समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

27 मई 2021


➡दिल्ली- दिल्ली में COVID19 के मामलों में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटे में 1,491  मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.93 प्रतिशत हुआ।
➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान, टीम इंडिया बनकर काम करना होगा, अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा, जो काम केंद्र सरकार का है, उसे हम कैसे कर सकते हैं, जितनी वैक्सीन की जरूरत है, वह केंद्र सरकार लाकर दे, केंद्र वैक्सीन दे,लगवाने का काम हमारा है, राज्यों को वैक्सीन खरीदने को नहीं कहना चाहिए, वैक्सीन कंपनियों ने साफ तौर पर कह दिया, वे केंद्र सरकार से बात करेंगे, राज्य सरकार से बात नहीं करेंगे।
➡दिल्ली- शिक्षा मंत्री करेंगे सभी केंद्रीय विवि के वीसी से बैठक,  देश भर के केंद्रीय विवि के वीसी के साथ बैठक,  शिक्षा मंत्री की सुबह 11 बजे वर्चुअली बैठक होगी,  12वीं की परीक्षा में हो रही देरी पर चर्चा करेंगे,  विवि में नए सत्र के दाखिले को लेकर बैठक करेंगे, कल की बैठक आगामी सत्र को लेकर महत्वपूर्ण
 
➡दिल्ली- IMA ने PM मोदी को पत्र लिखकर मांग की, स्वामी रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग, राजद्रोह के तहत कार्रवाई करने की मांग की, रामदेव के अभियान को रोकने की भी मांग, गलत सूचनाओं वाले अभियान को रोकने की मांग।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा कर रही, मरीजों की पीड़ा सीएम को सुनाई नहीं देती, कोरोना के नियंत्रण के फर्जी दावे कर रहें, अब ब्लैक फंगस भी अनियंत्रित फैल रहा, सीएम के गृह जनपद की हालत सबसे खराब, मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है, याद रहे गरीब की हाय व्यर्थ नहीं जाती है, टीकाकरण का बड़ा ढोल पीटा जा रहा है, टीका को ही सुरक्षा कवच बता रही सरकार, टीके के लिए दर-दर भटक रहे हैं लोग, सरकार के पास टीके की उपलब्धता नहीं है।
➡लखनऊ- शिया कॉलेज की सराहनीय पहल, कोरोना से मृत आश्रितों की फीस माफ करेगा कॉलेज, हम हमेशा से सभी के दुख में शामिल- यासूब अब्बास, कोरोना से मृत लोगों के आश्रित परेशान न हो-यासूब अब्बास, हम और शिया कॉलेज उनके सुख-दुख में साथ है-यासूब अब्बास।
➡लखनऊ- केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 170 मरीज भर्ती, 21 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए, पिछले 24 घंटों में 17 रोगियों की सर्जरी हुई, पिछले 24 घंटों में 04 रोगियों की मृत्यु हुई।
➡लखनऊ सपा सांसद आजम खां के चेस्ट में संक्रमण, आईसीयू में फिर से शिफ्ट किए गए आजम, क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज जारी, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज, अब्दुल्ला आजम भी मेदांता में हैं भर्ती, कोविड पॉजिटिव आने पर भर्ती हुए थे आजम।
➡लखनऊ- जफरयाब जीलानी की हालात में सुधार, आज जीलानी ने अपने घर वालों से मुलाकात की, कामयाब ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर से हटाए गए, वेंटिलेटर से आईसीयू में शिफ्ट किए गए जीलानी।
➡लखनऊ- भारत समाचार की मुहिम का बड़ा असर, लखनऊ के कठवारा गांव में गरीबों की मदद, महिला और बाल कल्याण विभाग ने सहायता भेजी, दोनों परिवारों को सरकारी योजना से जोड़ा जाएगा, सभी लाभार्थी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा, गरीब बच्चों को निजी स्कूल में शिक्षा दिलाएंगे, निदेशक मनोज राय ने पहल करके व्यवस्था कराई, कोरोना में 2 परिवार पूरी तरह से उजड़ गए थे, दोनों गरीब परिवारों के लिए राहत भरी खबर।
➡सीतापुर- 8 साल के बच्चे की मौत के बाद एंबुलेंस नहीं, पिता बाइक से बेटे का शव ले जाने को मजबूर, जिला अस्पताल ने नहीं दी शव के लिए एम्बुलेंस, 2 दिन पूहले ही बच्चे का हुआ था एक्सीडेंट, कल से पिता कर रहा था एंबुलेंस का इंतजार, थाना तालगांव का रहना वाला है मृतक बच्चा।
➡कानपुर देहात- हेड कॉन्स्टेबल की ड्यूटी के दौरान पिस्टल चोरी, चोरी के 4 दिन बाद भी नहीं चल सका पता, नशे की हालत में भट्टे में जाकर सो गया था, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, यूपी 112 में तैनात है हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, थाना सिकंदरा क्षेत्र के सरदारपुर के पास का मामला।
➡बदायूं- बोर्ड परीक्षा के नाम पर माध्यमिक स्कूलों में उगाही, बोर्ड का सीक्रेट मामला बताकर चल रही उगाही, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल,छात्रा का ऑडियो वायरल, छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया उगाही का आरोप, 500 रुपये से 3 हजार तक ले रहे हैं स्कूल संचालक, सहसवान नगर के नेहरू इंटर कॉलेज का मामला।
➡कानपुर- क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी सफलता, नकली पान मसाला फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 8 से 10 ब्रांड के पान मसाले बनाते पकड़ा, पकड़े गए सामानों की कीमत करीब 50 लाख, क्राइम ब्रांच ने मौके से चार लोगों को पकड़ा, गोविंदनगर थाने के रतनलाल नगर का मामला।
➡कानपुर देहात- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संबलपुर गांव का रहने वाला था मृतक युवक, थाना मंगलपुर क्षेत्र के झीझक कस्बे की घटना।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध बीमारी के चलते वृद्ध की मौत, घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना राजपुर के खासबरा का मामला।
➡जालौन- जालौन में दिखी सूदखोरों की दबंगई, उधार 20 हजार लेने के बाद भी मांगे 3 लाख, रुपये न देने पर दबंगों ने की जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट के साथ जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित परिवार ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार, उरई कोतवाली के पाठकपुरा मोहल्ले की घटना।
➡कन्नौज- जेल में बन्द कैदियों का होगा सौ फीसदी कोरोना टेस्ट, निरीक्षण में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश, जेल प्रशासन करा रहा कोविड नियमों का कड़ाई से पालन, कैदियों को गुणवत्तापरक भोजन, दो-दो मास्क देने को कहा।
➡आगरा- एआरओ की बड़ी लापरवाही आई सामने, जीत के बाद भी प्रत्याशी को नहीं मिला प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र के लिए महिला काट रही चक्कर, ब्लॉक में प्रत्याशी की जीत का नहीं है कोई रिकॉर्ड, फरेरा गांव के वार्ड नंबर 14 से जीती थी चुनाव, पीड़ित ने आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, बाह के ब्लॉक परिसर का मामला।
➡महोबा- पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की, विरोध करने पर बहन पर भी किया हमला, धारदार हथियार के हमले में बहन गंभीर घायल, हत्या के बाद युवक ने अपना हाथ काटा, हाथ काटकर आरोपी युवक ने खाया जहर, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी, दोनों घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, शहर कोतवाली के बीजांनगर गांव का मामला।
➡वाराणसी- वैक्सीनेशन सेंटर पर युवक से हुई मारपीट, वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पीटा, सेंटर पर भीड़ होने को लेकर हुआ था विवाद, बंद कमरे में पुलिस के सामने युवक की पिटाई की, चेतगंज थाने के चौकाघाट आयुर्वेद विभाग का मामला।
➡इटावा- BSNL के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या का खुलासा, पुलिस ने हत्या का 3 दिन के अंदर किया खुलासा, पुलिस ने पति-पत्नी और एक युवक को अरेस्ट किया, कब्जे से 17 हजार,मोबाइल के जले पार्ट्स बरामद, मृतक के स्कूटी की टूटी,जली नंबर प्लेट बरामद की, महिला से संबंध बनाने का दबाव बनाने पर हुई हत्या, थाना पछायगांव में हत्या की घटना को दिया था अंजाम।
➡कुशीनगर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, कोरोना और मस्तिष्क ज्वर से भारी परेशानी, हमें सभी का जीवन और जीविका को बचाना है, यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है, सबसे अधिक टेस्ट यूपी कर चुका है, 4 करोड़ 77 लाख टेस्ट यूपी में हुआ है, मेडिसिन के वितरण की व्यवस्था की गई।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बाइक, लूट के दौरान बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, ग्रामीणों पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की, पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा, 2 लूटी बाइक छोड़कर बदमाश मौके से फरार, पुरकाजी थाने के सुवाहेडी मार्ग की घटना।
➡गोंडा- गोंडा में रंग लाई भारत समाचार की मुहिम, बदहाल पड़े अस्पतालों को सुधारने की मुहिम, डीएम सभी सीएचसी पर का रहे निरीक्षण, मुर्दा पड़े अस्पतालों को जिंदा करने निकले डीएम, छपिया के कई अस्पतालों का किया निरीक्षण, निरीक्षण में डीएम को मिली फर्जी पैथोलॉजी, कागजात भी नहीं दिखा सका पैथोलॉजी स्टाफ, डीएम ने एफआईआर करने के दिये आदेश।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की हुई मौत, बबूल के पेड़ पर लटकता मिला मजदूर का शव, मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला था मृतक, कानपुर देहात की फैक्ट्री में काम करता था मृतक, मृतक के भाई ने पत्नी से विवाद की बात कही, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजकर जांच में जुटी, कोतवाली अकबरपुर के कस्बा रनियां का मामला।
➡आगरा- पूर्व कैबिनेट मंत्री का नगर विकास मंत्री को पत्र, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने लिखा पत्र, करोड़ों खर्च के बाद भी यमुना में गिर रहे 61 नाले, आखिर दस हजार करोड रुपए कहां गए-पूर्व मंत्री, टेक्निकल ऑडिट सेल से जांच कर कार्रवाई की मांग।
➡मुरादाबाद- जलशक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह पहुंचे मुरादाबाद, कोविड अस्पताल,वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने पर सराहना की, मंत्री ने ऑक्ससीजन गैस प्लांट का किया निरीक्षण, होम आइसोलेशन मरीजों से किया वर्चुअल संवाद, प्रशासन,समाज विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।
➡इटावा- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों ने की ठगी, मरीज को भर्ती करने के नाम पर 75 हजार ठगे, 75 हजार लेने के बाद भी मरीज नहीं हुआ भर्ती, ग्वालियर ले जाते समय मरीज ने तोड़ा दम, पुलिस ने गैरइरादतन हत्या, धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आपदा प्रबंधन महामारी अधिनियम में मामला दर्ज, जांच के बाद आरोपी डॉक्टर पर होगी कार्रवाई।
➡बुलंदशहर- रोडवेज बस,ऑटो में आमने-सामने हुई टक्कर, हादसे में 7 लोग गंभीर घायल, एक की मौत, ऑटो सवार 2 महिलाएं,बच्चे समेत सात घायल, घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती, शिकारपुर से बुलंदशहर की ओर आ रहा था ऑटो, बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के धतूरी की घटना।
➡फतेहपुर- बाइक सवार दो युवकों को डम्फर ने कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, चालक समेत डंफर को हिरासत में लिया, घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड किया जाम, मलवां थाना के वाहिदपुर गांव की घटना।
➡संभल- दो सप्ताह पहले टेक्नीशियन की हत्या का मामला, पुलिस अधीक्षक ने मामले का किया खुलासा, छोटे भाई की पत्नी से मृतक ने की थी अश्लीलता, परिजनो की डांट से आहत होकर की आत्महत्या, परिजनों ने मृतक के हत्या की झूठी कहानी रची थी, पुलिस की जांच में युवक के परिजनों बताया सच, असमौली थाना के गांव हीरापुर का था मामला।
➡उन्नाव- एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने रोकी कार,  चाकू मारकर कार चालक को किया घायल,  पुलिस बता रही आपसी लेनदेन का मामला, पीआरवी आता देख बदमाश मौके से फरार, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोकी कार, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की घटना।  
➡सीतापुर- नाली के विवाद में गर्भवती महिला की पिटाई, दबंगों ने गर्भवती महिला को जमकर पीटा, नाली बनाने का महिला कर रही थी विरोध, महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, थाना रामपुर मथुरा इलाके का मामला।    
➡कौशांबी- किशोरी का अपहरणकर 2 दिन तक गैंगरेप, घर से रिश्तेदारी जा रही किशोरी का अपहरण, किशोरी को जान से मारने की दी गई धमकी, दरिंदों के चंगुल से छूटी पीड़िता ने दी तहरीर, थाना करारी क्षेत्र का मामला।     
➡बलिया- अज्ञात कारणों से झोपड़ियों में लगी भीषण आग, आग से करीब दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख, झोपडी में रखे लाखों का सामान जलकर खाक, घंटों बाद ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, फोन करने के बावजूद नहीं पहुंची फायर बिग्रेड, मनियर थाने के रानीपुर गांव की घटना।
➡गाजियाबाद- बच्चों को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती, कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर 96 लाख की डकैती, महिलाओं के पहने हुए जेवरात भी उतरवाए, प्लॉट खरीदन के लिए घर में रखी थी रकम, ट्रोनिका सिटी थाने के अंसल इलाके का मामला।
➡आगरा- शादी के 17 दिन बाद बहू घर से हुई फरार, दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर फरार हुई बहू , सोने-चांदी के लाखों के आभूषण लेकर फरार, 17 दिन पहले धूमधाम से हुई थी शादी, खेड़ा राठौर के अभयपुरा गांव का मामला।
➡अलीगढ़- बाइक सवार 4 बदमाशों ने की लाखों की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दंपति से की लाखों की लूट, तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की नगदी, आभूषण लूटे, भतीजे के इलाज के लिए देने जा रहे थे रुपये, विजयगढ़ इलाके के नगला केसिया बंबा की घटना।
➡गाजीपुर- वृद्ध किसान की हत्या का खुलासा, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, चुनावी रंजिश में धारदार हथियार से हत्या, वोट न देने से प्रत्याशी के पुत्र ने की थी हत्या, खानपुर थाने के पटना गोपालपुर का मामला।
➡सोनभद्र- मानव तस्करी आरोप में चार लोगों पर केस, दो महिला समेत तीन लोग हुए गिरफ्तार, किशोरीयों को राजस्थान में बेचता था गिरोह, किशोरी की मां की तहरीर पर केस किया दर्ज, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला। 
➡जालौन- पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया अरेस्ट, चोरी की 4 बाइकें पुलिस ने की बरामद, अभियुक्त खुर्शीद गैंगस्टर मामले में था वांछित, चोरी की बाइकें पास के गांवों में बेचते थे, कालपी कोतवाली से अभियुक्तों की हुई अरेस्टिंग।
➡इटावा- पुत्रवधू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुर की छेड़खानी के चलते की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, परिजनों की तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा, थाना सैफई के अंतर्गत भाला सैया की घटना।  
➡आगरा- किसान आंदोलन के 6 माह पूरे हुए, किसानों ने आज मनाया काला दिवस, कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, मनोज दीक्षित ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, बाह तहसील मुख्यालय पर पुलिस रही मौजूद।
➡झांसी- जिले में आज ब्लैक फंगस के 24 मरीज मिले, 6 ब्लैक फंगस मरीजों का हो चुका है ऑपरेशन, एंटीफंगल इंजेक्शन न मिलने से ऑपरेशन में देरी।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022