समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

02 अप्रैल 2022

कासगंज : जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू 
नगरपालिका पर शपथ ली, रैली भी निकाली 
30 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता का अभियान
जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर की ने फीता काटकर की। इस मौके पर नगरपालिका पर संचारी रोग के नियंत्रण के लिए शपथ भी ली गई।

सीएमओ ने बताया जिले में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारंभ रैली निकालकर किया गया। साथ ही जागरूकता के उद्देश्य से जिले में गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिता आदि भी हुई। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। 
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सारस्वत, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, डीएमसी अनुराग दीक्षित आदि उपस्थित थे।  
कुपोषित भी होंगे चिन्हित 
अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची ए.एन.एम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है।  
अन्य विभाग भी करेंगे मदद
जिला मलेरिया अधिकारी ने राजकुमार सारस्वत ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।


➡लखनऊ- राजनीतिक गलियारों में शिवपाल को लेकर चर्चाएं तेज, शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज, मोदी-योगी के ट्विटर के फॉलोवर बने शिवपाल यादव, शिवपाल ने पीएम मोदी को ट्विटर पर किया फॉलो, CM योगी को भी शिवपाल ने ट्विटर पर किया फॉलो, शिवपाल यादव ने डॉ दिनेश शर्मा को भी किया फॉलो।


➡लखनऊ- औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने बैठक की, नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अफसरों के साथ मीटिंग की, एसीएस नवनीत सहगल भी मीटिंग में मौजूद रहे, यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट की समीक्षा की गई, जिलों में एक्सपोर्ट ब्यूरो के ऑफिस खोलने का प्रस्ताव, 100 दिन में 25 एक्सपोर्ट ब्यूरो ऑफिस खोले जाएंगे।


➡लखनऊ- लखनऊ में एंटी रोमियो स्कवाड हुआ एक्टिव, नेशनल पीजी कॉलेज के पुलिस का भ्रमण, मिशन शक्ति के तहत किया जा रहा निरीक्षण, आईटी कॉलेज, करामत कॉलेज पर भी पुलिस, छात्राओं के साथ बात कर रहे हैं पुलिस अफसर, डीसीपी,एडीसीपी छात्राओं से कर रहे संवाद, कॉलेज के बाहर खड़े युवकों से भी पूछताछ।


➡लखनऊ- थाना परिसर के पास शव मिलने से सनसनी, पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी, सिर के बल गिरने से युवक की हुई मौत-पुलिस, नशे की हालत में था लगभग 40 वर्षीय युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नाका थाना क्षेत्र का मामला।


➡फिरोजाबाद- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करना है– ब्रजेश पाठक, जनता को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए- ब्रजेश पाठक, अधिकारी मुझे सरकार नहीं अपना भाई समझे- ब्रजेश पाठक, हम लोगों को मिलकर काम करना है– ब्रजेश पाठक, हम जनता की सेवा मिलकर करेंगे– ब्रजेश पाठक।


➡रायबरेली- जिला महिला चिकित्सालय में हो रही घूसखोरी, तीमरदारों से हर टेबल पर लिया जाता है घूस, गर्भवती महिलाओं के तीमारदारों से लिया गया घूस, कैमरे में कैद हुआ घूस लेने का वीडियो, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन ले रहे घूस, रायबरेली के महिला चिकित्सालय का मामला।


➡कन्नौज- संचारी रोग कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री असीम अरुण, मंत्री ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ, कार्यक्रम में सांसद सुब्रत पाठक भी रहे मौजूद, कन्नौज के सीएमओ दफ्तर में कार्यक्रम का आयोजन। 


➡मथुरा- ट्रोला में लगे आग में जलकर चालक की मौत, अनियंत्रित ट्रोला के पलटने की वजह से लगी आग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, छाता क्षेत्र के  राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला। 


➡मुजफ्फरनगर- लापरवाही बरतने पर महिला थाना प्रभारी लाइन हाजिर, SSP ने महिला थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज को भी किया लाइन हाजिर, फुगाना और पुरकाजी थाना प्रभारी निरीक्षक भी बदले।


➡कन्नौज- पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, युवक ने 5 लोगों पर हमला करने का लगाया आरोप, कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के दाईपुर का मामला।


➡बरेली- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर-धर्मपाल, मदरसों में दी जाएगी राष्ट्रवाद और तकनीकी की शिक्षा-धर्मपाल, मदरसों के छात्र देश को अपना समझे-धर्मपाल सिंह, गौ संरक्षण के लिए न्याय पंचायतों में बनेगी गौशाला-धर्मपाल।


➡लखीमपुर खीरी- MDM बनाते समय आग से रसोइया मौत मामला, मामले को लेकर BSA ने मौके का मुआयना किया, मृतक के परिवार को 5 लाख की विभागीय मदद दी, रसोइया के बच्चे को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी-BSA, विभाग परिवार की हर तरह की मदद करने को तैयार-BSA।


➡अलीगढ़- महिलाओं के दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में शामिल महिला का फूटा सिर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, घायल महिला को अस्पताल में किया गया भर्ती, खैर थाना के गौमत इलाके का मामला।


➡महोबा- नशे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने खाया जहर, गंभीर हालत में कर्मचारी को किया गया भर्ती, पत्नी ने अधिकारियों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, शहर कोतवाली के कबरई ब्लॉक का मामला।


➡रायबरेली- सपा MLC प्रत्याशी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप, मनोज पांडेय के नेतृत्व में DM को सौंपा ज्ञापन, BJP से दिनेश प्रताप सिंह हैं एमएलसी प्रत्याशी।


➡बागपत- भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट में हंगामा, दलित उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा किया, कलेक्ट्रेट में SDM को कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।


➡मुरादाबाद- SSP ऑफिस के सामने धरने पर बैठी महिला, रेप मामले में फरार आरोपी को अरेस्ट करने की मांग, केस की विवेचना स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का मामला।


➡बांदा- पुलिस मुठभेड़ में 2 लुटेरे हुए घायल, एमपी के छतरपुर के हैं दोनों लुटेरे, लुटेरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अतर्रा के शांति धाम स्कूल के पास का मामला।


➡आगरा- पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक की मौके पर मौत, युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, डौकी थाना के बरौली गुजर खादर का मामला। 


➡कौशांबी- जमीन विवाद में महिलाओं के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया, कोखराज के सुजातपुर बम्हरौली गांव का मामला।


➡मेरठ- नकल गैंग का सरगना अरविंद राणा गिरफ्तार, TGT पेपर लीक कांड में वांछित था अरविंद राणा, अरविंद राणा का साथी राहुल भी हुआ गिरफ्तार, STF ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से किया गिरफ्तार।


➡श्रीलंका- श्रीलंका में राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की, हिंसक प्रदर्शनों के चलते लिया गया फैसला, श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा, आर्थिक संकट की वजह से लोग सड़कों पर आ गए, पूरे श्रीलंका में सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, श्रीलंका में भोजन, ईंधन, बिजली और गैस की कमी, श्रीलंका में रोजाना कम से कम 10 घंटे बिजली कटौती, बदहाल आर्थिक स्थिति के कारण सरकार का विरोध, श्रीलंका में खत्म हुआ विदेशी मुद्रा भंडार,बढ़ी महंगाई।


➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया पदभार ग्रहण, विधान भवन में पूजापाठ करके पदभार ग्रहण किया, हम गरीबों की सेवा करने आए हैं– स्वतंत्रदेव सिंह, साफ पानी गरीबों के घर तक पहुंचाएंगे- स्वतंत्रदेव सिंह, हर योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा- स्वतंत्रदेव सिंह, पानी साफ रहेगा तो गरीब बीमार नहीं होगा- स्वतंत्रदेव सिंह, जनता की सेवा करना का संकल्प लिया है- स्वतंत्रदेव सिंह।


➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के घर लोगों की भीड़, आवास पर जनता से मिल रहे हैं अरविंद कुमार शर्मा, शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर रहे अरविंद शर्मा, साफ-सफाई जैसी शिकायतें लेकर पहुंचे हैं लोग, शिकायत सुनकर अफसरों को निर्देश दे रहे अरविंद शर्मा।


➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया, विधान भवन कार्यालय में दयाशंकर सिंह ने पूजा की, नवरात्रि के पहले दिन दयाशंकर ने कार्यभार ग्रहण किया, जनता से किए वादों को समय पर पूरा करेंगे- दयाशंकर, परिवहन की बेहतर से बेहतर सुविधाएं देंगे- दयाशंकर। 


➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया निरीक्षण, चौक, नक्खास, एवरेडी चौराहे का निरीक्षण, साफ-सफाई के कार्यों का महापौर ने निरीक्षण किया, निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 


➡लखनऊ- आज दिखेगा रमजान का चांद, मरकजी चांद कमेटी करेगी ऐलान, शाम 6 बजे ईदगाह में देखा जाएगा चांद, ऐशबाग स्थित ईदगाह से होगा चांद का ऐलान।


➡सिद्धार्थनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, महात्मा बुद्ध की धरती पर आने का सौभाग्य मिला-CM, CM ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की, हिंदू नववर्ष की सीएम योगी ने बधाई दी, स्वस्थ शरीर सबसे बड़ा धन है– सीएम योगी, संक्रमण से बचने की जानकारी दी जाएगी– सीएम, स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर जानकारी देंगे– सीएम, पिछले 5 सालों में काफी विकास हुआ- सीएम योगी, दिमागी बुखार पर हमने काबू पाया– सीएम योगी, लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक हुए- सीएम, नए मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू किए जाएंगे- सीएम, पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर प्रयास हुए हैं- CM योगी।


➡चंदौली- शॉर्ट सर्किट से फसल में लगी आग का मामला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंचे सिकंदरपुर बरौझी गांव, 40 बीघे से अधिक फसल जलकर हो गई थी राख, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जले खेतों का किया निरीक्षण, कहा जल्द ही प्रभावित किसानों को होगा भुगतान।


➡बलिया- बलिया के पेपर लीक का मामला, पत्रकार दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर गुहार, पत्नी ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, बलिया डीएम पर फंसाने का लगाया आरोप, कहा पेपर लीक मामले को दबाने चाहते थे डीएम।


➡कानपुर देहात- छात्रों ने लैपटॉप नहीं मिलने पर डीएम से की शिकायत, दबंग अध्यापकों ने छात्रों को कॉलेज आने से रोका, गॉर्ड को निर्देश देकर बंद कराया गया कॉलेज का गेट, अकबरपुर के प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज का मामला।


➡फिरोजाबाद- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का फिरोजाबाद दौरा, संचारी रोग जन जागरण कार्यक्रम का किया उद्घाटन, प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन, मरीजों के इलाज में नहीं होगी लापरवाही- ब्रजेश पाठक। 


➡शाहजहांपुर- कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे, अधिकारियों को गिरे पुल के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए, पुल के गिरने की खामियों के जांच के निर्देश दिए, 2 महीने में प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी-जितिन प्रसाद।


➡अलीगढ़- तेज रफ्तार बाइकों में जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, 2 घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गांधी पार्क के मानसिंह नगला पुलिया का मामला।


➡बलिया- कूड़ा रखने के विवाद में वृद्ध की हत्या, वृद्ध की ईंट से कूचकर की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, नगरा थाना के खैरा निस्फी गांव का मामला।


➡हमीरपुर- लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, यमुना नदी किनारे मिला लापता युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुरारा थाने के भौली गांव का मामला। 


➡शाहजहांपुर- पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश आरिफ गिरफ्तार, आरोपी बदमाश से तमंचा और कारतूस बरामद, हत्या समेत कई मामलों में थी आरोपी तलाश, कटरा पुलिस ने बदमाश आरिफ को किया अरेस्ट।

 

➡गोरखपुर- करंट की चपेट में आने से सिपाही की मौत, पंखे में करंट उतरने से चपेट में आया सिपाही, गीडा थाने के पिपरौली चौकी में तैनात था सिपाही, गाजीपुर जिले का निवासी था सिपाही कवींद्र यादव।


➡एटा- पैसे के लेनेदेन में दबंगों ने दुकानदार को पीटा, दंबग दुकान का सामान बाहर फेंककर हुए फरार, पीड़ित दुकानदार ने दंबगों के खिलाफ दी तहरीर, थाना कोतवाली देहात के बहादुरपुर गांव का मामला।


➡बांदा- तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात कोतवाली के गुरेंह गांव का मामला।


➡मिर्ज़ापुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे विंध्यवासिनी धाम, मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए केशव मौर्य, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपरिवार किए दर्शन। 


➡मुजफ्फरनगर- घरेलू विवाद में युवक ने घर में लगाई आग, घर में फंसे व्यक्ति को निकाला गया बाहर, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, पुरकाजी थाने के कम्हेड़ा गांव का मामला।


➡लखीमपुर- नौकरी जाने की खबर से सफाई कर्मचारी भड़के, ठेका सफाई कर्मियों ने नगर पालिका में भरा कूड़ा, EO,चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे सफाईकर्मी, शहर नगर पालिका से हटाए जाने हैं कर्मचारी।


➡एटा- जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट में महिला समेत 4 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, अलीगंज थाना के भरापुरा गांव का मामला।


➡दिल्ली- यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध- सिंह, मेरी विधानसभा में पर्यटन की असीम संभावनाएं– सिंह, मथुरा में विकास के लिए सरकार के पास प्लान- सिंह, मैनपुरी के आसपास सपा का गढ़ ध्वस्त करेंगे– सिंह, पूरे क्षेत्र में BJP का राज कायम करूंगा- जयवीर सिंह। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022