👉 उदयपुर ( भदेसर ) - कुरीतियों ने समाज को दीमक की तरह चाटा पगड़ी रस्म के अलावा कोई आयोजन नहीं
|
पिता के निधन के बाद पुत्रों द्वारा सराहनीय पहल |
भदेसर उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत पोटला कलां के चरपोटीया (रामदेवनगर) गांव के हरीराम मेघवाल का देहांत 19 मई को हो गया उसके बाद उनके पुत्रों ने गंगा स्नान और मृत्यु भोज जैसी गैर जरूरी और अवैज्ञानिक परंपराओं को तोड़ते हुए समाज को चेतनाशील करने की दिशा में गंभीर पहल की हैं हरीराम मेघवाल के 4 पुत्र सालिगराम, प्यार चंद, कन्हैया लाल, लख्मी चंद हैं। शालिगराम एवं कन्हैया लाल अध्यापक हैं।
उनके पुत्र शालिग्राम मेघवाल अध्यापक ने बताया कि हमारा परिवार पहले से ही मानता रहा है कि सामाजिक कुरीतियां हमारे समाज को दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रही हैं अतः गैर जरूरी और अवैज्ञानिक परंपराओं को त्यागने का साहस जुटाना पड़ेगा।
अध्यापक कन्हैया लाल मेघवाल ने बताया कि मृत्यु भोज तो पूर्ण रूप से गैरकानूनी तो है ही और इसके साथ ही अनैतिक भी हैं हमारा परिवार शिक्षा क्षेत्र में अपनी भूमिका और मजबूत करते हुए हमारे पिताजी की स्मृति में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते हुए मेघवाल समाज छात्रावास निंबाहेड़ा हेतु छात्रावास समिति के अध्यक्ष इंजीनियर हजारीलाल मेघवाल रामचंद्र बामणिया को अपने पिता की स्मृति में ₹11000 छात्रावास में कार्य हेतु भेट किए एवं ₹5000 स्थानीय गांव के विकास हेतु और एक प्याऊ बनाने का निर्णय लिया। शनिवार को परिवार जनों ने अनूठी पहल करते हुए सभी तरह की कुरीतियों का त्याग करते हुए मात्र 3 दिन में ही कपड़े बदलने का फैसला कर लिया इसी कड़ी में परिवार के हर सदस्यों ने पाग बदलने की रस्म निभाई।
पहल की सराहना करते हुए राजस्थान मेघवाल परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने परिवार का आभार व्यक्त किया एवं समाज जनों को इस पहल को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए समाज जनों को प्रोत्साहित किया।
इंजीनियर हजारीलाल मेघवाल , रामचंद्र बामणिया, रविंद्र मेघवाल, मांगीलाल नंगाजी खेड़ा, पृथ्वीराज मेघवाल, प्रकाश चंद्र मेघवाल चरपोटिया, उदय लाल मेघवाल धनेत, डालचंद मेघवाल धनेत ,चंपालाल भेरू खेड़ा, भेरूलाल मेघवाल भीम नगर सुरेश मेघवाल करेड़िया, मोहन मेघवाल आसावरा, कनीराम लडेरआदि समाज जन इस पहल मैं मौजूद रहे।
👉 बरेली : निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग रक्षा स्वयं सहायता समूह इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी
इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी व रक्षा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने गली नंबर 10 गणेश नगर बरेली निवासी एक निर्धन कन्या पूजा के विवाह में उसकी जरूरतों के सामान देने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में 22 मई को शाम 3:00 बजे कृष्णा नगर रोड नंबर 7 इज्जत नगर बरेली पर पूजा की मां एवं परिजन की उपस्थिति में विवाह संबंधी सामान दिया गया जनहित के इस नेक कार्य में आप सभी का पूर्ण सहयोग मिला इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना ने यह निर्णय लिया अभी तक सुधा ने बताया कि 8 कन्याओं का विवाह वह कर चुकी हैं पिछले साल भी एक कन्या का विवाह उन्होंने अपने निवास से ही किया था अब इस महामारी के चलते यह निर्णय लिया कि कन्या को घर बुलाकर जो भी सामान जरूरत का है वह दिया जाए क्लब इस तरह के कार्य निरंतर करता रहता है इस कोरोना की स्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह संबंधी सामान दिया गया सुधा ने बताया कि वह रक्षा स्वयं सहायता समूह भी चला रही हैं और यही उनका प्रयास भी रहता है सेक्रेटरी रचना सक्सेना अभी हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर बाहर निकली है पर उन्होंने भी पूर्ण सहयोग किया इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल प्रेसिडेंट सुधासक्सेना सेक्रेटरी रचना सक्सेना डॉ निधि रुचि सिंह नीमा भंडारी पूनम अग्रवाल रक्षा स्वयं सहायता समूह सरोज सिंह शेफाली सचदेव सरोज सिंह समाजसेवी अश्वनी ओबरॉय जी उषा शर्मा जी हेमलता जी सुलेखा अंशु आदि का सहयोग मिला इस अवसर पर संस्था के परिवार के सदस्यों ने अपील की है 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी को अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाएं अति आवश्यक कार्य हो तभी घरों से बाहर निकले अभी सभी को मिलकर कोरोना को महामारी से जीत ना है संस्था परिवार आपके द्वारा जनहित में किए गए स्थानीय योगदान के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता है साथ ही आशा करती हूं कि भविष्य में ऐसे महा प्रयोजनों में आप सभी का योगदान हमेशा रहेगा .....रिपोर्ट - सुधा सक्सेना
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com