कुशीनगर : शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं एडीओ पंचायत तमकुही
अहलादपुर ग्राम पंचायत के प्रशासक है एडीओ पंचायत, गाव में गंदगी का अंबार
एक तरफ देश व प्रदेश की सरकार अभियान चलाकर स्वच्छता के लिए लोगो को प्रेरित कर रही हैं तो दूसरी तरफ जिम्मेदार मंशा पर ही पानी फेर रहे हैं। शासन की मंशा के प्रति जिम्मेदार कितने गम्भीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि जिस गाव के एडीओ पंचायत तमकुही प्रशासक हैं उसी गाव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हैं। जब कि उनके ही जिम्मे सफाई कर्मचारियों की देखरेख व विकास खण्ड के समस्त गावो की साफ सफाई की निगरानी व देखरेख की व्यवस्था हैं। अहलादपुर गाव में जहां सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अम्बार हैं तो वही सड़क के किनारे खर पतवार के होने से राह चलना मुश्किल है, जबकि नालियां बजबजा रही हैं। जब साहब के गाव कि यह स्थिति है तो दूसरे गावो की सफाई व्यवस्था का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता हैं। तमकुही विकास खण्ड की सफाई व्यवस्था अब रामभरोसे ही हैं।
दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि गाव में चार से पांच आवारा पशुओं के आने के चलते किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है लेकिन उक्त पशुओ को पकड़कर सफाई कर्मचारी के द्वारा पशु आश्रय स्थल पर नही पहुचाया जा रहा है।
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होने व आवेदक न मिलने की स्थिति में अहलादपुर में पंचायत चुनाव नही हो सका था। जिसके चलते वहां के प्रशासक की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत संभाले हुए हैं और उनके ही द्वारा गाव में शासन की ओर से भेजी गई धनराशि से सभी विकास कार्य कराया जाता हैं।
---------------------------------------------------
कुशीनगर / कुशीनगर के सेवरही ब्लाक के मैरवा ग्राम सभा में राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के 150वी जयन्ती पर ग्राम मैरवा के ग्राम प्रधान रामजी पाण्डेय ने अपने गाँव के वार्ड सदस्यों के साथ सफाई का काम किया गया साथ ही सरकार द्वारा चलाया गया प्लास्टिक का बना हुआ है बसतु पर लोगों को इससे होने वाले खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए लोग को घर घर जाकर सुझाव देने की काम ग्राम प्रधान रामजी पाण्डेय के द्वारा दिया गया श्रमदान मे प्रेम पाण्डेय जवाहर पाण्डेय मदन प्रसाद पारस प्रसाद शान्ति देवी शाम लाल मोती राम मोहन पाण्डेय राम आसरे पाण्डेय आदि लोग सहयोग में रहे
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com