उदयपुर : कोरोनाकाल मे प्रतिरोधक क्षमता को बढाने मे सहयोगी होगा योग: डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित
(अधिवक्ता परिषद् के पांच दिवसीय ई- योग शिविर के प्रथम दिवस मे देशभर से प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग)
अधिवक्ता परिषद् राजस्थान, इकाई उदयपुर की ओर से पांच दिवसीय ई - योग शिविर का शुभारंभ दिनांक 1 मई 2021, शनिवार को किया गया। उक्त योग शिविर के प्रथम दिवस देश भर से प्रतिभागियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस निरीक्षक डॉ. हनवन्त सिंह जी राजपुरोहित द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये योगासन के अभ्यास को कारगर बताया। योग, आसन, प्राणायाम के माध्यम से प्रतिभागियो को प्रेरित किया। प्रतिभागियो के कोरोना से सम्बन्धित प्रश्नो के भी डॉ राजपुरोहित द्वारा समाधान किये गये।
उक्त शिविर की संयोजिका अधिवक्ता भूमिका चौबीसा ने बताया कि शिविर के दो दिन पुर्व से ही देश के विभिन्न क्षेत्रो से प्रतिभागिता हेतु उत्सुकताए और जिज्ञासा प्राप्त हुई। स्वस्थ और निरोगी जीवन की मंगलकामना के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो, यही प्रयास किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिवस अधिवक्ता परिषद राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश जी राणा, महिला प्रमुख वन्दना जी उदावत, विधि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ राजश्री जी चौधरी अधिवक्ता ऋषभ जी जैन, अजय जी चौबीसा, ऋतु जी सारस्वत, अलका जी जोशी, सर्वेश जी शर्मा, महेन्द्र जी ओझा, मीनाक्षी जी माथुर,भावना जी नागदा, डॉ कौशल जी सोनी एवं अधिवक्तागण,विधि विद्यार्थियो के साथ विभिन्न प्रांतो से परिषद के कार्यकर्ताओ की प्रतिभागिता रही। तकनीकी सहयोग एडवोकेट पल्लवी वैष्णव जी का रहा।
शिविर के दुसरे दिन योग निद्रा एवं मुद्रा विशेषज्ञ योग शिक्षक श्रीवर्धन जी द्वारा योग निद्रा एवं मुद्रा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com