समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

15 नवम्बर 2021


✴️कासगंज : गीत ऋषि बलवीर सिंह 'रंग' के जन्मदिवस पर *'निर्झर*' ने  की भव्य- गीत संध्या!!! 
-----------------------------------
कवियों ने प्रवाहित की सरस गीतों की अविरल गंगा!!!
गीत ऋषि 'रंग' का हुआ भावपूर्ण स्मरण!!! 
-------------------------------------
*"गीत कविताएँ नहीं ये 'रंग' के मोती धवल हैं, उर्मिर्यों ने छू लिए ज्यों पंक में खिलते कमल है*"- *डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ।
कासगंज, 15 नवम्बर, निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में गीत ऋषि बलवीर सिंह 'रंग' के जन्मदिवस पर एक "भव्य गीत संध्या " निर्झर कार्यालय, पर आयोजित की गई, अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने की, वहीं मुख्य अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित तथा विशिष्ट अतिथि डा० शंकर लाल, व पूर्व प्रवक्ता रनवीर सिंह चौहान उपस्थित रहे! कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व रंग जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया! कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की - " भारती वागेश्वरी श्वेताम्बरा माँ शारदे ..." तत्पश्चात युवा कवि मनोज शर्मा 'शलभ' ने रचना पढ़ी; *"हर रंग में जो रंग जाते थे, बलवीर वही कहलाते थे*" इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक अखिलेश सक्सेना ने गीत पढ़ कर गीत ऋषि रंग को श्रद्धांजलि दी, *"तुम मन के वातायन से मुझको देखो या न देखो, हर- एक शाम तुम्हारे द्वारे, मैं दीप जलाने आऊंगा*" डा० शंकर लाल ने अपना गीत कुछ यूँ पढ़ा- *"लो आज फिर से मुहब्बत की याद आई है, जिगर में ग़म छुपे हैं, होठ पर दुहाई है*" संस्थाध्यक्ष डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने पढा़ - *"कविता की कांवर कांधे लिए, कवि- रंग में 'रंग' रँगे ही रहे*" कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने रंग जी को समर्पित गीत पढा़ - *"गीत, कविताएँ नहीं ये 'रंग' के मोती धवल हैं, उर्मिर्यों ने छू लिए ज्यों पंक में खिलते कमल हैं*"
 देवेन्द्र शर्मा 'भ्रमर' ने पढा़ *"श्रद्धा जिसकी राम में, उसका बेड़ा पार, वैसे तो संसार में भक्तों की भरमार*" डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित जी एवं रनवीर सिंह चौहान ने, रंग जी से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए एवं आत्मीय उद्बोधन दिया!आलोक सक्सेना, संजीव राय सक्सेना, प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना,आदर्श सक्सेना, एडवोकेट, आदि की सराहनीय उपस्थिति रही!

➡लखनऊ- महान दल की 'सैनी विकास महापंचायत'16 नवंबर को,  बिजनौर में सैनी विकास महापंचायत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे मुख्य अतिथि, समाजवादी पार्टी से महान दल का है गठबंधन। 

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह देंगे नियुक्ति पत्र, कल चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र देंगे, सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण, लघु सिंचाई विभाग के AE को नियुक्ति पत्र। 

➡लखनऊ- वी केयर प्लस चैरिटेबल क्लीनिक का उद्घाटन, उद्घाटन समारोह में पहुंचे मंत्री बृजेश पाठक, स्व.वकार रिजवी की याद में खोला गया क्लीनिक, वकार रिजवी की सेवाएं सराहनीय हैं-ब्रजेश पाठक।

➡मुजफ्फरनगर-  उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों की हवा हुई प्रदूषित, मुजफ्फरनगर की हवा AQI रिकॉर्ड में सबसे खराब, मुजफ्फरनगर AQI 380, बुलंदशहर AQI 366 पहुंचा, मेरठ AQI 354,हापुड़ AQI 352,बागपत AQI 340,  गाजियाबाद AQI 328 ,गोरखपुर AQI 330 पहुंचा, कानपुर AQI 296,आगरा AQI 292,लखनऊ AQI 270  

➡अमरोहा- विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम नाराज, CMO के अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने के आदेश, CMO से स्पष्टीकरण मांगकर वेतन रोकने के आदेश, डीएम ने BSA, DPRO समेत तीन को चेतावनी दी, लाभार्थियों को लाभान्वित न कराने पर होगी कार्रवाई। 

➡बलिया-  प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही आयी सामने, डिलीवरी के दौरान महिला की तड़प-तड़पकर मौत, परिजनों का अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन, परिजन डॉक्टरों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, रसड़ा के नवीन कृषि मंडी के पास का मामला।

➡चित्रकूट-  जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का चित्रकूट दौरा कल, पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर जाएंगे चित्रकूट, चित्रकूट के आलाधिकारी,नेताओं से करेंगे बैठक, पीएम मोदी महोबा से करने जा रहे चुनावी शंखनाद, 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे महोबा। 

➡जौनपुर- राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का मामला, 30 नामजद समेत कई अज्ञात पर केस, कार-बाइक टक्कर में युवक की हुई थी मौत, नाराज लोगों ने शव रखकर लगाया था जाम, लाइन बाजार के नेवादा में हुआ था हादसा। 

➡फिरोजाबाद-  नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म का मामला, पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, नारखी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, पचोखरा थाने में मुकदमा है दर्ज। 

➡हमीरपुर- तेज रफ्तार ट्रक और कार में टक्कर, सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत, एक बच्चा समेत 4 लोगों की मौत, सुमेरपुर थाने के इंगोहटा रोड की घटना। 

➡बहराइच-  हर्ष फायरिंग के दौरान युवक घायल, गोली लगने से घायल हुआ युवक, पुलिस ने नहीं की आरोपी की गिरफ्तारी, केस दर्ज कर नहीं की गिरफ्तारी, नानपारा कोतवाली क्षेत्र की घटना।  

➡बांदा- प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ, मटौंध थाने के भूरागढ़ की घटना।

➡बरेली- में महिला की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या की,  वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार, फतेहगंज पूर्वी थाने के डगरोली की घटना।  

➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में हिंसा मामले की सुनवाई,जांच की निगरानी के लिए पूर्व जज की नियुक्ति होगी,यूपी सरकार पूर्व जज की नियुक्ति पर सहमत,पूर्व जज की नियुक्ति पर बुधवार को आदेश आ सकता है,SIT में लखीमपुर खीरी के अफसर शामिल हैं- कोर्ट,SIT में उच्च अधिकारी शामिल किए जाएं – कोर्ट,कोर्ट ने यूपी सरकार ने IPS अफसरों की सूची मांगी,ऐसे अफसर जो मूल रूप से UP के बाहर के हों-कोर्ट।

➡दिल्ली- प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म,सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और राज्य सरकारों को आदेश,दिल्ली-NCR में WFH लागू करने का विचार करें- कोर्ट,वर्क फ्रॉम होम लागू करने पर विचार करें- सुप्रीम कोर्ट,सुनवाई में कई राज्यों के मुख्य सचिव मौजूद रहे,यूपी, पंजाब, हरियाणा के मुख्य सचिव मौजूद रहे,केंद्र सरकार कल आपातकालीन मीटिंग बुलाए- कोर्ट,मीटिंग में यूपी,पंजाब,हरियाणा के CS मौजूद रहें-कोर्ट,हरियाणा और पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश,‘कोशिश करें कि 2 हफ्तों तक किसान पराली न जलाएं’,बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।

➡दिल्ली- बेघर बच्चों के पुनर्विस्थापन की मांग का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने NCPCR, सभी राज्यों से मांगे सुझाव, बच्चों के पुनर्विस्थापन पर सुझाव देने को कहा,  बच्चों की पहचान तत्काल की जाए- सुप्रीमकोर्ट, ऐसे बच्चों का डाटा NCPCR को दिया जाए- SC, मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

➡दिल्ली- सलमान खुर्शीद की विवादित किताब का मामला, पटियाला हाउस कोर्ट में 17 नवंबर को सुनवाई, हिन्दू सेना के अध्यक्ष ने दाखिल की है याचिका, प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। 

➡दिल्ली- मशहूर हिन्दी लेखिका मन्नू भंडारी का निधन, 90 वर्ष की उम्र में मन्नू भंडारी का निधन, 'आपका बंटी' जैसी रचनाओं के लिए थीं मशहूर,  साहित्यकार राजेंद्र यादव की पत्नी थीं मन्नू। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,भाजपा ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है- अखिलेश,कानून बनाकर मजदूर को जकड़ा जा रहा- अखिलेश,सरकार ने लॉकडाउन में अनाथ छोड़ दिया- अखिलेश,ललितपुर के परिवार की एक लाख की मदद-अखिलेश,‘सुल्तानपुर में सपा नेताओं को घर मे कैद किया गया’,‘एक्सप्रेस-वे के सभी एंट्री प्वाइंट में बोल्डर रख बंद किए’,सपा के बनाए एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो रहा- अखिलेश,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कमर दर्द होगा - अखिलेश,सांकेतिक रूप से उद्घाटन कार्यकर्ता करेंगे – अखिलेश,सपा सरकार में एक्सप्रेस-वे किनारे मंडी बनाएंगे-अखिलेश। 

➡लखनऊ- CBI की स्पेशल कोर्ट में आजम खान की पेशी,जल निगम भर्ती घोटाले में कोर्ट में हुई पेशी,व्यक्तिगत रूप से पेश होना का था आदेश,योगी सरकार ने SIT ने करवाई थी घोटाले की जांच,जांच रिपोर्ट के आधार पर आजम पर दर्ज हुई थी FIR,कोर्ट ने आजम खान को दी चार्जशीट की कॉपी,मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी,मामले में आज से आजम खान का ट्रायल शुरू,आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी।

➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान,  स्वतंत्रदेव सिंह का अखिलेश यादव पर हमला, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ना चलें अखिलेश-स्वतंत्रदेव, कोरोना में घर पर बैठे थे वैसे बैठे रहें- स्वतंत्रदेव, एक्सप्रेस वे ईमानदारी से बनवाया गया-स्वतंत्रदेव, योगी जी से सीखने की जरुरत है- स्वतंत्रदेव, गाड़ियां बुलाकर भीड़ दिखाई गोरखपुर में-स्वतंत्रदेव, 150 लोगों की फ्लाइट छूटी इसके चलते-स्वतंत्रदेव, इस भीड़ से उत्साहित ना हों अखिलेश-स्वतंत्र देव। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कई दलों के नेताओं ने सपा ज्वाइन की,अकील अहदम,सलीम शेरवानी ने सपा ज्वाइन की,भारतीय किसान सेना का सपा में विलय हुआ,कुंवर हर्षित की किताब“दी सोशलिस्ट हीरो”का विमोचन,पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी ने सपा का समर्थन किया,लेबर एस पार्टी का भी सपा में किया गया विलय।

➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान,कर्पूरी सेना भारत के नेताओं ने प्रसपा की सदस्यता ली,हर जिले में हमारे नेता और कार्यकर्ता हैं- शिवपाल,बहुत से लोगों पर मेरा एहसान है – शिवपाल यादव,मैंने उनके लिए किया आज वो साथ नहीं- शिवपाल।

➡लखनऊ- मंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मान समारोह, 3 हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता सम्मानित, समारोह में बृजेश पाठक की पत्नी भी मौजूद, राजभवन कॉलोनी सरकारी आवास में आयोजन, मध्य विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मानित हुए, स्मृति चिन्ह देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान।

➡लखनऊ- UPSCPCR अध्यक्ष बनाए गए देवेंद्र शर्मा, आयोग में 6 सदस्यों को नामित किया गया, शुचिता चतुर्वेदी, अनीत अग्रवाल सदस्य बनीं, श्याम त्रिपाठी, निर्मला पटेल सदस्य नामित, आशु दिवाकर, अशोक यादव सदस्य नामित।

➡लखनऊ- बिजली संविदा कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन,हजरतगंज के शक्ति भवन के सामने प्रदर्शन,सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं कर्मचारी,बिजली विभाग के अफसरों पर लगाया आरोप,8 घंटे की बजाय 12 घंटे कराया जाता है काम,कर्मचारियों को पुलिस बल ने इको गार्डन भेजा।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,बिरसा मुंडा की जयंती पर नमन – मायावती,आदिवासी समाज के मसीहा रहे बिरसा मुंडा-माया,जल,जंगल और जमीन के लिए संघर्ष किया-माया।

➡गाजियाबाद- कमल नेहरु नगर में सामूहिक विवाह का आयोजन, कार्यक्रम में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य हुए शामिल, कार्यक्रम में 2306 जोड़े शामिल, 800 जोड़े मुस्लिम, 1400 से अधिक जोड़े हिन्दू और बौद्ध भी शामिल, स्वामी प्रसाद ने सभी सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया, सांसद वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल शामिल।

➡कासगंज- पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला, गुमशुदा किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, मृतक पर था किशोरी के अपहरण का आरोप, किशोरी के बयान को कोर्ट में कराया जाएंगा दर्ज, किशोरी की बरामदगी को लेकर गठित की गई थी टीमें, कासगंज रेलवे स्टेशन से बरामद हुई किशोरी।

➡बरेली- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का फर्जी लेटरपैड,फर्जी लेटरपैड लेकर एडमिशन कराने पहुंची छात्रा,फर्जी लेटरपैड लेकर एडमिशन कराने पहुंची छात्रा,रुहेलखंड विवि स्नातक में एडमिशन लेने पहुंची थी,कुलपति केपी सिंह ने जांच में लेटरपैड पाया फर्जी,कुलपति ने बारादरी थाने में दर्ज कराई एफआईआर।

➡रायबरेली- कमला नेहरू एजुकेशनल ट्रस्ट की जमीन का मामला,दर्जनों की संख्या में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन,जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,कही और पुनर्स्थापित करने की मांग की जा रही,सैकड़ों संख्या में जमीन पर स्थापित थे दुकानदार,शहर क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे का मामला।

➡अमरोहा- महिला का गर्दन कटा शव मिलने से सनसनी,महिला की गर्दन और एक हाथ काटा गया,महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका,गर्दन काटकर हत्याकर शव जंगल में फेंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,आदमपुर क्षेत्र के ढेंकला के जंगलों में मिला शव।

➡बरेली- गुंडों ने रिटायर्ड सीओ विकास यादव को पीटा,गाड़ी बैक करते समय टकराने पर हुआ था विवाद,पुलिस ने घायल सीओ को मेडिकल के लिए भेजा,पुलिस ने आरोपी गुंडे को किया गिरफ्तार,कैंट के नकटिया एन्कलेव कॉलोनी की घटना। 

➡कन्नौज- कोरोना टीका लगाने गई टीम को देखकर ग्रामीण भागे, वर्ग विशेष के लोग घरों में ताला डालकर भागे, घण्टों खड़ी रही टीम, सामने नहीं आए ग्रामीण, मौलानाओं के समझाने पर ग्रामीणों ने लगवाया टीका, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव का मामला।

➡भदोही- अंतरराज्यीय ATM फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए, 93 ATM कार्ड, ठगी के साढ़े 3 लाख कैश बरामद, 3 असलहा, 4 बाइक,4 पहिया वाहन बरामद, आजमगढ़ और जौनपुर के रहने वाले हैं आरोपी, गोपीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को सफलता।

➡मुजफ्फरनगर-  कार की साइड लगने से दो पक्षों में संघर्ष, विवाद बाद एक पक्ष का ग्रामीणों से खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 16 लोग हुए गंभीर घायल, ग्रामीणों ने बाइक और कार में की तोड़फोड़, पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के दौरान विवाद, ग्रामीणों ने 10 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, खतौली कोतवाली के भैंसी गांव का मामला।

➡कन्नौज- पुरानी रंजिश के चलते बीच सड़क पर मारपीट, एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष को जमकर पीटा, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसील गेट का मामला। 

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, आशीष मिश्रा की जमानत पर हुई सुनवाई, SIT ने फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट दाखिल की, बरामद असलहों की जांच रिपोर्ट दाखिल की, 4 असलहों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

➡आगरा-  आपसी विवाद के चलते हॉस्पिटल में हंगामा, दबंगों ने महिला,लोगों के साथ की मारपीट, हॉस्पिटल संचालक ने लोगों से की मारपीट, मारपीट की पूरी घटना कैमरे में हुई कैद, शमशाबाद के शकुंतला हॉस्पिटल का मामला।

➡बुलंदशहर- गुलावठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने 14 डकैतों को किया गिरफ्तार, 14 तमंचे,मिनी ट्रक,लूटा सामान बरामद, स्वाट,थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, कई जनपदों में घटनाओं को दिया था अंजाम।

➡गोरखपुर- युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या के बाद शव खेत में गाड़ दिया था, राजेश,कार्तिक और जगदीश की गिरफ्तारी, गुलहरिया क्षेत्र से अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

➡अमेठी- प्राथमिक विद्यालय के पास अवैध कब्जा, प्रधान ने तहसील प्रशासन से की शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई, दबंगों ने नहीं खाली की ग्राम सभा की जमीन, तिलोई तहसील क्षेत्र के कुटमुरा गांव का मामला

➡ग्रेटर नोएडा- कलयुगी चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म,घर बुलाकर आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम,2 बार दुष्कर्म करने का चाचा पर लगा आरोप,पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा,कासना थाना क्षेत्र की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- शहीदों की बुजुर्ग विधवाएं कलेक्ट्रेट में खा रहीं धक्के, 6 महीने से विधवा महिलाओं को नहीं मिला पेंशन, कलेक्ट्रेट से जल्द पेंशन बहाली का मिला आश्वासन, द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों की पत्नियां

➡कानपुर-  खेत में कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, भीमसेन चौकी इंचार्ज ने कवरेज पर लगाई रोक, कानपुर आउटर के सचेंडी थाना क्षेत्र का मामला।

➡सहारनपुर- आशा वर्कर्स का धरना प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठीं, मानदेय नहीं मिलने पर धरना-प्रदर्शन, हकीकत नगर धरनास्थल पर दे रहीं धरना।

➡बांदा- गोली मारकर युवक की निर्मम हत्या, आरोपियों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंची, देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में मर्डर हुआ।

➡बदायूं- खेत पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सुबह खेत पर जा रहा था युवक नरसिंह यादव, विरोधी गुट के युवक ने दिया वारदात को अंजाम, दातागंज क्षेत्र के कुंडरा खरसाई में हुई घटना।

➡मेरठ- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मेरठ पहुंचे,युवोत्थान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे संबित पात्रा,युवाओं से कार्यक्रम में संवाद करेंगे संबित पात्रा,सुभारती विवि में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। 

➡उन्नाव- उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,बाइक सवार युवक-युवती को वाहन ने रौंदा,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,अजगैन क्षेत्र के कमला होटल के पास की घटना।

➡गाजियाबाद- मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया आशीर्वाद,सामूहिक विवाह में जोड़ों को दिया आशीर्वाद,शादी समारोह में जोड़ों पर की पुष्प वर्षा।

➡मेरठ- यार्ड से गाड़ियों के लूटने का मामला, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, मामले में 2 अभियुक्त अभी भी फरार, लूटी हुई गाड़ी, पार्ट्स, अवैध हथियार बरामद कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला

➡गोरखपुर- बर्तन की दुकान से चोरों ने की चोरी,  शटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,  लाखों के बर्तन,7 हजार की नगदी गायब, पिपराइच के जंगल धूसड़ चौराहे का मामला

➡चित्रकूट- प्रियंका गांधी का 17 नवम्बर को चित्रकूट आगमन,चित्रकूट के रामघाट में करेंगी महिला संवाद,श्री राम की तपोभूमि से महिला संवाद की शुरुआत।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर सुनवाई शुरू, दिल्ली सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, दिल्ली में हम लॉकडाउन को तैयार हैं-दिल्ली सरकार, 20 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी कर दी-दिल्ली सरकार, 17 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर रोक- दिल्ली सरकार, पूरे NCR में लॉकडाउन ही सार्थक होगा- दिल्ली सरकार, संपूर्ण लॉकडाउन से ही प्रदूषण कम होगा-दिल्ली सरकार।

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया, प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल , दिल्ली सरकार ने कहा कि वह लॉकडाउन के लिए तैयार है, दिल्ली में निर्माण कार्यों पर 17 नवंबर तक रोक।

➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 10,229 नए केस मिले,कोरोना से 24 घंटे में 125 मरीजों की मौत,कोरोना से अबतक कुल 4,63,655 मौत हुई।

➡लखनऊ
-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान
,स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
,100 दलितों के घर चाय पीयो – स्वतंत्रदेव सिंह,‘उन्हें समझाओ मतदान जाति के नाम पर नहीं होता’,
‘मतदान पैसे और क्षेत्रवाद के नाम पर नहीं होता’,
‘दलितों को समझाओ मतदान राष्ट्रवाद के नाम होता है’।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण स्तर,5 नवंबर को एक्यूआई 278 हुआ था रिकार्ड,अब शहर का एक्यूआई 271 हुआ रिकार्ड,निर्माण कार्यों की वजह से लखनऊ का AQI बढ़ा,तालकटोरा में AQI 367,अलीगंज का AQI 246,लालबाग में AQI 312, गोमती नगर में AQI 191।

➡लखनऊ- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का 149वें दिन भी धरना, लखनऊ के ईको गार्डन में अभ्यर्थियों का धरना, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग, 23 नवंबर को यूपी विधानसभा घेरने का कार्यक्रम।

➡लखनऊ- निजी लैब ने शुरू की जीका वायरस की जांच,कोरोना व डेंगू से दोगुनी महंगी दर पर जांच,जांच के लिए लैब 1800 से 2000 रुपए वसूल रहे,स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भनक तक नहीं।

➡लखनऊ- आज से 56 स्पेशल ट्रेनों में कम होगा किराया,पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों की तरह चलाया जाएगा,30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा स्पेशल ट्रेनों का किराया।

➡लखनऊ- 5 बजे लोकभवन में यूपीडा की प्रेसवार्ता होगी,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण को लेकर पीसी,लोकभवन के मीडिया सेंटर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,विरासत का संरक्षण हर हाल में होना चाहिए- CM,हर गरीब को न्याय मिल रहा है – सीएम योगी,PM मोदी का सीएम योगी ने आभार व्यक्त किया,काशी विश्वनाथ को पीएम ने भव्य बनाया- सीएम,‘अपनी विरासत को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं’,हर गरीब को फ्री में राशन की व्यवस्था की- सीएम,पीएम मोदी ने देश को नई दिशा दी- सीएम योगी।

➡सुल्तानपुर- सीएम योगी आज सुल्तानपुर आ सकते हैं,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तैयारियां देखेंगे सीएम,कल PM मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे,जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी,एयर स्ट्रिप पर सेना के लड़ाकू विमान करेंगे एयर शो,कूरेभार ब्लॉक के अरवलकीरी करवत में कार्यक्रम।

➡नोएडा- जिले में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, 24 घंटे में कोरोना के 5 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या अबतक 63,390 पहुंची, जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 29 हुए, जिले में ठीक होने वालों की संख्या 62,894 हुई, अबतक कोरोना से 467 लोगों की मौत हुई।

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला,आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई,ज़िला जज कोर्ट में जमानत पर आज 11 बजे सुनवाई,जांच टीम केस डायरी बैलेस्टिक रिपोर्ट पेश कर सकती है,जमानत के लिए तीसरी बार सुनवाई होगी,लवकुश,आशीष पांडे की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई।

➡लखीमपुर- शिक्षा विभाग की बड़ा लापरवाही आई सामने,शिक्षा विभाग ने मृतक अनुदेशक की लगाई ड्यूटी,अनुदेशक रामनिवास की करीब 3 साल पहले हो चुकी मौत,कुम्भी के गोला प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में तैनात था,कार्यक्रम में उपस्थित रहने का दिया गया था निर्देश।

➡सिद्धार्थनगर- सपा महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह का बयान, पूर्वांचल में सपा की लोकप्रियता से डरी सरकार, चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी-जूही सिंह , महिला सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल-जूही सिंह, इस बार सपा को 400 पार सीटें मिलेगी-जूही सिंह।

➡बरेली- विवाद में हिस्ट्रीशीटर ने देर रात की फायरिंग,फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल,फायरिंग के बाद 3 घंटे तक होता रहा ड्रामा,हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी न होने पर हंगामा,पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आकाश को किया गिरफ्तार, बरादरी इलाके के दुर्गानगर की देर रात की घटना।

➡लखीमपुर- संदिग्ध हालत में युवक की मौत से हड़कम्प, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले, दोस्त पर हत्या का केस दर्ज किया गया, मितौली के सरेली गांव का मामला। 


✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीयमहिलास्नातकोत्तर महाविधालय में प्रातः 10:30 बजे सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह की अध्यक्षता में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 
आयोजन में समस्त प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के सभी संकायों की छात्राओं ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने अपने संबोधन में सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवम छात्राओं से आह्वान किया कि हम सभी को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि सभी का वोट बने तथा मतदान के दिन हम सभी बिना जाति, वर्ग, धर्म या भाषा के भेदभाव के स्वतंत्र रूप से देश हित में मतदान करें।नोडल अधिकारी  स्वीप प्रोफेसर मुनेश कुमार ने सभी उपस्थित विद्यार्थी तथा प्राध्यापकों को वोटर हेल्पलाइन एप के विषय में जागरूक किया तथा दिनांक 21.11.21 को महाविद्यालय में लगने वाले कैंप के विषय में जानकारी दी। समारोहिका के रूप में सह नोडल डॉक्टर पूनम भंडारी ने कार्यक्रम का संयोजन किया।सह नोडल डॉ उषा साहनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ. डेजी वर्मा एवं सभी प्राध्यापकों का सहयोग रहा।

➡लखनऊ- बीजेपी का वैश्य व्यापारी समाज सम्मेलन, सीएम योगी वैश्य सम्मेलन में शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मंच पर मौजूद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद, वैश्य समाज सम्मेलन मुख्यमंत्री का संबोधन, वैश्विक स्तर पर आज भारत की अलग पहचान-CM, ये सब केवल एक यशस्वी नेतृत्व से संभव-CM, ऐसे ही नेतृत्व की 1947 में जरूरत थी-सीएम, कोरोना महामारी से दुनिया प्रभावित- सीएम, ‘जो विकसित देश न कर पाए वो भारत ने किया’, ‘केवल उपचार ही नहीं बल्कि खाद्यान्न भी फ्री किया’, यूपी में डबल इंजन की सरकार से परिवर्तन-CM, आज पर्व और त्योहार में कोई व्यवधान नहीं-CM, प्रदेश में सुरक्षा माहौल देने में सफल हुए- सीएम, उत्तर प्रदेश भयमुक्त,अपराधमुक्त,भ्रष्टाचारमुक्त-CM, हर व्यापारी को 10 लाख की सुरक्षा बीमा दे रहे-CM, माफियाओं का दुस्साहस खत्म किया- सीएम योगी, पटेल जयंती पर पटेल जी का अपमान किया गया-CM, पटेल जयंती पर जिन्ना का बखान किया गया-CM, हम जिन्ना को नायक नहीं मान सकते है- सीएम।
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का ट्वीट, 'JAM' के मलतब को लेकर राजभर का ट्वीट, ‘J’ से झूठ, ‘A’ से अहंकार, ‘M’ से महंगाई-राजभर, ‘उत्तर प्रदेश की जनता छुटकारा पाना चाहती है’, किसान, व्यापारी, नौजवान सब परेशान है- राजभर, 2022 में झूठ के फूल का सफाया होगा- राजभर
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान , सपा-बसपा-कांग्रेस को जनता ने नकारा है-केशव, 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी- केशव, हम देश को गुंडा गर्दी से मुक्त करा रहे हैं-केशव, मैं भी छोटा मोटा व्यापार करता हूं- केशव मौर्य, मैं व्यापारियों की समस्याओं को जानता हूं-केशव, सपा बसपा कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं- केशव, ‘व्यापारी और वैश्य समाज हमारे साथ हमेशा रहा है’, ‘हमने किसी गरीब के घर बुलडोजर से नहीं चलवाया’, 2017 से बड़ी विजय 2022 में मिलना चाहिए-केशव।
➡लखनऊ- बीजेपी का वैश्य व्यापारी समाज सम्मेलन, सीएम योगी वैश्य सम्मेलन में शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद, वैश्य समाज हिंदू समाज का रक्षक है –नरेश, ‘अपराधी प्रदेश में नहीं है अपराधी डर रहा है’, व्यापारी कुछ नहीं सिर्फ सुरक्षा चाहिए-नरेश अग्रवाल, ‘जिन्ना को चाहने वालों की देश में जगह नहीं होगी’।
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, ‘पहली बार यूपी में शांति देखने को मिल रही’, बड़े-बड़े माफिया जेल के अंदर हैं- स्वतंत्र देव, पहले की सरकारों में हत्या हो जाती थी-स्वतंत्र देव, एफआईआर तक नहीं हो पाती थी-स्वतंत्र देव, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी को आगे बढ़ाया’, गृह मंत्री ने एक झटके में 370 हटाया-स्वतंत्र देव।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान,'वैश्य समाज का पूरे देश में सम्मान होता है','सामाजिक कार्यों में वैश्य समाज का ज्यादा योगदान','लखनऊ आते ही मुझे अटल बिहारी की याद आती है',उनके मार्गदर्शन में बहुत सीखने को मिला-गोयल,'भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत भी बनाया है'।'समाज में सबको सामान्य भाव से देखना चाहिए','वैश्य समाज ने हमेशा सभी का सम्मान किया है'.'हमारा ये समाज कभी मांगने के लिए नहीं बना है',समाज को कुछ देने के लिए बना है-गोयल,यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी है- गोयल,यूपी सरकार ने व्यापार को बल दिया है-गोयल।
➡कुशीनगर- भारत समाचार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,यूपी में बीजेपी का सफाया होगा-अखिलेश यादव,‘समर्थन विश्वास दिला रहा,परिवर्तन होकर रहेगा’,विजय रथ यात्रा को पूरा समर्थन मिल रहा-अखिलेश,2022 में जनता बदलाव चाहती है-अखिलेश यादव,2022 में बदलाव होकर रहेगा- अखिलेश यादव।
➡बाराबंकी- 4 बदमाशों ने ओला गाड़ी के ड्राइवर को पीटा, बदमाशों ने बंधक बनाकर ओला ड्राइवर को पीटा, ATM पिन पूछकर ड्राइवर को झाड़ियों में फेंका, ड्राइवर ने थाने पहुंचकर घटना की दी जानकारी, रामनगर पुलिस केस दर्जकर जांच-पड़ताल में जुटी, रामनगर थाने क्षेत्र के लहड़रा मार्ग की घटना।
➡मुजफ्फरनगर- ATM लूट की योजना बना रहे बदमाश अरेस्ट, पुलिस टीम ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बाइक,दो तमंचे,कारतूस हुआ बरामद, पकड़े गए बदमाशों पर दर्ज हैं कई मुकदमे, मंसूरपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रायल लैंडिंग,एयरफोर्स के विमानों की हुई ट्रायल लैंडिंग,16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे,एक्सप्रेसवे पर बनी एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग,सुल्तानपुर के कूड़ेभार में बनी है एयर स्ट्रिप। 
➡गोरखपुर- युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या,आपसी विवाद में दोस्तों ने की हत्या,शराब के नशे में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या,हत्या के बाद शव को खेत में गाड़ा दिया,पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को निकाला,गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरी का मामला।
➡हाथरस- जन सेवा केंद्र पर लाखों रुपये की छिनैती,3 बाइक सवार बदमाशों ने की लाखों की छिनैती,लाखों रुपये की छिनैती कर बदमाश हुए फरार,पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे,कोतवाली मुरसान के कोटा चौराहे की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- व्यवसायी के बेटे की हत्या का मामला, पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन, परिजनों,स्थानीय लोगों ने लगाया जाम, तहसील तिराहे पर लोगों ने लगाया जाम, आजमढ़-अयोध्या मार्ग, जौनपुर मार्ग बंद।
➡कासगंज- भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, भाकियू ने सदर कोतवाली का किया घेराव, सदर कोतवाली के बाहर जमकर हल्ला बोला, रुपये लेकर भाकियू नेता को छोड़ने का आरोप, कासगंज की सदर कोतवाली का मामला।
➡बुलंदशहर- बर्थडे पार्टी में चली गोलियां,भाई ने बड़े भाई,भाभी को मारी गोली,दोनों की हालत गंभीर,दिल्ली रेफर,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी से पिस्टल बरामद की,बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र की घना।
➡बांदा- अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला की मौत,  पति, बच्चों के साथ चित्रकूट जा रही थी महिला, कानपुर ले जाते समय हुई महिला की मौत, देहात कोतवाली के चहीतारा की निवासी थी।
➡बागपत- बुखार से मासूम बच्ची की मौत,इलाज के दौरान बच्ची की मौत,बच्ची की मौत से परिजनों में कोहरामसगांव के 1 युवक में डेंगू की पुष्टि,खेकड़ा के पूरनपुर नवादा गांव का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन