समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

21 मई 2021

✒️ कोरोना एलर्ट:कोरोना से 24 घंटे में फिर 4200 पार मौतें, संक्रमण के मामले घटे, आज 2.59 लाख नए केस

भारत में कोरोना का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हुई, लेकिन मौतों में एक बार फिर इजाफा हो गया। दरअसल, पिछले 24 घंटे में 2,59,591 नए मामले सामने आए, लेकिन मौतों का आंकड़ा 4209 पहुंच गया। इससे लोगों में खौफ काफी ज्यादा बढ़ गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। वहीं, संक्रमण से 4,209 की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से 2,91,331 लोगों की मौत हो चुकी है।

✒️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से युद्ध में फ्रंट लाइन वर्कर ही फील्ड कमांडर

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करने के बाद अब फील्ड में काम करने वालों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं। डॉॅक्टर्स के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य मेडिकल कर्मियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री सेकेंड स्ट्रेन की स्थिति के साथ ही थर्ड स्ट्रेन पर तैयारी की जानकारी लेने के साथ अपने सुझाव भी दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। परिजनों के प्रति सांत्‍वना व्‍यक्‍त करता हूं। सेकेड वेव में कई मोर्चों पर एक साथ लडना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना जादा है। मरीजों को कई दिनों तक अस्‍पताल में रहना पड़ रहा है।कोरोना चुनौती बनकर आया है। हेल्‍थ सिस्‍टम पर सात सालों में जो काम हुआ उसने हमारा बहुत साथ दिया। फ‍िर भी यह असाधारण हालात रहे। इस दबाव को संभालना संभव रहा। एक एक के लिए दिन रात काम किया। खुद की तकलीफ से ऊपर उठकर जी जान से काम करते रहे।आज पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है। इस दौर में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने भी लगातार काम किया ।

✒️ सिर्फ गरारा करने से हो जाएगा कोरोना टेस्‍ट, आईसीएमआर ने भी दी मंजूरी

राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) ने कोरोना के टेस्ट (Coronavirus Test) का एक ऐसा तरीका खोज लिया है, जिसमें सिर्फ गरारा (Gargling) करके किसी भी व्यक्ति का सैंपल लिया जा सकेगा। इसके लिए अब गले या नाक में रूई लगी सलाई डालने की जरूरत नहीं रहेगी। कोरोना टेस्ट की इस पद्धति को आईसीएमआर ने मंजूरी भी प्रदान कर दी है।

✒️ 27.8 एमएम बारिश जिलेभर में की गई दर्ज, आज भी आंधी बारिश को लेकर अलर्ट

अरब सागर से उठे ताउते चक्रवात के चलते पिछले तीन दिन से जिले में आंधी-बारिश के हालात बने हुए हैं। बुधवार को 27.8 एमएम बारिश जिलेभर में दर्ज की गई। सबसे अधिक 61 एमएम बारिश कोल तहसील क्षेत्र में हुई। शुक्रवार को भी आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।बुधवार को जिलेभर में कई स्थानों पर मकान, दीवार ढहने की घटनाएं हुईं। खैर में एक व्यक्ति की मौत दीवार गिरने से उसके नीचे दबने के कारण हो गई। इस संबंध में तहसील प्रशासन ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को रिपोर्ट भेजी है। मृतक के परिवार वालों को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा मिलेगा। इधर, नुकसान का आकलन जारी है।कोल तहसील के सासनी गेट इलाके के प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा अचल ताल में गिर गया। साथ ही बराई मोहल्ला में एक मकान की छत गिर पड़ी। इसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। खैर में दीवार के नीचे दबकर जे प्रकाश पुत्र रोशन निवासी गांव वैना की मौत हो गई। इसी प्रकार जिले के अन्य हिस्सों में भी छिटपुट घटनाएं हुईं। गनीमत रही कि कहीं कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि सभी तहसीलों की टीमों को अलर्ट किया गया है। वह गांव में जाकर नुकसान के आकलन कर रहीं हैं। फसलों के नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। आंधी-बारिश को लेकर आज भी अलर्ट है।

✒️ एनसीसी कैडेट्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण व परेड की दी जानकारी:सांगवान

आठवीं यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आरके सांगवान वह प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एके सिंह ने कहा कि जिले के बच्चे स्कूल कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण व परेड की जानकारी दी जाए। कमान अधिकारी ने एएनओ केयरटेकर को एनसीसी कैडेट को सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक प्रशिक्षण कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी के डिस्को मोबाइल से जुड़ने के बारे में जानकारी प्रदान की। ऑनलाइन कार्यक्रम में मैनेजर पीके स्तुति मीडिया प्रभारी एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट पंकज कुमार सूबेदार मेजर देवी सिंह कैडेट्स आदि मौजूद रहे।

✒️ एएमयू के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ केस, भगवान राम पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट

भगवान राम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी  के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें कि महाराष्ट्र के जालना जिले में उस्मानी द्वारा कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर  प्राथमिकी दर्ज हुई है।इस बाबत पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जालना के अम्बेड़ के रहने वाले अंबादास अम्भोरे ने आरोप लगाया है कि उस्मानी ने ट्विटर पर अपनी हाल की कुछ पोस्ट में भगवान राम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। जिसमें उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई।अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अम्बेड़ पुलिस ने बुधवार रात को उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि यह मामला जालना के सायबर विभाग को सौंपा जाएगा। इस वर्ष की शुरुआत में पुणे पुलिस ने 30 जनवरी को हुए एल्गार परिषद के कार्यक्रम में भड़काऊ भाषा देने पर उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में मार्च में उस्मानी ने पुणे पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करवाया है।

✒️ खेल पुरस्कारों के लिए 21 जून तक आवेदन की अंतिम तिथि

खेल मंत्रालय ने खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पात्रता एथिलिटों, कोचों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं को स्वयं नामांकन और कोविड-19 के कारण लगातार दूसरे वर्ष ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। महामारी की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

✒️ जिलाधिकारी ने जिला व तहसील स्तरीय कमेटी का किया गठन

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने दिहाड़ी मजदूरों को ₹1000 प्रति माह भरण पोषण का लाभ देने के लिए जिला व तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जिला स्तरीय कमेटी में सीडीओ को सदस्य सचिव बनाया गया है। वही नगर आयुक्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसओ, डीपीआरओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी, पीडी डीआरडीए को सदस्य बनाया गया है। वहीं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तकनीकी सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा तहसील स्तरीय कमेटी में एसडीएम को अध्यक्ष, तहसीलदार, बीडिओ, एडीओ पंचायत, ईओ नगर निकाय को सदस्य बनाया गया है। तहसील स्तरीय कमेटी मजदूरों की तलाश करने के बाद डाटा फीडिंग व सूची तैयार करने का काम करेगी। इसके बाद ही है डाटा जिला स्तरीय कमेटी के पास आएगा। जिला स्तरीय कमेटी इस पर सहमति दर्ज कराएगी इसके बाद मजदूरों के खाते में पैसा जारी होगा।

✒️ द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे 24 मई को

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 24 मई को खोले जाएंगे। के लिए बस पति वार को उनकी भोग मूर्तियों को सभा मंडप में विराजमान कर दिया गया। डांगवाड़ी, ब्राह्मणखोली एवं उदयपुर गांव से चयनित 4 महिलाओं द्वारा भगवान द्वितीय केदार मद्महेश्वर को नए अनाज का भोग लगाया। बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली शनिवार 22 मई को अपने धाम के लिए प्रस्थान करेगी। कोरोना से बचाव के लिए इस बार भी सीमित श्रद्धालु ही मौजूद रहेंगे। बृहस्पतिवार को पंच केदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 5:30 बजे से द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की विशेष पूजा अर्चना शुरू हुई।

✒️ एक्सपोर्टर की बेटी कोरोना से जंग हारी, 25 दिन बाद मौत

शहर के नामी एक्सपोर्टर की बेटी गुरूवार को कोरोना से जंग हार गई। फरीदाबाद के निजी अस्पताल में 25 दिन कोरोना के चलते मौत हो गई।एक्सपोर्टर राकेश अग्रवाल की मस्कट इंटरनेशनल के नाम से एक्सपोर्ट फर्म है। लॉक-हार्डवेयर का एक्सपोर्ट का व्यापार करते हैं। उनके भाई राजेश व राजेन्द्र अग्रवाल भी व्यापार में उनके साथ कार्य देखते हैं। राजेन्द्र की बेटी नेहा अग्रवाल (28) को अप्रैल माह में कोरोना हुआ था। इससे पहले माता-पिता भी कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन वह सही हो गए। बेटी की तबियत नहीं ठीक होने पर वरूण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां भी फायदा नहीं मिलने पर परिजनों ने फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 दिन तक कोरोना से जूझने के बाद गुरूवार की सुबह नेहा की मौत हो गई। युवा बेटी की मौत से परिवार को बड़ा झटका लगा है। नेहा की शुरूआती पढ़ाई मंसूरी से हुई थी। जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैण्ड चली गईं थी। परिवार में ब्रिलिएंट के नाम से सभी पुकारते थे, पिछले कुछ दिनों परिजन नेहा की शादी के लिए बातचीत भी कर रहे थे। एक्सपोर्टर राकेश ने बताया कि हमनें अपने परिवार का नगीना खो दिया।

✒️ वर्ल्ड ताइक्वांडो कि ग्लोबल ऑफिशियल मेंबर बनी गीतांजलि शर्मा

वर्ल्ड ताइक्वांडो कि ग्लोबल ऑफिशियल मेंबर गीतांजलि शर्मा बनी। गीतांजलि ऑफिशियल रेफरी व कोच रही है। जबकि उनके पास थर्ड डेन सर्टिफिकेट है। गीतांजलि शर्मा के ऑफिशियल मेंबर बनने पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

✒️ बारिश से अचल ताल मंदिर का भवन गिरने की कमेटी करेगी जांच

बारिश से अचल ताल मंदिर का भवन गिरने की कमेटी जांच करेगी। सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह ने बताया कि निर्माण विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित करने के लिए नगर आयुक्त को सिफारिश की गई है। जांच कमेटी पूरे प्रकरण की जांच करेगी। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की टीम ने पूरे प्रकरण को देखा और प्राथमिक जांच भी की। बताया कि स्मार्ट सिटी के कार्य की वजह से बिल्डिंग गिरने का कोई लेना देना नहीं है। स्मार्ट सिटी का काम पिछले डेढ़ माह से बंद है। बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले काम के साथ अतिरिक्त बजट खर्च किया जा रहा है। साइड में दो से तीन फिट की दीवार बिल्डिंग के बराबर में बनाकर निर्माण किया जा रहा है। जो बिल्डिंग गिरी है उसका बेस मजबूत नहीं था। मिट्टी के भराव के ऊपर बिल्डिंग बनी थी। उसी के बगल में पानी की हौदी थी। बारिश के कारण नीचे गैप हो गया था और वैक्यूम बनने के कारण बिल्डिंग गिर गई। सीमेंट के बेस पर बना होता तो पूरी बिल्डिंग एक साथ नहीं गिरती। आसपास की बिल्डिंग सुरक्षित रहे इसको लेकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं।आसपास कई मकान खतरे का संकेत दे रहे हैं।

✒️ गरीब निराश्रित परिवारों में मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निधि से मिलेंगे 5 हज़ार रुपए

अलीगढ़ जिले में गरीब व निराश्रित परिवार में मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निधि से ₹5000 मदद के तौर पर तत्काल दिए जाएं। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को हजार रुपए दिए जाने के लाभार्थियों को चिन्हीकारण जल्द किया जाए। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ब्लॉक सचिवों को दिए। डीएम अलीगढ़ निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल द्वारा विकास भवन के सभागार में विकासखंड अतरौली, गंगीरी, बिजौली, धनीपुर और एक लाश के पंचायत सचिवों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सीडीओ खंडेलवाल ने गांव में निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाने, ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को हजार रुपए दिए जाने हेतु पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण जल्द किया जाए। वही गरीब वन राशि परिवारों में मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत निधि से 5000 दिए जाने के पंचायत निधि का प्रयोग किया जाए यह भी निर्देश दिए। गांव में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने मनरेगा आदि के कारण में भी तेजी लाई जाए।

✒️ समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर सभी को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी:अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने जिस तरह समयबद्ध तरीके से तमाम विकास कार्य किए गए थे, ठीक उसी तरह संघर्ष 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर बिना देर किए सभी को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सभी नागरिकों को निशुल्क टीकाकरण का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए विदेशों से भी वैक्सीन मंगवाई जाए तथा देश में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की क्षमता बढ़ाई जाए। सभी युवकों, बच्चों के लिए भी टीके की व्यवस्था पर अभी से ध्यान दिया जाना चाहिए।

✒️ अलीगढ़ से  लुटा हुआ सरियों से भरा ट्रक सहपऊ में छोड़ा

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र से सरियों से भरा ट्रक मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने लूट लिया। चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने 18 लाख की सरिया लूट ली। ट्रक को अनलोड कर खाली ट्रक और चालक को बदमाश सहपऊ क्षेत्र में छोड़कर भाग गए। चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सादाबाद-जलेसर रोड पर सहपऊ बिजलीघर के पास बुधवार को लावारिस ट्रक पुलिस को खड़ा मिला। छानबीन करने पर चालक कहीं से पुलिस के पास पहुंच गया। उसने पूछताछ में बताया कि अलीगढ़ की एलडी गोयल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मंगलवार रात को सरिया लोड कर फर्रुखाबाद जा रहा था। क्वार्सी क्षेत्र की निशांत बाग कॉलोनी के पास रात एक बजे ट्रक खड़ा कर वह हेल्पर के आने का इंतजार कर रहा था। तभी स्कॉर्पियो सवार बदमाश आए। इनमें से चार लोग ट्रक में घुस आए। बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और ट्रक को ले जाने लगे।

✒️ बिगड़ते जा रहे हालात, सप्ताह भर में बेरोजगारी की दर दोगुनी

कोरोना की दूसरी लहर का असर रोजगार पर बढ़ता ही जा रहा है। दिन बीतने के साथ ही नौकरी से हाथ धोने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमाण है कि बीते 16 मई को समाप्त सप्ताह में देश में बेरोजगारी की दर 14.45 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे एक सप्ताह पहले मतलब 9 मई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी की दर 8.67 फीसदी थी।सेंटर फोर मानिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनोमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 9 मई से 14 मई की सप्ताह के बीच ही बेरोजगारी की दर लगभग दोगुनी हो गई है। यह पिछले 49 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो बेरोजगारी की दर पिछले साल के मई के स्तर तक पहुंच सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई में बेरोजगारी की दर 21.73 फीसदी रही थी।

✒️ कोरोना के चलते मदरसों में भी होगी ऑनलाइन पढ़ाई, यूपी मदरसा बोर्ड ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर अब मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। फिलहाल आमिल, कामिल या फाजिल के छात्र-छात्राओं की ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश सरकार के पास ऑनलाइन पढ़ाई का प्रस्ताव भेज दिया है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही मदरसों में ऑनलाइन कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। मदरसों में रमजान के महीने में करीब 43 दिनों का वार्षिक अवकाश होता है। यह अवकाश 21 मई तक है। 22 मई से मदरसे खुलने हैं। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल मदरसे खुलने संभव नहीं हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के लिए इजाजत मांगी है।

✒️ दिमाग के लिए कम शराब पीना भी हो सकता है घातक

शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। इस चेतावनी को लोग अक्सर शराब के अधिक सेवन से जोड़कर देखते हैं। मगर एक हालिया अध्ययन की मानें तो शराब के सेवन की कोई भी सुनिश्चित मात्रा नहीं है। इसकी कम मात्रा भी दिमाग के लिए घातक है। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विद्यालय में 25 हजार से अधिक लोगों पर हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है। इसमें पाया गया कि माध्यम या कम मात्रा में शराब पीने से भी इसके प्रतिकूल प्रभाव मस्तिष्क के लगभग हर हिस्से पर पढ़ते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, जितना अधिक शराब का सेवन किया जाता है। मस्तिष्क की क्षमता उतनी ही कम होती है। वास्तव में अधिक शराब पीने से बेहद बुरा असर होता है।

✒️ आयकर विभाग 7 जून को लॉन्‍च करेगा नया ई-फाइलिंग पोर्टल

आयकर विभाग टैक्स फाइलिंग का नया पोर्टल 7 जून को लॉन्च करने जा रहा है। विभाग ने एक सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। वहीं वर्तमान पोर्टल 1 से 6 जून तक बंद रहेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अनुसार आयकर अधिकारी करदाताओं से जुड़ी जानकारियों के लिए पोर्टल पर जाते हैं। साथ ही टैक्सपेयर्स भी आईटीआर दाखिल करने, रिफंड की स्थिति का पता लगाने और कंप्लेंट करने समेत अन्य कार्य के लिए वर्तमान पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वेबसाइट पर बेहद ट्रैफिक हो जाता है। जारी सूचना में आयकर अधिकारियों से कहा गया है कि 6 जून तक वर्तमान पोर्टल निलंबित रहेगा। ऐसे में वे किसी भी कार्य के लिए करदाताओं को उस अवधि की कोई तारीख नहीं दें। इनकम टैक्स विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोई भी सुनवाई या अनुपालन संबंधि गतिविधि के लिए 10 जून या उसके बाद की कोई तिथि टैक्सपेयर्स को दें। ताकि करदाताओं को नए पोर्टल को समझने के लिए थोड़ा समय मिल जाएगा।

✒️ जेल में बाहर से सामान भेजने पर रोक

जिला जेल में बंदियों व कैदियों को अब बाहर से कोई सामान नहीं पहुंचाया जाएगा। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य का कहना है कि परिवार की ओर से पहुंचने वाले सामानों पर प्रतिबंध कोरोना संक्रमण दूसरी लहर की रोकथाम को लेकर एहतियातन लगायी गयी है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदियों व कैदियों को बाहर से स्वजन द्वारा पहुंचाई जाने वाली सामग्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

✒️ बिगड़ते जा रहे हालात, सप्ताह भर में बेरोजगारी की दर दोगुनी

कोरोना की दूसरी लहर का असर रोजगार पर बढ़ता ही जा रहा है। दिन बीतने के साथ ही नौकरी से हाथ धोने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमाण है कि बीते 16 मई को समाप्त सप्ताह में देश में बेरोजगारी की दर 14.45 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे एक सप्ताह पहले मतलब 9 मई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी की दर 8.67 फीसदी थी।सेंटर फोर मानिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनोमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 9 मई से 14 मई की सप्ताह के बीच ही बेरोजगारी की दर लगभग दोगुनी हो गई है। यह पिछले 49 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो बेरोजगारी की दर पिछले साल के मई के स्तर तक पहुंच सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई में बेरोजगारी की दर 21.73 फीसदी रही थी।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022