समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
30 सितम्बर 2021
- Get link
- X
- Other Apps
➡ दिल्ली- निचली अदालतों,हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा मामला, दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कोर्ट में कहा, सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत- चीफ जस्टिस, अदालतों में CCTV लगाने की जरूरत है- चीफ जस्टिस, इंट्री-एग्जिट गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाने की जरूरत।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से जुड़ी खबर, अब सोमवार से शुक्रवार लखनऊ में रहेंगी प्रियंका, 10 अक्टूबर को वाराणसी में रैली करेंगी प्रियंका, कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी, 4 अलग-अलग जगहों से बस निकाली जाएगी, नवंबर में बड़ी रैली लखनऊ में आयोजित होगी, लखनऊ रैली में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।
➡लखनऊ- लालबाग के करीम होटल में सड़ा मटन परोसा जा रहा, ग्राहकों को सड़ा मटन खिला रहा करीम रेस्टोरेंट, ग्राहकों को बासी,बदबूदार मटन परोस रहा रेस्टोरेंट, पूर्व MLA फरहत हसन करीम रेस्टोरेंट के मालिक, कैसरबाग रोड पर लोकभवन के पीछे है रेस्टोरेंट, हाईफाई रेस्टोरेंट के नाम पर सड़ा खाना खिलाया, लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा करीम रेस्टोरेंट।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान- मनीष गुप्ता हत्याकांड पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आया-हुड्डा, सरकार ने गन्ना मूल्य कम बढ़ाया है – हुड्डा, किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया-हुड्डा, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत- हुड्डा, यूपी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का गठन हुआ, जितेंद्र सिंह चेयरमैन,आराधना मिश्रा सदस्य होंगी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू कमेटी में शामिल।
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 3 शातिर जालसाजों को STF ने अरेस्ट किया, गाजियाबाद से 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मो.शरीफ, सुमित चौहान,अंकुश गांधी अरेस्ट, फर्जी कागजों से बैंक से धोखाधड़ी करते थे, करोड़ की ठगी मामले में हुई गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- अनीता मेश्राम प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार बनीं, हेकाली झिमोमी केंद्र के लिए रिलीव हुईं, डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री भी रिलीव, डीएस चौहान को विजिलेंस का अतिरिक्त चार्ज, डीजी इंटेलिजेंस हैं डीएस चौहान।
➡लखनऊ- साढ़े 4 माह की बच्ची से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने दोषी को मृत्युदंड की सजा सुनाई, दोषी को 50 हजार रुपए जुर्माने का भी दंड, 11 महीने पहले बच्ची से दुष्कर्म हुआ था, लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- BJP एमएलसी एके शर्मा का कार्यक्रम, परशुराम इंटरनेशनल महासंघ का कार्यक्रम, कार्यक्रम में MLC एके शर्मा चीफ गेस्ट, शाम 5 बजे आईआईएम रोड पर कार्यक्रम, महाऋषि विवि के पास मंगलम ग्रांड में कार्यक्रम।
➡लखनऊ- जेल में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के प्रयोग पर सजा, अब दोषी को 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान, जेल में मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर सजा होगी, इसे संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाया गया।
➡लखनऊ- अतुल राय प्रकरण में एक और बड़ी कार्रवाई, एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी निलंबित, विकास चंद्र त्रिपाठी वाराणसी में SP सिटी थे, तत्कालीन SP सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी निलंबित।
➡लखनऊ- लोहिया संस्थान में रक्तदान जागरुकता रैली, बड़ी संख्या में डॉक्टर,स्टाफ रैली में शामिल, निदेशक सोनिया नित्यानंद ने रैली रवाना की, लोगों को रक्तदान के लिए किया गया प्रेरित।
➡लखनऊ- अश्लील फिल्म बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला, आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया, फिल्म में काम दिलाने के बहाने अश्लील फिल्म बनाई, गोमती नगर पुलिस ने वाराणसी से अरेस्टिंग की।
➡प्रयागराज- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 1 दिसंबर को बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान, 27 अक्टूबर को प्रोविजनल वोटर लिस्ट पब्लिश होगी, एक नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश होगी, 10, 12 नवंबर को नामांकन पत्रों का वितरण होगा, 17 नवंबर को नामवापसी,18 नवंबर को स्क्रूटनी होगी, प्रत्याशियों की अंतिम सूची 22 नवंबर को होगी प्रकाशित, हाईकोर्ट ने एल्डर कमेटी का भी किया गठन, एडवोकेट शशिप्रकाश सिंह एल्डर कमेटी चेयरमैन बने, 4 वकीलों को एल्डर कमेटी का सदस्य बनाया गया, 18 अक्टूबर को जनरल हाउस मीटिंग बुलाने के निर्देश।
➡हाथरस- बाल कल्याण समिति की टीम ने किया निरीक्षण, निरीक्षण से कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भगदड़, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों का जाना हाल, बच्चों की पाठ्य पुस्तक के बारे में भी पूछताछ, सदस्य टीम ने विद्यालय में पाठ्य पुस्तक की चेक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रमनपुर का मामला।
➡अमरोहा- कलेक्ट्रेट में EVM मशीनों का एफएलसी कार्य, डीएम ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण, EVM की 28 बैलेट और 34 यूनिट मिली खराब, 1720 बैलेट यूनिट की एफएलसी हो चुकी है पूर्ण, DM ने खराब मशीनें अलग रखने के आदेश दिए, कलेक्ट्रेट के वेयरहाउस में चल रहा है FLC कार्य।
➡गोंडा- बकायेदारों से वसूली के लिए विशेष अभियान, अगले 15 दिन पावर कार्पोरेशन का अभियान, 7 हजार से ऊपर गांवों में चलेगा अभियान, मंडल में 8 लाख से ऊपर कंज्यूमर बकायेदार, 8 लाख में 4 लाख से ऊपर कंज्यूमर डिफॉल्टर, समीक्षा के लिए गोंडा पहुंचे एमडी मध्यांचल, एमडी ने भारत समाचार से की खास बातचीत, बातचीत में बताया वसूली अभियान का प्लान।
➡उन्नाव- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- 2017 के पहले आपको बिजली मिलती थी-सीएम, 2017 के पहले राशन नहीं मिलता था-सीएम, शासन की योजनाएं आप तक पहुंच रही है-CM, आज गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है-CM, सपा, बसपा, कांग्रेस के समय में मिला क्या?-CM, कोरोना काल में विपक्ष ट्विटर पर संदेश देता था, सरकार ने सुशासन और मॉडल पेश किया- CM, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा-CM, राम मंदिर निर्माण में देश ने सहयोग किया-CM
➡कानपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात, मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी से मिले CM, सीएम ने मृतक की पत्नी की मांगे मानी, गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर होगा केस-CM, जल्द दी जाएगी आर्थिक सहायता- CM, KDA में OSD के पद पर मिलेगी नौकरी, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन, दोषी पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा जेल-सीएम।
➡कानपुर- व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, पीड़ित पत्नी से मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात, मुलाकात का बाद मीनाक्षी गुप्ता का बयान- मैं सीएम से मिलकर पूरी तरह संतुष्ट हूं-मीनाक्षी, मुख्यमंत्री ने पूरी मांगे मान ली हैं- मीनाक्षी, मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग मानी-मीनाक्षी, केस को कानपुर ट्रांसफर करने पर सहमति दी है, CBI जांच पर भी CM को कोई आपत्ति नहीं-मीनाक्षी, CBI जांच की संस्तुति के लिए भी कहा है-मीनाक्षी।
➡उन्नाव- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- किसानों का कर्ज माफ किया गया- CM योगी, किसान सम्मान निधि में 751 करोड़ का वितरण-CM, 5 लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड जारी किया- CM, प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने का काम किया-CM, पिछली सरकार कांवड़ यात्रा नहीं निकलती थी-CM, कृष्ण जन्माष्टमी मानने से रोकते थे - CM, साढ़े 4 साल में कोई भी दंगा नहीं हुआ- CM
➡पीलीभीत- छात्र का कान का पर्दा फटने का मामला, टीचर की पिटाई से कान का पर्दा फटा था, पीड़ित परिजन काट रहे थाने के चक्कर, 24 घंटे बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं, जांच का हवाला देकर पुलिस झाड़ रही पल्ला, अध्यापक के कबूलनामे का ऑडियो वायरल, बरखेड़ा थाने के जनता कालेज का मामला।
➡बाराबंकी- कोतवाली प्रभारी ने किसान नेताओं से वार्ता विफल, किसान नेताओं को पुलिस ने रास्ते में रोका, कोतवाली का घेराव करने जा रहे थे किसान नेता, दोषियों पर कार्रवाई न होने से किसान नेता नाराज, रामसनेहीघाट तहसील में धरने पर बैठे किसान नेता, कोतवाली दरियाबाद के सराय सिंघई का मामला।
➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की घोषणा, शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम से सड़क, चौधरी चरणसिंह के नाम से बागपत में सड़क, मेरठ में अतुल महेश्वरी के नाम से ओवरब्रिज, कई बरस पुराने ऊपरगामी सेतु का नाम बदला, सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम ने की घोषणा।
➡बस्ती- प्यार में धोखा खाई प्रेमिका का सब्जी बेचने का निर्णय, प्रेमी डॉक्टर पर घर से बाहर निकालने का लगाया आरोप, कैली मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं डॉक्टर गंगा दर्शन। शराब पीकर आए दिन मारपीट करने का लगाया आरोप, आरोपी प्रेमी डॉक्टर यादव ने आरोपों को बताया बेबुनियाद।
➡जालौन- संदिग्ध हालत में RPF सब इंस्पेक्टर का मिला शव, सब इंस्पेक्टर का शत विक्षत हालत में मिला शव, झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कंप, छुट्टी लेने के बाद घर नहीं पहुंचे थे सब इंस्पेक्टर, मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना की जांच में जुटे, एटा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास मिला है शव।
➡बहराइच- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान- संयुक्त मोर्चा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कल शिवपाल यादव से मुलाकात हुई थी, चंद्रशेखर आजाद, ओपी राजभर से भी मिले, जल्द फिर से हम लोगों की मुलाकात होगी, 8 से 10 दिन में फिर होगी हमारी मुलाकात।
➡अयोध्या- अयोध्या में बीजेपी का युवा समागम कार्यक्रम, कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दिखाई अनुशासनहीनता, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह नाराज, बृजभूषण शरण सिंह ने युवाओं को मारा धक्का, धक्का-मुक्की के बीच फंसे मिल्कीपुर विधायक, MLA बाबा गोरखनाथ को सांसद ने मारा धक्का, भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी थे कार्यक्रम में।
➡सुल्तानपुर- साल 2009 में छात्र की हत्या का मामला, मामले में दोषियों को आजीवन कारावास, जिला जज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, करौंदीकला के मेवपुर बरचौली में हत्या हुई थी, हत्या कर गन्ने के खेत में फेंकी गई थी लाश, संपत्ति की लालच में छात्र की हत्या की गई थी।
➡अमरोहा- RLD क्षेत्रीय अध्यक्ष अशफाक अली पर मुकदमा, छेड़छाड़, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा, क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज, रास्ते में रोककर महिला के साथ की थी छेड़खानी, ADG बरेली के आदेश पर हसनपुर थाने में केस, हसनपुर थाने के मनोट पुल की थी घटना।
➡कौशांबी- विद्युत विजिलेंस टीम का आटा चक्की पर छापा, अवैध रूप से चल रही आटा चक्की पर मारा छापा, आटा चक्की मालिक पर 2 लाख लगाया जुर्माना, बिना बिजली कनेक्शन के चल रही थी आटा चक्की, चायल नगर पंचायत के चायल कस्बे में थी चक्की।
➡जौनपुर- जौनपुर पहुंचे विधानपरिषद के मुख्य सचेतक, रामसुंदर दास हैं विधानपरिषद मुख्य सचेतक, पिछड़ो की गणना नहीं करना चाहती BJP-रामसुंदर, आगामी चुनाव में BJP का होगा सफाया-रामसुंदर, BJP से नाराज है यूपी की जनता- रामसुंदर, BJP ने अपने संकल्प पत्र को पूरा नहीं किया।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामला, आनंद गिरी को लेकर प्रयागराज पहुंची CBI टीम, हरिद्वार से वापस प्रयागराज पहुंची CBI टीम, कल आनंद गिरी को हरिद्वार ले जाया गया था, आनंद गिरी को पुलिस लाइन लाई CBI टीम।
➡सुल्तानपुर- बहुचर्चित अजय सिंह फौजी हत्याकांड में सजा, जितेंद्र सिंह मुन्ना समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट में 1-1 लाख अर्थदंड की भी सजा सुनाई, 2009 को अजय सिंह फौजी की हुई थी हत्या, अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने सुनाई सजा।
➡प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश समेत 17 तस्कर गिरफ्तार, 20 गोवंश, 3 पिकअप, 2 तमंचे,उपकरण बरामद, बेल्हा से लेकर बिहार-बंगाल तक फैला नेटवर्क, IG प्रयागराज ने पुलिस को दिया 50 हजार इनाम।
➡ग्रेटर नोएडा- PNB बैंक मैनेजर को किसानों ने बंधक बनाया, बैंक मैनेजर को बनाया बंधक बनाकर प्रदर्शन, बैंक मैनेजर पर ठगी करने का लगाया आरोप, FD के नाम पर मेटलाइफ पॉलिसी का आरोप, रबूपुरा थाने की पीएनबी शाखा का है मामला।
➡आगरा- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में टकराव, गाली गलौच के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षों में हुआ विवाद, मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल, निबोहरा थाने के गांव गढ़ी केसरी का मामला।
➡कानपुर- प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव कानपुर में, मृतक व्यापारी के घर पहुंचे शिवपाल यादव, मृतक की पत्नी मिनाक्षी से करेंगे मुलाकात, परिवार की मांगे सरकार पूरी करें-शिवपाल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी परिवार के साथ।
➡शाहजहांपुर- राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया अरेस्ट, 12 हजार रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक अरेस्ट, खेत सीमांकन के नाम पर किसान से ली रिश्वत, सदर तहसील में तैनात है राजस्व निरीक्षक।
➡आगरा- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में गाली गलौच,जमकर चले लाठी-डंडे, एक बुजुर्ग समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, झगड़े और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस, बासौनी थाने के लखनपुरा खालसा का मामला।
➡कानपुर- मनीष गुप्ता के घर पहुंचे सुरेंद्र मैथानी, 10 लाख का चेक लेकर पहुंचे सुरेंद्र मैथानी, सीएम ने 10 लाख देने का एलान किया था, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिजनों को चेक सौंपा।
➡सीतापुर- युवक का तालाब में उतराता मिला शव, कल से लापता युवक का तालाब में शव मिला, युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई, सीतापुर के थाना रेउसा इलाके का मामला।
➡कौशाम्बी- संदिग्ध हालत में युवती का मिला शव, गांव के बाहर कुएं से युवती का मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कड़ाधाम थाने के टिकरी गांव का मामला।
➡वाराणसी- पूर्व छात्र ने 1.3 मिलियन का दिया अनुदान, IIT बीएचयू फाउंडेशन को प्राप्त हुआ अनुदान, IIT संस्था में खेल केंद्र बनाने का है उद्देश्य, अबतक का सबसे बड़ा एकल अनुदान मिला।
➡महोबा- दुष्कर्म पीड़िता की गर्भपात के दौरान मौत मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, युवक,डॉक्टर समेत 2 अन्य गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कबरई के कौहारी गांव का मामला।
➡आगरा- विवाहिता के साथ सास-ससुर ने की मारपीट, मारपीट में विवाहिता का सिर फूटा,गंभीर घायल, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का लगा आरोप, जैतपुर थाने के गांव सूरा का पुरा का मामला।
➡कानपुर देहात- रघुराज प्रताप सिंह कानपुर देहात पहुंचे, जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे राजा भइया, जनसत्ता दल के पदाधिकारियों ने किया स्वागत, राजा भइया को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब।
➡बुलंदशहर- 10वीं की छात्रा की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या के बाद झाड़ियों में फेंका था शव, घर से ट्यूशन के लिए गई थी छात्रा, खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में हुआ था मर्डर।
➡जौनपुर- अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत, 1 घायल, गंभीर घायल जिला अस्पताल है भर्ती, पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बक्शा के कुल्हनामऊ गांव की घटना।
➡लखीमपुर- BDO को हटाने के लिए पत्रकारों का धरना, बड़ी संख्या में पत्रकार धरना दे रहे, BDO प्रदीप पर अभद्र भाषा का है आरोप, सूचना पर मौके पर पहुंचे SDM मोहम्मदी।
➡कौशाम्बी- गांव में MP, MLA के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह लगाए पोस्टर, चमंधा गांव में विकास कार्य न होने से आक्रोश, जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध के लगे पोस्टर।
➡हापुड़- महिला की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, महिला की गला रेतकर की गई हत्या, हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार, सूचना पर भारी पुलिस बल मौके परगढ़ कोतवाली के रफीक नगर में मर्डर।
➡सुल्तानपुर- सपा विधायक अबरार अहमद का यू टर्न, अबरार अहमद ने पत्र जारी कर मांगी माफी, ब्राह्मण, क्षत्रियों के खिलाफ की थी टिप्पणी, जगह जगह विरोध प्रदर्शन के बाद बदले सुर।
➡हापुड़- महिला की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, महिला की गला रेतकर की गई हत्या, हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार, सूचना पर भारी पुलिस बल मौके परगढ़ कोतवाली के रफीक नगर में मर्डर।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com