समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

25 सितम्बर 2021

👉आज हर ब्लाक कार्यालय पर लगेगा गरीब कल्याण मेला
राशनकार्ड में संशोधन, फीडिंग या नये राशन कार्ड हेतु कर सकते हैं आवेदन
कासगंज: गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर आज शनिवार 25 सितम्बर 2021 को प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय पर गरीब कल्याण मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें खाद्य एवं रसद विभाग के स्टाल लगाये जायगे।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि ऐसे राशनकार्ड धारक, जिन्हें अपने राशन कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन अथवा आधार कार्ड फीड कराना है वे सम्बन्धित विकास खण्ड में आज शनिवार को इस मेले में उपस्थित होकर राशन कार्ड में संशोधन अथवा आधार कार्ड फीड करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति/परिवार जो पात्र होने के बाद भी राशन कार्ड की सुविधा से वंचित हैं, इस गरीब कल्याण मेले में अनिवार्य अभिलेखों-समस्त सदस्यों के आधारकार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं मुखिया का फोटो के साथ राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप मेले में लगे स्टाल से प्राप्त किया जा सकता है।

➡लखनऊ- विहिप नेता त्रिलोकी पांडेय का अस्पताल में हुआ निधन, कल शाम 7.30 बजे लोहिया अस्पताल में निधन, 75 साल का उम्र में ली अंतिम सांस, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी, लखनऊ के लोहिया अस्पताल में चल रहा था इलाज।
➡लखनऊ- प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, 4 दिन पूर्व परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, युवक का रेलवे लाइन किनारे मिला शव, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया, युवती और उसकी बुआ के खिलाफ केस दर्ज, लखनऊ के मड़ियाव थाना इलाके का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- हिमानी मीना,आदित्य भाटी का UPSC में चयन, आदित्य भाटी ने 112 वीं रैंक हासिल की, हिमानी मीना ने 323 वीं रैंक हांसिल की, दोनों लोगों ने जिले का नाम किया रौशन।
➡कानपुर- कानपुर का निर्भया हत्याकांड का मामला, एडवोकेट सीमा समृद्धि कुशवाहा पहुंची कानपुर, पीड़िता को न्याय दिलाने कानपुर पहुंची एडवोकेट, निर्भया कांड के दोषियों को दिला चुकी हैं सजा, क्राइम सीन पर पहुंची एडवोकेट सीमा कुशवाहा, रेप के बाद 10वीं मंजिल से फेंक कर की गई थी हत्या, एसआईटी और सीबीआई से जांच कराने की मांग, कानपुर के कल्याणपुर में हुई थी रेप के बाद हत्या।
➡कानपुर- नगर निगम,जलकल की घोर लापरवाही दिखी, गर्भवती के घर तक नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस, एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से जच्चा-बच्चा की मौत, आदेश के बाद भी नहीं कराई गई थी जल निकासी, इंद्रानगर के सरस्वती विहार गुप्ता सोसाइटी की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- तमसा नदी के बढ़ते जलस्तर ने मचाई तबाही, बढ़ते जलस्तर की चपेट में आया नेशनल हाइवे, NH 232 के ऊपर से बह रहा है बाढ़ का पानी, हाइवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक, शहर के बाद अब हाइवे भी बाढ़ की चपेट में, दुकानों और घरों में घुस चुका है बाढ़ का पानी।
➡बलरामपुर- इटाई मैदा चीनी मिल की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने 50 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, किसानों का बकाया भुगतान न करने पर कार्रवी, बजाज चीनी मिल पर किसानों का बकाया, इटाई मैदा उतरौला को 134 करोड़ की जारी आरसी, डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्रवाई।
➡इटावा- पति और बेटे ने मां पर किया हमला, रुपए के लेनदेन को लेकर हमला किया, कॉलोनी के लिए मिले पैसे पर थी नजर, नशे की हालत में मां पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के रामनगर की घटना। 
➡इटावा- दबंगों ने व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल, छोटे भाई से विवाद में बीच बचाव करने पहुंचा था, मामूली बात पर छोटे भाई से हो रही था कहासुनी, बीच बचाव करने पहुंचे बड़े भाई को ही जमकर पीटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के तकिया की घटना।
➡इटावा- अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक ड्राइवर घायल, रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ट्रक खराब होने पर मिस्त्री को बुलाने गया था, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, इकदिल के पिलखर नेशनल हाइवे 2 की घटना। 
➡मिर्जापुर- 54 क्रय केन्द्रों की प्रथम सूची का अनुमोदन, 1 नम्बर से धान खरीद के लिए अनुमोदन हुआ, PCF के 32, खाद्य विभाग के 18 केन्द्रों को मिला अनुमोदन, मंडी समिति के 2 और FCI के 2 केंद्रों को मिला अनुमोदन, 4 क्रय संस्थाओं को क्रयकेन्द्र खोलने की अनुमति मिली।
➡चित्रकूट- जिले की बेटी का सोनाक्षी पटेल का UPSC में चयन, UPSC में चयन होने पर जनपद में खुशी की लहर, बेटी की पढ़ाई के लिए मां ने नौकरी तक छोड़ दी थी, बेटी की सेवा के लिए सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ी, जिले के रैपुरा गांव निवासी है बेटी सोनाक्षी पटेल।
➡बरेली- हिमांशु गुप्ता का यूपीएससी में हुआ चयन, उत्तराखंड कैडर के आईपीएस बने आईएएस, हिमांशु गुप्ता को देश में मिली 139 रैंक, हिमांशु गुप्ता के घर बधाई देने वालों की भीड़, बरेली के सिरौली निवासी है हिमांशु गुप्ता।
➡हाथरस- मैजिक गाड़ी से 500 ग्राम गांजा किया बरामद, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने किया बरामद, बरामद गांजे की कीमत लगभग 45 लाख रुपए, गांजा तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से हुआ फरार, सादाबाद कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।
➡बरेली- युवती का एडिट कर अश्लील फोटो बनाया, फ़ोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, 1 लाख की रंगदारी न देने पर किया वायरल, युवती की तहरीर पर 7 लोगों पर केस दर्ज, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की घटना।
➡मैनपुरी- मौरंग-गिट्टी के कारोबारी को मारी गोली, होटल पर खाना खाते जाते समय मारी गोली, लेनदेन में दबंगों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर,बेवर थाना क्षेत्र के बनकिया के पास की घटना।
➡हापुड़- दोस्त का अपहरण कर की गई हत्या, दोस्तों ने मिलकर की दोस्त की हत्या, पुलिस ने एक दोस्त को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को हाफिजपुर से किया बरामद, देहात थाना क्षेत्र के रहने वाला था मृतक। 
➡जौनपुर- 5 नए मरीजों में डेंगू की संभावना, डेंगू से संभावित मरीजों की संख्या हुई 71, 40 मरीजो में डेंगू की हुई पुष्टि, डेंगू से पीड़ित सभी मरीज हैं स्वस्थ्य, डेंगू से किसी की नहीं हुई है मौत।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022