👉उदयपुर : 2000 से अधिक महिला अधिवक्ताओ द्वारा बंगाल हिंसा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय मे याचिका प्रस्तूत।
बंगाल हिंसा पर देश भर की महिला अधिवक्ताओ मे भारी रोष, उच्चतम न्यायालय मे पेश की याचिका।
देशभर की महिला अधिवक्ताओ द्वारा बंगाल मे हो रही हिंसा के विरोध मे देश भर की महिलाओ ने ऑनलाइन हस्ताक्षर कर पूरे हिंसा प्रक्रम को प्रलेखित एकत्रित रूप से एक याचिका मा मुख्य न्यायाधीपति के समक्ष मा उच्चतम न्यायालय मे प्रस्तुत की है ।
उक्त याचिका के समर्थन मे उदयपुर से अधिवक्ता भूमिका चौबीसा के नेतृत्व मे अलका जोशी, ऋतु सारस्वत, मन्जू हाडा, भावना नागदा, मीनाक्षी माथुर, पल्लवी वैष्णव, आभा शर्मा आदि महिला अधिवक्ताओ के सहयोग से 50 से अधिक महिला अधिवक्ताओ ने याचिका पर हस्ताक्षर किये गये।
इसके अतिरिक्त डूंगरपुर से स्वाती पारीक, कोटा से सोनल विजय, राजसमन्द से सीमा जैन, बांसवाड़ा से हेमलता जैन, चित्तौडगढ़ से सुमित्रा आदि महिला अधिवक्ताओ के नेतृत्व मे उदयपुर विभाग की महिला अधिवक्ताओ की महिला शक्ति द्वारा याचिका पर हस्ताक्षर करवाये गये। राजस्थान प्रदेश भर से कुल 150 महिला अधिवक्ताओ द्वारा याचिका को समर्थन दिया गया।
महिलाओ पर हो रही हिन्सा पर विशेष रूप से महिला अधिवक्तओ मे रोष है, जिसके परिणामस्वरूप उक्त याचिका प्रस्तुत की गयी है।
याचिका के माध्यम से विधि शासन के मूल भाव की स्थापना को लेकर निवेदन किया गया है तथा नागरिक सुरक्षा की ओर ठोस दायित्व की पालना किये जाने हेतु मा न्यायालय से निवेदन किया गया है।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com