समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
13 मई 2021
- Get link
- X
- Other Apps
👉फरीदाबाद : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क खाना और पानी दे रहे हैं ।
भोजन में दाल चावल सब्जी आदि दिया जा रहा है जिसका खर्चा संस्था के पदाधिकारी स्वयं उठा रहे हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यह स्थिति मानव सेवा करने की है ऐसी स्थिति में हमें अवसर नहीं ढूंढने चाहिए तथा दवाइयां और ऑक्सीजन पर कालाबाजारी नहीं करनी चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा यदि आप पुण्य के भागीदार नहीं बने तो पछताना पड़ेगा अब यदि किसी भी रोगी को प्लाज्मा की जरूरत है तो बिल्कुल संकोच मत कीजिए और प्लाज्मा देकर रोगी की जान बचा कर भरपूर पुण्य कमाई है थैलेसीमिया के बच्चों को हर सप्ताह खून चढ़ता है यदि इस महामारी में आपने उनके लिए खून नहीं दिया तो भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है इसलिए अपनी सुरक्षा रखते हुए थैलेसीमिया के बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें आपदा को अवसर बनाने वाले कभी सुखी नहीं रह सकते अनायास कमाया हुआ धन अनायास ही निकल जाता है इसलिए नर सेवा नारायण सेवा को ही आत्मसात करके जीवन सफल बनाया जा सकता है ऐसी सेवा का समय बड़े भाग्य से मिलता है यह सभी के नसीब में नहीं होता है जब भी कोई फोन सहायता के लिए आता है तो कभी संशय मत कीजिएगा जाति धर्म तथा अमीरी गरीबी से उठकर असहाय की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाइए गा जो पानी पिलाने लायक है उसे पानी पिलाना चाहिए जो खाना खिलाने के काबिल है उसे खाना खिलाना चाहिए जो समय दे सकता है उसे सेवा करनी चाहिए जो दवाई गोली की मदद कर सकता है उसे दवाई गोली और ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए व्यापारी करण से बचना चाहिए साथ और सहयोग के लिए आगे आना चाहिए इस नेक कार्य में हिरदेश कुमार, पंडित तारसेम वत्स , विमलेश देवी, रूपन देवी , बीरेंद्र सिंह , राहुल सिंह , नीरज कुमार , सौरव कुमार ,शुष्मिता भौमिक , नीलम शर्मा , नीलम तेवतिया ,पारस चित्रा ,आदि सहयोग दे रहे हैं डॉ एमपी सिंह ने आवाहन किया कि आओ हम सब संकल्प लें कि सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए तथा प्रशासन का साथ देते हुए कोरोना को भगाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे तथा संक्रमित मरीजों की सहायता प्रदान करके मानवीय धर्म को निभाएंगे और सतर्कता से अपना बचाव करेंगे ।
👉कासगंज : चेकिंग के दौरान कासगंज पुलिस को मिली सफलता, लग्जरी गाड़ी में 2 क्विंटल 11 किलो 850 ग्राम अफीम/पोस्त बरामद, 1 चार पहिया लग्ज़ीर गाड़ी फार्च्यूनर व 1 बाइक अपाचे बरामद ।
कासगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में कोविड19 के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे चेकिंग के दौरान सोरों सहावर रोड पर सड़क किनारे एक 4 पहिया लग्ज़री गाड़ी फार्च्यूनर UP 32 JV 0005 व साथ मे 1 बाइक अपाचे UP 87 L 6042 खड़ी थी। उक्त वाइक एवं गाड़ी को देखकर, शक होने पर थाना सहावर पुलिस की टीम गाड़ी की तरफ बढ़ने लगी, तभी गाड़ी के पास पहुंचने से पहले ही गाड़ी में बैठे 3-4 व्यक्ति अज्ञात पुलिस को देखकर उतर कर खेतों की तरफ भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में पीछे बोरियों में रखे कुल 02 क्विंटल 11 कि0 850 ग्राम अफीम/पोस्ता (डोडा) एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है इसके साथ ही गाड़ी के अंदर से एक ड्राइविंग लाइसेंस प्रेमपाल पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी सैदपुर समाना पटियाला, पंजाब का भी बरामद हुआ है।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com