समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 अप्रैल 2022


✴️ मेरठ : को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ व सोनिया टेलीफ़िल्म्ज़, मेरठ के मध्य एक MOU पर हस्ताक्षर किए गये। 
महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रो (डॉ) अंजू सिंह व सोनिया टेलीफ़िल्म्ज़ के निदेशक, श्री संदीप रायज़ादा जी के साथ IQAC की प्रभारी डॉ लता कुमार, सह-प्रभारी डॉ एस पी एस राणा व डॉ उषा साहनी भी उपस्थित रही। इस MOU के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को ईवेंट मैनेजमेंट, मुक्त प्रस्तुतीकरण, अभिनय, गायन, प्रोडक्शन मैनेजमेंट इत्यादि विधाओं को सीखने का अवसर प्राप्त होगा।
इस उपलब्धि पर प्राध्यापकों, छात्राओं और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया ।


✴️उदयपुर कलेक्टर ने किया रक्तदान, कहा-पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई भी पुण्य नहीं
उदयपुर : जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को नवरात्रि उपवास के बावजूद रक्तदान किया और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया।
 कलेक्टर मीणा ने आज सुबह अनुष्का अकैडमी उदयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
 चैत्र नवरात्रि के तहत दुर्गा अष्टमी का उपवास होने के बावजूद कलेक्टर मीणा ने एक यूनिट रक्तदान किया और कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई भी पुण्य नहीं है, रक्तदान जीवनदान है ऐसे में हर व्यक्ति को अवश्यमेव रक्तदान करना चाहिए । इस दौरान उन्होंने अनुष्का अकैडमी द्वारा आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया और यहां पर रक्तदान कर रहे लोगों की सराहना की । उन्होंने आयोजकों को नियमित रूप से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने की बात भी कही। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।

✴️42 वे स्थापना दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा सप्ताह में किया रक्तदान
कासगंज : भारतीय जनता पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस पूरे देश मे सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 35 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया। और 50 से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष  केपी सिंह  सोलंकी ने बताया भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है हिसमे युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे है।और कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है बो हमेशा पूरे जोश और प्रभाव से निभाते है युवा मोर्चा के दम पर ही भाजपा प्रदेश में फिर से सत्ता में आई है जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार ने कहा की समाज में युवा आगे आए और साथ मिलकर एक दूसरे को आगे बढ़ाने का कार्य करे । युवा मोर्चा कार्यकर्ता हमेशा ऐसे सामाजिक  कार्य करते रहते है इस दौरान जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत , पूर्व विधायक ममतेश शाक्य,जिला महामंत्री नीरज शर्मा,अनुरोध प्रताप सिंह,शरद गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह ,, रोहित सोलंकी, प्रशांत राजपूत, मुकेश प्रजापति ,राजू चौहान,  शुभम लोधी , अंशुल अग्रवाल, पवन यादव , विवेक कुशवाहा, विनिर्म अग्रवाल , अक्षय अरोरा , मुकेश कुमार , हिमांशु लोधी , वीरू ठाकुर , अमन चौहान , मुदित , विमल , गौरव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मोजूद रहे।

✴️कासगंज : स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस  ।
-647 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जाँच, 28महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था में पाई गई 
जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया 
जिले में शनिवार को सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया । उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर किया निरिक्षण |अभियान को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया | 
डीपीएम पवन कुमार ने कहा कि जिले में कुल 647 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जांच व अन्य जांचें की गई, जिनमें से लगभग 28 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई। गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं भी वितरित गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों डॉ. हरीश ने गर्भवतीयों को फल वितरण किए | उन्होंने कहा कि गर्भवस्था में गर्भवतीयों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है | उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्ज़ी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर  अधीक्षक डॉ.  आकाश सिंह  ने सभी गर्भवतीयों से अपील की है, खान पान पर विशेष ध्यान दें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे | उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क लगाकर रखें और कम से कम बाहर जाएं | कोरोना टीके की दोनों डोज़ लगवा लें | टीके से गर्भवती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि बच्चे और माँ को कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों डॉ. प्रियम ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला  चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर  महिला चिकित्सक डॉ. मारुती ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए आयोजित होता है। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर  चिकित्सक की सलाह के अनुसार  उपचार लेना चाहिए | उन्होंने कहा बीच बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो  लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें | 
-कासगंज निवासी मीना ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जाँच कराई । मीना ने बताया अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल,आयरन व कैल्शियम की दवा दी । उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी । 
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों अधीक्षक डॉ. हरीश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. आकाश सिंह, डॉ. प्रियम, डॉ. मीना, डॉ. मारुती,डॉ. मोहसिना,  परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना, बीपीएम सुनील कुमार,भगेश्वर, बीसीपीएम भवानी, चंद्रिका मौजूद रहे ।


➡लखनऊ- गोरखनाथ मंदिर पर हमले का मामला, मुर्तजा के लैपटॉप से खुलेंगे आतंक के राज, मुर्तजा के लैपटॉप की मिरर इमेज ATS को मिली, लैपटॉप की डिटेल खंगालने में लगी है एटीएस, विदेशों में रकम भेजने का ATS ने खुलासा किया, रकम भेजने की वजह जानने में जुटी एटीएस, मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़वाएगी एटीएस।


➡लखनऊ- एमएलसी की 27 सीटों पर मतदान जारी, रायबरेली में 2 बजे तक 88 फीसदी मतदान, देवरिया में 2 बजे तक 90.13% मतदान, झांसी में 2 बजे तक 93.86% मतदान हुआ, कौशांबी में 2 बजे तक 92.81 फीसदी मतदान, जालौन में 2 बजे तक 93.07% मतदान, गोंडा में 2 बजे तक 92.84% मतदान हुआ।


➡लखनऊ- पशु क्रूरता पर रोक के लिए चला अभियान, पशु गाड़ियों के खिलाफ चलाया गया अभियान, ठाकुरगंज के कोनेश्वर चौराहे पर चलाया अभियान, पशु कल्याण अधिकारी के साथ पुलिस रही मौजूद, घोड़ा गाड़ी में बंधे घोड़े के स्वास्थ की जांच हुई, घोड़ा गाड़ी पर चाबुक न लेकर चलने की हिदायत।


➡लखनऊ- MLC चुनाव में मतदान का जायजा ले रहे अफसर, गोसाईगंज मतदान केंद्र पहुंचे DM, पुलिस कमिश्नर, लखनऊ और उन्नाव सीट के लिए जारी है मतदान, लखनऊ के 10 मतदान केंद्रों पर जारी है मतदान, BJP से रामचंद्र प्रधान,सपा से सुनील साजन प्रत्याशी।


➡लखनऊ- सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक मामला, मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, पुलिस ने साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज की, आईटी एक्ट में दर्ज हुआ अज्ञात के खिलाफ केस, डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम करेगी जांच।


➡लखनऊ- कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय की भक्ति, नवरात्रि में 9 दिन नंगे पैर रहतीं प्रमिला पांडेय, पूरे 9 दिन नंगे पैर रहती हैं प्रमिला पांडेय, महापौर प्रमिला पांडेय की वीडियो आया सामने, स्कूटी से वोट डालने पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय।


➡सैफई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, साउथ अफ्रीका में जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी मैच- अखिलेश, ‘लखनऊ की सब्जी बेचने वाली होनहार बेटी ने गोल किया’, अपने देश को क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंचाया - अखिलेश, लखनऊ की बेटी ने उप्र का नाम रोशन किया - अखिलेश, प्रतिभावान खिलाड़ी को यथोचित सम्मान मिले - अखिलेश, उप्र व देश का मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें- अखिलेश।


➡उन्नाव- उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने मतदान किया, मतदान के बाद बोले BJP सांसद साक्षी महाराज, आजान पर विवाद व्यर्थ का है- साक्षी महाराज, जनहित में जो आवश्यक है वो होना चाहिए- साक्षी, मंदिर में लाउडस्पीकर पर विरोध होता है- साक्षी महाराज, मुर्तजा की हम लोगों ने जांच करवा ली है– साक्षी।


➡भदोही- सड़क निर्माण में रोड रोलर हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चालक की मौत एक मजदूर घायल, हाईटेंशन तार से रोड रोलर में उतरा था करेंट, गिरने के बाद चालक की रोड रोलर से दबकर मौत, घायल मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गोपीगंज कोतवाली के अमिलौर उपरवार की घटना।


➡देवरिया- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया मतदान, पथरदेवा ब्लॉक में कृषि मंत्री किया मतदान, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सलेमपुर में किया मतदान, विधायक जयप्रकाश निषाद ने रुद्रपुर में किया मतदान, सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने सदर ब्लॉक में किया मतदान।


➡सोनभद्र- जंगली जानवर ने बनाया 3 बकरियों को शिकार, रिहायसी इलाके में जंगली जानवरों की आने की आशंका, गर्मी से परेशान जानवर पानी की तलाश मे भटक रहे, ग्रामीणों ने तेंदुआ गांव में आने की आशंका जताई, म्योरपुर के मस्जिद के पास की घटना।


➡अमरोहा- MLC चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप, सपा विधायक ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप, मतदान कर्मी फर्जी वोट डलवा रहे- महबूब अली, लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए चुनाव-महबूब अली, अमरोहा ब्लॉक में वोट डालने गए थे महबूब अली।


➡मुरादाबाद- कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का बयान, लोगों को योगी के प्रति विश्वास है- भूपेंद्र सिंह, सारी सीटें भाजपा जितने जा रही- भूपेंद्र सिंह, विधान परिषद में भी भाजपा का बहुमत होगा- भूपेंद्र, जनप्रतिनिधियों का चुनाव है- भूपेंद्र सिंह।


➡अलीगढ़- अखिल भारतीय हिंदू महासभा की सचिव को धमकी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे को भी मिली धमकी, डॉ पूजा शकुन पांडे, प्रवक्ता अशोक पांडे को धमकी, पूजा शकुन पांडे ने थाने पहुंचकर दी तहरीर, गांधी पार्क के बीदास कंपाउंड का मामला।


➡चित्रकूट- श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण की मांग, मांग के लिए साधु-संतों ने बनाई रणनीति, श्री राम के वनवासी स्वरूप का भव्य मंदिर बने, निर्माण को लेकर यूपी-एमपी सरकार करें काम, सीएम शिवराज सिंह रामनवमी के पर्व होंगे शामिल।


➡कानपुर- दलित महिला को तेजाब डालने की धमकी, धमकी देने वाले दबंगों पर नहीं हुई कार्रवाई, काकादेव पुलिस मामले में नहीं कर रही कार्रवाई, सीओ के कहने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, चौकी इंचार्ज का ऑडियो हो रहा है वायरल।


➡कासगंज- 3 भाइयों के घरों में रहस्यमयी तरीके से लगी आग, 1 अप्रैल से तीनों भाइयों के घरों में लग रही आग, तीनों भाइयों के घरों में रुक-रुक लग रही है आग, आग लगने से घर का सामान जलकर राख, आग से 10 बीघा गेहूं की फसल भी जल चुकी है, डीएम-एसपी ने कल किया था गांव का निरीक्षण, सोरों कोतवाली के रायपुर पटना गांव का मामला।


➡मुरादाबाद- नगर निगम पर 16 करोड़ के घोटाले का आरोप, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने सीएम को लिखा पत्र, पत्र लिखकर लगाए 16 करोड़ रुपए के घोटाले आरोप, ठेकेदार से मिलीभगत कर हुआ 16 करोड़ का घोटाला, जलकल विभाग ने बिना टेंडर अपनाते हुए किया भुगतान।


➡एटा- लापता युवक का शव फांसी पर लटका मिला, जंगल में पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप, जलेसर थाना क्षेत्र के गोपालपुर नाले के घटना।


➡महोबा- प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने की आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, युवती के पास से सुसाइड नोट हुआ बरामद, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, चरखारी कोतवाली नगर क्षेत्र घटना।


➡मुरादाबाद- सऊदी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी, नौकरी के नाम पर युवक से पौने 2 लाख ठगे, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर युवक से हुई ठगी, युवक ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का मामला।

 

➡अमेठी- डीएम के आदेश पर घूसखोर लेखपाल निलंबित, वरासत के नाम पर आरोपी लेखपाल ने ली थी घूस, घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई, विराज कमाई क्षेत्र में तैनात लेखपाल देवी प्रसाद मिश्र।


➡कानपुर देहात- करंट की चपेट में आने से राजमिस्त्री झुलसा, लोगों ने राजमिस्त्री को अस्पताल में कराया भर्ती, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा, भोगनीपुर कोतवाली के अल्लापुर गांव का मामला।


➡फतेहपुर- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खेत में पानी लगा रहे चाचा-भतीजे की मौत, डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित, खंबे के ढीले तारों की वजह से हुआ हादसा, चांदपुर थाना क्षेत्र के जारा डेरा की घटना।


➡आजमगढ़- भीषण गर्मी के चलते जिलाधिकारी ने लिया फैसला, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों का समय बदला, सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने दिया आदेश।


➡ग्रेटर नोएडा- घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी का मामला, छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने नाबालिग के घर में घुसकर की थी छेड़छाड़, सूरजपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।


➡प्रयागराज- प्रयागराज-कौशांबी MLC सीट पर मतदान जारी, 12 बजे तक 63.05 फीसदी हुआ मतदान, प्रयागराज में 60.64 फीसदी लोगों ने किया मतदान, कौशांबी में 70.90 फीसदी लोगों ने किया मतदान।


➡बाराबंकी- लापता युवका का आम के बाग में मिला शव, संदिग्ध हालत में आम के बाग में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा के पास मिला शव।


➡संभल- मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, चोरी के 3 ई रिक्शा सहित दो आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों पर केस दर्जकर भेजा जेल, असमोली थाना क्षेत्र का मामला।


➡प्रतापगढ़- मोबाइल की दुकान पर चोरी करते पकड़ा, दर्जनों चोरियों के बाद पकड़ा गया चोर, एक चोर पकड़ा तीन मौके से हुए फरार, मानिकपुर के पूरेधनाऊ बाजार का मामला।


➡प्रयागराज- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी किया वोट, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी साथ में किया मतदान, MLC चुनाव में पार्टी को मिलेगी जीत-न कैबिनेट मंत्री।


➡कानपुर- विधान परिषद चुनावों में समाजवादी पार्टी का आरोप, मतदान निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं- समाजवादी पार्टी, सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा- समाजवादी पार्टी।


➡प्रतापगढ़- बिहार ब्लॉक में राजा भइया ने किया मतदान, लाइन में लगकर बारी आने पर किया मतदान, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।


➡कानपुर- क्राइम ब्रांच टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा, भारी मात्रा में गांजा पकड़े जाने की सूचना, क्राइम ब्रांच कानपुर कर सकती है बड़ा खुलासा-सूत्र


➡महराजगंज- 26 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सोनौली कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी, हेरोइन की कीमत 26 लाख बताई जा रही।


➡अमरोहा- गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, आग से 7 बीघा गेहूं जलकर राख, गजरौला के सुनपुरा कलां का मामला।


➡इटावा- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किया मतदान, सैफई में MLC चुनाव में अपना मतदान किया।


➡गाजियाबाद- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, महिला की 5वीं मंजिल से गिरकर मौत, खोड़ा थाना क्षेत्र के सुभाष का मामला।


➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र लिखा, सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र भेजा गया, कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज को लेकर पत्र, निजी टीकाकरण केंद्रों को लेकर लिया गया फैसला, टीके के दाम पर 150 रुपए से अधिक लगा सकते हैं सर्विस टैक्स।


➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, जल जीवन मिशन पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, हर घर नल से जल पहुंचा रहे हैं- सुधांशु,‘नल से शुद्ध जल सुनिश्चित कर रहे हैं’, 1.5 लाख गांवों में पानी की सुविधा- सुधांशु, ‘17.39 लाख स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल’, सामाजिक न्याय पखवारा चल रहा– सुधांशु त्रिवेदी, देश में 5 रिवर लिंक परियोजना अंतिम दौर में- सुधांशु,‘केन बेतवा लिंक परियोजना से 62 लाख लोगों को लाभ’, इसका बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा– सुधांशु


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला, बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला हमला, मायावती ED और CBI से डरती हैं– राहुल, हमने मायावती से गठबंधन के लिए कहा था- राहुल, मायावती ने गठबंधन पर कुछ नहीं कहा- राहुल, मायावती ने बातचीत भी जरूरी नहीं समझा- राहुल, मायावती ने चुनाव लड़ा ही नहीं– राहुल गांधी, दलितों के लिए नहीं लड़ रहीं मायावती- राहुल, दलितों की आवाज नहीं उठा रहीं माया- राहुल, मायावती को ईडी, सीबीआई से डर लगता है- राहुल, एक पुस्तक विमोचन के दौरान बोले राहुल गांधी।


➡लखनऊ- सहकारिता मंत्री JPS राठौर ने अफसरों के कसे पेंच, JPS राठौर ने राज्य भंडारण निगम की बैठक ली, प्रत्येक RM हर महीने एक गोदाम का निरीक्षण करेंगे, खाद्यान्न चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी लगेंगे, गोदामों में सोलर पैनल से बिजली जलेगी, परिवहन के ठेकों में पारदर्शिता-ईमानदारी दिखाई दे-JPS, सहकारिता मंत्री ने MD श्रीकांत गोस्वामी को दिए निर्देश। 


➡लखनऊ- आप पार्टी की यूपी की सभी इकाईयां भंग, संजय सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग की, केजरीवाल के निर्देश पर सभी कमेटियां भंग, आम आदमी पार्टी की यूपी की सभी कमेटी भंग, सदस्यता अभियान,संगठन निर्माण चलेगा-संजय, जो अच्छा काम करेगा संगठन में पद पाएगा-संजय।


➡लखनऊ- बीच सड़क पर फायरिंग करते वीडियो वायरल, बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को फायरिंग की खबर नहीं,  पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, फीनिक्स प्लासियो के पास का बताया जा रहा वीडियो।


➡लखनऊ- फ्लाईओवर पर ट्रक में लगी भीषण आग, HC के सामने पुल पर ट्रक में लगी आग, ट्रक में आग लगने से यातायात प्रभावित, आग ने पूरे ट्रक को लिया अपनी चपेट में, फैजाबाद रोड पर चंदन हॉस्पिटल का पास का मामला।


➡गोंडा- आश्रम से बच्ची का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरा सुरक्षित, जांच के लिए बच्ची का बिसरा भेजा जाएगा बाहर, बिसरे की रिपोर्ट आने पर होगी मौत की पुष्टि, एसपी ने खुलासे के लिए गठित की 5 टीमें, पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया, आसाराम आश्रम दिया जलाने जाती थी बच्ची। 


➡आगरा- बाइक सवार 2 बदमाशों ने 90 हजार लूटे, दंपति से चलती बाइक से लूटे 90 हजार रुपये, किरावली से रजिस्ट्री कराकर लौट रहे था दंपति, अछनेरा किरावली मार्ग पर छोटी नहर के पास लूटा, अछनेरा के किरावली अछनेरा मार्ग की घटना। 


➡अमेठी- केद्रींय मंत्री स्मृति ईरानी का कल अमेठी आगमन, एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी लखनऊ से सीधे गौरीगंज आएंगी, मतदान के बाद सलोन जाएंगी स्मृति ईरानी,  सलोन में आयोजित कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।


➡अलीगढ़- मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 30 वर्षों से फरार चल रहा था इनामी बदमाश, दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा था सत्यवीर, पैरोल पर छूटने के बाद से चल रहा था फरार, पुलिस,स्वाट की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, जवां इलाके के सुमेरा तिराहे से किया गिरफ्तार।


➡प्रतापगढ़- जिले में कल 8 बजे से शुरू होगा मतदान, 8 से शाम 4 बजे तक होगा एसएलसी चुनाव, 18 स्थलों पर 2815 मतदाता चुनाव में करेंगे शिरकत, फोर्स की निगरानी में मत पेटियां रहेंगी सुरक्षित—डीएम,  शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता-एसपी। 


➡बाराबंकी- एसपी ने अवैध शराब माफियाओं पर की कार्रवाई, अवैध शराब माफियाओं के 4 मकानों को किया सील, शराब माफिया उत्तम जायसवाल पर 23 मुकदमे दर्ज, शराब माफियाओं पर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई, फतेहपुर क्षेत्र के मोहल्ला मौलवीगंज का मामला।


➡संभल- सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण गिरा गया, एसडीएम ने बुलडोजर से गिरवाया नवनिर्मित निर्माण, अवैध कब्जा धारियों पर एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई, बहजोई कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पीछे का मामला। 


➡एटा- संदिग्ध हालत में घर में मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, घर छोड़कर ससुरालीजन मौके से हुए फरार, दहेज को लेकर विवाहिता को करते थे प्रताड़ित, थाना सकीट के गांव नगला काजी की घटना।


➡अमेठी- 11 शतिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, शिवरतनगंज पुलिस ने 6 चोरों को पकड़ा, पीपरपुर पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, 4 अवैध असलहे, करीब 30 हजार नगदी बरामद, अमेठी पुलिस ने चोरों को पकड़कर भेजा जेल। 


➡इटावा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश पैर में गोली लगने से हुआ घायल, मौका पाकर दूसरा बदमाश हुआ फरार, पुलिस ने बदमाश को पहुंचाया जिला अस्पताल, मध्य प्रदेश से 5 हजार का इनामी बदमाश भी है,थाना पंछायगांव इलाके का मामला। 


➡हरदोई- वांछित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अरवल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, 2016 में दलित वर्ग 2 लोगों से हुई थी मारपीट, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा, थाना क्षेत्र के चौंसार गांव का मामला।


➡वाराणसी- काशी में निभाई गई सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा, जलती चिताओ के बीच नागरबधुओं ने किया नृत्य, महाशमशान घाट पर निभाई गई परंपरा, मणिकर्णिका घाट पर निभाई गई परंपरा।  


➡सुलतानपुर- पिता-पुत्र सहित 5 को उम्रकैद की सजा, उम्रकैद सहित 4.22 लाख के अर्थदंड की सजा, रिटायर्ड RPF कर्मी की हत्या मामले में हुई सजा, गोसाईंगंज क्षेत्र के खेड़ी गांव में हुई थी वारदात।


➡कानपुर देहात- चोरों ने घर से लाखों के जेवरात,नगदी किया पार, चोरों ने 50 हजार समेत 3 लाख के जेवरात पार, चोरों के खिलाफ तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के गांव पिपरी का मामला।


➡हमीरपुर- दहेज लोभियों ने महिला को पीट-पीटकर की हत्या, गला दबाकर महिला की ससुरालियों ने की हत्या, महिला के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाए आरोप, बिवांर थाना क्षेत्र का मामला।


➡अमेठी- 25 हजार का इनामी अभियुक्त जुनैद गिरफ्तार, जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


➡सुलतानपुर- बढ़ती गर्मी के चलते डीएम ने दिया आदेश, सुबह 7.30 से 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल, कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय खोलें जाएंगे, बीएसए ने 8 तक के विद्यालयों को जारी किया पत्र।


➡मैनपुरी- सड़क हादसे में दो की मौत दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक दर्जन घायल, शहर कोतवाली के धारऊ बाईपास की घटना।


➡बलरामपुर- नदी में डूबकर 2 बच्चों की हुई मौत, ग्रामीणों ने एक बच्चे के शव को निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन को अभी तक नहीं पहुंची टीम, थाना ललिया क्षेत्र के चौका कलां की घटना।


➡आगरा- जिला जेल के कैदी की इलाज के दौरान मौत, चेस्ट पेन की वजह से हुआ था कानपुर रेफर, इलाज के दौरान कानपुर में हुई बंदी की मौत, चोरी के मामले में जेल काट रहा था सुनील राठौर।


➡बुलंदशहर- युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या मामला, पति ने पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर की थी हत्या, मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई थी हत्या की FIR, खुर्जा नगर कोतवाली के शहजादपुर की घटना।


➡रामपुर- बरेली गेट से पुलिस कस्टडी से मुजरिम फरार, रिमार्ट के लिए कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, कई थानों की पुलिस मुजरिम को ढूंढने में जुटी, सिविल लाइन के बरेली गेट के पास की घटना।


➡आगरा- होमगार्ड की आकस्मिक मौत पर दी श्रद्धांजलि, मंत्री धरमवीर प्रजापति ने दी श्रद्धांजलि, होमगार्ड के घर पहुंचकर मंत्री ने जताया शोक, छत्तर सिंह को ड्यूटी के दौरान पड़ा था हार्ट अटैक।


➡कन्नौज- ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, हादसे में बेटी बाल-बाल बची, मामूली घायल, गुरसहायगंज के जलालाबाद स्टेशन का मामला।


➡चंदौली- गेंहू की फसल में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, करीब 100 बीघा फसल जलकर राख, इलिया थाना क्षेत्र में लगा भीषण आग। 


➡रामपुर- पुलिस कस्टडी से फरार कैदी गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैदी के खिलाफ दर्ज हो रहा है केस, केमरी पुलिस रिमांड के लिए ले जा रही थी। 


➡दिल्ली- हिमाचल प्रदेश दौरे पर जाएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल से हिमाचल प्रदेश के 4 दिन के दौरे पर रहेंगे, विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा का महत्वपूर्ण दौरा, कई जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे जेपी नड्डा।


➡पंजाब- कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मामला, हरियाणा सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए-HC, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास मामले को देखना चहिए-HC, उन्हें प्लॉट देने का मामला लटका हुआ है- हाईकोर्ट, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर गौर करें- हाईकोर्ट। 


➡️लखनऊ- पारा थाने में तैनात दारोगा का वीडियो वायरल, चोरी की सूचना पर पहुंचे दारोगा ने अभद्रता की, पीड़ित परिवार के साथ दारोगा ने अभद्रता की, सोशल मीडिया पर दारोगा का वीडियो वायरल, पारा के मुन्नू खेड़ा में बीते दिनों हुई थी चोरी।


➡️लखनऊ- खुदरा बाजार में नींबू के दामों में उछाल, 200 से 220 रुपए किलो बिक रहा नींबू, रमजान और गर्मी में नींबू की बढ़ी डिमांड, नींबू के दाम बढ़ने से बिक्री में दिखा असर, सब्जियों के बाद अब नींबू के दाम भी बढ़े।


➡️लखनऊ- शातिर साइबर ठग को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, फर्जी दस्तावेजों से बनायी थी व्यवसायिक फर्म, फर्जी क्रय विक्रय दर्शाकर करोड़ों की GST चोरी की, आरोपी आलोक जायसवाल की गोंडा से गिरफ्तारी।


➡️लखनऊ- एसटीएफ का फर्जी दारोगा गिरफ्तार, एसटीएफ ने अमित शर्मा को अरेस्ट किया, मेरठ से अमित शर्मा गिरफ्तार किया गया, फर्जी दारोगा बनकर लोगों से वसूली करता था।


➡️लखनऊ- सुंदर नगर में ब्लड बैंक का उद्घाटन,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन, कॉम्पोनेंट सेन्टर का भी उद्घाटन किया।


➡️लखनऊ- जोन-5 में चल रहा एलडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण पुलिस की मौजूदगी में गिराया गया, जानकीपुरम विस्तार नहर रोड पर हो रही कार्रवाई।


➡️लखनऊ- यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित, प्राइमरी लेवल में 38% प्रतियोगी पास हुए, अपर प्राइमरी में 28% प्रतियोगी पास हुए, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर रिजल्ट।


➡️गोरखपुर- चौरी चौरा इलाके में हुए बवाल का मामला, पुलिस ने 3 वांछित उपद्रवियों को किया अरेस्ट, पहले भी 13 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका, 56 नामजद और 200 अज्ञात पर था केस दर्ज, पुलिस पर पथराव कर वाहन किए थे क्षतिग्रस्त, चौरी चौर  क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


➡️लखीमपुर खीरी- तीन दिन से लापता युवक का मामला, नाराज़ परिजनों ने चौकी के सामने जाम लगाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा किया जाम, गुमशुदगी दर्ज होने बाद ढूंढ नहीं रही पुलिस, मौके पर परिजनों ग्रामीणों का भारी हंगामा, गोला के मूड़ा पुलिस चौकी स्टाफ पर आरोप।


➡️शाहजहांपुर- जहरीला आटा खाने से 14 की मौत मामला, मामले मे 25 साल बाद कोर्ट का बड़ा फैसला, दो लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई, जहरीला आटा खाने से हुई थी 14 की मौत,60-60 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया,परचून की दुकान से बेचा गया था जहरीला आटा, भट्टा मालिक अशोक कुमार ने कराई थी FIR।


➡️एटा- निजी स्कूल पर अभिभावकों का गंभीर आरोप, छोटी क्लास के बच्चों को फेल करने का आरोप, ओवर लोड वर्क, जबरन फेल करने का आरोप, फेल होने पर कक्षा 2 के छात्र ने सुसाइड की कही बात, छात्रा ने परिजनों से सुसाइड करने की बात कही, नाराज अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ विरोध किया, नगर के निधौली कला रोड स्थित सेंट पॉल का मामला।


➡️प्रयागराज- यूपी टीईटी परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी टीईटी-2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, प्राइमरी में 38 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, प्राथमिक में 4,43,598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, उच्च प्राथमिक में 2,16,994 परीक्षार्थी पास, पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा रिजल्ट।


➡️महोबा- खाद्य निरीक्षक की गुंडई का ऑडियो आया सामने, नागेंद्र पटेल की गुंडई का ऑडियो आया सामने, महिला एसडीएम को जान से मारने की दी धमकी, खाद्य निरीक्षक की गुंडई से एसडीएम परेशान, कुलपहाड़ तहसील में तैनात हैं एसडीएम श्वेता पांडे।


➡️गोंडा- आसाराम बापू आश्रम में हत्या का मामला, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, 3 डॉक्टरों का पैनल कर रहा पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम की कराई जा रही वीडियोग्राफी, 3 दिन पहले घर से नाराज होकर निकली थी बच्ची, बच्ची को एपिलेप्सी (दौरे) की थी शिकायत, पक्ष-विपक्ष के बीच जमीन जायदाद का विवाद, नगर के विमौर इमलिया गुरुदयाल का मामला।


➡️वाराणसी- सीपी ने ट्रैफिक लाइंस सभागार में की समीक्षा, SI अंडर ट्रेनिंग की प्रशिक्षण की समीक्षा की गई, कन्डक्ट, स्किल, नॉलेज पर ध्यान देने को कहा, जनता से जुड़े, सेवा ही धर्म मोटो को अपनाए-CP,  इन्वेस्टिगेशन की बारीकियों की जानकारी दी-CP


➡️मुजफ्फरनगर- योगी सरकार ने बच्चों को टेबलेट, स्मार्टफोन दिया, जिले में बच्चों को 10 हजार टेबलेट,स्मार्टफोन मिले, मुजफ्फरनगर के 6 कॉलेजों में वितरण हुए स्मार्टफोन, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फोन वितरण किया, स्मार्टफोन पाकर बच्चों के कॉलेजों में चेहरे खिले।


➡️बलिया- पत्रकारों की रिहाई को लेकर आंदोलन तेज, ताली और थाली लेकर सड़क पर उतरे पत्रकार, जिलाधिकारी के खिलाफ ताली थाली बजाई, अधिवक्ता,छात्र,व्यापारी,समाजसेवी सभी जुटे, प्रदर्शन में 'डीएम गो-बैक' के लगाए नारे, रसोईया संघ ने भी समर्थन में किया प्रदर्शन।


➡️ग्रेटर नोएडा- कमीशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा, गैंग के 3 शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी,कब्जे से 25.50 लाख बरामद, घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने की बरामद, बिसरख थाना पुलिस ने किया खुलासा।


➡️झांसी- बुंदेलखंड विवि में बीएससी का पर्चा लीक मामला, प्रश्नपत्र लीक मामले में बाबू समेत 32 गिरफ्तार,  लीक मामले में कॉलेज बाबू ने बनाई थी भूमिका, बाबू ने अपनी रिश्तेदार को सबसे पहले भेजा था पेपर, गिरफ्तार लोगों में 4 छात्राएं, 22 छात्र शामिल हैं। 


➡️गोरखपुर- चौरी चौरा बवाल के मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर, 25 हज़ार के इनामी मनुरोजन यादव का कोर्ट में सरेंडर, उपद्रवियों ने पथराव में कई वाहनों को किया था छतिग्रस्त, चौरी चौरा के भोपा बाजार में हुआ था बवाल।


➡️मुजफ्फरनगर- MLC चुनाव के मतदान की तैयारियों में प्रशासन, मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां हो रही है रवाना, पोलिंग पार्टियों के साथ प्रशासन की अहम मीटिंग, मुजफ्फरनगर जनपद में चुनाव के 7 मतदान केंद्र।


➡️वाराणसी- एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां हो गई पूरी, पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए किया गया रवाना, जनपद में कल होगा एमएलसी चुनाव के लिए मतदान, वाराणसी में बनाए गए कुल 11 मतदान केंद्र।


➡️संभल-  गंगा स्नान कर रहे 8 लोग गंगा में डूबे, पांच लोगों को बामुश्किल बाहर निकाला, गंगा में तीन किशोरियां अभी भी लापता, रजपुरा के हरि बाब आश्रम गंगा घाट का मामला। 


➡️गोरखपुर- युवक पर जानलेवा हमले का मामला, बहन और उसके प्रेमी गिरफ्तार हुआ, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, प्रेम संबंधों के चलते किया था हमला, गुलहरिया क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।


➡️गाजियाबाद- मसूरी के मिसल गढ़ी रेलवे ट्रैक पर हादसा, 2 दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय दर्दनाक हादसा, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।


➡️अमेठी- अज्ञात कारणों से कोतवाली परिसर में लगी आग, कोतवाली परिसर में खड़ी एक वैन जलकर राख, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू, मुसाफिरखाना कोतवाली परिसर का मामला।


➡️प्रयागराज- हाईटेंशन तार से फसल में लगी आग, 50 बीघा गेहू की फसल जलकर राख,ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई, कौंधियारा इलाके का मामला।


➡️अमरोहा- MLC चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई, मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी सीट पर कल होगा मतदान, जिले के 1495 मतदाता करेंगे अपना मत का प्रयोग।


➡️बरेली- दो पत्नियों के बीच जमकर मारपीट, एक दूसरे की चप्पलों से की पिटाई , मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, बरेली के कचहरी परिसर का मामला। 


➡️रायबरेली- बढ़ती महंगाई व पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामो को लेकर प्रदर्शन, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले हुए प्रदर्शन, जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन।


➡️सीतापुर- बाबा बजरंग मुनि के टिप्पणी करने का मामला, पुलिस ने बाबा बजरंग मुनि पर केस दर्ज किया, स्थानीय व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, खैराबाद थाना क्षेत्र का मामला।


➡️अमरोहा- 7 वर्षीय मासूम की हत्या का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, मासूम के चाचा-चाची समेत 3 गिरफ्तार, थाना गजरौला क्षेत्र का मामला।


➡️देवरिया- गौरीबाजार कस्बे में अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, सरकारी जमीन पर बने थे कई मकान-शौचालय, SDM सदर और EO गौरीबाजार के नेतृत्व चला बुल्डोजर।


➡️जालौन- बंदी के आदेश के बाद भी बेची जा रही शराब, शराब बेच रहे पति का विरोध पत्नी को पड़ा भारी, पत्नी को बेरहमी से पीटा, भद्दी भद्दी गालियां दीं, कालपी कोतवाली के गुड़ाखास गांव का मामला।


➡️दिल्ली- केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का बयान, कुछ लोगों ने डॉ.आंबेडकर के मिशन को मोड़ दिया, डॉ. आंबेडकर के मिशन को छोटा कर दिया-कौशल, शोषणविहीन समाज का गठन उनका मिशन था-कौशल,उत्तर प्रदेश में 4 बार BSP की सरकार बनी- कौशल, BSP ने डॉ.आंबेडकर का मिशन पूरा नहीं किया-कौशल, 22 में बीएसपी एक विधायक पर सिमट गई- कौशल, डॉ.आंबेडकर को मानने वालों का विश्वास BSP से टूटा। 


➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, BJP मना रही सामाजिक समरसता पखवाड़ा– सिंह, गरीबों को BJP सरकार ने आवास दिया– सिंह, जहां BJP सरकार नहीं वहां लाभ नहीं मिला- सिंह, गिरिराज सिंह ने योगी सरकार की तारीफ की,‘योगी सरकार ने कम समय में ज्यादा आवास दिए’


➡️दिल्ली- सीतापुर में पुजारी बजरंग मुनि के बयान का मामला, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया, यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश, महिला आयोग ने 7 दिन में रिपोर्ट तलब किया, बजरंग मुनि पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग, बजरंग मुनि ने मुस्लिम महिलाओं पर बयान दिया, बजरंग मुनि ने रेप, किडनैप करने की धमकी दी थी।


➡️दिल्ली- रविवार से प्राइवेट केंद्र पर लगेगी बुस्टर डोज, 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी बुस्टर डोज, 10 अप्रैल से निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगेगी डोज, सरकार ने 18 प्लस को बुस्टर डोज लगाने की मंजूरी दी।


➡️दिल्ली- एनजीओ को विदेशी फंडिंग का मामला, केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,  SC ने FCRA के 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन