लखनऊ : अयोध्या के पर्यटन विकास प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का प्रस्ताव
प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से करेगी मांग, मुख्यमंत्री योगी ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
प्रोजेक्ट में श्रीराम की 251 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना व पर्यटन विकास के होने हैं काम
एनएचएआई, रेलवे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सिंचाई विभाग से एनओसी लेने से मिलेगी छुट्टी
यूपी व गुजरात के बीच होगा एमओयू, आईआईटी कानपुर व एसपीए भी जुड़ेगा
श्रीराम की मूर्ति स्थापना के साथ समग्र पर्यटन विकास पर केंद्रित होगा प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनेगा ट्रस्ट
----------------------------------------------
➡दिल्ली- कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा दिल्ली में,पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे,बाढ़ प्रभावित कर्नाटक को लेकर मिलेंगे, सीएम येदियुरप्पा धनराशि की मांग करेंगे।
➡दिल्ली- केदारनाथ यात्रा पर जा सकते हैं पीएम, 19-20 अक्टूबर को केदारनाथ जा सकते हैं, केदारनाथ में स्वागत के लिए तैयारियां।
➡दिल्ली- NC का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात, फारूक,उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेगा, नेशनल कॉन्फ़्रेन्स के नेता करेंगे मुलाकात, राज्यपाल से भी मुलाकात कर चुके NC नेता।
➡लखनऊ- अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन सतर्क, संभावित फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया जाएगा, अयोध्या में भारी सुरक्षा बल तैनात होगा, दीपोत्सव पर्व पर राज्यपाल, CM शामिल होंगे, विदेशी मेहमान भी अयोध्या कार्यक्रम में पहुंचेंगे, सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रशासन की तैयारियां शुरू, 8 कंपनी अर्धसैनिक बल, पीएसी बल की मांग।
➡ बलिया- जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे लोग,बारिश ने गंगा पर बने सेतु के एप्रोच को तोड़ा,यूपी के सबसे लम्बा पुल जनेश्वर मिश्र सेतु टूटा,एप्रोच टूटने से यूपी-बिहार का सम्पर्क मार्ग टूटा,पुल पर आवागमन पूरी तरह से ठप हुआ ,घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प,जिलाधिकारी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,जुगाड़ के सहारे वाहनों को पार करा रहे लोग,लोग भी जान हथेली पर लेकर पार कर रहे पुल,सदर तहसील स्थित गंगा नदी पर बना है सेतु।
➡बुलंदशहर - मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने की गुंडई,दलित परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा,बेखौफ दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा,मारपीट में बुजुर्ग महिला समेत 5 लोग घायल,घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती,पहासू इलाके के गांव महुआखेड़ा का मामला।
➡उन्नाव- नियमों को ताक पर रि-पोस्टिंग का खेल जारी, डीजीपी के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, रि-पोस्टिंग के भरोसे चल रही कोतवाली गंगाघाट, SI संजीव यादव बिंदानगर चौकी में रि-पोस्टिंग पर , रिपोस्टिंग पर पहले से दारोगा अवधराज सेंगर हैं, SI मनोज सिंह, रविन्द्र भदौरिया, अजीम रि-पोस्टिंग पर, मुख्य आरक्षी फैय्याज भी रीपोस्टिंग पर तैनात, DGP के आदेशों को हवा में उड़ा रही उन्नाव पुलिस।
➡हाथरस - भारत समाचार की खबर का असर,कचौड़ी खाने को लेकर पथराव,मारपीट का मामला, मामले में 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोतवाली सिकन्दराराऊ में मुकदमा दर्ज किया, सिकन्दराराऊ के मोहल्ला लोड़ कुआ का मामला।
➡गाजियाबाद- 87वां एयर फोर्स-डे का कल आयोजन,हिंडन एयरबेस पर कल एयर फोर्स-डे,हिंडन एयरबेस पर फुल ड्रेस रिहर्सल आज,अपाचे और चिनूक हेलीकाप्टर डिस्प्ले में,आकाश गंगा टीम ने पैराग्लाइडिंग से शुरुआत की।
➡गोंडा - गोंडा में मनरेगा का घोटाला आया सामने, बिना काम कराए हुआ करोड़ों का भुगतान, सड़क,लें सीसी रोड, नाली, खड़ंजे के नाम पर भुगतान, एक ही गांव में 288 काम दिखाकर किया गबन, 288 काम दिखाकर 7 करोड़ का घोटाला किया, पूर्व प्रधान ने डीएम से की मामले की शिकायत, कटराबाजार ब्लॉक के तिलका गांव का मामला।
➡कौशाम्बी- प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डॉ. अरूप बनर्जी की शिकायत पर केस, 60 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज, मंझनपुर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने लगाई गुहार, मंझनपुर पुलिस पर पिटाई करने का आरोप, प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 की पिटाई का आरोप।
➡ललितपुर- 4 हजार से अधिक किसानों पर कहर, सिंचाई विभाग का किसानों पर कहर, विभाग ने डूब क्षेत्र के पट्टे निरस्त किए, शजनाम,जामनी,रोहणी बांध डूब क्षेत्र के पट्टे रद्द., प्रकृति के बाद सरकारी तंत्र ने ढाया कहर, बिना नोटिस,बिना सूचना के किसानों पट्टे रद्द, खड़ी फसल के बीच पट्टे रद्द होने पर किसान परेशान, अधिशाषी अभियंता सिचांई खण्ड ने की कार्रवाई।ोंों
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com