समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 अप्रैल 2022


✴️ मेरठ : जैविक खेती को दे बढ़ावा: डॉ अंजू सिंह        
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय मेरठ द्वारा जैविक खेती (ऑर्गेनिक फार्मिंग) स्किल कोर्स के तत्वाधान में छात्राओं को ऑर्गेनिक फार्म, मेरठ मे ले जाया गया, जहां पर फार्म हाउस के ऑनर श्री शिव कुमार गिरि एवं डॉ अनीता गोस्वामी द्वारा पॉलीहाउस के बारे में, उनसे होने वाले लाभ,और कैसे ऑर्गेनिक फार्मिंग करने हेतु सरकार द्वारा क्या क्या परियोजनाएं एवं  सहायता प्रदान की जाती हैं, ताकि इस क्षेत्र में कैरियर बना सके,  इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं को ऑर्गेनिक फार्मिंग करने हेतु प्रोत्साहित किया ओर बताया कि रासायनिक कीटनाशकों की वजह से खेतों की उर्वरक शक्ति कमजोर हो रही है। ऐसे में हमे रासायनिक कीटनाशकों खेतों में डालने से बचना चाहिए।जैविक खेती अपनाने से उर्वरा शक्ति प्रभावित नहीं होगी, साथ ही उससे निकले आनाज और सब्जियों का सेवन करने से लोग स्वस्थ रहते हैं। आज ही शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय एवम् ऑर्गेनिक नेचुरल फार्म नानू करनाल रोड, मेरठ के साथ एक एम ओ यू  डॉ अमित गिरी एवं डॉ अनीता गोस्वामी की उपस्थिति में साईन किया गया। यह एजुकेशनल विजिट डॉ भारती दीक्षित, डॉ एस  वी एस राणा, डॉ वैभव शर्मा, डॉ कुमकुम एवम् डॉ सुशील कुमार के निर्देशन में नवोन्मेष एवं इकोक्लब की छात्राओं ने भी वर्तमान समय में ऑर्गेनिक फार्मिंग की क्या आवश्यकता है, कैसे छोटी सी जगह में, हम किचन गार्डन बना कर सब्जियां उगा सकते है।इसके बारे में प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की।

➡लखनऊ- स्व.लालजी टंडन की जयंती पर कार्यक्रम, लालजी टंडन जी को नमन- सीएम योगी, उनकी स्मृतियां, कार्यों हमारे बीच ताजा है-CM, जिनकोसम्मान,पुरस्कार मिला उनको बधाई, टंडन जी लखनऊ की चलती फिरती लाइब्रेरी थे, मैंने बिहार राजभवन में लखनऊ की छाप देखी, जयपुर में भी उन्होंने लखनऊ से आत्मीयता बनाए रखी, हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान थे टंडन जी-सीएम। 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, एक समय शिया सुन्नी विवाद होते थे-CM, आज उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते- सीएम, हमें मौका मिला दंगे बंद हो गए-CM योगी, रामनवमी पर जगह-जगह शोभायात्रा निकली, इस समय रमजान और रोजे भी चल रहे-CM, लेकिन कहीं तू तू मैं मैं तक नहीं हुई- सीएम, इस प्रदेश में दंगों के लिए जगह नहीं-सीएम, दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए-CM, अपराधियों पर कानून कठोरता से लागू होगा।

➡लखनऊ- सीएम योगी ने कन्हैया मित्तल को किया सम्मानित,गायक कन्हैया मित्तल को 51 हजार का दिया पुरस्कार,कन्हैया मित्तल ने पुरस्कार राशि वापस लौटाकर कहा,इस रकम का इस्तेमाल बुलडोजर चलाने में करें-कन्हैया,अगर बुलडोजर गड़बड़ हो तो रिपेयर कराएं- कन्हैया,सीएम के सामने कन्हैया मित्तल ने गाया गीत,जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे- कन्हैया। 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित, पूर्व न्यायमूर्ति एससी वर्मा को सम्मानित किया, लालजी टंडन शिखर सम्मान से समान्नित किया, सीएम ने पद्मश्री मंसूर हसन को किया सम्मानित, डॉ वीबी सिंह, कन्हैया मित्तल को किया सम्मानित, कार्टूनिस्ट माधव को किया सीएम ने सम्मानित, प्रशस्ति पत्र,51 हजार की राशि देकर किया सम्मानित। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, बाबूजी के चरणों मे श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, बाबूजी में क्षमता थी वो सबको मोह लेते थे-पाठक, लखनऊ में लोगों के दिल में बाबूजी बसते थे-पाठक, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला-ब्रजेश पाठक।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, आज बहुत ही खुशी का दिन है- केशव मौर्य, BJP को एमएलसी चुनाव में बहुमत मिला-मौर्य, बाबूजी अपना शरीर छोड़कर जरूर चले गए-मौर्य, हम लोगों को उनका आशीर्वाद मिल रहा है-मौर्य, बाबू जी अमर है अमर थे और अमर रहेंगे-मौर्य। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,लॉयन सफारी की फोटो अखिलेश ने ट्वीट की,लॉयन सफारी भ्रमण पर गए थे सपा संरक्षक ,ये बड़ी सोच, बड़े काम का बड़ा अंजाम है-अखिलेश,आज चंबल का बीहड़ 'शेरों' से आबाद है-अखिलेश।

➡लखनऊ- सीएम योगी से मिले मंत्री नंद गोपाल नंदी,MLC चुनाव में बीजेपी की जीत की बधाई दी,'जनादेश जनकल्याण, जनसरोकार का उद्घोष है','हमारी प्रतिबद्धता की सर्वस्वीकृति का उद्घोष है',CM से विभागीय विषयों पर भी मार्गदर्शन लिया।

➡लखनऊ- यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर कल, सुबह 8 से 11:15 बजे तक होगी अंग्रेजी की परीक्षा, द्वितीय पाली की जगह प्रथम पाली में होगी परीक्षा, 24 जनपदों में आयोजित होगी अंग्रेजी की परीक्षा।

➡लखनऊ- महिला डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, लोकबंधु अस्पताल में कार्यरत है महिला डॉक्टर।

➡प्रयागराज- सिपाही भर्ती 2015 में आरक्षण को लेकर याचिका,ओबीसी महिला आरक्षण को लेकर दायर की याचिका,हाईकोर्ट में पुलिस भर्ती बोर्ड के अपर सचिव तलब,हाईकोर्ट ने बुधवार को सुबह 10.30 बजे किया तलब,याचिका में ओबीसी आरक्षण का लाभ न देने का आरोप,महिला अभ्यर्थी शालू वर्मा ने दायर की याचिका।

➡फर्रुखाबाद- नायब तहसीलदार को बंधक बनाने का प्रयास, ग्रामीणों ने बंधक बनाने का किया प्रयास, सरकारी भूमि को चिह्नित करने पहुंची थी टीम,  नायब तहसीलदार ने महिलाओं को मारे थप्पड़, थप्पड़ से पिटाई करने से महिलाएं हुई बेहोश, ग्रामीणों ने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, जिला अस्पताल लोहिया में कराया गया भर्ती,  राजेपुर थाना के सबलपुर गांव का मामला। 

➡कानपुर देहात- दबंगों ने महिला सफाईकर्मी को जमकर पीटा, महिला सफाईकर्मी को दी जान से मारने की धमकी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित महिला ने दंबगों के खिलाफ दी तहरीर, सिकन्दरा थाना के जटियापुर गांव का मामला। 

➡कानपुर- आनंद बिल्डर के मालिक विश्वनाथ गुप्ता पर केस, बिल्डर बलराम बनवानी के खिलाफ भी FIR दर्ज, 5 बिस्वा जमीन हड़पने के मामले में दर्ज हुआ FIR, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, बर्रा थाने में दोनों बिल्डरों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, आनंद साउथ सिटी जरौली में हो रही है प्लॉटिंग।

➡कानपुर- कानपुर के इस वक्त की बड़ी खबर, EPFO क्षेत्रीय कार्यालय में CBI,विजिलेंस का छापा, गड़बड़ी की शिकायत पर CBI, विजिलेंस का छापा, PF भुगतान,दावा निपटान,पेंशन क्लेम की शिकायत,  रिकॉर्ड की जांच कर रही सीबीआई की टीम- सूत्र। 

➡मुरादाबाद- पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर कर रहा था वाहन चेकिंग, वाहन चेकिंग के नाम पर कर रहा था वसूली, आरोपी से वर्दी,पिस्टल और कारतूस बरामद, आरोपी आसिफ अली को किया गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।

➡मेरठ- लिसाड़ी गेट थाने के सामने प्रेमी की पिटाई, प्रेमी की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, प्रेमिका को दिल्ली से भगा लाया था युवक, दिल्ली पुलिस ने युवती को बरामद किया, पुलिस ने आरोपी प्रेमी के हिरासत में लिया, लिसाड़ी गेट थाना के तारा का मामला।

➡बदायूं- दबंगों ने चकबंदी एसीओ को जमकर पीटा, गाड़ी में स्क्रैच लगने के बाद हुआ था विवाद, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने बिल्सी थाने में पुलिस को तहरीर दी, बिल्सी नगर के दीननगर शेखपुर चौराहे का मामला। 

➡अमरोहा- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस मुठभेड़ में सिपाही भी हुआ घायल, 25 हजार का इनामी है हिस्ट्रीशीटर साजिद, आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, थाना डिडौली के श्योनाली हटव्वा का मामला। 

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर, 18 जातियों को SC वर्ग में शामिल करने का मामला, SC सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक बरकरार, 18 ओबीसी जातियों को लेकर स्टे बढ़ाया, मई महीने में होगी मामले की अगली सुनवाई। 

➡फर्रुखाबाद- हत्या के मामले में 7 लोगों को उम्रकैद की सजा, एंटी डकैती कोर्ट ने हत्या के मामले में सुनाई सजा, कोर्ट ने सभी आरोपियों पर 10 हजार का जुर्माना लगाया, मेरापुर थाना के बरखिरिया गांव में हुई थी घटना।  

➡ग्रेटर नोएडा- कमरे में युवक का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने थाने को घेरा, आरोपी महिला पर कार्रवाई की मांग की, महिला पर जहर देने का लगाया आरोप, दादरी नगर के न्यादरगंज का मामला। 

➡पीलीभीत- SSP ने 4 पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से गायब रहने पर किए गए निलंबित, ड्यूटी स्थान से गायब मिले थे चारों सिपाही, शहर कोतवाली में तैनात थे निलंबित चारों सिपाही। 

➡सुल्तानपुर- जेलर ने बंदी पर दर्ज कराया मुकदमा, चेकिंग में मोबाइल मिलने पर FIR दर्ज, करौंदीकला का निवासी है आरोपी सुनील कुमार, नगर के अमहट स्थित जिला जेल का मामला।

➡पीलीभीत- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गजरौला थाना के सकरिया पुल का मामला। 

➡आगरा- यमुना नदी में नहाने गए 2 युवक डूबे, स्थनीय लोगों ने एक युवक को बचाया, दूसरे युवक की डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला, एत्माद्दौला थाना के जवाहर पुल की घटना। 

➡संभल- आलू से भरी ओवरलोड डीसीएम पलटी, हादसे में किशोरी की दर्दनाक मौत, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, हयातनगर के घोसीपुरा गांव का मामला।

➡हापुड़- रोडवेज बस की टक्कर से दंपति की मौत, बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवो पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गढ़ कोतवाली के नेशनल हाईवे की घटना।

➡बिजनौर- नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, युवक ने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र की घटना।

➡फिरोजाबाद- पुलिस ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, आरोपी चोरी और लूट की योजना बना रहे थे, आरोपियों के पास से तमंचा,कारतूस बरामद, नारखी पुलिस ने गौंछ के बाग से किया गिरफ्तार।

➡दिल्ली- वकीलों के लिए ड्रेस कोड में बदलाव का मामला, बार काउंसिल ने 5 सदस्यीय समिति की गठित, विचार-विमर्श के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित, BCI ने इलाहाबाद HC के नोटिस का जवाब दाखिल किया, वकील अशोक पांडे ने दाखिल की है जनहित याचिका।

➡न्यूयॉर्क- ब्रूकलिन में मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग,धमाका,फायरिंग में 13 लोग घायल, हमलावर फरार,पुलिस ने पूरे इलाके के लिए अलर्ट जारी किया,गैस मास्क पहने शख्स ने की फायरिंग की,सबवे स्टेशन पर स्मोक बम डिवाइस मिला।

➡न्यूयॉर्क- ब्रूकलिन में मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग,धमाका,फायरिंग में 6 लोगों की मौत की खबर,फायरिंग में 13 लोग घायल, हमलावर फरार,पुलिस ने पूरे इलाके के लिए अलर्ट जारी किया,गैस मास्क पहने शख्स ने की फायरिंग की,सबवे स्टेशन पर स्मोक बम डिवाइस मिला। 

✴️कासगंज : पहाड़पुर में नवविवाहिता की जान दहेज के खातिर उसके परिवार ने ली । (परिजनों का कहना है)
आपको बता दें कि डीलेश का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व पहाड़पुर माफी थाना कासगंज में हरिओम पुत्र प्रेम सिंह के साथ हुआ था । ग्राम गुड़ीगुड़ी थाना सहावर निवासी कैलाश बाबू ने अपनी पुत्री का विवाह धूमधाम से हरिओम के साथ किया था लेकिन वे इस रिश्ते से दहेज की खातिर संतुष्ट नहीं थे ।
अमापुर रोड स्थित राम मूर्ति हॉस्पिटल के बाहर मौके पर डेड बॉडी के साथ परिजनों से बात करते हुए यह जानकारी प्राप्त हुई ।

➡लखनऊ- निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर अफसरों को निर्देश, एमडी मध्यांचल ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश, आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का तुरंत निस्तारण हो, समय से निस्तारण न होने पर बताना होगा कारण, ’आधे घंटे में समस्या निस्तारण न हो तो सूचित करें, निस्तारण नहीं होने पर चीफ वितरण को सूचित करें, एक घंटे में समस्या निस्तारण न होने पर सूचित करें, निदेशक वाणिज्य MVVNL को करना होगा सूचित- MD, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम MD ने दिए निर्देश। 

➡लखनऊ- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जारी किया निर्देश, पर्यटन विभाग के 30 होटल PP मॉडल पर चलेंगे, घाटे में चल रहे गेस्ट हाउस PPP मॉडल पर होंगे, प्राइवेट पार्टनरशिप में घाटे से उबारने की तैयारी, 100 दिन की कार्ययोजना में तैयार किया प्लान, कम उपयोगी गेस्ट हाउस पीपीपी मॉडल पर जाएंगे। 

➡लखनऊ- एलडीए टीम, पुलिस ने ढहाया अवैध निर्माण, 2 बीघा जमीन से अवैध निर्माण किया ध्वस्त, बिना नक्शा पास कराए हो रही थी प्लॉटिंग, अल्लूनगर के डिगुरिया में अवैध निर्माण ध्वस्त।

➡हरदोई- निषाद पार्टी नेता संजय कश्यप पर कार्रवाई, प्रशासन ने 6 माह के लिए जिला बदर किया, सपा छोड़कर निषाद पार्टी में हुए थे शामिल, गुंडा अधिनियम के तहत किया गया जिला बदर, SDM की गाड़ी की तलाशी ली थी,अभद्रता की थी, काउंटिंग में अफसरों की गाड़ियां की थी चेक, पुलिस ने केस दर्ज कर संजय कश्यप को भेजा था जेल, अब गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई। 

➡बरेली- सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर बड़ी कार्रवाई, BDA ने विधायक का ईंट भट्टा गिराने का दिया आदेश, मानकों के विपरीत ईंट भट्टे का निर्माण करने का आरोप, विधायक के अन्य प्रतिष्ठानों को BDA ने भेजा नोटिस, BDA के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित ने दी जानकारी, कुछ दिन पहले MLA का पेट्रोल पंप ढहाया गया था। 

➡प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल, मुठभेड़ में एक बदमाश भागने में कामयाब, दोनों बदमाशों पर लूट के दर्जनों केस है दर्ज, बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, 2 तमंचे, कारतूस, लूट की बाइक हुई बरामद, कोहड़ौर थाना क्षेत्र के भागीपुर में हुई मुठभेड़। 

➡कानपुर- कानपुर मेट्रो के दौरे पर 7 सदस्यीय टीम, यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की टीम दौरे पर, पर्यावरण संरक्षण के प्रावधानों का लिया जायजा, IIT से मोतीझील मेट्रो स्टेशन का लिया जायजा, रैपिडो बाइक काउंटर का किया उद्घाटन, टीम कल लखनऊ मेट्रो रेल का करेगी निरीक्षण।

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में लाउडस्पीकर के मामले ने पकड़ा तूल, हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर के लिए मांगा चंदा, शहर के मंदिरों में लगाए जाएंगे लाउडस्पीकर, लाउडस्पीकर लगवाने के लिए प्रशासन से लेंगे परमीशन, कार्यकर्ताओं ने अचल ताल मार्केट से चंदा मांगना किया शुरु। 

➡कानपुर- केडीए की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा, शिकायतों के बाद भी अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई, भूमाफिया तहसीलदार,लेखपाल पर कर चुके हैं हमला, भूमाफिया ब्रजेन्द्र चौहान और रामबाबू पर आरोप, बिंनगवा और बुढ़पुर मछरिया इलाके का मामला।

➡आगरा- अवैध कॉलोनी पर चला ADA का बुलडोजर, बुलडोजर से सड़कें और कमरे किए ध्वस्त, अवैध तरीके से विकसित की गई थी कॉलोनी, करोड़ों की जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण, न्यू आगरा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर का मामला।

➡हरदोई- पति-पत्नी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दंपति के बीच आपसी सहमित से हुआ था तलाक, सामान के लेनदेन में हुई दोनों पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया, पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव का मामला।

➡सीतापुर- नहर में कूदा सिपाही हुआ लापता, 2017 बैच का सिपाही था संदीप कुमार, गोताखोर सिपाही की तलाश में जुटे, बाइक की चाभी और टी शर्ट बरामद, CO लहरपुर पुलिस बल के साथ तैनात, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡बिजनौर- प्रशासन ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, 7 बीघे जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे, प्रशासन ने भूमाफियों से मुक्त कराई जमीन, प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफियों में हड़कंप, नजीबाबाद थाना के समीपुर इलाके का मामला।

➡हमीरपुर- दयाल गुटखा व्यापारी के यहां GST का छापा,  GST टीम ने फैक्ट्री-आवास पर की छापेमारी, छापेमारी में मौके से मिले लाखों रुपए, रुपयों के गिनने के लिए पहुंचे SBI के अधिकारी,  हमीरपुर के सुमेरपुर थाना का मामला। 

➡अलीगढ़- नगर निगम ने सरकारी जमीन कराई कब्जामुक्त, 110 करोड़ की सरकारी प्रॉपर्टी से कब्जा हटाया, अवैध रूप से भूमाफियाओं ने खोल रखा था गैरेज, अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण किया ध्वस्त, बन्नादेवी थाने के सारसौल क्षेत्र में चला अभियान।

➡बांदा- डीएम ने चलाया भूसा दान महादान अभियान, बेजुबानों के लिए भोजन जुटाने निकले डीएम, गौशालाओं में भूसे की कमी पूरी करने का प्रयास, तिंदवारी विकासखंड के पिपरगवां गांव पहुंचे डीएम, डीएम ने दानदाता किसानों का आभार व्यक्त किया। 

➡इटावा- संदिग्ध हालत में सिपाही के सुसाइड का मामला, SSP ने पुलिस लाइन में सिपाही के शव को दिया कंधा, पुलिस लाइन में मृतक सिपाही को दी गई श्रद्धांजलि, ऊसराहार थाना क्षेत्र की ताखा तहसील का मामला।

➡बांदा- विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों का ससुरालियों पर हत्या का आरोप, सास,ससुर और पति के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसंडा थाना के कैरी गांव का मामला। 

➡बिजनौर- चिट फंड के गबन का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी अल फैजान को किया गिरफ्तार, करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी लेकर हुआ था फरार, जयपुर एयरपोर्ट से आरोपी को किया गिरफ्तार। 

➡हमीरपुर- हादसे में किसान की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, गल्ला मंडी जा रहा था किसान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जरिया के गोहांड के पास की घटना।

➡देवरिया- DM ने 3 लेखपालों को किया निलंबित, भूमाफियों का सहयोग करने का आरोप, देवरिया के बरहज तहसील का मामला।

➡मिर्ज़ापुर- गंगा में नहा रहे 7 श्रद्धालु डूबे, एक श्रद्धालु की डूबने से मौत, नाविकों ने 6 लोगों को बचाया, विंध्याचल दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, मिर्जापुर के विंध्याचल धाम का मामला। 

➡दिल्ली- कोयला मंत्रालय ने कोयला उप्पादन की समीक्षा की, निजी कोयला ब्लॉकों से हो रहे उत्पादन की समीक्षा, 47 कोयला ब्लॉको को खदान खोलने की अनुमति दी, 2022-23 में ब्‍लॉक की संख्‍या 60 होने की संभावना।

➡हरियाणा- सीवेज सफाई में व्यक्ति की मौत का मामला, एनएचआरसी ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया, हरियाणा के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया, पलवल के म्युनिसिपल काउंसिल को भेजा नोटिस, NHRC ने मामले में 6 हफ्ते में रिपोर्ट तलब की। 

➡लखनऊ- टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने दिया निर्देश, मीटिंग में शामिल अफसरों को सीएम के निर्देश, सरकारी कार्यालयों में लंच टाइमिंग पर बोले CM, भोजनावकाश आधे घंटे से ज्यादा न हो – सीएम, मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली है- CM, लंच टाइम में कर्मचारी घंटों गायब रहते हैं- CM, सरकारी प्रोजेक्ट्स में DPR बनाने वाली कंपनी को लेकर निर्देश, ऐसी संस्था उस काम की टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगी-CM

➡लखनऊ- यूपी विशेष सुरक्षा बल में नए पदों का सृजन, CM योगी ने नए पदों के सृजन की अनुमति दी, विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के गठन के 87 पद, 5 वाहिनियों के लिए 5037 पदों का सृजन होगा, विशेष सुरक्षा बल की 5 वाहिनियों के लिए 5037 पद।

➡लखनऊ- स्मार्टफोन, टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने की शुरुआत, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, अवध गर्ल्स डिग्री कालेज में किया गया आयोजन, 552 छात्राओं को स्मार्टफोन, टैबलेट वितरित हुए।

➡लखनऊ- PFC और लोहिया संस्थान के बीच होगा एमओयू साइन, मोबाइल कैंसर डिटेक्शन,जागरुकता वैन को लेकर MOU, एकैडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल में कल 11.30 बजे कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे चीफ गेस्ट, पावर फाइनेंस कारपोरेशन नई दिल्ली के साथ होगा MOU

➡लखनऊ- अवैध कब्जे, अवैध निर्माण हटवा रहा एलडीए, सरयू अपार्टमेंट के आगे ब्लॉक रोड पर अतिक्रमण हटाया, जमीन पर अतिक्रमण कर रोड किया गया था ब्लॉक, एलडीए टीम और पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को हटाया।

➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, एमएलसी चुनाव में जीत के बाद जश्न प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी, स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 

➡ग्रेटर नोएडा- DFCC को कब्जा दिलाने पहुंची टीम का विरोध, जिला प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर लेट कर किया विरोध, विरोध के समय रेलवे लाइन पर आई ट्रेन, समय रहते सभी को रेलवे ट्रैक से हटाया गया, उचित मुआवजे की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारी पुलिस बल ओर जिला प्रशासन मौके पर, दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थिति में फायरिंग, मेडिकल स्टोर संचालक के सीने में लगी गोली, युवक के सीने में दो गोली लगने से मचा हड़कंप, गोली की आवाज सुनकर अन्य दुकानदार भागे, सुसाइड की कोशिश की बात आ रही सामने, बीमारी से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की, घायल युवक को निजी अस्पताल भर्ती कराया, कमालगंज के रजीपुर स्थित मेडिकल स्टोर का मामला।

➡रामपुर- महिला प्रधान के चचेरे ससुर की हत्या, हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की, घर के 2 अन्य सदस्य भी घायल हुए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, रंजिश के चलते हत्या की आशंका, हमलावर गोली मारकर मौके से फरार, टांडा थाना क्षेत्र के लालपुर कला की घटना।

➡गोंडा- सरयू नदी में डूबने से बालिका की मौत, सरयू नदी में नहाते समय डूबी थी बालिका, ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, अल्लीपुर गोकुला गांव के रहने वाली बालिका, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गऊ घाट का मामला।

➡प्रयागराज- गंगा का प्रवाह रोककर बीच धारा में बनाया रास्ता, रात के अंधेरे में खनन माफिया नदी में करते हैं खनन, जिला अधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान, जांच के लिए टीम गठित कर जांच के दिए निर्देश, झूंसी के चिबैया सुमेरपुर घाट का मामला।

➡संभल- पट्टे की जमीन पर बने मकान पर चला बुल्डोजर, 30 साल पहले पट्टा करके दी गई थी जमीन-ग्रामीण, जमीन पर बनाए गए मकान बुलडोजर ने गिराए, पुराने तीन दशक पुराने पट्टे नहीं मानता प्रशासन, चंदौसी तहसील के गांव रामगढ़ का मामला।

➡वाराणसी- BHU में फीस वृद्धि के विरोध का मामला, विवि प्रशासन ने छात्रों को भेजा नोटिस, छात्रों के घर पर भी भेजा गया नोटिस, 6 अप्रैल को हुए हंगामे पर मांगा स्पष्टीकरण, घर पर नोटिस भेजे जाने से छात्रों में आक्रोश, चीफ़ प्रॉक्टर ऑफिस में छात्रों ने किया विरोध, छात्रों ने नोटिस वापस लिए जाने की मांग की।

➡वाराणसी- जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने पहुंची अन्नपूर्णा सिंह, अन्नपूर्णा सिंह ने जीत के बाद जनता का जताया आभार, जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज ने दिया प्रमाण पत्र, हमारी जीत नहीं है यह जनता की जीत है-अन्नपूर्णा सिंह

➡हमीरपुर- गुटखा व्यापारी के घर और फैक्ट्री में छापेमारी, जीएसटी, इनकम टैक्स, सेलटैक्स की छापेमारी, घर में करीब 10 घंटे से चल रही छापेमारी, कानपुर और लखनऊ से आई टीम ने की रेड, सुमेरपुर थाने पास का मामला।

➡संभल- ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दाह संस्कार में जा रहे लोग घायल, करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, 3 की हालत गंभीर,हायर सेंटर रेफर, जुनावई थाना क्षेत्र का मामला।

➡सोनभद्र- कीमती लकड़ियों के साथ 3 तस्कर अरेस्ट, वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, एक डीसीएम से कत्थे की लकड़ी बरामद, वन अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज, म्योरपुर के आरंगपानी गांव का मामला।

➡मिर्जापुर- 3 नाबालिग लड़कों के लापता होने का मामला, तीनों लड़कों के शव गंगा नदी से बरामद, गंगा नदी में डूबने से 3 लड़कों की मौत, तीनों नाबालिग लड़कों के शव हुए बरामद, कछवा क्षेत्र के पसियाही गांव का मामला।

➡मिर्जापुर- 3 नाबालिग लड़कों के लापता होने का मामला, दो लड़कों के शव गंगा नदी में मिले, एक बच्चे की अभी भी तलाश जारी, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, कछवा क्षेत्र के पसियाही गांव का मामला।

➡मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश में बनी पहली हाईटेक पुलिस चौकी, मुजफ्फरनगर के यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर चौकी, ANPR कैमरों से लैस है हाईटेक पुलिस चौकी, SSP अभिषेक यादव ने किया चौकी का उद्घाटन।

➡बरेली- थाने में तमंचा लेकर घुसी महिला, पुलिस कर्मियों पर ही ताना तमंचा, पुलिस कर्मियों ने महिला पर पाया काबू, मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही महिला, फतेगंज पूर्वी थाना परिसर का मामला।

➡चित्रकूट- पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से किया अरेस्ट, अभियुक्तों से 1 किलो गांजा,तमंचा,करातूस बरामद, राजापुर के तीर धुमाई और सरधुआ से किया अरेस्ट। 

➡इटावा- एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने टैंकर में मारी जोरदार टक्कर, ऊसराहार थाना के आगरा-लखनऊ हाइवे का मामला।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, महंगाई और बेरोजगारी पर राहुल का ट्वीट, महंगाई,बेरोजगारी ने जनता का दम निकाल दिया- राहुल, इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए- राहुल, BJP के बुलडोजर पर नफरत और दहशत सवार- राहुल।

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक की, ओमिक्रोन के XE वेरियंट पर हाईलेवल बैठक की, XE वेरियंट पर अफसरों और एक्सपर्ट के साथ बैठक, XE वेरियंट की मॉनीटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए, वैक्सिनेशन ड्राइव पर फोकस बढ़ाने के निर्देश दिए, स्वास्थ्य सचिव समेत तमाम बड़े अफसर रहे मौजूद।

➡दिल्ली- यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, एमएलसी चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बोले, मोदी के प्रबंधन,योगी के सुशासन की जीत- संजय, यह उत्तर प्रदेश की जनता की जीत है – संजय, प्रदेश सरकार की नीतियों पर मुहर लगी- संजय, जब मुलायम सिंह थे तब समाजवाद ठीक था- संजय, अब सिर्फ नाम के समाजवादी बचे हैं- संजय निषाद, ‘असली समाजवाद PM मोदी और योगी जी के पास’, बिना भेदभाव नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे- संजय, ‘गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा,धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे।’

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की पीसी, केंद्र ने कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया- मांडविया, दुनिया ने भारत के वैक्सीनेशन अभियान को देखा, कोरोना में इंडिया को सब देश देख रहे थे-मांडविया,  लॉकडाउन के दौरान हमने पूरी तैयारी की-मांडविया, दुनिया में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते थे-मांडविया, हमारे यहां डॉक्टर अस्पताल आते थे- मांडविया, कोविड में हमने अलर्ट होकर काम किया-मांडविया, पीएम मोदी ने राज्यों से तालमेल रखा-मांडविया, राज्य सरकारों के मुताबिक भी फैसले लिए गए। 

➡लखनऊ- बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते, देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते, लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते, बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत, आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते, बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत, प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत, वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते, सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते, गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते, MLC चुनाव में निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु जीते, झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं, फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते, बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते।

➡लखनऊ- बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते, जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते, देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते, लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते, बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत, आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते, बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत, प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत, वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते, सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते, गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते, मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते, आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते, गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते, सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते, बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते, फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते, झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं, गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत, प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत, अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते, फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते, बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।

➡लखनऊ- टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने दिया निर्देश, मीटिंग में शामिल अफसरों को सीएम के निर्देश, सरकारी कार्यालयों में लंच टाइमिंग पर बोले CM, भोजनावकाश आधे घंटे से ज्यादा न हो – सीएम, मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिली है- CM, लंच टाइम में कर्मचारी घंटों गायब रहते हैं- CM, सरकारी प्रोजेक्ट्स में DPR बनाने वाली कंपनी को लेकर निर्देश, ऐसी संस्था उस काम की टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेगी-CM।

➡लखनऊ - महंत ओम भारती के खिलाफ दर्ज हुआ केस, बड़ी काली जी माता मंदिर के महंत पर केस, धारा 354, 377 व 511 के तहत दर्ज हुई FIR, पुलिस ने महंत ओम भारती को गिरफ्तार किया, युवक से कुकर्म, युवक की बहन से छेड़छाड़ का आरोप, मंदिर परिसर में पीड़ित युवक की प्रसाद की दुकान, चौक के बड़ी काली जी माता मंदिर का मामला।

➡लखनऊ- पुराने लखनऊ में अवैध निर्माण की बाढ़, चौक गोल दरवाजे के अंदर हो रहा अवैध निर्माण, हिरण पार्क के पास हो रहा है अवैध निर्माण, मेहंदी हसन, नकी हसन करा रहे अवैध निर्माण, एलडीए से बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण, अनाधिकृत तरीके से बेसमेंट भी तैयार किया गया, एलडीए अभियंताओं और अधिकारियों की मिलीभगत।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, MLC चुनाव में BJP की जीत पर बोले डिप्टी CM, यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत- ब्रजेश पाठक।

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निरीक्षण किया, रोडवेज बस में दयाशंकर सिंह का औचक निरीक्षण, प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर यात्रियों से बात की, बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर से सवाल-जवाब, कंडक्टर,चालक के वर्दी न पहनने पर लगाई फटकार।

➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया औचक निरीक्षण, हजरतगंज वार्ड के कई इलाकों का औचक निरीक्षण, लाप्लास और बहुखंडी आवास के पास नालियों में जमा कूड़ा, गंदगी देखकर महापौर ने एसएफआई को लगाई फटकार, महापौर लगातार हर वार्ड का कर रही हैं निरीक्षण।

➡लखनऊ- लोकभवन में सीएम योगी की मीटिंग खत्म हुई, कोविड-19 की समीक्षा को लेकर CM ने मीटिंग की, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मीटिंग में शामिल रहे, सीएम योगी की अध्यक्षता में चल रही मीटिंग खत्म।

➡लखनऊ - डॉ अखिलेश दास गुप्ता की 5वीं पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे ब्रजेश पाठक, फ्री एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ करेंगे डिप्टी CM, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 5 बजे शुभारंभ करेंगे, अंबेडकर पार्क चौराहा गोमती नगर में कार्यक्रम।

लखनऊ- मोहनलालगंज,गोसाईगंज में LDA ने कार्रवाई की, अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रहा है एलडीए, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटाया जा रहा।
 
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, एमएलसी चुनाव के रिजल्ट पर CM का ट्वीट, भाजपा की प्रचण्ड विजय ने स्पष्ट किया- CM, जनता राष्ट्रवाद, विकास,सुशासन के साथ- CM।

➡लखनऊ- लोकभवन में सीएम योगी मीटिंग कर रहे हैं, कोविड-19 की समीक्षा को लेकर CM की मीटिंग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मीटिंग में शामिल, सीएम योगी की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर भीड़, बड़ी संख्या में फरियादी डिप्टी CM के आवास पहुंचे, एक-एक कर सभी की समस्या सुन रहे ब्रजेश पाठक।

➡वाराणसी- BHU डेंटल डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे, 4 प्रमुख मांगों के साथ धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर, सभी BDS डॉक्टरों को हॉस्टल दिए जाने की मांग की, डॉक्टरों की दूसरी मांग पीजी सीटों में वृद्धि की जाए, दांत विभाग में डेंटल चेयर उपलब्ध कराने की मांग, विभाग में स्वच्छता की उचित व्यवस्था की भी मांग, मरीजों के इलाज के लिए उचित संसाधन की मांग।

➡संभल- सरकार के जीरो टॉलरेंस को पलीता लगा रहे अधिकारी, जमीन की पैमाइश के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम, पैमाइश के नाम पर किसान से वूसली जा रही रकम, भ्रष्ट कानून गो ज्ञानचंद ने किसान से मांगी रिश्वत, कैमरे के सामने किसान गिन रहा रकम,वीडियो वायरल, गुन्नौर के कानून गो ज्ञानचंद त्यागी पर लगे आरोप, गुन्नौर तहसील का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

➡कौशांबी- सिरफिरे पिता ने बेटे की निर्मम हत्या की, बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, पत्नी को भी कुल्हाड़ी मारकर किया घायल, महिला का एसआरएन में चल रहा इलाज, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार, पिपरी क्षेत्र के गौसपुर कटाहुला की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो प्राधिकरण में भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, कागजों में ही कम्पनी को प्लाट आवंटित किया, जांच के बाद वरिष्ठ प्रबंधक निमिषा शर्मा निलंबित, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया सस्पेंड, निमिषा शर्मा को कानपुर किया गया था अटैच, जांच के बाद अब हुईं कार्रवाई।

➡आगरा- रोड पर सज रही अवैध गिट्टी चंबल मंडी, अवैध मंडी पर पुलिस-खनन विभाग आंख मूंदे, सुबह 4 बजे से 9 बजे तक रहती अवैध मंडी, अवैध मंडी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड का मामला।

➡कानपुर- पौने 2 साल बाद मां की अस्थियों को मिला मोक्ष, सात समंदर पार इंग्लैंड से आया मृतक का बेटा, भैरव घाट से अस्थियां लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ बेटा, कोरोना से हुई थी मां की मौत,भैरव घाट में रखी थी अस्थियां।

➡इटावा- सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की, पहले नस काटी फिर खुद को मारी गोली, नशे का का आदि था सिपाही प्रेम प्रकाश, ताखा तहसील में सिपाही की लगी थी ड्यूटी, ऊसराहार चौकी भरतिया कोठी का मामला।

➡मुरादाबाद- MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सैनी विजयी, बीजेपी के सतपाल सैनी 5533 वोट पाकर विजयी, सपा प्रत्याशी अजय मलिक को मिली करारी हार, बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सिंह को 6640 वोट मिले।

➡रामपुर- प्रधान की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, गोली लगने से प्रधान का भतीजा घायल, रंजिश को लेकर दबंगों ने मारी गोली, प्रधान को गोली माकर हमलावर फरार, थाना टांडा के लालपुर कला की घटना।

➡कौशांबी- पिस्टल से फायरिग का वीडियो वायरल, डांस करते हुए पिस्टल से फायरिंग की, महिला के साथ डांस करते फायरिंग की, सैनी थाना क्षेत्र का वीडियो वायरल।

➡प्रयागराज - प्रयागराज-कौशांबी MLC सीट पर बीजेपी का कब्जा, बीजेपी प्रत्याशी डॉ केपी श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की, सपा के वासुदेव यादव को लगभग 1300 मतों से हराया।

➡बलिया - बलिया MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत, BJP KS रविशंकर सिंह पप्पू 1981 वोट से जीते।

➡वाराणसी- वाराणसी एमएलसी चुनाव में बीजेपी की हार , निर्दलीय प्रत्याशी अनपूर्णा सिंह की हुई जीत, 4234 वोट पाकर अन्नपूर्णा सिंह हुईं विजयी।

➡सुल्तानपुर- सुल्तानपुर एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जीत, भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हुए विजयी, पांचवी बार एमएलसी बने शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सपा की प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति की हुई हार।

➡बहराइच- बहराइच-श्रावस्ती सीट पर बीजेपी की जीत, बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीतीं, MLC चुनाव मतगणना में BJP की पहली जीत, प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा के अमर यादव को हराया।

➡जौनपुर- जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह जीते, 3129 वोटों से बृजेश सिंह ने जीत हासिल की, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंसू ने जीत हासिल की, बृजेश सिंह ने सपा के मनोज यादव को हराया।

➡आगरा- आगरा-फिरोजाबाद MLC सीट पर जीती BJP, भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे की हुई जीत, 3266 वोटों से जीते बीजेपी के विजय शिवहरे, बीजेपी के विजय शिवहरे को मिले 3471 वोट।

➡बरेली- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, गोली से एक बदमाश घायल, अस्पताल भेजा, इज़्ज़तनगर के भगवान पुर के पास हुई मुठभेड़।

➡रायबरेली- रायबरेली से BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जीते, बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 2330 वोट मिले, सपा प्रत्याशी वीरेंद्र यादव को मिले मात्र 130 वोट।

➡देवरिया- कुशीनगर MLC  चुनाव का रिजल्ट जारी, भाजपा के प्रत्याशी डॉ रतनपाल सिंह विजयी, भाजपा प्रत्याशी रतनपाल 3224 मतों से विजयी, भाजपा के डॉ रतनपाल सिंह को 4255 मत मिले, सपा प्रत्याशी डॉ कफिल खान को मिले 1031 मत।

➡गाजीपुर- गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह विजयी, बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल चुनाव जीते, विशाल सिंह चंचल 2423 वोट पाकर विजयी हुए, सपा प्रत्याशी मदन सिंह को मिले 631 मत।

➡मुरादाबाद- MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सैनी विजयी, बीजेपी के सतपाल सैनी 5940 वोट पाकर विजयी, सपा प्रत्याशी अजय मलिक को मिली करारी हार, बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सिंह को 6842 वोट मिले।

➡हमीरपुर- अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग, आग ने दो और घरों को भी चपेट में लिया, जेवरात समेत लाखों की नगदी-सामान राख, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव का मामला।

➡रायबरेली- एमएलसी चुनाव में दिनेश प्रताप की हैट्रिक , बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की हैट्रिक, तीसरी बार एमएलसी बने दिनेश प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह को कुल 2304 वोट मिले , सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह को 129 मत।

➡गाजियाबाद- मामूली विवाद में दो पक्षो में मारपीट, एक पक्ष ने चलाई गोली,3 लोग घायल, पिता और उसके दो बेटों को लगी गोली, तीनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में, अवैध असलाह भी किया गया बरामद, मधुबन बापूधाम के मोरटा गांव की घटना।

➡सोनभद्र- चोपन ब्लॉक में बजट नहीं फिर भी दिया टेंडर, 4 करोड़ का एडवांस टेंडर, वर्क ऑर्डर भी जारी, 3 वित्तीय वर्ष के बराबर का बजट है 4 करोड़, कमीशनखोरी के चलते करा दिया गया टेंडर, विधानसभा चुनावों से पहले ही कराया गया टेंडर, सोनभद्र में चोपन ब्लॉक की प्रमुख हैं लीला देवी, राज्यमंत्री संजीव गौड़ की पत्नी हैं लीला देवी।

➡गाजियाबाद- क्रॉसिंग रिपब्लिक की 28 सोसाइटी पर जुर्माना, नगर निगम ने 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग नहीं रखने पर जुर्माना, नगर निगम ने सभी सोसाइटी को नोटिस भेजा है।

➡गाजियाबाद- महिला के साथ दिनदहाड़े मोबाइल की लूट, बेखौफ बदमाश मोबाइल लूटकर हुए फरार, लूटपाट की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, थाना कौशाम्बी के वैशाली में हुई लूटपाट।

➡आजमगढ़- MLC चुनाव में निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु जीते, निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु 3180 वोटों से जीते, विक्रांत ने बीजेपी के अरुणकांत यादव को हराया, रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव की हार, एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत चुनाव जीते, बीजेपी ने यशवंत सिंह को निष्कासित किया था, बेटे को चुनाव लड़ाने पर BJP ने निष्कासित किया था।

➡गोरखपुर- बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद MLC चुनाव जीते, MLC चुनाव में 4839 मत पाकर जीते सीपी चंद, सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को मिले 407 मत।

➡सुलतानपुर- एमएलसी चुनाव की मतगणना हुई समाप्त, भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह विजयी, सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति को मिली हार।

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट, यूपी में MLC चुनाव रिजल्ट पर नड्डा का ट्वीट, भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया – नड्डा, सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं- नड्डा, ‘जीत ने डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी’।

➡दिल्ली- यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, एमएलसी चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बोले, मोदी के प्रबंधन,योगी के सुशासन की जीत- संजय, यह उत्तर प्रदेश की जनता की जीत है – संजय, प्रदेश सरकार की नीतियों पर मुहर लगी- संजय, जब मुलायम सिंह थे तब समाजवाद ठीक था- संजय, अब सिर्फ नाम के समाजवादी बचे हैं- संजय निषाद, असली समाजवाद PM मोदी और योगी जी के पास, बिना भेदभाव नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे- संजय, गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा,धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, महंगाई और बेरोजगारी पर राहुल का ट्वीट, महंगाई,बेरोजगारी ने जनता का दम निकाल दिया- राहुल, इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए- राहुल, BJP के बुलडोजर पर नफरत और दहशत सवार- राहुल।

➡दिल्ली- राजस्थान में प्राकृतिक गैस निकालने का मामला, मुकुल रोहतगी ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की, SC मामले में जल्द सुनवाई के लिए तैयार हुआ, हम लिस्ट करेंगे- सुप्रीम कोर्ट।

➡दिल्ली- मेरठ के विक्टोरिया पार्क में अग्निकांड मामला, अग्निकांड मामले में उचित मुआवज़े की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को निर्देश दिए, मुआवजा निर्धारण के लिए अधिकारी को नियुक्त करने को कहा।

➡दिल्ली- यूपी में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, MLC चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत- सुरेश खन्ना, पीएम मोदी, सीएम योगी के नेतृत्व में जीत- खन्ना, 2024 लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे- खन्ना।

➡दिल्ली- यूपी के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा का बयान, यूपी में एमएलसी चुनाव पर बोले मंत्री एके शर्मा, यह बीजेपी की बड़ी जीत है – एके शर्मा, जीतने वाले प्रत्याशियों को शुभकामनाएं – एके शर्मा।

➡दिल्ली- दिल्ली के रामलाल आनंद कॉलेज में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाडियां आग बुझाने में जुटी, दिल्ली के साउथ कैम्पस के कॉलेज में लगी आग।

➡लखनऊ- एमएलसी चुनाव में वोटों की गिनती जारी, सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान आगे, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह आगे, प्रयागराज से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव आगे, फर्रूखाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी प्रांशु दत्त आगे, प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी हरिप्रताप सिंह आगे, आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु आगे, सहारनपुर से BJP की वंदना वर्मा आगे चल रहीं, फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह आगे, वाराणसी से निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह आगे चल रहीं।

➡लखनऊ- हर साल 40 लाख छात्रों को स्मार्ट फोन,टैबलेट मिलेगा, आईटी,इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार दो करोड़ को होना है वितरित, 5 हजार करोड़ रुपये हर वर्ष होंगे इस योजना पर।

➡लखनऊ- गर्मी के चलते प्रदेश में बढ़ी बिजली की मांग, 215000 मेगावाट पहुंची बिजली की मांग , आपूर्ति को पूरा करने के लिए विभाग के छूट रहे पसीने, ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश, ऊर्जा मंत्री ने रात्रि पेट्रोलिंग,24 घंटे निगरानी के जारी किए निर्देश।

➡बुलंदशहर - बुल्डोज़र चलाना सरकारी मशीनरी को पड़ा भारी, ऐरोसिटी रेसीडेंसी पर बुल्डोज़र चलाना पड़ा महंगा, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ HC तलब, HC ने सीईओ समेत 6 अफसरों को तलब किया, सीईओ अरुण वीर सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र सिंह तलब, एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार भी तलब , डीजीएम राजेन्द्र कुमार भाटी, तहसीलदार भी तलब, प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर भी तलब किए गए, झाझर स्थित ऐरोसिटी रेसीडेंसी पर चला था बुल्डोजर, हाईकोर्ट का स्टे होने के बावजूद चलाया था बुल्डोजर, बुल्डोज़र चलाकर ढहाए थे दफ्तर, भवन,सड़कें-नालियां, 16 अगस्त को कोर्ट में हाज़िर होने का दिया आदेश।

➡बस्ती- पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार , मुठभेड़ के दौरान अपराधी ने की फायरिंग, सुरेंद्र जायसवाल ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश सुरेंद्र हुआ घायल, गौर थाना क्षेत्र के भटहा गांव के पास मुठभेड़।

➡अलीगढ़- छात्र को अश्लील मैसेज करना पड़ा भारी, एक छात्रा की शिकायत पर छात्र निलंबित, वाइस चांसलर तारिक़ मंसूर ने किया निलंबित, छात्रा ने प्रॉक्टर से की थी लिखित शिकायत, एएमयू में MA की पढ़ाई कर रहा है छात्र , सिविल लाइन क्षेत्र के एएमयू का मामला।

➡मेरठ- क्राइम ब्रांच में तैनात दारोगा ने किया सुसाइड, स्टेशन पर चलती ट्रेन से सामने कूदा दारोगा, छुट्टी से न लौटने पर दारोगा की गैरहाजिरी दर्ज थी, परिवार ने दारोगा की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात थे दारोगा अजय कुमार।

➡मेरठ - मेडिकल कॉलेज में अब होगा हैपेटाइटिस-बी का इलाज, माइक्राबाइलॉजी लैब में जांच के लिए सेटअप तैयार , मेडीकल कालेज की 18 नं0 ओपीडी में होगा परामर्श, वेस्ट यूपी में हैपाटाइटिस बी का इलाज हुआ आसान।

➡मेरठ - मीट माफिया हाजी याकूब का राहत का असर दिखा, अवैध फैक्ट्री पर सील के खिलाफ HC में अपील, आज हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई शुरू होगी, प्राधिकरण के सचिव पैनल समेत HC रवाना हुए, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज मामले की सुनवाई, हाजी याकूब से अंदरखाने मिले हुए है अफसर, कागजों पर कार्रवाई, परदे के पीछे बचाव के रास्ते।

➡मेरठ- खरखौदा के थानेदार दिनेश उपाध्याय लाइन हाजिर, हाजी याकूब अवैध मीट प्रकरण में लाइन हाजिर, हाइवे पर बंद पड़ी फैक्ट्री में चल रहा था अवैध धंधा, छापे के बाद थानेदार ने दर्ज कराया याकूब पर केस, थानेदार की कार्यशैली को लेकर उठे थे कई सवाल।

➡मेरठ - 60 लाख का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, सर्राफ ने जेवर के लिए कारीगर को दिया था सोना, पुलिस कार्रवाई में पश्चिम बंगाल में मिली लोकेशन, सर्राफ के लिए ज्वैलरी बनाता था कारीगर रंजन, सर्राफा बाजार के श्री विनायक ज्वैलर्स का मामला।

➡मेरठ- मेरठ में मीट कारोबारियों पर शामत के आसार, याकूब के बाद अखलाक के खिलाफ जांच शुरू, असपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने की है शिकायत, नियम विरूद्ध अवैध पशु कटान की शिकायत, डीएम ने 10 सदस्यीय टीम को सौंपी है जांच, मेरठ के पूर्व सांसद है हाजी शाहिद अखलाक।

➡गोरखपुर- चोरी खोलने में बेलघाट पुलिस दिख रही फेल, एक सप्ताह बाद भी चोरी की घटना नहीं खुली, थाने से महज 900 मीटर की दूरी पर हुई थी चोरी, हार्डवेयर की दुकान को चोरो ने बनाया था निशाना, बेलघाट के राधे राधे हार्डवेयर दुकान का था मामला।

➡मुरादाबाद- शादी के 6 दिन बाद दुल्हन की मौत, ससुराल पहुंचने के बाद ही बिगड़ गई थी हालत, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान दुल्हन की मौत हो गई, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का मामला।

➡बलिया- 25 हज़ार का इनामी अश्वनी सिंह गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में इनामी अपराधी गिरफ्तार, अपराधी के पैर में लगी गोली,दूसरा साथी फरार, घायल अपराधी जिला अस्पताल में भर्ती, अपराधी के पास से पिस्टल बरामद की, फेफना के अग्रसंडा गांव के पास की घटना।

➡बाराबंकी- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, चालक समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, खड़े पिकअप में डीसीएम ने मारी टक्कर, पिकअप चालक समेत 3 लोगों की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामसनेहीघाट में लखनऊ-अयोध्या हाईवे की घटना।

➡बलिया- प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकांड का किया खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अपराधी अश्वनी सिंह मुठभेड़ में अरेस्ट, 25 हजाप का इनामी अश्वनी सिंह गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से अपराधी घायल, पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की, फेफना के अंगरसंडा गांव में हुई थी हत्या।

➡ललितपुर- बेखौफ दबंगों की पुलिस के सामने खुली गुंडई, शहर के मुख्य चौराहे पर दबंगों का तांडव चला, युवक को दबंग पुलिस के सामने घण्टों पीटते रहे, दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली के वर्णी कॉलेज चौराहे की घटना।

➡मिर्ज़ापुर- 3 किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता, गंगा के किनारे मिले साइकिल- कपड़े, ग्रामीणों ने गंगा नदी में नहाते देखा था, तीनों के गंगा में डूबने की आशंका जताई, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी, कछवा क्षेत्र के धन्नूपुर का मामला।

➡अलीगढ़- महिलाओं ने आरोपित को पुलिस से छुड़ाया, दारोगा को घेरकर महिलाओं ने किया फरार, महिलाओं ने आरोपित को छुड़ाकर किया फरार, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, 2 पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, एक आरोपित को पकड़कर थाने ला रही थी पुलिस, सिविल लाइन के मधेपुरा तिराहे की घटना।

➡अमेठी, छात्र की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बोर्ड का पेपर देने जा रहे छात्र की हत्या, छात्र की हत्या कर बदमाश मौके से फरार, मुसाफिरखाना के धरौली के पास की घटना।

➡अलीगढ़- एसएसपी ने दादों एसओ को किया लाइन हाजिर, बेहमती चौकी इंचार्ज राजेश को किया निलंबित, जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, 4 अन्य दारोगाओं को किया लाइन हाज़िर।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में हीट वेव से आज भी नहीं राहत, कल से हीट वेव में कुछ कमी आ सकती है, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 ℃  रहेगा, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 ℃ रहेगा, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान और पंजाब में आज हीट वेव जारी रहेगी।

➡दिल्ली- दिल्ली में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, दिल्ली में गोहत्या के आरोप में हत्या की गई, पिटाई में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, छावला पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया, मामले में अब तक करीब 5 लोग हिरासत में लिए।

➡दिल्ली- देश में कोरोना के एक हज़ार से कम नए केस, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस, बीते 24 घंटे में 946 ठीक हुए, 19 मौतें दर्ज हुईं, देश में कोरोना से अब तक 4,25,04,329 ठीक, देश में कोरोना से अब तक कुल 521710 मौत , कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10889 हुई, कोरोना वैक्सीन की कुल 1,85,90,68,616 डोज़ लगी, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.20% हुई।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले अरविंद कुमार शर्मा , कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम के निमंत्रण को लेकर निमंत्रण दिया, वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे हैं एके शर्मा।

➡दिल्ली- दोपहर 3 बजे भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे पीसी, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भी रहेंगे मौजूद।

➡दिल्ली- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली दौरे पर, भगवंत मान राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति से करेंगे मुलाक़ात, भगवंत मान की केजरीवाल से भी मुलाकात होगी।


➡लखनऊ- MLC चुनावों की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, आज 27 सीटों पर एमएलसी घोषित होंगे, जबकि 9 सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद,महाराजगंज, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले शामिल हैं।

➡लखनऊ- CDRI की तकनीकी अधिकारी की संदिग्ध मौत, तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध मौत, अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर गया था पति, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित, CDRI परिसर में कार में पुलिस को मिला शव, कार में शव छोड़कर पति हुआ फरार, लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज कार्यक्रम, स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया जाएगा, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे स्मार्टफोन वितरण, दोपहर 1 बजे विक्रमादित्य मार्ग पर कार्यक्रम, 100 दिन में 9 लाख मोबाइल वितरण।

➡लखनऊ - स्व.लालजी टंडन के जन्मदिवस पर भजन संध्या, कार्यक्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,बृजेश पाठक होंगे शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह रहेंगे मौजूद, बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल होंगे शामिल, भजन सम्राट अनूप जलोटा प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम, अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक सेंटर में कार्यक्रम।

➡सीतापुर- वैन ड्राइवर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक को करीब घसीट ले गया वैन ड्राइवर , भीड़ ने वैन ड्राइवर को पकड़कर पीटा , भीड़ ने 15 सेकेंड में ड्राइवर को 15 थप्पड़ मारे, वैन ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया, सीतापुर के महोली कस्बे के NH का मामला।

➡कासगंज- मृतक हर्षिता को न्याय दिलाने के लिए धरना, पीड़ित परिवार घर के बाहर धरने पर बैठा, मृतक की मां ने सीएम से लगाई मदद की गुहार, ससुरालीजनों को ठहराया बेटी की मौत का जिम्मेदार, दहेज में कार न देने पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, कुछ माह पहले मृतका की इटावा में हुई थी शादी, सीएम योगी से आरोपियों को सजा दिलाने की मांग।

➡कानपुर - दलित मजदूरों को दबंगों ने जमकर पीटा, थ्रेसर से गेहूं काटकर घर लौट रहे थे सभी, पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की , ककवन थाना क्षेत्र के अंटवा गांव की घटना।

➡जालौन- ट्रैक्टर और बोलेरो की भीषण टक्कर, हादसे में बोलेरो सवार 6 लोग गंभीर घायल, कदौरा सीएचसी में सभी को कराया गया भर्ती, बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे बोलेरो सवार, कदौरा थाना के लमसर गांव के पास की घटना।

➡रायबरेली- जिला प्रशासन तालाबों के अस्तित्व को बचाने में जुटा, नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी आंकड़ों में 138 तालाब, करीब 80 तालाबों की पहचान सिर्फ कागजों तक है, 59 तालाबों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा, फिर से अस्तित्व में लाने की कवायद की गई शुरू, जिससे अवैध कब्जेदारों में मचा है हड़कंप।

➡कानपुर- लेखपाल सुजीत कुशवाहा पर जानलेवा हमला, भूमाफिया VACL के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला, सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने गए थे लेखपाल, भूमाफिया के गुर्गों ने घेरकर ईंटों से किया हमला, घायल लेखपाल अस्पताल में कराया गया भर्ती , सदर तहसील में तैनात हैं लेखपाल सुजीत कुशवाहा।

➡बागपत- भाजपा नेता ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, भजापा नेता ने ज़मीन पर कब्जा कर किया निर्माण शुरू, पीड़ित भाई-बहन ने कलेक्ट्रेट में मंत्री से की शिकायत, राज्यमंत्री केपी मलिक को सुनाई अपनी पीड़ा, मंत्री ने डीएम को मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश, डीएम ने अवैध निर्माण गिराने का दिया आश्वासन, बागपत कोतवाली के नगर के चौहान मोहल्ला का मामला।

➡रायबरेली- मधुमक्खियों के हमले से बच्चा समेत 4 लोग घायल, खेत में काम करते समय मधुमक्खियों का हमला, पास में पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने किया हमला, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का मामला।

➡ आज़मगढ़- धार्मिक,पौराणिक स्थलों का कराया गया सुंदरीकरण, चंद्रमा ऋषि के ऐतिहासिक आश्रम को निखारा, तमसा के तट पर चंद्रमा ऋषि के आश्रम में आयोजन, काशी की तर्ज पर तमसा आरती का आयोजन, तमसा आरती में हजारों लोग शामिल हुए।

➡बुलंदशहर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल,  पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, एक साथी फरार,पुलिस की कॉबिंग जारी, तमंचा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, नगर के बाईपास चुंगी मोहनकुटी में मुठभेड़।

पलवल : किशोरी को जबरन घर से अगवा कर जंगल में ले गए बदमाश, फिर 5 लोगों ने किया गैंगरेप ।
हरियाणा के पलवल में एक मजदूर की नाबालिग बेटी का रात के समय कथित तौर पर घर से अपहरण कर जंगल में ले जाकर पांच लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों द्वारा किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

➡लखनऊ- पूर्व राज्यमंत्री नटवर गोयल को मिली जिम्मेदारी, अखिल भारतीय वैश्य महासमेल्लन के उपाध्यक्ष बने, अन्य राज्यों में संगठन की मजबूती की जिम्मेदारी, देश की तरक्की में वैश्य समाज का योगदान-गोयल, देश हित का कार्य करने का मौका मिला है-गोयल।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन पट्टी CO नवनीत नायक सेवा से बर्खास्त, निलंबित CO नवनीत नायक को किया बर्खास्त, नैतिक अद्यमता का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई, शादी का झांसा देकर महिला का किया था शोषण, 12 अक्टूबर 2020 को किया गया था सस्पेंड।


लखनऊ- CDRI की तकनीकी अधिकारी की संदिग्ध मौत,तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध मौत,अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर गया था पति,अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित,CDRI परिसर में कार में पुलिस को मिला शव,कार में शव छोड़कर पति हुआ फरार,लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ- सूचना भवन में शपथ ग्रहण समारोह, प्राविधिक कर्मचारी संगठन का शपथ ग्रहण, एसीएस सूचना नवनीत सहगल हुए शामिल, ACS सूचना ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। 


➡लखनऊ- 3 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ ने बलिया से किया अरेस्ट, 48 लाख का 1.94 कुंतल गांजा बरामद। 


➡कानपुर- दारोगा पुत्र के हत्या मामले का खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिम संचालक और 3 साथियों ने की हत्या, आरोपियों ने गला घोंटकर की थी हत्या, जिम संचालक और उसका एक साथी अभी भी फरार, आसनाई के चक्कर में दारोगा पुत्र की हुई हत्या, सचेंडी नहर में मिला था दारोगा पुत्र का शव। 


➡महोबा- किसानों से वसूली जाएगी किसान सम्मान निधि, आयकर विभाग ने किसानों से सूची जारी की, आयकरदाता किसानों की सूची की जारी की गई, 1087 किसानों से वसूली जाएगी 85 लाख की रकम, SBI लखनऊ के खाते में जमा कराने के दिए निर्देश, रकम जमा न कर पाने वाले किसानों पर होगी FIR, कार्यालय उपकृषि निदेशक महोबा ने जारी किए नोटिस। 


➡कानपुर- लेखपाल सुजीत कुशवाहा पर जानलेवा हमला, भूमाफिया VACL के गुर्गों ने किया जानलेवा हमला, सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने गए थे लेखपाल, भूमाफिया के गुर्गों ने घेरकर ईंटों से किया हमला, घायल लेखपाल अस्पताल में कराया गया भर्ती,  सदर तहसील में तैनात हैं लेखपाल सुजीत कुशवाहा।


➡बलिया- यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक मामला,  एसपी ने नगरा,सिंकदरपुर थाने के SHO को हटाया, दोनों SHO को हटाए जाना बना चर्चा का विषय, संजय सरोज,राजेश यादव को एसपी ने हटाया,  दोनों SHO ने मास्टरमाइंड को किया था गिरफ्तार, दोनों थानों से 45 पेपर कैरियर हुए हैं गिरफ्तार। 


➡सिद्धार्थनगर- PWD प्रांतीय खंड में दबंगों ने जमकर की मारपीट, टेंडर को लेकर बस्ती से आए दबंगों ने की मारपीट, PWD कर्मचारियों,ठेकेदार संघ के अध्यक्ष को पीटा, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, टेंडर मैनेज,बिल भुगतान का बताया जा रहा मामला, सदर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी ऑफिस का मामला।


➡गाजियाबाद- रिवर हाईट्स के एक फ्लैट में लगी आग, बाथरूम में शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, आग के धुएं से महिला,2 बच्चियां हुई बेहोश, अस्पताल पहुंचने से पहले एक बच्ची की मौत, राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स का मामला।


➡गाजियाबाद- रिवर हाईट्स के एक फ्लैट में लगी आग, महिला समेत 2 बच्चे झुलसे,अस्पताल में भर्ती, संयुक्त जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, सिलेंडर में आग लगने के कारण हुआ हादसा, राजनगर एक्सटेंशन के रिवर हाईट्स का मामला। 


➡नोएडा- खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, स्कूल के 3 टीचर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल हुआ बंद, छात्रों के पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल का मामला।


➡फतेहपुर- युवती के अपहरण मामले में लापरवाही, तत्कालीन SHO समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित, मामले में इंस्पेक्टर केशव वर्मा निलंबित,  सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह किए गए निलंबित, सिपाही यशकरण और महेंद्र वर्मा निलंबित, SIT के रिपोर्ट के बाद एसपी ने की कार्रवाई।


➡वाराणसी- JNU मामले को लेकर लेफ्ट संगठन ने किया प्रदर्शन, BHU के सिंह द्वार पर आइसा ने किया प्रदर्शन, आइसा का आरोप AVBP खाने पीने का विरोध कर रही,  BHU के सिंह द्वार पर लगा आज़ादी आजादी का नारा। 


➡फर्रुखाबाद- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़, चोरी के 2 ट्रैक्टरों समेत ट्रॉली हुई बरामद, चोरों से 2 तमंचे समेत 5 कारतूस बरामद,  चारों आरोपियों पर दर्जनों मुकदमे है दर्ज, थाना मऊदरवाजा क्षेत्र का मामला।


➡उन्नाव- अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, 7-8 दिन पुराना बताया जा रहा महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दही थाना क्षेत्र के मुर्तजा नगर में मिला शव। 


➡सहारनपुर- सड़क हादसे में कार चालक की मौत, सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस, सहारनपुर के दून नेशनल हाईवे का मामला।


➡एटा- महिला ने रोडवेज बस कंडक्टर को पीटा, कंडक्टर के पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, नगर कोतवाली रोडवेज बस स्टैंड का मामला।


➡प्रयागराज- मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 3 की मौत, तालाब में डूबने से 2 बच्चों, युवक की मौत, प्रयागराज के सराय इनायत तालाब में हादसा।


➡दिल्ली- दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम को झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट से शरजील इमाम को बड़ा झटका, शरीजल इमाम की जमानत अर्जी को खारिज किया।


➡दिल्ली- जेएनयू में कल हुए विवाद का मामला, वामपंथी छात्रों पर पुलिस ने FIR दर्ज की, ABVP की शिकायत पर दर्ज हुई FIR, पुलिस ने अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज की। 


➡दिल्ली- पीएम मोदी और जो बाइडेन की वर्चुअल बैठक, बातचीत के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का अभिनंदन-PM, यूक्रेन में हालात चिंताजनक हो चुके है- पीएम, भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी-पीएम, 20 हजार के ज्यादा भारतीय यूक्रेन में फंसे थे-PM, यूक्रेन,रुस में सीधी बात का सुझाव दिया था-PM, उम्मीद है दोनों देशों में शांति का मार्ग निकलेगा-PM, बूचा नरसंहार पर भी हमने निंदा की है- पीएम मोदी, यूक्रेन को हमने मदद भेजी, और भेजेंगे- PM 


➡झारखंड- देवघर हादसे में रेस्क्यू में एक शख्स की मौत, ट्रॉली से हेलीकॉप्टर पर लाने के दौरान हाथ छूटा, नीचे खाई में गिर कर युवक की हुई मौत, देवघर में रोपवे हादसे में ट्रालियों में फंसे हैं लोग, NDRF के साथ सेना कर रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, अबतक 30 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन