➡आगरा- खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन की कार्रवाई,एसडीएम सदर की छापेमारी से मचा हड़कंप,दाम बढ़ाकर बेची जा रही थी डीएपी की खाद,जेपी खाद भंडार को एडीएम ने किया सील,बरौली अहीर में की गई कार्रवाई।

➡चंदौली- हत्याकांड का अलीनगर पुलिस ने किया खुलासा,सिर में गोली मारकर भतीजे ने की थी हत्या,आरोपी की मां से मृतक का था अवैध सम्बंध,आरोपी राजेश के जीजा को भी किया गिरफ्तार,एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम के दिया इनाम,खुलासा करने पर  10 हजार का दिया पुरस्कार,महेवा गांव के पास से हुई गिरफ्तारी। 

➡एटा- गाड़ी काटते समय गैस सिलेंडर में लगी आग,कबाड़ी के 3 गोदाम तक फैली भीषण आग,अभी तक नहीं पाया गया आग पर काबू,आग में कई गाड़ियां भी जलकर हुई राख,कोतवाली देहात के रेलवे फ्लाईओवर का मामला।

➡संतकबीरनगर- पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब ने की बैठक, नेताओं,कार्यकर्ताओं को डॉ अयूब ने संबोधित किया, यूपी में जनता को पीस पार्टी से उम्मीद है- डॉ अयूब, हमारे बिना कोई भी सरकार नहीं बनेगी – डॉ अयूब, सभी पार्टियां मिलकर लड़ें तब हारेगी BJP- डॉ अयूब, सरकार तमाम वादे पूरे करने में नाकाम रही-डॉ अयूब।

➡सहारनपुर- नशे में साधुओं ने बीच सड़क मचाया हुड़दंग, नशे की हालत में आपस में की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने तीनों साधुओं को लिया हिरासत में, जनकपुरी थाना क्षेत्र के बेरीबाग की घटना।

➡बुलंदशहर- दो साल की मासूम की रेप के बाद हत्या मामला, हत्यारोपी दरिंदे को सुनाई गई फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाई 45 साल के दरिंदे को फांसी की सजा, दरिंदे को ऑन दा स्पॉट मिलनी चाहिए सजा-पिता, खेलते समय बच्ची को अपने घर में लेकर गया था, शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡अमेठी- महिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था, गर्भवती महिला को नहीं मिला इलाज, अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी नदारद, रात में अस्पताल में लटका मिला ताला, राजकीय महिला चिकित्सालय जायस का मामला।

➡कन्नौज- कलेक्ट्रेट रोड पर जीजा-साले में मारपीट, जीजा और उसकी बहन को साले ने पीटा, पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट हुई, एसपी ऑफिस में बयान दर्ज कराने आया था जीजा, मारपीट करने वाले दो लोग हिरासत में, सदर कोतवाली के कलेक्ट्रेट रोड का मामला।

➡अमरोहा- भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य पहुंची अमरोहा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेबी रानी मौर्य का किया स्वागत, संगठन की मजबूती के लिए काम करे कार्यकर्ता- बेबी रानी, 2022 में फिर बनेगी योगी सरकार - बेबी रानी मौर्य।

➡शाहजहांपुर- आशा बहुओं की पुलिस पिटाई का मामला, आक्रोशित आशा कार्यकत्रियां धरने पर बैठीं, नाराज आशा बहुओं ने जमकर नारेबाजी की, कल आशा बहु की पुलिस ने की थी पिटाई, सदर बाजार के खिरनी बाग़ का मामला।

➡मथुरा- ब्रजरज महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, मंच पर मुख्य्मंत्री का भव्य स्वागत हुआ, सांसद हेमा मालिनी भी मंच पर मौजूद, मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण,श्रीकांत शर्मा मौजूद, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद।

➡मथुरा- वृंदावन में ब्रजरज महोत्सव का उद्घाटन, CM ने हुनर हाट का भी उद्घाटन किया, सांसद हेमा मालिनी भी मंच पर मौजूद, मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण,श्रीकांत शर्मा मौजूद, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद, बृज की पावन धरा को नमन- सीएम योगी, बृज का एक-एक रज हमारे लिए पावन-CM।

➡कासगंज- हवालात में युवक की आत्महत्या का मामला, कड़ी सुरक्षा के बीच शव को कब्रिस्तान लाया गया, प्रमुख चौराहों पर पुलिस का कड़ा पहरा।

➡रामपुर- खाद विक्रेता के साथ 35 हजार की लूट, बाइक सवार 2 लुटेरें लूट पाट कर फरार, मिलक के दिल्ली लखनऊ हाइवे 24 की घटना।

➡अलीगढ़- पिता की त्रयोदशी संस्कार की तैयारी में बेटे मौत, करंट लगने से बेटे की दर्दनाक मौत हुई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना हरदुआगंज के भवन खेड़ा गांव की घटना।

➡कन्नौज- खेत में गए किसान की अचानक हुई मौत,खेत पर बुआई करने गया था किसान,जांच को पहुंचे लेखपाल, मुआवजे का आश्वासन,इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गहिरा गांव का है मृतक।

➡बुलंदशहर- 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला,पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को मृत्युदंड की सजा दी,पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते जल्दी सजा,पुलिस ने 11 दिन में चार्जशीट दाखिल किया था।

➡दिल्ली- दिल्ली में आज भी प्रदूषण का लेवल बेहद गंभीर,आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 दर्ज हुआ,कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार,आनंद विहार में 438,वजीरपुर में 400 AQI दर्ज,रेस्टोरेंट में कोयला,लकड़ी से चलने वाली भट्टी पर रोक।
➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 11,466 नए केस,24 घंटे में कोरोना से 460 मरीजों की मौत,कोरोना से अबतक 4,61,849 मरीजों की मौत। 
➡दिल्ली- किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सोनीपत के कुंडली सिंघु बॉर्डर पर आत्महत्या की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
➡लखनऊ- यूपी के वन विभाग में बड़े-बड़े खेल चल रहे,जिसे सीएम ने पोस्टिंग दी मंत्री ने सस्पेंड किया,पलिया में डीएफओ समीर वर्मा सस्पेंड किए गए,बिना सीएम के अनुमोदन के मंत्री ने सस्पेंड किया,तबादलों को लेकर भी CM कार्यालय-मंत्री में खींचतान,समीर वर्मा को एक महीने पहले बरेली DFO बनाया था,दारा सिंह और प्रमुख सचिव ने नहीं जारी किया आदेश,कोर्ट के बहाने से समीर वर्मा को निलंबित कर दिया,वन मंत्री दारा चौहान तबादले की फाइल दबाए बैठे हैं,एक माह पहले CM ने 10 DFO के तबादले किए थे।
➡लखनऊ- सीताराम कुशवाहा समाजवादी पार्टी में शामिल,कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे सीताराम,अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल।
➡वाराणसी- NEET सॉल्वर गैंग कैंडिडेट्स की मुश्किलें बढ़ी,गैंग के संपर्क में आए 16 कैंडिडेट्स की मुश्किलें बढ़ी,मेडिकल कॉलेज की सीट खरीदना पड़ेगा भारी,16 कैंडिडेट्स के जिलों के CP/SSP को CP ने भेजा पत्र,पहले ही सभी 16 कैंडिडेट्स को सफ़ीना की नोटिस दी,PK की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का जारी हैं प्रयास।
➡कानपुर- कानपुर में इन स्टेशन से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन,आईआईटी कानपुर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन,कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी मेट्रो,एसपीएम हॉस्पिटल से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन,जीएसजेएम यूनिवर्सिटी से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन,गुरुदेव चौराहा गीता नगर से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन,रावतपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी मेट्रो ट्रेन।
➡कानपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,ट्रांसपोटेशन की बेहतर सुविधा कानपुर को मिली- CM,कानपुर के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी – सीएम,कानपुर देश का प्रमुख शहर – सीएम योगी,समय से मेट्रो का ट्रायल रन शुरु हुआ- सीएम।
➡आगरा- वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए कई बिंदु बनाये गए,अलग-अलग विभागों को दी गई थी ज़िम्मेदारी,मामले में लापरवाही के चलते नहीं दिख रहा काम,प्रदूषण के मामले में आगरा ने कई शहरों को छोड़ा पीछे,प्रदूषण नियंत्रण करने वाले यंत्रों को नहीं किया स्थापित।
➡बांदा- खनन माफियाओं के आतंक से ग्रामीण परेशान,खंड संख्या 100/3 के खदान संचालक निकाल रहे ट्रक,घनी बस्ती से निकाल रहे हैं ओवरलोड ट्रक,विरोध करने पर खनन माफिया देते हैं धमकी,मामले पर जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी,जसपुरा थाना अंतर्गत अमारा गांव का मामला।
➡मिर्ज़ापुर- एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत से हड़कंप,अज्ञात बीमारी के चलते हो रही बच्चों की मौत,6 से 10 नवम्बर के बीच 3 बच्चों की हुई मौत,4 माह पहले हो चुकी है एक बच्चे की मौत,दो बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज,अहरौरा थाना क्षेत्र के राम पुर डबही की घटना।
➡कासगंज- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से सनसनी,टॉयलेट में फांसी के फंदे से लटका मिला शव,युवक पर किशोरी को अगवा करने का आरोप था,युवक पुलिस के साथ शहर कोतवाली पहुंचा था,पुलिस के मुताबिक युवक ने फांसी लगाकर जान दी,युवक के पिता का शहर कोतवाली पुलिस पर आरोप,हवालात में बेटे की पुलिस ने हत्या की – पिता,एसपी ने इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए।
➡आगरा- गंगाजल इकाई पर 37.5 लाख का जुर्माना,पर्यावरण को क्षति पहुंचाने पर की कार्रवाई,धूल उड़ने से रोकने के नहीं किए थे इंतजाम,शहर में गंगाजल पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही,उल्लंघन करने पर 37500 प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा जुर्माना।

➡उन्नाव- पीसीएफ क्रय केंद्र के सचिवों पर कार्रवाई,क्रय केंद्र न खोलने पर 6 सचिव निलंबित,FIR दर्ज करवाने के भी डीएम ने दिए आदेश,पीसीएफ की हड़ताल के चलते बंद थे क्रय केंद्र,सख्ती के चलते 9 हड़ताली सचिवों ने खोले केंद्र,धान खरीद में लापरवाही के बाद हुई कार्रवाई।
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस ने 7 खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार,यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर करते थे आरोपी खनन,पुलिस ने 5 अवैध रेत से भरे ट्रकों को भी पकड़ा,पुलिस चालक,मालिकों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी,पुरकाजी पुलिस ने की खनन माफियाओं पर कार्रवाई।
➡ललितपुर- डीएपी खाद की कालाबाजारी की जांच की मांग,सरकारी खाद गोदाम से 300 मीट्रिक टन कालाबाजारी,पीसीएफ गोदाम प्रभारी रवि भूषण पर आरोप,मामले को लेकर प्रगतिशील किसान मोर्चा में आक्रोश,ललितपुर में बड़े पैमाने पर हुई खाद की कालाबाजारी।
➡रायबरेली- पुलिस और बोलेरो सवार गौ तस्करों में मुठभेड़,मुठभेड़ में दो तस्करों को लगी गोली,पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान 3 मौके से हुए फरार,बछरावां क्षेत्र के सेंहगो पश्चिम में हुई मुठभेड़।
➡अमेठी- मामूली बात पर कर दो पक्षों में मारपीट,मारपीट में एक पक्ष से 5 लोग हुए घायल,सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा सीएचसी,इलाज के लिए गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर,संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव का मामला।
➡शामली - दीवार गिरने से एक ही परिवार के 9 लोग दबे,सभी को सरकारी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती,6 लोगों को मुजफ्फरनगर किया गया रेफर,दीवार को लेकर पहले से चला आ रहा विवाद,झिंझाना क्षेत्र के चौसाना के जिजोला की घटना।
➡मैनपुरी- खाद को लेकर हजारों किसानों की उमड़ी भीड़,कई दिन से लाइन लगाने के बाद बेरंग लौटते हैं किसान,खाद की जनपद में हो रही है कालाबाजारी-किसान,जिम्मेदारों ने नहीं की खाद वितरण की सही व्यवस्था,कस्बा करहल की इफको कृषक केंद्र का मामला। 
➡चंदौली- नीलांचल एक्सप्रेस से यात्री को गिरने से पैर कटा,प्लेटफार्म संख्या 3 पर जमीन पर तड़प रहा यात्री,अस्पताल जाने के बजाय RPF कर्मी कर रहे खानापूर्ति,डीडीयू जक्सन के प्लेट फार्म 3 की घटना। 
➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थियों में युवक ने लगाई फांसी,देर रात खुद को कमरे में बन्द कर लगाई फांसी,कमरे में शव लटकता देख परिजनों में मचा कोहराम,सदर क्षेत्र मानपुर निवासी युवक ने लगाई फांसी।
➡बरेली- जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी,डेंगू से बुजुर्ग की मौत,21 नए मरीज मिले,जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 469,जिले में मलेरिया से पीड़ितों की तादात 2298। 
➡लखीमपुर- खाद की किल्लत से किसान परेशान,DAP NPK की किल्लत से बढ़ी परेशानी,समितियों में उपलब्धता न होने से किसान परेशान,पसगवां ब्लाक में खाद की भारी किल्लत।

➡दिल्ली- दिल्ली में आज 8 देशों के NSA की महाबैठक,अफगानिस्तान में तालिबानी हूकुमत की चुनौतियों पर चर्चा,दिल्ली में आज सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता डोभाल करेंगे,भारत, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान, रूस, ईरान,कजाख्स्तान, किर्गिस्तान,तुर्कमेनिस्तान शामिल होंगे,पाकिस्तान और चीन इस वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं।
➡दिल्ली- यमुना नदी से झाग हटाने के लिए उतारीं 15 नाव,दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने उतारीं 15 नाव,कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में ज़हरीले जाग पैदा हुए।
➡लखनऊ- यूपी में 9212 पदों पर एएनएम की भर्ती करेगी सरकार,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती की कार्रवाई शुरू की,परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को शासन ने दी मंजूरी,पीईटी में शामिल अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन,नवम्बर में भर्ती विज्ञापन, आवेदन जल्द होगा जारी।
➡लखनऊ- लूट की शिकार हुई महिला सुनवाई नहीं,लूट की FIR लिखने को लेकर टरकाती रही पुलिस,मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR,महिला से बाइक सवार बदमाशों ने की थी चेन लूट,विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को पीटा था,घायल महिला का टूटा हाथ, बदमाश हुए फरार,मड़ियांव थाना क्षेत्र की घटना।
➡लखनऊ- आज से अब्दुल्ला 6 दिन की पुलिस रिमांड पर,16 नवंबर की सुबह 10 बजे तक पुलिस रिमांड पर,कोर्ट ने ATS की अर्जी पर दी अब्दुल्ला की रिमांड,अवैध धर्मान्तरण की फंडिंग मामले में हुए गिरफ्तार,उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- कानपुर मेट्रो के पहले चरण का ट्रायल रन आज,सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी,IIT कानपुर से मोतीझील तक ट्रायल रन आज,मेट्रो कॉरिडोर का ट्रायल रन आज से होगा शुरू।
➡गाजियाबाद- प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने की कार्रवाई,जल निगम के ठेकेदार समेत 8 उद्योगों पर जुर्माना,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने लगाया 35 लाख का जुर्माना,CISF रोड पर धूल उड़ने पर 10 लाख का जुर्माना,कूड़े में आग लगने पर जुर्माने की सिफारिश।
➡कानपुर- सीएम योगी जीका प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे,नगर निगम स्थित ICCC जाकर जायजा लेंगे योगी,केडीए सभागार में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,12.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से आगरा के होंगे रवाना,अबतक कुल 105 जीका वायरस के केस आ चुके हैं,17 पिछले जीका संक्रमितों की रिपोर्ट आई निगेटिव,अब जीका वायरस के कुल एक्टिव केस बचे 88। 
➡आगरा- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा देर रात आगरा पहुंचे,जनप्रतिनिधियों,संगठन के पदाधिकारियों से की बैठक,आगरा मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक,उखर्रा रोड पर राजकीय महाविद्यालय का करेंगे भूमि पूजन। 
➡मेरठ- मेरठ रेलवे स्टेशन पर मिला धमकी भरा पत्र,सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी,धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस अलर्ट पर,रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही,आने जाने वाले लोगों की भी चेकिंग में जुटी है,रेलवे अधिकारियों ने सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई,ट्रेनों में भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं,जीआरपी पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया।
➡अयोध्या- पद्मश्री मोहम्मद शरीफ उर्फ शरीफ चच्चा पहुंचे,पद्मश्री से नवाजे जाने के बाद अयोध्या में भव्य स्वागत,2019 में हुई थी पद्मश्री अवार्ड मिलने की घोषणा,कोरोना संक्रमण के चलते नहीं मिल पाया था अवार्ड,28 सालों से लावारिस शवों के वारिस बने हैं मोहम्मद शरीफ,3 हजार हिंदू,दो हजार मुस्लिम शवों का कर चुके अंतिम संस्कार।

➡आगरा- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज आगरा आएंगे,खाद,बीज उपलब्धता को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा,पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात,समीक्षा बैठक के बाद लखनऊ होंगे रवाना।
➡आगरा- आगरा में डेंगू से बच्चे की मौत,मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग,गांव में दर्जन भर बच्चे हैं बीमार,एक बच्चे की कल हो चुकी है मौत,गांव में जगह जगह लगे हैं गंदगी के अम्बार,जैतपुर के मझटीला गांव का मामला।  
➡गोंडा- दुखहरण नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे शिवपाल,2022 के चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा,सर्किट हाउस में शिवपाल ने किया रात्रि विश्राम,सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर आये शिवपाल,शिवपाल यादव का आज इटियाथोक में कार्यक्रम,किसान सभा को संबोधित करेंगे शिवपाल यादव,कल शिवपाल यादव ने कटरा में की थी सभा,इटियाथोक में सभा कर के बलरामपुर होंगे रवाना।
➡गोंडा- पसका में विवादित जमीन पर कब्जे का मामला,मना करने पर दबंग कर रहा पत्थरबाजी,पत्थरबाजी में कई महिलाओं को आई चोटें,समझौते के बाद भी दबंग पत्थरबाजी पर उतारू,पीड़ित का चौकी में सुनवाई ना होने का आरोप,विवादित जमीन पर 5 दिन से चल रहा निर्माण,परसपुर थाना क्षेत्र की पसका चौकी का मामला।
➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं की छात्रा की मौत,छात्रा का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला,पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम को भेजा,परिजनों ने आत्महत्या की थाने में दी तहरीर,थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के एक का मामला।
➡संभल- अमोनिया गैस लीक से प्लांट स्वामी सहित 3 झुलसे,मशीन के वाल्व को चैंक करते समय हुआ हादसा,घायलों में प्लांट स्वामी का बेटा भी शामिल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,एक की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर,चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला। 
➡बुलंदशहर- संदिग्ध हालात में लटका मिला नवविवाहिता का शव,मृतक नवविवाहिता निर्मला की 5 माह पूर्व थी शादी,मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,औरंगाबाद थाना क्षेत्र के इलना गांव का मामला।
➡रायबरेली- पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़,फायरिंग में दो तस्करो को लगी गोली,चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा,घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,बछरावां के सेंहगो पक्षिम गांव में हुई मुठभेड़।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद के ब्राइट स्टार हॉस्पिटल की करतूत,कल रात डेंगू के 3 मरीजों की मौत पर हंगामा,अब आईसीयू के अंदर का एक वीडियो वायरल,मरीज की मौत घण्टों पहले हो चुकी थी-परिजन,आईसीयू में बेड पर छोड़कर डॉक्टर,स्टाफ नदारद। 
➡बुलंदशहर- पशुओं में फैलने वाले ग्लेंडर्स फारसी रोग की दस्तक,ग्लेंडर्स फारसी रोग की दस्तक के बाद विभाग में हड़कप,गांव भड़काऊ में एक घोड़ी में मिला ग्लेंडर्स फारसी संक्रमण,पशु पालन,चिकित्सा विभाग ने गांव में किया अलर्ट। 
➡देवरिया- जिले में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर,महिलाएं छठ की वेदियों को बनाने में जुटी,सैकड़ों छठ घाटों को सजाया गया,ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा का किए पुख्ता इंतजाम।


✴️कासगंज : कोतवाली हवालात में आरोपी ने की आत्महत्या।
अल्ताफ उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम अहरौली थाना व जनपद कासगंज को 09 नवम्बर प्रातः कासगंज पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया था। लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।  
कासगंज - थाना कासगंज पर पंजीकृत मु0 अ0सं0 622/21 धारा 363/366 भादवि में नामजद अभियुक्त अल्ताफ पुत्र चाहत मियां उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम अहरौली थाना व जनपद कासगंज को 09 नवंबर प्रातः कासगंज पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया था। अभियुक्त द्वारा वहां मौजूद कर्मचारी को बाथरूम जाने के लिए कहा तो कर्मचारी द्वारा हवालात स्थित बाथरूम में भेज दिया गया, कुछ देर तक बाहर न आने पर कर्मचारी द्वारा जाकर देखा गया तो उसके द्वारा जैकेट के हुड (टोपा) में लगी डोरी को पाइप में बांधकर अपना गला कस लिया था, वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा उक्त  अभियुक्त के गले से डोरी खोलकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर उपचार होने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी। जांच के दौरान प्रथम प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।1- प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह इंदौलिया 
2- उप निरीक्षक चंद्रेश गौतम 
3-उपनिरीक्षक विकास कुमार
4- हेड मुहर्रिर घनेन्द्र सिंह 
5- कांस्टेबल सौरव सोलंकी
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कराए को लेकर एलान,बढ़ा किराया कम किया जाएगा-रेल मंत्री अश्विनी,ट्रेनों से विशेष टैग भी हटाए जाएंगे-रेल मंत्री अश्विनी,‘किराया कम करने से आम आदमी को मिलेगी राहत’,‘कोरोना महामारी के चलते प्रभावित रहीं रेल सेवाएं’,‘रेल सेवाएं धीरे-धीरे अपने पुराने स्वरूप में आ रही हैं’,‘जल्द ही ट्रेनों के बढ़े किराये को कम किया जाएगा’।
➡लखनऊ- छोटे शहरों में भी सप्लाई हो रही रेव पार्टी ड्रग्स,यूपीएसटीएफ ने ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार,मुंबई से लखनऊ,कानपुर सप्लाई करने आया था,सरोजनी नगर से ड्रग्स तस्कर अजीम गिरफ्तार,190 ग्राम मैफाड्रोन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया,मुंबई निवासी तौहीद बशीर अहमद करवाता है सप्लाई,छोटे शहरों में नाइट पार्टी ड्रग्स सप्लाई करवाता है,लखनऊ और कानपुर में होनी थी ड्रग्स की डिलीवरी,कोलकत्ता में भी कर चुका है कई बार ड्रग्स सप्लाई।
➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा आज,ब्रजराज उत्सव, हुनर हाट का करेंगे उद्घाटन,दोपहर 2 बजे मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी,कौशल कुबेर का कुंभ का भी उद्घाटन,केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रहेंगे मौजूद,सांसद हेमा मालि‍नी कार्यक्रम में होंगी शामिल।
➡कानपुर- CM योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा आज,सुबह 9.35 बजे कृषि विवि के हेलीपैड पहुंचेंगे,मेट्रो डिपो में ट्रायल रन की तैयारियां देखेंगे,मेट्रो ट्रायल रन को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी,10.30 बजे इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर जाएंगे,जीका वायरस की रोकथाम की तैयारियां देखेंगे,स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।
➡बलरामपुर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आज पहुंचेंगे बलरामपुर,सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचेंगे शिवपाल,11:30 बजे रथ यात्रा लेकर भगवतीगंज पहुंचेंगे शिवपाल।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला,आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई,CBI ने जमानत अर्जी का किया विरोध,कोर्ट में दाखिल किया काउंटर हलफनामा,आज आनंद गिरि की ओर से रखा जाएगा पक्ष।
➡उन्नाव- युवती के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप,कार सवार युवकों ने युवती को रास्ते से उठाया,भतीजी को लेकर घर से बाहर निकली थी युवती,सूचना पर 2 थानों के फोर्स घटनास्थल पर पहुंची,प्रेम प्रसंग में प्रेमी द्वारा भगा ले जाने की आशंका,फतेहपुर 84 पुलिस कर रही मामले की जांच,फतेहपुर 84 थाना के ओसिया गांव का मामला।
➡अलीगढ़- भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में हुआ झगड़ा,ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोनों में झगड़ा,बीजेपी की पूर्व मेयर के इशारे पर हुआ विवाद,दोनों गुटों के झगड़े में कई लोग हुए घायल,दोनों पार्टी के पदाधिकारियों ने किया हंगामा,थाना घेरकर देर रात तक काटा हंगामा,भाजपाइयों ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी,भाजयुमो का कार्यकर्ता गौरांग तिवारी पर आरोप।
➡संभल- कल्कि महोत्सव का धूम धाम से हुआ शुभारंभ,पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया शुभारंभ,मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रहे मौजूद,दीप प्रज्जवलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ,कल्कि धाम में चार दिन चलेगा कल्कि महोत्सव,ऐचौड़ा कम्बोह के कल्कि धाम में लगा महोत्सव।

➡इटावा- प्राइवेट बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई,हादसे में 2 बच्चे समेत 4 लोग घायल,भिंड से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट बस,टायर फटने से टकराई ट्रैक्टर से टकराई बस,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,बढ़पुरा इलाके के मदायन मोड़ की घटना।
➡दिल्ली- MLC अरविंद शर्मा पीएम मोदी से मिले, पूर्व IAS और बीजेपी उपाध्यक्ष हैं अरविंद शर्मा, पीएम मोदी से मिलकर काम का ब्यौरा दिया, 45 जिलों का दौरा कर चुके हैं अरविंद शर्मा, PM मोदी के खास अफसरों में रहे हैं अरविंद शर्मा, PM मोदी ने अरविंद शर्मा की पीठ थपथपाई , PM के निर्देश पर यूपी में लगे हैं अरविंद शर्मा।
➡दिल्ली- कनाडा से दिल्ली पहुंची मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा दिल्ली में करेंगे रिसीव, वाराणसी से चोरी हुई थी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति।
➡दिल्ली- किसान संगठन SKM का बड़ा एलान, ट्रैक्टर के साथ संसद मार्च करेंगे 500 किसान, आंदोलन के 1 साल पूरे होने पर होगा मार्च।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सीएम ने उत्तराखंड महोत्सव की बधाई दी, ये महोत्सव सबके लिए लाभदायी हो शुभकारी हो', उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित लोगों को बधाई, उत्तराखंड ने देश को बल्लभ पंत जैसा मुख्यमंत्री दिया, सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उत्तराखंड की देन है, पर्यावरणविद अनिल जोशी को पद्मश्री सम्मान मिला, आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस भी है- सीएम, 9 नवम्बर को राम मंदिर का फैसला भी आया-सीएम।


➡बहराइच- घर से सर्राफा व्यवसाई के अपहरण की कोशिश,कार सवार 3 बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की,अपहरण में असफल होने पर व्यवसाई को मारी गोली,व्यापारी के घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम,गाड़ी स्टार्ट न होने पर कार छोड़कर भागे बदमाश,बदमाशों की कार को पुलिस ने कब्जे में लिया,गंभीर हालत में व्यापारी को लखनऊ किया रेफर,रुपईडीहा क्षेत्र के बाबागंज पुरानी बाजार की घटना।

➡लखनऊ- सीएम योगी उत्तराखंड महोत्सव का उद्धघाटन किया, सीएम योगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धघाटन किया, पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन मैदान में हो रहा आयोजन, उत्तराखंड महापरिषद की ओर से लखनऊ में आयोजन, 9 नवंबर से 18 नवंबर तक उत्तराखंड महोत्सव चलेगा।
➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा कल, ब्रजराज उत्सव, हुनर हाट करेंगे उद्घाटन, दोपहर 2 बजे मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी, कौशल कुबेर का कुंभ का भी उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रहेंगे मौजूद, सांसद हेमा मालि‍नी कार्यक्रम में होंगी शामिल।
➡लखनऊ- BJP सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का बयान, संजय निषाद के बयान पर किया पलटवार, क्या इनकी मां रामजन्म के समय दाई थीं-ब्रजभूषण, संजय निषाद ने भगवान राम पर दिया था बयान, श्रीराम दशरथ जी के पुत्र नहीं थे-संजय निषाद।
➡कानपुर- CM योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा कल, सुबह 9.35 बजे कृषि विवि के हेलीपैड पहुंचेंगे, मेट्रो डिपो में ट्रायल रन की तैयारियां देखेंगे, मेट्रो ट्रायल रन को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी, 10.30 बजे इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर जाएंगे, जीका वायरस की रोकथाम की तैयारियां देखेंगे, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।
➡एटा- दीपावली पर हर्ष फायरिंग का वीडियो आया सामने, युवक ने फायरिंग का वीडियो बनाकर किया वायरल, पिस्टल और राइफल से फायरिंग का वीडियो वायरल, कोतवाली नगर क्षेत्र के रेवाड़ी मोहल्ले का मामला।
➡एटा- डेंगू ने ली एक और महिला की जान, 2 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी, कोतवाली देहात के मानिकपुर की थी निवासी।
संभल- एसपी ने क्राइम इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, इंस्पेक्टर रामवीर यादव को किया सस्पेंड, संभल सदर कोतवाली में तैनात था इंस्पेक्टर, महिला ने गंभीर धाराओं में दर्ज कराया था केस।
➡जौनपुर- छात्रा के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, पिता की तहरीर पर 2 पर केस दर्ज, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, जफराबाद थाना क्षेत्र की घटना।
➡फिरोजाबाद- संदिग्ध हालत में गैस एजेंसी में लगी आग, एजेंसी में आग लगने से दो कर्मचारी झुलसे, दोनों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, शिकोहाबाद के प्रतापपुर चौराहा के पास की घटना।
➡देवरिया- पति ने पत्नी की हत्या की, आपसी विवाद में पत्नी को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, बरहज थाने के पैना गांव का मामला।

➡मिर्जापुर- विंध्याचल धाम में पहुंचे यूपी BJP अध्यक्ष, माता विंध्यावासिनी का दर्शन पूजन किया, 'पहले सरकारें मदरसा,कब्रिस्तान पर ध्यान देती थीं', 'BJP सरकार मंदिरों-पर्यटन स्थलों पर ध्यान दे रही'।
➡कासगंज- हवालात में आरोपी के आत्महत्या का मामला, आरोपी के पिता का पुलिस पर हत्या का आरोप, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम, कोतवाली सदर की हवालात का मामला।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन