समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 अक्टूबर 2019

कासगंज : डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह

जिसमें कासगंज की नेहा मौर्य पुत्री श्री हरी सिंह मौर्य बिलराम गेट कासगंज को गोल्ड मैडल महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया , नेहा मौर्य ने परास्नातक के संगीत वादन तबला विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
---------------------------------------------------
उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित गोपालगंज जनपद के गोपालपुर थाने के गांव तारा नरहवा में आज संध्या करीब 5 बजे काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने इसी गांव के नन्हकू राय को गोलियों से छलनी कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
संध्या की बेला में हुई इस हत्या से पूरा इलाका दहशत से कांप रहा है।

कुशीनगर : पत्रकार  की  गला रेत कर हत्या    

कुशीनगर जनपद  के हाटा  कोतवाली  क्षेत्र में  दुबौली के  सोहसा  मठीया  के  आज आखबार के  पत्रकार  राधेश्याम  शर्मा की  सुबह आज गल्ला  रेत कर  हत्या की घटना आठ बजे  की  आस्था पास की  घटना है  सनद हो  की मृतक पत्रकार एक  सरकारी  स्कूल के  शिक्षक  भी  है  विध्यालय  आज सुबह  पढाने  जा रहे थे कि  रास्ते में अज्ञात  बदमाशों ने  घात लगाकर घटना की  अंजाम दिया घटना स्थल पर  पहुंचे  प्रभारी  निरीक्षक  हाटा  कमलेश  सिंह पुलिस  अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र  भी  कुछ  देर बाद  पहुच  शव को अपने कब्जे में ले लिया  और इसकी  छानबीन में  जुटी है  हाटा  पुलिस ।           
खबर हरेन्द्र पाण्डेय कुशीनगर
-----------------------------------------------------

दो बाइकें आमने सामने भिड़ी एक गंभीर

सिढ़पुरा(कासगंज)-क़स्बा सिढ़पुरा के धुमरी रोड स्थित सुदामा नगर शाक्य टेण्ट हॉउस के समीप दो बाइकें आमने सामने भिड़ गई।एक बाइक हीरो स्प्लेंडर और दूसरी बजाज प्लेटिना थी।सूचना पर तुरंत थाना सिढ़पुरा से   पहुँचे उपनिरीक्षक महावीर सिंह आरक्षी शिव कुमार और चालक गिरिजा शंकर ने   बिना 108 एम्बुलेन्स का इंतजार किये थाने की गाड़ी में डालकर प्राथिमक चिकित्सालय रजमऊ भर्ती कराया।एक घायल थाना अमांपुर क्षेत्र के नगरिया गांव का बताया गया दूसरा थाना सिढ़पुरा क्षेत्र का है।दोनों का चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
-------------------------------------

तबादला👉कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक ने किया महकमे में फेरबदल

अभी अभी *पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने महकमे में निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।* इस क्रम में पी आर ओ निरीक्षक आलोक सोनी को प्रभारी निरीक्षक बिसुनपुरा, थानाध्यक्ष बिसुनपुरा नीरज शाही बने पी आर ओ पुलिस अधीक्षक, मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ,प्रभारी कोतवाली हाटा,निरीक्षक कमलेश सिह हाटा से क्राइम ब्रांच, थानाध्यक्ष जट हा संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक थाना कसया,उप निरीक्षक अमरेंद्र कनोजिया थाना कुबेरस्थान से थानाध्यक्ष जट ह
निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह- अतिरिक्त निरीक्षक थाना कसया से क्राईम ब्रांच
*उ0नि0 राजीव कुमार सिहं- थाना तुर्कपट्टी से प्रभारी पुलिस चौकी बहादुर*
 *उ0नि0 जगमेन्दर कुमार- प्रभारी पुलिस चौकी बहादुर थाना तरया सुजान से थाना तुर्कपट्टी*
 *उ0नि0 राघवेन्द्र- थाना तरया सुजान से थाना विशुनपुरा*
 *उ0नि0 राकेश रोशन- थाना कसया से प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा हाटा*
 *उ0नि0 विशाल कुमार सिंह प्रभारी पुलिस चौकी* *कुशीनगर से पुलिस लाईन्स*,
 *उ0नि0 भिक्खू राय- थाना नेंबुआ नौरंगिया से प्रभारी पुलिस चौकी कुशीनगर।* इसके अतिरिक्त डेढ़ दर्जन हेडकांस्टेबल और आरक्षियों का भी कार्य क्षेत्र परिवर्तन किये गए है।
-------------------------------------

गिरफ्तार/कुशीनगर👉पत्रकार हत्याकांड के एक अभियुक्त आठ घण्टे में गिरफ्तार,दूसरे की गिरफ्तारी के लिये लगतार हो रही है छपेमारी

👉जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा फरार अभियुक्त::पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र
      आज गुरुवार को ग्राम सीकटिया बनटोलवा थाना हाटा जनपद कुशीनगर निवासी राधेश्याम शर्मा उम्र 55 वर्ष पुत्र राजबली के सुबह 8:30 बजे अपने घर से स्कूल पढ़ाने जाते समय दुबौली गांव के पास (थाना क्षेत्र हाटा) हत्या कर दी गयी। जिसके संबन्ध में मृतक के पुत्र अजय शर्मा की तहरीर पर  थाना हाटा पर मु0अ0सं0 412/19 धारा 302,34 भादवि बनाम तेज प्रताप सिंह पुत्र गोरख सिंह,रामगोपाल सिंह पुत्र स्व0 मोतिचन्द सिंह निवासीगण ग्राम सिकटिया बनटोलवा थाना हाटा जनपद कुशीनगर के विरुध्द पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव बंशवाल द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए डाग स्क्वायड व पुलिस टीम घटना के खुलासे के लिए लगायी गयी*। प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामित दो आरोपियों में से एक आरोपी रामगोपाल सिंह को *कोतवाली हाटा प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिह के टीम ने दबोचने में कामयाबी पायी है।* जबकि दूसरे आरोपी के घर से *डाग स्क्वायड की निसादेही पर खून लगे कपड़े पुलिस द्वारा बरामद किये गये हैं।* फरार अभियुक्त तेज प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी हैं। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। *पुछताछ से प्रथम सूचना रिपोर्ट में अकित इस तथ्य की पुष्टि हुई है कि मृतक राधेश्याम शर्मा की आरोपियों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। आरोपियों के विरुध्द प्रत्येक मामले में शर्मा दुसरे पक्ष की सहायता में लगे रहते थे जिससे क्षुब्ध होकर श्री शर्मा की हत्या आरोपियों द्वारा कारित की गयी है।
-------------------------------------
➡दिल्ली- शिवसेना कल जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र,  अपना चुनावी घोषणा पत्र "वचननामा" जारी करेगी, उद्धव ठाकरे जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र, घोषणापत्र में 10 रुपए में खाने की थाली, विद्यार्थियो को विशेष सहूलियत देंगे, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना बनेगी।

➡लखनऊ- लखनऊ बार एसोसिएशन का हो रहा चुनाव, 22 पदों के लिए हो रहा चुनाव, अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव, संयुक्त मंत्री सहित तमाम पदों पर चुनाव, मजिस्ट्रेट, SP, सीओ के साथ पुलिस बल तैनात, भारी सुरक्षा के बीच चुनाव हो रहा सम्पन्न, बायोमेट्रिक सिस्टम से अधिवक्ता दे रहें वोट, फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर हंगामा, सैकड़ों वकीलों ने जमकर किया हंगामा, गठित चुनाव कमेटी पर उठाए सवाल, दोबारा चुनाव कराए जाने की उठाई मांग।

➡लखनऊ- गोरखपुर जेल बवाल मामला, लव कुमार को सौंपी गई मामले की जांच, जेल हेडक्वार्टर के डीआईजी को सौंपी गई जांच, लव कुमार गोरखपुर जेल जाकर करेंगे जांच, लव कुमार की जांच रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई, डीआईजी जेल गोरखपुर कर रहे मामले की जांच, वीपी त्रिपाठी भी कर रहे जेल बवाल की जांच।

➡लखनऊ- अवैध डेरियों के खिलाफ चला अभियान, हसनगंज क्षेत्र बाबूगंज,मुकारिमनगर में अभियान, मानक मेश्वरमन्दिर के पास, मोहन मेकिन मार्ग,  पन्ना लाल रोड, चरही के पास अभियान, नगर निगम प्रवर्तन दस्ता ने चलाया अभिआन, अभियान में कुल 10 डेरियों को हटाया गया, 7 भैंस, 57 गाय, कुल 64 पशुओं को जब्त किया, सभी अवैध दूध डेरियां शहर से हटेंगी

➡लखनऊ- 18 जिलों में 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई, राज्य महिला आयोग जनसुनवाई करेगा, महिला उत्पीड़न के मामलों की होगी सुनवाई, शामली, बस्ती, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, देवरिया,  बागपत, कासगंज, बुलन्दशहर, औरैया, रायबरेली, कौशाम्बी, फतेहपुर, अयोध्या, आजमगढ़, कन्नौज, एटा, मिर्जापुर, हमीरपुर में जनसुनवाई।   

➡लखनऊ- UPSRTC की बसों में ऑनलाइन टिकट मिलेगा, अब यात्री PAYTM  से आनलाइन टिकट बुक होगा, पेटीएम,यूपीएसआरटीसी के बीच करार हुआ, कैशलेश टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने पर करार, पे-टीएम टिकट पर कैशबैक सुविधा भी देगा, 25 प्रतिशत तक कैशबैक की सुविधा मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 150 रूपये होगी।

➡लखनऊ- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का मामला, CBI ने सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दायर की, रायबरेली में हुई घटना को सड़क हादसा बताया, सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, विधायक सेंगर पर आपराधिक का षडयंत्र का केस, ड्राइवर और अन्य लोगों पर चार्जशीट, सीबीआई ने मामले को गैरइरादतन हत्या बताया, धारा 304 के तहत चार्जशीट दाखिल की, सेंगर के भाई और अरूण सिंह पर भी चार्जशीट।     

➡लखनऊ- सीएम योगी का कल का कार्यक्रम,  9.30 बजे नई सब्जी मंडी हिसार में रहेंगे, 11.30 बजे भिवानी हुड्डा पार्क में रहेंगे, 12.30 बजे झज्जर पाटोदा गांव में रहेंगे, 1.30 बजे सांसरौली गांव झज्जर में कार्यक्रम,  कल सीएम योगी 4 रैलियां करेंगे।     

➡लखनऊ- बीएसए अमरकांत सिंह ने की कार्रवाई, एक शिक्षक को बीएसए ने किया निलम्बित, शिक्षिका मंजुला श्रीवास्तव निलम्बित, 3 शिक्षामित्रों का वेतन रोका गया, बीएसए ने जांच के आदेश दिए, मोहनलालगंज प्रा.विद्यालय गनियार पर कार्रवाई।

➡लखनऊ- डॉ लोहिया की पुण्यतिथि कल, 11 बजे लोहिया पार्क में कार्यक्रम, अखिलेश यादव कल श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, डॉ लोहिया की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण। 

➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार बने RP सिंह, अल्पसंख्यक में संयुक्त निदेशक पद भी मिला, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण का आदेश। 

➡लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी, शिक्षक स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र, मतदाता सूची तैयारी 6 नवम्बर तक जारी, सभी तहसीलों में मतदाता सूची में आवेदन करें।

➡लखनऊ- सिंचाई विभाग की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब, परिकल्प भवन की लिफ्ट 15 दिन से खराब, कमीशनखोरी के चलते नहीं बन पा रही लिफ्ट, बुजुर्ग कर्मचारी सीढ़ी के सहारे 4 मंजिल चढ़ रहे।

➡लखनऊ- विश्व आर्थाराइटिस दिवस पर कार्यक्रम, सुबह 6.30 बजे सिटी हॉस्पिटल में कार्यक्रम, डीजीपी ओपी सिंह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, मैरॉथन में भाग लेंगे डीजीपी ओपी सिंह। 

➡लखनऊ- आरआरएफ फोर्स की बस से लगा जाम, नाका चौराहे पर लगा भीषण जाम, नो एंट्री में बस लाने से लगा जाम, नाका क्षेत्र का यातायात बुरी तरह बाधित, नाका चौराहे पर लगा चारों तरफ से जाम

➡रामपुर - आजम के जवाब से सहमत नहीं एसआईटी, आजम खां पांचवी बार गए महिला थाने, कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए आजम, SIT टीम ने आजम से असंतुष्टि जताई, जरूरी सवालों के जवाब नहीं दिए आजम-SIT, हम अभी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं-SIT, संतुष्ट जवाब नहीं मिलेगा,सवाल जारी रहेगा-SIT, SIT को जवाब देने के बाद आजम का बयान- हमने वैलिड सवालों के जवाब दिए, हमारा शोषण किया जा रहा है-आजम। 

➡चंदौली- चकिया संयुक्त चिकित्सालय का हाल बदत्तर, डीएम के आदेश पर CDO ने किया निरीक्षण, सिविल ड्रेस में चौकीदार लगा रहा था इंजेक्शन, वार्ड ब्वाय बनकर लगा रहा था इंजेक्शन, मरीज भर्ती के दौरान लिया पैसा वापस कराया, CDO ने CMS को लगाई जमकर फटकार, CMS की लापरवाही से हो रहा बड़ा खेल, कमीशन के लिए जान से खेल रहें CMS, जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई,  डीएम को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट।

➡आगरा- ग्रामीणों ने मशक्कत कर पकड़ा मगरमच्छ, गांव के तालाब में निकला विशाल मगरमच्छ, पशुओं पर हमला कर चुका था मगरमच्छ, वन कर्मियों ने तालाब किनारे लगाया था जाल, वन कर्मियों के जाल में नहीं फंसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ा, रस्सियों से बांधकर वन कर्मियों को सौंपा,  पिनाहट क्षेत्र के सांवल दास पुरा का मामला। 

➡नोएडा- 2 दिवसीय उत्पाद प्रदर्शनी का समापन, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की शिरकत, योजनाओं के बारे में व्यापारियों को बताया- गांव का रोजगार बढ़ता है- मंत्री, तो देश की जीडीपी बढ़ती है- मंत्री, जनरेटर बैन करने पर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह- सरकार व्यपारियों के लिए चिंतित है, रास्ता निकालने की कोशिशें जारी हैं-मंत्री, एक्सपो मार्ट में चल रहा था कार्यक्रम।         

➡सोनभद्र- निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनो ने अस्पताल में काटा हंगामा, सभी अस्पताल कर्मी मौके से फरार, मौके पर पहुचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टीम ने अस्पताल को किया गया सीज, भर्ती मरीजो को जिला अस्पताल शिफ्ट कराया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे

➡लखीमपुर खीरी- पीएम आवास के नाम पर घूसखोरी, सर्वेयर के घूस लेने का वीडियो वायरल, अरमन कंपनी का सर्वेयर ले रहा घूस, सर्वे के नाम पर घूस ले रहा दिलीप शुक्ला, खुद को डूडा कर्मचारी बताकर लिया घूस, खीरी कस्बे में लाभार्थी से ले रहा घूस।

➡कानपुर- दुष्कर्म पीड़िता के परिजनो को थाने से भगाया, चौकी इंचार्ज ने नहीं दर्ज की दुष्कर्म की FIR, SSP से शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR, चौकी इंचार्ज पीड़ित परिजनो पर बना रहा दबाव, मामले में सुलह करने का दबाव बना रहा दारोगा, घाटमपुर थाने के सांढ चौकी का मामला।

➡कानपुर- कैंट पार्षद राजू सोनकर के बेटे की गुंडई, गुंडई का वीडियो वायरल हुआ, आदित्य सोनकर ने घंटों सड़क पर बवाल किया, पुलिस ने थाने ले जाकर आदित्य को छोड़ा, पहले भी कई मामलों में नामजद है आदित्य सोनकर, लक्की जायसवाल को भी पुलिस ने छोड़ा, कैंट थाना क्षेत्र की घटना।

➡प्रयागराज - डॉ मुरली मनोहर जोशी कल आयेंगे प्रयागराज, 12.20 बजे दिल्ली से बम्हरौली पहुंचेंगे, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में कार्यक्रम, भौतिकी विभाग के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, शाम 5 बजे बम्हरौली से दिल्ली होंगे रवाना। 

➡ग्रेटर नोएडा - शाहबेरी बायर्स ने शुरू किया आमरण अनशन, अनशन में बायर्स ने कराया कवि सम्मेलन, कवि सम्मेलन कर प्राधिकरण को जगाएंगे, प्राधिकरण की दमनकारी नीति का विरोध, शाहबेरी की बिल्डिंगों को किया है अवैध घोषित, बिल्डिंग ध्वस्तीकरण की कर रहा तैयारी।   

➡कानपुर- कांग्रेस नेता शोएब खान हत्या का मामला, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग, शोएब के घर से रामादेवी चौराहे तक मार्च, कैंडल मार्च के दौरान चकेरी थाने का घेराव, चकेरी थाने के गेट पर दी श्रद्धांजलि।

➡नोएडा- मकान मालिक ने किराएदार से किया रेप, घर मे अकेले पाकर की किराएदार से रेप, महिला से असलहे के बल पर किया रेप, पीड़ित महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, सेक्टर 39 थाने के सेक्टर-37 की घटना।

➡कौशाम्बी- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी जुल्फेकार को लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो दर्जन मामलों में वांछित था बदमाश, मोहम्मदपुर पइंसा थाना इलाके में मुठभेड़।

➡बाराबंकी- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत,  रामसनेहीघाट इलाके के गोकुला के पास हादसा। 
             
➡सुल्तानपुरृ- कुख्यात अपराधी गौरव समेत 2 गिरफ्तार,  मौका देखकर दो अपराधी हुए फरार, अपराधियों के पास से 2 असलहा बरामद, 3 बाइकें भी पुलिस ने किया बरामद, कूरेभार के फूलपुर नहर से किया गिरफ्तार।

➡सुल्तानपुर- अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, पिकप पर पटाखा भर थाने ले आई पुलिस, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ, लम्भुआ कोतवाली के चौकिया गांव का मामला।   

➡फर्रुखाबाद- हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 3 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 21 अवैध असलहे पुलिस ने किए बरामद, शहर कोतवाली के पंचालघाट से गिरफ्तार

➡मथुरा- सुबह दूध लेने गया किशोर लापता, सीमा पर तैनात फौजी का बेटा लापता, परिजनो का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, हाईवे थाना इलाके का मामला।

➡गाजियाबाद- ऑफिसर सिटी का O टावर सील, जीडीए ने की सीलिंग कार्रवाई, कंपाउंडिंग शुल्क, अवैध निर्माण पर कार्रवाई, प्रवर्तन विभाग के निर्देश पर कार्रवाई।       

➡बलिया- करंट लगने से दंपति की दर्दनाक मौत, तार पर गीला कपड़ा डालने से हादसा, पत्नी को बचाने गए पति की भी मौत, बैरिया थाने के सुरेमनपुर गांव की घटना। 
 
-------------------------------------------------------------------------------------
http://www.bharatsamachartv.in/

बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ
( TATA SKY-587, AIRTEL-357, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–346, SKYNET-229, NET VISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371 ) पर भी उपलब्ध............

http://www.bharatsamachartv.in/
--------------------------------------------------------------------------------------https://www.youtube.com/watch?v=gMINtfrku0Y
*#भारत_समाचार पर रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें...................*

➡दिल्ली- शिवसेना कल जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र,  अपना चुनावी घोषणा पत्र "वचननामा" जारी करेगी, उद्धव ठाकरे जारी करेंगे चुनावी घोषणा पत्र, घोषणापत्र में 10 रुपए में खाने की थाली, विद्यार्थियो को विशेष सहूलियत देंगे, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना बनेगी।

➡लखनऊ- लखनऊ बार एसोसिएशन का हो रहा चुनाव, 22 पदों के लिए हो रहा चुनाव, अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव, संयुक्त मंत्री सहित तमाम पदों पर चुनाव, मजिस्ट्रेट, SP, सीओ के साथ पुलिस बल तैनात, भारी सुरक्षा के बीच चुनाव हो रहा सम्पन्न, बायोमेट्रिक सिस्टम से अधिवक्ता दे रहें वोट, फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर हंगामा, सैकड़ों वकीलों ने जमकर किया हंगामा, गठित चुनाव कमेटी पर उठाए सवाल, दोबारा चुनाव कराए जाने की उठाई मांग।

➡लखनऊ- गोरखपुर जेल बवाल मामला, लव कुमार को सौंपी गई मामले की जांच, जेल हेडक्वार्टर के डीआईजी को सौंपी गई जांच, लव कुमार गोरखपुर जेल जाकर करेंगे जांच, लव कुमार की जांच रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई, डीआईजी जेल गोरखपुर कर रहे मामले की जांच, वीपी त्रिपाठी भी कर रहे जेल बवाल की जांच।

➡लखनऊ- अवैध डेरियों के खिलाफ चला अभियान, हसनगंज क्षेत्र बाबूगंज,मुकारिमनगर में अभियान, मानक मेश्वरमन्दिर के पास, मोहन मेकिन मार्ग,  पन्ना लाल रोड, चरही के पास अभियान, नगर निगम प्रवर्तन दस्ता ने चलाया अभिआन, अभियान में कुल 10 डेरियों को हटाया गया, 7 भैंस, 57 गाय, कुल 64 पशुओं को जब्त किया, सभी अवैध दूध डेरियां शहर से हटेंगी

➡लखनऊ- 18 जिलों में 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई, राज्य महिला आयोग जनसुनवाई करेगा, महिला उत्पीड़न के मामलों की होगी सुनवाई, शामली, बस्ती, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, देवरिया,  बागपत, कासगंज, बुलन्दशहर, औरैया, रायबरेली, कौशाम्बी, फतेहपुर, अयोध्या, आजमगढ़, कन्नौज, एटा, मिर्जापुर, हमीरपुर में जनसुनवाई।   

➡लखनऊ- UPSRTC की बसों में ऑनलाइन टिकट मिलेगा, अब यात्री PAYTM  से आनलाइन टिकट बुक होगा, पेटीएम,यूपीएसआरटीसी के बीच करार हुआ, कैशलेश टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने पर करार, पे-टीएम टिकट पर कैशबैक सुविधा भी देगा, 25 प्रतिशत तक कैशबैक की सुविधा मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 150 रूपये होगी।

➡लखनऊ- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का मामला, CBI ने सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दायर की, रायबरेली में हुई घटना को सड़क हादसा बताया, सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, विधायक सेंगर पर आपराधिक का षडयंत्र का केस, ड्राइवर और अन्य लोगों पर चार्जशीट, सीबीआई ने मामले को गैरइरादतन हत्या बताया, धारा 304 के तहत चार्जशीट दाखिल की, सेंगर के भाई और अरूण सिंह पर भी चार्जशीट।     

➡लखनऊ- सीएम योगी का कल का कार्यक्रम,  9.30 बजे नई सब्जी मंडी हिसार में रहेंगे, 11.30 बजे भिवानी हुड्डा पार्क में रहेंगे, 12.30 बजे झज्जर पाटोदा गांव में रहेंगे, 1.30 बजे सांसरौली गांव झज्जर में कार्यक्रम,  कल सीएम योगी 4 रैलियां करेंगे।     

➡लखनऊ- बीएसए अमरकांत सिंह ने की कार्रवाई, एक शिक्षक को बीएसए ने किया निलम्बित, शिक्षिका मंजुला श्रीवास्तव निलम्बित, 3 शिक्षामित्रों का वेतन रोका गया, बीएसए ने जांच के आदेश दिए, मोहनलालगंज प्रा.विद्यालय गनियार पर कार्रवाई।

➡लखनऊ- डॉ लोहिया की पुण्यतिथि कल, 11 बजे लोहिया पार्क में कार्यक्रम, अखिलेश यादव कल श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, डॉ लोहिया की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण। 

➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार बने RP सिंह, अल्पसंख्यक में संयुक्त निदेशक पद भी मिला, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण का आदेश। 

➡लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी, शिक्षक स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र, मतदाता सूची तैयारी 6 नवम्बर तक जारी, सभी तहसीलों में मतदाता सूची में आवेदन करें।

➡लखनऊ- सिंचाई विभाग की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब, परिकल्प भवन की लिफ्ट 15 दिन से खराब, कमीशनखोरी के चलते नहीं बन पा रही लिफ्ट, बुजुर्ग कर्मचारी सीढ़ी के सहारे 4 मंजिल चढ़ रहे।

➡लखनऊ- विश्व आर्थाराइटिस दिवस पर कार्यक्रम, सुबह 6.30 बजे सिटी हॉस्पिटल में कार्यक्रम, डीजीपी ओपी सिंह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, मैरॉथन में भाग लेंगे डीजीपी ओपी सिंह। 

➡लखनऊ- आरआरएफ फोर्स की बस से लगा जाम, नाका चौराहे पर लगा भीषण जाम, नो एंट्री में बस लाने से लगा जाम, नाका क्षेत्र का यातायात बुरी तरह बाधित, नाका चौराहे पर लगा चारों तरफ से जाम

➡रामपुर - आजम के जवाब से सहमत नहीं एसआईटी, आजम खां पांचवी बार गए महिला थाने, कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए आजम, SIT टीम ने आजम से असंतुष्टि जताई, जरूरी सवालों के जवाब नहीं दिए आजम-SIT, हम अभी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं-SIT, संतुष्ट जवाब नहीं मिलेगा,सवाल जारी रहेगा-SIT, SIT को जवाब देने के बाद आजम का बयान- हमने वैलिड सवालों के जवाब दिए, हमारा शोषण किया जा रहा है-आजम। 

➡चंदौली- चकिया संयुक्त चिकित्सालय का हाल बदत्तर, डीएम के आदेश पर CDO ने किया निरीक्षण, सिविल ड्रेस में चौकीदार लगा रहा था इंजेक्शन, वार्ड ब्वाय बनकर लगा रहा था इंजेक्शन, मरीज भर्ती के दौरान लिया पैसा वापस कराया, CDO ने CMS को लगाई जमकर फटकार, CMS की लापरवाही से हो रहा बड़ा खेल, कमीशन के लिए जान से खेल रहें CMS, जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई,  डीएम को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट।

➡आगरा- ग्रामीणों ने मशक्कत कर पकड़ा मगरमच्छ, गांव के तालाब में निकला विशाल मगरमच्छ, पशुओं पर हमला कर चुका था मगरमच्छ, वन कर्मियों ने तालाब किनारे लगाया था जाल, वन कर्मियों के जाल में नहीं फंसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ा, रस्सियों से बांधकर वन कर्मियों को सौंपा,  पिनाहट क्षेत्र के सांवल दास पुरा का मामला। 

➡नोएडा- 2 दिवसीय उत्पाद प्रदर्शनी का समापन, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की शिरकत, योजनाओं के बारे में व्यापारियों को बताया- गांव का रोजगार बढ़ता है- मंत्री, तो देश की जीडीपी बढ़ती है- मंत्री, जनरेटर बैन करने पर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह- सरकार व्यपारियों के लिए चिंतित है, रास्ता निकालने की कोशिशें जारी हैं-मंत्री, एक्सपो मार्ट में चल रहा था कार्यक्रम।         

➡सोनभद्र- निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनो ने अस्पताल में काटा हंगामा, सभी अस्पताल कर्मी मौके से फरार, मौके पर पहुचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, टीम ने अस्पताल को किया गया सीज, भर्ती मरीजो को जिला अस्पताल शिफ्ट कराया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच में जुटे

➡लखीमपुर खीरी- पीएम आवास के नाम पर घूसखोरी, सर्वेयर के घूस लेने का वीडियो वायरल, अरमन कंपनी का सर्वेयर ले रहा घूस, सर्वे के नाम पर घूस ले रहा दिलीप शुक्ला, खुद को डूडा कर्मचारी बताकर लिया घूस, खीरी कस्बे में लाभार्थी से ले रहा घूस।

➡कानपुर- दुष्कर्म पीड़िता के परिजनो को थाने से भगाया, चौकी इंचार्ज ने नहीं दर्ज की दुष्कर्म की FIR, SSP से शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR, चौकी इंचार्ज पीड़ित परिजनो पर बना रहा दबाव, मामले में सुलह करने का दबाव बना रहा दारोगा, घाटमपुर थाने के सांढ चौकी का मामला।

➡कानपुर- कैंट पार्षद राजू सोनकर के बेटे की गुंडई, गुंडई का वीडियो वायरल हुआ, आदित्य सोनकर ने घंटों सड़क पर बवाल किया, पुलिस ने थाने ले जाकर आदित्य को छोड़ा, पहले भी कई मामलों में नामजद है आदित्य सोनकर, लक्की जायसवाल को भी पुलिस ने छोड़ा, कैंट थाना क्षेत्र की घटना।

➡प्रयागराज - डॉ मुरली मनोहर जोशी कल आयेंगे प्रयागराज, 12.20 बजे दिल्ली से बम्हरौली पहुंचेंगे, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में कार्यक्रम, भौतिकी विभाग के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, शाम 5 बजे बम्हरौली से दिल्ली होंगे रवाना। 

➡ग्रेटर नोएडा - शाहबेरी बायर्स ने शुरू किया आमरण अनशन, अनशन में बायर्स ने कराया कवि सम्मेलन, कवि सम्मेलन कर प्राधिकरण को जगाएंगे, प्राधिकरण की दमनकारी नीति का विरोध, शाहबेरी की बिल्डिंगों को किया है अवैध घोषित, बिल्डिंग ध्वस्तीकरण की कर रहा तैयारी।   

➡कानपुर- कांग्रेस नेता शोएब खान हत्या का मामला, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग, शोएब के घर से रामादेवी चौराहे तक मार्च, कैंडल मार्च के दौरान चकेरी थाने का घेराव, चकेरी थाने के गेट पर दी श्रद्धांजलि।

➡नोएडा- मकान मालिक ने किराएदार से किया रेप, घर मे अकेले पाकर की किराएदार से रेप, महिला से असलहे के बल पर किया रेप, पीड़ित महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, सेक्टर 39 थाने के सेक्टर-37 की घटना।

➡कौशाम्बी- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी जुल्फेकार को लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, दो दर्जन मामलों में वांछित था बदमाश, मोहम्मदपुर पइंसा थाना इलाके में मुठभेड़।

➡बाराबंकी- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत,  रामसनेहीघाट इलाके के गोकुला के पास हादसा। 
             
➡सुल्तानपुरृ- कुख्यात अपराधी गौरव समेत 2 गिरफ्तार,  मौका देखकर दो अपराधी हुए फरार, अपराधियों के पास से 2 असलहा बरामद, 3 बाइकें भी पुलिस ने किया बरामद, कूरेभार के फूलपुर नहर से किया गिरफ्तार।

➡सुल्तानपुर- अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, पिकप पर पटाखा भर थाने ले आई पुलिस, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ, लम्भुआ कोतवाली के चौकिया गांव का मामला।   

➡फर्रुखाबाद- हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 3 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 21 अवैध असलहे पुलिस ने किए बरामद, शहर कोतवाली के पंचालघाट से गिरफ्तार

➡मथुरा- सुबह दूध लेने गया किशोर लापता, सीमा पर तैनात फौजी का बेटा लापता, परिजनो का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, हाईवे थाना इलाके का मामला।

➡गाजियाबाद- ऑफिसर सिटी का O टावर सील, जीडीए ने की सीलिंग कार्रवाई, कंपाउंडिंग शुल्क, अवैध निर्माण पर कार्रवाई, प्रवर्तन विभाग के निर्देश पर कार्रवाई।       

➡बलिया- करंट लगने से दंपति की दर्दनाक मौत, तार पर गीला कपड़ा डालने से हादसा, पत्नी को बचाने गए पति की भी मौत, बैरिया थाने के सुरेमनपुर गांव की घटना।
----------------------------
➡जम्मू - पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में किया सीज़फायर का उल्लंघन, सीज़फायर में एक भारतीय सैनिक घायल, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब।

➡दिल्ली- INX मीडिया मामले में ED पहुंची कोर्ट, ED ने चिदंबरम से हिरासत में पूछताछ की इजाजत मांगी, ED ने कोर्ट से प्रोडक्शन जारी करने की मांग की, ED ने कहा कि 17 खातों की जानकारी लेनी है, विदेशी संपत्तियों की जानकारी लेनी है, INX मीडिया मामले में CBI केस में तिहाड़ जेल में हैं।

➡दिल्ली - रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जमानती वारंट, गुजरात की अहमदाबाद कोर्ट ने वारंट समन का जवाब नहीं देने पर जारी किया।

➡लखनऊ - कैंट में दीपू हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद, 3 जिंदा कारतूस,बाइक,50 हज़ार बरामद, बदमाश दिलीप कुमार और दो साथी अरेस्ट, 50 हज़ार की फिरौती लेकर की गई हत्या,  गांजे के करोबार को लेकर की गई हत्या।

➡लखनऊ - रोड किनारे झुग्गी झोपड़ी हटाने पहुंचा प्रशासन, अवैध तरीके से रह रहे लोगों को हटाने पहुंचे, एसडीएम बीकेटी के नेतृत्व में पहुंचा दस्ता, झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों ने किया विरोध, लोगों ने प्रशासन के दस्ते पर किया पथराव, सीतापुर नेशनल हाईवे लोगों ने जाम किया, छठा मील के पास चलाया गया अभियान, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

➡हमीरपुर- जरिया पुलिस दबंग पर मेहरबान, घर में घुसकर दबंगों ने की थी मारपीट,  मासूम बच्चे समेत पूरे परिवार को पीटा,  परिवार को पीटकर, जेवरात लूटे, तहरीर लेकर भटक रहा पीड़ित परिवार, एसपी के सामने दोबारा पहुंचा पीड़ित परिवार, एसपी के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, जरिया पुलिस की दबंगों पर मेहरबानी,  दबंग इतना खास की एसपी का आदेश बेअसर, थाना इंचार्ज के संरक्षण में घूम रहा दबंग,  दबंगों के डर से बच्चों ने छोड़ा स्कूल, मासूम ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जरिया थाने के सरीला इलाके का मामला।   

➡हाथरस- सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी,  महिला को बेटे की नौकरी का झांसा दिया, महिला से सारे जेवरात, 25 हजार कैश ठगे, भरतपुर रूपवास से हाथरस आई थी महिला, सदर कोतवाली के सासनी गेट का मामला

➡गोरखपुर- असलहे लेकर घर की छत पर चढ़े मनबढ़,  परिवार से की अभद्रता, जान की धमकी दी, मनबढ़ों की करतूत सीसीटीवी में कैद, पीड़ित ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, जमानत पर छूट कर आया मनबढ़ सुरेंद्र,  हत्या के मामले में सजा काट रहा सुरेंद्र यादव, गगहा थाना क्षेत्र के रियाव टोला का मामला

➡आगरा- शिक्षक से रिश्वत लेता बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार,  एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते किया अरेस्ट, शिक्षक से किसी काम के लिए मांगी थी रिश्वत,  अछनेरा में तैनात है रिश्वतखोर वेतन लिपिक, बाबू से पूछताछ में जुटी एंटी करप्शन टीम,  अछनेरा के विकासखंड अछनेरा का मामला

➡बलिया- भारत समाचार की खबर पर मुहर, मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी का बयान- दूषित पानी पीने से 40 बच्चे बीमार, पाइप लीकेज की वजह पानी हुआ दूषित, 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर,  गांव में पीने के पानी पर रोक लगा दिया है, जल निगम के अधिकारी गांव में मौजूद हैं, जो भी अधिकारी दोषी पाया जायगा, दोषी अधिकारी पर सख्त कारवाई होगी-  मंडलायुक्त।

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग का छापा, छापेमारी से बिजली चोरों में हड़कंप, 45 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, 69 लोगों पर बिल जमा न करने पर कार्रवाई, सभी के खिलाफ दादरी कोतवाली में FIR, दादरी क्षेत्र के चिठहेरा, कोट गांव में छापेमारी।

➡आगरा- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास छापा, छापेमारी में सैकड़ों लीटर तेल बरामद, आईओसी के पास से होती है तेल चोरी,  रोज टैंकरों से निकाला जाता है तेल, SDM ने माल जब्त किया, गोदाम सीज,  एक युवक को मौके से किया गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटा प्रशासन, आगरा के थाना एत्मादपुर का मामला।

➡आगरा- घूसखोर बाबू के समर्थन में आया शिक्षक संघ, एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा था, शिक्षक की शिकायत पर घूसखोर बाबू को पकड़ा, शिक्षक संघ ने पीड़ित शिक्षक को गलत ठहराया, शिक्षक पर घूसखोर बाबू को फंसाने का आरोप, बाबू को जबरदस्ती पैसे देने का आरोप लगाया, अछनेरा के गड़ीमा गांव में तैनात है शिक्षक।

➡वाराणसी - सेतु निगम की बड़ी लापरवाही उजागर, निर्माणाधीन पुल की बीम गिरी, युवक घायल, घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल, पूर्व में वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरा था, उसी पुल की एक बीम आज फिर गिरी, पुल गिरने से दर्जनों लोगों की हुई थी मौत, वाराणसी सेतु निगम पर ठोस कार्रवाई नहीं, कार्रवाई न होने से मनबढ़ हुआ पूरा विभाग,  कैंट स्टेशन के सामने का मामला।     

➡मुरादाबाद - चोरों ने दारोगा के घर को बनाया निशाना, 1 लाख की नकदी, जेवरात पर हाथ साफ, लगभग 7 लाख की चोरी से मचा हड़कंप, शादी में गया था दारोगा का पूरा परिवार, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, सिविल लाइन के हरथला का मामला।

➡हापुड़ - नोडल अधिकारी ने आलाधिकारियों के साथ मिलकर RTO ऑफिस का किया निरीक्षण, अचानक निरिक्षण से अधिकारियों में हड़कंप, अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगी नोडल अधिकारी।

➡मेरठ - वर्चस्व को लेकर 2 छात्र गुटों में मारपीट, मारपीट में एक छात्र गंभीर घायल, लोगों को आते देख मौके से भागे छात्र, घायल छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती, कंकरखेड़ा के एसडी इंटर कॉलेज का मामला।

➡बिजनौर - समाज कल्याण का फर्जी सुपरवाइजर किया गया गिरफ्तार, पीएम आवास के नाम पर कर रहा था वसूली, पूर्व प्रधान की शिकायत के बाद कार्रवाई, थाना बढ़ापुर के भोगपुर इलाके का मामला।

➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में 3 सुपारी किलर गिरफ्तार, सिकंदराबाद में व्यापारी की हत्या की फिराक में थे, संपत्ति विवाद में 5 लाख रुपये में दी गई थी हत्या की सुपारी, 3 असलहे, 11 कारतूस, 1 बाइक बरामद,
सिकंदराबाद पुलिस, स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार।

➡आगरा - केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 2 बाइकें जलकर हुई खाक, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर, सिकंदरा के शास्त्रीपुरम चौकी का मामला।

➡गोंडा - भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, बदमाशों से भिड़ी बहादुर बेटी का मामला, बहादुर बेटी को सम्मानित करेंगे एसपी, घर में घुसे बदमाशों से बेटी ने लिया था लोहा, दौड़ाकर एक बदमाश को बेटी ने दबोचा था, बेटी के पांव में हथगोला मारकर भागे बदमाश।

➡पीलीभीत - शिक्षक की पिटाई से टूटा मासूम का दांत, पूर्व में छात्रा के भाई का भी तोड़ा था दांत, परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर, आपसी विवाद का बदला बच्चों से ले रहा शिक्षक, बच्चों के पड़ोस में ही रहता है आरोपी शिक्षक, पूरनपुर कोतवाली के रुद्रपुर गांव का मामला। 

➡बदायूं - नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार, 76 हजार की नकली करेंसी बरामद, अभियुक्तों ने सिपाही को बताया साथी, सिपाही के साथ मिलकर करते थे कारोबार, अलापुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पकड़ा।

➡अयोध्या - भू-माफिया के आतंक से महिलाएं परेशान, दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रट में लगाई गुहार, भू-माफिया की गिरफ्तार की मांग की, महिला उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई की मांग, तख्ती लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, दबंग भूमाफिया ने महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पति पर किया जानलेवा हमला, महिला का पति अस्पताल में भर्ती है, डीएम से मिलने के बाद आरोपी पर मुकदमा, थोड़ी देर बाद दबंग की तरफ से भी मुकदमा, स्थानीय पुलिस का माफिया को संरक्षण, अयोध्या के पूरे भीखी रानोपाली का मामला।

➡मुरादाबाद - अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से पुलिस और महिलाओं के बीच हुई झड़प, ठेला चालक महिलाओं को हिरासत में लिया, महिलाओं पर पुलिस से मारपीट का आरोप, ठेला हटाने का विरोध कर रही थी महिलाएं, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना।

➡मेरठ - अर्द्ध विक्षिप्त महिला को जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप, नशे की हालत में खेतों में खींचकर गैंगरेप, ग्रामीणों ने 2 आरोपियों को मौके से दबोचा, एक आरोपी मौके से भाग निकला, पकड़े गए आरोपियों को जमकर पीटा गया, ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा, थाना सरधना इलाके का मामला।
-------------------------------

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन