अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRjnysOuia3fyir9oVKnhdvmMJp-xYXQDzjJv-2jOdCyjlz_-dU9qveN_-nsanVQ5cdUxBmaR6_KJTIBVGIE5FqsDodw9vuF19hub9b0EHFfbmFHG_vOb2V7yTEj3AR712a48b8sfNJ5LWK34uKpCKw83Awkob2RYrmVyENYFXbtIQ1a2rJRAEL1FIdeg/w640-h480/IMG-20241103-WA0147.jpg)
➡आगरा- नशे में धुत युवक और सिपाही में मारपीट, दोनों में बीच चौराहे पर जमकर चले लात घूंसे, नशे में धुत सिपाही ने युवक को बुरी तरह पीटा, काफी देर तक जमकर चला बीच चौराहे हंगामा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ताजगंज क्षेत्र के ताज व्यू चौराहे का मामला।
➡ललितपुर- देवा माता मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी, मंदिर की मूर्तियों से चोरों ने उड़ाए जेवरात, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवा माता मंदिर में चोरी, प्रसिद्ध माता मंदिर के सीसीटीवी कैमरे खराब, तालबेहट क्षेत्र तेराई फाटक चौकी का मामला।
➡मथुरा- यमदुतिया के पर्व पर मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़, यमदुतिया के पर्व पर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, यमुना तट पर पहुंचकर स्नान कर रहे श्रद्धालु, भाई बहन ने यमुना नदी में लगाई डुबकी, यमुना में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब।
➡बाराबंकी- फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, घर में ही बंगले में बॉस में लटकता मिला शव, रात में हुआ था पति-पत्नी में विवाद, पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया, बदोसराय कोतवाली के मरोचा गांव की घटना।
➡जालौन- यमुना में नहाने गया युवक यमुना नदी में डूबा, यमुना में युवक के डूबने से परिजनों में कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश जारी, सिरसाकलार के कोड़ा किर्राही घाट का मामला।
➡आगरा- भैया दूज पर चंबल नदी घाट पर भारी भीड़, बड़ी संख्या में उमड़ी महिलाओं,पुरुषों की भीड़, स्ट्रीमर से नदी पार करने के लिए लगी भीड़, UP-MP की महिलाओं के स्ट्रीमर सेवा संचालित, पिनाहट के चंबल नदी उसेथ घाट का मामला।
➡मुरादाबाद- कांग्रेस नेता का अवैध पिस्टल के साथ वीडियो वायरल, अवैध पिस्टल के साथ गुंडई करते वीडियो वायरल, विवाद में नगर पंचायत के कॉन्ट्रेक्टर पर तानी पिस्टल, भरी पंचायत में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में तानी पिस्टल।
➡अमेठी- घर में बुजुर्ग महिला का शव मिलने का मामला, बुजुर्ग महिला का गला रेतकर की गई हत्या-ASP, खुलासे के लिए 4 पुलिस टीमों का हुआ गठन, जगदीशपुर कोतवाली के पूरब देवकली की घटना।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, क्षत-विक्षत हालत में रोड किनारे शव मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, रसूलाबाद के मक्का निवादा की घटना।
➡अयोध्या- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कल शाम को घर से निकला था युवक, खेमासराय का रहने वाला था युवक, बाइक से गिरकर मौत की आशंका, गोलई का पुरवा गांव के बाहर मिला शव।
➡दिल्ली- दिल्ली में हवा खतरनाक स्तर पर पहुंची, दिल्ली में आज सुबह AQI 533 दर्ज हुआ, कनॉट प्लेस में AQI 654, जनपथ में 382, ITO 463, आनंद विहार 470, बवाना 457, लोधी रोड 435, रोहिणी 472, स्टेडियम 460 AQI, हवा में नमी 50-62% तक रहने का अनुमान।
➡लखनऊ- MLA राकेश सिंह सिविल अस्पताल में भर्ती, विधायक का हाथ बांधकर लगाई गई ड्रिप, 3 दिनों से आमरण अनशन पर थे विधायक, हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर चल रहा था अनशन।
➡बुलंदशहर- पुलिस और बदमाश नदीम काला से मुठभेड़, पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश को लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान गिरने से सिपाही हुआ घायल, 2 दिन पूर्व चोरी की गई बंदूक,तमंचा बरामद, नदीम काला पर आधा दर्जन मुकदमे हैं दर्ज, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद एसडीएम का डांस करते वीडियो वायरल, वृद्धाश्रम में दिवली मनाने पहुंचे एसडीएम, बेसहारा बुजुर्ग,पुरुषों के साथ SDM ने मनाई दिवाली, DM,SP सिटी ने मिठाई बांटकर मनाई दिवाली, मिलन विहार स्थित वृद्धश्रम पहुंचे दिवाली मनाने।
➡लखीमपुर- गन्ना भुगतान न होने से किसान आक्रोशित, किसान संगठनों ने लिया सख्त निर्णय, बिना भुगतान गन्ना आपूर्ति नहीं की जाएगी, सालों से किसानों का पैसा नहीं दे रहा बजाज ग्रुप, बजाज की खम्भारखेड़ा, पलिया मिल पैसा दबाए बैठी।
➡कौशाम्बी- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, अजमेर से वापस आ रहे थे बस सवार जायरी, नबंगाल जा रही थी जायरीनों से भरी बस, बस सवार सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल, बस में 50 से अधिक जायरीन सवार बताए जा रहे, सैनी कोतवाली के अझुवा NH-2 पर हादसा।
➡अलीगढ़- रुपयों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, दोनों पक्षों में जमकर चले थे लाठी-डंडे, घायल की जेएन मेडिकल में हुई मौत, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, जवां थाने के बिहारी नगला की घटना।
➡चंदौली- शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू, शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव की घटना।
➡अमेठी- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग महिला का मिला शव, मृतका के गले पर धारदार हथियार के निशान, महिला की गला रेतकर हत्या की आशंका, जगदीशपुर कोतवाली के पूरब देवकली का मामला।
➡बुलंदशहर- जिले में और भी जहरीली हुई हवा, बुलंदशहर में 465 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार हो रहा इजाफा, बुजुर्ग,बच्चे और अस्थमा के मरीजों को दिक्कत।
➡आगरा- घर में घुसकर युवक ने महिला से किया दुष्कर्म, युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केस, बाह के एक गांव का दो दिन पूर्व का मामला।
➡कानपुर- संदिग्ध हालत में युवक का लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव का मामला।
➡अमरोहा- युवक-युवती ट्रेन के आगे कूदे, युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, युवती की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, प्रथिपुर सराय रेलवे फाटक का मामला।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com