कासगंज : पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग का बहिस्कार कर मनाई गाँधी जयंती
सिढ़पुरा(कासगंज)-वि0ख0 सिढ़पुरा में गाँधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।मोहनदास करम चन्द गाँधी जी की जयंती के अवसर पर कार्यालय विकास खण्ड परिसर में ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेर सिंह शाक्य और अध्यक्ष गंगा सागर सेवा समिति के अध्यक्ष व सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पॉलीथिन बहिष्कार करने की शपथ ली।थाना सिढ़पुरा परिसर में ध्वजारोहण कर ग़ांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए। उसके बाद गंगा सागर सेवा समिति द्वारा सभी को थैले देकर थैले का उपयोग करने की शपथ दिलाई।वहीँ बाँके बिहारी फाइलिंग स्टेशन पर ध्वजारोहण किया गया और पेट्रोल डीजल लेने वाले लोगों को एकत्रित कर थैला भेंट किया गया।प्लास्टिक के थैले और पॉलीथिन का इस्तेमाल न किया जाये पर्यावरण बचाने के लिए हमेशा कपडे से बने थैले का इस्तेमाल करें।कार्यक्रम के दौरान सचिव गंगा सागर सेवा समिति रवीश गुप्ता,प्रधान सुजानपुर, सुनील बघेल,मुकेश सोलंकी,राजेश पाण्डेय,प्रवल गुप्ता ,संतोष गौतम,जगवीर यादव ,विपिन सोलंकी,जयसिंह यादव,अमित गुप्ता व सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
-----------------------------------------------
लखनऊ में 2 IAS के घर CBI छापा
IAS अजय कुमार सिंह के घर CBI छापा
IAS पवन कुमार के घर भी CBI छापा
ये दोनों अफसर सहारनपुर के डीएम थे
अजय के घर से 15 लाख नकद बराम
तमाम प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद
पवन के घर से भी कई दस्तावेज बरामद
अभी खादी ग्रामोद्योग में सचिव हैं अजय
1998 बैच के IAS हैं अजय कुमार सिंह
2012 से 2014 तक सहारनपुर डीएम थे अजय
2008 बैच के IAS हैं पवन कुमार
लीज रिनीवल में मिलीभगत के आरोप
----------------------------------------
लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था का फुला दम
सीएम आवास से लगाकर 1090 चौराहे पर भीषण जाम
कल राजधानी लखनऊ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती कई वीवीआईपी लखनऊ में
राजधानी ट्रैफिक व्यवस्था कैसे संभलेगी आज ही जाम से लोग हो रहे परेशान
कल शहर में कांग्रेस प्रियंका गांधी ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,विधानसभा सत्र के साथ सीएम योगी का भी दस नब्बे चौराहे पर स्वछता मिशन का होगा प्रोग्राम
-----------------------------------------------------
लखनऊ
आज़म खान पहुँचे SIT ऑफिस, पिछले 2 घण्टे चल रही पूछताछ। जल निगम भर्ती घोटाले में चल रही पूछताछ। जल निगम में हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधली की जांच में एसआईटी द्वारा जांच में तेजी लाने के बाद आज बुलाया गया था आज़म को।
------------------------------------------------------
मऊ से इस वक्त की बड़ी खबर
सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का पर्चा खारिज
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया खारिज
सिंबल पेपर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं था हस्ताक्षर
घोसी से सपा उम्मीदवार थे सुधाकर सिंह
-------------------------------------------------------
बिग ब्रेकिंग कुशीनगर :- 332 विधानसभा फाजिलनगर का मामला
ब्लाक सभागार फाजिलनगर में चल रही बैठक
भारी अव्यवस्था के बीच बीएलओ की बैठक शुरू
साइड न खुलने, नेटवर्क समस्या पर बताने पर नाराज हुए प्रशिक्षक
जिसके पास मोबाइल नहीं, उन्हें तत्काल खरीदने की हिदायत
जगह के अभाव में बाहर ही रह गये अधिकांश बीएलओ
सुझाव के जगह डीएम का धौस दिखा धमका गये प्रशिक्षक
कैसे होगा निर्वाचन का कार्य पूरा, सिर्फ कोरमपूर्ती तक सीमित रहा बैठक
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com