👉 उदयपुर : बिलड़ी में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर पूरे गाँव को सेनेटाइज किया ।
भदेसर उपखंड के ग्राम पंचायत गरदाना के बिलड़ी गांव में आज ग्राम पंचायत द्वारा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर पूरे गांव को सेनेटाइज किया।
हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने में बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने पूरा सहयोग किया एवं क्षेत्रवासियों से आवाहन किया के 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लोक डाउन लगा हुआ है इसकी सख्ती से पालना करें आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले अनावश्यक बाहर ना निकले वैश्विक महामारी कोविड-19 की चेन तोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई। साथ ही प्रशासन से मांग की गांव में कोरोना टेस्टिंग नहीं के बराबर हुई है इसलिए इस लोक डाउन में युद्ध स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टेस्टिंग किया जाए जिससे लोगों को सही समय पर उपचार मिल सके क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में टाइफाइड बुखार खांसी जुकाम से पीड़ित अधिक है जो अपने स्तर पर इलाज करवा रहे हैं कोरोना के डर की वजह से लोग अपना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। प्रकाश जाट, भेरूलाल गायरी, जीतमल,शंभूलाल आदि युवाओं का सहयोग रहा।
👉 बाराबंकी : सबसे बड़ी खबर जिला बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर के जेई जो जहां पर सरकार जनता को जरूरी सुबिधा दे रही लाईट की ताकि गांव में लाईट रहे और वही जनता को सुबिधा अच्छी ना मिले वहीं पर जेई सिरौलीगौसपुर जिला बाराबंकी के गर्मी में सभी जनता को मार डालने में लगे हैं उनका कहना है कि सरकार की बात नहीं मानेंगे गांव में लोग मरे या जिये उनका कहना यह भी है सरकार हमें कहती हैं जनता को परेशान करो हमने जब बात की तो कहां मैडम गांव की जनता को लाईट की क्या जरूरत वोट दे सरकार को बस सुबिधा हम नहीं देंगे सरकार देख नहीं रही हमें हम कुछ भी करे यह सिरौलीगौसपुर जेई की जुबानी और लाईट मैं जेई खुद सोते रहे और जनता रात भर गर्मी में जग रही थी यह सब गांव की जनता के लिए सुबिधा है लाईट की लेकिन सिरौलीगौसपुर जेई जनता को करौना वायरस के कहर से वह गर्मी से दोनों से मारने में लगे जेई सिरौलीगौसपुर जिला बाराबंकी के 18घन्टे गांव में लाईट की सुबिधा नहीं मिलती सिर्फ 5 घन्टे लाईट मिल रही वो भी राम भरोसे जनता को परेशान कर रहे हैं सिरोलीगौसपुर के जेई गांव में लाईट अक्सर जेई कांट देते हैं रात मे जहां पर जनता करौना वायरस जैसी बिमारी से परेशान वही गर्मी से जनता परेशान वही सिरौलीगौसपुर जेई के लाईट काटने के कहर से है परेशान वही सिरोलीगौसपुर जिला बाराबंकी गांव में लाईट सुबिधा नहीं दे रहे हमेशा दिन रात लाईट कांट कर जनता को परेशान कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ सीयम जी आपकी सरकार मे ऐसे दलाल को बैठाकर जनता के मन में सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं और केवल अपनी जेब भर रहे हैं दलालों को सुबिधा दे रहे हैं और जनता की गर्मी में हत्या कर रहे हैं रिपोट - प्रियंका श्रीवास्तव
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com