समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 जून 2021


👉 प्रतापगढ़ : नई-नवेली दुल्हन ने तमंचे से फायर कर जयमाल का किया आगाज ।
अभी तक दुल्हन का विदाई से पहले प्रेमी संग फुर्र होने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन जयमाल से पहले रिवाल्वर से फायर कर रही है।
उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े बड़े कारनामें होते है।इस जिले में कानून की धज्जियां उड़ाने में महिलाए भी पुरषों से कम नही है।जिले की यह पहली शादी होगी जिसमें जयमाल होने के पहले दुल्हन ने असलहे से हर्ष फायरिंग कर स्टेज पर कदम रखा।शादी की खुशी में दुल्हन ने अपने जीवनसाथी का हाथ पकड़ कर बाएं हाथ से असलहे से हर्ष फायरिंग की।हर्ष फायरिंग करने के बाद में तालियों और सीटी बजाने वालो की होड़ लग गयी। 
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर लोग अजब-गजब प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई पड़ रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के गांव  लक्ष्मण का पुरवा का है जहाँ पर लड़की की शादी थी।जिसमे बीते 30 मई को बारात आयी थी।कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुल्हन ने हर्ष फायरिंग कर के जयमाल के स्टेज पर कदम रखा।

👉देवरिया : समस्त बैंक कर्मियों का वैक्सीनेशन आज से ... रिपोर्ट -  मुक्तेश्वर दुबे
अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि समस्त बैंक कर्मियों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन 01 जून से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय देवरिया परिसर/मीटिंग हॉल में प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त बैंक समन्वयक जनपद के समस्त कर्मचारियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर संबंधित डेटा की सूची भरकर 29 मई तक कार्यालय की ईमेल आईडी एवं बाईहैंड प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें 18 से 44 वर्ष हेतु अलग तथा 45 वर्ष से ऊपर हेतु अलग सूची रहेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दिन आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा।

👉दिल्ली हाईकोर्ट में 5G नेटवर्क के खिलाफ जूही चावला ने याचिका दायर की । ... रिपोर्ट -  नीतू सिंह
बहुचर्चित 5वीं पीढ़ी (5जी) वायरलेस नेटवर्क को अगले कुछ वर्षों में दुनिया भर में लागू करने की तैयारी है। आबादी का एक वर्ग इसके बाद के प्रभावों को देखते हुए इस तकनीक के उपयोग के खिलाफ रहा है। अब फिल्म अभिनेत्री जूही चावला, जो एक पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने इसे लागू करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। हालाँकि उनका मानना है कि वह तकनीकी प्रगति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि ‘हमारे पास यह मानने का पर्याप्त कारण है कि विकिरण लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद  हानिकारक है।
जूही चावला ने कहा है कि हम तकनीकी प्रगति के कार्यान्वयन के खिलाफ नहीं हैं । इसके विपरीत हम नवीनतम उत्पादों का उपयोग करने का आनंद लेते हैं जो कि प्रौद्योगिकी की दुनिया को पेश करना है जिसमें वायरलेस संचार के क्षेत्र भी शामिल हैं। हालांकि बाद के उपकरणों का उपयोग करते समय हम निरंतर दुविधा में रहते हैं, क्योंकि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावरों से आरएफ विकिरण के संबंध में अपने स्वयं के शोध और अध्ययन करने के बाद हमारे पास यह मानने का पर्याप्त कारण है कि विकिरण अत्यंत हानिकारक है और लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हानिकारक है।
जूही चावला के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि सूट ने संबंधित विभाग को यह प्रमाणित करने का निर्देश दिया है कि 5G तकनीक मानव जाति और सभी प्रकार के जानवरों और पक्षियों के लिए सुरक्षित है। इसने एक अध्ययन की भी मांग की कि कार्यान्वयन न केवल वर्तमान समय में बल्कि निकट भविष्य में भी सुरक्षित रहेगा ।
जारी बयान के अनुसार वर्तमान मुकदमा इस माननीय अदालत से संबंधित प्रतिवादियों को निर्देश देने के लिए हमें प्रमाणित करने के लिए और इसलिए बड़े पैमाने पर जनता के लिए कि 5G तकनीक मानव जाति पुरुष व महिला के लिए सुरक्षित है के लिए स्थापित किया जा रहा है। वयस्क, बच्चे, शिशु, जानवरों और हर प्रकार के जीवों, वनस्पतियों, जीवों और उसके समर्थन में, मोबाइल सेल टावरों के माध्यम से आरएफ विकिरण के संबंध में अपने संबंधित अध्ययन का उत्पादन करने के लिए और यदि पहले से आयोजित नहीं किया गया है, तो एक कुशल शोध भी करने के लिए और निजी हित की भागीदारी के बिना और बाद में रिपोर्ट प्रस्तुत करने और घोषणा करने के लिए कि भारत में 5G का कार्यान्वयन सुरक्षित होगा या नहीं ।


👉कासगंज : भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप का हार्ट अटैक से निधन , सीएम योगी ने परिजनों से की बात

◾उत्तर प्रदेश में कासगंड जनपद के अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया।

◾उन्हें उपचार के लिए परिजन अमांपुर से सीधे एटा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

◾सूचना के बाद कासगंज और एटा के तमाम भाजपा के नेता और विधायक अस्पताल पहुंच गए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों से फोन पर बात की।

◾सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे विधायक अपने आवास पर तैयार होकर क्षेत्र में जाने के लिए निकलने वाले थे तभी आवास पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी।

◾वह जैसे कुर्सी पर बैठे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। उनकी हालत देख परिजन उन्हें लेकर तत्काल अमांपुर से एटा सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों चेकअप कर मृत घोषित कर दिया।

◾भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया विधायक को आवास पर हार्ट अटैक हुआ, जिससे उनका निधन हो गया।

◾घटना से पूरे जिले में भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।

◾अमांपुर विधायक देवेंद्र प्रताप के निधन की सूचना भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रदेश आलाकमान को दे दी।

◾वहीं जिला प्रशासन ने शासन को अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर परिजनों से बात की और ढांढस बंधाया।

◾भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी से फोन पर पूरी जानकारी ली।

◾घटना की खबर सुनकर, एटा डीएम डॉ विभा चहल, एसएसपी उदय शंकर, एटा भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन, कासगंज जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,  एटा सदर विधायक विपिन वर्मा, कासगंज सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, कासगंज पटियाली विधानसभा से विधायक ममतेश शाक्य, मारहरा विधायक वीरेन्द्र लोधी भी एटा जिला अस्पताल पहुचे।


✴️कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत गतिविधियों को प्रारम्भ करने के संबंध में दिशा-निर्देश  
कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर दिनांक 31 मई, 2021 से लेकर 01 जून, 2021 की प्रातः 07:00 बजे तक पूर्व आदेश लागू रहेंगे एवं दिनांक 01 जून , 2021 से प्रातः 07.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक करीना कफ्यू में निम्नवत् गतिविधियों इस शर्त के साथ अनुमन्य होगी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू सायं 7:00 बजे से प्रातः 07:00 बजे तक लागू रहेगा एवं शनिवार व रविवार को भी साप्ताहिक बन्दी / कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा -
(a) प्रदेश में दुकान / बाजार प्रातः 07:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक कोविड कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन होगी व शनिवार व रविवार साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी में पूरे प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छत, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का अभियान चलाया जाये। दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यही अनिवार्यता खरीददारों के लिए भी लागू होगी । उपर्युक्त अनिवार्यता का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। दुकान/बाजार के साथ सुपर मार्केट को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ खोलने की अनुमति होगी।
(b) जिन जनपदों में करीना के सक्रिय केस की संख्या आज दिनांक 30.05 2021 को 600 से अधिक है यथा मेरठ , लखनऊ सहारनपुर , वाराणसी . गाजियाबाद , गारखपुर , मुजफफर नगर , बरेली , गौतमबुद्ध नगर , बुलन्दशहर , झाँसी , प्रयागराज , लखीमपुर खीरी , सोनभद . जौनपुर . बागपत , मुरादाबाद , गाजीपुर , बिजनौर एवं देवरिया ( कुल 20 जनपद ) में फिलहाल कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी । जब इन जनपदों में स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन कोरोना रिपोर्ट के आधार पर सक्रिय कोरोना केस कुल 600 की संख्या स कम हो जायेगी तो इन जनपदों में भी काराना कर्फयू में इस आदेश में अनुमन्य सभी छूट स्वतः लागू हो जायेंगी । यदि किसी जनपद में , जिसमें छूट लागू है . सक्रिय कोरोना केस 600 से अधिक हो जाते हैं तो सम्बन्धित जनपद में कोरोना कर्फयू में छूट समाप्त हो जायेगी एवं अनुमन्य समस्त गतिविधियों पर पुनः रोक लागू हो जायगी , जिसके लिए आदेश यथासमय जारी किये जायेंगे । 
2. कोरोना के अभियान से जुड़े फन्टलाईन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे एवं जो 50 प्रतिशत कर्मी रहेंगे , उनको रोटेशन से बुलाया जायेगा । प्रत्येक कार्यालय में काविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी । निजी कम्पनियों के कार्यालय भी मारक की अनिवार्यता / दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की गाइड लाइन्स के साथ खुलग । 
3. निजी कम्पनियों वर्क फाम होम की व्यवस्था को लागू करना प्रोत्साहित करगी । प्रत्येक निजी कम्पनी में काविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी । 
4. औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे एवं इन संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों को अपने आई.डी. कार्ड या इकाई के प्रमाण - पत्र के आधार पर आने जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी. प्रत्येक औद्योगिक इकाई में काविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी । 
5.सब्जी मण्डियां पूर्व की भांति खुली रहेगी . परन्तु घनी आबादी में संचालित सब्जी मण्डियों को प्रशासन खुले स्थान पर संचालित करवाते हुए खुलवायेंगे । प्रत्येक सब्जी मण्डल स्थल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता होगी । 
6. रेलवे स्टेशन , एयरपोर्ट एवं रोडवेज बस में दो गज की दूरी , मास्क की अनिवार्यता तथा सेनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ - साथ स्क्रीनिंग व एण्टीजन टेस्टिंग भी की जायेगी जिससे लक्षणयुक्त व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल रेफर किया जा सके । ऐसे स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था टेस्टिंग आदि की सुविधा के साथ स्थापित होगी । 
7.समस्त सरकारी व निजी कार्यालयों में , औद्योगिक इकाई में , एयरपोर्ट , रेलये स्टेशन , बस स्टैण्ड एवं मण्डी स्थल आदि में उपरोक्तानुसार कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा जिसमें थर्मल स्कैनिंग हेतु इन्फ्रारेड थर्मामीटर , पल्स ऑक्सीमीटर एवं सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जायेगी । प्रत्येक कोविड हेल्प डेस्क पर एक रजिस्टर की व्यवस्था की जायेगी एवं संदिग्ध व लक्षणयुक्त व्यक्तियों को प्रवेश की
8. स्कूल , कालेज तथा शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बन्द रहेंगे । माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं , कोचिंग संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति विभागीय आदेशों के अनुरूप होगी । बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों हेतु विद्यालय आने - जाने की अनुमति होगी । इसके लिए विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यालय तद्नुसार खोलने की अनुमति होगी । 
9. बैंकों , बीमा कम्पनियों , भुगतान प्रणालियों व अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनियों की शाखायें / कार्यालय खुले एवं कियाशील रखे गये हैं । अपने ग्राहकों के लिए गतिशीलता के साथ दो गज की दूरी के नियमों / कोथिंड प्रोटोकाल का प्रयोग करते हुए सेवा प्रदान की जा रही है । बैंकिंग उद्योग को गृह मंत्रालय , भारत सरकार के अनुसार आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है । बैंक / वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों को उनकी आई.डी. के आधार पर रोका न जाये तथा बैंक के खुले रहने की अवधि में उनके कामकाज में बाधा न डाली जाये । 
10. रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी । इसके अतिरिक्त हाई - वे व एक्सप्रेस - वे के किनारे ढाये तथा ठेले / खोमचे वालों को खोलने की अनुमति . दो गज की दूरी व मास्क के साथ होगी । 
11. ट्रॉसपोर्ट कम्पनियों के कार्यालय , लॉजिस्टिक कम्पनियों के कार्यालय तथा वेयर हाऊस को खोलने की अनुमति होगी , जिससे कम्पनी द्वारा माल / आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके । 
12. कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों / जोन में धर्मस्थलों के अन्दर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्धालु न हों । 
13. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को प्रदेश के अन्दर चलाने की अनुमति इस शर्त के साथ होगी कि निर्धारित सीट क्षमता पर ही संचालन किया जायेगा । स्टैण्डिंग की अनुमति नहीं होगी । संचालन के दौरान चालक / परिचालकों को मास्क / ग्लब्स का उपयोग करना अनिवार्य होगा । यात्रियों को भी मास्क / फेस कयर पहनना अनिवार्य होगा । साथ ही बसों का नियमित सेनेटाइजेशन किया जायेगा । बसों में बैठने से पूर्व तथा परिवहन निगम बस स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाये । बस स्टेशन अथवा बस स्टेशन के निकट के स्थान पर 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रयोग की जा सके । दोपहिया वाहनों को निर्धारित सीट क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति होगी । 
14. दोपहिया वाहन पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों को हेलमेट / मास्क / फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा तथा 3 पहिया वाहन आटो रिक्शा में चालक के साथ अधिकतम दो यात्री , बैटरी चलित ई - रिक्शा में चालक सहित 3 व्यक्ति एवं चार पहिया वाहनों पर केवल 04 व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी ।
15- अंडे , मांस एवं मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ - सफाई तथा सेनेटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी । खुले में कोई विक्रय न किया जाए ।
16- समस्त प्रदेश में गेहूँ कय केन्द्र एवं राशन की उचित दर की दुकानें खुली रहेंगी ।
17-कृषि कार्य से सम्बन्धित यथा खाद , बीज व अन्य कृषि निवेश से संबंधित उत्पाद तथा कृषि संयंत्रों की दुकानें खुली रहेंगी।
18- वृक्षारोपण अभियान के दृष्टिगत यन विभाग तथा उद्यान विभाग की नर्सरियों को खोलने की अनुमति होगी ।
19- राजस्व व चकबन्दी न्यायालय कोविड -19 के प्रोटोकॉल यथा मास्क की अनिवार्यता व सेनेटाइजर व दो गज की दूरी के सिद्धान्त का अनुपालन करते हुए खोले जायेंगे । इन न्यायालयों में प्रतिदिन सुनवाई इस प्रकार की जाये , जिससे अनावश्यक भीड़ - भाड़ न्यायालय परिसर के अन्दर व बाहर न हो । राजस्व विभाग न्यायालय में एक दिन में सुनवाई हेतु अधिकतम वाद की संख्या के आदेश को अलग से जारी करेंगे ।
20- बाढ़ आदि की तैयारी के क्रम में जल शक्ति विभाग के समस्त कार्यालय खुले रहेंगे साथ - साथ ऊर्जा विभाग के कार्यालय एवं बिल काउन्टर भी खुले रहेंगे ।
21- कोचिंग संस्थान , सिनेमा , जिम , स्वीमिंग पूल , क्लव्स एवं शापिंग मॉल्स पूर्णतः बन्द रहेंगे ।
22- समस्त प्रदेश में समस्त सरकारी व निजी निर्माण , कार्य कोविड -19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अनुमन्य होंगे ।
23- शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति निम्नवत् शतों / प्रतिबन्धों के अनुसार रहेगी :
(i) बन्द स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता , दो गज की दूरी , सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड -19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी ।
(ii) आयोजन / समारोह स्थलों पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जायेगा ।
(iii) आयोजन / समारोह स्थलों पर शौचालयों में साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी । उपरोक्त शर्तो / प्रतिबन्धों के अनुपालन की पूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की होगी ।
24- शव - यात्रा में कोविड -19 के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे ।
25- कोरोना के रोकथाम हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग कर जन सामान्य को जागरूक किया जाये । जन सामान्य से यह अपेक्षा की जाये कि सभी नागरिक कोरोना गाइड लाइन्स का स्वयं पालन कर इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें । उपरोक्त के अतिरिक्त कन्टेनमेंट जोन के सम्बन्ध में आदेश संख्या -755 / 2021 सीएक्स -3 दिनांक 25 अप्रैल , 2021 की व्यवस्था यथावत लागू रहेगी । उपरोक्त दिशा - निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन