अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRjnysOuia3fyir9oVKnhdvmMJp-xYXQDzjJv-2jOdCyjlz_-dU9qveN_-nsanVQ5cdUxBmaR6_KJTIBVGIE5FqsDodw9vuF19hub9b0EHFfbmFHG_vOb2V7yTEj3AR712a48b8sfNJ5LWK34uKpCKw83Awkob2RYrmVyENYFXbtIQ1a2rJRAEL1FIdeg/w640-h480/IMG-20241103-WA0147.jpg)
➡लखनऊ- 2 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का इंतजाम आज से, प्रदेश में आज से बढ़ेगी बिजली की उपलब्धता, योगी सरकार ने अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया, भीषण गर्मी से बिजली की मांग में बेतहाशा वृद्धि, बिजली की बढ़ी मांग को लेकर किया गया इंतजाम, सिक्किम,हिमाचल से 400 मेगावाट जुटाएंगे बिजली, 'बैंकिंग' व्यवस्था से भी बिजली मिलने की संभावना, पूर्व में दी गई बिजली के बदले बिजली लेने की व्यवस्था है 'बैंकिंग', 325 मेगावाट विद्युत मध्य प्रदेश से मिल सकती, 283 मेगावाट बिजली राजस्थान से मिल सकती है, बिडिंग के जरिए भी बिजली की व्यवस्था हो रही, 430 से 950 मेगावाट बिजली की व्यवस्था हो रही, बंद उत्पादन इकाइयों को जल्द चालू करने की कोशिश.
➡लखनऊ- श्रम दिवस पर आज ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन, लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन होगा, सीएम योगी करेंगे ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ, 11.30 बजे लोकभवन में उद्घाटन कार्यक्रम, अब पेंशनरों को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके मिलेगा भुगतान, रिटायरमेंट से 6 महीने पहले करना होगा आवेदन, 3 माह पूर्व ग्रेच्युटी,राशिकरण के आदेश निर्गत होंगे, पेंशनर्स को पहले भुगतान के लिए भी नहीं आना पड़ेगा, कोषागार में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित भी नहीं होना पड़ेगा, जिलाधिकारी,मंडलायुक्त, कोषाधिकारी जुड़ेंगे वर्चुअली.
➡लखनऊ- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू, आज से टोल टैक्स की वसूली शुरू हुई, एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का काम शुरू, लखनऊ से गाजीपुर के बीच 13 टोल बने, यूपीडा ने टोल वसूली के लिए 13 प्वाइंट बनाए, टोल के लिए 13 एंट्री/एग्जिट प्वाइंट बने हैं, लखनऊ और गाजीपुर में बड़ा टोल प्लाजा है, लखनऊ में गोसाईगंज का महोराकलां टोल, गाजीपुर में हैदरिया में बड़ा टोल प्लाजा है, बाकी जगह पर 11 छोटे टोल प्लाजा बने हैं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 340 किमी लंबा बना है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल में 25% छूट रहेगी.
➡लखनऊ- ईद के बाद सपा में होगा संगठनात्मक बदलाव, नए और संघर्षशील चेहरों को मिलेगी तवज्जो, प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक होगा बदलाव, सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष की रणनीति, साफ छवि और जुझारू लोगों को मिलेगी कमान, विधानसभा क्षेत्रवार आई रिपोर्ट पर मंथन हुआ, शीर्ष नेतृत्व ने रिपोर्ट पर माहभर मंथन किया, मंथन के बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय कार्यालय भेजी गई, अब संगठन में बदलाव की हो रही तैयारी.
➡लखनऊ- अब कैथेड्रल स्कूल के 4 शिक्षक भी संक्रमित, स्कूल के 4 शिक्षक भी कोरोना संक्रमित निकले, संक्रमित बच्चों के संपर्क में आए थे टीचर, टीचरों की जांच में 4 संक्रमित पाए गए, कैथेड्रल स्कूल के 2 बच्चे संक्रमित मिले थे, कैथेड्रल स्कूल अब कल से खुलेगा.
➡लखनऊ- बिना इलाज एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज, 2 घण्टे तड़पता रहा मरीज नहीं मिला इलाज, पर्चा बनवाने,स्टेचर मिलने में 2 घण्टे लगे, सुल्तानपुर से केजीएमयू आया था मरीज, गंभीर हालत में केजीएमयू पहुंचा था मरीज.
➡नोएडा- गार्डन गैलेरिया मॉल में हत्याकांड का मामला, हत्याकांड से जुड़ा CCTV फुटेज आया सामने, ब्रजेश राय को बाउंसरों ने जमकर पीटा था, बार की फ़ोटो खींचने के बाद बढ़ा था मामला, बाउंसर्स की अभद्रता की फ़ोटो क्लिक कर रहा था युवक, बेरहमी से बाउंसरों ने युवक की पिटाई की थी, लॉस्ट लेमन बार में हुई थी पीट-पीटकर हत्या.
➡बागपत- दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए युवक का मामला, परीक्षा देते हुए पकड़े गए युवक की याचिका पर सुनवाई, बागपत कोर्ट ने दायर याचिका पर की सख्त टिप्पणी, दूसरे की परीक्षा देने पर सुचिता प्रभावित- कोर्ट, अच्छे परीक्षार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा-कोर्ट, कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका की खारिज, 9 अप्रैल को बड़ौत में मुकदमा दर्ज हुआ था.
➡मेरठ- इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी का मामला, पिछली गिरफ्तारी में शरद से मिली थी .32 बोर की पिस्टल, गिरफ्तार करने वाला पुलिसकर्मी शरद की पिस्टल पचा गया, अबकी गिरफ्तारी होने पर खुला गायब हुई पिस्टल का राज,एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शुरू कराई पुलिस की जांच, कई राज्यों में मोबाइल लूट का सिडिंकेट चलाता है शरद.
➡आगरा- मरने के 40 साल बाद बेच दी पट्टी की जमीन, तहसीलदार और उप निबंधक की जांच में खुलासा, सौदान सिंह की 40 साल पहले हो चुकी है मौत, भू माफिया ने फर्जीवाड़ा कर करवा लिया फर्जी बैनामा, 8 दिसंबर 2021 को दाखिल खारिज भी हो गया, जिलाधिकारी के आदेश के बाद हुई थी जांच, 4 लोगों पर एत्मादपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡बरेली- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, हमलों से बचने के लिए युद्ध का मॉक ड्रिल हुआ-सिंह, भारत अखंड भारत बनेगा- धर्मपाल सिंह, भारत की आन-मां-शान को कोई नहीं कर सकता चैलेंज-सिंह, ‘हमलों से बचने के किए 10 मिनट का ब्लैक आउट किया गया’, ‘बरेली के बाद गोरखपुर और लखनऊ में भी होगा मॉकड्रिल.’
➡रायबरेली- छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड, परेशान होकर बीए की छात्रा ने की आत्महत्या, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शोहदा आये दिन युवती को करता था परेशान, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दी थी तहरीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भदोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी छात्रा.
➡रायबरेली- छेड़छाड़ से तंग आकर बीए की छात्रा ने की आत्महत्या, आए दिन शोहदा छात्रा को करता था परेशान, पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ दी थी तहरीर, शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, आरोपी मिंटू उर्फ अविनाश हुआ गिरफ्तार, भदोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी पीड़ित छात्रा.
➡बागपत- 50 हजार के इनामी कुख्यात ने किया सरेंडर, इनामी अमरपाल ने नोएडा कोर्ट में किया सरेंडर, 28 मार्च को जितेंद्र की हत्या कर हुआ था फरार, कुख्यात पर हत्या, रंगदारी, समेत 38 केस हैं दर्ज, कुख्यात के मकान को किया जा चुका है कुर्क, बड़ौत के शेरपुर लुहारा गांव का रहना वाला है.
➡मैनपुरी- दहेज लोभियों ने ली नव विवाहिता जान, फंदे पर लटका मिला नव विवाहिता शव, पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार, जलती चिता से पुलिस-फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने, दहेज हत्या का मामला दर्ज आरोपी मौके से फरार, थाना करहल के मनोना गांव की घटना.
➡बागपत- राज्यमंत्री जसवंत सैनी आज आएंगे बागपत, राज्यमंत्री जसवंत सैनी पहुंचेंगे बागपत गेस्ट हाउस, राज्यमंत्री मंत्री गौशाला का करेंगे निरीक्षण, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण करेंगे मंत्री, सोमवार को भाजपा के परीक्षण में शामिल होंगे.
➡हरदोई- भीषण सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, कार और ऑटो में हुई थी भीषण टक्कर, ऑटो सवार 2 सगे भाइयों की मौके पर मौत, हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, संडीला कोतवाली के आदिलपुर के पास हादसा.
➡मुरादाबाद- सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने दिया ज्ञापन, ईद पर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने को लेकर ज्ञापन, सपा विधायक नासिर कुरैशी ने डीएम को दिया ज्ञापन, जिला अधिकारी ने विधायक को आश्वासन दिया, देहात विधानसभा से सपा विधायक हैं नासिर कुरैशी.
➡बागपत- महिलाओं ने जिम करने से किया इंकार, माहौल अनुकूल न होने का लगाया आरोप, अव्यवस्था, अवैध वसूली जैसे कई बड़े आरोप, जिम में पहले 40 से 50 महिलाएं आती थीं, अब 10 से 12 महिलाएं जिम में आती हैं, डीएम ने महिला जिम का किया था उद्घाटन.
➡बांदा- पूर्व मंत्री के पौत्र की आत्महत्या का मामला, मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, मकान में फांसी पर लटकता मिला था राघव का शव, अतर्रा के संजय नगर में किराए के मकान में मिला था शव, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के पौत्र की मौत मामला.
➡मेरठ- इस बार सड़क पर नहीं होंगी ईद की नमाज, न लाउडस्पीकर, न सड़क पर बिछेंगे कालीन, सरकारी फरमान के बाद प्लानिंग कर रहे अफसर, ईदगाह के बाहर हजारों लोग सड़क पर पढ़ते हैं नमाज, पुलिस-प्रशासन के अफसर कर रहे काजी से मुलाकात.
➡मेरठ- जिले की एक चौथाई आबादी मजदूरी पर निर्भर, ई-श्रम पोर्टल पर 11 लाख मजदूर पंजीकृत हुए, सरकारी योजना के लाभ के बाद बढ़ रहा आंकड़ा, 9 महीने में लक्ष्य से 115 फीस पंजीकरण किये गए, आरोग्य योजना, भरण पोषण योजना का मिल रहा लाभ.
➡बुलंदशहर- साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, साइकिल सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, बेनीपुरी निवासी मुकेश के रूप में हुई पहचान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिकन्द्राबाद के NH91 पर आरके स्कूल के पास हादसा.
➡मिर्ज़ापुर- पहले बेटा गायब हुआ अब पिता का अपहरण, बेटे के गायब होने पर मिल मालिक पर दर्ज है केस, बोलेरो सवार ने पिता का भी किया अपहरण, 45 वर्षीय छोटेलाल का राजगढ़ बाजार से अपहरण, मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ का मामला.
➡मिर्जापुर- दबंगों ने किसान के खेत की मिट्टी बेची, घर से दूर खेत होने पर चोरी से बेच दी मिट्टी, जेसीबी लगाकर डेढ़ फीट खोद कर बेची मिट्टी, जानकारी होने पर दबंग किसान को दे रहे धमकी, चील्ह के टेढ़वा चौकी के पचेवरा गांव का मामला.
➡बरेली- प्रेमी की मां को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, पीड़ितों ने भी युवक को पीटकर किया अधमरा, हालात गंभीर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, पति की तहरीर पर 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज, फरीदपुर थाना क्षेत्र के बकेनिया गांव की घटना.
➡अमरोहा- DM की पत्नी,पालिका अध्यक्ष ने किया पार्क का लोकार्पण, पार्क में ओपन जिम से लेकर सारी सुविधाएं मौजूद, 50 लाख से अधिक की लागत से बनाया गया पार्क, डीएम आवास के सामने बनाया गया सार्वजनिक पार्क.
➡सहारनपुर- पति के खिलाफ घर के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता, शादी के कुछ दिन बाद पति चले गए थे आस्ट्रेलिया-आरोप, विवाहिता को आए दिन सास-ससुर करते थे परेशान, पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
➡आगरा- अवैध लगे लाउडस्पीकरों को उतारा जा रहा, लाउडस्पीकरों की ध्वनि को कम भी किया गया, ओपन बार, कैफे, रेस्टोरेंट,मैरिज होम संचालकों को चेतावनी, तय मानक से ज्यादा आवाज होने पर लाइसेंस होगी रद्द.
➡अमेठी- अवैध विद्यालयों के खिलाफ BSA की बड़ी कार्रवाई, 63 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय होंगे बंद, BSA ने विद्यालयों को बंद करने का दिया आदेश, सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भेजा नोटिस.
➡बरेली- बर्निंग ट्रेन बनने से बची फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस, बरेली जंक्शन पार करते अचानक से लगी आग, सूचना पर पोस्टमॉस्टर ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, कर्मियों की सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू.
➡आगरा- शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, सात साल तक युवक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी युवक ने दूसरे से रचाई शादी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एत्माउद्दोला थाना क्षेत्र का मामला.
➡बुलंदशहर- ट्यूबवेल पर युवक का शव मिलने से सनसनी, कल सुबह से घर से गायब था वेदवीर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिकन्द्राबाद के पीर बियाबानी के जंगलों का मामला.
➡हापुड़- भीषण सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, बाइक सवार 3 को वाहन ने मारी टक्कर, तीनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, थाना देहात क्षेत्र के हाइवे का मामला.
➡चित्रकूट- व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कर्वी शहर के कंठीपुर गाव का मामला.
➡पीलीभीत- संदिग्ध हालत में प्लेटफार्म पर लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सेहरामऊ इलाके के जोगराजपुर गांव का मामला.
➡दिल्ली- राज्यों में बनेगी स्टेट जुडिशल इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी, CJI और कानून मंत्री किरण रिजीजू ने दी जानकारी, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में बनेगी संस्था, इस संस्था में मुख्यमंत्री,उनके प्रतिनिधि सदस्यों होंगे, नेशनल,स्टेट लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी पर भी चर्चा, लंबित केस प्राथमिकता से निपटाए जाएंगे, निचली अदालतों में जजों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जजों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी, अदालतों में हो बेहतर सुविधा उस पर भी चर्चा हुई.
➡दिल्ली- मई में 50 डिग्री के पार जा सकता है पारा, गर्मी को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर, यूपी,दिल्ली,बिहार,राजस्थान में भीषण गर्मी, राज्यों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही, अप्रैल 122 साल में सबसे गर्म महीना दर्ज, उत्तर प्रदेश में पारा 47 डिग्री के पार पहुंचा, लखनऊ में पारा 45.1 डिग्री,बांदा में 47.4 डिग्री, प्रयागराज में 46.8 डिग्री,झांसी में 46.2 डिग्री, बिजली कटौती से भीषण गर्मी पर दोहरी मार, भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ती जा रही.
➡लखनऊ- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 मई से लगेगा टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए, देवरिया और लखनऊ के महोराकलां में 2 मुख्य टोल, एक्सप्रेस-वे पर बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपए होगा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट, 25% छूट के साथ सफर के लिए 625 रुपए टोल लगेगा.
➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का दौरा आज, आज दिल्ली और मेरठ के दौरे पर रहेंगे स्वतंत्रदेव सिंह, मेरठ में जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात, जल जीवन मिशन की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण, विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे स्वतंत्रदेव.
➡लखनऊ- प्रेम प्रसंग में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, मृतका के पास से सुसाइड नोट किया गया बरामद, पीड़ित परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पल रोड का मामला.
➡लखनऊ- विद्युत विभाग के जेई को कंज्यूमर ने पीटा, जेई ने बंद की विकास नगर की पॉवर सप्लाई, विकास नगर में जेई की पोस्ट पर है बिजलीकर्मी, देर रात विकास नगर पॉवर हाउस पर हंगामा, सूचना पर विकास नगर पुलिस मौके पर पहुंची.
➡लखनऊ- लखनऊ में आज देखा जाएगा ईद का चांद, शिया और सुन्नी चांद कमेटियां देखेंगी चांद, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली देखेंगे चांद, ऐशबाग ईदगाह से देखा जाएगा ईद उल फितर का चांद, चांद देखने के लिए कई उलेमा रहेंगे मौजूद.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी, आज 11 बजे लोकभवन में होगा कार्यक्रम.
➡प्रयागराज- माफियाओं के अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई, मोहम्मद मुस्लिम के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, माफिया अतीक अहमद का करीबी है मो. मुस्लिम, पीडीए की टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जे को गिराया, करीब 65 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, पीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया, मुस्लिम, कुलदीप शुक्ला, मधुकर मिश्रा ने किया था कब्जा, बिना पीडीए से ले आउट पास कराए प्लाटिंग की थी, 5 निर्माण किये गए भवनों को भी सील किया है, प्रयागराज के झलवा इलाके में की अवैध प्लाटिंग.
➡बरेली- रूस-यूक्रेन युद्ध के देखते हुए भारत में अलर्ट, बरेली में युद्ध से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल, युद्ध से निपटने के लिए किया 10 मिनट का ब्लैक आउट, ब्लैक आउट के दौरान पुलिस,सिविल डिफेंस ने संभाला मोर्चा, मॉक ड्रिल के दौरान हुआ बमों से हमला, हमले में घायलों को एम्बुलेंस से भेजा गया जेल, नागरिक सुरक्षा मंत्री ने कराया कार्यक्रम का आयोजन, त्रिशूल एयरफ़ोर्स, IVRI के पास 10 मिनट का ब्लैक आउट.
➡मेरठ- दहेज लोभियों ने विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाया, विवाहिता बुरी तरह झुलसी, अस्पताल में भर्ती, दहेज में मकान की पति कर रहा था मांग, पत्नी के मायके में दिया वारदात को अंजाम, पति,सुसरालियों पर पेट्रोल डालकर आग लगने का आरोप, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,बाकी फरार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़, मुठभेड़ में डबल मर्डर का हत्यारा हुआ घायल, 4 दिन पूर्व हुई थी पति-पत्नी की हत्या, घायल बदमाश ने दिनदहाड़े की थी हत्या, दंपति की चाकू से गोदकर हुई की थी हत्या, मुठभेड़ में सिपाही कुलदीप भी घायल, बदमाश से तमंचा और 2 कारतूस बरामद, खतौली के अलकनंदा पर हुई मुठभेड़.
➡एटा- एटा में झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, 3 दिनों से परिजन करा रहे थे महिला का इलाज, हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर ने किया रेफर, परिजनों ने महिला को अलीगंज सीएचसी में कराया भर्ती, सीएचसी में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, अलीगंज थाना क्षेत्र का कस्बे पड़ाव का मामला.
➡प्रयागराज- एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला, मामले के खुलासे के लिए SIT का हुआ गठन, एसपी क्राइम SIT के प्रभारी बनाए गए, ADG, IG, SSP ने SIT टीम के साथ की बैठक, 2015 से गंगापार में हो चुकी हैं 15 सामूहिक हत्या, थरवई इलाके क्षेत्र के खेवराजपुर का मामला.
➡रायबरेली- रायबरेली NTPC से जुड़ी बड़ी खबर, NTPC में गहराया कोयले का संकट, प्रति दिन करीब 30 हजार मीट्रिक टन की खपत, भंडारण सिर्फ करीब 60 हजार मीट्रिक टन, कोयले की सप्लाई बंद होने पर पड़ेगा असर, सप्लाई रुकने पर बिजली उत्पादन पर होगा असर.
➡अमरोहा- DM की पत्नी, बेटी ने किया पार्क का लोकार्पण, पार्क में ओपन जिम से लेकर सारी सुविधाएं मौजूद, 50 लाख से अधिक की लागत से बनाया गया पार्क, पालिकाध्यक्षा शशि जैन समेत अधिकारी रहे मौजूद, डीएम आवास के सामने बनाया गया सार्वजनिक पार्क.
➡बुलंदशहर- कुख्यात अंतर्जनपदीय गोकश से पुलिस की मुठभेड़, अंतर्जनपदीय गोकश इमरान उर्फ सम्मी घायल, मुठभेड़ के दौरान इमरान का मौके से हुआ फरार, तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद, गुलावठी पुलिस की पिथोवास बम्बे पर हुई मुठभेड़.
➡फर्रुखाबाद- शराबी ने किसान के गेहूं के खेत में लगाई आग, आग लगने से गेंहू की फसल धू-धूकर जली, आग लगने से 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, किसान ने बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू, फर्रूखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ- 18 कबाड़ियों की करोड़ों की सम्पत्ति होंगी जब्त, पुलिस ने कबाड़ियों को स्रोत के लिए नोटिस भेजे, सभी 18 कबाड़ियों को गैंगस्टर में निरूद्ध किया, आरोपी कबाड़ियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें, अवैध वाहन कमेला सिंडिकेट तोड़ने की रणनीति.
➡कानपुर- हैवेल्स फैक्ट्री के रिपेयरिंग सेक्शन में हादसा, रिपेयरिंग सेक्शन की सीलिंग गिरने से हादसा, गोदाम में काम कर रहे 4 मजदूर गंभीर घायल, सभी घायलों को इलाज के लिए किया गया भर्ती, सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर की घटना.
➡बागपत- ट्रक ने भैसा बुग्गी गाड़ी में मारी टक्कर, हादसे में एक होमगार्ड समेत दो की मौत, हादसे में एक घायल,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, बडौत कोतवाली के दिल्ली-सहारनपुर की घटना.
➡मेरठ- पीवीवीएनएल के 90 लाइनमैनों ने दिया त्यागपत्र, आउटसोर्सिंग के उत्पीड़न के खिलाफ बगावत की, फाल्ट होने पर अब देरी से जुड़ सकेगी बिजली लाइन, भीषण गर्मी में लाइनमैनों ने बढ़ाई ग्राहकों की मुश्किलें.
➡रायबरेली- चचेरे चाचा ने नाबालिग भतीजे से किया दुष्कर्म, किसी से बताने पर दी जान से मारने की धमकी, पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी चाचा गिरफ्तार, रायबरेली के शहर कोतवाली इलाके का मामला.
➡गोरखपुर- रेप पीड़िता की पैरवी करने वाले रिश्तेदार को पीटा, लाठी-डंडों से पीटने के बाद बदमाशों ने की फायरिंग, पिटाई से पीड़िता के रिश्तेदार का हाथ हुआ फ्रैक्चर, सहजनवां थाना क्षेत्र के सहरी गांव का मामला.
➡बांदा- सेवानिवृत्त ड्राइवर को डीएम ने दी अनूठी विदाई, खुद गाड़ी चलाकर ड्राइवर को उसके घर छोड़ा, लम्बे समय से कई डीएम के रह चुके थे ड्राइवर, सेवानिवृत्त होने पर ऐसी विदाई पाकर भावुक हुए.
➡सहारनपुर- पुलिस ने घेराबंदी कर 3 गोकशों को दबोचा, एक पशु को जिंदा बचा लिया गया,मांस बरामद, आरोपियों के खिलाफ की गई रिपोर्ट दर्ज, गंगोह कोतवाली पुलिस ने गोकशों पर की कार्रवाई.
➡एटा- दबंगों ने बस में बैठी सवारी को जमकर पीटा, बस से उतारकर लाठी डंडों से जमकर की पिटाई, आरोपी दबंगों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, नगर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड का मामला.
➡सहारनपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद कैलाश नेपाली गिरफ्तार, कुछ दिन पूर्व एक घर में की थी चोरी, पिस्टल,एक बैग एटीएम कार्ड बरामद.
➡मेरठ- रालोद नेता चौ0 अजीत सिंह की पहली पुण्यतिथि, दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम, 6 मई को किसान,जवान मनाएंगे अजीत की पुण्यतिथि.
➡एटा- क्रेन मसीन कर्मचारियों ने 2 बाइक सवारों को पीटा, बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास 2 युवकों को पीट, एटा मुख्यालय के बस स्टैंड के पास का मामला.
➡दिल्ली- 1 मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, मकसद मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना, और उनके योगदान को याद करना है, साथ ही उनके अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना, उनके खिलाफ हो रहे शोषण को रोकना भी है.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com