समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 अप्रैल 2022

✴️कासगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कासगंज की नगर इकाई कासगंज द्वारा बाबासाहेब डॉ भीमरावअम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य मे अहरौली स्थित अम्बेडकर पार्क मे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 
सच्ची पहल समाचार
बाबासाहेब अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सह मन्त्री तेजेन्द्र लोधी ने बताया  बाबासाहेब आम्बेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं । विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।जिला मीडिया प्रमुख राहुल वर्मा ने बताया सन 1990 में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरान्त सम्मानित किया गया था। 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस आम्बेडकर जयन्ती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है। नगर सहमंत्री यश मिश्रा ने बताया डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे।उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। कार्यक्रम मे प्रदेश सह मंत्री तेजेन्द्र लोधी,जिला मीडिया प्रमुख राहुल वर्मा,नगर सह मंत्री यश मिश्रा,नगर एस एफ डी प्रमुख गोविंद गोयल,नगर प्रचार प्रमुख अभिषेक दुबे,नगर आंदोलन प्रमुख रिषभ ठाकुर,मीत पाल,अनमोल रतन राजकुमार,प्रेमनाथ सागर उर्फ येशु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

✴️कासगंज : 131वीं जन्म जयंती पर भाजपाइयों ने याद किए बाबा साहब
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में गुरुवार को भारत रत्नबाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। सुबह नौ बजे भाजपा कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सोरों गेट पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। मुख्यातिथि जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत रहे। गोष्ठी की शुरुआत डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
इस दौरान जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने बताया कि भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, वकील, राजनीतिज्ञ और अकादमिक रहे। 
जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि बाबा साहब भारत में निम्न जाति समुदायों के लिए आरक्षण कानून लेकर आए। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि यह दिवस बाबा साहब के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। मंचासीन अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, डा. शशीलता चौहान, रूप किशोर कुशवाह, उत्तम चंद्र पाथरे ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री केपी सिंह ने किया। इस दौरान शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, महेंद्र सिंह राना, दिनकर राव चतुर्वेदी, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप, डा. खूब सिंह, योगेंद्र चौहान, शरद गुप्ता, डीएस लोधी, रविन्द्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, मनीषा गुप्ता, डा. सांत्वना पराशर, शांतनु चौधरी, अनीता उपाध्याय, मिथलेश वर्मा, स्नेहलता शर्मा, मनोज शर्मा, कुलदीप प्रतिहार, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

✴️कासगंज : आजादी के अमृत महोत्सव  के उपलक्ष में सभी विकास खण्डों पर लगाए जाएंगे स्वास्थ्य मेले । 
18 अप्रैल से 23अप्रैल तक होगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 
दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की भी मिलेगी सुविधा 
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा लिखा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। 
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। 
उन्होंने बताया कि 18, 19, 20, 21, 22, 23 अप्रैल को जिला सयुंक्त चिकित्सालय मामो,ब्लड बैंक कासगंज, सीएचसी कासगंज, सीएचसी सोरों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कासगंज पर मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण, कोविड टीकाकरण,  नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण, आयुष्मान कार्ड, टीबी, बलगम जांच,  नेत्र रोग,  स्त्री रोग,  बाल रोग,  दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा,  संक्रामक रोग,  कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू कार्यक्रम,  वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन,  विकलांग कल्याण,  डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी,  सूचना एवं प्रचार विभाग,  युवा एवं कार्यक्रम खेल विभाग स्टाल लगेंगे।


➡लखनऊ- अंबेडकर महासभा के कार्यक्रम में सीएम योगी,बाबा साहेब का योगदान भूला नहीं जा सकता- CM,बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को नमन- सीएम,देश में सामाजिक समरसता दिवस मना रही बीजेपी,आज के दिन बाबा साहेब ने जन्म लिया था- सीएम,मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की,45 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास मिला – CM,भारत से दुनिया को प्रेरणा मिलती है – सीएम योगी,पीएम मोदी ने बाबा साहेब को सम्मान दिया- सीएम,बाबा साहेब के सपने को पूरा कर रहे हैं- सीएम योगी,2.60 करोड़ परिवारों को शौचालय दिया गया- सीएम,यह बाबा साहेब के सपनों के पूरे होने जैसा है- सीएम।

➡लखनऊ- यहियागंज गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बैसाखी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ,बैसाखी की सभी लोगों की बहुत बधाई – मुख्यमंत्री,एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है- मुख्यमंत्री,सिख गुरुओं की परंपरा से देश सुरक्षित- मुख्यमंत्री,आज के दिन का ऐतिहासिक महत्व है- मुख्यमंत्री,गुरु गोविंद सिंह ने अपनी सेना खड़ी कर दी थी-CM।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण किया,अटल चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण।


➡लखनऊ- आईपीएल के 4 सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे,कार, लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन बरामद,अलीगंज क्षेत्र के पुरनिया से हुई गिरफ्तारी।


➡लखनऊ- यूपी रोडवेज का सफर हुआ महंगा,रोडवेज बस किराए में हुई बढ़ोत्तरी,बसों के किरायों की नई दरें लागू हुईं,डीजल-पेट्रोल और टोल ने बढ़ाया किराया,यूपी की जनता पर महंगाई की एक और मार,रोडवेज का बस यात्रियों को एक बड़ा झटका,कानपुर से दिल्ली तक के सफर में 20 रुपए बढ़े,कानपुर से लखनऊ का भाड़ा एक रुपए महंगा,प्रयागराज से लखनऊ का सफर 7 रुपए महंगा।


➡वाराणसी- बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की आज जयंती,बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस मना रही है,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में शामिल,रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजन,मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर साधा निशाना,'कुछ पार्टियां वर्ग विशेष की राजनीति कर रहीं','PM मोदी जाति-वर्ग के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं',काशी ने सांसद चुना और देश ने सेवक-स्मृति,सरकार के खजाने पर गरीब का हक- स्मृति,अब बैंक गरीबों के दरवाजे पर आते हैं- स्मृति,'11 करोड़ किसानों के खाते में पैसा सीधे जाता है',सपा के गुंडाराज को बीजेपी ने खत्म किया-स्मृति,बाबा साहेब को हराने वाली पार्टी कांग्रेस है-स्मृति,'बाबा साहेब को हराने वाले को कांग्रेस ने पदम् श्री दिया','मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा SC समाज के लोग'।


➡नोएडा- अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ,शोक परेड का भी किया गया आयोजन,शोक परेड में जान गवां चुके जवानों को दी गई श्रद्धाजंलि,ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार ने दिखाई हरि झंडी,14 से 20 अप्रैल तक चलेगा कार्यक्रम,क्षेत्र में फायर बिग्रेड लोगो को करेंगी जागरूक,सेक्टर 2 स्थित फायर दफ्तर से कार्यक्रम शुरू।


➡नोएडा- नोएडा में 24 घंटे में 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव,15 नए स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए,जिले में अबतक 38 छात्रों में कोरोना की पुष्टि,करीब 6 निजी स्कूलों के छात्रों में कोरोना की पुष्टि,जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 121,पिछले 24 घण्टे में 44 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले,नोएडा में पिछले 4 दिनों से लगातार बढ़ रहे केस।


➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला,फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव,कमरे में पंखे से लटका मिला युवक का शव,हत्या की आशंका,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ईकोटेक थर्ड क्षेत्र के कुलेसरा गांव का मामला।


➡गाजियाबाद- नगर निगम का दफ्तर बना शराबियों का अड्डा,कविनगर जोन का दफ्तर बना शराबियों का अड्डा,नशे की हालत में मिले जेई योगेश कुमार,निरीक्षण के दौरान नशे की हालत में पकड़ा गया,लोगों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कराई जांच,देर रात तक निगम के दफ्तर में होती शराब पार्टी,नगर आयुक्त ने नोटिस भेज 7 दिन में मांगा जवाब,सालों से निगम में टिका है जेई योगेश कुमार।


➡अलीगढ़- एसएसपी का फोन न उठाना पड़ गया भारी,16 चौकी इंचार्जों को फोन न उठाना पड़ा भारी,एसएससी कलानिधि नैथानी ने बैठाई जांच,16 चौकी इंचार्जों के खिलाफ बैठाई जांच,सीयूजी नंबर न उठाने पर होगी कार्रवाई,पिछले वर्ष दिलवाए थे CUG नम्बर फोन।


➡अमेठी- सेना के जवान राजेश पांडेय का निधन,लम्बी बीमारी के चलते दिल्ली में निधन,इलाज के दौरान जवान राजेश की मौत,जवान का पार्थिक शरीर पहुंचा पैतृक गांव,सैनिक सम्मान के साथ निकाली गई यात्रा,राजकीय सम्मान से हो रहा अंतिम संस्कार,अमेठी के कुशीताली गांव निवासी थे राजेश पांडेय।


➡उन्नाव- बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी,घर के बाहर बैठे बुजुर्ग की हत्या की गई,लाठी डंडो से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की,बच्चों के खेलने को लेकर शुरू हुआ था विवाद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बांगरमऊ क्षेत्र के बेरियागाडा गांव के घटना।


➡सोनभद्र- 3 लावारिश बैग मिलने से मचा हड़कम्प,लावारिश बैग की लोगों ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस जांच के बाद बैग में मिला गांजा,राबर्ट्सगंज के तेंदू के पास मिला लावारिश बैग।


➡पीलीभीत- सेक्स रैकेट की सूचना पर आधी रात छापेमारी,मोहल्ला कायस्थान के एक घर में छापेमारी की,पुलिस ने 3 जोड़ों को हिरासत में लिया,किराए के घर में गोरखधंधा चल रहा था,कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र का मामला।


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री संग्रहालय का पीएम ने उद्घाटन किया,उद्घाटन के बाद पीएम ने पहला टिकट खरीदा,यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी जानकारी,पूर्व PM नेहरू से लेकर PM मोदी तक की जानकारी, नेहरू स्मारक म्यूजियम में तैयार हुआ संग्रहालय,संग्रहालय को बनाने में 271 करोड़ रुपए लागत आई,प्रधानमंत्रियों के योगदान से जुड़ी जानकारी मिलेगी।


➡दिल्ली- देशभर में कोरोना मरीजों के आंकड़े जारी,बीते 24 घंटे में कोरोना के 1007 नए केस,24 घंटे में 818 मरीज ठीक हुए,1 मौत हुई,देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 11,058 हुई,कोरोना से अब तक 4,25,06,228 लोग ठीक,देश में कोरोना से अब तक 5,21,737 मौत,वैक्सीन की अब तक 1,86,22,76,304 डोज़ लगी।


➡दिल्ली- केंद्रीय विद्यालय में किसी भी प्रकार के कोटे पर रोक,केंद्रीय विद्यालय में MP के कोटे पर भी रोक लगाई गई,बिना किसी कोटे के ही केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश मिलेगा,केंद्रीय विद्यालय में बिना किसी सिफारिश होंगे एडमिशन।


➡दिल्ली- सोशल मीडिया एप फेसबुक का सर्वर डाउन,इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन हुआ,कुछ तकनीकी समस्या के चलते सर्वर डाउन।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट,आंबेडकर जयंती पर सीएम ने किया नमन,, 'भारत रत्न' बाबा साहब को नमन- सीएम, आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन-CM


➡लखनऊ-बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी.


➡लखनऊ- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी पार्टी दफ्तर में मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


➡लखनऊ- आंबेडकर जयंती पर मायावती का ट्वीट , संविधान शिल्पी बाबा साहेब को नमन-माया, 'डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नमन', उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें नमन-माया, 'उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए देश ऋणी', 'बाबा साहेब के स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेंट', 'बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है', 'उपेक्षित वर्ग के की हालत अभी तक मजबूर-लाचार'


➡लखनऊ- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी, पार्टी दफ्तर में मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित


➡लखनऊ- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती आज, देशभर में बाबा साहेब को याद किया जा रहा, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया नमन, आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मायावती ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी, पार्टी दफ्तर में मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की


➡प्रयागराज- प्रशासन का जेसीबी पहुंचा गंगा के कछार में,गंगा के प्रवाह रोककर बनाई गई सड़क को हटवाया,ADM प्रशासन के नेतृत्व में टीम सड़क को हटवाया, झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया का मामला।


➡देवरिया- कपड़ा व्यवसायी का बेटा बर्नवाल गिरफ्तार,युवती को प्यार का झांसा देकर की थी वारदात,पीड़ित युवती ने सदर कोतवाली में कराया था केस,पुलिस आरोपियों को नहीं कर रही थी गिरफ्तार,खबर चलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,सदर कोतवाली के मालवीय रोड का मामला।


➡गोंडा- नगर विकास मंत्री का आज गोंडा दौरा,अरविंद कुमार शर्मा का आज गोंडा दौरा,गांधी पार्क टाउन हॉल में कार्यक्रम होगा,अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा,नगर पालिका का कर सकते हैं निरीक्षण,मंत्री एके शर्मा 11.30 बजे पहुचेंगे गोंडा।


➡मुरादाबाद- AIMIM के पूर्व ज़िला अध्यक्ष रुबैद अंसारी का कारनामा, रुबैद अंसारी ने दी थी हिन्दू धर्म में जाने की धमकी, बहनों को संपत्ति में हिस्सा देने से बचने के लिए धमकी

, रुबैद अंसारी,उसकी पत्नी समीना अंसारी ने दी थी धमकी, सोशल मीडिया पर दोनों की धमकी का वीडियो वायरल, पिता से चल रहा है संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद, दोनों के मामले पूर्व से ही न्यायालय में चल रहे हैं, कटघर इलाके के लाजपत नगर निवासी है रुबैद अंसारी


➡गोरखपुर- चोरी खोलने में बेलघाट पुलिस दिख रही फेल, 10 दिन बाद भी चोरी की घटना नहीं खुली, थाने से महज 900 मीटर की दूरी पर हुई थी चोरी, हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने बनाया था निशाना, बेलघाट के राधे राधे हार्डवेयर दुकान का था मामला.


➡मेरठ , पीवीवीएनएल में ट्रांसफार्मर के घटिया तार का घोटाला, गाजियाबाद की फर्म ने सवा करोड़ का तार सप्लाई किया, कई जिलों में 1727 ट्रांसफार्मर्स को फूंकने की थी साजिश, इक्वेटर अनुभाग ने घटिया तार की रिपोर्ट ओके दी थी, 8 कार्यशालाओं में खपाया जाना था 38000 किग्रा तार, गाजियाबाद की नवज्योति मेटल फर्म को है तार का ठेका, मामला खुलने के बाद एमडी PVVNL ने शुरू की जांच.


➡मैनपुरी , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचेंगे मैनपुरी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह पहुंचेंगे मैनपुरी , पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता .


➡इटावा- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल आज इटावा में, आंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, इटावा क्लब में हो रहे कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.


➡मेरठ -मेरठ के 3 ट्रैप शूटर खेलेगें जर्मनी में वर्ल्ड कप, मेरठ के आर्यवंश, शार्दुल पहले, दूसरे नंबर पर, शपथ भारद्वाज रैंकिग में चौथे स्थान पर पहुंचे, सभी खिलाड़ी वर्ल्डकप खेलने जर्मनी जाएंगे.


➡मुजफ्फरनगरॉ- मुजफ्फरनगर बाइक में आग से हड़कंप, सड़क पर धू-धूकर जल उठी बाइक, सेना के खड़े वाहन में टकराई थी बाइक, हादसे में बाइक सवार 2 युवक घायल, नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से बचा, पुरकाजी के नेशनल हाईवे 58 की घटना.


➡बरेली-ट्रक में डीजल डलवाने के दौरान हादसा , अचानक से ट्रक में लगी भीषण आग , भीषण आग से ट्रक जलकर हुआ राख , ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, फरीदपुर के टोल प्लाजा के पास का मामला.


➡उन्नाव- तारकोल मामले में एसपी की कार्रवाई, SHO हसनगंज, दारोगा,2 सिपाही लाइन हाजिर, तारकोल मामले में अब तक 7 पर कार्रवाई, 15 दिनों में 2 बार पकड़ा गया अवैध कारोबार, पहले चौकी इंचार्ज किए गए थे सस्पेंड.


➡कन्नौज - शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, भीषण आग से लोगों में अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, तिर्वा कस्बे के जवाहरनगर की घटना.


➡बरेली-करदाताओं ने निगम को दिए फर्जी चेक, निगम को दिए 50 लाख के फर्जी चेक, हाउस टैक्स के भुगतान में दिए थे चेक, चेक बैंक में चेक लगाते ही हुए बाउंस , सभी आरोपियों पर दर्ज होगी एफआईआर, निगम के 4 जोन से मांगी गई चेक बाउंसिंग की रिपोर्ट.


➡बाराबंकी -, डिप्टी जेलर के पति का अश्लील वीडियो वायरल, सिद्धार्थनगर में तैनात डिप्टी जेलर के पति का वायरल, महिला के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप , कैदियों की पत्नियों का भी शोषण का आरोप, बाराबंकी के जेल वार्ड का सभासद है आरोपी, जेल अधीक्षक ने जांच के लिए पुलिस को भेजी तहरीर. 


➡बलिया- दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा,कोर्ट ने 51 हजार का का अर्थ दंड भी लगाया,नरही थाने का था मामला।


➡दिल्ली- यूपी में हार की समीक्षा करेंगे भंवर जितेंद्र सिंह,15 अप्रैल को समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगे,लखनऊ कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार करेंगे,पार्टी के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे,17 अप्रैल को वाराणसी भी जाएंगे जितेंद्र सिंह,20 अप्रैल को दिल्ली में भी बैठक करेंगे,रिपोर्ट तैयार कर सोनिया गांधी को सौंपेंगे रिपोर्ट,यूपी चुनाव के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी थे।


➡दिल्ली- पीएम संग्रहालय का आज प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे,आज 11 बजे पीएम संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन,पीएम के जीवन व उनके कार्यों को लेकर बना है संग्रहालय,देश में पहली बार अब तक के पीएम को लेकर संग्रहालय,नेहरू मेमोरियल के अंदर हुआ है संग्रहालय का निर्माण,पीएम मोदी के कार्याकाल के कार्यों,जीवन का है परिचय।


➡दिल्ली- जनता पर महंगाई की एक और मार,CNG गैस के दाम में बढ़ोतरी हुई,इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दाम बढ़ाए,CNG की कीमत 2.5 रुपए/किग्रा बढ़ाया,दिल्ली में CNG का दाम 71.61 रुपए/किग्रा,नोएडा,गाज़ियाबाद में CNG की 74.17 रुपए/किग्रा,गुरुग्राम में CNG 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम.


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,ज सुबह 9.45 बजे फायर सेफ्टी पिन कार्यक्रम,10 बजे बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देंगे,हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,10.15 बजे याहियागंज गुरुद्वारा में बैसाखी कार्यक्रम,11 बजे डॉ. अम्बेडकर महासभा का कार्यक्रम,12 बजे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विवि पहुंचेंगे,विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होगा,बड़ा आयोजन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी होंगे,शामिल मंत्री जयवीर सिंह,असीम अरुण भी होंगे शामिल।


➡लखनऊ- योगी मंत्रिमंडल का राजभवन में रात्रि भोज आज,उपराष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में आज भोज,राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद को भी किया निमंत्रित,राज्यपाल ने आज रात्रिभोज पर आमंत्रित किया,मंत्रिपरिषद के सदस्य रात्रिभोज पर आमंत्रित,सीएम योगी समेत सभी सदस्य होंगे शामिल।


➡लखनऊ- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज,बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती,बसपा आज बाबा साहब की जयंती मनाएगी,आज सुबह 9 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा,गोमतीनगर स्थित परिवर्तन स्थल पर कार्यक्रम।


➡नोएडा- बोरे में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला,गाजियाबाद से गायब बच्चे का मिला शव,पुलिस अपह्त बच्चे की नहीं बचा सकी जान,बॉर्डर एरिया पुलिस एक दूसरे में उलझी रही,बच्चे के मौसेरे भाई पर हत्या करने का आरोप,फिरौती के लिए किया था मासूम का अपहरण,2 दिन तक पार्क में मासूम की पड़ी रही लाश,खरगोश पार्क में बोरे में पड़ी मिली बच्चे की लाश,सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-54 की घटना।


➡कानपुर- रंगदारी देने से मना करने पर दबंगों का उत्पात,गैराज में घुसकर संचालक पर किया जानलेवा हमला,खुलेआम गाड़ियां तोड़ते दबंगों का वीडियो वायरल,गैराज मालिक को जान से मारने की धमकी दी,पीड़ित की सूचना के बाद भी नही दर्ज हुआ केस,नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव नगर इलाके की घटना।


➡कानपुर- कानपुर विकास प्राधिकरण पर किसान का आरोप,किसान ने बुलडोजर के दुरुपयोग का आरोप लगाया,किसान की जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ा,केडीए लेखपाल पर बाउंड्रीवाल गिराने का आरोप,खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए बनाई थी बाउंड्रीवाल,केडीए जोन 3 के अर्रा मौजा में है किसान की जमीन।


➡कौशाम्बी- कौशाम्बी में FCI के राशन पर बिचौलियों का डाका,FCI के गोदाम से निकली गाड़ी निजी गोदाम पहुंची,मंझनपुर FCI के गोदाम से निजी गोदाम में रुकी,गोदाम में गाड़ी अंदर कर गेट के बाहर लगाया ताला,रास्ते में FCI की ट्रकों से गरीबों का राशन हो रहा चोरी,विभागीय अधिकारियों ने दिया जांच के आदेश,सेलरहा से लेकर सैनी हाईवे तक हो रहा राशन चोरी।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर सड़कों पर हथियारों का प्रदर्शन,हाथ में देशी तमंचा लेकर युवक की गुंडागर्दी,मखियाली गांव का निवासी ऋषभ उर्फ मोटा,युवक के गुंडागर्दी का वीडियो CCTV में कैद,सड़कों पर पुलिस का नहीं रहा कोई खौफ,सड़क पर सरेआम तमंचा लहराता दिखा युवक,नई मंडी थाने के मखियाली गांव का मामला।


➡बरेली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज,आज सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचेंगे,गेडॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण,सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों की लेंगे बैठक।


➡मैनपुरी- कार्यकर्ताओं के साथ आज संवाद करेंगे अखिलेश यादव,सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी साथ रहेंगे मौजूद,मैनपुरी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे सवांद।


➡कुशीनगर- मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मासूम को रौंदा,इलाज के दौरान मासूम बच्ची की हुई मौत,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार,खड्डा थाना क्षेत्र के करदह गांव की घटना।


➡बलिया- संदिग्ध हालत में व्यक्ति का होटल में मिला शव,शव के पास से शराब की बोतल,दवा हुई बरामद,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली थाना क्षेत्र के राधा पैलेस होटल का मामला।


➡दिल्ली- SC का घरेलू हिंसा अधिनियम मामले में फैसला,घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत मामलों में फैसला,मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को पलटते हुए कहा,वाद योजित करने के लिए समय सीमा बाधक नहीं-SC,महिला के साथ घटना चाहे कभी भी घटित हुई हो-SC,इस अधिनियम के तहत वाद योजित कर सकती है-SC,घर के अंदर शिकार हुई महिलाओं को राहत मिलेगी-SC।


➡दिल्ली- दिल्ली NCR में पीएनजी के दाम बढ़े,4.25 रुपए पीएनजी के दाम बढ़ाए गए,पिछले 14 दिनों में 10.10 पैसे दाम बढ़े,अब दिल्ली में PNG की कीमत  45.85/SCM,गाजियाबाद और नोएडा में 45.95 /SCM हुई।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन