समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

10 अप्रैल 2022

✴️कासगंज : गर्भवती की करें खास देखभाल ताकि जच्चा-बच्चा बनें खुशहाल
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (11 अप्रैल) पर विशेष 
प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराएँ-खुद के साथ गर्भस्थ को सुरक्षित बनाएं
पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 रुपये पाएँ 
जननी सुरक्षा योजना व मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा का भी लाभ उठाएं 
 मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत हर जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। समुदाय में इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने और इसके लिए मौजूद हर सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।
  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहसिना का कहना है कि गर्भवती की प्रसव पूर्व मुफ्त जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आयोजन होता है। जहाँ एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती की सम्पूर्ण जांच नि:शुल्क की जाती है और कोई जटिलता नजर आती है तो उन महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है, ताकि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाया जा सके। इसके अलावा पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सही पोषण और उचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किश्तों में 5000 रूपये दिए जाते हैं । इसके अलावा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने पर ग्रामीण महिलाओं को 1400 रूपये और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रूपये दिए जाते हैं । प्रसव के तुरंत बाद बच्चे की उचित देखभाल के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम है तो यदि किसी कारणवश मां की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाती है तो मातृ मृत्यु की समीक्षा भी होती है । सुरक्षित प्रसव के लिए समय से घर से अस्पताल पहुँचाने और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध है । 
जटिलता वाली गर्भवती (एचआरपी) की पहचान 
दो या उससे अधिक बार बच्चा गिर गया हो या एबार्शन हुआ हो 
बच्चे की पेट में मृत्यु हो गयी हो या पैदा होते ही मृत्यु हो गयी हो 
कोई विकृति वाला बच्चा पैदा हुआ हो 
प्रसव के दौरान या बाद में अत्यधिक रक्तस्राव हुआ हो 
पहला प्रसव बड़े आपरेशन से हुआ हो 
गर्भवती को पहले से कोई बीमारी हो :
हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) या मधुमेह (डायबीटीज) 
दिल की या गुर्दे की बीमारी , टीबी या मिर्गी की बीमारी 
पीलिया, लीवर की बीमारी या हाईपो थायराइड 
वर्तमान गर्भावस्था में यह दिक्कत तो नहीं :
गंभीर एनीमिया- सात ग्राम से कम हीमोग्लोबिन 
ब्लड प्रेशर 140/90 से अधिक 
गर्भ में आड़ा/तिरछा या उल्टा बच्चा 
चौथे महीने के बाद खून जाना 
गर्भावस्था में डायबिटीज का पता चलना 
एचआईवी या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होना  
क्या कहते हैं विशेषज्ञ : 
 स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहसिना का कहना है कि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें चल रहीं हैं । इनका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें । आशा कार्यकर्ता इसमें अहम् भूमिका निभा रहीं हैं । उनका कहना है कि मां-बच्चे को सुरक्षित करने का पहला कदम यही होना चाहिए कि गर्भावस्था के तीसरे-चौथे महीने में प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच अवश्य करानी चाहिए ताकि किसी भी जटिलता का पता चलते ही उसके समाधान का प्रयास किया जा सके । इसके साथ ही गर्भवती खानपान का खास ख्याल रखे और खाने में हरी साग-सब्जी, फल आदि का ज्यादा इस्तेमाल करे, आयरन और कैल्शियम की गोलियों का सेवन चिकित्सक के बताये अनुसार करे । प्रसव का समय नजदीक आने पर सुरक्षित प्रसव के लिए पहले से ही निकटतम अस्पताल का चयन कर लेना चाहिए और मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, जरूरी कपड़े और एम्बुलेंस का नम्बर याद रखना चाहिए । समय का प्रबन्धन भी अहम् होता है क्योंकि  एम्बुलेंस को सूचित करने में विलम्ब करने और अस्पताल पहुँचने में देरी से खतरा बढ़ सकता  है ।  
गर्भावस्था की सच्ची सहेली बनीं आशा :    
आशा कार्यकर्ता गर्भ का पता चलते ही गर्भवती का स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण कराने के साथ ही इस दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों के बारे में जागरूक करने में सच्ची सहेली की भूमिका अदा करती हैं । इसके साथ ही प्रसव पूर्व जरूरी जांच कराने में मदद करती हैं । संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करतीं हैं और प्रसव के लिए साथ में अस्पताल तक महिला का साथ निभाती हैं ।


✴️कानपुर ब्रेकिंग : जोनल मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को दी गोली मारने की धमकी ।
MLC चुनावों की कवरेज़ कर रहे  पत्रकारों से प्रशासन ने की अभद्रता, IAS अनुराग जैन ने पत्रकारों पर FIR दर्ज कराने के दिये आदेश ।
एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों से जिला प्रशासन ने की अभद्रता ।
विरोध पर पत्रकारों को गोली मारने की दी धमकी, पत्रकारों कों सच्चाई दिखाने पर दी जा रही है धमकी ।
नगर निगम मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे पत्रकार, जिला और पुलिस प्रशासन की मनमानी जारी ।

➡लखनऊ- निजी स्कूलों को राहत, अभिभावकों को झटका, निजी स्कूलों को मिली फीस बढ़ाने की अनुमति, स्कूल फीस बढ़ाने पर लगी रोक हटाई गई, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रोक हटाई, महामारी एक्ट ख़त्म होने के चलते रोक हटाई, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जारी किया आदेश, कोरोना वायरस को लेकर लगाई गई थी रोक।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट, आज मां वैष्णों देवी के दर्शन करने का मौका मिला, नवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन करने का मौका मिला, सपरिवर दर्शन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ, मां वैष्णों देवी से यूपी की खुशहाली,समृद्धि के लिए प्रार्थना की, मां वैष्णों देवी सभी को उत्तम स्वास्थ्य,सुख समृद्धि प्रदान करें।


➡लखनऊ- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी, 'आप सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं', 'ये पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाये'।


➡हरदोई - महिला की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद, विवाद को लेकर युवक को मारी गई गोली, एक महिला को लेकर युवक गया था पंजाब, पंजाब से भागकर वापस आ गई थी महिला, महिला को फिर ले जाने को आया था युवक, जान बचाने के लिए भागा युवक खाई में गिरा, घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया, पुलिस मामले की गंभीरता से कर रही जांच, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मामला।


➡सुल्तानपुर- सांसद मेनका गांधी के दौरे का दूसरा दिन आज, सुबह 9 बजे तक आवास पर लगायेंगी जनता दरबार, साढ़े 9 बजे जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का करेंगी शुभारंभ, राम नवमी पर माँ अम्बे दल करेगा आयोजन, करीब दर्जन भर में जन चौपाल को करेंगी संबोधित, निस्तारण के लिये अधिकारियों को करेंगी निर्देशित, भाजपा मंडल महामंत्री के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।


➡रायबरेली- पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास, शराब के नशे में धुत पति जलाने का प्रयास किया, मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जलाने का प्रयास, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के संतनगर की घटना।


➡गोंडा- अंतरराज्यीय गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, नवाबगंज पुलिस की सलीम गैंग से मुठभेड़, गैंगस्टर सलीम के गुर्गों ने पुलिस पर बोला हमला, मुठभेड़ में 25 हजार इनामियां को लगी गोली, गोली लगने से घायल सलीम अस्पताल में भर्ती, सलीम का साथी अन्नू कंकाली मौके से भागा, अन्नू के प्लाट से होती थी गोवंशों की तस्करी, नवाबगंज के चौखड़िया गांव के पास मुठभेड़।


➡बागपत- परीक्षा देने जा रहे छात्र पर युवकों ने किया हमला, लाठी-डंडे और धारधार हथियारों से किया हमला, आधा दर्जन से अधिक युवकों ने छात्र पर किया हमला, अचानक गन्ने के खेत से निकलकर किया छात्र पर हमला, युवकों के हमले से छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती, आधा दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर, दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा के सामने का मामला।


➡मथुरा- एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के भारी संख्या में तबादले, कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए किए तबादले, कुछ उप निरीक्षकों को दिखाया गया पुलिस लाइन का रास्ता, एसएसपी ने 43 दारोगाओं को किया गया इधर से उधर।


➡बागपत- 2 युवकों के दूसरी की जगह परीक्षा देने का मामला, परीक्षा देने के लिए 15 हजार रुपये में तय हुआ सौदा, दोनो आरोपियों को परीक्षा से पहले मिल चुके थे रुपए, परीक्षा देने बाद मिलने थे बाकी के दस हज़ार रुपए, प्रदीप नाम के युवक ने कराया था सौदा, हिरासत में, खुलासे के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी, चेतना इंटर कॉलेज किशनपुर बराल गांव का मामला।


➡आगरा- दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई आग, परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की, रंजिश के चलते झोपड़ी में लगाई गई आग, विरोध पर महिला के साथ अभद्रता-मारपीट, चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे, आरोपी फरार, सामान,नगदी और अनाज जलकर हुआ राख, शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना मंसुखपुरा के गांव करकौली का मामला।


➡प्रयागराज- बिजली विभाग के एक्सईएन से मारपीट का मामला, भाजपा MLC सुरेंद्र चौधरी समेत 6 पर मुकदमा दर्ज, MLC ने भी एक्सईएन पर SC/ST पर दर्ज कराया केस, जार्जटाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन का मामला।


➡बरेली- परीक्षा में 3 मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए, जन्मतिथि बदल कर परीक्षा दे रहे थे तीनों, 3 मुन्ना भाईयों को डीआईओएस ने पकड़ा, तीन छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, नबाबगंज के सरदार पटेल कॉलेज का मामला।


➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव मिला, बिजली के टावर पर लटका महिला का शव, महिला के शव की नहीं हो पा रही शिनाख्त, ग्रामीणों ने महिला की हत्या की आशंका जताई, सुनगढ़ी के गांय बोझ गांव के पास का मामला।


➡सहारनपुर- कोतवाली देहात SHO सुरेंद्र कुमार सिंह  निलंबित, भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में कार्रवाई की, एसएसपी ने SHO सुरेंद्र सिंह को किया निलंबित।

 

➡आगरा- पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़, 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा, चोरी की हुई नगदी, आभूषण बरामद, एत्मादपुर के बुढ़िया के ताल के पास हुई मुठभेड़।


➡दिल्ली- देशभर में 18+ के लिए लगेगी बूस्टर डोज, आज से 18+ को भी लगेगी बूस्टर डोज, कोरोना वैक्सीन की प्री-कॉशन डोल लगेगी, 18 वर्ष से ऊपर के लोग ले सकेंगे खुराक, दोनों डोज लेने वाले ही बूस्टर डोज लेंगे, दूसरी डोज के 9 महीने होने पर ही लगेगी बूस्टर डोज, दूसरी डोज के 9 महीने पूरे हो चुके लोग होंगे पात्र।


➡दिल्ली- भारत में 24 घंटों में कोरोना के 1,054 नए केस, बीते 24 घंटे में 1,258 मरीज ठीक, 29 मौत हुईं, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्य 4,30,35,271 हुई, देशभर में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 11,132 हुई, देश में कोरोना से अब तक 4,25,02,454 ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक कुल 5,21,685 मौतें, देश में वैक्सीन की अबतक 1,85,70,71,655 डोज।

 

➡अम्बेडकरनगर- धान क्रय केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज, 50 लाख का धान गबन करने का आरोप, 3 क्रय केंद्र प्रभारियों पर गबन का आरोप, एडीसीओ ने मामले में दर्ज कराया मुकदमा, पीसीएफ क्रय एजेंसी के थे तीनो क्रय केंद्र, 20 हजार क्विंटल धान बेचने का है आरोप।


➡रामपुर- नाम बदलकर परीक्षा देने वाली छात्रा पर केस, थाना सैफनी पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा, छात्रा के नामपर युवती दे रही थी 10वीं की परीक्षा, पुलिस जांच में जुटी, प्रंसिपल ने दर्ज कराया केस।


➡बरेली- 100 से ज्यादा बारात घरों में चलेगी बुल्डोजर, बरेली जिले में 100 से ज्यादा अवैध बरात घर, बारात घरों पर चलेगा बीडीए का बुल्डोजर, बिना नक्शा और बिना पार्किंग बना लिए बरातघर. सभी को नोटिस जारी,जल्द चलेगा बुल्डोजर।


➡हापुड़- बदमाशों ने हथियारों के बल पर की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर की लूट, मिट्टी से भरा डंपर ट्रक लूटकर बदमाश फरार, बदमाशों ने ड्राइवर को मेरठ क्षेत्र में फेंका, थाना हापुड़ के साइयों क्षेत्र का मामला।


➡सहारनपुर- जमीन की श्रेणी बदलकर बेचने का मामला, सेवानिवृत रजिस्ट्रार कानूनगो जनेश्वर प्रसाद अरेस्ट, हलका कानूनगो बीरबल को भी गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ जारी, बेहट क्षेत्र में पुलिस ने किया गिरफ्तार।


➡दिल्ली- रामनवमी पर रामलला के जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण होगा, दूरदर्शन नेशनल, डीडी भारती और डीडी यूपी पर होगा प्रसारण, रामलला के जन्मोत्सव का प्रसारण 11.30 बजे से होगा।


➡दिल्ली- PM मोदी ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी, पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी, श्रीराम की कृपा से सुख शांति समृद्धि आए-PM।


➡पाकिस्तान- पाकिस्तान की राजनीति के लिए अहम दिन, पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में इमरान खान हारे, पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है, फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने थे, वोटिंग के दौरान इमरान समर्थक सांसद मौजूद नहीं रहे, सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े, शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम होंगे, आज नई सुबह की शुरुआत- शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान में नया सवेरा- शाहबाज शरीफ, हम किसी से बदला नहीं लेंगे- शाहबाज शरीफ, बेकसूर लोगों को जेल में नहीं डालेंगे- शाहबाज शरीफ, लेकिन कानून अपना काम करेगा- शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान में मुस्कुराने के दिन लौटे- शाहबाज शरीफ।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ , आज सुबह 8 बजे जनता दर्शन कार्यक्रम होगा, गोरक्षपीठ में फरियादियों से मिल सकते CM, 10 बजे आरोग्य मेले का शुभारंभ करेंगे CM , पीएचसी जंगल कौड़िया में मेले का शुभारंभ, 11 बजे कन्या पूजन करेंगे मुख्यमंत्री योगी, मंदिर के नया भोजनालय में करेंगे कन्या पूजन, 12 बजे राम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, मंदिर के नवनिर्मित ओपन थिएटर में कार्यक्रम।


➡लखनऊ- अहमदाबाद से लखनऊ आ रही फ्लाइट में अश्लीलता, फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से 3 यात्रियों ने की अश्लीलता, महिला क्रू मेंबर ने लखनऊ एयरपोर्ट पर की शिकायत, लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ से की शिकायत , पूछताछ पर तीनों आरोपी सीआईएसएफ कर्मियों से भिड़े, सीआईएसएफ ने सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले किया, सीआईएसएफ कर्मियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।


➡कासगंज- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार , सहावर-गंजडुंडवारा रोड पर बदमाशों से मुठभेड, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़, वारदात को अंजाम देने की मिली थी सूचना, नदरई कस्बा निवासी सुशिया हुआ गिरफ्तार, फायरिंग के दौरान बदमाश सुशिया घायल , मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार कॉबिंग जारी, दो तमंचे,तीन कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद, सहावर थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।


➡इटावा- कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, मुस्लिम दारोगा,कोतवाल ने मृतक बुजुर्ग को दिया कंधा, मंदिर में वृद्ध की मौत के बाद दारोगा ने दिया कंधा, काली वाहन मंदिर में पुजारी करते थे पूजा अर्चना, मृतक पुजारी के परिवार में कोई न होने पर दिया कंधा, इटावा शहर के एसडिफील्ड का रहने वाला था पुजारी।


➡कानपुर- ऑपेरशन के दौरान किसान की हॉस्पिटल में मौत, हाथ की हड्डी के ऑपेरशन के लिए भर्ती हुआ था, किसान की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर ऑपेरशन में लापरवाही बरतने का आरोप, स्टाफ और डॉक्टर हॉस्पिटल से हुए फरार, बर्रा 6 इलाके के सत्या हॉस्पिटल का मामला।


➡फर्रुखाबाद- भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला, MLC सपा प्रत्याशी समेत 9 लोगों पर केस दर्ज, 9 लोगों पर नामजद,15 से 20 अज्ञात पर केस, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंभीर धाराओं में दी तहरीर, मोहम्मदाबाद कोतवाली के ब्लॉक का मामला।


➡मैनपुरी - डीसीएम दीवार से टकराई 2 श्रद्धालुओं की मौत, हादसे में 24 श्रद्धालु घायल,अस्पताल में भर्ती, डीसीएम में सवार थे एक सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु , श्रद्धालु नेजा चढ़ाकर लौट रहे थे वापस गांव, दन्नाहार क्षेत्र के हलपुरा गांव की घटना।


➡नोएडा- सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर का मामला, ट्विन टावर को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा, पूरी तरह से ध्वस्त करने से पहले आज टेस्ट ब्लास्ट होगा, दोपहर करीब ढाई बजे टेस्ट ट्रायल ब्लास्ट होगा, इसके चलते टावर के सामने की दो सड़कें बंद रहेंगी।


➡दिल्ली- आइकॉनिक वीक के आयोजन की तैयारी, पंचायती राज मंत्रालय ने आयोजन की तैयारी की, आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाएंगे, 11 से 17 अप्रैल तक आइकॉनिक वीक का आयोजन, राष्ट्रीय हितधारक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति।


➡दिल्ली- राष्ट्रपति ने राम नवमी की शुभकामनाएं दी, राम नवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, 'सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं'।


➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राम नवमी पर बधाई दी, 'राम नवमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई', देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं-उपराष्ट्रपति।


➡दिल्ली- उमिया माता मंदिर का स्थापना दिवस समारोह आज, राम नवमी के अवसर पर स्थापना दिवस समारोह, पीएम वीसी के माध्यम से समारोह को सम्बोधित करेंगे, गुजरात के गठिला में है अमिया माता मंदिर।


➡दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का गुवाहाटी दौरा आज , गुवाहाटी में 8 उत्तर पूर्वी राज्यों का क्षेत्रीय सम्मेलन, क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी स्मृति ईरानी।


➡दिल्ली- 18+ को आज से लगेगी बूस्टर डोज, 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन, एहतियाती खुराक लगाने का फैसला किया है।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022