समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 अप्रैल 2022

➡लखनऊ- गोरक्षनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हमले का मामला, हमले के आरोपी मुर्तजा से लखनऊ में पूछताछ जारी, मुर्तजा अब्बासी को रिमांड पर लाकर की जा रही पूछताछ, एटीएस मुख्यालय पर मुर्तजा से की जा रही पूछताछ, मामले पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, मुर्तजा मामले की विवेचना अब ATS को मिल गई, पूरे मामले की विवेचना अब एटीएस करेगी- एडीजी, रिमांड के दौरान एटीएस पूछताछ कर रही है-एडीजी, मुर्तज़ा मामले में केंद्रीय एजेंसियों से सहयोग ले रहे, सभी पहलुओं पर जांच हो रही पूछताछ जारी है-ADG, कई जगह एटीएस की कार्रवाई जारी है-प्रशान्त कुमार।


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, गौरव वल्लभ,आराधना मिश्रा,ललन कुमार रहे मौजूद, गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी-गौरव, 7 अप्रैल को एक बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा- गौरव, मोदी सरकार का एक ही आउटपुट ‘महंगाई’-गौरव, क्या जनता को लूटना ही एक उद्देश्य है?- गौरव, टोल टैक्स 10 से 18 प्रतिशत बढ़ गया- गौरव, ‘होमलोन पर सब्सिडी वापस ले ली, पीएफ घटा दिया’।


➡लखनऊ- पत्रकार के निधन पर सीएम ने दु:ख जताया, अविनाश मिश्र के निधन पर दुख व्यक्त किया, मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है, CM ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


➡लखनऊ- तालाब की खुदाई के दौरान दर्दनाक हादसा, मिट्टी लदी ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत, ट्रॉली के नीचे दबकर मजदूर की हुई मौत, मनरेगा तालाब की खुदाई की जा रही थी, निगोहां के दयालपुर मजरा छबीलेखेड़ा गांव की घटना।


➡लखनऊ- सपा ने 4 ब्लॉक प्रमुखों को निष्कासित किया,पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासन,ब्लॉक प्रमुख असोहा बीतेंद्र यादव निष्कासित,औरास ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह निष्कासित,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बांगरमऊ निष्कासित।


➡लखनऊ- अंतर्राष्ट्रीय तस्कर अब्दुल मतीन पर कार्रवाई,मतीन के 2 अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर,बाजारखाला,सआदतगंज में अवैध निर्माण ध्वस्त,कैम्पवेल रोड पर भी अवैध निर्माण जमीदोंज,बहराइच के रूपईडीहा थाने में दर्ज है गैंगेस्टर। 


➡लखनऊ- 3 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें,MLC चुनाव के चलते शराब दुकानें रहेंगी बंद,7 अप्रैल शाम 4 बजे से बंद होंगी शराब दुकानें,9 अप्रैल 4 बजे तक बंद रहेंगी शराब दुकानें,12 अप्रैल की मतगणना के दिन भी होगी बंदी।


➡लखनऊ- IAS अनिल ढींगरा मध्यांचल के नए एमडी बने,IAS अनिल ढींगरा ने अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया,कानपुर में केस्को के एमडी भी हैं अनिल ढींगरा,मध्यांचल विवि निगम का ढींगरा को अतिरिक्त चार्ज।


➡मेरठ- हाजी याकूब का अवैध अस्पताल बंद, स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पताल सील किया, लंबे समय से चल रहा था याकूब का अस्पताल, याकूब ने अनरजिस्टर्ड अस्पताल को लीज पर दिया था, 2 साल से नोटिस जारी कर रहा था स्वास्थ्य विभाग, हापुड़ चुंगी के पास है माय सिटी अस्पताल।


➡मेरठ - हाजी याकूब का अवैध अस्पताल बंद, स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पताल सील किया, लंबे समय से चल रहा था याकूब का अस्पताल, याकूब ने अनरजिस्टर्ड अस्पताल को लीज पर दिया था, 2 साल से नोटिस जारी कर रहा था स्वास्थ्य विभाग, हापुड़ चुंगी के पास है माय सिटी अस्पताल।


➡वाराणसी- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, गोरक्षनाथ मंदिर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- कलराज मिश्र, यह उसके दुस्साहस का ही परिचायक है-कलराज मिश्र, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए-मिश्र, ‘राजस्थान के करौली हिंसा दु:खद और निंदनीय बताया’, राजस्थान में पत्थरबाजी की घटना पूर्वनियोजित-कलराज


➡ग्रेटर नोएडा- झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत का मामला, आक्रोशित परिवार वालों ने रोड जाम किया, रोड पर कूड़ा डालकर लगाया गया जाम, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन, झोलाछाप समेत दो आरोपियों को कल भेजा था जेल, पुलिस परिजनों को समझाने की कर रही कोशिश, 7 दिन पहले इलाज से महिला की हुई थी मौत, जेवर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।


➡कन्नौज- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है-अखिलेश,ये संघर्ष का जनादेश मिला है- अखिलेश यादव,'विधानसभा चुनाव की समीक्षा ईद के बाद करेंगे',जनता ने समाजवादियों पर भरोसा किया-अखिलेश,सपा लगातार संघर्ष करती रहेगी- अखिलेश,महंगाई और बेरोजगारी की मार है- अखिलेश,ब्याज की लूट, लॉकर की लूट हो रही है-अखिलेश,'लोग अपने लॉकर के सामान की जांच करा लें','उम्मीद है निष्पक्ष MLC चुनाव कराएंगे अधिकारी',भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है-अखिलेश,चुनाव के बाद अखिलेश की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस।


➡कन्नौज- गोरखपुर मामले पर अखिलेश यादव का बयान,मामले की हर पहलू से जांच हो - अखिलेश,पिता के बयान के एंगल से भी जांच हो-अखिलेश,पत्रकारों से निंदनीय व्यवहार हो रहा है-अखिलेश,'जो टोपी को बुरा कहते वो अब खुद टोपी पहन रहे',नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है- अखिलेश,'लोगों की शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है',कई नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर-अखिलेश।


➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला,बीजेपी लोकतंत्र में वोट लूटने वाली पार्टी- अखिलेश,बीजेपी लोकतंत्र की सीरियल किलर- अखिलेश यादव,अभी तक ब्याज लूटा अब लूट रहे लॉकर-अखिलेश यादव ,हर जिले में बैंक लॉकर से होगी लूट-अखिलेश यादव,लॉकर में जिनका सामान है वह चेक करें-अखिलेश यादव,चुनाव बाद महंगाई लगातार बढ़ रही-अखिलेश यादव,नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा-अखिलेश यादव। 


➡अमरोहा- टैंकर और डबल डेकर बस में जोरदार भिड़ंत, बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से हुए घायल, गोंडा से मजदूरों को अंबाला ले जा रही थी बस, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, 15 गंभीर घायल मजदूर हायर सेंटर के लिए रेफर, थाना गजरौला के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा। 


➡मुरादाबाद- कार्निवल मेले में लगी आग से मचा हड़कंप, कार्निवल मेले में आग लगने से मची भगदड़, मेले में स्थित कई दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, मुरादाबाद के रामलीला मैदान का मामला।


➡उन्नाव- सपा से दो ब्लॉक प्रमुख और प्रमुख प्रतिनिधि निष्कासित,पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने पर हुई कार्रवाई,असोहा ब्लाक प्रमुख बीतेन्द्र यादव सपा से निष्कासित,औरास ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह सपा से निष्कासित,गंज मुरादाबाद प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल निष्कासित,बांगरमऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन लाल निष्कासित,सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जारी किया पत्र,MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए कर रहे थे प्रचार।


➡गाजियाबाद- लैंडक्राफ्ट सोसायटी में एक दर्जन बच्चे बीमार, बच्चों को उल्टी,दस्त और बुखार की शिकायत, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खराब पानी के चलते बीमार होने की आशंका, स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर भी लगाया, कविनगर के NH-9 स्थित सोसाइटी का मामला।


➡मेरठ- पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मौके से 7 आरोपी मौका पाकर हुए फरार, आरोपियों से 2 वाहन,तमंचा,कारतूस बरामद, एसओजी और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई।


➡वाराणसी- बीएचयू में कुलपति के सामने छात्रों का हंगामा, छात्रों ने कुलपति के सामने किया जमकर तोड़फोड़, फीस वृद्धि के खिलाफ धरने पर बैठे छात्र-छात्रा, कुलपति के ऑफिस पहुंचते ही छात्रों का फूटा गुस्सा, कुलपति के गाड़ी के आगे छात्रों ने काटा हंगामा, प्रक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच हुई हाथापाई, हंगामा को देखकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात।


➡हाथरस- परीक्षा देकर लौट रहे 2 छात्रों के साथ हादसा, तेज रफ्तार कार ने छात्रों को मारी टक्कर, हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल, दोनों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, मुरसान थाना क्षेत्र के बेरीसला की घटना।


➡प्रतापगढ़- दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई अरेस्ट,हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई,केंद्र व्यवस्थापक के पत्र पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाघराय थाने के आरपीडी इंटर कालेज का मामला।


➡कौशांबी- व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से मौत,कड़ा धाम में दर्शन करने आया था मृतक,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मांडा थाना के नेवारी का रहने वाला था मृतक,कड़ा धाम के कालेश्वर घाट का मामला।


➡दिल्ली- जितिन प्रसाद ने धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले जितिन प्रसाद,कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद दिल्ली दौरे पर हैं।


➡लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस, आज बीजेपी मना रही 42वां स्थापना दिवस, बीजेपी स्थापना दिवस पर सीएम का संबोधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल-CM, स्थापना दिवस की कार्यकर्ताओं को बधाई-CM, बीजेपी की यात्रा बहुत कुछ कहती है- सीएम योगी, हमारी पार्टी राष्ट्र की सेवा के लिए- सीएम योगी, ‘आज बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रही’, राष्ट्र की एकता के लिए बीजेपी ने काम किए-CM, हमें सत्ता की राजनीति नहीं चाहिए- सीएम योगी, देश की जनता आज बीजेपी के साथ- सीएम योगी, बीजेपी ने सांस्कृतिक आंदोलन चलाया- CM योगी, बीजेपी का लक्ष्य राष्ट्र की सेवा करना-सीएम योगी, लोकतंत्र के लिए बीजेपी ने संघर्ष किया-CM योगी, दीनदयाल जी के सपने को साकार किया-CM योगी, कोरोना प्रबंधन में अच्छा काम किया-सीएम योगी, लोगों को मुफ्त वैक्सीन,मुफ्त इलाज दिया-सीएम, ‘दुनिया ने भारत का कोरोना प्रबंधन मॉडल देखा’, राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर कई काम किए-CM, 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया-CM, सबका साथ सबका विकास बीजेपी का लक्ष्य-CM, नौजवानों के लिए योजनाएं चलाई गईं- सीएम, हमने जीवन के साथ जीविका भी बचाई- सीएम, पहली बार 12 करोड़ घरों में शौचालय- सीएम, आज भूख से किसी की मौत नहीं होती-सीएम, हमारे लिए देश पहले है, दल बाद में –सीएम, ‘BJP कार्यकर्ताओं के समर्पण पर कोई संदेह नहीं’, ‘हर दिन परीक्षा देने के लिए तैयार रहना होगा’, ‘यूपी में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी’।

➡लखनऊ- महंगाई को लेकर देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, 7 अप्रैल को देश भर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन , कांग्रेस पार्टी देश भर में करेगी विरोध प्रदर्शन, यूपी कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता की गई, गौरव, वल्लभ,आराधना मिश्रा,ललन कुमार रहे मौजूद, गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

➡लखनऊ- पत्रकार के निधन पर सीएम ने दु:ख जताया, अविनाश मिश्र के निधन पर दुख व्यक्त किया, मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है, CM ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

➡लखनऊ- महंगाई को लेकर देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, 7 अप्रैल को देश भर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन , कांग्रेस पार्टी देश भर में करेगी विरोध प्रदर्शन, यूपी कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता की गई, गौरव, वल्लभ,आराधना मिश्रा,ललन कुमार रहे मौजूद, गौरव वल्लभ ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

➡लखनऊ- यूपी में बुल्डोजर के बाद डायनामाइट की एंट्री, एलडीए अब डायनामाइट का इस्तेमाल करेगा, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में इस्तेमाल होगा डायनाइट, अवैध निर्माण को डायनामाइट से गिराया जाएगा, विस्फोटक से उड़ाए जाएंगे अपराधियों के घर , भोपाल से बुलाई जा रही हैं विशेषज्ञों की टीम, अवैध ऊंची इमारतों को गिराने में होगा प्रयोग, डायनामाइट से समय की बचत और खतरा कम होगा।

➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी, जोन 6 जोन के बाद जोन 7 में कार्रवाई शुरू, अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी, ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड पर चला बुल्डोजर, एलडीए की टीम ने अवैध निर्माण को गिराया।

➡लखनऊ- बीजेपी का आज 42वां स्थापना दिवस, लखनऊ के उत्तर मंडल-5 में कार्यक्रम का आयोजन, संगठन मंत्री सुनील बंसल कार्यक्रम में शामिल हुए, सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, सुनील बंसल ने PM मोदी के संबोधन को भी सुना, कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का संबोधन सुना, सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं के साथ शोभायात्रा भी निकाली।

➡लखनऊ- भाजपा का माइक्रो डोनेशन अभियान , मुख्यमंत्री योगी ने पार्टी को किया डोनेट, सीएम योगी ने 1000 का डोनेशन दिया, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने भी डोनेशन दिया।

➡लखनऊ - मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने जताया अनुमान, तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की होगी बढ़ोत्तरी , पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चलेगी हीट वेव।

➡बलिया- बलिया में अंग्रेजी पेपर लीक मामला , पुलिस ने 2 महिला मास्टरमाइंड को किया अरेस्ट, प्रिंसिपल रीना सिंह,प्रबंधक कुसुम सिंह गिरफ्तार, प्रश्नपत्र को ब्लेड से काट कर किया था स्कैन, आरोपियों के पास से कई कॉपियां भी हुई बरामद, JD और SDM की जांच में 2 स्कूलों की संलिप्तता, DRR विद्यालय और मां लचिया स्कूल का मामला, मामले में कुल 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, सहकेंद्र व्यवस्थापक और प्रबंधक पति भी शामिल।

ललितापुर- चाचा-भतीजी की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे में भाई गंभीर रूप से घायल, टैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पटउआ निवासी हैं मृतक चाचा और भतीजी, बिरधा चौकी के चंचल ढाबा के पास हुआ हादसा।

➡एटा- सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत,5 लोग घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती, सुबह टहलने के लिए निकले थे लोग, सकीट थाना के कोछी डेरा गांव का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को लगाया गलत इंजेक्शन, पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर समेत 2 को किया अरेस्ट, डॉक्टर के स्टाफ के 5 आरोपी अभी भी फरार, गांव में ही झोलाछाप ने खोल रखा था क्लिनिक, जेवर थाना क्षेत्र के चामड़ इलाके का मामला।

➡कानपुर- महामंडलेश्वर प्रखर महाराज पर रेप का मुकदमा दर्ज, शहर के किदवई नगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, युवती की मां ने प्रखर महाराज पर दर्ज कराया FIR, दीक्षा देने के बहाने बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप, परिवार को जान से मारने की धमकी का भी आरोप, हरिद्वार आश्रम में बेटी को बंधक बनाने का आरोप।

➡जौनपुर- पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, आरोपी दीपक को लगी पैर में लगी गोली, पुलिस ने 2 अन्य बदमाशों को किया अरेस्ट, बाइक,तमंचा,कारतूस और मोबाइल बरामद, मछलीशहर के उमरपुर नहर पुलिया का मामला।

➡मेरठ- टीपीनगर थाने की वसूली लिस्ट हुई वायरल, सैक्स रैकेट, शराब के धंधे में वसूली का जिक्र, वसूली लिस्ट में जुए और सट्टे का कारोबार, अवैध धंधों से महीने वार वसूली का डिटेल, बीट सिपाही से थानेदार तक के हिस्से का जिक्र, टीपीनगर के थानेदार है इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एसएसपी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई।

➡संभल - गोरखनाथ मंदिर पर हमले का मामला, एटीएस टीम की संभल जिले में दबिश, मिया सराय मोहल्ले में एटीएस की दबिश, एटीएस ने कुछ दस्तावेज को कब्जे में लिया , संभल कोतवाली के नगर क्षेत्र का मामला।

➡रायबरेली- कूड़े में जला दी गई 5 लाख की दवाइयां, मेडिकल संचालकों  ने टेबलेट, सिरप भी जलाई, मेडिकल संचालकों  ने जलाई 5 लाख की दवाइयां, एफएसडीए के अधिकारी रोक नहीं लगा पा रहे, शहर क्षेत्र के बरगद चौराहा का मामला।

➡मथुरा- जिला कारागार में बंदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, बंदी ने चम्मच को घिस कर बनाया धारदार हथियार, नुकीली चम्मच से अपने गले पर किया प्रहार, जेल प्रशासन ने बंदी को अस्पताल में करवाया भर्ती, सदर बाजार थाना क्षेत्र के जिला जेल का मामला।

➡बांदा- ग्रामीणों का प्रधान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मामले की शिकायत, गोवंशों के रखरखाव में वित्तीय अनियमितता का आऱोप, विकासखंड बड़ोखर खुर्द के मवाई बुजुर्ग गांव का मामला।

➡आगरा- डॉक्टरों ने नवजात शिशु की बचाई जान, 30 मिनट सीपीआर के बाद बच्चे की जान बचाई, जन्म के बाद सांस नहीं ले पा रही थी नवजात, इलाज के दौरान डॉ के साथ स्टाफ मौजूद, एत्मादपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡गाजीपुर- मस्जिद पर चढ़कर धार्मिक नारा लगाने का मामला, मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस, गहमर थाना क्षेत्र के गहमर गांव का मामला, 2 अप्रैल को नववर्ष जुलूस के दौरान हुई थी घटना, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

ललितपुर- लगातार विद्युत कटौती से ग्रामाण परेशान, विद्युत कर्मियों पर ग्रामीणों के गंभीर आरोप, सप्लाई देने के एवज में रिश्वतखोरी का आरोप, महरौनी के नाराहट एवम मड़ावरा क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- लापता मासूम का शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, रस्सियों से बंधा मिला मासूम का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांसगांव क्षेत्र के बहोरवा का मामला।

➡एटा- मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक JKM ईंट भट्टा पर करता था मजदूरी, निधौली कला थाने के JKM ईंट भट्टा का मामला।

➡दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज, BJP आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही, BJP के स्थापना दिवस पर PM मोदी का संबोधन, BJP स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, मां स्कंद माता का आशीर्वाद बना रहे- पीएम मोदी, ‘देशवासियों,कार्यकर्ताओं पर मां का आशीर्वाद बना रहे’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त कर रहे’, एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प पर चल रहे-पीएम, बीजेपी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं- पीएम मोदी, आजादी के 75 साल का पर्व मना रहे हैं- पीएम, आज भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है-पीएम, ‘बीजेपी का हर कार्यकर्ता भारत के सपनों का प्रतिनिधि’, देश के लिए खुद को खपा देने का समय- पीएम, आज देश बदल रहा है तेजी से आगे बढ़ रहा-PM, आज देश के पास नीतियां भी हैं नियति भी है-PM, ‘आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं उनकों पूरा कर रहे’, भारत दृढ़ता के साथ मानवता की बात करता है-PM, 2 ध्रुवों में बंटी दुनिया में हम मानवतावादी- पीएम, 30 लाख करोड़ से ज्यादा के लक्ष्य को पूरा किया-PM., कोरोना काल में देश ने बड़ा लक्ष्य हासिल किया-PM, जनकल्याण की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रहीं-PM, घर-घर जाकर जागरूकता फैलाएं कार्यकर्ता-पीएम मोदी, देश के पास नीति,नियति,निश्चय शक्ति- पीएम मोदी, तुष्टिकरण से आज देश को निजात मिला- पीएम मोदी, आज गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है- पीएम मोदी., गरीबों के उत्थान के लिए काम, पार्टी का मूल सिद्धांत’, दशकों तक देश में वोटबैंक की राजनीति हुए- पीएम, बीजेपी ने वोटबैंक की राजनीति को टक्कर दी-पीएम, बीजेपी ने महिलाओं को नए अधिकार दिए- पीएम, बीजेपी ने महिलाओं का जीवन बदला- पीएम मोदी, महिलाओं की शक्ति से देश की दिशा बदली- पीएम, राजनीति और राष्ट्रनीति साथ साथ – पीएम मोदी, देश में 2 तरह की राजनीति चल रही है- पीएम मोदी, ‘एक राजनीति पारिवार भक्ति की दूसरी राष्ट्र भक्ति की’, ‘परिवारवादी पार्टी ने देश के साथ विश्वासघात किया’, देश परिवारवादी ताकतों को समझ रहा है- पीएम मोदी, परिवारवाद ने देश का बड़ा नुकसान किया-पीएम मोदी, परिवारवादियों ने देश को आगे नहीं बढ़ने दिया-पीएम, ‘कुछ राजनीतिक दल परिवारवाद के लिए काम करते हैं’, ‘लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ी दुश्मन परिवारवादी पार्टियां’, ‘परिवारवादी पार्टियां संविधान को कुछ नहीं समझतीं’, परिवारवाद के खिलाफ अकेले बीजेपी बोलती है-PM, परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना भला सोचती हैं-PM, देश जमीन से जुड़े अभियानों को आगे बढ़ा रहा-PM, लोकतंत्र विरोधी ताकतों को हराएंगे- पीएम मोदी, भारत के लिए लगातार संभावनाएं बन रहीं- पीएम, बीजेपी का महासंघर्ष चलता रहेगा- पीएम मोदी, लोगों के जीवन को आसान बनाना प्राथमिकता-PM

➡दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज, BJP आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही, स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, हम सबके लिए सौभाग्य का दिन- जेपी नड्डा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि बधाई-नड्डा, करोड़ों कार्यकर्ताओं को बधाई-शुभकामनाएं-नड्डा, आज देश के 18 राज्यों में NDA सरकार-नड्डा, आज हमारे विधायकों की संख्या 1379 –नड्डा, ‘आज राज्यसभा में BJP सदस्यों की संख्या 100 के पार’, सेवा ही संगठन और सेवा ही हमारा धर्म-नड्डा, बीजेपी गरीबों की पार्टी है- जेपी नड्डा, बीजेपी गरीबों को सशक्त करने वाली पार्टी-नड्डा, देश के 12 राज्यों में बीजेपी सरकार- नड्डा, देश के 18 राज्यों में एनडीए की सरकार-नड्डा।

➡दिल्ली- शिवसेना सांसदों का संसद भवन में प्रदर्शन , शिवसेना सांसद संजय राउत ने किया प्रदर्शन, ED की कार्रवाई पर बोले सांसद संजय राउत, दिल्ली से लोग आते हैं घरों में घुस जाते हैं, न नोटिस, न वारंट, न कोई समन- संजय राउत, ठीक है, देख लेंगे- शिवसेना सांसद संजय राउत, वक़्त बदल जाएगा और हमारा भी वक़्त आएगा।

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दिल्ली दौरा, आज दिल्ली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी दिल्ली में, संसद भवन में मौजूद हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री जितिन प्रसाद संसद भवन में मौजूद, दोनों नेता पार्टी आलाकमान से करेंगे मुलाकात, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात, गृहमंत्री अमित शाह से भी करेंगे मुलाकात, कई अन्य नेताओं से भी करेंगे शिष्टाचार भेंट।

➡दिल्ली- डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अवकाश घोषित, केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल को अवकाश घोषित किया, डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर अवकाश घोषित।

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दिल्ली दौरा, आज दिल्ली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, BJP स्थापना दिवस में शामिल हुए पाठक।

➡दिल्ली- AAP सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल में नोटिस दिया, संजय सिंह ने राज्यसभा के शून्यकाल में नोटिस दिया, बेरोज़गार युवाओं की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर नोटिस।

➡दिल्ली- पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का दिल्ली दौरा, संसद भवन परिसर में मौजूद हैं सिद्धार्थनाथ, बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे सिद्धार्थनाथ।



✴️स्थापना दिवस पर फूलों से सजा भाजपा जिला कार्यालय, हुआ ध्वजारोहण निकाली पद यात्रा
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस जिले के प्रत्येक मंडल में मनाया गया। इसी क्रम में भाजपा जिला कार्यालय पर भी भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय को गुब्बारों औऱ फूल मालाओं से सजाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा फहराया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्रित होकर कार्यालय से भाजपा का झंडा लहराते हुए सोरों गेट पर डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तक पद यात्रा निकाली गई। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको याद किया। रैली संपंन होने के भाजपा कार्यालय पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना। जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्तों को जनसंघ काल से लेकर स्थापना दिवस 6 अप्रैल 1980 तक के कालखण्ड के बारे में विस्तार से बताया। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा का माइक्रोडोनेशन अभियान भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से शुरु हुआ है। सभी कार्यकर्ताओं को 5 रुपये से 1000 रुपये तक पार्टी फण्ड में योगदान करने का आह्वान किया है। इस दौरान नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, ज्ञान तिवारी, रमेश साहू, अनिल पुंढीर, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, हीरालाल कश्यप, शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, रामगोविंद महेरे, संजीव चौहान, डा. नीरज सक्सेना, महेंद्र सिंह बघेल, उत्तम चंद्र पाथरे, राजेंद्र बौहरे, रूपकिशोर कुशवाह, डा. शशिलता चौहान, अशोक सिसोदिया, बॉबी कश्यप, बीडी राना, महेंद्र सिंह राना, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, रविंद्र ब्रह्मचारी, सीमा शाक्य, मिथलेश राना, अनुरोध प्रताप सिंह, शांतनु चौधरी, डा. सांत्वना पाराशर, नीतू सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, विजय लक्ष्मी, जितेंद्र बघेल, विजेंद्र सिंह गौर, शरद गुप्ता, अनीता उपाध्याय, मनोज गुप्ता, अनुराग तिवारी, जितेंद्र वाष्र्णेय, कबीर प्रताप सिंह, देवेंद्र पचौरी, मनोज सोलंकी, अनुपम यादव, ब्रजेश उपाध्याय, कुलदीप प्रतिहार, अमित बाबा, हरी सिंह, गोविंद साहू, श्यामू यादव, यतेंद्र गौतम, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

✴️कासगंज : कु0 शिवानी माथुर को स्वर्ण पदक मिलने पर सम्मानित किया गया ।     
   स्वायत्तशासन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत ने शिवानी को  प्रतीक चिन्ह देते हुए बताया नगर पालिका परिषद कासगंज के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीरामदयाल की पुत्री कु0 शिवानी माथुर  श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने एम0 ए0 के संगीत विषय में डॉ0 भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पाकर राज्यपाल ने प्रोत्साहित किया है श्रीमती 
शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय की छात्रा कु0 शिवानी माथुर पुत्री श्री रामदयाल ने विद्यालय का ही नहीं पूरे जनपद कासगंज का नाम रोशन किया है 
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद कासगंज कु0 शिवानी माथुर को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देता है तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती रानू शर्मा को भी बधाई दी है इस अवसर पर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद कासगंज द्वारा कु0 शिवानी का फूल माला पहनाकर व शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राजकुमार जया भारती लिपिक, रंजना माहेश्वरी, सरोज लता, शीला कुशवाह, राजकुमार लिपिक, नौरंगपाल लिपिक, विजय राजपूत लिपिक, , महेश वर्मा ,अनिल कुमार टी0सी0, पूर्व सभासद हरीवल्लभ उफ खन्ना तथा अवधेश यादव, प्रवीण कुशवाहा प्रेमचंद, दुर्गेश यादव ,अनिल कुशवाह ,गजेंद्र राजपूत राजकुमार ,गोस्वामी अमर जयंत अभय प्रताप ,कृष्ण कांत खलील अहमद, विवेक शर्मा, वीरपाल ,सोनू ,पंकज ,प्रशांत, सतीशबाबू ,सत्यवीर ,गौरव ,प्रखर तोमर ,रामवीर ,सुनील कुमार रामसेवक खूब सिंह रईस अहमद बबलू राजकुमार यादव कुलदीप कुमार मायाराम प्रदीप लोधी आदि कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया ।

➡लखनऊ- गोरक्षनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का मामला, आज ATS  मुर्तज़ा अब्बासी को लखनऊ लेकर पहुचेंगी, रिमांड पर है मंदिर में हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी, ATS हेडक्वाटर में मुर्तज़ा अब्बासी से पूछताछ की जाएगी, केस ट्रांसफर के बाद ATS ने दस्तावेज अपने कब्जे में लिए, केस डायरी के साथ बरामद दस्तावेज़ भी कब्जे में लिए, यूपी एटीएस ने खंगाली आरोपी मुर्तज़ा अब्बासी की कुंडली, मुर्तज़ा अब्बासी के मुम्बई की कुंडली भी ATS ने खंगाली, आधार पर मिलेनियम टावर नवी मुंबई का पता लिखा था, 2013 में ही बिक गया था मिलेनियम टावर वाला फ्लैट, यूपी में 5 ज़िलों में मुर्तज़ा के कनेक्शन को तलाश रही ATS, गोरखपुर स्थित आरोपी के घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद, आरोपी मुर्तजा अब्बासी के घर के कमरे को किया गया सील, बरामद लैपटॉप-मोबाइल से कई वीडियो क्लिप भी मिली, जाकिर नाईक और ISI से जुड़े कई वीडियो क्लिप मिले हैं, गोरखनाथ मंदिर का नक्शा, मजहबी किताबें भी बरामद हुईं, मुर्तजा के बैंक अकाउंट डिटेल को लेकर ATS कर रही जांच, मुर्तजा से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी।

➡लखनऊ- प्रदेश की जेलों में बन्द 135 कैदी आज होंगे रिहा, अर्थदंड न दे पाने के चलते जेल से नहीं हो रहे थे रिहा, मानवीय दृष्टिकोण को देखकर आज किया जाएगा रिहा, आज 4 बजे प्रदेश की अलग-अलग जेलों से रिहा होंगे, होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए आदेश।

➡लखनऊ- हनीट्रैप में फंसाकर रिटायर्ड अधिकारी के साथ ठगी, खुद को इंपेक्टर बताकर 3.65 लाख रुपए की ठगी की, रिटायर्ड अधिकारी ने FIR दर्ज कराकर लगाई गुहार, पुलिस ने मां-बेटी समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, तालकटोरा पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गोमतीनगर के विजयंतखण्ड 2 का निवासी है पीड़ित।

➡लखनऊ- गोरक्षनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमला का मामला, आरोपी मुर्तजा को लेकर लखनऊ के लिए निकली एटीएस, लखनऊ के लिए सुबह रवाना हो चुकी एटीएस की टीम, कड़ी सुरक्षा के बीच मुर्तजा को लाया जा रहा लखनऊ, आरोपी मुर्तजा सो एटीएस मुख्ययालय में होगी पूछताछ।

➡लखनऊ- बिजली दर कम करने को लेकर याचिका दायर की गई, उपभोक्ता परिषद ने दायर की याचिका,’बिजली दर हो कम’, पावर कारपोरेशन से नियामक आयोग ने मांगा जवाब, लोगो का बिजली कंपनियों पर, 20596 करोड़ का बकाया- उपभोक्ता परिषद, इसकी एवज में कम हो बिजली की दर- उपभोक्ता परिषद।

➡लखनऊ- ठेले पर मरीज ले जाने की वायरल फोटो का मामला, बलिया की वायरल फोटो पर अपर निदेशक करेंगे जांच, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश के पर होगी जांच, सीएमओ की जांच पर संतुष्ट नहीं हुए डिप्टी सीएम पाठक, दोबारा जांच करने के लिए लिखा गया पत्र।

➡लखनऊ- प्रदेश में अब नीट से मिलेगा बीएससी नर्सिंग में प्रवेश, 3 मेडिकल कॉलेजों को मिली 120 सीटों पर प्रवेश की अनुमति, अनुमति पाए कालेजों की प्रक्रिया ऑनलाइन के तहत होगी।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से बनेगा एयरपोर्ट, फुरसतगंज स्थित इंदिरा उड़ान एकेडमी में बनेगा एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाला टेंडर, हवाई अड्डे के निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर , 1230.73 लाख की लागत से तैयार होगा एयरपोर्ट, एक साल में बनकर तैयार किया जाएगा एयरपोर्ट, हवाई अड्डे से आसपास के जिलों के लोगों को मिलेगी सुविधा।

➡गाजियाबाद- दो अलग-अलग इलाकों में बदमाशों से मुठभेड़, बैंक में 12 लाख की लूट के आरोपियों से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, नंदग्राम क्षेत्र में क्राइम ब्रांच,एसओजी की मुठभेड़, दोपहर 12 बजे आईजी करेंगे मामले में प्रेस कॉफ्रेंस।

➡रायबरेली- सड़क की गुणवत्ता को लेकर उठने लगे सवाल, मानक के अनरूप सड़क निर्माण न होने से रोष, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, सड़क निर्माण के चंद दिनों में उखड़ने लगी सड़क, बछरावां के शेखपुर समोधा मजरे खालेगाव की घटना।

➡गाजियाबाद- विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़, शख्स से कार रुकवाकर तमंचे के बल पर की लूट, पुलिस की चेकिंग के दौरान 2 बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल,अस्पताल में भर्ती, लूटी गई अंगूठी और कैश पुलिस ने किया बरामद।

➡बाराबंकी- मुख्तार अंसारी से जुड़े चर्चित एंबुलेंस मामले में कार्रवाई, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद की बड़ी कार्रवाई , पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित किया, दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित, एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी समेत 13 लोग हैं आरोपी।

➡गोरखपुर- SSP के निर्देश पर एक्टिव हुआ है महिला सुरक्षा दल, थाना राजघाट महिला सुरक्षा दल ने किया भ्रमण, मॉर्निंग वॉक करने वाले महिलाओं से संवाद किया, व्यापारी गण ने SSP के अभियान की सराहना की।

➡हरदोई- सर्राफा व्यापारी से असलहाधारियों ने की लाखों की लूट, तमंचे के बल पर की सर्राफा व्यापारी से लूट, सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हुए लुटेरे, पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने दी पुलिस को तहरीर, मल्लावां थाना क्षेत्र के मटियामऊ का मामला।

➡सुल्तानपुर- मायके में रह रही विवाहिता की मौत, कुएं में गिरकर हुई विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावां गांव की घटना।

➡कानपुर - अनुशासनहीनता में आईआईटी के 54 छात्र बर्खास्त, सीनेट की बैठक में कार्रवाई करने का फैसला हुआ, बर्खास्त छात्रों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, बर्खास्त छात्रों में ज्यादातर छात्र बीटेक,एमटेक,पीएचडी के, दुर्व्यवहार,बिना बताए क्लास से गायब रहने पर कार्रवाई।

➡बाराबंकी- डीएम की कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप, कार्रवाई कर 34 अधिकारियों का वेतन रोका, शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई पर कार्रवाई, IGRS पोर्टल पर शिकायतों को लेकर कार्रवाई, अलग-अलग विभागों में लंबित हैं शिकायतें।

➡ललितपुर - महिला द्वारा मासूम के अपहरण का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई थी अपहरण की वारदात, पुलिस अभी तक महिला का पता नहीं लगा सकी, ललितपुर SOG के साथ झांसी SOG भी तलाश में जुटी, एडीजी और डीआईजी ने गंभीरता से लिया मामला, सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर का मामला।

➡सोनभद्र- शराब दुकान के सामने जमकर हुई मारपीट, कहासुनी के बाद हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने मारपीट करने वालों को किया गिरफ्तार, सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- कैंटीन में व्रती खाना खाने से 42 लोग बीमार, वीवो कम्पनी की कैंटीन में खाया गया था खाना, नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों ने खाया था व्रत का खाना, कुट्टू के आटे की कचौड़ी और खीर खाने से हुए बीमार, ग्रेनो स्थित वीवो कम्पनी का मामला।

➡सुल्तानपुर- सड़क हादसे में 1 छात्र की मौत, 2 घायल, सड़क किनारे डिवाइडर से टकराई बाइक, हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे तीनों छात्र, अखंड नगर थाने के बॉर्डर पर लोकनाथपुर की घटना।

➡रायबरेली- रास्ते के विवाद में SDM के अर्दली की पिटाई, जांच करने पहुंची टीम से दबंगों ने की अभद्रता, लेखपाल की तहरीर पर FIR दर्ज, खीरो थाना क्षेत्र के नुरैना गांव का मामला।

➡देवरिया- अस्पताल में 9 बजे तक लटक रहता है ताला, 9 बजे के बाद भी नहीं पहुंचे डॉ और स्वास्थ्य कर्मी, अस्प्ताल में गंदगी का अम्बार, विल्डिंगें खंडहर में तब्दील, न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी का मामला।
 
➡प्रयागराज- निषाद राज की जयंती पर श्रृंगवेरपुर में आयोजित होगा कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, भगवान राम और निषाद राज का मिलान स्थली है श्रृंगवेरपुर।

➡हरदोई- पेशी के लिए आए अपराधी के फरार होने का मामला, एसपी ने सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया, सीजेएम कोर्ट -2 में पेशी के लिए आया था अपराधी, कचहरी से सिपाहियों को चकमा देकर फरार हुआ अपराधी।

➡हरदोई- सिर पर चोट मारकर युवती की हत्या, तालाब के किनारे युवती का पड़ा मिला शव, पिता ने गांव के युवक पर दर्ज कराया मुकदमा, मल्लावां थाने के मल्लहन पुरवा गांव का मामला।

➡दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थपना दिवस, आज बीजेपी मना रही 42वां स्थापना दिवस, पार्टी मुख्यालय पर 9 बजे ध्वजारोहण होगा, अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण, मुखर्जी,दीन दयाल को श्रद्धांजलि दी जाएगी, प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे अध्यक्ष जेपी नड्डा, सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित, बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे, BJP मुख्यालय पर ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगेगा, दिल्ली के कई स्थानों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि को मजबूत करेगी BJP, 'भाजपा को जानिये' कार्यक्रम की आज शुरुआत होगी, दूसरे देशों के प्रतिनिधियों से पार्टी अध्यक्ष करेंगे संवाद, शाम को नड्डा विदेशो के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे, पहले चरण में 13 देशों के राजदूतों/उच्चायुक्तों से संवाद, आज शाम 4 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संवाद, इसमें बिम्सटेक, यूरोप,पूर्वी एशिया के प्रतिनिधि होंगे शामिल, भाजपा मुख्यालय में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, पार्टी का इतिहास, कामकाज और विचारों से अवगत कराएंगे, इसके तहत एक डॉक्युमेंट्री का भी प्रसारण किया जाएगा, पहली बार बीजेपी अध्यक्ष मित्र राष्ट्रों के साथ सवांद करेंगे।

➡दिल्ली- जनता पर महंगाई की एक और मार, आज फिर से बढ़े CNG गैस के दाम, सीएनजी 2.50 रुपए/किलो महंगी हुई, दिल्ली में CNG 66.61 रुपये प्रति किलो, 5 दिन में CNG 6.60 रुपये/किलो महंगी, नोएडा,गाजियाबाद में CNG 69.18 रुपये/किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में CNG 73.86 रुपये/किलो, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में CNG 78.40 रुपये/किलो, गुरुग्राम में CNG 74.94 रुपये प्रति किलो हुई।

➡दिल्ली- पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी, आज फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, दिल्ली में पेट्रोल-डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर।

➡लखनऊ- बीजेपी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही, श्यामा प्रसाद मुखर्जी,दीनदयाल जी को किया नमन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण कर नमन किया, सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह ने पद यात्रा भी की, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ की पदयात्रा।

➡दिल्ली- बादली एक्सटेंशन इलाके में लगी आग, दमकल कर्मचारियों ने आग से 8 लोगो को बचाया, ए ब्लॉक के गली नंबर 12 में आग भीषण लगी, मौके पर आग बुझाने और कूलिंग का काम जारी।

➡लखनऊ- बीजेपी राज्य मुख्यालय पर 9 बजे होगा ध्वजारोहण, सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद, संगठन महामंत्री समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता होंगे शामिल, बीजेपी आज से 14 अप्रैल तक मनाएगी समरसता सप्ताह, आज से अंबेडकर जयंती तक मनाएगी समरसता सप्ताह, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, अस्पतालों में फल वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और पेयजल की होगी व्यवस्था।

➡लखनऊ- प्रदेश की जेलों में बन्द 135 कैदी आज होंगे रिहा, अर्थदंड न देने पाने से जेल से नहीं हो रहे थे रिहा, मानवीय दृष्टिकोण को देखकर आज किया जाएगा रिहा, आज 4 बजे प्रदेश की अलग-अलग जेलों से रिहा होंगे, होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए आदेश।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ आज करेंगे प्रेसवार्ता, आज 12 बजे यूपी कांग्रेस मुख्यालय में होगी पीसी, महत्वपूर्ण विषय पर यूपी कांग्रेस मुख्यालय में पीसी, जनता से जुड़े मुद्दों पर जमीन पर उतरेगी कांग्रेस।

➡लखनऊ- CM योगी ने बीजेपी के स्थापना दिवस की बधाई दी, सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई-सीएम, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं-सीएम।

➡ग्रेटर नोएडा- प्राधिकरण किसानों की खरीदेगी जमीन, 3750 रुपये प्रति वर्ग मीटर खरीदेगी जमीन, 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर का किया इजाफा, प्राधिकरण ने क्रय मूल्य 3500 से बढ़ाकर 3750 किया, प्राधिकरण की नई दरें 1 अप्रैल से लागू, प्राधिकरण की 126 वीं बोर्ड बैठक में फैसला।

➡सहारनपुर - बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सेल्समैन पेट्रोल पंप बंदकर जा रहा था अपने घर, गांव के बाहर बदमाश गोली मारकर हुए फरार, नकुड़ थाना इलाले के अंबेहटा के पास की घटना।

➡फर्रुखाबाद- जिले में नहीं रुक रहा रिश्वतखोरी का मामला , तहसील परिसर में रिश्वत लेते वीडियो वायरल, नकल देने के नाम पर 250 रूपये की अवैध वसूली, प्राइवेट कर्मचारी नकल देने के नाम पर मांग रहे पैसे, फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील परिसर का मामला।

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा आज, 12.30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे अखिलेश यादव, हार पर पार्टी प्रत्याशियों के साथ कर सकते हैं समीक्षा।

➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगम हुआ एक, तीनों नगर निगम को एक करना वाला बिल पास, तीनों को एक करने वाला बिल राज्यसभा में पास, राष्ट्रपति के अनुमोदन के साथ ही अब होगा एक, अब दिल्ली के तीनों नगर निगम एक हो जाएगा, लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका है।

➡दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज, पार्टी कार्यालय में लहराएगी भगवा टोपी, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, 7 से 20 अप्रैल तक आयोजित होंगे कार्यक्रम, देश भर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम, आज भगवा टोपी पहनकर संसद पहुंचेंगे सांसद।

➡दिल्ली- आज BJP के सभी नेता भगवा टोपी में संसद आएंगे, PM समेत सभी BJP सांसद भगवा टोपी में दिखेंगे, बीजेपी के स्थापना दिवस पर निर्देश जारी किए गए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश जारी किया है, आज भी कई सांसद भगवा टोपी में नजर आए थे,  संसदीय दल की बैठक में भगवा टोपी पहन कर पहुंचे थे।

➡दिल्ली- स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी ने की तैयारियां, आज पीएम मोदी भी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है, पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं, आज 10 बजे पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

➡दिल्ली- 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस, प्रदेश के सभी जिलों में होगा कार्यक्रम, सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे संबोधित, पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।

➡हिमाचल प्रदेश - हिमाचल प्रदेश के मंडी में आप की विशाल रैली आज, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रैली में होंगे शामिल, आज सुबह 11 बजे मंडी में होगी विशाल रैली। 

➡लखनऊ- 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस, प्रदेश के सभी जिलों में होगा कार्यक्रम, सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे संबोधित, पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, BJP मुख्यालय पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद, यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव करेंगे ध्वजारोहण।

➡लखनऊ- लखनऊ विवि के छात्रों को नहीं मिली स्कॉलरशिप, कुलसचिव ने समाज कल्याण विभाग को लिखा पत्र, विवि ने छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए लगाई गुहार, कई बार छात्रों ने संबंधित विभाग से लगाई गुहार, कागज कंप्लीट होने के बाद भी नहीं आई स्कॉलरशिप।

➡लखनऊ- प्रदेश की जेलों में बन्द 135 कैदी कल होंगे रिहा,अर्थदंड न देने पाने से जेल से नहीं हो रहे थे रिहा,मानवीय दृष्टिकोण को देखकर कल किया जाएगा रिहा,कल 4 बजे प्रदेश की अलग-अलग जेलों से रिहा होंगे,होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए आदेश।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, पिछली बार की तरह इस बार भी काम होगा-केशव, कार्ययोजना बना कर काम किया जाएगा- केशव, विभागों से बेहतर तालमेल-समन्वय के लिए बैठक है, 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले से तैयारी की गई।

➡लखनऊ- जिला प्रशासन का एंटी भूमाफिया अभियान,8.11 करोड़ की भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया,बीकेटी तहसील के दुग्गौर में था अवैध कब्जा,मोहनलालगंज के ग्राम मस्तेमऊ अवैध कब्जा हटाया,सरोजनीनगर के बिजनौर में अवैध निर्माण ध्वस्त।

➡लखनऊ- LDA उपाध्यक्ष ने ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट की बैठक ली, बैकुंठ से लामार्टीनियर ग्राउंड तक एलिवेटेड रोड बनेगी, टाटा कंसलटिंग इंजी. ने DPR का किया प्रस्तुतिकरण, निर्माण प्रावधानों पर सिंचाई विभाग ने दी सहमति।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ कल करेंगे प्रेसवार्ता,कल 12 बजे यूपी कांग्रेस मुख्यालय में होगी पीसी,महत्वपूर्ण विषय पर यूपी कांग्रेस मुख्यालय में पीसी,जनता से जुड़े मुद्दों पर जमीन पर उतरेगी कांग्रेस।

➡ग्रेटर नोएडा- डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डिलीवरी की फीस लेने पर परिजनों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत, मेरविन मेडिकल सेंटर का मामला।

➡गाजियाबाद- जिले में 36 जगहों पर CGST टीम की छापेमारी, राजीव शर्मा नाम के कारोबारी को किया गिरफ्तार, मेरठ कोर्ट में पेशी के बाद राजीव को भेजा जेल, टैक्स चोरी में 76 से अधिक बोगस फर्म पकड़ी गई, फर्जी कंपनियों के नाम पर लेते आईटीसी, 100 से अधिक कंपनियां पकड़े जाने की आशंका।

➡वाराणसी- बीएचयू में एमए की छात्रा के साथ छेड़छाड़,वीसी आवास से कुछ ही दूरी पर हुई छेड़छाड़,स्कूटी सवार 2 मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़,सहॉस्टल जाते समय मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़,छात्रा ने प्रोक्टोरियल बोर्ड में की लिखित शिकायत।

➡बस्ती- हाईकोर्ट ने ADJ मनोज शुक्ला को किया निलंबित, प्रशासनिक अफसरों पर धौंस जमाना पड़ा महंगा, बुलडोजर के आगे लेटकर ड्रामा करने पर निलंबन, पद की गरिमा को तार-तार करने पर हुई कार्रवाई, डीएम ने शासन को भेजी थी कारनामे की रिपोर्ट। 

➡सीतापुर- बिजली पोल से केबिल उतारने का विरोध पड़ा महंगा,2 दर्जन दबंगों ने प्रधान के घर पर बोला हमला,असलहा, बांका व लाठी-डंडा लेकर पहुंचे हमलावर,महिला प्रधान, प्रधानपति समेत 7 लोग घायल,महोली कोतवाली के घर का तारा गांव का मामला।

➡अलीगढ़- छात्रों और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट,छात्रों और बुक सेलर के बीच जमकर मारपीट,दुकानदारों ने छात्रों को जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,किताब वापस करने को लेकर हुआ था बवाल,मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल,अचल ताल स्थित डीएमसी बुक सेंटर का मामला।

➡कासगंज- पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार, फर्जी शैक्षणिक पेपर लगाकर हथियाई थी नौकरी, मैनपुरी के चंदाई का रहने वाला है फर्जी शिक्षक, सुनील यादव नाम से नौकरी कर रहा था फर्जी शिक्षक, थाना सिढ़पुरा क्षेत्र की एटा रोड से हुई गिरफ्तारी।

➡मेरठ - 7-9 अप्रैल तक बंद रहेगी शराब की दुकान, MLC चुनाव की वजह से नहीं मिलेगी शराब, 12 अप्रैल को भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें, शराब और भांग की बिक्री पर आदेश लागू, चुनाव के चलते DM ने जारी किया है आदेश।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन