समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

05 अप्रैल 2022

✴️कासगंज : भाजपा का स्थापना दिवस बुधबार को, निकलेगी पद यात्रा
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सुबह 9 बजे मनाया जाएगा। इस दौरान कार्यालय पर भाजपा का झंडा रोहण किया जाएगा। सुबह 9.30 बजे भाजपा कार्यालय से ही पदयात्रा निकाली जाएगी। स्थापना दिवस को लेकर दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे, जिसे जिला कार्यालय पर एलईडी के माध्यम से सभी कार्यकर्ता सुनेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने दी है। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समय से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

✴️कासगंज : भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को भाजपा जिला कार्यालय पर सुबह 9 बजे भाजपा का झंडा फहरा कर मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे पदयात्रा निकाली जाएगी। 
स्थान:- भाजपा जिला कार्यालय 
दिनांक:- 06/04/2022
समय:- सुबह 9 बजे
के के सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कासगंज

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निरीक्षण, मरीज बनकर KGMU पहुंचे थे डिप्टी सीएम, लाइन में लगकर मरीजों की जानी परेशानी, काफी समय नहीं पहचान सके अस्पताल कर्मी, खुद लाइन में लगकर व्यवस्थाओं को परखा, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों में हड़कंप।

➡लखनऊ- एके-47 के साथ बदमाश की गिरफ्तारी मामला, संजीव जीवा गैंग का है बदमाश अनिल उर्फ पिंटू, पिंटू ने साथी अनिल बजी के साथ 11 लाख में खरीदी थी AK-47, माफिया संजीव जीवा से खरीदी गई थी कार्बाइन, 2009 में एयरफोर्स से रिटायर्ड हुआ था अनिल बजी, यह हथियार पहले अनिल बंजी के पास ही था, कुछ दिन पहले ही लेकर आया था अनिल उर्फ पिंटू, मेरठ कृषि विद्यालय के डीन की हत्या करनी थी, डीन की हत्या में इसी हथियार का प्रयोग करना था।

➡लखनऊ- तेज धूप और भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, मौसम विभाग ने 'लू' की चेतावनी जारी की, वेस्ट यूपी और ईस्ट यूपी में लू की चेतावनी, गर्म हवाएं लू चलने की चेतावनी जारी की, 5 से 10 अप्रैल के बीच का अनुमान जताया, 40 से 43 डिग्री के बीच चल रहा है तापमान, गर्मी के बढ़ते तापमान से लोग परेशान।

➡लखनऊ- महर्षि कश्यप,महाराजा निषादराज गुह्य जयंती, सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती, सपा नेता राजपाल कश्यप ने किया माल्यार्पण, बालागंज चौराहे पर स्थिति प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई,शुभकामनाएं दी।

➡लखनऊ- बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने की समीक्षा बैठक,आगामी शैक्षिक वर्ष की कार्ययोजना तैयार की गई,महानिदेशक बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह रहीं मौजूद,विशेष सचिव अवधेश तिवारी भी बैठक में मौजूद हे,विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने किया निरीक्षण,मत्स्य विभाग निदेशालय पहुंचे संजय निषाद,मत्स्य विभाग के अफसरों के साथ कर रहे बैठक,मत्स्य विभाग के मंत्री है डॉ संजय निषाद,सांसद प्रवीण निषाद भी साथ में मौजूद।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, आज का प्रेजेंटेशन मंत्री ही देंगे-केशव मौर्य, विभागीय अधिकारी भी साथ मौजूद रहेंगे-केशव

➡लखनऊ-विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को शपथ दिलाई,उन्नाव से विधायक पंकज गुप्ता को दिलाई शपथ,विधान भवन के कार्यालय कक्ष में शपथ दिलायी।

➡ग्रेटर नोएडा- यमुना प्राधिकरण की कॉलोनाइजर पर बड़ी कार्रवाई,100 करोड़ के अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर,1 लाख 25 हज़ार वर्ग मीटर पर चला बुलडोजर,सालों से कॉलोनाइज़रों ने कर रखा था कब्ज़ा,नोटिफाई जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा,जेवर के झांझर में प्राधिकरण CEO की बड़ी कार्रवाई।

➡हाथरस-डीएम ने गेंहू क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण,औचक निरीक्षण से गेहू क्रय केंद्र में मची भगदड़,मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश,गेहूं की तौल के समय इलेक्ट्रॉनिक कांटे की जांच,किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानियां- डीएम,कोतवाली सासनी के सलेमपुर क्रय केंद्र का मामला।

➡अलीगढ़-दारोगा पर उसकी पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप,बेटी पैदा होने पर घर से निकालने का आरोप,सिविल लाइन की मेडिकल चौकी पर है तैनाती,मासूम बच्ची के साथ दर-दर भटक रही महिला,SSP कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने की शिकायत।

➡हाथरस-ईशन नदी का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ,DM, विधायक ने जीर्णोद्धार कर किया भूमि पूजन,मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने के दिए निर्देश,पात्र व्यक्तियों के मनरेगा कार्ड बनाने के निर्देश,शासन के अनुरूप महिलाओं को कार्य दिया जाएगा,ईशन नदी के दोनों तरफ हरे पेड़ लगाए जाएंगे,हसायन के नगला मियां-मनौर गांव का मामला।

➡जौनपुर- गोरक्षनाथ मंदिर में हमले के आरोपी से जुड़ी खबर, पहली पत्नी के पिता मुजफुरुल हक का बयान, 2019 में हमारी बेटी की शादी हुई थी- मुजफुरुल हक, शादी के बाद बेटी को तलाक दे दिया- मुजफुरुल हक, 'मुर्तजा शादी के बाद एक बार मुर्तजा जौनपुर आया था', घरेलू वजह से तलाक दिया गया था- मुजफुरुल हक, उसकी मां मेरी बेटी को करती थी परेशान-मुजफुरुल हक, केमिकल इंजीनियर था मुर्तजा- मुजफुरुल हक, उस समय उसकी दिमागी हालत ठीक थी-मुजफुरुल हक

➡शामली- सपा विधायक के चाचा की जमीन पर चला बुल्डोजर, नाहिद हसन के चाचा की जमीन पर चला बुल्डोजर, जेल में बंद हैं सपा विधायक नाहिद हसन, अवैध कब्जे को लेकर चलाया गया बुल्डोजर, ग्राम सभा की 8 बीघा भूमि पर किया था कब्जा, पुलिस प्रशासन ने जमीन पर चलवाया बुल्डोजर, जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मेड़बंदी कराई, नाहिद हसन के चाचा हैं भूमाफिया सरवर हसन, कैराना नगर के भूरा रोड के पास चला बुल्डोजर।

➡बरेली- बरेली में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, रफत हुसैन ने अंकित बन युवती से की शादी, रफत हुसैन ने युवती की मंदिर में भर दी मांग, अब युवती पर धर्मपरिवर्तन का बना रहा दबाब, युवती को जान से मारने की भी कोशिश की, युवती ने एसएसपी से की मामले की शिकायत, युवक-युवती अलग अलग बैंकों में करते नौकरी, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का मामला।

➡शामली- एके-47 के साथ शातिर बदमाश पकड़ा गया, पुलिस ने AK-47 के साथ बदमाश को पकड़ा, बरामद AK-47 विदेशी बताई जा रही है, बदमाश के पास से लग्जरी कार भी बरामद, करीब 1300 कारतूस,4 मैग्जीन भी बरामद, पकड़े गए बदमाश का नाम अनिल उर्फ पिंटू, विक्की त्यागी मर्डर केस में जेल भी जा चुका पिंटू, थाना भवन पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡आगरा- बच्चों को कटीले तारों से निकाल रहे अभिभावक, स्कूल जल्द पहुंचने के लिए बच्चों की जान से खिलवाड़, स्कूल पहुंचने वाली रोड पर लगता है लंबा जाम, जाम की वजह से बच्चे हो जाते है लेट, अभिभावक ने वीडियो बनाकर किया वायरल, दयालबाग स्थित डीपीएस स्कूल का मामला।

➡कानपुर- इटावा से गुमशुदा लड़की कानपुर में बरामद, शहर के झकरकटी बस स्टैंड पर मिली लड़की, बस अड्डे पर रोते हुए मिली थी मासूम लड़की, पूछताछ में लड़की ने खुद को इटावा निवासी बताया, बाबूपुरवा पुलिस ने इटावा पुलिस से किया संपर्क, पुलिस ने बेटी को उनके परिजनों को सुपुर्द किया।

➡उन्नाव- भूमाफिया के खिलाफ उन्नाव प्रशासन की कार्रवाई, भूमाफिया के खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई के आदेश, 4 करोड़ 27 लाख से ज्यादा की संपत्ति होगी कुर्क, किसानों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप, डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने दी जानकारी।

➡हमीरपुर- एसपी आवास के सामने हुई चेन स्नैचिंग की वारदात, बुजुर्ग महिला से 2 बाइक सवारों ने छीनी चेन, चेन पार कर मौके से फरार हुए चेन स्नैचर, बाइक सवारों का भागते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद, सदर कोतवाली के एसपी आवास के सामने का मामला।

➡देवरिया- अस्पताल के छत का प्लास्टर टूटने का मामला, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया औचक निरीक्षण, CMS को तत्काल रिपेयरिंग कराने के लिए कहा, डॉक्टर्स ,कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका भी देखी, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के मामला।

➡कौशाम्बी- किशोरी के अपहरण का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया था, 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पीड़ित माता-पिता बेटी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे, सैनी कोतवाली इलाके के त्रिलोकपुर गांव का मामला।

➡हरदोई- न्यायालय में पेशी के लिए आया अपराधी फरार, सीजीएम 2 कोर्ट में पेशी के लिए आया था अपराधी, कचहरी से सिपाहियों को चकमा देकर फरार हुए अपराधी, लखीमपुर जिला के मैगलगंज का रहने वाला था अपराधी।

➡उन्नाव- कई दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी, बैंक के पास स्थित दुकानों में लगी आग, देखते ही देखते धू-धूकर जली कई दुकानें, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, दही चौकी स्थित लखनऊ बाईपास की घटना।

➡बरेली- बसपा नेता योगेश पटेल के बारातघर पर कार्रवाई, सिटी डिवाइन बरातघर पर चला बीडीए का बुल्डोजर, बीडीए वीसी जोगेंदर सिंह की कार्रवाई से हड़कंप, 4 बार से ब्लॉक प्रमुख भी हैं योगेश पटेल, बारादरी के स्टेडियम रोड पर स्थित है बरातघर।

➡दिल्ली- भारत ने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया ब्लॉक,राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों के मद्देनजर बंद किया,पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनल भी बंद,3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किया,1 समाचार वेबसाइट भी ब्लॉक किया गया।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,युवाओं की मेहनत का सम्मान जरुरी है-प्रियंका,सेना भर्ती की मांग पर ध्यान देना ज़रूरी-प्रियंका,मेरा रक्षा मंत्री राजनाथ जी से निवेदन है-प्रियंका,इस दिशा में जल्द सकारात्मक कदम उठाएं-प्रियंका।


✴️चौथे नवरात्र पर मनमस्त धाम पर हुए धार्मिक आयोजन ।
कासगंज - साहित्यिक सामाजिक अखिल भारतीय श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में चौथा नवरात्रा संपन्न , जिसमे भजन , कीर्तन , पूजन अर्चन आदि का धार्मिक आयोजन हुआ । समारोह का शुभारंभ B.J.P नगरध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा एवं विश्व हिंदू महासंघ की नगर अध्यक्ष श्रीमती पारुल गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया , समारोह में अम्बे कहा जाए जगदम्बे कहा जाए बोल माता रानी तुझे क्या कहा जाए , मैया तुम ऊपर हम नीचे खड़े , आदि भजन श्रीमती पारुल गोयल , श्रीमती सरस्वती , श्रीमती स्नेहलता , श्रीमती तन्नू , प्रेमलता , गीता शर्मा , अनुज पुंडीर , पुष्पा वार्ष्णेय , आयुषी , मधु , सीमा , कु0 प्रतिज्ञा , श्रीमती नीतिज्ञा आदि भक्तजनों ने प्रस्तुत किए । मंडल की महामंत्री कु0 प्रतिज्ञा एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती नितिज्ञा ने भक्तजनों को प्रसाद वितरण कराया ।


➡️लखनऊ- गोरक्षनाथ मंदिर में हमले का मामला, अंसार गजवा-वा-तुल से मुर्तज़ा अब्बासी के संबंधों की जांच, पिछले साल लखनऊ में दो आतंकी हुए थे गिरफ्तार, अंसार गजवा-वा-तुल के दो आतंकी हुए थे गिरफ्तार, एक आरोपी के घर से प्रेशर कुकर बम हुआ था बरामद, हमले की जांच मुंबई, जामनगर, कोयम्बटूर तक पहुंची, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी छापेमारी, मुर्तज़ा की पहली पत्नी के घर गाजीपुर पहुंची पुलिस-सूत्र, तलाकशुदा पहली पत्नी,उसके परिजनों से होगी पूछताछ, तलाक़ की वजह,मुर्तज़ा के तौर तरीकों पर होगी पूछताछ, मुर्तज़ा के करीबियों से भी एटीएस पूछताछ करेगी- सूत्र, जौनपुर में मुर्तज़ा की दूसरी शादी तय हो रही है- सूत्र, जौनपुर में जुड़ रहे नए रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो सकती, नेपाल में भी रहा है आरोपी मुर्तजा अब्बासी, नेपाल कनेक्शन पर एटीएस की टीम कर रही काम-सूत्र

➡️लखनऊ- परिवहन निगम में 100 नई बसें शामिल होंगी, पुरानी और खटारा हो चुकी बसें निगम से हटेंगी, बस अड्डों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण होगा, BJP के संकल्प पत्र के अनुरूप विभाग का काम शुरू, लखनऊ परिक्षेत्र में 100 दिन में नईं बसें होंगी शामिल, 90 नई साधारण बसें,10 नई CNG बसें चलाने का लक्ष्य, 15 अप्रैल से नई बसों का आना शुरू हो जाएगा, नए रूट पर बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा, बलिया,मऊ और गाजीपुर के लिए 8-8 बसें, पूर्वांचल एक़्सप्रेस-वे से आज़मगढ़ के लिए 6 बसें, अयोध्या,टांडा और महमुदाबाद के लिए 10-10 बसें, अयोध्या,बस्ती और गोरखपुर के लिए 10 बसें, प्रयागराज और हरदोई के लिए 8-8 बसें होंगी, प्रतापगढ़ के लिए भी 6 नई बसें चलेंगी, बरेली-सुल्तानपुर के लिए 4-4 नई बसें चलेंगी।

➡️लखनऊ- बिजली विभाग के अफसर टेंडरों में खूब कर रहे खेल, दक्षिणांचल विवि निगम में 3 फेज मीटर टेंडर में घोटाला, करोड़ों के टेंडर में इप्पल टोन कंपनी पर की गई मेहरबानी, इप्पल टोन को लाभ पहुंचाने के लिए शर्तों में ढील दी, निदेशक तकनीकि बीएम शर्मा की चेयरमैन से शिकायत, निदेशक वाणिज्य एसके गुप्ता की भी चेयरमैन से शिकायत, जीनस पॉवर और वेलटेक इंडिया को टेंडर से बाहर किया, इप्पल टोन का टाइप टेस्ट रिपोर्ट 5 साल पुराना है, बीएम शर्मा और एसके गुप्ता की इप्पल टोन से मिलीभगत, नोएडा की इप्पल टोन इंजीनियर्स के कागज अधूरे थे, फाइनेंशियल बिड में इप्पल टोन कंपनी को लाभ पहुंचाया।

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, महंगाई के दौर में जनता पर मार- अखिलेश, 'कंपनियां बढ़ती हुई लागत जनता से वसूल रहीं', 'लेकिन अपना लाभ कम नहीं कर रहीं कंपनियां', 'सरकार की भूमिका राज करने की नहीं होती है', बल्कि जनहित में नीतियां बनाने की होती हैं-अखिलेश, 'जिससे कोई जनता का शोषण-उत्पीड़न न कर सके', भाजपा कम्पनी बन गयी है- अखिलेश यादव

➡️लखनऊ- ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा का बयान, 'लोगों से अपील, बकाया बिजली बिल जमा करें', '10,000 से ज्यादा के बकाए पर कनेक्शन कटेगा', जनता से हम सहयोग की अपेक्षा करते हैं-एके शर्मा, लोग अपना बिजली का बिल जमा करें- एके शर्मा, 'मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागों में काम हो रहा है', सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है- शर्मा

➡️लखनऊ- लखनऊ नगर निगम के बाहर कर्मचारियों का प्रदर्शन, नगर निगम मुख्यालय का ताला बंदकर विरोध प्रदर्शन, सफाई कर्मचारी ताला बंद कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन, काम करने की टाइमिंग को लेकर प्रदर्शन करे रहे कर्मी, हाथ में झाड़ू लेकर पहुंचे नगर निगम मुख्यालय पहुंचे हैं।

➡️लखनऊ- योगी सरकार में 12 जिलों के नाम बदलने की चर्चा, 'मुस्लिम' नाम वाले 12 जिलों के नाम बदलने की चर्चा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बदायूं के नाम बदले जाने की खबर, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद का भी नाम बदलने की खबर, शाहजहांपुर जिले का भी नाम बदले जाने की खबर।

➡️लखनऊ- सफाई कर्मचारियों ने महापौर के कार्यालय को घेरा, नगर निगम मुख्यालय में स्थित कार्यालय को घेरा, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी कक्ष के बाहर जमा, नगर निगम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात।

➡️लखनऊ- अयोध्या में सड़क हादसे का मामला, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद, आर्थिक सहायता की घोषणा की गई।

➡️कानपुर- पैसे लेकर अपराधियों को छोड़ती है चकेरी पुलिस, हिस्ट्रीशीटर असलम को चकेरी थाने से छोड़ा गया, असलम को पकड़ने के बाद 2 लाख रुपए में छोड़ा-सूत्र, नवनियुक्त ट्रेनी दारोगा ने सजाया पूरा खेल, अधिकारियों को गुमराह कर मनमानी करती चकेरी पुलिस, विवादित इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा का कारखास है ट्रेनी दारोगा।

➡️औरैया- DM के सस्पेंड होने के बाद विजिलेंस का छापा, DM के करीबी पांडेय ब्रदर्स पर विजिलेंस का छापा, मख़लू पांडेय और हरि नरायन तिवारी पर छापा, मुरादगंज और अयाना आवास पर छापेमारी की, मख़लू पांडेय के घरों पर विजिलेंस की छापेमारी, बीजलपुर घाट और बालू के खदान पर छापेमारी।

➡️ग्रेटर नोएडा- 20 लाख के असली नोट लेकर कागज थमाए, बड़े नोटों के बदले छोटे नोट देने का दिया झांसा, 2 बार 10% कमीशन पर नोटों की बदली की, बड़ा कमीशन का लालच देकर लगाई चपत, 20 लाख लेने के बाद दिया कागज़ों से भरा बैग, पीड़ित ने बिसरख थाने में दर्ज कराई FIR

➡️कुशीनगर- बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता नहीं मानते शासनादेश, अधिशासी अभियंता समय से दफ्तर में नहीं बैठते, फोन भी नहीं उठाते अधिशासी अभियंता महेश सिंह, ठेकेदार कई बार कर चुके हैं शिकायत, पड़रौना नगर के वीर अब्दुल हमीद नगर का मामला।

➡️जौनपुर- मन्दिर पर शराब पीने को लेकर फायरिंग, फायरिंग में 3 लोगों को लगी गोली, अस्पताल में सभी घायलों का चल रहा इलाज, गोली मारने वाले दबंग मौके से हुए फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी, सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा का मामला।

➡️देवरिया- बलिया जिले के पत्रकारों को जेल भेजने का मामला, देवरिया DM कार्यालय पर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, बलिया DM और SP के खिलाफ की नारेबाजी, दोनों को बर्खास्त करने की कर रहे मांग, देवरिया DM को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।

➡️कन्नौज- दुकान में घुसकर 3 दबंगों ने बैट्री विक्रेता को पीट, दबंगों ने मामूली बात पर लाठी डंडों से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई दबंगों की करतूत, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रॉसिंग का मामला।

➡️इटावा- ट्रक और गाड़ी में भीषण टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत, 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चौबिया थाने के चौपला बम्बा का मामला।

➡️बदायूं- व्यापारी के साथ 5 लाख रुपए की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लूट, तमंचे के बल पर व्यापारी से लूटे 5 लाख, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, फैजगंज बेहटा के परमानंदपुर गांव का मामला।

➡️फर्रुखाबाद- चोरों ने दो गांवो के घर को बनाया निशाना, जेवरात, 20 लाख रुपए लेकर चोर फरार, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, जहानगंज थाने के सरफाबाद गांव का मामला।

➡️गाजियाबाद- लूट के 3 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR, महिला से चेन, मोबाइक,पर्स की लूट हुई थी, लूटेरों से भिड़ी महिला को आई थी चोट, शिकायत के बाद भी FIR नहीं लिखी गई, साहिबाबाद इलाके में हुई थी घटना।

➡️कौशांबी- बच्चियों के लिए आफत बने चौकी इंचार्ज, आरोपियों के घर जाकर बच्चों को धमकाया, चौकी इंचार्ज ने गोली मारने की दी धमकी, दारोगा की धमकी से परिवार के बच्चे सहमे, दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सैनी कोतवाली के अझुवा चौकी का मामला।

➡️बुलंदशहर- आर्मी की भर्ती की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, कलक्ट्रेट के गेट पर धरने पर बैठे बेरोजगार युवा, DM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने मुख्यालय पहुंचे।

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे केजीएमयू, KGMU का निरीक्षण करने पहुंचे ब्रजेश पाठक, ओपीडी, इमरजेंसी में मरीजों का जाना हाल-चाल, इमरजेंसी में एक-एक मरीज से की बातचीत, कोई समस्या हो तुरंत सूचित करें-डिप्टी सीएम, हमें बताएं आपकी समस्या का निदान होगा-पाठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 'किसी भी मरीज कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए'

➡️मुजफ्फरनगर- स्वास्थ विभाग ने की छापेमारी, छापेमारी में दून अस्पताल को किया सील, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था दून हॉस्पिटल, अवैध रूप से चलता मिला अस्पताल, पुरकाजी लक्सर रोड का मामला।

➡️श्रावस्ती- अनियंत्रित होकर पलटी एक्सप्रेस बस, एक्सप्रेस बस में सवार थे 25 लोग, हादसे में कुछ यात्रि हुए घायल, भिनगा कोतवाली के तिलकपुर की घटना।

➡️ग्रेटर नोएडा- CEO ने दफ्तर का औचक निरीक्षण किया, कई विभागों में मिली भारी खामियां, CEO ने 28 कर्मियों को भेजा नोटिस, विभागों को लंबित मामलों को निपटाने के दिए आदेश।

➡️लखनऊ- यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, करीब 3.78 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, गणित,विज्ञान की परीक्षा में नहीं शामिल हुए परीक्षार्थी, इंटर के 97 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी गणित की परीक्षा।

➡️प्रतापगढ़- पटाखा कारोबारी के घर अग्निकांड का मामला, इलाज के दौरान झुलसे व्यक्ति की हुई मौत, अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 3, प्रयागराज में चल रहा था इलाज, कोहडौर थाने के पास का मामला।

➡️लखीमपुर खीरी- बुजुर्ग दम्पति का शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध अवस्था में दोनों के शव बरामद, दोनों के मुंह बंधे शव बरामद किए गए, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, मितौली के रहने वाले थे दंपति।

➡️जालौन- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला समेत 3 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कालपी कोतवाली के जोल्हूपुर चौराहे का मामला।

➡️वाराणसी- ईरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार किए गए, पुलिस कर्मी बनकर लोगों से करते थे टप्पेबाजी, कई राज्यों में फैला है ईरानी गैंग का नेटवर्क, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️कौशांबी- पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया, पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी, पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव का मामला।

➡️पीलीभीत- सट्टा गैंग पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, 6 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ताश के पत्ते समेत कई हजार नगदी बरामद, पीलीभीत के शहर कोतवाली इलाके का मामला।

➡️महराजगंज- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल, कोल्हूई थाने के परसौना जायसवाल धर्म कांटा का मामला।

➡️दिल्ली- कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक समाप्त, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक, सभी कांग्रेस सांसद बैठक में शामिल हुए, मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर हुई चर्चा।

➡️दिल्ली- भाजपा संसदीय दल की बैठक समाप्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में रहे मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे मौजूद, अमित शाह और नितिन गडकरी रहे मौजूद, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई बैठक।

➡️दिल्ली- भाजपा संसदीय दल की बैठक समाप्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में रहे मौजूद, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहे मौजूद, अमित शाह और नितिन गडकरी रहे मौजूद, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई बैठक, बीजेपी स्थापना दिवस को लेकर हुआ मंथन, स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों को लेकर मंथन।

➡️दिल्ली- कल BJP के सभी नेता भगवा टोपी में संसद आएंगे, PM समेत सभी BJP सांसद भगवा टोपी में दिखेंगे, बीजेपी के स्थापना दिवस पर निर्देश जारी किए गए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश जारी किया है, आज भी कई सांसद भगवा टोपी में नजर आए थे, संसदीय दल की बैठक में भगवा टोपी पहन कर पहुंचे थे।

✴️कासगंज - साहित्यिक सामाजिक अखिल भारतीय श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में देवी सरस्वती मंदिर में त्रत्रिय नवरात्रि पर महिलाओं द्वारा देवी पूजन भजन कीर्तन अर्चन का धार्मिक आयोजन किया गया 
जिसका शुभारंभ कासगंज महिला थाना एस ओ श्री मती मनिता चौधरी ने देवी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया , दीप प्रज्वलित करने में महिला पुलिस कर्मी राजेश कुमारी , बंदना रावत , कृष्णा , निधि सिवाच , मंजू , अर्चना , आदि ने किया तत्पश्चात सिद्ध सम्राट परम पूज्य गुरुवर श्री शारदा सिद्ध मन मस्त जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित सभी के सहयोग द्वारा किया गया । तत्पश्चात वंदना रावत द्वारा श्री गणेश वंदना की गई तथा धन्य भाग हमारे गुरुदेव पधारे , लांगुरिया, छंद , दोहे , चौपाई , माता के गीत आदि भजन कीर्तन हुए , तत्पश्चात श्रीमती बॉबी शर्मा ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी श्री मन मस्त महाराज सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज ने नवरात्रि के महत्व से एवं माता की शक्तियों से प्राप्त होने वाले फल एवं माता की पूजा अर्चना के संदर्भ में बताया तथा माता के भजन गीत आदि प्रस्तुत किए ।गुरु श्री योगेश योग महाराज से सभी ने सद आशीष प्राप्त किया , मंडल की महामंत्री कुमारी प्रतिज्ञा एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती नितिज्ञा ने प्रसाद वितरण किया । मंडल द्वारा एस ओ महिला थाना कासगंज सहित सभी पुलिस कर्मियों को माल्यार्पण एवं शॉल पहिना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कार्यक्रम,आज एमपी के दतिया में रात्रि विश्राम करेंगे,कल सुबह मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे,9.45 बजे झांसी में अधिकारियों के साथ बैठक,11 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,3.15 बजे जालौन पहुंचेंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह।

➡लखनऊ- सीड्स के IVF एंड फर्टिलिटी सेंटर का शुभारंभ , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ , पार्क रोड हजरतगंज में खुला आईवीएफ सेंटर, लोगों को सस्ते रेट पर IVF सुविधा मिले-पाठक, मेरी अपील है, सुविधाएं सस्ती हो-ब्रजेश पाठक, मरीज और पीड़ित हमारे लिए भगवान हैं-पाठक, कोई भी मरीज बिना इलाज वापस न जाए-पाठक।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपा राज में, बेकारी,बदहाली,बेरोजगारी-अखिलेश,भाजपा के राज में आर्थिक असुरक्षा है-अखिलेश,'लोगों का पैसा बैंकों तक में लूट लिया जा रहा है',लॉकर तक से चोरी हो रही है- अखिलेश यादव,अब जनता बैंक-लॉकर को लेकर चिंतित है-अखिलेश,'काग़ज़ात,जेवर की सुरक्षा को लेकर जनता चिंतित'।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर जमावड़ा,सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे ब्रजेश पाठक,कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कर रहे मुलाकात ,आवास पर बड़ी संख्या में फरियादियों का भी जमावड़ा।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी,बिजली कंपनियों को टैरिफ प्लान दाखिल करने को कहा,नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को निर्देश दिए,10 दिन में स्लैब वार टैरिफ प्लान दाखिल करने को कहा।

➡दिल्ली- राजनैतिक कार्यक्रम से दूर राहुल गांधी भी पहुंचे हिमाचल,पिछले पांच दिनों से प्रियंका गांधी मना रही हैं छुट्टियां,प्रियंका परिवार के साथ शिमला में छुट्टियां मना रही हैं,प्रियंका गांधी छराबड़ा स्थित अपने घर में ही रूकी हुई हैं,राहुल गांधी भी बहन के साथ रहने शिमला पहुंच गए हैं।

➡वाराणसी- नेपाल के PM ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए,काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर किए दर्शन पूजन,PM शेर बहादुर देउबा ने बाबा के दर्शन पूजन किए,नेपाल के PM ने पत्नी के साथ किए दर्शन पूजन,नेपाल प्रधानमंत्री के साथ CM योगी भी रहे मौजूद।

➡वाराणसी- नेपाल PM शेर बहादुर देउबा पहुंचे वाराणसी,बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री,एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया स्वागत,नेपाल प्रधानमंत्री का सीएम ने किया स्वागत,नेपाल के पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वागत के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे।

➡एटा- अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई,सरकारी जमीन पर बनी इमारत ध्वस्त हो रही,करोड़ों कीमत की ईमारत की जा रही ध्वस्त,जिला जज के अवास के पास हो रही कार्रवाई,अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की,डिस्ट्रिक्ट जज आवाज के पास बनी है अवैध बिल्डिंग।

➡मेरठ- जंगल में तेंदुए के शावक मिलने से हड़कंप,ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,टीम ने एक शावक जांच के लिए भेजा,गन्ने की छिलाई के दौरान जंगल में मिले 2 शावक,किठौर के भगवानपुर बांगर के जंगल में मिले शावक।

➡गोरखपुर- सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,ट्रक ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर,हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,रामगढ़ताल के मंझरिया फोरलेन का मामला।

➡हमीरपुर- अपहरण के बाद युवक की हत्या से सनसनी,4 दिन बाद युवक का नदी में मिला शव,भाई की तहरीर पर दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुरारा के मौलिक गांव के पास का मामला।

➡बुलंदशहर- युवक की हत्या कर शव दफन किया,लापता युवक का शव रजवाहे में मिला,आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम,4 दिन से थाने के चक्कर काट रहे थे परिजन,पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप,खुर्जा देहात के फराना गांव निवासी था युवक।

➡संभल- विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला,तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,ससुराल में हुई थी विवाहिता की मौत,पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,बहजोई कोतवाली के रम्पुरा का मामला। 

➡वाराणसी- वाराणसी दौरे पर नेपाल के पीएम शेर बहादुर, नेपाली मंदिर पशुपतिनाथ पहुंचे शेर बहादुर, मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे PM शेर बहादुर , नए वृद्धा आश्रम की नींव रखेंगे शेर बहादुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद

➡गोंडा - नाबालिग किशोरी से गैंगरेप का मामला, गैंगरेप के आरोपी इस्राइल ने किया सरेंडर, मामले में अन्य आरोपी महफूज की तलाश जारी, इस्राइल के घर बुलडोजर लेकर गई थी पुलिस, कोतवाली नगर बुधईपुरवा के रहने वाले हैं आरोपी 

➡इस्लामाबाद- इमरान खान की विदाई लगभग तय, अविश्वास प्रस्ताव पर पाक संसद में वोटिंग, आज गिर जाएगी इमरान खान की सरकार.विपक्ष के पास 200 से ज्यादा सांसद, इमरान खान के पास बहुमत से 22 सांसद कम हैं, पाकिस्तान संसद में कार्यवाही शुरू हुई, इमरान खान की सरकार का गिरना तय, विपक्ष मजबूती के साथ संख्या बढ़ा रहा, सरकार गिरेगी या इमरान इस्तीफा देंगे?, फंस गए कप्तान, आज स्टम्प उखड़ेगा

➡ इस्लामाबाद- इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग, पाक संसद के बाहर PTI समर्थकों का जमावड़ा, हिंसा के इनपुट्स पर इस्लामाबाद में धारा 144 लागू, इमरान खान ने युवाओं से विरोध करने की अपील की, इमरान खान आज फिर देश को संबोधित करेंगे, इमरान खान का देश के नाम आज फिर संबोधन

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन