समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

07 अप्रैल 2022

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे चंद्रिका देवी,पत्नी के साथ मां चंद्रिका देवी में की पूजा अर्चना,पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे स्वतंत्रदेव सिंह,परिवार के साथ चढ़ाई चुनरी,माता को लगाया भोग,मेला विकास समिति के अध्यक्ष के साथ की बैठक,चंद्रिका देवी मंदिर में विकास कार्यों पर हुई चर्चा।

➡लखनऊ- आवारा कुत्तों ने 2 मासूमों को बनाया अपना शिकार,बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बचाया,बच्चे की हालत गंभीर,बच्ची की हालत खतरे से बाहर,दोनों बच्चों का ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मुसाहेबगंज का मामला।


➡लखनऊ- आवारा कुत्ते का 2 बच्चों पर हमला मामला,मासूम मो.रजा की इलाज के दौरान मौत,बच्ची जन्नत फातिमा गंभीर हालत में भर्ती,मौके पर पुलिस परिजनों को समझने में जुटी,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मुसाहेबगंज का मामला।


➡लखनऊ- प्रियदर्शिनी योजना के सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण,एलडीए उपाध्यक्ष और सचिव ने किया निरीक्षण,इन्क्लेव के पास अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश,फ्लैटों में ग्रीन गैस की सप्लाई से निर्देश जारी किए।


➡लखनऊ- STF ने शातिर प्रतीक मिश्रा को किया अरेस्ट,फर्जी IPS की आईडी, फर्जी नियुक्ति बरामद,करीब 250 लोगों से की करोड़ों की ठगी,नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की,विभूतिखंड थाने के पिकप भवन से गिरफ्तारी।


➡लखनऊ- कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में 100 दिन का लक्ष्य तय किया गया, माई ट्री एप पर वृक्षारोपण की अपलोड होगी जानकारी, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक, गोमती के किनारे पर 1- 5 किमी तक होगा वृक्षारोपण, औषधीय पौधे लगाने के लिए भी टीम गठित की गई।


➡लखनऊ- रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड , 2006 बैच के हेड कांस्टेबल प्रभात त्रिपाठी ने दी जान, हॉस्टल के रूम 33 में फंदे से लटकता हुआ मिला शव, लंबे समय से मेडिकल लीव पर रहा था हेड , स्टेबल, महानगर कोतवाली की रिजर्व पुलिस लाइन की घटना । 


➡संभल - मुठभेड में दो बाइक लुटेरे हुए गिरफ्तार, लुटेरे से मुठभेड़ में लूटी गई बाइक बरामद, दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम था, मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, असमोली थाना क्षेत्र के मदाला रोड का मामला ।


➡फर्रुखाबाद - झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ग्रामीण की मौत, बुखार आने पर दवा लेने गया था ग्रामीण, दवा खाने के बाद ग्रामीण की हालत बिगड़ी , सीएचसी के डॉक्टर ने किया मृत घोषित, कायमगंज के रायपुर खास बिरिया का मामला।


➡उन्नाव- शहर में फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले उन्नाव SP, नवरात्रि,अगामी रमजान त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट, बाजार, बस स्टॉप भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त, कोतवाली उन्नाव, दही थाना इलाके में किया पैदल गस्त।


➡प्रयागराज- निषादराज गुह्य की जंयती पर हुआ कार्यक्रम,मत्स्य मंत्री संजय निषाद कार्यक्रम में हुए शामिल,श्रृंगवेरपुर में निषादराज गुह्य की जयंती मनाई गई,निषाद पार्टी की ओर से गंगा तट पर हुआ कार्यक्रम,हजारों की संख्या में निषाद समुदाय के लोग मौजूद।


➡प्रयागराज- यूपी टीईटी परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर,यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल होगा घोषित,अनु सचिव की ओर से आज जारी की गई विज्ञप्ति,टीईटी-2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी।


➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व प्रधान की मौत,पूर्व प्रधान को निजी अस्पताल में कराया था भर्ती,डॉक्टर ने चेकअप के बाद प्रधान को मृत घोषित किया,भोगनीपुर क्षेत्र के गांव लंगडेपुर-मऊखास का मामला।


➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख,आग की लपटों को उठता देख मचा हड़कंप,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अजनपुर का मामला।


➡हापुड़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,व्यापारी की हत्या करने वाले बदमाशों से मुठभेड़,पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार,एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल,घटना में प्रयुक्त कार,तमंचे कारतूस बरामद,पिलखुआ थाना क्षेत्र नंदग्राम रोड पर मुठभेड़।


➡फर्रुखाबाद- महिला ने 3 साल के बच्चे का किया अपहरण,महिला बच्चे का अपहरण कर दिल्ली हुई रवाना,परिजनों ने अपहरण की पुलिस को दी सूचना,पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप,फर्रुखाबाद क्षेत्र के तलैया मोहल्ला का मामला।


➡पीलीभीत- इंडो नेपाल बॉर्डर पर नकली करेंसी सहित 2 गिरफ्तार,नेपाली युवकों से 5 सौ के कई नकली नोट बरामद,एसपी के आदेश पर पुलिस,SSB टीम ने की कार्रवाई,थाना हजारा इलाके के इंडो नेपाल बॉर्डर का मामला।


➡फर्रुखाबाद- जिले में परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई,अपने भाई की जगह बैठकर दे रहा था परीक्षा,10वीं अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा देते पकड़ा गया,जहानगंज के डीपीएस कॉलेज मूसा खिरिया का मामला।


➡चंदौली- बहू ने परिजनों को खाने में दिया नशीला पदार्थ,बेहोस होने पर घर के कीमती जेवर लेकर फरार,पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला किया दर्ज,मुगलसराय कोतवाली के धर्मशाला इलाके की घटना।


➡मेरठ- RTO ऑफिस में अज्ञात कारणों से कारों में लगी आग,फिटनेस के लिए आई कारों में लगी भीषण आग,भीषण आग लगने से दो गाड़ी जलकर हुई खाक,आईटीओ ऑफिस की घटना।


➡वाराणसी- CP ने पुलिस फोर्स के साथ की फुट पेट्रोलिंग, मैदागिन से दशाश्वमेध घाट तक पैदल मार्च, कारोबारियों समेत नागरिकों से किया संवाद।


➡मुरादाबाद- भीषण आग में 20 बीघा गेंहू जलकर खाक,हाईटेंशन तार से फसल में लगी भीषण आग,फायर बिग्रेड की टीम आग पर पाया काबू,मैनाठेर थाना क्षेत्र के नानकार का मामला।


➡फतेहपुर- नाबालिग से रेप के दोषी को 10 साल की सजा,पॉक्सो कोर्ट ने लगाया 12 हजार का जुर्माना,5 साल पहले मलवां थाना क्षेत्र में हुई थी घटना।


➡दिल्ली- अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय में लगी आग, छत पर पड़े सूखे पत्तों में आग लगी, दमकल की 2 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।


➡मेघालय- गवर्नर सत्यपाल मलिक पर हो सकती है कार्रवाई,केंद्र सरकार ने सीबीआई को जांच की मंजूरी दी,J&K प्रशासन ने CBI जांच की सिफारिश की थी,J&K राज्यपाल रहते रिश्वत की पेशकश की थी।


➡लखनऊ- यूपी की जेलों में बंद 135 कैदी किए जा रहे रिहा,कारागार मंत्री ने जेलों के अधिकारियों से की बात,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जेल के अफसरों से की बात,लखनऊ के 3 कैदी भी रिहाई लिस्ट में है शामिल,अच्छा आचरण और व्यवहार रखने वाले कैदी रिहा।


➡लखनऊ- CBCID मुख्यालय में ACS गृह अवनीश अवस्थी,CBCID मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया,चार्जशीट वाले प्रकरणों को लेकर दिए निर्देश,अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने के निर्देश।


➡लखनऊ- बिल्डर मकबूल अहमद के अवैध निर्माण पर कार्रवाई,न्यू हैदराबाद में 4 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर,बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी इमारत,एलडीए टीम के साथ महानगर पुलिस भी रही मौजूद।


➡लखनऊ- साइबर अभियुक्त मोनिस पुरसनानी अरेस्ट,साइबर सेल,जानकीपुरम पुलिस ने की गिरफ्तारी,फर्जी बेबसाइट बनाकर करते थे धोखाधड़ी,कब्जे से 9 मोबाइल, 7 RADO घड़ियां बरामद।


➡लखनऊ- तेज रफ्तार डाला ने 2 शिक्षकों को मारी टक्कर,दोनों शिक्षक गंभीर घायल,1 शिक्षक का हाथ टूटा,हादसे के बाद ड्राइवर डाला लेकर मौके से फरार,माल थाना क्षेत्र के पतौना मोड़ पर हुआ हादसा।


➡लखनऊ- TET 2021 की परीक्षा का रिजल्ट 8 अप्रैल को आएगा,7 अप्रैल से वेबसाइट पर आंसर की अपलोड होगी,पेपर लीक होने के बाद 23 जनवरी को हुई थी परीक्षा,8 अप्रैल को आएगा टीईटी 2021 की परीक्षा का रिजल्ट।


➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया,हादसे में 3 लोगों की मौत पर शोक जताया,मथुरा में सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई है मौत,घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा-CM।


➡लखनऊ- सपा का डेलीगेशन 8 अप्रैल को जाएगा श्रावस्ती,सिरसिया थाने के मोतीपुर जाएगा सपा डेलीगेशन,2 मृतक लड़कियों के परिजनों से मिलेंगे सपा नेता,पीड़ित परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे सपाई,सपा महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह रहेंगी मौजूद।


➡लखनऊ- न्यू हैदराबाद में 4 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर,4 मंजिला अवैध निर्माण को एलडीए ने किया ध्वस्त,LDA से बिना नक्शा स्वीकृत कराए हो रहा था निर्माण।


➡लखनऊ- MSME मंत्री राकेश सचान ने की मुलाकात,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की,केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से मिले राकेश सचान।


➡ग्रेटर नोएडा- DMIC,DFCC परियोजना से प्रभावित किसानों का मामला,धरनारत किसान अब आमरण अनशन पर बैठे,नए भूमि अधिग्रहण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन,सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा देने की मांग,20% प्लॉट,अन्य मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन,2 दिन बीतने के बाद अधिकारियों ने नहीं ली सुध,115 दिन से मांगों को लेकर धरना दे रहे किसान,दादरी के पल्ला गांव में मांगों को लेकर चल रहा धरना।


➡वाराणसी- वाराणसी में ईरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार,UP के कई शहरों ईरानी गैंग सदस्य सक्रिय,लखनऊ, आगरा, कानपुर में कर चुके है वारदात,MP पुलिस अफसरों को सूचना दी गई- सीपी,गैंग मेंबर्स का विवरण शेयर किया गया-सीपी,2 पुलिस टीमें मध्यप्रदेश भेजी जाएंगी- सीपी।


➡मेरठ- पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का अवैध हॉस्पिटल सील,हापुड़ रोड पर माई सिटी हॉस्पिटल किया गया सील,अवैध मीट प्लांट के बाद अवैध हॉस्पिटल पर कार्रवाई,बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अवैध हॉस्पिटल,सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने कराई कार्रवाई,चार साल से नहीं था हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन,नोटिस देने के बाद भी नहीं दिया गया था।


➡आगरा- सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा बीजेपी में हुए शामिल,बसपा के शैलू जादौन ने भी थामा भाजपा का दामन,भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल रहे मौजूद,कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी साथ में रहे मौजूद,टिकट कटने के बाद जितेंद्र वर्मा ने ज्वाइन की थी सपा।


➡मुरादाबाद- STF ने सॉल्वर गैंग की 4 महिला सहित 26 को पकड़ा,कॉलेज में सामूहिक नकल करते हुए सॉल्वर गिरफ्तार,बीएस कॉलेज में सामूहिक नकल करते सॉल्वर गिरफ्तार,सभी सॉल्वर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कुछ स्टाफ को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,ठाकुरद्वारा क्षेत्र के बी एस इंटर कॉलेज का मामला।


➡संभल- एटीएस टीम की कार्रवाई पर डीआईजी का बयान,मुर्तजा के तार संभल से जुड़े होने की खबर-डीआईजी,एटीएस टीम ने संभल में की छापेमारी-डीआईजी,एटीएस टीम ने संभल में डाला डेरा-डीआईजी,गोपनीय तरीके से चल रही है कार्रवाई-डीआईजी।


➡मथुरा- कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति और बेटी की मौत,तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को पीछे से रौंदा,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नौहझील के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 71.5 का मामला।


➡अम्बेडकरनगर- खेत जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म,आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया,शिकायत करने पर वायरल करने की दी धमकी,पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया FIR,पुलिस ने मामले में एक आरोपी को किया अरेस्ट,अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡प्रतापगढ़- घर से निकली किशोरी अचानक लापता,28 मार्च को घर से निकली थी किशोरी,अमेठी जिले के युवक पर लगा आरोप,बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप,सोने के आभूषण और नगदी के साथ गायब,एसपी ने मामले में जांच का दिए आदेश,नगर कोतवाली के भगवा चुंगी का मामला।


➡महोबा- कलयुगी बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या,शराब के लिए पैसे ना देने पर बेटे ने की हत्या,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मां की मौत,शहर कोतवाली क्षेत्र के बसोरा गांव की घटना।


➡उन्नाव- तमंचे के साथ डांस कर रहे युवक का वीडियो वायरल,कार्यक्रम में तमंचे के साथ डांस कर रहा है युवक,वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान,कोतवाली उन्नाव के सिगरोसी गांव का मामला।


➡दिल्ली- 13 देशों के उच्चायुक्त बीजेपी मुख्यालय पहुंचे,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक शुरू,BJP की आउटरीच प्रोग्राम के तहत पहली बैठक,विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक में हैं मौजूद,विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले मौजूद।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022