समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

13 अप्रैल 2022

✴️कासगंज : आरोग्यशाला गंजडुंडवारा और उमेश कुमार शर्मा पटियाली । 
  एसीएमओ अवनीन्द्र कुमार द्वारा सील किए गए ।

✴️कासगंज : एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी । एम्बुलेंस कर्मियों व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव , कासगंज पटियाली की एम्बुलेंस में मां सुमन ने दिया लड़की को जन्म ।
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है ।  आज एमबुलेंस कर्मियों व आशा मिथिलेश द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लड़की की किलकारी गूंजी ।
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया ।
कि 108एम्बुलेंस नम्बर UP 41G 3237पटियाली तहसील गाँव  नगला झड़ी की सुमन पति सोनू सिंह ने बुधवार को शाम 02:57 बजे पर एक लड़की को जन्म दिया ।
इएमटी मनवीर यादव और एम्बुलेंस चालक व आशा मिथिलेश ने बताया कि जब सुमन को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर सुबह 01:54बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी मनवीर यादव चालक दीपक यादव व आशा मिथिलेश ने सुरक्षित प्रसव कराया |
इसके बाद सीएचसी पटियाली में लाकर भर्ती कराया 
स्टॉफ नर्स वंदना ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है ।

✴️कासगंज  : भाजपाई मनाएंगे बाबा साहब की जयंती 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाएगी। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि सामाजिक समरसता दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, माल्यार्पण कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय पर होगा। प्रात: 11 बजे सोरों गेट स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी होगी। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष उत्तमचंद्र पाथरे, जिला मंत्री केपी सिंह रहेंगे।

➡लखनऊ- स्व.लालजी टंडन की जयंती पर कार्यक्रम, लालजी टंडन जी को नमन- सीएम योगी, उनकी स्मृतियां, कार्यों हमारे बीच ताजा है-CM, जिनकोसम्मान,पुरस्कार मिला उनको बधाई, टंडन जी लखनऊ की चलती फिरती लाइब्रेरी थे, मैंने बिहार राजभवन में लखनऊ की छाप देखी, जयपुर में भी उन्होंने लखनऊ से आत्मीयता बनाए रखी, हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान थे टंडन जी-सीएम। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, एक समय शिया सुन्नी विवाद होते थे-CM, आज उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते- सीएम, हमें मौका मिला दंगे बंद हो गए-CM योगी, रामनवमी पर जगह-जगह शोभायात्रा निकली, इस समय रमजान और रोजे भी चल रहे-CM, लेकिन कहीं तू तू मैं मैं तक नहीं हुई- सीएम, इस प्रदेश में दंगों के लिए जगह नहीं-सीएम, दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए-CM, अपराधियों पर कानून कठोरता से लागू होगा।


➡लखनऊ- सीएम योगी ने कन्हैया मित्तल को किया सम्मानित,गायक कन्हैया मित्तल को 51 हजार का दिया पुरस्कार,कन्हैया मित्तल ने पुरस्कार राशि वापस लौटाकर कहा,इस रकम का इस्तेमाल बुलडोजर चलाने में करें-कन्हैया,अगर बुलडोजर गड़बड़ हो तो रिपेयर कराएं- कन्हैया,सीएम के सामने कन्हैया मित्तल ने गाया गीत,जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे- कन्हैया। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित, पूर्व न्यायमूर्ति एससी वर्मा को सम्मानित किया, लालजी टंडन शिखर सम्मान से समान्नित किया, सीएम ने पद्मश्री मंसूर हसन को किया सम्मानित, डॉ वीबी सिंह, कन्हैया मित्तल को किया सम्मानित, कार्टूनिस्ट माधव को किया सीएम ने सम्मानित, प्रशस्ति पत्र,51 हजार की राशि देकर किया सम्मानित। 


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, बाबूजी के चरणों मे श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, बाबूजी में क्षमता थी वो सबको मोह लेते थे-पाठक, लखनऊ में लोगों के दिल में बाबूजी बसते थे-पाठक, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला-ब्रजेश पाठक।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, आज बहुत ही खुशी का दिन है- केशव मौर्य, BJP को एमएलसी चुनाव में बहुमत मिला-मौर्य, बाबूजी अपना शरीर छोड़कर जरूर चले गए-मौर्य, हम लोगों को उनका आशीर्वाद मिल रहा है-मौर्य, बाबू जी अमर है अमर थे और अमर रहेंगे-मौर्य। 


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,लॉयन सफारी की फोटो अखिलेश ने ट्वीट की,लॉयन सफारी भ्रमण पर गए थे सपा संरक्षक ,ये बड़ी सोच, बड़े काम का बड़ा अंजाम है-अखिलेश,आज चंबल का बीहड़ 'शेरों' से आबाद है-अखिलेश।


➡लखनऊ- सीएम योगी से मिले मंत्री नंद गोपाल नंदी,MLC चुनाव में बीजेपी की जीत की बधाई दी,'जनादेश जनकल्याण, जनसरोकार का उद्घोष है','हमारी प्रतिबद्धता की सर्वस्वीकृति का उद्घोष है',CM से विभागीय विषयों पर भी मार्गदर्शन लिया।


➡लखनऊ- यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर कल, सुबह 8 से 11:15 बजे तक होगी अंग्रेजी की परीक्षा, द्वितीय पाली की जगह प्रथम पाली में होगी परीक्षा, 24 जनपदों में आयोजित होगी अंग्रेजी की परीक्षा।


➡लखनऊ- महिला डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, लोकबंधु अस्पताल में कार्यरत है महिला डॉक्टर।


➡प्रयागराज- सिपाही भर्ती 2015 में आरक्षण को लेकर याचिका,ओबीसी महिला आरक्षण को लेकर दायर की याचिका,हाईकोर्ट में पुलिस भर्ती बोर्ड के अपर सचिव तलब,हाईकोर्ट ने बुधवार को सुबह 10.30 बजे किया तलब,याचिका में ओबीसी आरक्षण का लाभ न देने का आरोप,महिला अभ्यर्थी शालू वर्मा ने दायर की याचिका।


➡फर्रुखाबाद- नायब तहसीलदार को बंधक बनाने का प्रयास, ग्रामीणों ने बंधक बनाने का किया प्रयास, सरकारी भूमि को चिह्नित करने पहुंची थी टीम,  नायब तहसीलदार ने महिलाओं को मारे थप्पड़, थप्पड़ से पिटाई करने से महिलाएं हुई बेहोश, ग्रामीणों ने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, जिला अस्पताल लोहिया में कराया गया भर्ती,  राजेपुर थाना के सबलपुर गांव का मामला। 


➡कानपुर देहात- दबंगों ने महिला सफाईकर्मी को जमकर पीटा, महिला सफाईकर्मी को दी जान से मारने की धमकी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित महिला ने दंबगों के खिलाफ दी तहरीर, सिकन्दरा थाना के जटियापुर गांव का मामला। 


➡कानपुर- आनंद बिल्डर के मालिक विश्वनाथ गुप्ता पर केस, बिल्डर बलराम बनवानी के खिलाफ भी FIR दर्ज, 5 बिस्वा जमीन हड़पने के मामले में दर्ज हुआ FIR, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, बर्रा थाने में दोनों बिल्डरों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, आनंद साउथ सिटी जरौली में हो रही है प्लॉटिंग।


➡कानपुर- कानपुर के इस वक्त की बड़ी खबर, EPFO क्षेत्रीय कार्यालय में CBI,विजिलेंस का छापा, गड़बड़ी की शिकायत पर CBI, विजिलेंस का छापा, PF भुगतान,दावा निपटान,पेंशन क्लेम की शिकायत,  रिकॉर्ड की जांच कर रही सीबीआई की टीम- सूत्र। 


➡मुरादाबाद- पुलिस ने फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर कर रहा था वाहन चेकिंग, वाहन चेकिंग के नाम पर कर रहा था वसूली, आरोपी से वर्दी,पिस्टल और कारतूस बरामद, आरोपी आसिफ अली को किया गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।


➡मेरठ- लिसाड़ी गेट थाने के सामने प्रेमी की पिटाई, प्रेमी की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, प्रेमिका को दिल्ली से भगा लाया था युवक, दिल्ली पुलिस ने युवती को बरामद किया, पुलिस ने आरोपी प्रेमी के हिरासत में लिया, लिसाड़ी गेट थाना के तारा का मामला।


➡बदायूं- दबंगों ने चकबंदी एसीओ को जमकर पीटा, गाड़ी में स्क्रैच लगने के बाद हुआ था विवाद, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने बिल्सी थाने में पुलिस को तहरीर दी, बिल्सी नगर के दीननगर शेखपुर चौराहे का मामला। 


➡अमरोहा- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस मुठभेड़ में सिपाही भी हुआ घायल, 25 हजार का इनामी है हिस्ट्रीशीटर साजिद, आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, थाना डिडौली के श्योनाली हटव्वा का मामला। 


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर, 18 जातियों को SC वर्ग में शामिल करने का मामला, SC सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक बरकरार, 18 ओबीसी जातियों को लेकर स्टे बढ़ाया, मई महीने में होगी मामले की अगली सुनवाई। 


➡फर्रुखाबाद- हत्या के मामले में 7 लोगों को उम्रकैद की सजा, एंटी डकैती कोर्ट ने हत्या के मामले में सुनाई सजा, कोर्ट ने सभी आरोपियों पर 10 हजार का जुर्माना लगाया, मेरापुर थाना के बरखिरिया गांव में हुई थी घटना।  


➡ग्रेटर नोएडा- कमरे में युवक का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने थाने को घेरा, आरोपी महिला पर कार्रवाई की मांग की, महिला पर जहर देने का लगाया आरोप, दादरी नगर के न्यादरगंज का मामला। 


➡पीलीभीत- SSP ने 4 पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से गायब रहने पर किए गए निलंबित, ड्यूटी स्थान से गायब मिले थे चारों सिपाही, शहर कोतवाली में तैनात थे निलंबित चारों सिपाही। 


➡सुल्तानपुर- जेलर ने बंदी पर दर्ज कराया मुकदमा, चेकिंग में मोबाइल मिलने पर FIR दर्ज, करौंदीकला का निवासी है आरोपी सुनील कुमार, नगर के अमहट स्थित जिला जेल का मामला।


➡पीलीभीत- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, गजरौला थाना के सकरिया पुल का मामला। 


➡आगरा- यमुना नदी में नहाने गए 2 युवक डूबे, स्थनीय लोगों ने एक युवक को बचाया, दूसरे युवक की डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला, एत्माद्दौला थाना के जवाहर पुल की घटना। 


➡संभल- आलू से भरी ओवरलोड डीसीएम पलटी, हादसे में किशोरी की दर्दनाक मौत, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, हयातनगर के घोसीपुरा गांव का मामला।


➡हापुड़- रोडवेज बस की टक्कर से दंपति की मौत, बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवो पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गढ़ कोतवाली के नेशनल हाईवे की घटना।


➡बिजनौर- नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, युवक ने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र की घटना।


➡फिरोजाबाद- पुलिस ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, आरोपी चोरी और लूट की योजना बना रहे थे, आरोपियों के पास से तमंचा,कारतूस बरामद, नारखी पुलिस ने गौंछ के बाग से किया गिरफ्तार।


➡दिल्ली- वकीलों के लिए ड्रेस कोड में बदलाव का मामला, बार काउंसिल ने 5 सदस्यीय समिति की गठित, विचार-विमर्श के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित, BCI ने इलाहाबाद HC के नोटिस का जवाब दाखिल किया, वकील अशोक पांडे ने दाखिल की है जनहित याचिका।


➡न्यूयॉर्क- ब्रूकलिन में मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग,धमाका,फायरिंग में 13 लोग घायल, हमलावर फरार,पुलिस ने पूरे इलाके के लिए अलर्ट जारी किया,गैस मास्क पहने शख्स ने की फायरिंग की,सबवे स्टेशन पर स्मोक बम डिवाइस मिला।


➡न्यूयॉर्क- ब्रूकलिन में मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग,धमाका,फायरिंग में 6 लोगों की मौत की खबर,फायरिंग में 13 लोग घायल, हमलावर फरार,पुलिस ने पूरे इलाके के लिए अलर्ट जारी किया,गैस मास्क पहने शख्स ने की फायरिंग की,सबवे स्टेशन पर स्मोक बम डिवाइस मिला। 


➡लखनऊ- CSIR महिला अधिकारी का शव मिलने का मामला, आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या का हुआ खुलासा, महिला की गला दबाकर की गई थी हत्या-रिपोर्ट, CSIR में लैब टेक्नीशियन थीं वर्षा सिंह ,, CSIR,, परिसर में कार में मिला था महिला का शव, सिर पर वार कर की गई थी हत्या-पोस्टमार्टम, कत्ल के इल्जाम में पति विश्वेन्द्र गिरफ्तार, घरेलू कलह के चलते हत्या का आरोप, लखनऊ के जानकीपुरम थाना इलाके का मामला


➡लखनऊ- सिविल कोर्ट के पास वकीलों ने युवक को पीटा , रोडवेज बस से उतारकर वकीलों ने जमकर पीटा , बस में साथी वकील के साथ गाली गलौज का आरोप, राहगीरों ने युवक की पिटाई का वीडियो किया वायरल, वजीरगंज स्थित सिविल कोर्ट के पास का मामला


➡लखनऊ- कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना, वक्त रहते दमकल कर्मियों ने पाया काबू, चौक थाना क्षेत्र के अहियागंज की घटना


➡लखनऊ- यूपी बोर्ड के 12वीं के अंग्रेजी का पेपर आज , आज सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक परीक्षा, द्वितीय पाली की जगह प्रथम पाली में होगी परीक्षा, 24 जनपदों में आयोजित होगी अंग्रेजी की परीक्षा


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज करेंगे प्रेसवार्ता, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता , सामाजिक समरसता पखवाड़ा मना रही है BJP


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज करेंगे प्रेसवार्ता, सुबह 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता , सामाजिक समरसता पखवाड़ा मना रही है BJP


➡लखनऊ- PFC और लोहिया संस्थान के बीच होगा एमओयू, मोबाइल कैंसर डिटेक्शन,जागरुकता वैन को लेकर MoU, एकेडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल में आज कार्यक्रम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे चीफ गेस्ट, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन नई दिल्ली के साथ MoU


➡लखनऊ-PFC और लोहिया संस्थान के बीच होगा एमओयू, मोबाइल कैंसर डिटेक्शन,जागरुकता वैन को लेकर MoU, एकेडमिक ब्लॉक के लेक्चर हॉल में आज कार्यक्रम, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे चीफ गेस्ट, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन नई दिल्ली के साथ MoU


➡बुलंदशहर- अंतर्जनपदीय कुख्यात गोकश के साथ मुठभेड़, गुलावठी थाना पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग में बदमाश जब्बार घायल, बदमाश के एक साथी मौके से हुआ फरार, तमंचा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद, गुलावठी क्षेत्र के खुशहालपुर के पास मुठभेड़.


➡झांसी- समथर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ , राजा भैया के मामा के किले में हुआ सम्मेलन, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह के किला में कवि सम्मेलन, वीर रस श्रृंगार रस,हास्य कवियों ने पढ़ी कविताएं.


➡इटावा- सफारी पार्क के पास लगी भीषण आग, बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, इटावा लायन सफारी पार्क के पास की घटना.


➡मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में कहासुनी पर विवाद, दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद पर पथराव, पथराव में दोनों पक्षों के 1-2 लोग घायल, पुलिस घटनास्थल पर मामले की जांच में जुटी, शहर कोतवाली के कंबल वाली गली का मामला.


➡बुलंदशहर- IMA जिला अध्यक्ष डॉ.संजीव अग्रवाल का आरोप, BJP जिला अध्यक्ष पर डॉ.संजीव ने लगाया आरोप, BJP प्रत्याशी बनाने को मांगे थे 16 लाख- संजीव, प्रत्याशी बनाने के नाम पर ली, स्कार्पियो-संजीव, पद ना मिलने पर डॉक्टर ने वापस मांगी स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो वापस ना मिलने पर डॉक्टर ने कराई FIR, डॉक्टर ने चालाकी से गाड़ी चोरी की FIR करवाई, एफआईआर के बाद पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो, लंबी लड़ाई के बाद डॉ.संजीव को मिली स्कॉर्पियो, प्रकरण बुलंदशहर से लखनऊ तक चर्चा का विषय बना.


➡एटा- बड़ेमियां की दरगाह पर ठगी का मामला, आस्था के नाम पर करोड़ों रुपयों की होती थी ठगी , मुराद लेकर आने वाले जायरीनों से करते थे ठगी , संगठित गिरोह के 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज , 9 सदस्यो पर 99 करोड़ के गबन का केस दर्ज , कमेटी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत 9 लोगों पर FIR, दरगाह पर बच्चे होने की मुराद लेकर आते हैं जायरीन , गिरोह पर 50 करोड़ की संपति अर्जित करने का आरोप, हर साल 4.5 से 5.5 करोड़ का आता है चढ़ावा, प्रशासन ने बड़ेमियां की दरगाह को कब्जे में लिया, अब प्रशासन की देखरेख में है बड़ेमियां की दरगाह, अध्यक्ष समेत 9 लोग फरार,पुलिस जांच में जुटी , एटा के जलेसर क्षेत्र में है बड़ेमियां की दरगाह.


➡कानपुर- बाबा ने मामूली बात पर पौत्र को मारा चाकू , गंभीर हालत में हैलट किया गया रेफर , मूल रूप से बांदा का रहने वाला है किशोर, बाबा के साथ बाइक से रिश्तेदारी में आया था, साढ़ थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव का मामला.


➡कानपुर- कानपुर के मैक्रोबर्टगंज में रईसजादों का कहर, नशे की हालत में कार सवार रईसजादों का तांडव, कई वाहनों समेत चाय की दुकान में मारी टक्कर, हादसे में चाय दुकानदार गंभीर रूप से घायल, चमगंज इलाके के बताए जा रहे रईसजादे


➡वाराणसी- कपड़े की दुकान में भीषण आग लगी, आग लगने से क्षेत्र में मची अफरा तफरी, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , गंगापुर नगर पंचायत बाजार का मामला.


➡इटावा- दो दिन पूर्व सड़क हादसे का मामला , इलाज के दौरान घायल 2 लोगों की मौत , दिल्ली से उन्नाव जाते समय हुआ था हादसा, पिकअप ने पीछे से डंपर में मारी थी टक्कर, सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान मौत , घायल 4 लोगों का इलाज पीजीआई में जारी है , फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नेशनल हाइवे का मामला.


➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार पिकअप ने कंटेनर में मारी टक्कर, लोडर चालक समेत 3 लोगों की मौके पर मौत, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल , पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल, डेरापुर क्षेत्र के बिहारी गांव के पास की घटना.


➡रायबरेली- मामूली बात पर दबंगों का दिखा आतंक, दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई हवाई फायरिंग, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब रोड की घटना.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022