समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

08 मई 2021

✒️ कोरोना रिटर्न:भारत में पहली बार 24 घंटे में 4,187 लोगों की मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से हाहाकार मचा है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश में जहां पिछले तीन दिन से हर रोज 4 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं देश में पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जोकि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को को यह जानकारी दी।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरनाक होने से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में  4,01,078 नए कोरोना मरीज मिल हैं। देश में पहली बार एक दिन में 4,187 लोगों ने दम तोड़ा है। महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,38,270 पहुंच गई।

✒️ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना से निधन के बाद सभी पार्थिव शरीर की नि:शुल्क अंत्येष्टि कराएगी

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रभावित परिवारों के साथ बड़ी संख्या में संवेदनहीनता की सूचनाओं का संज्ञान लेने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के बाद अब सभी पार्थिव शरीर की अत्येष्टि नि:शुल्क कराएगी।इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में कोविड से मृत्यु की दशा में निःशुल्क अंतिम संस्कार होगा,यह आदेश नगर निगम सीमा में लागू होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान कई जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण किसी की भी मृत्यु के बाद उसके पार्थिव शरीर की अत्येष्टि से लिए बड़ी रकम वसूले जाने के प्रकरण पर टीम-9 का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संवेदनहीनता पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी नगर निगम तथा नगर निकाय को उनका मूल कर्त्तव्य याद दिलाया है। सरकार के इस आदेश  के बाद अब नगर निगम की सीमा में आनेवाले सभी शवदाह गृहों, क़ब्रिस्तान और श्मशानों में अंतिम संस्कार का खर्च नगर निगम उठाएगा।

✒️ भारत में 5जी टेस्टिंग के कारण नहीं फैल रही कोरोना की दूसरी लहर, वायरल दावों को बताया गया गलत

भारत  में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर इनदिनों इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया पर कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण और 5जी टेस्टिंग को जोड़कर किया जा रहा एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि भारत में जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई है और इसमें जितनी ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हो रही है उसकी वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि 5जी टावर की टेस्टिंग से निकलने वाला रेडिएशन है। वायरस पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इसी रेडिएशन को कोरोना की दूसरी लहर कहा जा रहा है।इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुके इन दावों को लेकर अब सफाई दी गई है। मोबाइल और दूरसंचार सेवा कंपनियों के मंच सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल इन दावों को गलत और झूठा बताया है।सीओएआई ने देश में कोविड-19 महामारी की लहर के पीछे 5जी दूरसंचार तकनीक को लेकर फैली अफवाहों को लेकर चिंता जताई है। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया मंचों पर ऐसे कई संदेश और कुछ क्षेत्रीय मीडिया प्रकाशनों में भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि 5जी स्पेक्ट्रम के ट्रायल की वजह से देश में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।

✒️ कोरोना संक्रमित 10वीं के छात्रों का रिजल्ट नौवीं के अंक के आधार पर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश भर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बातचीत के बाद 10वीं के छात्रों के प्रमोशन के नियम तय कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 10वीं कक्षा में एक भी परीक्षा नहीं लेने वाले स्कूलों को अपने बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा लेनी होगी। बोर्ड का कहना है कि 10वीं का छात्र कोरोना संक्रमित है अथवा किसी कारण से स्कूल ऑनलाइन परीक्षा लेने की स्थिति में नहीं हैं तो ऐसे छात्रों का रिजल्ट नौवीं के वार्षिक परिणाम के आधार पर जारी किया जाएगा। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों को 15 मई तक का समय दिया है।सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने देश भर के स्कूलों के साथ वेबिनार में कहा कि जिन छात्रों ने यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड, अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं दिया है, ऐसे सभी छात्रों का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाए। यह ऑनलाइन मूल्यांकन स्कूल की परीक्षा समिति करे। मूल्यांकन के बाद परीक्षा समिति 15 मई रिजल्ट तैयार कर ले। बैठक में शामिल प्रधानाचार्यों ने बताया कि बोर्ड की ओर से आयोजित वेबिनार में मिले निर्देशों के आधार पर जल्द छात्रों का असेसमेंट करके रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा।

 

✒️ कोरोना को भगाने के लिए 25 केन्द्रों के 29 बूथों पर किया टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन के पालन के साथ-साथ टीकाकरण जरूरी है। कोविड टीकाकरण के बाद सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा तभी हम सब संक्रमण से सुरक्षित रह पाएंगे ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह कल्याणी ने बताया कोरोना महामारी से बचने के लिए जनपद के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र पर 25 केंद्रों पर बने 29 बूथों पर कोरोना माहमारी के खिलाफ टीकाकरण किया गया।जिसमें 3783 लक्ष्य को निर्धारित करते हुए जनपद के 1703 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके सापेक्ष 45.02 फीसदी ने टीका लगवाया।पहला टीका 628 (23.19) फीसदी लोग आए और दूसरा टीका 1075 (100) फीसदी लोगों को टीका लगाया गया।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सभी के लिए यह वैक्सीन सुरक्षित है।कोरोना अभी गया नहीं है,और सभी के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है।टीकाकरण अभियान बेहतरीन चल रहा है।अभी तक किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है।उन्होंने कहा कि मरीज को टीका लगाने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें।ताकि बाद में कोई परेशानी आती है तो उसे तुरंत इलाज मिल सके।उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा जिले के देहात व शहरी क्षेत्र के अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, मोहनलाल राजकीय महिला चिकित्सालय, डीडीयू व जेएन मेडिकल कॉलेज एवं ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास, अतरौली, गोंडा, अकराबाद, बिजौली, चंडौस, गभाना, छर्रा, जवां, टप्पल, खैर में कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई ।


✒️ यूपी: कोरोना नियंत्रण तक ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, बोर्ड परीक्षा पर अभी कोई फैसला नहीं

कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। गर्मी की छुट्टी के बाद जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज संचालित कराने की तैयारी है। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित चल रही हैं। प्रदेश सरकार ने बेसिक स्कूलों स्कूलों में 20 और माध्यमिक स्कूलों में 15 मई तक शिक्षण कार्य बंद कर रखा है।20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। दोनों विभाग के अधिकारियों का मानना है कि वैज्ञानिकों ने जिस प्रकार सितंबर तक कोरोना की तीसरी लहर आने और बच्चों के लिए अधिक घातक होने की जानकारी दी है, ऐसे में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन कराना ही उचित होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शासन से निर्देश के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।


✒️ प्रदेश में 1.8 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण

प्रदेश में शुक्रवार तक 1 करोड़ 7 लाख 92 हजार 69 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 60 लाख 83 हजार 442 पुरुष और 47 लाख 6 हज़ार 768 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 1859 मंगलामुखी ने भी टीका लगवाया है। इसी तरह अधिक संक्रमण दर वाले 7 जिलों में 18-44 आयुवर्ग  के 85,566 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सोमवार से 11 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। लखनऊ में सर्वाधिक 6 लाख लोगों को टीका लगाया गया है। जबकि सबसे कम 54,422 लोगों का टीकाकरण चित्रकूट में हुआ है। इसके मद्देनजर शासन ने छोटे जिलों में टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है।


✒️ एसएसपी ने 6 थानों में क्राइम इंस्पेक्टर किये नियुक्त

कोरोना काल में गाइड लाइन का प्रभावी पालन कराने के लिए एसएसपी ने 6 थानों में क्राइम इंस्पेक्टर नियुक्त किए हैं। 18 दरोगा को भी थानों में तैनाती दी है। जिला प्रशिक्षण इकाई के इंस्पेक्टर को था ना गवाना का प्रभारी अपराध निरीक्षक, पुलिस लाइन से देवेंद्र कुमार को थाना सिविल लाइन, अनिल कुमार को अतरौली, सूर्यभान सिंह को गंगीरी, सुधीर पाल धामा को चंदौस थाने में तैनात किया है। मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी अश्वनी कौशिक को छर्रा थाना, रामेंद्र सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


✒️ महानगर पालिका का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने पर भी एलआईसी देगी बीमा क्लेम

एलआईसी ने महामारी को देखते हुए दावा प्रक्राओं को आसान बनाने के लिए दस्तावेजों के मामले में राहत दी है। इसके तहत किसी जीमाधारक की मौत हो जाती है तो महानगर पालिका का मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं होने पर भी दावे की राशि मिल जाएगी।एलआईसी ने शुक्रवार को कहा, ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए दावा प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए राहत दी गई है। महानगर पालिका का मृत्यु i प्रमाणपत्र नहीं होने पर अब दावे के लिए सरकार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, सशस्त्र बलों व कॉरपोरेट अस्पतालों से मिले मृत्यु प्रमाणपत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। डिस्वार्ज समरी और डेथ समरी (जिसमें मृत्यु कौ तिथि का उल्लेख हो) स्वीकार होंगे।


✒️ दो महीने से पहले का भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर न करें प्रयोग

घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें। नहीं तो दिक्कत हो सकती है। दो माह से अधिक समय से रखा भरा हुआ सिलेंडर कतई प्रयोग न करें। उसकी गैस आपके शरीर को सांसें थाम सकती है। यह कहना है राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 11वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार का। बीते दिनों चिनहट स्थित केटी गैस प्लांट में कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही ही विस्फोट का कारण है। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई और आठ से 10 लोग घायल हुए।ऑक्सीजन सिलेंडर में 2 हजार पीएसआइ के प्रेशर से गैस भरी जाती है और लीकेज होने पर इतने ही प्रेशर से निकलती भी है। अगर भरा हुआ सिलेंडर ऊंचाई पर रखा है। किसी कारण से वह गिर गया और उसके वाल्व में दिक्कत हुई तो वह लीकेज होगा। लीकेज होने पर सिलेंडर से बहुत तेजी से गैस निकलती है। जब गैस निकलती है,तो वह गुब्बारे से वह निकलने की रफ्तार से पीछे भागता है। इसकी चपेट में जो भी आएगा। वह गंभीर रूप से घायल होगा। विस्फोट हुआ तो पूरी इमारत ढहा देगा। इसलिए सिलेंडर की पांच साल में हाईड्रो टेस्टि‍ंग भी करानी जरूरी होती है। जिससे उसकी क्षमता का पता चलता है।


✒️ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गांव में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान जारी

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के सभी राजस्व गांव में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान जारी है। अब कुल 1,33,458 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने के कारण गांव में बाहर से आए लोगों को चिन्हित करके सूचीबद्ध किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुल 60569 निगरानी कमेटियां गांव में सक्रिय हैं। बाहर से गांव में आए व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।  1,79,018 अन्य प्रदेशों से लोग गांव में पहुंचे हैं, जिन की नियमित निगरानी की जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उनका उपचार किया जा सके।


✒️ प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकारने की समयसीमा व्हाट्सएप ने की खत्म

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपनी विवादास्पद प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने की 15 मई की समय सीमा खत्म कर दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा। अब कंपनी ने बिना कोई समय सीमा रखे यूजर्स को रिमाइंडर भेजने की बात कही है। पहले कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक क्वालिटी अपडेट को स्वीकार नहीं करने वालों का अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि अब तक कितने यूजर्स पॉलिसी अपडेट को स्वीकार कर चुके हैं। इस साल जनवरी में कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करने की जानकारी दी थी। व्हाट्सएप का कहना है कि अपडेट पॉलिसी में उसकी सेवाओं और डाटा के इस्तेमाल को लेकर ज्यादा जानकारी व स्पष्टता है। मैसेजिंग प्लेटफार्म ने यह भी कहा है कि पॉलिसी अपडेट से फेसबुक के साथ डाटा साझा करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा।


✒️ कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के साल भर बाद भी फेफड़ों पर रहता है खतरा

कोरोना संक्रमण से जूझ रही दुनिया के हर कोने में इस घातक कोरोना वायरस पर अध्ययन जारी है। इस क्रम में एक नवीनतम रिसर्च में पता चला है कि शरीर से जाने के बाद भी यह अपने चिन्ह और प्रभाव छोड़ जाता है। संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों के फेफड़ों में एक साल बाद भी खतरा बना रहता है और तो और कार्यक्षमता में भी गिरावट आ जाती है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों के फेफड़ों पर इस घातक वायरस के पड़ने वाले प्रभाव को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर कोरोना पीड़ित पूरी तरह स्वस्थ हो जा रहे हैं, लेकिन इनमें से हर तीसरे व्यक्ति के फेफड़ों को संक्रमण के सालभर बाद भी नुकसान पहुंचने का खतरा हो सकता है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में यह जोखिम ज्यादा पाया गया है।लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, कोरोना संक्रमण में फेफड़ों पर असर पड़ने यानी कोविड-19 न्यूमोनिया की स्थिति में लोगों को आमतौर पर अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। ब्रिटेन की साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अध्ययन से जाहिर हुआ कि कोरोना संक्रमण से उबरने के एक साल बाद भी एक तिहाई मरीजों के फेफड़ों की कार्यक्षमता में गिरावट पाई गई। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या अधिक पाई गई है। सीटी स्कैन में करीब एक चौथाई मरीजों में फेफड़ों के कुछ हिस्सों में बदलाव दिखाई दिया। करीब पांच फीसद ने सांस में तकलीफ की शिकायत की। कोरोना संक्रमित लोगों के एक समूह पर किए गए एक अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।


✒️ खैर रोड पर छापामार कर पकड़ा नकली सैनिटाइजर:हेमेंद्र चौधरी

कोरोना संक्रमण की सबसे खतरनाक दौर में नकली सैनिटाइजर का कारोबार जोर पकड़ रहा है। शुक्रवार को औषधि प्रशासन विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर हेमेंद्र चौधरी ने खेर रोड पर छापा मारकर नकली सैनिटाइजर पकड़ा। इस कार्रवाई पर अलीगढ़ रिटेल केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता और महामंत्री उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर से लेकर देहात तक कई स्थानों पर नकली और एक्सपायरी डेट का सैनिटाइजर बेचा जा रहा है, जिसमें इथाइल एल्कोहल की मात्रा मानक के अनुरूप नहीं है। ऐसे सैनिटाइजर में दूसरी कई बीमारियों का खतरा है और संक्रमण फैलने से नहीं रोका जा सकेगा। इससे बीमारी और बढ़ेगी। नकली माल बेचने वालों का माल सील कर उनको तत्काल जेल भेजा जाए। अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि कई दवाओं में भी जान बूझकर किल्लत की जा रही है ताकि उसका दाम बढ़ाया जा सके। औषधि प्रशासन विभाग को उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा ऐसी गंभीर बीमारी के दौर में हालात बेकाबू हो जाएंगे। दोनों पदाधिकारियों में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।


✒️ चुनावों में हार से सबक लेने की जरूरत: सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है। कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई पार्टी सांसदों की डिजिटल बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी। जिसमें असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनाव नतीजों की समीक्षा की जाएगी। सोनिया गांधी ने कांग्रेस की चुनावी हार का उल्लेख करते हुए कहा, ‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है। और वह यह कह सकती है कि यह अप्रत्याशित है।’ उन्होंने कहां कि एक पार्टी के तौर पर सामूहिक रूप से हमें पूरी विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ इस झटके से उचित सीख लेनी होगी।


✒️ विराट कोहली और अनुष्का ने दो करोड़ किए दान

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोना के खिलाफ मदद के लिए 2 करोड रुपए दान किए हैं। विराट ने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यह स्टार दंपति आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था केटो के जरिए यह धनराशि इकट्ठा कर रहा हैं।


✒️ ग्रामीण इलाकों में कोरोना से मौत पर अंत्योष्टि के लिए सरकार देगी 5 हजार

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना से मौत पर अंत्योष्टि को ₹5000 आर्थिक सहायता धनराशि देने का फरमान जारी किया है। यह सहायता मृतक के परिवार को पंचायत राज विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत की होगी।


✒️ जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्ध मरीज रहेंगे होम आइसोलेट

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब कोरोना के संदिग्ध मरीजों को सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट रहना होगा।प्रभारी डीएम के स्तर से पर्यवेक्षक से लेकर नोडल अधिकारी तक नामित किए गए हैं।प्रभारी डीएम ने बताया कि तहसील खैर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है।यहां पर्यवेक्षण का जिम्मा एसडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल को सौंपा गया है।खैर एसडीएम व ईओ जट्टारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोल तहसील का नोडल अधिकारी एसडीएम कोल व ईओ पिलखना को बनाया गया है। तहसील इगलास में एसडीएम इगलास व ईओ बेसवां को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील अतरौली में ईओ अतरौली और एसडीएम अतरौली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन तहसीलों में एडीएम प्रशासन देवी प्रसाद पाल पर्यवेक्षक होंगे। अब गांव में निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। संदिग्ध लोगों के सैंपल भरे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्धों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।घर में जगह नहीं होगी तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।


✒️ अब रजिस्ट्रेशन से मिलेगी ऑक्सीजन

कासिमपुर स्थित राधा इंडस्ट्रियल गैस प्लांट में बिचौलियों के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी मामला शांत नहीं हो रहा है। इस मामले में नेताओं ने तालमेल बिठाने की कोशिश की है, मगर जनता को ऑक्सीजन सुविधाजनक तरीके से मिल पा रही है या फिर पहले जैसी ही स्थिति है। शुक्रवार को सांसद सतीश गौतम अधिकारियों के साथ प्लांट पर पहुंचे। ऑक्सीजन वितरण के लिए रणनीति बनाई। सांसद के साथ सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, एसडीएम कॉल रंजीत सिंह थे। प्लांट के प्रबंध निदेशक अरूण अग्रवाल व आस्था अग्रवाल के साथ बैठकर तय किया गया कि 300 सिलेंडर गैस अस्पताल के लिए दी जाएंगी। यह सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति से दी जाएगी। 50 सिलेंडर गैस होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दी जाएगी। इसके लिए सांसद की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर 9457762404 पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो ऑक्सीजन नहीं मिलेगी। सांसद का दावा है कि इससे ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोका जा सकेगा।


✒️ कांग्रेस लेगी प्रचार एजेंसी की चुनाव में सहायता

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। पार्टी प्रचार का खाका तैयार करने और उसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रचार एजेंसी की सहायता लेने की तैयारी कर रही है। पार्टी असम में प्रचार का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दे सकती है। कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, असम चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं थी।एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन का खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा। क्योंकि, एआईयूडीएफ संघ गठबंधन से भाजपा को ध्रुवीकरण का मौका मिल गया। पर पार्टी ने देर से प्रचार शुरू करने के बाद भी आखिर तक लड़ाई में बनी रही। लड़ाई में बने रहने की बड़ी वजह प्रचार की रणनीति थी।


✒️ काशी विश्वनाथ धाम का दरबार नए स्वरूप में दिखेगा 117 दिन बाद

देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। मगर बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में विश्वनाथ धाम का काम तेज गति के साथ चल रहा है। यहां 650 मजदूर 2 सेक्टर में दिन रात काम कर रहे हैं। इस साल अगस्त तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। विश्वनाथ धाम का स्वरूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है। मंदिर के चौक का काम प्रगति पर है। गुलाबी पशुओं की नक्काशी उभरकर दिखने लगी है। इमारतों की दीवारों पर अब बालेश्वर के पत्थर करने लगे हैं। काशी विश्वनाथ धाम पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहां मणिपाला के मंदिरों के ऐतिहासिक दस्तावेज दुनिया के सामने पेश करने की तैयारी है।


x

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022