समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 अप्रैल 2022

✴️कासगंज : जनपद में आज से चलेगा 'एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर' अभियान
31 मई तक चलने वाले अभियान में पोषण संबधी जानकारी दी जाएगी ।
गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन-कैल्शियम की गोली दी जाएगी ।
  जिले में मातृ स्वास्थ्य को बेहतर बनाने  के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग रविवार से एक नई पहल शुरू करने जा रहा है । इसके तहत 'एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर' अभियान की शुरुआत होगी । अभियान 31 मई तक चलाया जाएगा । अभियान में गर्भवती  व धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें आयरन-कैल्शियम की गोलियां खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल  कुमार ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव पश्चात महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है । इसके लिए मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत खान पान के प्रति सलाह के साथ सूक्ष्म पोषण तत्व फॉलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां गर्भवती व धात्री  महिलाओं को दी जाती हैं । गर्भवती व धात्री को आयरन की गोली खाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जाएगा । इसके लिए जनपद स्तर पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि पहले आयरन -कैल्शियम की गोली 20 दिन की दी जाती थी, अब 60 दिन के लिए दवा दी जाएगी  ।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयरन की दवा का सेवन करने के लिए गर्भवती को प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए एक मई से 31 मई तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें 1 से 24 मई तक समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी/आईपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस व वीएचएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवं आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की गोलियों के वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं दी जाएंगी ।
डीपीएम ने बताया कि 25 से 31 मई तक मॉप अप सप्ताह चलाया जाएगा। इसमें छूटी हुई गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की दवाएं दी जाएंगी।


✴️मैनपुरी : एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाएगा स्वास्थ्य विभाग - एक से 31 मई तक चलेगा अभियान ।
अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री माता को आयरन की दवा और पोषण संबधी जानकारी दी जाएगी ।
जनपद में मातृ स्वास्थ्य को और बेहतर करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एक मई से एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाने जा रहा है। 31 मई तक चलने वाले इस अभियान में गर्भवती माताओं और धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें आयरन की गोलियां खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसवोपरांत अवस्था में महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। इसके लिए मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन संबधी सलाह के साथ सूक्ष्म पोषण तत्व फॉलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती है। लाभार्थी को 100 दिनों तक नियमित आयरन की गोली खाने के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
डीएचईआईओ रविंद्र गौर ने बताया कि सौ दिन तक गर्भवती महिलाओं द्वारा आयरन की गोली खाने का ग्राफ भी बढ़ा है।  शासन के निर्देश पर आयरन की दवा का सेवन करने के लिए गर्भवतियों को प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए एक मई से 31 मई तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें 1 से 24 मई तक समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी/आईपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस व वीएचएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरुकता एवं आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की गोलियों के वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं दी जाएंगी। 25 से 31 मई तक मॉप अप सप्ताह चलाया जाएगा। इसें छूटी हुई गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की दवाएं दी जाएंगी।


✴️ कासगंज : हिन्दी- ग़ज़ल के प्रणेता और  सुमधुर गीतों के अद्भुत शिल्पी डा० कुंअर बेचैन की प्रथम प्रथम पुण्यतिथि पर "निर्झर " ने भावभीनी काव्य संध्या आयोजित कर दी श्रद्धांजलि!!!!!! 
कासगंज (30 अप्रैल) , गीतों के राजकुमार एवं हिन्दी- ग़ज़ल के सर्वाधिक लोकप्रिय ग़ज़लकार डा० कुंअर बेचैन जी की प्रथम पुण्यतिथि पर, निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज के तत्वावधान में एक भावभीनी काव्य संध्या, साहब वाला पेच स्थित श्रीकृष्णा फार्मेसी पर देवेन्द्र प्रकाश शर्मा 'भ्रमर' के संयोजन में आयोजित की गई| कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजार्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर, कुंअर बेचैन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी! काव्य संध्या का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ की सरस्वती वंदना, "भारती वागेश्वरी श्वेताम्बरा माँ शारदे" के साथ हुआ | तदोपरांत संस्थाध्यक्ष डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने बहुत ही मार्मिक कविताओं के माध्यम से डा० बेचैन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी रचना, "ग़ज़लें बेसुध हो गई, गीत हो गये मौन, मधुर कंठ से बोलिये, अब गायेगा कौन" को खूब सराहना मिली| इसी क्रम में मनोज शर्मा 'शलभ' ने पढा़, 'बेचैन जी, ज़माने को बेचैन कर गए, आंखों को आंसुओं का समंदर कर गए " कार्यक्रम को संचालित कर रहे अखिलेश सक्सेना ने गीत कुछ यूँ गुनगुनाया, " बचपन साथ बिता कर तुम, मुझसे दूर हुए, घुट- घुट कर जीवन जीने को हम मजबूर हुए " कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र प्रकाश शर्मा 'भ्रमर' ने पढा़, "यूपी उमरी गाँव में, जन्म कुंवर बेचैन, चले गए सब छोड़ कर, तरस रहे हैं नैन" डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने एक अद्भुत भावपूर्ण गीत पढा़, "सुख की छाया ढूँढ- ढूँढ कर हार गया संसार रे, अरे मनुज दुख तो ईश्वर का दुर्लभतम् उपहार रे || " विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित एवं पूर्व प्रवक्ता रनवीर सिंह चौहान सहित सुकवि मनोज मंजुल, डा० विमलेश अवस्थी, विवेक झा,आदि ने भी अपनी अतिशय भावपूर्ण काव्यात्मक प्रस्तुतियां दीं | किशोर शर्मा, अमित शर्मा, आलोक सक्सेना, कुमार कृष्णा आदि श्रोताओं सहित सभी सभी अतिथियों, कवियों के प्रति संयोजक देवेन्द्र प्रकाश शर्मा 'भ्रमर' ने आभार व्यक्त किया | डा० कुंअर बेचैन के विराट साहित्यिक व्यक्तित्व को प्रखरता से उल्लेख करते हुए, कार्यक्रम का बहुत ही सुन्दर संचालन अखिलेश सक्सेना ने किया!

✴️ कासगंज : राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कासगंज जेपी सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ सोरों सहावर के बीच गांवयाकूत गंज मैं जाकर गौशालाओं का निरीक्षण किया
 इसमें जिला उपाध्यक्ष योगेश बघेल युवा जिला सचिव हिरदेश शर्मा श्री विजय कुमार सोलंकी प्रधान जी श्री सरदार राजकुमार सिंह प्रधान जी और डॉक्टर  शुभम भारद्वाज जी उपस्थित रहे ।

➡लखनऊ- कोयले की कमी से यूपी समेत 12 राज्यों में बिजली कटौती, शुक्रवार को देश में 2 लाख 7 हजार 111 मेगावाट रही मांग, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बिजली कटौती, देश के 18 राज्यों में 12-12 घंटे बिजली कटौती हो रही, अनपरा विद्युत उत्पादन केंद्र में 6 दिन का कोयला बचा, ओबरा विद्युत उत्पादन केंद्र में 4 दिन का ही कोयला बचा, हरदुआगंज प्लांट में भी सिर्फ 4 दिन का ही कोयला बचा, पारीक्षा पावर प्लांट में सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है, उत्तर प्रदेश में 22 हजार मेगावाट बिजली की प्रतिदिन मांग, फिलहाल यूपी में 18600 मेगावाट बिजली की हो रही सप्लाई, उत्तर प्रदेश में अभी कुल 3400 मेगावाट बिजली की कमी, यूपी के ग्रामीण इलाकों में 8.30 घंटे की बिजली कटौती जारी, नगर पंचायतों में 8.15 घंटे,तहसीलों में 7 घंटे बिजली कटौती.

➡लखनऊ- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 मई से लगेगा टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए, हैदरिया और लखनऊ के महोराकलां में 2 मुख्य टोल, एक्सप्रेस-वे पर बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपए होगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट, 25% छूट के साथ सफर के लिए 625 रुपए टोल लगेगा.

➡लखनऊ- अब गेहूं खरीदने के लिए गांव-गांव जाएगी सरकार, अब हर गांव में सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा कांटा, योगी सरकार ने गेहूं खरीद बढ़ाने का लिया निर्णय, गांव में मोबाइल क्रय केंद्रों से भी होगी गेहूं की खरीद, यूपी के किसानों को गेहूं क्रय केंद्र जाने की जरूरत नहीं, गेहूं खरीद के लिए किसानों के द्वार आएगी सरकार, योगी सरकार ने 60 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा.

➡लखनऊ- राजधानी में टूटा 23 साल पुराना गर्मी का रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार लखनऊ में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार, 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा देश में सबसे गर्म, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, रायबरेली में 45.4, वाराणसी में 45 डिग्री सेल्सियस रहा.

➡लखनऊ- होम्योपैथिक डॉक्टरों की गेहूं क्रय केंद्र पर लगी ड्यूटी, डॉक्टर साहब अब इलाज नहीं गेहूं खरीद में लगाए गए, सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं खरीद रहे होम्योपैथिक डॉक्टर, प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ में भारी नाराजगी, डॉक्टरों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी जताई, प्रशासन के अफसरों ने डॉक्टरों को गेहूं क्रय केंद्र पर लगाया.

➡लखनऊ- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का अभियान, अबतक यूपी में 45773 लाउडस्पीकर उतरवाए गए, कुल 58861 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई, मस्जिद,मंदिर और गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर उतारे गए, सभी धर्मगुरुओं से संवाद के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, विशेष टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई.

➡लखनऊ- आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह का बयान, नफरत,हिंसा की राजनीति कर रही बीजेपी – संजय, बीजेपी का मकसद बीजेपी को कमजोर करना- संजय, महंगाई,बेरोजगारी, स्कूलों की बदहाली पर बात नहीं- संजय, भारत का झंडा तिरंगा शाखा प्रोग्राम चलाएंगे – संजय सिंह, शाखा में भारत के महापुरुषों का इतिहास बताएंगे- संजय, हम 10 हजार तिरंगा शाखा प्रमुख बनाएंगे – संजय सिंह, 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में हर कस्बा गांव में शाखा- संजय, नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी उतारेगी- संजय सिंह, तीस घरों में एक मोहल्ला प्रमुख बनाएंगे – संजय सिंह

➡लखनऊ- सहकारिता भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, तकनीक से सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण विषय पर चर्चा, ACS नवनीत सहगल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल, सहकार भारती यूपी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन, सहकारिता भवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन.

➡लखनऊ- पूरे यूपी में 31151 स्थानों पर अलविदा की नमाज हुई, कहीं भी खुले स्थान और सड़कों पर नहीं अदा हुई नमाज, धर्मगुरुओं ने पुलिस और प्रशासन को दिया धन्यवाद, पुलिस-प्रशासन ने बनाए रखी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था.

➡लखनऊ- रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए खबर, 5 से 12 साल के बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी, आधे टिकट पर बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी, लोगों की मांग पर बच्चों को पूरी सीट देने की तैयारी.

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट, ‘दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी के MD के साथ चर्चा’, झांसी में क्षेत्र की बिजली परिस्थिति की चर्चा की- शर्मा, कर्मचारी-अधिकारी अपने कर्तव्य पर डटे रहें- एके शर्मा.

➡झांसी- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान, बिजली कटौती के सवाल पर बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, पिछली सरकारों में बिजली पर काम नहीं हुआ – शर्मा, काम हुआ होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते – शर्मा, बिजली नहीं आना कोई आज की समस्या नहीं- शर्मा, योगी सरकार में बिजली क्षेत्र में काम हुआ- एके शर्मा, अभी बिजली मांग 22 हजार मेगावाट से ज्यादा है- शर्मा, पिछले 4 सालों में मांग 17 हजार मेगावाट थी – शर्मा, हमारे 3 बिजली उत्पादन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए- शर्मा, जबतक बॉयलर ठंडे नहीं होते रिपेयरिंग नहीं हो सकता- शर्मा, जहां उत्पादन होता है वहां तापमान ज्यादा होता है – शर्मा, तत्काल रिपेयरिंग करने वाली तकनीक हमारे पास नहीं-शर्मा, ये सवाल पिछली सरकारों से पूछा जाना चाहिए- एके शर्मा

➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद पर 2 पक्ष आपस में भिड़े, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट, 4 महिलाओं सहित दोनों पक्षों के 7 लोग घायल, सभी घायलों को सीएससी में कराया गया भर्ती, घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट का आरोप, कई राउंड फायर करने का भी लगाया आरोप, कमालगंज के गदनपुर देवराज पुर का मामला.

➡फर्रुखाबाद- जाम लगाने की सूचना पर पहुंची चीता पुलिस, चीता पुलिस के साथ जमकर की गई अभद्रता, चीता पुलिस की बाइक से दबंगों ने निकाली चाबी, चाबी निकालते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बिजली ना आने की वजह से रोड पर लगाया था जाम, फर्रूखाबाद क्षेत्र के रेलवे रोड चौकी क्षेत्र का मामला.

➡हमीरपुर- 6 लोगों की हत्या मामले में कोर्ट का आज आएगा फैसला, 2010 में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या हुई थी, निर्मम हत्या के मामले में आज कोर्ट सुनाएगी फैसला, 10 लोगों लोगों के खिलाफ सुनाया जाएगा फैसला, जमीनी विवाद के चलते की गई थी निर्मम हत्या, 4 बच्चों सहित दंपति की हत्या की गई थी, कल कोर्ट सुनवाई करते हुए फैसला किया था सुरक्षित.

➡ललितपुर- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का ललितपुर दौरा, मंत्री बेबीरानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम का ललितपुर दौरा, ललितपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे तीनों मंत्री, अफसरों के साथ बैठक, पदाधिकारियों से मुलाकात कार्यक्रम, कई विकासकार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे मंत्री.

➡गाजियाबाद- युवती के अपहरण में शामिल आरोपी का वीडियो वायरल, बिट्टू और उसके साथी के असलहे लहराने का वीडियो, पीड़िता ने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो, पीड़िता ने खुद और पिता की जान को खतरा बताया, मोदीनगर का बताया जा रहा है वीडियो.

➡हमीरपुर- मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी करेंगे समीक्षा, एक बजे अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, किसी भी विभाग का कर सकते हैं औचक निरीक्षण, मलिन बस्ती में चौपाल लगाकर सुनेगें समस्याएं.

➡अलीगढ़- खेत पर काम कर रहे किशोर के साथ हुई मारपीट, मामूली बात को लेकर किशोर के साथ हुई मारपीट, घटना को अंजाम देकर दबंग व्यक्ति हुआ फरार, घायल को परिजनों ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती, अकराबाद थाना इलाके के गांव मानई की घटना.

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल, तमंचा जिंदा कारतूस ओर चोरी की स्कूटी बरामद, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, रबूपुरा पुलिस की निलोनी कट के पास हुई मुठभेड़.

➡इटावा- 5 सालों से ज्यादा समय से एक थाने में जमे सिपाही, कई बार ट्रांसफर होने के बाद रवाना नहीं हुए सिपाही, 3 से चार सिपाही कई सालों से एक ही थाने में जमे, एसएसपी के आदेश के बाद भी नहीं होते रवाना, भरथना कोतवाली परिसर का मामला.

➡बलिया- जेई आलोक कुमार के साथ की गई मारपीट, निरीक्षण करने गए थे अवर अभियंता आलोक कुमार, एससी-एसटी एक्ट के तहत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ईओ और लिपिक के साथ भी की गई थी गाली-गलौच, नगर पंचायत बैरिया के वार्ड 16 की घटना.

➡हमीरपुर- नदी नहाने के दौरान गए 8 बच्चे नदी में डूबे, ग्रामीणों ने 7 बच्चों को नदी से सकुशल निकाला, एक बच्चा हुआ लापता, ग्रामीण खोजबीन कर रहे, सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव का मामला.

➡महोबा- राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव का दौरा आज, सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन का जनता से करेंगे भेंट, संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की करेंगे बैठक, किसी भी विभाग का कर सकते हैं औचक निरीक्षण.

➡एटा- गुंडों ने फुटपाट रेडी दुकानदारों का फेंका सामान, गन्ने का जूस बेचकर करता था अपना गुजारा, GIC कॉलोनी के रहने वाले गुंडों ने फेंका सामान, गरीब दुकानदार का सामान फेककर दबंग फरार, नगर क्षेत्र के GIC कॉलोनी सकीट रोड की घटना.

➡चित्रकूट- प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे चित्रकूट, कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार किया स्वागत, जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनेंगे समस्याएं, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, दलित समाज के लोगों के साथ करेंगे भोजन.

➡मेरठ- आज से 16 सब जोन में चलेगी जेसीबी, कमिश्नर ने सभी सब जोन को दी JCB, MDA में अब तक केवल एक JCB थी, बड़े पैमाने पर बन रही अवैध कॉलोनी-कमिश्नर, पिछले दिनों कमिश्नर ने MDA में मारा छापा.

➡रायबरेली- मनचले लड़के की चप्पल से हुई जमकर पिटाई, स्कूली छात्रा को मनचला रोज करता था परेशान, घर से स्कूल जाते समय रास्ते में करता था कमेंट, लड़की की मां ने मनचले की जमकर पिटाई की, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर के पास हुई पिटाई.

➡पीलीभीत- पीलीभीत के अमरिया में डबल मर्डर से सनसनी, प्रेम प्रसंग में प्रेमी के भाई और प्रेमी की हत्या, बहेड़ी के गांव लक्ष्मीपुर का निवासी प्रेमी रिंकू, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना अमरिया इलाके के सिरसा गांव में डबल मर्डर.

➡मेरठ- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, गाजियाबाद जिलाधिकारी बैठक में शामिल, GDA उपाध्यक्ष करुणा करुणेश भी शामिल, गाजियाबाद के कई बड़े अफसर बैठक में, विकास प्रस्तावों पर आज लगेगी बोर्ड की मुहर, अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बनेगी रणनीति, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक.

➡प्रतापगढ़- गांजे की बिक्री न रोक पाने पर एसपी ने की कार्रवाई, कोहड़ौर थाना प्रभारी, मदाफरपुर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित पूरी चौकी लाइन हाजिर, कुल 10 पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर किया, खुलेआम गांजा बिक्री की जांच में पुलिसकर्मी दोषी मिले.

➡मथुरा- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दो दिवसीय दौरा, केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे लोक निर्माण निरीक्षण भवन, लोक निर्माण भवन में डिप्टी सीएम ने लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को समस्या का निस्तारण के लिए निर्देश, सिविल लाइन लोक निर्माण भवन चल रहा जनता दरबार.

➡इटावा- दिल्ली की तरफ जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पलटी, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर पलटी कोयला लदी मालगाड़ी, इटावा के भरथना के पास बड़ा ट्रेन हादसा, कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी मालगाड़ी, कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे.

➡झांसी- झांसी पहुंचे उर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान, बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचा हूं-एके शर्मा, 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे-एके शर्मा, आने वाले समय में बिजली कटौती कम होगी-एके शर्मा, पारीछा थर्मल पावर में पहुंचकर बातचीत करेंगे-एके शर्मा 

➡झांसी- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बयान, बिजली कटौती पर बोले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, आने वाले समय में बिजली कटौती कम होगी- शर्मा, एके शर्मा ने पारीक्षा पावर प्लांट का निरीक्षण किया, बिजली अफसरों के साथ मंत्री एके शर्मा ने बात की.

➡गाजियाबाद- युवक का अवैध हथियार लहराते वीडियो वायरल, मोदीनगर क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो, पुलिस ने आरोपी युवक हिमांशु को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा भी किया गया बरामद
थाना मोदीनगर क्षेत्र का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से सनसनी, दिनदहाड़े चाचा-भतीजे की हत्या से हड़कंप, घरेलू विवाद में दोनों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, जानसठ कोतवाली के अहरोड़ा में डबल मर्डर.

➡कन्नौज- सड़क किनारे सीएनजी पाइप में घुसा टैम्पो, पाइप में फंसने से अनियंत्रित टैम्पो पलटा, हादसे में 6 सवारियां हुई गम्भीर घायल, घायलों को पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल, गुरसहायगंज के समधन रोड पर हुआ हादसा.

➡बाराबंकी- 4 दिन से लापता नाबालिग लड़की का मिला शव, हाथ में रस्सी बंधा शव शारदा सहायक नहर में मिला, सीतापुर के थाना महमूदाबाद क्षेत्र निवासी है छात्र, फतेहपुर के बेलहरा रोड शारदा सहायक नहर का मामला.

➡चित्रकूट- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह चित्रकूट पहुंचे, वरिष्ठ पत्रकारों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, पत्रकार संघ के 35वें प्रांतीय सम्मेलन का उदघाटन, जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का किया निरीक्षण.

➡सहारनपुर- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहारनपुर पहुंचे, यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची जनमंच, स्कूल के 49वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, मोक्षतयांन इंटरनेशनल स्कूल के 49वें स्थापना दिवस.

➡जौनपुर- घात लगाए दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, करीब आधे दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से हुए घायल, पुरानी रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम, केराकत कोतवाली क्षेत्र के चकरारेत का मामला.

➡अमेठी- चोरों ने CRPF जवान के घर को बनाया निशाना, घर से 75 हजार नगदी समेत जेवरात हुए चोरी, 5 लाख से अधिक कीमत के जेवरात हुए चोरी, मोहनगंज के ग्राम पूरे कटरियान मजरे भदमर का मामला.

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल हुआ रेफर, मूसानगर क्षेत्र के गांव आढ़न पथार का मामला.

➡लखीमपुर- समाजवादी महिला सभा ने दिया ज्ञापन, अस्पताल इमरजेंसी शिफ्ट न होने को लेकर ज्ञापन, मेडिकल कॉलेज बनाने के नाम पर शिफ्टिंग होनी है, 15 किमी दूर इमरजेंसी शिफ्टिंग से होगी परेशानी.

➡वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया बयान, ‘अस्पताल की कमियों को शीघ्र सही किया जाएगा’, मोदी और योगी ने सुविधाओं को हम पहुंचा रहे-पाठक, आम जनता तक पहुंचाना हमारा काम- पाठक

➡गाजियाबाद- संदिग्ध हालत में चाकू मारकर युवक की हत्या, इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत, नशे में खुद को चाकू मारने का लगा आरोप, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके की घटना.

➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक ने महिला के साथ की जमकर मारपीट, फर्रूखाबाद के कादरी गेट चौकी के पास का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बताई जा रही वजह, फायर ब्रिगेड पर देरी से पहुंचने के लगे आरोप, बिसरख थाना क्षेत्र का मामला.

➡आगरा- दरवाजे की कटर से कुंडी काटकर जेवरात चोरी, 90 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात हुए चोर, चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर की घटना.

➡सुल्तानपुर- जिला पंचायत सभागार में चल रही बैठक, जि.पं. अध्यक्ष की अगुवाई में चल रही बैठक, विधायक विनोद सिंह,राजप्रासाद उपाध्याय मौजूद, सीताराम वर्मा,MLC दिनेश चंद्रा में मौजूद.

➡रायबरेली- जिले का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस, भीषण गर्मी में लोगों को हो रही दिक्कतें, मासूमों को स्कूल आने जाने में हो रही दिक्कतें, गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके.

➡आगरा- ताजमहल पहुंचे एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार, ताजमहल में सुरक्षा का ले रहे हैं जायजा, यलो और रेड जोन एरिया का कर रहे निरीक्षण, नए वाच टावरों का भी कर रहे निरीक्षण.

➡मेरठ- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कलेक्ट्रेट पहुंचे, कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की हाजिरी चेक की, डीएम के साथ मंत्री ने किया निरीक्षण, जिले के प्रभारी मंत्री है सूर्यप्रताप शाही.

➡कौशांबी- बगीचे में रेलवे कर्मी की पेड़ पर लटकती मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, पिपरी थाना के गौसपुर कटहूला गांव का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी, गर्मी के सितम से लोगों की दिनचर्या पर पड़ा असर, भीषण गर्मी की वजह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा.

➡आगरा- ताज की खूबसूरती को खा रहा गंदगी का कीड़ा, गोल्डीकाइरोनोमस कीड़ा है ताज पर दागों की वजह, यमुना किनारे की तरफ दीवारों पर पड़ रहे निशान.

➡रायबरेली- रायबरेली विकास प्राधिकरण सचिव का चार्ज दिया, जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया चार्ज, आरडीए के सचिव का पद खाली चल रहा था.

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवक का कुंए में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की घटना.

➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी की मुलाकात, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर सीएम की मुलाकात, लगभग 40 मिनट चली शाह और सीएम की मुलाकात, यूपी के तमाम मुद्दों को लेकर अमित शाह से चर्चा, यूपी सरकार के एक महीने के कामकाज को लेकर चर्चा.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के सीजे का सम्मेलन, पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया, दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मेलन का आयोजन, राज्यों के मुख्यमंत्री और 25 हाईकोर्ट के CJ शामिल, न्यायपालिका-सरकार में बेहतर समन्वय के लिए सम्मेलन, हाईकोर्ट में जजों के खाली पदों को लेकर चर्चा होगी, न्यायपालिका की भूमिका संविधान संरक्षक की- पीएम, न्याय में देरी न हो इसके लिए प्रयास – पीएम मोदी, न्याय सुलभ हो न्याय सभी के लिए हो – पीएम मोदी, न्याय की देरी को कम करने का प्रयास जारी- पीएम, न्यायपालिका में भी तकनीकी पर जोर दे रहे – पीएम, बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश- पीएम,
कोर्ट में वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया जारी- पीएम मोदी, ऐसी व्यवस्था हो कि न्याय त्वरित हो – पीएम मोदी, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए – प्रधानमंत्री मोदी, एक संयुक्त रूप से प्रयास होना चाहिए- पीएम मोदी, न्याय जनता की भाषा में होना चाहिए- प्रधानमंत्री मोदी, फैसलों में स्थानीय भाषा पर जोर देना चाहिए- पीएम, न्याय की भाषा लोगों को समझ आनी चाहिए- पीएम.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, यूपी की बिजली व्यवस्था पर बोले अखिलेश, केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार – अखिलेश, कई बार सरकार ने कहा कि बिजली है – अखिलेश, बिजली है तो सरकार कंजूसी क्यों कर रही- अखिलेश, सरकार बिजली खरीदकर लोगों को दे- अखिलेश यादव, कोई ऐसा नहीं बचा जो इस गर्मी में परेशान न हो’, सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था- अखिलेश, अब बीजेपी सरकार अपना वादा पूरा करे – अखिलेश, बिल आधा करने का वादा पूरा करे सरकार – अखिलेश, मंत्री बता रहे आंधी से कारखाने खराब हो गए- अखिलेश, खजाने में पैसा नहीं इसलिए बिजली नहीं खरीद रहे हैं’

➡लखनऊ- PGI अस्पताल में नील गाय के टहलते वीडियो वायरल, इमरजेंसी के बाहर रात में टहलती हैं नील गाय, पीजीआई के गार्ड और ज़िम्मेदार हो रहे लापरवाह, मरीजों के तीमारदार बड़ी संख्या में रहते हैं बाहरी हिस्से में, हो सकती है बड़ी घटना पीजीआई प्रशासन को नहीं सुध.

➡लखनऊ- सहकारिता भवन में आज एक दिवसीय कार्यशाला, तकनीक से सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण विषय पर चर्चा, ACS नवनीत सहगल सुबह 10 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे, सहकार भारती, यूपी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन.

➡लखनऊ- ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, इंदिरा नगर के शालीमार चौराहे की घटना.

➡लखनऊ- गाज़ीपुर थाना क्षेत्र में दारोगा पर हमले का मामला, मामले में घटना वाले दिन का वीडियो वायरल, थाने में आरोपी को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे परिजन, काफी देर हंगामे के बाद परिजनों को थाने से हटाया था, आज हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जा चुका है जेल.

➡मेरठ- जिले में 24 घंटे में कोरोना के 8 नये मरीज, एलकेजी की छात्रा को भी कोरोना संक्रमण, नामचीन गर्ल्स स्कूल की छात्रा को हुआ कोरोना, जिले में कोरोना के 21 एक्टिव मरीज हैं.

➡मेरठ- सोफिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव, 5 साल की छात्रा स्कूल में एलकेजी की छात्रा है, बच्ची के पिता को भी हुआ है कोरोना संक्रमण, स्कूल में अभी तक साथी बच्चों की जांच नहीं, मेरठ के कैंट इलाके में है सोफिया गर्ल्स स्कूल.

➡मेरठ- समर्थकों में मारपीट के बाद बसपा संगठन में घमासान, बसपा के जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी हटाये गये, घमासान के बाद पार्टी हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र समेत 15 पर हत्या के प्रयास का केस, योगेन्द्र-मोहित गुट के बीच कार्यालय पर हुई थी मारपीट.

➡मेरठ- हाशिमपुरा में देवी जागरण के आयोजन का मामला, आयोजन पर अड़े भाजपाई अचानक बैकफुट पर, पार्टी हाईकमान के दखल के बाद पीछे हटे भाजपाई, पुलिस और भाजपाइयों के बीच शुक्रवार को हुई बैठक, चांदरात को देवी जागरण का आयोजन निरस्त किया गया.

➡झांसी- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, विकास भवन में 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल भी झांसी में रहेंगे.

➡मेरठ- हापुड़ में गिरफ्तार हुए रोहिग्याओं का मामला, मेरठ के मवाना में बने रोहिग्याओं के आधार कार्ड, आधार कार्ड बनने के बाद पासपोर्ट तैयार कराये, पुलिस-प्रशासन की सांठगांठ से बन गये दस्तावेज, पासपोर्ट,आधार पर सऊदी अरब तक की है यात्रा.

➡मेरठ- छबड़िया में चकरोड के पिलर विवाद का मामला, गोली लगने से घायल युवक की अस्पताल में मौत, मौके पर संघर्ष में संदीप का किया गया था कत्ल, घायल प्रदीप की 15 दिन बाद अस्पताल में मौत, सरधना के छबड़िया में फायरिंग, मारपीट हुई थी.

➡मेरठ- हेड कास्टेंबल की बेटी की जहर खिलाकर हत्या, बेटी को बहलाकर अपने घर ले गया था आरोपी, आरोपी और उसके प्रेमी ने जहर देकर मार डाला, बेटी को अगवा करके बिजनौर ले गया था आरोपी, पल्लवपुरम के रूड़की रोड निवासी है हेड कांस्टेबल.

➡हापुड़- बढ़ते कोरोना संक्रमण में सुस्त स्वास्थ्य विभाग, शहर के दो कोरोना जांच केन्द्र बंद किये गये, स्कूलों में कोरोना जांच के लिए अभियान नहीं, स्टेशन, स्कूलों में कोरोना जांच के विभाग के दावे.

➡चंदौली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज चंदौली दौरा, सुबह 11 बजे नियामताबाद ब्लॉक पहुंचेंगे डिप्टी CM, गोधना-मोहम्मदपुर गांव में जाएंगे ब्रजेश पाठक, विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे डिप्टी CM पाठक, कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, 1 मई को जौनपुर के लिए रवाना होंगे ब्रजेश पाठक.

➡चित्रकूट- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन आज, आज सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे धर्मनगरी चित्रकूट, यूपी संपर्क क्रांति से दिल्ली के लिए करेंगे प्रस्थान.

➡बस्ती- 7 दिन पूर्व अपहरण कांड में पुलिस को सफलता, बस्ती पुलिस ने 12 वर्षीय अखंड को किया बरामद, सकुशल बच्चे को पुलिस ने सहजनवा से किया बरामद, रुधौली थाना क्षेत्र के रुधौली कस्बे से हुआ था अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने बंधक बनाकर सहजनवा में रखा था, अपहरणकर्ता ने पिता से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस ने सूरज सिंह,आदित्य सिंह को किया गिरफ्तार, अपहरणकर्ताओं ने शिवपुरी कॉलोनी में किराए के कमरे ले रखे थे, सहजनवा के रहने वाले अपहरणकर्ता निकले दोनों सगे भाई, गोरखपुर के सहजनवा से हुई दोनों अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी.

➡सिद्धार्थनगर- आज यूपी सरकार के 3 मंत्री सिद्धार्थनगर दौरे पर, आशीष पटेल,दयाशंकर सिंह, रजनी तिवारी का दौरा, बांसी नगर पालिका के वार्डों का निरीक्षण करेंगे मंत्री, अन्य कई योजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे, 1 मई को जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे मंत्री.

➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के साउथ ज़ोन में मार्च, बाबूपुरवा,किदवई नगर 40 दुकान क्षेत्रों में पैदल मार्च, पुलिस कमिश्नर ने मार्च के दौरान व्यापारियों से वार्ता की, त्योहारों के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ किया मार्च, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश, मार्च में CP, डीसीपी साउथ, एडीसीपी,ACP बाबूपुरवा रहे मौजूद.

➡कुशीनगर- पुलिस और अंतरप्रांतीय बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा,कारतूस,बाइक,मोबाइल,19 हजार कैश बरामद, स्वाट और तरयासुजान पुलिस से हुई मुठभेड़, बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है बदमाश, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, तरयासुजान थाने के मुकुंदपुर के पास हुई मुठभेड़.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश सोनू गोली लगने से घायल, बदमाश का 1 साथी फरार, जंगलों में कॉम्बिंग जारी, बदमाश से तमंचा, बाइक और 3 कारतूस बरामद, लूट की वारदात में वांछित था घायल बदमाश सोनू, सिविल लाइन के संधावली बाईपास पर हुई मुठभेड़.

➡मुरादाबाद- जिला जेल में बंदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, संभल जनपद के चंदौसी तहसील क्षेत्र निवासी था, होरी सिंह नाम के बन्दी की देर शाम संदिग्ध मौत, पीड़ित परिजनों ने जेलर पर लगाये गंभीर आरोप, चंदौसी पुलिस के खिलाफ कोतवाली में किया हंगामा, सिविल लाइन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइन थाना इलाके जिला जेल की घटना.

➡ग्रेटर नोएडा- सोसाइटी के बेसमेंट में लगी भीषण आग, आग लगने से सोसाइटी में मची अफरा-तफरी, आग से पूरी सोसाइटी की बत्ती हुई गुल, सोसाइटी के फायर इक्विपमेंट की खुली पोल, सोसायटी के फायर इक्विपमेंट नहीं करता काम, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका, बिसरख के पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी की घटना.

➡आगरा- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद 30 अप्रैल को आएंगे आगरा, 30 अप्रैल को आगरा में समीक्षा बैठक करेंगे डिप्टी सीएम, केशव मौर्य को आगरा मंडल का प्रभारी मंत्री नामित किया, उपमुख्यमंत्री शनिवार को आगरा में समीक्षा करने आ रहे हैं.

➡कानुपर- मंत्री जितिन प्रसाद कानपुर मंडल के दौरे पर, कानपुर मंडल के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद का पहला दौरा, इसके तहत गुजैनी की एक मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे, वहां के लोगों के साथ भोजन भी करेंगे जितिन प्रसाद, साथ ही जिले में चल रही योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे, इसके अलावा एक मई को चौबेपुर के मरियानी गांव भी जाएंगे.

➡महोबा- राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव का महोबा दौरा आज, सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन में जनता से मिलेंगे, संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे गिरीश चंद यादव.

➡सहारनपुर- पूर्व MLC महमूद अलीग समेत 3 को नोटिस, 50-50 करोड़ रुपए वसूलने का नोटिस जारी, NGT के आदेश पर क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग का नोटिस, खनन के दौरान पयार्वरण को नुकसान पहुंचाया, यूपी और हरियाणा की सीमा में खनन का मामला.

➡सहारनपुर- मोहन भागवत का सहारनपुर दौरा आज, मोक्षायतन योग संस्थान के 49वें स्थापना दिवस आज, 49वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी.

➡आगरा- पुलिस,स्वाट टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी पवन को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, 11 साल से फरार चल रहा था बदमाश पवन, तमंचा,कारतूस और चोरी की बाइक बरामद, रकाबगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़.

➡आगरा- यात्रियों से भरी मैजिक और टेंपो पलटा, आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, इटावा जसवंत नगर से दिल्ली जा रहा था टेंपो, रास्ते में अचानक हुआ हादसा,मची चीख पुकार, टेंपो को पलटा देख राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती, बसई अरेला क्षेत्र के आगरा-बाह मार्ग की घटना.

➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लालगंज कोतवाली के रेल कोच के पास की घटना.

➡दिल्ली- दिल्ली में 72 साल में दूसरी सबसे ज्यादा गर्मी, 72 साल में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस- आईएमडी

➡दिल्ली- प्रभात कुमार सारंगी आज हो जाएंगे रिटायर, दिल्ली में यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर हैं सारंगी, प्रभात कुमार सारंगी के सम्मान में हुआ कार्यक्रम, यूपी के नए रेजिडेंट कमिश्नर के नाम पर चर्चा तेज.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, सभी मुख्यमंत्रियों,न्यायधीशों की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस, 30 अप्रैल को दिल्ली में ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस होगी, 6 साल बाद ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा, ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री मोदी ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे, शाम 5 बजे विज्ञान भवन में होगी प्रेसवार्ता, CJI समेत सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी रहेंगे मौजूद.

➡लखनऊ- अलीगंज में महिला की निर्मम हत्या, पति ने चाकू से गला रेतकर हत्या की, पति ने बीच सड़क पत्नी की हत्या की, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया, अलीगंज थाना क्षेत्र में मर्डर की घटना, 4 साल से पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे, 2 बड़े बेटे पिता के साथ,छोटा बेटा मां के साथ रहता था, अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या की। 

➡लखनऊ- लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन, समूह ग के लिपकीय एवं डिप्लोमा धारी कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रोन्नत कर्मी का डिप्लोमा प्रमाण पत्र जांच को लेकर प्रदर्शन, संस्थानों की वैधता की जांच और कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन, प्रमाण पत्रों को अमान्य करने पर विरोध-प्रदर्शन।

➡लखनऊ- सहकारिता भवन में कल एक दिवसीय कार्यशाला, तकनीक से सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण विषय पर चर्चा, ACS नवनीत सहगल सुबह 10 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे, सहकार भारती, यूपी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन।

➡लखनऊ- चारबाग रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण से जाम मामला, जिलाधिकारी ने चारबाग में ट्रैफिक का लिया जायजा, दुकानदारों से रोड किनारे से कब्जा हटाने के निर्देश, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने के निर्देश। 

➡लखनऊ- लापता कक्षा 9वीं की छात्रा बरामद, इंदिरा नगर में तैनात दारोगा ने किया बरामद, एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा ने दिया पुरस्कार, दारोगा को कैश पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया।

➡प्रयागराज- मुख्तार की जमानत अर्जी पर पूरी नहीं हो सकी सुनवाई, यूपी सरकार का जवाब दाखिल नहीं होने से टली सुनवाई, मुख्तार अंसारी मामले में अब 13 मई को होगी सुनवाई, विधायक निधि घोटाले में दाखिल की है जमानत अर्जी, विधायक निधि मनमाने तरीके से बांटकर गबन का आरोप, हाईकोर्ट में आज मुख्तार अंसारी का पक्ष रखा गया। 

➡बाराबंकी- नहर किनारे महिला का शव मिलने का मामला, बाराबंकी की कोठी पुलिस की लापरवाही आई सामने, पुलिस ने बिना सील किए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुराल वालों पर महिला की हत्या करने का है आरोप, BJP बूथ अध्यक्ष ने बहन की हत्या का लगाया आरोप, कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर किनारे मिला था शव। 

➡चंदौली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल चंदौली दौरा, सुबह 11 बजे नियामताबाद ब्लॉक पहुंचेंगे डिप्टी CM, गोधना-मोहम्मदपुर गांव में जाएंगे ब्रजेश पाठक, विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे डिप्टी CM पाठक, कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, 1 मई को जौनपुर के लिए रवाना होंगे ब्रजेश पाठक।

➡झांसी- झांसी में तैनात सिपाही का बेटा खेलेगा आईपीएल, IPL की मुंबई इंडियंस टीम में कार्तिकेय सिंह का चयन, SSP झांसी ने पिता श्याम नाथ सिंह को बधाई दी, श्याम नाथ सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह का हुआ चयन, 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस-राजस्थान रॉयल्स का मैच, कार्तिकेय सिंह बाएं हाथ के स्पीनर गेंदबाज हैं। 

➡सिद्धार्थनगर- कल यूपी सरकार के 3 मंत्री सिद्धार्थनगर दौरे पर, आशीष पटेल, दयाशंकर सिंह, रजनी तिवारी का दौरा, बांसी नगर पालिका के वार्डों का निरीक्षण करेंगे मंत्री, अन्य कई योजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे, 1 मई को जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे मंत्री।

➡एटा- प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान स्कूल बना युद्ध का मैदान, छात्र के परिजनों और स्कूल प्रशासन में जमकर मारपीट, स्कूल प्रशासन की पिटाई से एक व्यक्ति का फुटा सिर, छात्र के परिजनों,स्कूल कर्मचारियों के हाथ में लाठी-डंडे, रुपए की लेनदेन और नंबर बढ़वाने को लेकर हुआ विवाद, राजा के रामपुर क्षेत्र के RS केडी कॉलेज का मामला।

➡वाराणसी- नहीं थम रहा इफ्तार पर बीएचयू के छात्रों का आक्रोश, छात्रों ने वीसी कुलपति आवास का किया शुद्धिकरण, गंगा जल से कुलपति आवास का किया शुद्धिकरण, वीसी आवास पर छात्र लगातार कर रहे नारेबाजी, विवादित नारा लिखने वालों की गिरफ्तारी की मांग। 

➡हमीरपुर- हमीरपुर के पूर्व बीएसए सतीश कुमार निलंबित, वर्तमान में आगरा जिले में तैनात हैं सतीश कुमार, हमीरपुर में शिक्षकों के ट्रांसफर में भ्रष्टाचार किया, 100 से अधिक शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ा मामला, हमीरपुर में रहते खुलेआम पैसे का लेनदेन करते थे, शिकायत के बाद जांच हुई,जांच में दोषी मिले सतीश, शासन ने सतीश कुमार को निलंबित किया।

➡अलीगढ- युवक ने पुलिस के डंडे की तारीफ की तो थर्ड डिग्री, शिवाला पुलिस चौकी में युवक की जमकर पिटाई, दारोगा,सिपाही ने युवक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने जांच बैठाई, अलीगढ़ के खैर थाना इलाके के शिवाला का मामला। 

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल, दो मोबाइल, तमंचा,कारतूस और कार हुई बरामद, पकड़े गए बदमाश पर लूट के एक दर्जन से अधिक केस, बीटा टू थाना पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। 

➡गोंडा- ट्रेन पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, आधे घंटे तक युवक को मनाते रहे लोग, आनन-फानन में कटवाई गई हाईटेंशन लाइन, ट्रेन की छत पर चढ़ने वाला युवक मानसिक बीमार, गोंडा के मनकापुर रेलवे स्टेशन का मामला।

➡देवरिया- तेज रफ्तार कार सड़क किनारे घर में घुसी, सड़क हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी कार चालक को पुलिस ने अरेस्ट किया, गौरीबाजार के सीरजम चौराहे के पास की घटना।

➡जौनपुर- सरकारी जमीन पर स्कूल बिल्डिंग के निर्माण का मामला, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक थामस जोसेफ पर केस दर्ज, एंटी भू-माफिया की धारा में पुलिस ने केस दर्ज किया, बदलापुर थाना क्षेत्र के कस्बे में महराजगंज रोड पर है स्कूल।

➡अलीगढ़- व्यापारी के साथ 5 लाख रुपए की लूट, कार सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूट की, कार से व्यापारी की बाइक में मारी टक्कर, रोड पर गिरने के बाद तमंचा दिखाकर लूट, छर्रा थाना इलाके छौंगवां मोड़ की घटना। 

➡आगरा- ट्रांस यमुना चौकी चौराहे पर पुलिस से मारपीट, चौकी इंचार्ज और एक सिपाही के साथ मारपीट, इलाके के दबंग युवक ने पुलिस के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

➡वारणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने कराया मुंडन, इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने कराया मुंडन, वीसी आवास के बाहर छात्रों ने कराया मुंडन, वीसी से माफी मांगने की कर रहे मांग।

➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की घर में मौत, परिजनों ने लगाया विवाहिता की हत्या का आरोप, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर का मामला।

➡दिल्ली- कांग्रेस का चिंतन शिविर उदयपुर में होगा, 13 से 15 मई तक उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर, सभी CWC सदस्य,सांसद,प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल, सभी प्रकोष्ठ के प्रमुखों को भी बुलाया गया। 

➡दिल्ली- पंजाब के पटियाला में हिंसा का मामला, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया, पंजाब के मुख्य सचिव से आयोग ने रिपोर्ट मांगी, मुख्य सचिव से 7 दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

➡दिल्ली- जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरीद पुलिस रिमांड पर, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार फरीद पुलिस रिमांड पर, रोहिणी कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन