समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

06 नवम्बर 2021

➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 10,929 नए कोविड केस, 24 घंटे में देश में कोरोना से 392 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 1,46,950, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.23% हुआ।
➡ बेखौफ दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, युवक से मारपीट कर 20 हजार रुपए छीने, दबंगों ने बाइक में आग लगाकर फरार, पुलिस ने घायल युवक CHC में कराया भर्ती, युवक गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, बांगरमऊ क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की घटना।
➡सुल्तानपुर- पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान के घर मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिलाओं को जमकर पीटा, पिटाई से वृद्ध महिला,बच्ची समेत 4 लोग घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, प्रधान ने पुरानी रंजिश में पिटाई का लगाया आरोप, नगर कोतवाली के वलीपुर गांव का मामला।

➡आगरा- नशे में धुत युवक और सिपाही में मारपीट, दोनों में बीच चौराहे पर जमकर चले लात घूंसे, नशे में धुत सिपाही ने युवक को बुरी तरह पीटा,  काफी देर तक जमकर चला बीच चौराहे हंगामा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ताजगंज क्षेत्र के ताज व्यू चौराहे का मामला। 
➡ललितपुर- देवा माता मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी,  मंदिर की मूर्तियों से चोरों ने उड़ाए जेवरात,  प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवा माता मंदिर में चोरी,  प्रसिद्ध माता मंदिर के सीसीटीवी कैमरे खराब, तालबेहट क्षेत्र तेराई फाटक चौकी का मामला। 
➡मथुरा- यमदुतिया के पर्व पर मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़, यमदुतिया के पर्व पर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, यमुना तट पर पहुंचकर स्नान कर रहे श्रद्धालु, भाई बहन ने यमुना नदी में लगाई डुबकी, यमुना में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब।
➡बाराबंकी- फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, घर में ही बंगले में बॉस में लटकता मिला शव, रात में हुआ था पति-पत्नी में विवाद, पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया, बदोसराय कोतवाली के मरोचा गांव की घटना।
➡जालौन- यमुना में नहाने गया युवक यमुना नदी में डूबा, यमुना में युवक के डूबने से परिजनों में कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश जारी, सिरसाकलार के कोड़ा किर्राही घाट का मामला। 
➡आगरा- भैया दूज पर चंबल नदी घाट पर भारी भीड़, बड़ी संख्या में उमड़ी महिलाओं,पुरुषों की भीड़, स्ट्रीमर से नदी पार करने के लिए लगी भीड़, UP-MP की महिलाओं के स्ट्रीमर सेवा संचालित, पिनाहट के चंबल नदी उसेथ घाट का मामला।
➡मुरादाबाद- कांग्रेस नेता का अवैध पिस्टल के साथ वीडियो वायरल, अवैध पिस्टल के साथ गुंडई करते वीडियो वायरल, विवाद में नगर पंचायत के कॉन्ट्रेक्टर पर तानी पिस्टल, भरी पंचायत में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में तानी पिस्टल।
➡अमेठी- घर में बुजुर्ग महिला का शव मिलने का मामला, बुजुर्ग महिला का गला रेतकर की गई हत्या-ASP, खुलासे के लिए 4 पुलिस टीमों का हुआ गठन, जगदीशपुर कोतवाली के पूरब देवकली की घटना।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, क्षत-विक्षत हालत में रोड किनारे शव मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, रसूलाबाद के मक्का निवादा की घटना।
➡अयोध्या- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कल शाम को घर से निकला था युवक, खेमासराय का रहने वाला था युवक, बाइक से गिरकर मौत की आशंका, गोलई का पुरवा गांव के बाहर मिला शव। 

➡दिल्ली- दिल्ली में हवा खतरनाक स्तर पर पहुंची, दिल्ली में आज सुबह AQI 533 दर्ज हुआ, कनॉट प्लेस में AQI 654, जनपथ में 382, ITO 463, आनंद विहार 470, बवाना 457, लोधी रोड 435, रोहिणी 472, स्टेडियम 460 AQI, हवा में नमी 50-62% तक रहने का अनुमान। 
➡लखनऊ- MLA राकेश सिंह सिविल अस्पताल में भर्ती, विधायक का हाथ बांधकर लगाई गई ड्रिप, 3 दिनों से आमरण अनशन पर थे विधायक, हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर चल रहा था अनशन। 
➡बुलंदशहर- पुलिस और बदमाश नदीम काला से मुठभेड़, पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश को लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान गिरने से सिपाही हुआ घायल, 2 दिन पूर्व चोरी की गई बंदूक,तमंचा बरामद, नदीम काला पर आधा दर्जन मुकदमे हैं दर्ज, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद एसडीएम का डांस करते वीडियो वायरल, वृद्धाश्रम में दिवली मनाने पहुंचे एसडीएम, बेसहारा बुजुर्ग,पुरुषों के साथ SDM ने मनाई दिवाली, DM,SP सिटी ने मिठाई बांटकर मनाई दिवाली, मिलन विहार स्थित वृद्धश्रम पहुंचे दिवाली मनाने। 
➡लखीमपुर- गन्ना भुगतान न होने से किसान आक्रोशित, किसान संगठनों ने लिया सख्त निर्णय, बिना भुगतान गन्ना आपूर्ति नहीं की जाएगी, सालों से किसानों का पैसा नहीं दे रहा बजाज ग्रुप, बजाज की खम्भारखेड़ा, पलिया मिल पैसा दबाए बैठी।
➡कौशाम्बी- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, अजमेर से वापस आ रहे थे बस सवार जायरी, नबंगाल जा रही थी जायरीनों से भरी बस, बस सवार सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल, बस में 50 से अधिक जायरीन सवार बताए जा रहे,  सैनी कोतवाली के अझुवा NH-2 पर हादसा। 
➡अलीगढ़-  रुपयों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, दोनों पक्षों में जमकर चले थे लाठी-डंडे, घायल की जेएन मेडिकल में हुई मौत, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, जवां थाने के बिहारी नगला की घटना।
➡चंदौली- शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू,  शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव की घटना। 
➡अमेठी-  संदिग्ध हालत में बुजुर्ग महिला का मिला शव, मृतका के गले पर धारदार हथियार के निशान, महिला की गला रेतकर हत्या की आशंका, जगदीशपुर कोतवाली के पूरब देवकली का मामला।  
➡बुलंदशहर-  जिले में और भी जहरीली हुई हवा, बुलंदशहर में 465 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार हो रहा इजाफा, बुजुर्ग,बच्चे और अस्थमा के मरीजों को दिक्कत। 
➡आगरा- घर में घुसकर युवक ने महिला से किया दुष्कर्म, युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केस, बाह के एक गांव का दो दिन पूर्व का मामला। 
➡कानपुर- संदिग्ध हालत में युवक का लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव का मामला। 
➡अमरोहा- युवक-युवती ट्रेन के आगे कूदे, युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, युवती की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, प्रथिपुर सराय रेलवे फाटक का मामला। 

➡लखनऊ- युवक की सिर कूचकर हत्या से हड़कंप, पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर किया वार, दीपावली पर बहन के घर गया था युवक, मृतक युवक की बाइक भी हत्यारे लेकर फरार, काकोरी निवासी युवक की माल क्षेत्र में हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, माल थाना क्षेत्र के कोलवा गांव की घटना।
➡गोरखपुर- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम, चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले, पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम, जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम, वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम, यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम, यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम, यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी, साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा-सीएम, इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम, आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम, खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम, कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम, बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम। 
➡इटावा- पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी दारोगा को पकड़ा, बयान दर्ज कराने के बहाने किया था दुष्कर्म, न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता, दारोगा पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप था, शिकायत करने पर जान से मारने की दी थी धमकी, पीड़िता ने न्याय के लिए सीएम से लगाई थी गुहार, इटावा में तैनाती के दौरान घटना को दिया था अंजाम, सिविल लाइन पुलिस ने दारोगा को किया गिरफ्तार, महोबा जिले में तैनात है दारोगा महेंद्र प्रताप सिंह। 
➡फर्रुखाबाद- पुरानी रंजिश में दबंगों ने महिलाओं को पीटा, घर से बाहर निकालकर महिलाओं से मारपीट, रोड पर निकलने के विवाद को लेकर मारपीट, 3 महिलाओं समेत 4 लोगों से की मारपीट, मारपीट से करीब एक दर्जन लोग घायल, नशे में दबंगों असलहे के साथ किया हमला, सभी घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, कमालगंज क्षेत्र के सरैयापुर गांव की घटना। 
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बोर्ड मीटिंग में मारपीट का मामला, पुलिस ने आरोपी सभासद प्रवीण को किया अरेस्ट, पालिका के अधिकारी अतुल के साथ हुई थी मारपीट, पूर्व में हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है सभासद प्रवीण, आरोपी को छुड़ाने कोतवाली पहुंचे दर्जनों सभासद, बदसलूकी और मारपीट का 2 सभासदों पर है केस, नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में हुई थी मारपीट, शहर कोतवाली के नगर पालिका का मामला। 
➡इटावा- पुलिस के भय से 2 युवक तीसरी मंजिल से कूदे, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस और आबकारी टीम गई थी छापेमारी करने, घर में मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहे थे युवक, पुलिस तीसरी मंजिल पर चढ़कर की मारपीट, जसवंतनगर क्षेत्र के नगला केस्थ का मामला। 
➡मुजफ्फरनगर- बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने की युवक से लूट, युवक से 10 हजार रुपये, मोबाइल की लूट, विरोध करने पर युवक पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में युवक जिला हॉस्पिटल में भर्ती, तितावी थाने के पिपलशाह मार्ग का मामला। 
➡अलीगढ़- पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या, जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा, मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स,आलाधिकारी, कार सवार पशु व्यापारी को मारी गई गोली, सिविल लाइन क्षेत्र के मैरिस रोड की घटना। 
➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने भीड़ वाले इलाके में की मारपीट, दबंगों के मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल, दबंगों ने युवक को बेल्ट से जमकर पीटा, बड़ी संख्या में दबंग युवक को जमकर पीटा, फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला। 
➡हाथरस- आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी, आबकारी आयुक्त,DM-SP के निर्देशन में छापा, टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर दी दबिश, आबकारी टीम ने नकली शराब की बरामद, नकली शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, सादाबाद के जटोई,सीतारापुर गांव का मामला।
➡कानपुर- दबंगों ने युवक को थाने से निकाल कर पीटा, थाने से बाहर निकाल कर बेरहमी से पीटा, युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, कानपुर के हरबंस मोहाल थाना का मामला। 
➡मैनपुरी- दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग से हड़कंप, मूक बधिर मासूम बच्चे को लगी गोली, दो पक्षों में विवाद के दौरान चली गोली, CRPF के जवान के बेटे ने मारी गोली, वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद, शहर कोतवाली के नगला रते की घटना। 
➡आगरा- अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग, धू धूकर जल रही ऑटो पार्ट्स की दुकान, फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहा की घटना।
➡हमीरपुर- प्राइवेट एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत, जिला अस्पताल लाते समय हुई मौत, सदर कोतवाली के दुर्गा मोड़ रोड की घटना। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022