समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

27 अप्रैल 2022


✴️एटा : जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में की गई बड़ी कार्यवाही ।
रोडबेज के कलर में रंगी पांच अवैध बसों के संचालकों पर कराई गई एफआईआर ।
एटा। जनपद में अनाधिकृत संचालन की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ, एआरएम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में टीम द्वारा बुधवार को शहर के प्रमुख मार्गाें पर चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पांच बसों, तीन ट्रकों का चालान किया गया, तो वहीं 06 बसों को मण्डी चौकी थाना कोतवाली नगर एटा में निरूद्ध कर दिया गया। टीम द्वारा विभिन्न अवैध टैक्सी, बस स्टैण्डों पर भी निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही की गई। 
जिलाधिकारी के निर्देशन में निरूद्ध किए गए वाहनों में से पांच वाहनों के विरूद्ध रोडबेज रंग में अवैध रूप से रंगी तथा अभियोगों में बसों के विरूद्ध एआरएम रोडबेज द्वारा संबंधित थाने में बस संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। चैकिंग के उपरान्त बस संख्या यूपी81एएफ5406, यूपी82टी1264, यूपी81बीटी4535, यूपी82टी0515, यूपी82टी0909 के संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। रोडबेज के कलर में रंगी इन बसों द्वारा रोडबेज बस स्टैण्ड के समीप अवैध रूप से विभिन्न मार्गाें पर डग्गेमारी की जा रही थी, जिससे कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती थी तथा परिवहन निगम को राजस्व की हानि भी हो रही थी। 
इस अवसर पर एसडीएम सदर शिव कुमार, क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम, एआरएम राजेश यादव, यातायात निरीक्षक बचान सिंह शाक्य आदि मौजूद रहे।


➡लखनऊ- पुराने लखनऊ से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए, धार्मिक स्थलों से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए, कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई, मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए गए, 

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर से लाउडस्पीकर उतारे गए, देवीपाटन मंदिर से 3 लाउडस्पीकर उतारे गए, बलरामपुर के सादुल्लानगर में मंदिर से उतारे लाउडस्पीकर, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से 3 लाउडस्पीकर उतारे गए, बड़ी, 

मस्जिद अलाउद्दीनपुर में भी लाउडस्पीकर उतारे गए, शिव मंदिर में लगे 2 अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतारे गए, अहले हदीस मस्जिद से भी लाउडस्पीकर को उतारा गया।

➡लखनऊ- सीएम के आदेश पर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किए, मंत्रिगण सप्ताह के अंतिम 3 दिन जिलों का भ्रमण करेंगे, सभी डीएम को मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया, DM एक प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण करें 

तैयार- मुख्य सचिव, अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति पर करें काम- मुख्य सचिव, अधिकारी,कर्मचारी कार्यालयों में समय पर रहें उपस्थित- मुख्य सचिव, लंबित वादों की प्रभावी पैरवी कराकर दिलाई जाए सजा- मुख्य 

सचिव, जल निकासी की समस्या का समाधान 31 मई तक करा लिया जाए।

➡लखनऊ - ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का बड़ा बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोर्ड ने जारी किया बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड असंवैधानिक - पर्सनल लॉ बोर्ड, यूनिफॉर्म सिविल कोड अल्पसंख्यकों के 

खिलाफ- पर्सनल लॉ बोर्ड, यूनिफॉर्म सिविल कोड मुसलमानों को मंजूर नहीं- पर्सनल लॉ बोर्ड।

➡लखनऊ- पीएम के साथ वीसी में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है- सीएम योगी, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमने काम किया- सीएम, ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति 

सफल- सीएम, यूपी में कुल एक्टिव केस की संख्या 1384 है- सीएम, यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर की गई- सीएम योगी, नोएडा और गाजियाबाद में केस बढ़ रहे हैं-सीएम योगी, प्रदेश में 508 ऑक्सीजन प्लांट 

क्रियाशील- सीएम योगी, 42 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध- CM, पीएम के जीवन और जीविका मंत्र का पालन किया-CM।

➡लखनऊ- आशीष मिश्रा की सुनवाई से जुड़े जज ने खुद को अलग किया, जमानत की सुनवाई मामले से जज ने खुद को अलग किया, जस्टिस राजीव सिंह ने सुनवाई से खुद को अलग किया, अब चीफ जस्टिस तय 

करेंगे कौन जज केस सुनेगा, हाईकोर्ट में जस्टिस राजीव सिंह ने ही जमानत दी थी, सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द कर दी थी, लिहाजा जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को अलग किया, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय 

मिश्रा के बेटे हैं आशीष, आशीष पर 4 लोगों को थार से कुचलने का है आरोप।

➡लखनऊ- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का मामला, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, 6031 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाया गया- एडीजी, 29674 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई – एडीजी, 

अभियान में धर्मगुरुओं का साथ मिल रहा है – एडीजी, 30 अप्रैल तक ये अभियान जारी रहेगा – एडीजी।

➡लखनऊ - ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का बड़ा बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोर्ड ने जारी किया बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड असंवैधानिक - पर्सनल लॉ बोर्ड, यूनिफॉर्म सिविल कोड अल्पसंख्यकों के 

खिलाफ- पर्सनल लॉ बोर्ड, यूनिफॉर्म सिविल कोड मुसलमानों को मंजूर नहीं- पर्सनल लॉ बोर्ड।

➡लखनऊ - कंचन मार्केट में चला LDA का अतिक्रमण अभियान, अवैध रूप से कब्जा किए गए निर्माण पर चली JCB, कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाकर लोगों का हंगामा, एक सिरे से अवैध निर्माण पर कार्रवाई 

की मांग की, लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र का मामला। 

➡लखनऊ- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले मौलाना सूफियान निजामी, AIMPLB का कई धर्मगुरुओं ने समर्थन किया – सूफियान, केंद्र सरकार का ये पॉलिटिकल स्टंट- सूफियान निजामी, ‘मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने 

AIMPLB का समर्थन किया।

➡लखनऊ- 3 मई को उत्तराखंड जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, गुरु गोरखनाथ की मूर्ति का करेंगे अनावरण, यमकेश्वर में डिग्री कॉलेज में होगा अनावरण, कार्यक्रम में दोनों राज्यों के CM मौजूद रहेंगे।

➡बुलंदशहर- BJP जिलाध्यक्ष पर 2 लाख घूस मांगने का आरोप, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया पर आरोप, महिला युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने लगाया आरोप, ADGC के पद पर नियुक्ति के लिए मांगी घूस, 

बुलंदशहर के ख़ुर्जा की रहने वाली है महिला.

➡बलिया- बलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था हुई ध्वस्त, पिता की गोद में तड़पकर बच्ची हुई मौत, एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन नहीं लनने से मौत, जिला अस्पताल रेफर होने पर नहीं मिली एंबुलेंस, विषैले जंतु के काटने के 

बाद आई थी मासूम, रेवती थाना के हरिया कला गांव का मामला

➡बदायूं- बिजली कटौती को लेकर किसानों का प्रदर्शन, आक्रोशित किसानों ने बिजली घर को घेरा, अधिकारियों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, SDM और कोतवाल ने किसानों से की बात, बिल्सी के हैदलपुर बिजली 

घर का मामला

➡आगरा- फतेहपुर सीकरी में युवक की हत्या का मामला, भीम आर्मी का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन,हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे हे मांग, परिवार को 50 लाख की मदद, सुरक्षा की मांग, दौरा गांव में संदिग्ध हालत 

में हुई थी मौत.

➡बांदा- महिला जिला पंचायत सदस्य का मिला शव, श्वेता सिंह गौर का संदिग्ध हालत में मिला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, श्वेता सिंह पूर्व आईपीएस राज बहादुर सिंह की बहू हैं, 

पति दीपक सिंह गौर घर से लापता, एसपी मौके पर, शहर के वीवीआईपी मोहल्ले इंदिरा नगर का मामला।

➡नोएडा- नोएडा के बार-रेस्टोरेंटों पर कोई लगाम नहीं, नोएडा में देर रात तक खुलते है बेलगाम बार, इसी लापरवाही के चलते चली गई एक जान, पुलिस और आबकारी की मिलीभगत से संचालन, आबकारी धड़ल्ले से 

1-1 दिन का देता है लाइसेंस, लगातार होती है बार और मॉल्स में घटनाएं।

➡वाराणसी- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा वाराणसी पहुंचे, द कन्वर्जन मूवी के स्क्रीनिग के मौके पर पहुंचे, लव जिहाद पर बनी फिल्म का कर रहे है प्रमोशन, CM योगी से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग, लव-जिहाद 

को बताया समाज की एक सच्चाई।

➡हाथरस- तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना हसायन के गांव नगला डांडा की घटना।

➡कानपुर - विधायक अभिजीत सिंह से बिजली कटौती की शिकायत, सबस्टेशन पहुंचे विधायक अभिजीत सिंह सांगा, मंधना सबस्टेशन के रोस्टिंग रजिस्टर को किया चेक, बिजली की समस्या दूर कराने का दिया 

आश्वासन

➡लखनऊ-लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हिंसा का मामला, आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर टली सुनवाई,हाईकोर्ट में अब 29 अप्रैल को होगी सुनवाई , कुछ दस्तावेज कोर्ट के रिकॉर्ड में न होने पर टली 

सुनवाई, राज्य सरकार का पक्ष अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने रखा

➡बलिया - बलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था हुई ध्वस्त, पिता की गोद में तड़पकर बच्ची हुई मौत, एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन नहीं लनने से मौत, जिला अस्पताल रेफर होने पर नहीं मिली एंबुलेंस, विषैले जंतु के काटने के 

बाद आई थी मासूम, रेवती थाना के हरिया कला गांव का मामला

➡बाराबंकी-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सीएम-शिवपाल की मुलाकात के सवाल पर बोले, योगी जी सीएम हैं कोई भी मिल सकता है- केशव, मायावती,अखिलेश,राहुल, प्रियंका भी मिल सकते हैं- केशव, 

आजम खान समाजवादी पार्टी की बीमारी – केशव मौर्य, समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी है – केशव मौर्य, 2024 में उत्तर प्रदेश में भाजपा 75 प्लस – केशव मौर्य

➡बांदा- महिला जिला पंचायत सदस्य का मिला शव, श्वेता सिंह गौर का संदिग्ध हालत में मिला शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, श्वेता सिंह पूर्व आईपीएस राज बहादुर सिंह की बहू हैं, 

पति दीपक सिंह गौर घर से लापता, एसपी मौके पर, शहर के वीवीआईपी मोहल्ले इंदिरा नगर का मामला।

➡गाजीपुर-, मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों की 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अनवर शहजाद,सरजील रजा की 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों के नाम दर्ज जमीन हुई कुर्क, SDM और सीओ सिटी के 

नेतृत्व में हुई कुर्की कार्रवाई, सदर कोतवाली के बबेड़ी गांव का मामला।

➡हरदोई- प्रशासन ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया, अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 15 बीघे सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त, लोगों ने सरकारी भूमि पर किया था अतिक्रमण, सदर तहसील के नानक गंज ग्रंथ का मामला।

➡प्रतापगढ़- होमगार्ड की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली, नो इंट्री में गाड़ी भेजने के लिए भी होती है वसूली, दुकान के अंदर ले जाकर होमगार्ड ने लिए रुपए, भगवा चुंगी चौराहे का बताया जा रहा है वीडियो।

➡बलरामपुर- 740 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, सहमति,स्वेच्छा से पुलिस ने हटवाए लाउडस्पीकर, देवी पाटन मंदिर के महंत ने हटवाया लाउडस्पीकर, जामा मस्जिद के मुतवल्ली ने हटवाया लाउडस्पीकर, धर्म गुरुओं ने सौहार्द बनाने की जनता से की अपील।

➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने दलित की जमीन पर किया कब्जा , पेट्रोल लेकर पीड़ित डीएम कार्यालय पहुंचा, पीड़ित ने परिवार समेत सुसाइड का किया प्रयास, शिकायतों के बाद पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, गनीपुर जोगराजपुर गांव का रहने वाला है पीड़ित, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।

➡अमेठी- डीएम कार्यालय में सैकड़ों महिलाओं का डेरा, कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा से परेशान, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने का आरोप, किसान नेता रीता सिंह के नेतृत्व में किया प्रदर्शन।

➡मैनपुरी- दबंग ने मंदिर के बुजुर्ग पुजारी पर किया हमला, पीड़ित पुजारी ने खुद की जान को बताया खतरा, पुलिस ने दबंग की बाइक को कब्जे में लिया, घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमा की घटना।

➡हरदोई- जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, आग में झुलसी महिला को नहीं मिला बर्न वार्ड, 4 दिन से झुलसी महिला जनरल वार्ड में है भर्ती, जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का है अंबार।

➡मैनपुरी- दबंगों ने महिला-युवती को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, शिकायत पर मामूली धाराओं में पुलिस ने किया केस, दबंगों के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव मोहनपुर की घटना।

➡कौशांबी- डीएम, एसपी ने अवैध बालू खनन पर की कार्रवाई, 4 पोकलैंड,12 जेसीबी, 22 ट्रकों किया चालान, 22 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, सराय अकिल के नन्दा का पुरवा का मामला।

➡रायबरेली- अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, नाले में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली के घोसियाना के पास की घटना।

➡गोरखपुर- पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर, मस्जिदों,मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को उतारा गया, मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजाने की अनुमित

➡लखीमपुर- धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 70 मस्जिदों, 24 मंदिरों से हटाया गया लाउडस्पीकर, 10 गुरुद्वारों और चर्च से भी हटाया गया लाउडस्पीकर, शासन के आदेश के बाद प्रशासन कर रहा कार्रवाई

➡कानपुर- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण , आरोपी युवक ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर का मामला

कुशीनगर- पांडेयपट्टी गांव में आजतक नहीं पहुंची बिजली, बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे ग्रामीण, कई शिकायतों के बाद भी नहीं पहुंची बिजली, दुदही विकासखंड के पांडेयपट्टी का है मामला।

➡हरदोई- मिठाई की दुकान से चोरी करती महिलाओं का वीडियो, दुकान से नमकीन का पैकेट चोरी कर रही थीं महिलाएं, एक ही दुकान पर 2 बार चोरी की घटना CCTV में कैद, हरदोई के संडीला कस्बे का मामला

➡प्रयागराज - प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी, धूमनगंज में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, यासिर और सुल्तान की गोली मारकर हत्या, 2 युवकों की निर्मम हत्या से मची सनसन

➡कुशीनगर - कुर्सी के लिए आपस में भिड़े बिजली कर्मचारी, हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कुर्सी पर बैठने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, फाजिलनगर बिद्युत उपकेंद्र का मामला

➡दिल्ली- पीएम मोदी का संवाद, कोरोना का टीका जन-जन तक पहुंचा है – पीएम मोदी, 2 हफ्तों में कोरोना के केस बढ़ गए हैं – पीएम मोदी, कोरोना अब भी चुनौती बना हुआ है – प्रधानमंत्री मोदी, वैक्सीनेशन 

अभियान से हमें मदद मिली- पीएम मोदी, बच्चों के टीकाकरण के लिए स्कूलों में अभियान- पीएम, 6-12 साल के बच्चों को अब टीका लगेगा- पीएम मोदी, स्कूलों में विशेष अभियान की जरूरत होगी- पीएम मोदी, कोविड 

के बढ़ते केस को देखते हुए अलर्ट रहने की जरूरत- PM, बच्चों के संक्रमित होने से कोविड केस बढ़े हैं- पीएम मोदी, स्थानीय मेडिकल सुविधा बढ़ाने पर जोर हो – पीएम मोदी, गंभीर रोगियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट 

जरूर हो- पीएम मोदी.

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का बयान, पीएम द्वारा राज्यों से वैट कम करने की अपील पर बोले, पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की अपील पर बोले, मुख्यमंत्रियों को इसपर विचार करना चाहिए- जगदंबिका, 

राज्यों को जनता का बोझ कम करना चाहिए- जगदंबिका, 2024 में विकास के मुद्दे पर जनता के पास जाएंगे- जगदंबिका।

➡दिल्ली- उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बोले यशपाल आर्य, सरकार मुद्दों से ध्यान भटकना चाहती है-यशपाल, इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात हो रही है, महंगाई,बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती सरकार।

➡दिल्ली- पीएम मोदी को 108 पूर्व नौकरशाहों ने पत्र लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी से पूर्व नौकरशाहों ने अपील की, पत्र में नफरत,उन्माद की राजनीति रोकने की अपील।


✴️कासगंज : भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग शुरु ।
भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण वर्ग शुरु हो गया है। बुधवार को शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में बताया गया, साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। 
प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन एक निजी होटल में कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन क्षेत्रीय महामंत्री राकेश कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उद्घाटन सत्र में राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को जनसंघ से लेकर भाजपा तक के कार्यकाल को विस्तार से बताया और कहा कि प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में सेवा समर्पण की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने पार्टी के सबका साथ सबका विकास के तहत गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान तिवारी ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों और अंत्योदय की भावनाओं के अनुरूप सिद्धांतों पर पार्टी काम कर रही है। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, रामेश्वर दयाल महेरे, राजवीर सिंह भल्ला, चेयरमैन मुन्नी देवी, हीरालाल कश्यप, संजय सोलंकी, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, रामगोविंद महेरे, रूपकिशोर कुशवाह, योगेंद्र चौहान, महेंद्र सिंह राना, उत्तम चंद्र पाथरे, डा. बीड़ी राना, अनुरोध प्रताप सिंह, रामनिवास राजपूत, सतेंद्र कश्यप, प्रदीप वर्मा, डा. भूदेव सिंह राजपूत, रविन्द्र ब्रह्मचारी, केपी सिंह, विष्णुदेव पाठक, जितेंद्र बघेल, राकेश अग्रवाल, यशवीर राजपूत, कृष्णा राजपूत, डीएस लोधी, शरद गुप्ता, मनीषा गुप्ता, सीमा शाक्य, सांत्वना पराशर, प्रीति चौहान, नीतू सिंह, डा. खूब सिंह, संजीव महाजन, शम्मी कपूर गुप्ता, धीरू चौहान, हिना सिंह, नम्रता त्रिवेदी,  आदित्य कांकोरिया, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।


➡लखनऊ- प्रदेशवासियों को झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी की मार,मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया,28, 29, 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी,तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक होगी वृद्धि,आगरा, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, वाराणसी में गर्मी बढ़ेगी,इन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा,29 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार।

➡लखनऊ- ACS अरविंद कुमार को अतिरिक्त चार्ज मिला,सार्वजनिक उद्यम विभाग का अतिरिक्त चार्ज,शुभ्रांत शुक्ला DM चित्रकूट को अतिरिक्त चार्ज,CEO चित्रकूट धाम विकास परिषद का अतिरिक्त चार्ज,मंडलायुक्त मिर्जापुर योगेश्वर राम मिश्रा को अतिरिक्त चार्ज,CEO विध्यांचल तीर्थ विकास परिषद का अतिरिक्त चार्ज।

➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हिंसा का मामला,आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द की थी,हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर फिर से आज सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर फिर से सुनवाई का आदेश दिया था।

➡लखनऊ- पुराने लखनऊ से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए,धार्मिक स्थलों से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए,कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई,सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया,मंदिर,मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर हटाए गए।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ ने लगाई 38 पायदान की छलांग,स्वास्थ्य व्यवस्था में 38 पायदान ऊपर आया लखनऊ,गर्भवती महिलाओं और अन्य इलाज में व्यवस्था सुधरी,एनएचएम ने यूपी के 75 जनपदों में 13वां स्थान दिया।

➡लखनऊ- खाली बेड पर मरीज भर्ती न करने का मामला,लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ सोनिया का बयान,बहुत से बेड स्टाफ की कमी से खाली हैं – डॉ सोनिया,स्टाफ की कमी दूर करने के लिए काम कर रहे- डॉ सोनिया।

➡लखनऊ- एडवोकेट प्रदीप त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत,तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से प्रदीप की मौत,घर से मोहनलालगंज तहसील के लिए निकले थे प्रदीप,सिसेंडी उजाला अस्पताल के सामने हुआ सड़क हादसा।

➡नोएडा- लास्ट लेमन बार में युवक की हत्या का मामला,बार का मालिक लव ढींगरा अभी भी फरार है,घटना के समय लव ढींगरा मौके पर मौजूद था,पुलिस ने अबतक 7-8 लोगों को गिरफ्तार किया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीट-पीटकर हत्या की बात,सिर्फ 500 रुपए की बहस पर बार में हत्या की गई,पुलिस बार मालिक लव ढींगरा को नहीं पकड़ रही,गार्डन ग्लेरिया मॉल के बार में युवक की हत्या की गई।

➡गाजियाबाद- आईएमएस कॉलेज में लिफ्ट गिरी,लिफ्ट में सवार 5 से 6 बच्चे गंभीर घायल,गंभीर हालत में बच्चे अस्पताल में भर्ती,कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,लिफ्ट सवार बच्चे का हाथ टूटा,मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में है IMS कॉलेज।

➡आगरा- ताजमहल में परमहंस आचार्य को नहीं दिया गया प्रवेश,3 शिष्यों के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे परमहंस आचार्य,परमहंस आचार्य ने सुरक्षाकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप,भगवा कपड़े होने की वजह से नहीं मिला प्रवेश- परमहंस,मामले में एएसआई अधीक्षण राजकुमार ने रखा अपना पक्ष,धर्म दंड होने की वजह से नहीं दिया प्रवेश- राजकुमार,सुरक्षाकर्मियों ने धर्म दंड रखने की अपील की थी- राजकुमार,धर्म दंड जमा करके प्रवेश करने की अपील की थी- राजकुमार,बिना धर्म दंड परमहंस ने ताज महल में जाने से किया मना।

➡कौशांबी- कमर में असलहा लगाकर बार-बालाओं के साथ डांस,कमर में पिस्टल और हाथों में नोटों की गड्डी,जन्मदिन की पार्टी में अवैध असलहे के साथ डांस,2 युवक कमर पर पिस्टल लगाकर कर रहे हैं डांस,वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल,पइंसा थाना क्षेत्र के मोंगरी कड़ा गांव का मामला।

➡आगरा- राजामंडी रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए हो सकता है बंद,रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से बना है धार्मिक स्थल,रेलवे विभाग के शेड्यूल और डायमेंशन का है उल्लघंन,नोटिस के बाद भी मंदिर प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान,प्लेटफार्म नम्बर 1 पर अवैध रूप से बना है धार्मिक स्थल,डीआरएम आगरा ने ट्विटर पर जारी किया है पत्र।

➡चंदौली- CBSC बोर्ड की मुख्य विषय की परीक्षा आज से प्रारंभ,जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा,12 परीक्षा केंद्रों पर 7495 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा,कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से किया रहा पालन,परीक्षा केंद्रों पर मास्क लगाकर आना है अनिवार्य। 

➡बागपत- करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत,संविदा पर नौकरी कर रहा था मृतक बिजली कर्मी,पोल में करंट आने से बिजली कर्मी की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शव को बिजली घर में रखकर किया हंगामा,आरोपियों पर कार्रवाई के लिए काटा हंगामा,खेकड़ा के फखरपुर गांव के जंगल का मामला। 

➡हरदोई- दबंग ने घर में घुसकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म,दंबग ने पीड़ित लड़की को दी जान से मारने की धमकी,परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR.शाहाबाद थाना क्षेत्र के कोहरिया गांव का मामला।

➡दिल्ली- तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे का मामला,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया,पीड़ित परिवारों के प्रति पीएम ने संवेदना व्यक्त की,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मदद का एलान,हादसे में घायलों को 50-50 हजार मदद का एलान।

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी 2 मई से 3 देशों के दौरे पर,2 से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा,2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है,विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम।

➡लखनऊ- लोहिया संस्थान के 200 बेड ताले में बंद,बेड के अभाव में भटक रहे हैं मरीज,हॉस्पिटल ब्लॉक के 200 बेड बीस दिनों से खाली,सुपर स्पेशियालिटी विभाग बेड बढ़ाने की कर रहा मांग,लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक का मामला।

➡लखनऊ- शादी समारोह में हुई बड़ी घटना,हलवाई ने 6 बच्चों पर फेंका खौलता हुआ तेल,खौलता तेल पड़ने से सभी बच्चे बुरी तरह झुलसे,झुलसे बच्चों को अस्पताल में किया गया भर्ती,मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,नगराम थाना के ताल खेड़ा गांव का मामला।

➡लखनऊ- यूपीपीसीएल में करोड़ों के पीएफ घोटाले का मामला,10 करोड़ से अधिक रकम का किया गया था घोटाला,CBI स्पेशल कोर्ट ने CA ललित गोयल की जमानत अर्जी खारिज की,तत्कालीन अधिकारियों समेत 17 लोग अरेस्ट किए गए थे,साजिश के तहत 7 फर्जी फर्म में पैसे जमा कराए गए थे।

➡लखनऊ- इंद्रजीतखेड़ा गांव में भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर,इलाज के दौरान दोनों दोस्तों की हुई मौत,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।

➡ग्रेटर नोएडा- GBU और GIMS के छात्रों के बीच मारपीट,दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर  मारपीट,छात्रों के दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट,मारपीट के दौरान छात्रावास में जमकर तोड़फोड़,तेज म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ था विवाद,मुंशी प्रेमचन्द छात्रावास में हुआ जमकर हंगामा,MBBS के छात्र पार्टी के दौरान बजा रहे थे म्यूज़िक,ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विवि का मामला।

➡नोएडा- गोल्फ ग्रीन व्यू बिल्डर का दफ़्तर किया गया सीज,RC का बकाया जमा नहीं करने पर की गई कार्रवाई,RC के 2 करोड़ बकाया जमा नहीं करने पर कार्रवाई,सनसाइन,अंतरिक्ष नाम की कंपनी पर भी है बकाया
सनसाइन,अंतरिक्ष कंपनियों पर भी होगी कार्रवाई।

➡नोएडा- जिले में कोरोना के 126 नए मरीज मिले,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 689 हुई,अबतक करीब 300 छात्र हो चुके हैं संक्रमित,कोरोना संक्रमित 100 मरीज हुए स्वस्थ।

➡गाजियाबाद- पुलिस और शातिर चोर के बीच हुई मुठभेड़,चेकिंग के दौरान रोकने पर की थी फायरिंग,जवाबी फायरिंग में शातिर चोर हुआ घायल,लोनी क्षेत्र के चिरौड़ी मार्ग पर हुई मुठभेड़।

➡बांदा- सपा का प्रतिनिधि मंडल आज पहुंचेगा बांदा,दोपहर 12 बजे पहुंचेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल,प्रशासन ने सपा नेता के मकान को बताया है अवैध,बृजेश प्रजापति के आवास को बताया गया है अवैध,प्रशासन की कार्रवाई की जांच करेगा सपा प्रतिनिधि मंडल,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी रिपोर्ट।

➡बदायूं- मृत भाई के दस्तावेजों पर नौकरी कर रहा होमगार्ड,उझानी कोतवाली में तैनात होमगार्ड प्रेमचंद्र पर आरोप,गैर इरादतन हत्या मामले में नामजद हुआ था प्रेमचंद्र,आरोपी होमगार्ड प्रेमचंद्र का असली नाम है राजेंद्र,मृतक भाई की पत्नी पा रही है विधवा पेंशन,आरोपी होमगार्ड ने दस्तावेजों में किया है गोलमाल,परिवार रजिस्टर में मृतक है प्रेमचंद्र नाम का व्यक्ति,उझानी के चिकटिया गांव का रहने वाला है राजेंद्र।

➡मथुरा- बांकेबिहारी मंदिर में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश,अक्षय तृतीया पर वन-वे व्यवस्था रहेगी लागू,अब श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य हुआ,कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर फैसला,बीमार, बुजुर्ग और बच्चों के दर्शन न आने की अपील।

➡गाजीपुर- बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान,बिजली विभाग लगातर कर रहा है मार्निंग रेड,रेड में 74 लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा,अवैध रूप से बिजली उपभोग करने पर FIR दर्ज,लालदरवाजा,झुन्नूलाल चौराहा में रेड की कार्रवाई,महाजन टोली और कपूरपुर में भी रेड कार्रवाई। 

➡बागपत- गर्भवती महिला का फांसी पर लटकता मिला शव,ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का लगा आरोप,पति के साथ चल रहा था महिला का विवाद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों ने ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा,चांदीनगर थाना के ललियाना गांव का मामला।

➡देवरिया- जिले की स्वास्थ्य सेवा हुई बदहाल, 9 बजे तक नहीं पहुंचे डॉक्टर-कर्मचारी, डॉक्टर कक्ष में लटक रहा है ताला, डॉक्टरों के नहीं आने मरीज परेशान, अधीक्षक भी नहीं बैठे अपने चेंबर में,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार का मामला।

➡लखीमपुर- छात्राओं को बंधक बनाने का मामला,4 सदस्यीय टीम ने जांच कर सौंपी रिपोर्ट,2 शिक्षिकाएं जांच में पाई गईं दोषी,BSA ने कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा पत्र,बेहजम के कस्तूरबा विद्यालय का मामला।

➡बरेली- नदी में उतराता मिला बुजुर्ग का शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,कस्बे का निवासी था मृतक बुजुर्ग,नाबाबगंज थाना के नदी का मामला।

➡दिल्ली- घरेलू हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने जानकारी दी,घरेलू हिंसा के मामले में यूपी टॉप पर- केंद्र सरकार,यूपी में घरेलू हिंसा की 65,481 शिकायतें दर्ज हैं- केंद्र,‘घरेलू हिंसा में राजस्थान दूसरे,आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर’,देशभर में घरेलू हिंसा के कुल 2,95,601 केस दर्ज हैं- केंद्र,सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में धारा 124 A को लेकर सुनवाई आज,देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता पर सुनवाई आज,3 जजो वाली स्पेशल बेंच करेगी मामले की सुनवाई,CJI एनवी रमना सहित 3 जजो की बेंच करेगी,नवाई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस हिमा कोहली बेंच में शामिल,एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की याचिक पर होगी सुनवाई,पूर्व सैन्य अधिकारी की याचिका पर भी होगी सुनवाई,SC ने कहा था कानून का हो रहा है गलत इस्तेमाल।

➡दिल्ली- पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक,पीएम मोदी कोरोना के हालात की करेंगे समीक्षा,दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक,स्वास्थ्य सचिव कोरोना की वर्तमान स्थिति पर देंगे प्रेजेंटेशन,बैठक के बाद राज्य अपने यहां जारी करेंगे SOP।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने ललितपुर हादसे पर दुख जताया,ललितपुर में बस पलटने की दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया,दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया,मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए,घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं,2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश,आर्थिक मदद दिए जाने के निर्देश भी ज़िला प्रशासन को दिए।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बाराबंकी दौरा आज,डिप्टी CM केशव मौर्य का आज का कार्यक्रम,दोपहर 12 बजे बाराबंकी पहुंचेंगे केशव मौर्य,बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल,दोपहर 2 बजे DRDA में करेंगे समीक्षा बैठक,विभागीय अधिकारियों से लेंगे प्रगति रिपोर्ट।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज,सभी मंडलायुक्त,DM,SDM,ADM,BDO होंगे शामिल,एडीजी, आईजी, सीपी, SSP,ASP, SP शामिल होंगे,आज शाम 6 बजे सीएम योगी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।

➡लखनऊ- विधायक नीरज बोरा ने ACS गृह को लिखा पत्र,लखनऊ में बने थाने के नामकरण को लेकर पत्र,थाने का नाम दीनदयाल नगर रखने का अनुरोध,राजधानी लखनऊ में मदेहगंज नया थाना बना है।

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज का कार्यक्रम,आज एग्रीकल्चर किसान पाठशाला में होंगे शामिल,सुबह 10.30 बजे NIC योजना भवन में कार्यक्रम।

➡अमरोहा- SP विनीत जायसवाल ने देर रात किया भ्रमण,पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,व्यापारियों के साथ बाजार में की पैदल गश्त,सभी से ईद को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की,एसपी ने व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा,नौगांवा सादात क्षेत्र में एसपी ने की पैदल गश्त।

➡हरदोई- गन्ने की पराली में आग लगने से मचा हड़कंप,आबादी में इकट्ठा की गई थी गन्ने की पराली,तेज हवाओं के चलते आग ने लिया विकराल रूप,घनी आबादी होने से लोगों की चिंताएं बढ़ीं,सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची दमकल,पिहानी थाना क्षेत्र के सहादतनगर का मामला।

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी में,विवाह समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव,शादी में शामिल होकर वर-वधु को देंगे आशीर्वाद।

➡दिल्ली- गैंगस्टर की कार्यवाही को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय,एक मुकदमे में भी गैंगस्टर की कार्यवाही की जा सकती है,इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर,सुप्रीम कोर्ट ने आज पारित निर्णय में कहा है ,एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है-SC,अधिनियम 1986 के तहत केस चलाया जा सकता है-SC,अपराधी के विरुद्ध एक ही अपराध,प्राथमिकी,आरोप पत्र हो, हाल ही इलाहबाद HC ने भी इसी प्रकार की टिप्पणी की थी,जिसको आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पुष्ट कर दिया है,इस निर्णय के उपरांत पुलिस को यह आसानी होगी,ऐसे अपराधियों को लामबंद करने में कामयाब होगी,जो सफ़ेद चोला पहन कर समाज में अपराध को अंजाम देते हैं।

➡दिल्ली- आज शाम 4 बजे केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में होंगे शामिल,आज शाम 4 बजे संसद भवन एनेक्सी में बैठक,सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी,मंत्रालयों के आगे के रोड मैप पर चर्चा होगी,25 मई को मोदी सरकार का 8 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा।

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ का मामला,पुलिस ने बीजेपी से सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस भेजा,सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी सूर्या ने अपना लिखित जवाब दिया,पुलिस ने मामले में कुल 26 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा,26 लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने को कहा।

➡️एटा/मारहरा : 20-20 सुपर रोल मॉडल पुस्तकालय और स्व अध्ययन केंद्र का उद्घाटन  किया : लोधी सी एल पथरिया  
          मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर 
           लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया। 
यह कुछ पंक्तियां उस व्यक्ति  के लिए बेहद सटीक बैठती हैं, जिनका नाम है, लोधी सी.एल.पथरिया, जो मुख्य लोको निरीक्षक ,वड़ोदरा (गुजरात) कार्यरत है,  जिनकी आंखों मे एक ही सपना था, की समाज के कमजोर जाग्रत बच्चो के लिए एक पुस्तकालय खोलना, इसी सपने को साकार करने की कड़ी में दिनांक 25 अप्रैल को गांव गोपालपुर पिवारी एटा में श्री सीएल पथरिया जी के अथक प्रयास से लोधी समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु 20-20 सुपर रोल मॉडल पुस्तकालय और स्व अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय आपने शिक्षा के सागर स्वामी ब्रह्मानंद जी एवं वीरांगना अवंती बाई लोधी के पथ पर अग्रसर हो, अपने पिता श्री लोधी लाखन सिंह एवं माता जी की स्मृति में बनवाया है, आपके द्वारा स्थापित पुस्तकालय बहुत ही ऐतिहासिक और भव्य है जिसमें बच्चों के अध्ययन हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध है। पुस्तकालय बेहतरीन सुविधाओं एवं  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबो से सुसज्जित है, जनपद एटा और कासगंज में यह पहला पुस्तकालय है जो सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण है। यह पुस्तकालय आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।पथरिया जी द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक पवित्र और पुनीत कार्य के लिए समाज उनका ऋणी रहेगा। सभी को साथ लेकर उनके द्वारा पुस्तकालय रूपी जो पेड़ लगाया है, निश्चित तौर पर यह बड़ा होकर समाज  के बच्चों को लाभान्वित करेगा।

➡लखनऊ- शादी समारोह में हलवाई की हैवानियत, 6 बच्चों पर हलवाई ने खौलता हुआ तेल फेंका, खौलता तेल गिरने से 6 बच्चे झुलसे, बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मुकदमा कर आगे की कार्रवाई में जुटी, नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम ताल खेड़ा की घटना।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया, ललितपुर में बस हादसे में शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।


➡लखनऊ- सीएम योगी से ABUVM अध्यक्ष ने की मुलाकात, व्यापारियों की सुरक्षा से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की, व्यापारी दुर्घटना बीमा, व्यापारी दिवस पर चर्चा की, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को और प्रभावी बनाने की मांग। 


➡लखनऊ- मंत्री रविंद्र जायसवाल की सराहनीय पहल, CM जनकल्याण कोष में देंगे संपूर्ण वेतन, वाराणसी उत्तर से MLA हैं रविंद्र जायसवाल, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्पीकर को लिखा पत्र। 


➡कौशाम्बी - बालू घाट पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पोकलैंड से यमुना में खनन करने पर कार्रवाई, खनन अधिकारी, पुलिस टीम ने मारा छापा, खंड मालिक रविशंकर गुप्ता पर FIR दर्ज, खनन विभाग ने 38.75 लाख का ठोंका जुर्माना, मौके पर 1 ट्रक 4 डंफर, पोकलैंड, जेसीबी सीज, सरायअकिल इलाके के केवट पुरवा का मामला।


➡मेरठ- BJP नेता दीपक शर्मा की मेरठ पुलिस को चुनौती, बिना अनुमति देवी जागरण कराने पर अड़े BJP नेता, थानेदार को बुलडोजर लेकर आने की चुनौती दी, थानेदार ने हाइवे पर जागरण की अनुमति रोकी है, थानेदार पर हिन्दू-विरोधी होने का आरोप लगाया, सिविल लाइन थानेदार को धमकी का ऑडियो वायरल, BJP महानगर के मंत्री है BJP नेता दीपक शर्मा।


➡चित्रकूट- जन सुरक्षा को लेकर सांसद ने ली बैठक, बैठक में सड़क सुरक्षा, सुरक्षित ड्राइविंग पर चर्चा, शहर के एक्सीडेंटल पॉइंट किए गए चिन्हित, बैठक में सांसद आरके सिंह पटेल, दोनों विधायक मौजूद रहे, मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक। 


➡मेरठ- सरधना में दिनदहाड़े जैकी पटवारी की हत्या मामला, हत्याकांड का दूसरा आरोपी सागर काला गिरफ्तार, काला के पास से हत्या में प्रयुक्त छुरी बरामद, काला ने भाई के साथ मिलकर जीजा की हत्या की, जीजा की हत्या के बाद बहन पर हमला किया, प्रेमी के साथ शादी करने से खफा थे दोनों भाई। 


➡आगरा- बीआर अंबेडकर विवि के 60 कर्मचारियों को नोटिस, सभी 60 कर्मचारियों से मांगा गया है स्पष्टीकरण, देरी से पहुंचने पर जारी हुआ था नोटिस, कर्मचारियों ने अभी तक नहीं दिया स्पष्टीकरण, विवि कुलपति मामले में कर सकते है बड़ी कार्रवाई। 


➡कानपुर देहात- ऑटो और बाइक में आमने सामने भिड़ंत, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर, थाना सिकन्दरा के बिरहाना रोड का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा- युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, गोली लगने से एक बच्चा भी है घायल, जारचा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।


➡फर्रुखाबाद- सर्राफा कारोबारी को बदमाशों ने लूटा, तमंचा लगाकर कारोबारी का बैग छीना, करीब 1 लाख की ज्वैलरी लेकर भागे बदमाश, कारोबारी की बाइक की चाबी ले गए बदमाश, राजेपुर थाने के भरखा पट्टी का मामला। 


➡एटा- एचटी लाइन की चिंगारी से खेत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू, फसल में आग लगने से किसानों का नुकसान, ब्लॉक सकीट क्षेत्र में 7 बीघा फसल जलकर खाक, अमर गोजिया में 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जली।


➡बुलंदशहर- आनंदा डेरी प्लांट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, आग पर काबू करने के प्रयास जारी, बड़ी संख्या में प्लांट में कर्मचारी मौजूद, बुलंदशहर के स्याना स्थित प्लांट की घटना।


➡नोएडा- गार्डेन गलेरिया में युवक की हत्या का खुलासा, मृतक ब्रजेश राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, मल्टीपल हेड इंजरी से ब्रजेश की मौत हुई-रिपोर्ट, मॉल के बाउंसर समेत 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी। 


➡आगरा- पारिवारिक विवाद में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, साले ने जीजा की डंडे और बेल्ट से की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, एत्माद्दौला थाने के गुलाब नगर मोहल्ले का मामला।


➡गोरखपुर- पुलिस ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी लेने के साथ समझाया, कैंट थाना क्षेत्र की कई दुकानों पर की चेकिंग। 


➡ललितपुर- तेज रफ्तार बस पलटने का मामला, हादसे में 4 लोगों की मौत हुई-डीएम, 27 घायल अस्पताल में भर्ती- डीएम, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे DM, सदर कोतवाली के मसौरा में हादसा। 


➡बुलन्दशहर- मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, 8 साल की मासूम के साथ किया था रेप, शिकारपुर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।


➡रायबरेली- अवैध टैक्सी स्टैंडों पर चलेगा प्रशासन का चाबुक, सिटी मजिस्ट्रेट,CO, ARTO ने चलाया अभियान, ARTO,पुलिस समेत प्रशासनिक टीम का अभियान, जबरन वसूली पर गुंडा एक्ट में होगी कार्रवाई।


➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लगी गोली, बदमाश से 1 तमंचा, 3 कारतूस, 1 बाइक बरामद, खतौली थाने के गंगनहर पटरी भोपा मार्ग पर हुई मुठभेड़।


➡सीतापुर- सड़क हादसे में मां, बेटी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, अटरिया थाने में बलवंतपुर मार्ग की घटना।


➡दिल्ली- आंगनबाड़ी वर्कर्स,सहायकों पर SC का बड़ा फैसला, 1972 ग्रेच्युटी का भुगतान कानून होगा लागू-SC, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायकों पर लागू होगा-SC, भुगतान अधिनियम में ग्रेच्युटी के हकदार हैं- SC, 'आंगनबाड़ी केंद्र वैधानिक कर्तव्यों का पालन करते है', वह सरकार की विस्तारित इकाई बन गए है-SC।


➡दिल्ली- कस्तूरबा नगर यौन उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दाखिल, दिल्ली पुलिस ने 762 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, चार्जशीट में 5 नाबालिगों समेत 21 को आरोपी बनाया, 12 महिलाएं, 4 पुरुषों,2 लड़कियां, 3 लड़कें आरोपी बने, फरार सभी आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया-पुलिस।


➡दिल्ली- दिल्ली में 1204 नए कोरोना मरीज मिले, 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की हुई मौत, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.64%

 कल, सभी जिलों के DM,SSP,SP,CO,SHO होंगे शामिल, कल शाम 6 बजे CM योगी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे मेदांता अस्पताल, महंत नृत्य गोपाल दास से ब्रजेश पाठक की मुलाकात, डॉक्टरों से मिलकर ब्रजेश पाठक ने जाना हालचाल, महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती.


➡लखनऊ- नवनिर्वाचित MLC सदस्यों का शपथ ग्रहण, विधान भवन में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, सीएम योगी शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य रहे .मौजूद, शपथ ग्रहण में सरकार के कई मंत्री रहे मौजूद.


➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल, सभी मंडलायुक्त,DM,SDM,ADM,BDO होंगे शामिल, एडीजी, आईजी, सीपी, SSP,ASP, SP शामिल होंगे.


➡लखनऊ- काकोरी इलाके में एलडीए ने की कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला एलडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग किया जा रहा था


➡बाराबंकी- जीरो टॉलरेंस नीति के चलते SP की बड़ी कार्रवाई , मोहद्दीपुर पुलिस चौकी प्रभारी नंद हौसला निलंबित, SP ने सिपाही नवनीत कुमार को निलंबित किया, 4 सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर किया, भ्रष्टाचार के आरोप में सभी पुलिस कर्मी निलंबित, सतरिख थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौकी का मामला


➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से सनसनीपति-पत्नी की निर्मम हत्या से हड़कंप, पति-पत्नी की चाकू से गोदकर की गई हत्या, सड़क किनारे पड़े मिले पति-पत्नी के शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, जानसठ के खलवाड़ा गांव का मामला


➡मेरठ- इंटरनेशनल मोबाइल लुटेरों का गैंग गिरफ्तार, गैंग से 2.5 करोड़ कीमत के मोबाइल बरामद, गैंग सरगना शरद गोस्वामी समेत 11 गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख नकदी, 5 वाहन गैंग से बरामद, ढाई लाख रूपये कीमत की विदेशी शराब मिली, गल्फ कंट्री समेत एक दर्जन देशों में थी सप्लाई, कन्साइनमेंट बनाकर विदेश भेजते थे मोबाइल, मोबाइल के पार्टस मूल कीमत से भी मंहगे में, देहलीगेट पुलिस, एसओजी ने की गिरफ्तारी.


➡अमेठी- ARTO कार्यालय में दबंगों की खुलेआम गुंडई, ARTO ऑफिस के कर्मचारियों से की मारपीट, कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक से मारपीट, कार्यालय परिसर में 1 वाहन क्षतिग्रस्त किया, गौरीगंज मुख्यालय के ARTO ऑफिस का मामला.


➡कौशाम्बी- ट्रक ने बुलेट सवार दारोगा को मारी टक्कर, सड़क हादसे में दारोगा गंभीर घायल, पुलिस ने दारोगा को अस्पताल भेजा, सैनी कोतवाली के सिराथू ओवरब्रिज की घटना।


➡आगरा - ओम मंगलम मैरिज होम में लगी भीषण आग, पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू, शाहगंज थाना की चौकी सराय ख्वाजा का मामला.


➡जालौन- प्रधानाध्यापक बच्चों में जगा रहे शिक्षा के प्रति रुचि, कविताओं के माध्यम से पठन-पाठन का वीडियो वायरल, नदीगांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय का मामला.


➡गाजियाबाद- इंदिरापुरम में युवक की हत्या का खुलासा, प्रॉपर्टी के लालच में बड़े भाई ने की थी हत्या, भाई के गले में सुआ मारकर की थी हत्या, 22 अप्रैल को लावारिस पड़ा मिला था शव.


➡बांदा - भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, बिना परिजनों के पुलिस ने शव को हटाया, आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैलानी थाने के कालेश्वर मंदिर का मामला.


➡अमरोहा- अवैध टैक्सी, बस स्टैंड पर रोक लगाने की बैठक,DM बीके त्रिपाठी, SP विनीत जायसवाल ने ली बैठक, डीएम, एसपी ने सभी एसडीएम सीओ को दिए निर्देश, अवैध टैक्सी, बस स्टैंड पर रोक लगाई जाए- DM, थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर स्टैंड हटवाएं- SP .


➡ललितपुर- सालों बाद टूटा पुलिस शिकायत पेटिका का ताला , CO ने चार्ज लेकर तोड़ा शिकायत पेटिका का ताला, सालों पुराने शिकायती पत्र पेटिका में पड़े मिले सालों से जिम्मेदार अफसरों ने नहीं दिया ध्यान, सालों पुरानी फरियादों का वीडियो हुआ वायरल, CO महरौनी ऑफिस में लगी थी शिकायत पेटिका.


➡श्रावस्ती- अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग, आग से  6 घर जलकर हुए राख, हस्थी समेत लाखों का सामान जलकर राख, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, इकौना थाने के चयपुरवा गांव का मामला.


➡मेरठ - इंटरनेशनल मोबाइल लुटेरों का गैंग गिरफ्तार, गैंग से 2.5 करोड़ कीमत के मोबाइल बरामद, गैंग सरगना शरद गोस्वामी समेत 11 गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख नकदी, 5 वाहन गैंग से बरामद, ढाई लाख रूपये कीमत की विदेशी शराब मिली, गल्फ कंट्री समेत एक दर्जन देशों में थी सप्लाई, कन्साइनमेंट बनाकर विदेश भेजते थे मोबाइल, मोबाइल के पार्टस मूल कीमत से भी मंहगे में, देहलीगेट पुलिस, एसओजी ने की गिरफ्तारी.


➡सुल्तानपुर- चेयरमैन बबिता जायसवाल को मिली अंतरिम जमानत, NBW के बाद बबिता जायसवाल कोर्ट में हुई थी पेश, स्पेशल जज SC/ST ने मंजूर की अंतरिम जमानत, 9 मई को फिर कोर्ट में करना होगा आत्मसमर्पण, नियमित जमानत प्रार्थना पत्र पर होगी सुनवाई, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन हैं बबिता जायसवाल.


➡रामपुर- 4 हजार की घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार, ज़मीन के दाखिल ख़ारिज करने को लेकर मांगी थी घूस, तहसील सदर का लेखपाल है अजयपाल, थाना गंज पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज।


➡वाराणसी- महिला वकीलों ने जमकर काटा हंगामा, SDM उदय भान सिंह की गाड़ी रुकवाई, जमीनी विवाद में SDM पर लगाए आरोप, SDM पर मुकदमा लटकाने का लगाया आरोप, कुछ दिन पहले वकीलों पर हुआ था हमला, कार्रवाई न होने से महिला वकील आक्रोशित, वाराणसी की राजातालाब तहसील का मामला।


➡मेरठ - एचसीएल कंपनी का सॉफ्टवेयर बना भस्मासुर, बिजली बिल भुगतान में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल, PVVNL को लग रहा करोड़ों के राजस्व का चूना, सॉफ्टवेयर में एक भुगतान की 2 बार हो रही एंट्री, सॉफ्टवेयर की खामी का विद्युत कर्मी उठा रहे फायदा, ग्राहकों को लूटने में जुटे है विद्युत विभाग कर्मी.


➡कानपुर- गंगा में नहाने गए 4 दोस्त डूबे , सूचना के बाद पुलिस, गोताखोर पहुंचे, 2 को नाविकों ने बचाया, 2 की तलाश जारी, कानपुर के ग्वालटोली थाना क्ष्रेत्र का मामला।


➡कानपुर- फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्याकर शव लटकाए जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किदवई नगर के साकेत नगर की घटना।


➡कौशांबी- टायर फटने से कोयला लदा ट्रक पलटा, सड़क हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती, सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा के भौतर का मामला।


➡सोनभद्र - दुद्धी, ओबरा एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव, दुद्धी एसडीएम बने शैलेंद्र कुमार मिश्रा, ओबरा एसडीएम बने रमेश कुमार , डिप्टी कलेक्टर बने प्रमोद कुमार तिवारी.


➡कानपुर - दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया बच्चा डूबा, गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी, चकेरी के जाजमऊ बालू घाट का मामला.


➡कन्नौज - हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कारीगर की मौत, बिजली लाइन ठीक करने गया था मृतक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के बहदुरपुर उज्जैना गांव का मामला.


➡रामपुर- रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार, रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार.


➡बिजनौर - नाले पर बनी अवैध दुकानों पर चला बुल्डोजर, भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर बनाई थी दुकानें , पुलिस, प्रशासन ने 6 दुकानों को किया धराशाई, थाना स्योहारा के गोहर अली खां इलाके का मामला


➡दिल्ली- कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे प्रशांत किशोर, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी जानकारी.


➡दिल्ली- PM मोदी कल कोविड 19 की समीक्षा करेंगे, सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल समीक्षा करेंगे, कल दोपहर 12.30 बजे PM मोदी करेंगे समीक्षा.


➡लखनऊ- मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, यूपी के सभी मंत्रियों को सीएम योगी का आदेश, 3 माह में अपनी और परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करें-CM, समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें- CM, यूपी के सभी  IAS और IPS अफसरों को भी CM के निर्देश, अपनी और परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करनी होगी-CM, संपत्ति के बारे में हर जानकारी सार्वजनिक करेंगे नौकरशाह, संपत्तियों का विवरण जनता ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेगी, मंत्री के परिजन शासकीय कामों में हस्तक्षेप न करें- सीएम, 6 माह, एक साल,2 साल, 5 साल में उपलब्धियां बताएं-CM, सभी कैबिनेट मंत्री प्रदेश के 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे-CM, ‘कैबिनेट मंत्री के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,राज्यमंत्री रहेंगे’, ‘हर टीम को एक जनपद में कम से कम 24 घंटे रहना होगा’, वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करें- CM योगी, मंडलीय भ्रमण के दौरान एक मंडलीय समीक्षा बैठक होगी-CM, भ्रमण के दौरान जनता से संवाद जरूर करें मंत्री- CM योगी, दलित/मलिन बस्ती में सहभोज का कार्यक्रम रखें- सीएम योगी, मंत्री अनिवार्य रूप से सोमवार,मंगलवार को लखनऊ रहेंगे- CM, शुक्रवार से रविवार तक क्षेत्र में जनता के बीच रहें मंत्री- सीएम 


➡लखनऊ- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्ताव पास,10 प्रस्तावों में 9 प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी,PWD को दी गई सिंचाई विभाग की जमीन,यूपी में 10 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा,बेसिक शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ा,7 हजार रुपए की जगह अब 9 हजार रुपए मानदेय मिलेगा,2 हजार रुपए अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया गया,रसोइया के मानदेय को भी 1500 से बढ़ाकर 2000 किया गया,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा को लेकर प्रस्ताव मंजूर,विधानसभा सत्र में जो प्रस्ताव आएंगे उसके लिए कमेटी बनी,इस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना होंगे, कुल 5 सदस्य होंगे,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को एंबुलेंस,12 पेट्रोलिंग वाहन मिलेंगे,PGI में मरीजों के तीमारदारों के लिए भवन निर्माण होगा,सिंचाई विभाग की 5,393 वर्ग मीटर जमीन को लेकर प्रस्ताव पास,जमीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर करने की मंजूरी


➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्रियों के भ्रमण के लिए मंडल आवंटित हुए, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आगरा मंडल का दौरा करेंगे, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक वाराणसी मंडल का दौरा करेंगे, सूर्यप्रताप शाही मेरठ और सुरेश खन्ना लखनऊ मंडल, स्वतंत्रदेव सिंह मुरादाबाद, बेबीरानी मौर्य झांसी मंडल, लक्ष्मी नारायण अलीगढ़, जयवीर सिंह चित्रकूट धाम मंडल, धर्मपाल सिंह गोरखपुर मंडल,नंदगोपाल गुप्ता बरेली, भूपेंद्र सिंह मिर्जापुर मंडल, अनिल राजभर प्रयागराज मंडल, जितिन प्रसाद कानपुर मंडल, राकेश सचान देवीपाटन मंडल, अरविंद शर्मा अयोध्या, योगेंद्र उपाध्याय सहारनपुर मंडल, आशीष पटेल बस्ती मंडल ,संजय निषाद आजमगढ़ मंडल.


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए, यूपी के सभी मंत्रियों को दिए सख्त आदेश, सरकारी कामों में किसी की दखलंदाजी न हो-CM, शासकीय कार्यों में पारिवारिक सदस्यों का हस्तक्षेप न हो-CM, सांसद प्रवीण निषाद सरकारी कामों में दे रहे थे दखल, हमें अपने आचरण से आदर्श प्रस्तुत करना होगा-CM, मत्स्य मंत्री संजय निषाद के बेटे हैं प्रवीण निषाद.


➡लखनऊ- ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चलेगा अभियान, सड़क पर लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी निजात, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने की बैठक, पुलिस अफसरों के साथ नगर आयुक्त रहे मौजूद, RTO, परिवहन, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी हुए शामिल, जाम प्रभावित क्षेत्रों में टीम बनाकर होगी निगरानी, अवैध स्टैंड,पार्किंग, अतिक्रमण की होगी निगरानी.


➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य का कल का कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे बाराबंकी पहुंचेंगे केशव मौर्य, बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल, दोपहर 2 बजे DRDA में करेंगे समीक्षा बैठक, विभागीय अधिकारियों से लेंगे प्रगति रिपोर्ट.


➡लखनऊ- JCP पीयूष मोर्डिया ने किया औचक निरीक्षण, बंथरा में अवैध वसूली कर रहे युवक को पकड़ा, कानपुर हाइवे पर वसूली की मिली थी शिकायत, निरीक्षण में वसूली करते युवक को JCP ने पकड़ा, बंथरा पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, JCP ने FIR के साथ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.


➡लखनऊ- जालसाज विक्की मंडल नैनीताल से अरेस्ट अरेस्ट, साइबर क्राइम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, TVS क्रेडिट सर्विस लिमिटेड ने दर्ज कराया था केस, ठगी की रकम लोन अकाउंट में करता था ट्रांसफर.


➡लखनऊ- मलिहाबाद के रहीमाबाद में होटल में लगी आग, रहीमाबाद बड़े चौराहे पर होटल में लगी आग, सिलेंडर फटने से लगी आग, पुलिस बुझा रही आग, मलिहाबाद के रहीमाबाद बड़ा चौराहे का मामला.


➡लखनऊ- 2 अवैध अंग्रेजी शराब तस्करों की गिरफ्तारी, महेंद्रपाल, पवन कुमार को STF ने अरेस्ट किया, 40 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद, नवीन मंडी ओवरब्रिज अयोध्या से अरेस्टिंग.


➡बरेली- विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर का बयान, सपा विधायक का पेट्रोल पंप नियमों के विरुद्ध तोड़ा-लाठर, बरेली में बीडीए की तानाशाही चल रही है-संजय लाठर, BDA अधिकारी रिश्वत लेकर चला रहे अवैध कॉलोनी-लाठर, 80 फीसदी पेट्रोल पंप की कंपाउंडिंग अभी नहीं हुई-लाठर, आज सरकार आतंक और दहशत फैला रही है-लाठर, सरकार लोगों को दहशत में रखना चाहती है-लाठर


➡बाराबंकी- बाराबंकी में अवैध टैम्पो,बस स्टैण्डों का संचालन, शासन की सख्ती के बाद भी चल रहे अवैध स्टैंड, अवैध स्टैंड संचालक कर रहे यात्रियों से हाथापायी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं के साथ अभद्रता, कोतवाली फतेहपुर के पटेल चौराहे का मामला.


➡मैनपुरी- सिपाही पति और पत्नी में हुआ तकरार, सिपाही पर पत्नी को गायब करने का आरोप, देर रात पति- पत्नी के बीच हुआ था विवाद, अनहोनी की आशंका में कोतवाली पहुंचे परिजन, आगरा ट्रैफिक में तैनात है आरोपी सिपाही, शहर कोतवाली के राजा बाग का मामला.


➡मुजफ्फरनगर- धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरने शुरू, सीओ विनय कुमार गौतम ने उतरवाए लाउडस्पीकर, मस्जिद, मंदिर से उतरवाए अतिरिक्त लाउडस्पीकर, दोनों धर्मों के लोगों ने कोर्ट के आदेशों का किया पालन, शाहपुर इलाके में पुलिस ने उतरवाए लाउडस्पीकर.


➡श्रावस्ती- जिले में BSNL टावर के बिजली कनेक्शन काटे गए, जिलेभर में लगाए गए 18 टावर के कनेक्शन कटे, बकाया भुगतान न होने से काटे गए कनेक्शन, BSNL टावर पर लगभग 8.50 लाख का बकाया, कनेक्शन काटने से BSNL की मोबाइल सेवा ठप.


➡अम्बेडकरनगर- भठ्ठा व्यवसायी से हमला कर लूट का मामला, पुलिस ने 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार, लुटेरों के पास से 15 हजार रुपये बरामद, कब्जे से हथियार, बाइक भी बरामद, टाण्डा कोतवाली के बूधीपुर का मामला.


➡बाराबंकी- गांव में फैला चेचक का संक्रमण, कई दर्जन लोग चेचक के चपेट में आए, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव, स्वास्थ्य विभाग ने एंटीलारवा का छिड़काव करवाया, विकासखंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत का मामला.


➡अमेठी- दरोगा रश्मि यादव की संदिग्ध मौत मामला, जिले की मोहनगंज पुलिस ने किया खुलासा, अलीगढ़ के सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने अरेस्ट किया, सुरेंद्र सिंह पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच के बाद हुई गिरफ्तारी.


➡वाराणसी- 29 अप्रैल को होगा उद्यमियों का महासम्मेलन, सम्मेलन में एक मंच पर आएंगे मंत्री-उद्यमी, पूर्वांचल के उद्योग के विकास पर होगा चर्चा।


➡कानपुर- पेंट कारोबारी के घर 6 लाख की चोरी, जेवर समेत 6 लाख का माल चोरी, घर के नीचे रहने वाले परिवार के 3 मोबाइल चोरी, पेंट कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज, गोविंदनगर के ब्लॉक-2 इलाके का मामला.


➡कानपुर- कूड़ा डालने के विवाद में युवती को पीटा, युवती को सड़क पर घसीटकर पीटा, पुलिस ने मामले में दर्ज किया केस, युवती की पिटाई का वीडियो वायरल, गोविंदनगर के कबीरनगर बस्ती का मामला.


➡संभल- बाइक सवार ने 2 मासूम समेत महिला को रौंदा, एक मासूम की मौत, महिला, बच्चा घायल, मासूम के परिजनों ने जमकर किया हंगामा, बहजोई के गांव लहरावन चौराहे की घटना.


➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की कोर्ट में पेशी, धारा हटाने को लेकर नहीं आई रिपोर्ट, 9 मई को होगी मामले में अगली सुनवाई.


➡झांसी- चलती बाइक में लगी भीषण आग, बाइक सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, बरुआसागर के घुघवा गांव का मामला.


➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह BJP कार्यालय में कर रहे बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा कर रहे हैं बैठक, पार्टी के सभी महासचिव भी बैठक में मौजूद हैं.


➡दिल्ली- गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी आग का मामला, आग लगने से एक महिला की मौत,एक घायल, 10 घंटे में आग पर काबू, सर्च ऑपरेशन जारी, मानेसर के गांव कांकरोला में लगी थी आग.


➡दिल्ली- टेस्ला पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, टेस्ला के लिए भारत एक बड़ा बाजार - गडकरी, कंपनी मेक इन इंडिया के तहत काम करे- गडकरी, कंपनी भारत में कार बनाए, बेचे, एक्सपोर्ट करे- गडकरी, चीन में उत्पादन करके भारत में बेचना ठीक नहीं- गडकरी


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, ‘सरकार युवाओं में निराशा-हताशा के बीज बो रही है’, ‘यह देश और युवाओं के भविष्य के लिए बड़ा खतरा‘, 45 करोड़ लोगों ने रोजगार तलाशना छोड़ दिया-प्रियंका, आज के दौर में यह हमारी सबसे बड़ी चिंता -प्रियंका.


➡दिल्ली- बच्चों की वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर,6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका,6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी,DCGI ने कोवैक्सीन को मंजूरी दी,अब छोटे बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका,कोवैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग को मंजूरी मिली.


➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का ट्वीट, भारत की कोविड से लड़ाई अब और मजबूत – स्वास्थ्य मंत्री, 6-12 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन – स्वास्थ्य मंत्री, 5-12 आयुवर्ग के लिए कोरबेवैक्स को मंजूरी- स्वास्थ्य मंत्री, ‘12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए जायकोव-डी की 2 डोज’ 


➡दिल्ली- दिल्ली-पंजाब के बीच हुआ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट, दिल्ली-पंजाब में नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने साझा प्रेसवार्ता की, दिल्ली से चीजें सीखकर पंजाब में लागू करेंगे – मान, पंजाब को अपना वही पुराना पंजाब बनाना है – मान, पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे- मान, दिल्ली के स्कूलों की तरह पंजाब में स्कूल बनाएंगे- मान


➡दिल्ली- ज्यूडिशियल विस्ट्रा के निर्माण की मांग का मामला, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, ऐसे फैसले तुरंत नहीं लिए जा सकते हैं – तुषार मेहता, इस मामले में सरकार से संपर्क में हैं – तुषार मेहता, तुषार मेहता ने सुनवाई 4 हफ्ते के लिए टालने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 20 जुलाई को होगी, सरकार को इस बारे में खुद फैसला लेना चाहिए – SC.


➡दिल्ली- उन्नाव में पुलिस हिरासत में मौत का मामला, SC ने मामले की जांच लखनऊ पुलिस को ट्रांसफर की, उन्नाव पुलिस की जांच पहली नजर में सही नहीं-SC, उन्नाव पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं कह सकते-SC, IGP इंटेलीजेंस भगवान स्वरुप को जांच सौपी गई, IGP इंटेलीजेंस 8 हफ्ते में रिपोर्ट दाखिल करें- SC, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 19 जुलाई को होगी, बांगरमऊ थाने में सब्जी विक्रेता की हुई थी मौत।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन