समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 मई 2021

➡दिल्ली- देश में दूसरी बार 4 लाख नए केस आए, एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए केस आए, बीते 24 घंटे में 4,12,262 नए केस  आए, देश में 24 घंटे में कोरोना से 3,980 मौतें,  देश में 2,10,77,410 हुई मरीजों की संख्या, कोरोना से अबतक 1,72,80,844 ठीक हुए, कोरोना से अब तक 2,30,168 मौतें हुई, एक्टिव मरीजों की संख्या 35,66,398 हुई, अब तक 16,25,13,339 लोगों को टीका लगा।

➡दिल्ली- तमिलनाडु में 20 मई तक के लिए नई गाइडलाइन, कोविड के बढते मामलों को देखते हुए फैसला, सिनेमा से लेकर इवेंट तक सभी रहेंगे बंद, आवश्यक सेवाओं का होता रहेगा संचालन। 
➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा की जांच, गृह मंत्रालय ने चार सदस्यीय टीम भेजी, राज्य में चुनाव नतीजों के बाद बढ़ी हिंसा, हिंसा की घटनाओं की जांच करेगी टीम। 
➡दिल्ली- मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी के खिलाफ अर्जी, चुनाव आयोग की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला, EC के खिलाफ HC की टिप्पणी गलत-SC, मद्रास HC की टिप्पणियां कठोर और अनुचित-SC, जजों को संयम बरतने की जरूरत है-SC, अदालती कार्यवाहियों में कड़ी टिप्पणी जरूरी नहीं-SC ।
➡दिल्ली- दिल्ली ऑक्सीजन सप्लाई मामले में सुनवाई, कल दिल्ली में 730 MT ऑक्सीजन पहुंची-केंद्र, सुप्रीम कोर्ट के 700MT के आदेश से ज्यादा है-केंद्र, दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त स्टॉक है-केंद्र, कल आई हुई ऑक्सीजन अभी सप्लाई नहीं हुई-केंद्र, आज 3 ऑक्सीज़न एक्सप्रेस दिल्ली आ रही-केंद्र। 
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई, ऑक्सीजन के बफर स्टॉक को लेकर फटकार,  ज़्यादातर अस्पताल SOS कॉल दे रहे हैं-SC, उनके यहां बहुत कम स्टाक मौजूद है-SC, बफर स्टॉक को सुनिश्चित किया जाना चाहिए-SC,  पिछले आदेश में बफर स्टॉक बनाने को कहा था, उसको लेकर केंद्र सरकार ने क्या किया-SC ।
➡दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक, कल सुबह 11 बजे कांग्रेस सांसदों से बैठक, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई, .कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा करेंगी, संसदीय क्षेत्र में काम को लेकर चर्चा होगी,  वैक्सिनेशन ड्राइव पर भी चर्चा होगी।
➡लखनऊ- अवध ऑक्सीजन प्लांट पर लगी भारी भीड़, भीषण गर्मी में खाली सिलेंडर लेकर खड़े लोग, दूसरे जिलों से भी ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोग, पिछले कई दिनों से लोग काट रहे थे चक्कर, लिक्विड आने पर अब मिल रही ऑक्सीजन, ऑक्सीजन के लिए अभी भी जद्दोजहद जारी, तालकटोरा के अवध प्लांट पर मिल रही ऑक्सीजन, चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट पर नियम बदले, हादसे के बाद व्यवस्था में किया गया बदलाव, प्लांट के गेट से हटाई गई लोगों की लाइन, गेट से हटकर 200 मीटर से लगवाई गई लाइन। 
➡लखनऊ- बेड खाली होने के बाद भी नहीं कर रहे भर्ती, प्रशासन के पोर्टल पर खाली बेडों की भरमार, तमाम कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं, सरकारी दावे से हकीकत बिल्कुल अलग, गंभीर मरीज भी अस्पतालों से लौटाए जा रहें, केजीएमयू में 54, पीजीआई में 28 बेड खाली, लोहिया में 56, बलरामपुर में 75 बेड खाली, इंटीगल में 250, लोकबंधु में 21 बेड खाली, एरा में 125, प्रसाद में 196, कैरियर में 105 विवेकानंद अस्पताल में 17 बेड खाली, मौके पर पहुंचने पर भर्ती नहीं किए जाते मरीज। 
➡कानपुर देहात- प्राइवेट अस्पताल मालिकों की मनमानी, इलाज के नाम पर की जा रही धन उगाही, निर्धारित शुल्क होने के बावजूद वसूली जारी, मौत के बाद भी बिना रुपए के नहीं मिलता शव, डीएम ने जिले के सीएमओ को दिए आदेश, प्राइवेट अस्पतालों की निगरानी करने के निर्देश, अस्पताल मालिकों पर FIR कराने के निर्देश। 
➡लखीमपुर खीरी- जिला अस्पताल और कोविड सेंटर में तालमेल नहीं, जिला अस्पताल कोविड मरीज रेफर कर रहा, कोविड सेंटर मरीज लेने को तैयार नहीं, 13 मरीज जिला अस्पताल से कोविड सेंटर रेफर, मरीजो के लिए तालमेल न होने से बढ़ी परेशानी। 
➡संतकबीरनगर- अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में तड़प रहे मरीज, निजी अस्पताल ऑक्सीजन लाने को कह रहें, जिले में मरीजों के लिए बेड की भारी किल्लत, ऑक्जीजन की तलाश में भटक रहे तीमारदार, ऑक्सीजन प्लांट के बाहर लगी लंबी लाइन, जिला अस्पताल के बाहर पड़े हैं मरीज। 
➡प्रतापगढ़- वोट न देने पर प्रधान ने पीटा, प्रधान पर लगाया जहर डालने का आरोप, तालाब में जहर डालकर मछलियां मारने का आरोप, घर में घुसकर फायरिंग और जानलेवा हमला किया, न्याय के लिए दो दिन से भटक रहा परिवार, बाघराय थाने के बरबसपुर गांव का मामला। 
➡आगरा- जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश, सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, आटा चक्की और राशन की दुकानें खुलेंगी, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बन्द, बिना मास्क लगाए व्यक्ति को नहीं मिलेगा सामान, दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल्स का करेंगे पालन। 
➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज की बदहाली की तस्वीर, जमीन पर पड़े हुए दिखे कोरोना मरीज, बिना बेड के भर्ती किए कोरोना मरीज, मरीजों को जमीन पर डालकर दी गई ऑक्सीजन, कचरे के ढेर मेडिकल इमरजेंसी में दिखे, 2 दिन पहले DM को जमीन पर मरीज नहीं मिले, DM के निरीक्षण में बेड,फिर जमीन पर मरीज, मेडिकल कॉलेज मरीजों के उत्पीड़न का अड्डा। 
➡गोरखपुर- चुनाव में हेराफेरी के बाद बवाल का मामला, 60 नामजद,500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, चौकी और बस जलाने को लेकर 2 मुकदमे दर्ज, पुलिस ने करीब 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी, झंगहा क्षेत्र के नई बाज़ार चौकी का था मामला। 
➡गोरखपुर- चुनाव परिणाम में हेराफेरी के बाद बवाल,  चौकी और PAC बस में की थी आगजनी, ब्रह्मपुर ब्लॉक के RO पर लगा था आरोप, पुलिस ने RO के खिलाफ केस दर्ज किया, पुलिस ने RO को लिया हिरासत में, ब्रह्मपुर ब्लॉक के वार्ड 60 का मामला। 
➡बिजनौर- शहरों से गांवों की ओर बढ़ रहा कोरोना, कोविड प्रोटोकाल की उड़ाई जा रही धज्जियां, चुनावी विजय जुलूस पर थिरके समर्थक, पुलिस विजय जुलूस पर रोक लगाने में नाकाम, थाना चांदपुर के महमुल्लापुरढक्की का मामला। 
➡रायबरेली- मरीजों के तीमारदारों के लिए राहत भरी खबर, RSS के अस्थाई आश्रय स्थल का हुआ शुभारंभ, हवन पूजन कर किया गया शुभारंभ, आश्रय स्थल में खाने-पीने, रहने की व्यवस्था, 25 बेडों का बनाया गया अस्थाई आश्रय स्थल, आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में बना आश्रय स्थल। 
➡अमेठी- भाजपा समर्थित सदस्य के भाई पर हमला, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस डीडीसी के घर पर कर रही थी जांच, आरोपियों ने अपने घर में खुद लगाई आग, दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, गौरीगंज के वार्ड नंबर 26 का मामला। 
➡हरदोई- फर्रुखाबाद से ट्रक लाते समय भीषण हादसा, हरदोई में चोरी हुआ ट्रक फर्रुखाबाद से बरामद, बरामद ट्रक को लेकर आते समय भीषण हादसा, हादसे में क्राइम ब्रांच के 2 सिपाहियों की मौत, ट्रक चालक की भी मौके पर दर्दनाक मौत, पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक नदी में गिरा, पाली थाना क्षेत्र के गर्रा नदी का मामला। 
➡फतेहपुर- दबंग थानेदार ने प्रधान को दी धमकी, धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आचार संहिता में निर्माण की शिकायत हुई थी, ग्राम पंचायत अधिकारी से की थी शिकायत,  हथगांव एसओ ने शिकायत पर दी धमकी, फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने की दी धमकी, स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल, हथगांव थाने के अखरी ग्रामसभा का मामला। 
➡बदायूं- प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप, बिसौली के बीधानगला गांव की थी महिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मोहकमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला, पुलिसकर्मियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, नम्बर से दो - दो लोगों को दी जा रही गैस। 
➡लखीमपुर खीरी- MLA रोमी साहनी की सराहनीय पहल, निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद रोमी मदद करेंगे,  निजी आय से 5 लाख रुपए की दवा बांटेंगे,  गावों में गरीबों तक दवा पहुंचाने की मुहिम शुरू, नेपाल बार्डर तक के मरीजों को दवा देंगे रोमी। 
➡लखीमपुर खीरी- पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की, हत्या के बाद आरोपी पति मौक से फरार, शराब पीकर आए दिन पत्नी को पीटता था, नशे में धुत पति ने पत्नी की हत्या की, निघासन के रायपुर इलाके का मामला।
➡उन्नाव- उन्नाव में ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार, सरकारी अस्पतालों में किसी तरह चल रहा काम, निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन न होने से मुसीबत, होम आइसोलेशन में नहीं मिल रही ऑक्सीजन, नॉन कोविड मरीज सबसे ज्यादा परेशान, जिले में रोजाना कई लोग गंवा रहे जान। 
➡हमीरपुर- प्रधानी जीतने के बाद विपक्षियों पर हमला, प्रधान के गुर्गों ने लोगों को जमकर पीटा,  मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,  पीड़ित पक्ष में थाना जलालपुर में दी तहरीर। 
➡एटा- गुंडों ने दुकानदार के साथ की जमकर मारपीट, अवैध असलहे से फायरिंग कर हमला किया, दुकानदार से सामान लेने को लेकर विवाद, तमंचा लहराते हुए सीसीटीवी में गुंडे कैद। 
➡सीतापुर- हारे प्रधान प्रत्याशी ने किया हमला, जीते प्रधान प्रत्याशी पर की फायरिंग, हमले 4 लोगों को लगी गोली, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, रामकोट इलाके के कनवा खेड़ा का मामला।
➡सीतापुर- भारत समाचार की खबर का असर, जिलाधिकारी पहुंचे जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में बने वार्डों का किया निरीक्षण, ऑक्सीजन को लेकर CMS से की बात। 
➡संभल- ग्रामीण क्षेत्र में तैनात एएनएम लापता, ग्रामीणों की जिंदगी झोलाछाप के सहारे, ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप मचा रहे लूट, गरीबों से वसूल रहे मोटी रकम। 
➡आगरा- बड़ी दुकानदारों का कालाबाजारी का खेल, जनता को मिल रहा महंगा सामान, छोटे दुकानदारों को ओवररेट मिल रहा सामान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई। 
➡बस्ती- वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के बाद लापरवाही, प्राइवेट केंद्रों पर किया जा रहा मजाक, प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीन ना होने का बहाना, केंद्र पर पहुंचे लोगों को लौटाया जा रहा। 
➡फिरोजाबाद- न्याय विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृत्यु के कारणों का नहीं लग पाया पता,  थाना मटसेना के जज कॉलोनी का मामला। 
➡फर्रुखाबाद- नवनिर्वाचित प्रधान ने जीत का मनाया जश्न,  बगैर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के जुटाई भीड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, कमालगंज क्षेत्र के नसरतपुर गांव का मामला।
➡हापुड़- ब्रजघाट में बढ़ रहा कोरोना का कहर, खुले में पीपीई किट फेंककर जा रहे लोग, प्रशासन के दावों की खुल रही पोल,  गढ़ कोतवाली के ब्रजघाट का मामला। 
➡फिरोजाबाद- 10 गोवंशों की ट्रेन से कटकर हुई मौत, एक गोवंश गंभीर रूप से घायल,  टूंडला ब्लॉक अस्पताल भेजा गया,  मेडिकल कॉलेज के पीछे हुआ हादसा।
➡बलिया- बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त लापता, कोरोना काल में गायब होने का लगा पोस्टर, सोशल  मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे पोस्टर, कहीं दिखने पर सूचित करने की पोस्ट की गई। 
➡बदायूं- पुलिस के कारनामे का वायरल हुआ ऑडियो, बगैरन चौकी के दारोगा का ऑडियो वायरल, डॉक्टर और नेता के बीच सौदेबाज करा रहा, कोरोना मरीज की मौत के बाद हो रही सौदेबाजी।
➡रामपुर- फायरिंग के वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, कोतवाली गंज के गांव काशीपुर का है वीडियो, चुनावी रंजिश में हुई दो पक्षों में जमकर फायरिंग, पुलिस ने 13 लोगों पर दर्ज किया केस। 
➡लखीमपुर खीरी- तहसील क्षेत्रों में कालाबाजारी बढ़ रही, कार्रवाई के बजाय सभी एसडीएम खामोश, ग्रामीण इलाकों में भी कालाबाजारी तेज, कोरोना के साथ कालाबाजारी से जूझ रहे लोग। 
➡लखीमपुर खीरी- जेब पर डकैती डाल रहे एम्बुलेंस चालक, जिम्मेदार अधिकारी मुंह मोड़े हुए हैं, लखनऊ का किराया 30 हजार वसूल रहे, डकैत एम्बुलेंस चालकों पर कार्रवाई की मांग। 
➡रामपुर- प्रधान पद की हार जीत को लेकर फायरिंग, पूर्व और वर्तमान प्रधान समर्थकों में फायरिंग, फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सिविल लाइन के अजीतपुर का मामला। 
➡संभल- जिले में 2 ग्राम प्रधानों की हुई मौत, असमोली के रझा के प्रधान की हुई मौत, असमोली के मथना के प्रधान की भी मौत, दोनों की कोरोना उपचार के दौरान हुई मौत। 
➡आगरा- एडीएम प्रोटोकॉल बने हिमांशु गौतम, पुष्पराज सिंह बनाए गए उप आवास आयुक्त, भाजपा महानगर अध्यक्ष से भिड़ंत पड़ी भारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनिकनंदन बने सीडीओ।
🎯बदायूं में कोरोना से मृतकों और संक्रमितों की रफ्तार बढ़ी,जांच का ग्राफ घटा और संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल,जिले में आज दो और लोगों की मौत, 650 लोग कोरोना संक्रमित,शहर में 205,ग्रामीण अंचल में 445 केस 
🎯बदायूं में प्रोफेसर का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर ठगी 
🎯बदायूं में चुनावी रंजिश में दलित परिवार को घर में घुस कर पीटा 
🎯एटा में कोरोना से पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार की मौत, दस दिन पहले पॉजिटिव हुए थे
🎯इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के चलते कोरोना मरीजों की मौत होना अपराध है और नरसंहार से कम नहीं है
 🎯मुरादाबाद शहर की तीन प्रमुख एजेंसियों में से कलिंगा गैस एजेंसी पर ऑक्सीजन खत्म होने पर रिफिलिंग बंद, हंगामा 
🎯मेरठ जनपद में एक महिला दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप, दरोगा की महिला थाना प्रभारी से नोकझोंक, उत्पीड़न 
🎯राजस्थान के जोधपुर में रोज २ हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिल रहे हैं।यहां कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी कर एक शादी में सैकडों लोगों का जमावड़ा मौजूद था। आयोजक पर एक लाख रुपए का जुर्माना 
🎯छिंदवाड़ा कोरोना संक्रमण काल में अल्प अवधि के लिए बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है।
🎯मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज से १८-४४ साल के लोगों के वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ, इस महीने हम ९ लाख लोगों को वैक्सीन लगाएंगे
🎯मध्य प्रदेश में इन दिनों मरीज कोविड वार्ड में भर्ती होने की वजह से अस्पताल में इलाज नहीं कराने जा रहे हैं. इसका फायदा उठाकर अब झोलाछाप डॉक्टरों ने उनका इलाज संतरे के पेड़ के नीचे करना शुरू कर दिया 
🎯मध्यप्रदेशः अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को तनाव मुक्त करने के लिए अस्पताल का नर्सिंग स्टॉफ ने डांस किया है।
🎯जबलपुर में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, पति ने अपनी पत्नी और घर में रहने वाले किराएदार की चाकू से निर्मम हत्या कर दी. 
🎯बिहार में नीतीश सरकार ने १५ मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान सुबह ११ बजे के बाद बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई का आदेश 
🎯हाजीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के क्रम एक महिला की मौत के बाद उग्र हुए स्वजनों ने ड्यूटी में मौजूद जीएनएम एवं नर्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। 
🎯हाथरस में बारातियों ने कि हर्ष फायरिंग, लहराए तमंचे, साथ में किया डांस वीडियो हुआ वायरल 
🎯नोएडा की स्लम बस्ती में एक बार फिर भीषण आग लगी है। करीब १२ गाड़ियों को आग पर काबू करने के लिए लगाया गया 
🎯नोएडा के थाना सेक्टर ३९ पुलिस ने एटीएम में कैश जमा करने वाले कंपनी के २६ लाख का गबन करने वाले २ आरोपियों को गिरफ्तार किया
x

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन