समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

11 नवम्बर 2021


➡दिल्ली- अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद यूपी में AAG बनाए गए, एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाए गए अर्धेंदुमौली, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं अर्धेंदुमौली कुमार प्रसाद।

➡दिल्ली- रिलायंस और वोडाफोन को मिला स्पेक्ट्रम, गुजरात में 5G परीक्षण के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित, दोनों कंपनियों को केंद्र सरकार ने लाइसेंस दिया।

➡लखनऊ- फिर राजनीतिक जोखिम उठाएगी आम आदमी पार्टी, लखनऊ में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल, 28 नवंबर को लखनऊ में केजरीवाल की रैली होगी, रमाबाई अंबेडकर मैदान में बुलाई गई रैली, लखनऊ का सबसे बड़ा ग्राउंड है रमाबाई मैदान, अबतक यहां रिकॉर्ड भीड़ मायावती ने ही जुटाई है, केजरीवाल के लिए इस मैदान में रैली बड़ी चुनौती, संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रैली का एलान किया।

➡लखनऊ- 13 नवंबर को गोरखपुर जाएंगे अखिलेश यादव, गोरखपुर एयरपोर्ट के रजही मोड़ से रथ यात्रा शुरू करेंगे, रामदेवी कन्या इंटर कॉलेज में सभा संबोधित करेंगे, कुशीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे अखिलेश यादव, कुशीनगर के किसान कॉलेज में जनसभा करेंगे अखिलेश, कुशीनगर से हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ रवाना होंगे।

➡लखनऊ- एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान, बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने का मामला, विदेश भेजने के लिए फर्जी भारतीय ID बनाई जाती थी, सिंडिकेट से जुड़े 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए, एटीएस ने समीर मंडल,विक्रम सिंह को अरेस्ट किया, अबतक 100 लोगों के अवैध दस्तावेज बनाए जा चुके।

➡लखनऊ- 14 नवंबर को वैश्य समाज का सम्मेलन, सीएम योगी,पीयूष गोयल कार्यक्रम में शामिल होंगे, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन का आयोजन, केशव मौर्य,स्वतंत्रदेव सिंह,सुनील बंसल शामिल होंगे, नरेश अग्रवाल करा रहे वैश्य समाज का सम्मेलन।

➡लखनऊ- प्रबंध नगर योजना में LDA अफसरों,कर्मचारियों पर हमला, हमले में एलडीए के घायल जेसीबी चालक की मौत हुई, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान जेसीबी चालक की मौत, अनियोजित कॉलोनी में अवैध निर्माण तोड़ने गई थी टीम, ओएसडी,जेई समेत कई कर्मचारी मौके पर ही मौजूद थे।

➡लखनऊ- कल से राजनाथ सिंह का 3 दिवसीय लखनऊ दौरा, कल डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की बैठक करेंगे, BBD में अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे राजनाथ सिंह। 

➡लखनऊ- बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट, जिन्ना की तस्वीर दिखाकर विपक्षी वोट मांगेंगे, विपक्षी नेता सीना चीर कर ‘जिन्ना’ की तस्वीर दिखाएंगे।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कल वाराणसी दौरा, जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारियों के साथ मीटिंग करेंगे, विधानसभा प्रभारी भी मीटिंग में शामिल होंगे।

➡लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मर्डर, 32 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ टिंडा की हत्या, हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया।

➡बाराबंकी- खाद को लेकर सपा MLC राजेश यादव का बयान, गांव में खाद की किल्लत से बुवाई नहीं हो पा रही, किसानों का धान एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा, किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है- राजेश यादव, सिरौलीगौसपुर सभागार में प्रधान सम्मान समारोह में पहुंचे थे।

➡ग्रेटर नोएडा-  25 नवंबर को पीएम मोदी,सीएम योगी का दौरा, जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, 2024 तक 2 रनवे चालू करने का रखा गया लक्ष्य, यमुना अथॉरिटी के आला अफसर तैयारियों में लगे। 

➡शामली- शहर कोतवाल पंकज त्यागी को सस्पेंड किया गया, शहर कोतवाल और दरोगा NK वर्मा सस्पेंड किए गए, गलत मुकदमा दर्ज करने के मामले में कार्रवाई हुई, दिल्ली हाईकोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगाई थी, एसपी शामली ने सस्पेंड की कार्रवाई की। 

➡एटा- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला, एक माह पहले 2 लोगों ने किया था दुष्कर्म, समझौता करने का आरोपी बना रहे दबाव, समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी, रेप पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव से मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा पहुंची दादरी, सैंकड़ों श्रद्धालुओं के साथ आगे हुई रवाना, श्रद्धालुओं ने माता अन्नपूर्णा देवी के किए दर्शन, दादरी से होते हुए बुलंदशहर बॉर्डर पर पहुंची यात्रा, दिल्ली से बनारस जा रही माता अन्नपूर्णा देवी की यात्रा।

➡शाहजहांपुर- पान मसाला दुकानदार की हत्या का खुलासा, पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी हत्या, हत्या के आरोप में रिश्तेदार हुआ गिरफ्तार, 2 दिन पहले दुकान के बाहर मिली थी लाश, थाना मिर्जापुर के ढाई गांव की थी घटना।

➡हापुड़- पुलिस ने 3  ठगों को किया गिरफ्तार, रुपये दोगुना करने का लालच देकर ठगी, ठगों के पास से 25  हजार की नगदी बरामद, बैंकों और ATM पर जाकर करते थे ठगी, धौलाना पुलिस ने ठगों की गिरफ्तारी की। 

➡उन्नाव- मियागंज CHC  में वैक्सीनेशन में लापरवाही का मामला, CMO ने CHC प्रभारी आफताब अहमद को पद से हटाया, आईओ संगीता पटेल को भी पद से हटाया गया, जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई, जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई- CMO, घर में वैक्सीन रखने का मामला आया था सामने, सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने की कार्रवाई।

➡देवरिया- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का कल देवरिया आगमन, सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचेगे शिवपाल, जगह-जगह पर किया गया जाएगा भव्य स्वागत, भलुअनी के करमटार शेर खां में करेंगे जनसभा। 

➡पीलीभीत- शादी टूटने पर युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी, कार्ड बांटने के बाद लड़के ने शादी से किया मना, लड़की पर आरोप लगाकर किया शादी से इनकार, लड़की ने थाने में लड़के के खिलाफ दी तहरीर, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के कायस्थान का मामला।

➡आजमगढ़- जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, समसल्लीपुर गांव में 2 लोगों की मौत हुई, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जांच के लिए पुलिस ने शराब के नमूने लिए।

➡रामपुर- कासगंज में पुलिस कस्टडी में बंदी की मौत मामला, राष्ट्रीय मानव आयोग में कासगंज पुलिस पर केस दर्ज, RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने पुलिस पर कराया केस, मामले को लेकर की थी ऑनलाइन शिकायत।

➡जौनपुर- महिला की मौत होने से मचा कोहराम, थ्रेसर में साड़ी फसने से हुई मौत, मड़ाई करते समय फंसी थी साड़ी, सुजानगंज के देवकली गांव का मामला।

➡मेरठ- फाइनेंसर की चाकू से गोदकर हत्या का मामला, एक लाख के लेनदेन में दोस्त ने मारा था चाकू, परिजनों ने सड़क जाम कर गिरफ्तारी मांग की, थाना पल्लवपुरम के डोरली का मामला।

➡मुरादाबाद- असदुद्दीन ओवैसी कई जनपदों में करेंगे जनसभा, असदुद्दीन ओवैसी की 1 घंटे तक की रहेगी स्पीच, करूला पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी।

➡दिल्ली- कंगना रनौत के बयान पर वरुण गांधी नाराज,कंगना ने आजादी को भीख में मिली बताया था,देश आजाद हुआ 2014 में – कंगना, ये पागलपन है या देशद्रोह- वरुण गांधी,कंगना को पद्मश्री दिए जाने पर भड़के वरुण,‘गांधी जी का अपमान और हत्यारे का सम्मान’,‘लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का अपमान’।

➡दिल्ली- सलमान खुर्शीद की किताब पर बीजेपी का पलटवार,बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस,हिंदुओं की भावनाओं का अपमान- गौरव भाटिया,राहुल गांधी के इशारे पर हिंदुत्व का अपमान-भाटिया,हिन्दू धर्म की तुलना आतंकी संगठन से की गई-भाटिया,हिंदुओं के खिलाफ कांग्रेस की बड़ी साजिश-भाटिया।

➡लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह का बयान, 300 यूनिट बिजली फ्री का वादा- संजय, ये वादा लेकर हम जनता के बीच जा रहे, जनता फ्री गारंटी का कार्ड हमसे ले रही, AAP की लखनऊ में ‘रोजगार गारंटी रैली, लखनऊ में 28 नवंबर को रैली करेंगे-CM, राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल रैली में शामिल होंगे, यूपी में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, नौजवानों को लाठी मिल रही,जेल में डाला जा रहा, बेरोजगारी के कारण उत्तर प्रदेश का नौजवान पीड़ित, बीजेपी की सरकार ठोको नीति पर चल रही-संजय, कानून का कासगंज एसपी मजाक उड़ा रहे-संजय, जो खुलासा एसपी ने किया,उस पर रिसर्च होनी चाहिए, यूपी में 1318 लोगों की कस्टोडियल डेथ- संजय, कस्टोडियल डेथ मामले में यूपी नंबर 1- संजय, अल्ताफ के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पूरे मामले की सीबीआई जांच की जाए- संजय।

➡लखनऊ- विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 22वां सम्मेलन, सम्मेलन को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, गोमती नगर स्थित CMS कैंपस में प्रेसवार्ता, जगदीश गांधी और गीता गांधी ने की प्रेसवार्ता, सीएमएस स्कूल सम्मेलन का आयोजन कर रहा, 19 से 22 नवंबर तक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- तमाम दल के नेता कांग्रेस में शामिल हुए- लल्लू, कांग्रेस की नीतियां गांव-गांव पहुंचाएंगे – लल्लू, 1300 से ज्यादा पुलिस कस्टडी में मौतें हुईं- लल्लू, पुलिस परिवार से जबरन बयान लिखाती है- लल्लू। 

➡लखनऊ- पत्रकारों ने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को सौंपा ज्ञापन, यूपी के पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, IFWJ के माध्यम से श्रम मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया, टीवी सिंह और हेमंत तिवारी समेत कई पत्रकार रहे मौजूद।

➡लखनऊ- पत्नी से नाराज युवक ने काटी अपनी गर्दन, पत्नी के तलाक मांगने पर युवक हुआ नाराज, गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, बाजारखाला के हैदरगंज चौराहे का मामला।

➡लखनऊ- विभिन्न दल के नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा ने कांग्रेस ज्वाइन की, SP जैसवार,राजेश कन्नौजिया ने कांग्रेस ज्वाइन की, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी ज्वाइन कराई। 

➡लखनऊ- विभिन्न दल के नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की, पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा ने कांग्रेस ज्वाइन की, SP जैसवार,राजेश कन्नौजिया ने कांग्रेस ज्वाइन की, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी ज्वाइन कराई। 

➡मेरठ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन-सीएम योगी, पैरालंपिक खिलाड़ियों का स्वागत- सीएम, मेरठ में स्पोर्ट विवि दे रही राज्य सरकार, बहुत जल्द स्पोर्ट विवि काम शुरू होगा-CM, मेरठ स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता, सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है-सीएम योगी, दुनिया में मेरठ के स्पोर्ट आइटम की मांग-CM, भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा-CM, हमने ODOP की शुरुआत की- सीएम योगी, पीएम मोदी ने प्रतिभा को पहचाना- सीएम योगी, पहले खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिलती थी-CM, टोक्यो में 19 पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया, खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया- सीएम योगी, नोएडा के डीएम को 5 वेतन वृद्धि की घोषणा की। 

➡गोंडा- जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का बयान- सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बयान, दुनिया में भारत को नंबर एक करने के लिए आयोजन, टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों ने डंका बजाया- महेंद्र सिंह, पीएम ने एक-एक खिलाड़ी से बात भी की- महेंद्र सिंह, सीएम ने हर खेल को आगे बढ़ाने के लिए कहा- महेंद्र सिंह, खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई गई- महेंद्र सिंह, इस आयोजन में देश भर से 1200 खिलाड़ी आए- महेंद्र सिंह, यहां का खेल पूरे भारत में देखा जाएगा- महेंद्र सिंह, यही भारत के लिए गोल्ड मेडल लाएंगे- महेंद्र सिंह, यहां आए सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद- महेंद्र सिंह। 

➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप सपा में शामिल कराया, बूथ कमेटी गठन कर 4 दर्जन लोगों को किया शामिल, कार्यकर्ता,प्रभारी बनाकर पदभार की जिम्मेदारी दी, अरविंद सिंह गोप ने प्रमाण पत्रों का किया वितरण, सूची में 18 वर्ष से लेकर सभी के नाम दर्ज हों-गोप, किसी भी मतदाताओं के वोट छूटने ना पाए-गोप, ज्यादा से ज्यादा वोटों का पोल होना चाहिए-गोप, जिले के सभी 6 सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी-गोप, तहसील रामनगर के सपा कार्यालय का मामला। 

➡मुजफ्फरनगर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान- 2022 में बदलाव होगा- अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर सपा के साथ आए-राजभर, लोगों ने बीजेपी के दरवाजे बंद किए-राजभर, भरोसा है वेस्ट से बीजेपी के दरवाजे बंद होंगे, कश्यप समाज का 8 बिन्दुओ का मांगपत्र दिया, सपा को मौका मिला तो मांग पूरी करेंगे-अखिलेश, आज लोगों से आजादी छीन रही सरकार-अखिलेश। 

➡संतकबीरनगर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भाजपा पर कसा तंज, साढ़े 4 साल में विकास की एक भी ईंट नहीं पड़ी-शिवपाल, गन्ना किसान परेशान,महंगाई से जनता त्रस्त-शिवपाल, कसम खाने वाले भगवान राम को भी धोखा दिया-शिवपाल, भाजपा सरकार में महंगाई ने कमर तोड़ दी है-शिवपाल, किसी जगह का नाम बदलने से विकास नहीं होगा-शिवपाल, बल्कि उसके लिए कार्य करना होता है-शिवपाल यादव। 

➡बरेली- 25 हजार के इनामी बदमाश जुनैद गिरफ्तार, एसटीएफ ने बदमाश जुनैद किया गिरफ्तार, 2 साल से गैंगस्टर में हरदोई से चल रहा था वांछित, ट्रक में बैठ कर मुरादाबाद जा रहा था जुनैद, फतेगंज पश्चिम क्षेत्र के टोल प्लाजा से गिरफ्तारी। 

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी के मौत का मामला, आरोपी आनन्द गिरी की जमानत अर्जी खारिज, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में है बंद, मुख्य पुजारी आद्या तिवारी,बेटा संदीप तिवारी बंद हैं, 22 सितम्बर से जेल में बंद है आनन्द गिरी। 

➡गाजियाबाद- 22 नवंबर की लखनऊ में होने वाली सभा का मामला, गाजीपुर बॉर्डर पर सभी मंडल,जिलाध्यक्षों की बैठक शुरू, भाकियू के जिले और मंडल के अध्यक्ष बैठक में मौजूद, किसान आन्दोलन की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा। 

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में आज पहुंचेगी अन्नपूर्णा यात्रा,जिला प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तैयारियां,अन्नपूर्णा यात्रा का 5 जगह किया जाएगा भव्य स्वागत,सिकन्द्राबाद बॉर्डर से जनपद में प्रवेश करेगी अन्नपूर्णा यात्रा,खुर्जा में स्वागत के बाद अलीगढ़ के लिए होगी रवाना।

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, गंभीर घायल बयान दर्ज कराने पहुंचे, तराई किसान संगठन अध्यक्ष तेजिंदर विर्क पहुंचे, घायल होते तेजिन्दर का विडियो आया सामने, 4 गम्भीर घायल SIT को देंगे अपना बयान, गम्भीर घायलों को नहीं मिला मुआवजा।

➡मेरठ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंच से बोले, यूपी में डर और भय का वातावरण खत्म हुआ, बेटियों को रात में निकलने में डर लगता था, पूर्व मुख्यमंत्री खेलों को रोंकते थे-अनुराग ठाकुर, हम खेलो को आगे बढ़ाने वाले है-अनुराग ठाकुर, कोरोना का समय भी खिलाड़ियों को सुविधाएं दी-ठाकुर। 

➡अमेठी- पीएमजेएसवाई सड़क पर हुए गड्डों का मामला, पूर्व सपा MLA राकेश सिंह मरम्मतीकरण कराने पहुंचे, एएसपी और सीओ ने पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार, सदर पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह को किया गिरफ्तार, गौरीगंज के कादूनाला-थौरी मार्ग पर करवा रहे थे कार्य।

➡अंबेडकरनगर- ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रेन ने मारी टक्कर, गेटमैन, लोको पायलट की लापरवाही आई सामने, लालझंडी को लोको पायलट ने किया अनदेखा, गेटमैन ने नहीं बंद किया था क्रॉसिंग का फाटक, हादसे के 1 घंटे बाद रवाना हुई किसान एक्सप्रेस, अटवाई रेलवे फाटक का मामला।

➡झांसी- प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने आग लगाई, आग से झुलसकर युवती की मौके पर मौत, गांव के युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कररव ई थाना क्षेत्र के केरोखर गांव का मामला।

➡अलीगढ़- दिनदहाड़े 22 लाख रुपए की लूट से मचा हड़कंप,4 बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम,आढ़तिया के कैशियर से 22 लाख रुपए की लूट,असलहे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने लूटा,महुआखेड़ा के धनीपुर मंडी के पास की घटना।

➡आगरा- चांदी कारीगर से 28 किलो चांदी की हुई लूट, 28 किलो चांदी से भरा थैला लेकर बदमाश फरार, कारीगर को बातों में फसाकर थैला लेकर फरार, माल की डिलीवरी करने जा रहा था कारीगर, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।

➡फिरोजाबाद- प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दी हिदायत, विद्युत विभाग में शिकायतों में इजाफा पर नाराजगी, 2022 में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी-मोती सिंह। 

➡कासगंज- हवालात में हुई अल्ताफ की मौत का मामला, कांग्रेस डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा, विवेक बंसल,डोली शर्मा,तौकीर आलम,पंखुड़ी पाठक पहुंची, पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पीड़ितों को सांत्वना दी। 

➡जौनपुर- CNG में रिसाव के चलते मची भगदड़,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,पेट्रोल पंप से लोगों को हटा रही है पुलिस,फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर मौजूद,जौनपुर के सिंगरामऊ इलाके का मामला।

➡वाराणसी- 14 नवंबर को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा पहुंचेगी, दिल्ली से आज वाराणासी की ओर रवाना हुई प्रतिमा, बाबा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में होगी स्थापित। 

➡दिल्ली- मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति यूपी सरकार को सौंपी जाएगी,मूर्ती को आज यूपी सरकार को सौंपेंगी केंद्र सरकार,मूर्ति को वाराणसी में फिर से स्थापित किया जाएगा,केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी इस मूर्ति को सौंपेंगे,यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा मूर्ति को रिसीव करेंगे,चोरी होकर कनाडा पहुंची मूर्ति भारत वापस आई,मूर्ति को सड़क मार्ग से वाराणसी ले जाया जाएगा,दिल्ली से वाराणसी तक मूर्ति की शोभा यात्रा निकलेगी।

➡लखनऊ- सचिवालय में महिला कर्मी से अश्लीलता का मामला,आरोपी अनु सचिव इच्छाराम यादव गिरफ्तार,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव है इच्छाराम,महिला की शिकायत पर मुकदमा हुआ था दर्ज,हुसैनगंज थाने में 29 अक्टूबर को FIR दर्ज हुई थी,संविदा कर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे,अश्लील हरकत करने का वीडियो भी किया वायरल,पीड़िता 2013 से संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर है,बापू भवन सचिवालय में बैठते हैं इच्छाराम यादव,पुलिस कमीश्नर डीके ठाकुर ने लिया मामले का संज्ञान,CP के निर्देश के बाद आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।

➡लखनऊ- कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से प्रस्तावों को मंजूरी,उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना को मंजूरी मिली,देश-विदेश में बसे लोग भी विकास में सहयोग कर सकेंगे,गांव के विकास के लिए कर सकेंगे सहयोग,योगदान की स्मृति के रूप में लगेंगे शिलापट,60% राशि व्यक्ति,40 प्रतिशत राशि सरकार देगी,यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि अध्यादेश को मंजूरी,यूपी अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन)अध्यादेश 2021,वकीलों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी,30 वर्ष की प्रैक्टिस कर चुके वकीलों को मिलेगी मदद,63 हिन्दू बंगाली परिवारों का होगा पुनर्वास,पूर्वी पाकिस्तान से आकर बसे थे हिन्दू बंगाली परिवार,1970 में मेरठ आए थे हिन्दू बंगाली परिवार,कृषि के लिए दी जाएगी 2 एकड़ जमीन,मकान के लिए 200 वर्गमीटर जमीन आवंटित होगी,एक रुपये के टोकन राशि पर जमीन आवंटित की जाएगी।

➡लखनऊ- कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा काम बंद करेगा,9 दिसंबर को काम बंद करेगा संयुक्त मोर्चा,27 नवम्बर को निकालेंगे मशाल जुलूस,सरकार के रवैये से कर्मचारी संयुक्त मोर्चा नाराज,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र,6 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार कर रहा मांग।

➡लखनऊ- गोरखपुर के BRD में बच्चों की मौत का मामला,ऑक्सीजन की कमी से मौत मामले में कार्रवाई,आरोपी डॉक्टर कफील खान पर कार्रवाई की गई,आरोपी डॉक्टर कफील खान किया गया बर्खास्त,चिकित्सा शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई,हादसे के बाद कफील को किया गया था निलंबित,गठित कमेटी कर रही थी मामले की जांच।

➡लखनऊ-प्रदेश में 14 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित,लखनऊ 1, मेरठ, गाजियाबाद, कौशाम्बी, बुलंदशहर, झांसी, चंदौली में 1 -1 गौतमबुद्ध नगर में 3, प्रयागराज, सीतापुर में 2 मिले कोरोना संक्रमित मरीज,बीते 24 घण्टे में 1.57 लाख लोगों की हुई जांच,जांच में 14 मिले संक्रमित।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में 28 डेंगू संक्रमित मिले,आलमबाग, इंदिरानगर, सिल्वर जुबली में मिले मरीज,एनके रोड इलाके में भी डेंगू संक्रमित मिले,8 घरों में मच्छर जनहित हालात मिलने पर नोटिस,4973 घरों की जांच की गई।

➡गाजियाबाद- गोकश में शामिल लोगों की पुलिस से मुठभेड़,मुठभेड़ में में 7 लोग गोली लगने से घायल,सूचना पर पहुंची पुलिस पर की थी फायरिंग,जीप पर भी लगी गोली, जवाबी कार्रवाई में 7 घायल,इलाज के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती,लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव की घटना।

➡गोरखपुर- प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का आगमन,सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचेंगे शिवपाल,एक सभा को भी संबोधित करेंगे शिवपाल यादव,चंपा देवी पार्क में होगी शिवपाल यादव की जनसभा।

➡गोंडा- खैरा पोखरे पर दिखा छठ पर्व का उत्साह,महिलाओं ने घुटनो तक पानी मे दिया अर्घ्य,भुवन भास्कर को अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत,पति और बेटे की लंबी उम्र का मांगा वरदान,पीएसी और पुलिस लाइन के पोखरे पर सैलाब,हजारों की संख्या में सूर्य को अर्घ्य देने पहुची महिलाएं,महिलाओं के साथ उनके बच्चे और पति भी,नहाय-खाय से शुरू हुआ व्रत 4 दिन तक चला,घाट पर महिलाओं ने गाइ मंगल आरती,निर्जला 36 घंटो तक व्रत रही महिलाएं,व्रती महिलाओं का उनके पति ने तोड़वाया व्रत,पति के हाथों पानी पीकर महिलाओं ने तोड़ा व्रत।

➡गोंडा- जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का गोंडा दौरा आज,सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का करेंगे उद्घाटन,जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह करेंगे उद्घाटन,11 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगी चैंपियनशिप,उद्घाटन से बीजेपी सांसद ने की पूजा अर्चना,भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं सांसद,नंदिनी नगर महाविद्यालय में होगी चैंपियनशिप।

➡सहारनपुर- नेशनल अचीवमेंट सर्वे कार्यक्रम का आयोजन,जनपद में 220 से अधिक विद्यालयों का सर्वे कल से,शिक्षा की गुणवत्ता का फीडबैक जानने के लिए सर्व,सरकारी,सभी बोर्ड के गैर सरकारी विद्यालयों का सर्वे,
सभी विद्यालयों तथा मदरसों का करा रहे हैं सर्वे,इसे नेशनल अचीवमेंट सर्वे का दिया गया है नाम,जिला स्तर पर डायट प्राचार्य नोडल अधिकारी नामित।

➡पीलीभीत- पूरनपुर पुलिस का बड़ा कारनामा उजागर,महिला के कान के कुंडल लूटने का मामला,4 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR,2 बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम,पूरनपुर क्षेत्र के छीना राइस मिल का मामला।

➡मुज़फ्फरनगर- पश्चिमी यूपी में सपा का पहला कश्यप सम्मेलन,मुजफ्फरनगर में आज सपा का कश्यप सम्मेलन,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे शिरकत,दोपहर 12 बजे बुढ़ाना पहुंचेंगे अखिलेश यादव,बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज में कश्यप सम्मेलन।

➡अमेठी - त्रिसुंडी स्थिति CRPF कैम्प में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व का व्रत,संतान की लम्बी उम्र के लिये की सूर्य देव से की गई प्रार्थना,CRPF के DIG प्रभाकर त्रिपाठी की पत्नी पूनम त्रिपाठी सहित दो दर्जनो से ज्यादा महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अंतिम अर्ध देकर और पूजा पाठ कर व्रत का किया समापन।

➡बलिया- युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या,युवक को घर पर बुलाकर की गई हत्या,हत्या कर युवक के शव को फेंका गया,हाथ-पैर बांध प्राइमरी स्कूल के पास फेंका,प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका,पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया,नरही के कोटवा नारायण पुर का मामला।

➡उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़ी कार में मारी टक्कर,भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,3 घायल,यूपीडा कर्मियों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा,औरास क्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा गांव के पास हादसा।

➡गोरखपुर- बाइक सवार से 1 लाख 30 हज़ार की लूट,लूट की सूचना से मची इलाके में सनसनी,पुलिस घटना को मान रही है संदिग्ध,कैंट के बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास का मामला।

➡प्रयागराज- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की धीम,संगम घाट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,उगते सूरज को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य,संगम नोज श्रद्धलुओं से खचाखच भरा।

➡अयोध्या- व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या से हड़कंप,आपसी रंजिश में की गई अधेड़ की हत्या,पत्नी ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर,बीकापुर के मोतीगंज चौकी के रमउपुर की घटना।

➡प्रयागराज- ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या,पत्नी से कहासुनी के बाद खुद को मारी गोली,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रयागराज के अल्लापुर इलाके की घटना। 

➡सहारनपुर- जिले में 4 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि,डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 400 पार,पांच गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए,बुखार को 29 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।

➡कौशाम्बी- रंजिश के चलते 2 पक्षों में मारपीट,फायरिंग,चाचा ने भतीजे को मारी गोली, गंभीर घायल,गम्भीर हालत में प्रयागराज में कराया गया भर्ती,कड़ाधाम के ईसी का पुरवा गांव का मामला ।

➡लखनऊ- वाहन चोर और क्राइम ब्रांच के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में वाहन चोर अयान हुआ गिरफ्तार,बुलेट सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,वाहन चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच से मुठभेड़त,मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली,गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया,अवैध असलहा और बुलेट बाइक की बरामद,हसंगनज के नए पक्का पुल पर हुई मुठभेड़।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा आज,11.20 बजे मेरठ पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ,सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे सीएम,पैरालंपिक के पदक विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम,खिलाड़ियों का सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री योगी।

➡लखनऊ- मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का आज कार्यक्रम,सिद्धार्थनगर दौरे पर रहेंगे सतीश चंद्र द्विवेदी,भाजपा सदस्यता अभियान कैंप में शिरकत करेंगे,11 बजे बेलवा के कनपटी बाजार में कार्यक्रम,12 बजे बेलवा के मिठौवा चौराहे पर कार्यक्रम,2 बजे युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,बांसी रोड इटवा में भाजयुमो का कार्यक्रम होगा,5 बजे इटवा चौराहे पर चौपाल कार्यक्रम होगा।

➡वाराणसी- आस्था के महापर्व छठ पूजन की धूम,धर्म की नगरी काशी के गंगा तट पर भीड़,गंगा तट पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,श्रद्धालुओं ने लगाई मां गंगा में आस्था की डुबकी,उगते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्ध्य,भगवान भाष्कर के आराधना का पर्व है छठ पूजन।

➡मुजफ्फरनगर- अखिलेश यादव का आज मुजफ्फरनगर कार्यक्रम,आज 12.05 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे अखिलेश,12.25 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे अखिलेश यादव,कश्यप सम्मेलन में शिरकत करेंगे अखिलेश यादव,कश्यप सम्मेलन को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव,बुढ़ाना के डीएवी कॉलेज में होगा कश्यप सम्मेलन,2.40 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन पहुंचेंगे,3 बजे हरेंद्र मलिक के घर पहुंचेंगे अखिलेश यादव।

➡कासगंज- कासंगज में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम पहुंचे कासगंज,मृतक अल्ताफ के घर पहुंचा कांग्रेस का डेलिगेशन,रात ज्यादा होने की वजह से परिजनों से नहीं हुई मुलाकात,आज प्रियंका गांधी के कासगंज आने की उम्मीद,एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी पहुंचे थे मृतक के घर,दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग।

➡मुरादाबाद- ग्रामीण इलाकों में डेंगू का कहर लगातार जारी,जिले में स्वास्थ्य विभाग की खोलती पोल,एम्बुलेंस न मिलने पर बाइक पर लेकर गए,बाइक से अस्पताल ले जाते वीडियो वायरल,सरकारी डॉक्टरों की टीमें नहीं पहुंच रहीं गांव,डेंगू के मरीज को बाइक पर लेकर गए अस्पताल,डेंगू के मरीजों को नहीं मिल पाई एंबुलेंस सेवा,बिलारी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर,हादसे के बाद दोनों चालकों में हुई मारपीट,ट्रैक्टर चालक ने ट्रक चालक को पीटा,ग्रामीणों ने दोनों के बीच कराया बीच बचाव,चरथावल थाना क्षेत्र के नंगला राई का मामला।

➡बस्ती- सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची बस्ती,प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का स्वागत,कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,सर्किट हाउस में ही रात्रिविश्राम करेंगे शिवपाल,आज सुबह 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

➡कन्नौज- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे कन्नौज,अर्चना पांडेय की मां की तेरही में हुये शामिल,देर रात छिबरामऊ के एसडी कॉलेज पहुंचे थे मंत्री,कानून मंत्री ने अर्चना पांडेय की मां को श्रद्धांजलि दी। 
मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

➡जौनपुर- संदिग्ध हालत में बीए की छात्रा हुई गायब,परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई,पुलिस गुमशुदगी दर्जकर कार्रवाई में जुटी,सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की घटना।

✴️कासगंज : महिला कल्याण विभाग कासगंज  ब्लाक में 12 नवंबर को आयोजित करेगा शिविर ।
-10 नवंबर को विकास खण्ड कासगंज में होने वाला शिविर माननीय मुख्य मंत्री द्वारा छठ पूजा का अवकाश घोषित करने के कारण 12 नवंबर को लगेगा 
-निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत किया जाएगा लाभान्वित 
 महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए सभी विकास खण्ड में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें योजनाएं हैं - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पति की मृत्य के बाद मिलने वाली निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा  योजना-सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,- कोविड -19,  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 10नवंबर को कासगंज विकास खण्ड में सिविल लगाना प्रस्तावित किया था | माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 10 नवंबर को छठ पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है | जिसके चलते 10 नवंबर विकासखंड पागल में आयोजित कैंप का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा ।
 मुख्यमंत्री  बाल सेवा योजना - सामान्य   के अंतर्गत शून्य  से 23 वर्ष तक के ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु एक मार्च  2020 के उपरांत हुई है, उन्हें 2500 रूपये  प्रतिमाह  दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना - कोविड-19 के अंतर्गत शून्य  से 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चों को जिनके माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 के कारण एक मार्च  2020 के उपरांत हुई है, उन्हें  4000 रूपये प्रतिमाह  दिया जाएगा ।
 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना : इस योजना के अंतर्गत  छह श्रेणियों मे लाभ दिया जाएगा ।
 -प्रथम श्रेणी - बालिका के जन्म पर  2000 रूपये, द्वितीय श्रेणी - बालिका के एक  वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर  1000 रूपये , तृतीय श्रेणी - बालिका के कक्षा एक  में  प्रवेश पर  2000 रूपये ,  चतुर्थ श्रेणी - बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रूपये , पंचम श्रेणी - बालिका के कक्षा - 9  में  प्रवेश पर 3000 रूपये ,   छठी श्रेणी बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के बाद  आगामी कक्षा में प्रवेश पर 5000 की एकमुश्त  धनराशि प्रदान की जाएगी | परिवार में अधिकतम दो  बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

➡लखनऊ- छठ पूजा के कार्यक्रम में सीएम योगी, आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, कोरोना वायरस से दुनिया त्रस्त- सीएम, पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित-सीएम, भारत ने कोरोना को नियंत्रित किया-CM, आपकी आस्था कोरोना पर भारी- सीएम, आपकी आस्था भारत की ताकत-सीएम, ये प्रकृति से जुड़ने का माध्यम- सीएम, पर्यावरण को शुद्ध रखना प्राथमिकता-CM, छठ पूजा की हार्दिक बधाई,शुभकामनाएं-CM।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, भाजपा सरकार का झूठ गले की फांस बना-अखिलेश, प्रदेश भर में खाद की किल्लत है -अखिलेश यादव, सरकार कह रही है कि कोई कमी नहीं है-अखिलेश, पूरे प्रदेश में किसान परेशान है- अखिलेश यादव, 'कई-कई दिन लाइन में लगने पर भी खाद नहीं  मिलती', किसान का आक्रोश फूट पड़ रहा है- अखिलेश यादव, 'कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने की आशंका है', 'जितनी उर्वरक की जरूरत,उतनी आपूर्ति नहीं हो रही', साधन सहकारी समितियों पर ताले पड़े हुए हैं-अखिलेश, खाद की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है- अखिलेश, 'अफसरों-भाजपा नेताओं की मिलीभगत से खाद नहीं मिल रही।

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान- विपक्षी नेताओं में जिन्ना के स्तुतिगान की होड़, सपा ने स्वतंत्रता सेनानियों का किया अपमान-सिंह, जिन्ना ने धर्म के आधार पर देश को बांटा-स्वतंत्र देव, जिन्ना से पटेल की तुलना करना, पटेल का अपमान, चुनाव में पिछड़ा वर्ग सपा को सबक सिखाएगा-सिंह, विभाजन की पीड़ा का दर्द अखिलेश को नहीं- सिंह। 

➡गाजीपुर- समाजवादी महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह का बयान- उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही-जूही सिंह, BJP सरकार की दमनकारी नीतियों से जनता आक्रोशित, महिलाओं के साथ उत्पीड़न- हिंसा की घटनाएं-जूही सिंह, सम्मान और सुरक्षा देने में यह सरकार विफल है-जूही, नौजवानों का भविष्य संकट में है- जूही सिंह, पूरे प्रदेश में अराजकता है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है। 

➡फर्रुखाबाद- में जिला पंचायत सदस्य की दबंगई, गांव से परिवार पलायन करने को मजबूर हुआ, चुनावी रंजिश को लेकर परिवार को देता धमकी, जिला पंचायत सदस्य परिवार को देता धमकी,  घर के बहार 'मकान बिकाऊ' के लगाए पोस्टर, जिला पंचायत सदस्य रिंकू कटियार पर आरोप,  थाना कमालगंज के बीबीपुर गांव का मामला। 

➡बागपत- 9वीं छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात, 7 लोगों पर गैंगरेप करने का लगा आरोप, अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर छात्रा को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने छात्रा का कराया मेडिकल परीक्षण, पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, 3 फरार बागपत कोतवाली क्षेत्र की वारदात। 

➡प्रयागराज- किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत, भाई ने शव को घर के अंदर किया दफन, सदमें में मां ने फांसी लगा की आत्महत्या, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी भाई घर से हुआ फरार, मऊआइमा के चौहान का मामला। 

➡उन्नाव- साले ने सगे बहनोई की निर्मम हत्या की, बहनोई की फावड़े से काटकर की हत्या, शराब के नशे में साले ने हत्या की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, हसनगंज क्षेत्र के हसेवा गांव की घटना। 

➡एटा- पत्नी ने अपने पति को जिंदा जलाया, पति को जान से मारने की कोशिश की, मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाया, पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में दी तहरीर, जैथरा क्षेत्र के नगला बंजारा गांव की घटना। 

➡अमेठी- 8 माह की बच्ची के चोरी का मामला, 30 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, बच्चा चोर महिला का नहीं चला पता, बच्चा चोर महिला का सीसीटीवी मिला, कल वारिसगंज कस्बे से बच्ची चुरी हुई थी। 

➡बुलंदशहर- साइकिल सवार छात्र को वाहन ने कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिकारपुर के गांव डोमला हसनगढ़ का छात्र था। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन