समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

17 अक्टूबर 2019

एटा : सिपाही की पत्नी की चिट्ठी वायरल

करवा चौथ पर चिट्ठी हुई वायरल
अगर पति घर नहीं आए तो नहीं तोड़ेंगे व्रत
आजीवन अन्न जल नहीं करेंगे ग्रहण
पत्नी ने चिट्ठी के माध्यम से लगाई गुहार
एटा जनपद में तैनात है सिपाही
छुट्टी लेकर घर आने की जिद पर अड़ी
अधिकारियों ने सिपाही को दिलाई छुट्टी
एटा के थाना कोतवाली नगर का मामला।
------------------------------- 

कुशीनगर : जनपद में गोवंश  पटहेरवा पुलिस के जरिए मुखबीर  सूचना पर की  एक ट्रक  

गो वंशीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर 28के रास्ते बिहार  जा रही है  सूचना  पर पटहेरवा  पुलिस द्वारा जानवरों  से  भारी  ट्रक का पीछा  करते हुए तरया सुजान पुलिस को वायरलेस  से टल से नाकाबंदी  करने के  सूचना  दी इधर तरयासुजान थाना  के  बहादुर पुर पुलिस चौकी ने  गया बन्दी कर ट्रक  के  आने  की  प्रतीक्षा करने  लगी ट्रक  चालक ने  जाम देखकर अपनी  लिक सडक से  उतार कर भागने  लगा वही  पर पुलिस  टीम चारो  तरफ  से अपने घेरा बन्दी  देख ट्रक  चालक ने ट्रक  छोड कर भाग निकला मौके  पर  बहादुर  पुलिस  चौकी के  साथ पटहेरवा  पुलिस भी मौके पर  मौजूद  हैं गो  वंशीय  कुल बीस  बताया गया है  अभी  कोई  कार्यवाही  खबर लिखने  तक  नहीं  की  सूचना  सूत्रों  के  द्वारा  मिली है ।

कुशीनगर : चार बीडीओ हुए इधर से उधर

संदीप कुमार सिंह को हाटा से दुदही व अतिरिक्त प्रभार तमकुहीराज, 
विवेकानन्द मिश्र को दुदही से सेवरही व अतिरिक्त प्रभार फाजिलनगर, 
अरुण कुमार पांडेय को मोतीचक के साथ सुकरौली का अतिरिक्त प्रभार, 

जोखन प्रसाद को कसया के साथ हाटा का अतिरिक्त प्रभार का दायित्व सौंपा गया है।
-------------------------------------------

एटा - थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर भैंस चोर गिरफ्तार,  थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गई एक भैंस बरामद।

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में चोर/लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर भैंस चोर को चोरी की गई भैंस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाः- दिनांक 16.10.2019 को वादिया श्रीमती प्रेमलता पत्नी राकेश कुमार निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा अपनी भैंस चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1211/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया।

 गिरफ्तारी तथा बरामदगीः- दिनांक 16.10.2019 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर पशु चोर को समय करीब 17.15 बजे अरुणा नगर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। मौके से एक चोरी की भैंस बरामद की गयी है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ये भैंस उसने आज ही भगीपुर से चोरी की थी, जिसे वह बेचने के लिये ले जा रहा था। पशु मालिक द्वारा अपनी भैंस की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नामपताः-
1- गौरव पुत्र विजय शंकर निवासी भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगीः-
1. एक भैंस (सम्बन्धित मुअसं- 1211/19 धारा 379, 411)
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 रविन्द्र सिंह पुण्डीर
2- आरक्षी देवेन्द्र सिंह
-------------------------------

कासगंज : फिरोजपुर में आवारा साड़ का आतंक 

अधेड़ व्यक्ति को मारकर किया घायल उपचार के दौरान हुई मौत
मौके पर पहुचे आलाअधिकारी और पुलिस,,
पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा,,
थाना ढोलना के गाँव फिरोजपुर की घटना,,
रिपोर्ट- राधेश्याम यादव कासगंज
--------------------------------

दिल्ली : मध्यस्थता पर सुन्नी वक्फ बोर्ड वकील का बयान

 सुन्नी वक्फ बोर्ड वकील शाहिद रिजवी का बयान
चेयरमैन जफर फारूकी ने प्रस्ताव रखा
मध्यस्थता पैनल के सामने प्रस्ताव रखा
चेयरमैन ने कहा सुन्नी बोर्ड की कुछ शर्तें हैं, जिन्हें मान लिया जाता है तो दावा छोड़ेंगे
विवादित जमीन पर दावा छोड़ा जा सकता है
प्रस्ताव को कोर्ट में जमा किया है
बैठक में फारूकी के साथ रिजवी भी मौजूद थे।
--------------------------------

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन