समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 सितम्बर 2021

✴️कासगंज : सोरों, 6 सितम्बर, राष्ट्रीय कवि संगम मंच , के तत्वावधान में "श्री राम काव्य प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता डा० लाला राम'पल्लव' ने की,वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राकेश 'शम्स' एटा, तथा विशिष्ट अतिथि अखिलेश सक्सेना, कासगंज से उपस्थित रहे। 
प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में निर्मल सक्सेना कासगंज, अभय सिंह 'अभय' अलीगढ़, तथा डा० उमेश पाठक सोरों, से उपस्थित रहे। काव्य- प्रतियोगिता में उन्नीस प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें रिषभ वरवारिया सोरों ने प्रथम स्थान, कु० तन्वी भट्ट गंजडुंडवारा, ने द्वितीय स्थान तथा सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, अतिथियों द्वारा विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । तदोपरांत एक काव्य- गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारंभ कासगंज के कवि निर्मल सक्सेना की सरस्वती वंदना के साथ हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक मनोज "मधुवन" ने काव्य- पाठ करते हुए पढा़ - "अंतर्घट में पले उदासी, तब अंधियारा होता है, हृदय फंसे झंझावातों में, तब धुंधियारा होता है" इसी क्रम में सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने पढा़ -"पाती न लिखी सजना, ना भेजा कोई संदेश" तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि अखिलेश सक्सेना, कासगंज ने शिक्षक- दिवस को संदर्भित करते हुए दोहे पढे़ -" गुरु मिलता नहिं हाट में, श्रद्धा सहित तलाश, अहं त्याग सद्भाव रख, मन में होत प्रकाश " अलीगढ़ के कवि अभय सिंह अभय ने पढा़-" जिंदगी के भाव हैं देखो मरे से, जी रहे हैं आज देखो हम डरे से"  एटा के कवि राकेश शम्स ने पढा़ -" मेरे गीतों में भारत की माटी का अभिनंदन है " हास्य कवि निर्मल सक्सेना, कासगंज ने पढा़ -" मैं तुम्हें प्रीति करूँ, तुम भी मुझे प्रीति करो, इतना गुस्सा नहीं अच्छा है कि मन शीत करो" डा० लाला राम पल्लव सोरों, ने पढा़- "आदमी मरते सदा जिन्दादिली मरती नहीं है" शिक्षक नीरज सक्सेना ने भी काव्य- पाठ किया |कार्यक्रम का बहुत ही सफल संचालन विवेक मेहरे 'जनाब' ने किया| सभी कवियों को अंगवस्त्र के साथ नारियल प्रदान कर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में कृष्ण कुमार भारद्वाज एडवोकेट, अनीता उपाध्याय ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, अरविंद तिवारी, राम सरन पत्रकार, आदित्य काकोरिया आदि की सराहनीय उपस्थिति रही |कार्यक्रम के समापन पर संयोजक मनोज मधुवन ने सभी कवियों, अतिथियों एवं श्रोताओं के प्रति अपना आत्मीय आभार व्यक्त किया !

✴️कासगंज : जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप ने ली भाजपा की सदस्यता। 
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ली है। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप और वार्ड 20 से जिला पंचायत सदस्य विकास यादव को संगठन की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष समेत अन्य सभी पदाधिकारियों ने बॉबी कश्यप और विकास यादव को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को संगठन से जोड़कर पार्टी को मजबूत करें। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सबका साथ सबका विकास भी भाजपा के साथ ही संभव है। इस मौके पर जिला महामंत्री संजय सोलंकी, शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, कृष्णकांत वशिष्ठ, जिला विस्तारक सौरभ पाल, हिमांशु उपाध्याय, प्रदीप चौहान, डीएस लोधी, जिला पंचायत सदस्य आराम सिंह शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

✴️कासगंज : राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की बैठक वेद राम वर्मा की अध्यक्षता में आवास विकास कॉलोनी कासगंज में संगठन की एकता को लेकर संपन्न हुई।
            
श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी डायरेक्टर केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा
 मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी युवा महासभा ने कहा कि हम सबको संगठित होकर समाज को एकता का परिचय देना चाहिए बिना एकजुट हुए बिना संगठित हुए हम समाज को नई दिशा नहीं दे सकते हमें समाज के छात्र छात्राओं को शिक्षित करने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए शिक्षित होकर ही समाज के बच्चे अपने जीवन की नई दिशा तय कर सकते हैं।                  
प्रदेश अध्यक्ष डोरी लाल वर्मा  ने कहा कि समाज में किसान वर्ग भी है जब कभी भी बैठक का आयोजन हो तो हमें किसान से संबंधित सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए किसान हित में एफबीओ का गठन कर किसानों को बहुत सी सुविधाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं तथा आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो हमारा समाज भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा।  राष्ट्रीय मंत्री विजय राजपूत ने कहा कि समाज में सभी प्रकार के व्यक्ति होते हैं हमें समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी समझाना चाहिए तथा उन्हें योजना का लाभ दिलाकर आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहिए बेरोजगारों को रोजगार अशिक्षित को शिक्षित करना अभी समाज हित में आता है।  जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि हमें जिले स्तर पर कमेटियां गठन कर जिले में समाज को एकता का संदेश देकर संगठित करने का कार्य करना चाहिए उपस्थित लोगों में डॉक्टर गोकुल सिंह, मुन्नालाल मतवाला, जी एस राजपूत, सूबेदार फुलवारी लाल  चोब सिंह वर्मा  राम दुलारे शास्त्री, विवेक राजपूत वेद राम वर्मा, राम प्रताप सिंह ओमकार राजपूत, योगेंद्र राजपूत राजीव कुमार भीष्म पाल सिंह राम अवतार रामनिवासआदि थे।  

✴️कासगंज जननायक कर्पूरी सेना की मासिक बैठक आयोजित की गई।
अमांपुर- जननायक कर्पूरी ठाकुर सविता समाज सेवा समिति की मासिक बैठक चोला गार्डन में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुमार सविता रहे। इस अवसर पर  समाज सेवी प्रमोद सविता ने कहा कि समाज की राजनैतिक भागेदारी के लिए जो पार्टी समाज को हिस्सेदारी देगी समाज उसी पार्टी को 2022 में समर्थन देगा। समाजसेवी संजय सविता ने बताया कि समाज को आगे लाने के लिए अपनी ताकत दिखाना अति आवश्यक है। इसके लिए समाज को जल्द ही जागृति यात्रा का आयोजन करना होगा। संगठन प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुमार सविता ने समाज को एकजुट करने एवं शिक्षित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कृपाल श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष कृपाल श्रीवास्तव, अवधेश सविता, निर्मोद सविता, रूपसिंह सविता, वीरीसिंह सविता, सुमित सविता, मनवीर सविता, आदि ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर और शाॅल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान यादराम फौजी, श्याम सविता, मुकेश सविता, राजपाल सविता, देवेंद्र सविता, सुदेश सविता, तोफान सिंह, सुग्रीव, विनोद सविता, सुभाष, रामबाबू, अवनेश, छोटेलाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

✴️पूर्व उपमुखमंत्री श्री सचिन पायलट के 44 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिनांक 6 सितंबर, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शिक्षक प्रकोष्ठ के 
निवर्तमान प्रदेशअध्यक्ष बाबूलाल जैन एवं राजस्थान युवा कांग्रेस  प्रदेश महासचिव अरमान (अजय) जैन के नेतृत्व में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गाँव में महा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 2501 वृक्ष लगायें गये ! इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,पार्षद गोपाल नागर,गोरव प्रताप सिंह,श्याम गुर्जर,भूपेन्द्र धाबाई,युवा कांग्रेस जिला महासचिव इरफ़ान मुलतानी, भेरू सिंह पवाँर, ललित गुर्जर, प्रदीप पानेरी, विकास कछावा, अमित श्रीवास्तव, हेमंत मेघवाल, यशोदा वर्मा, जूही शर्मा, अर्पित कोठारी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित पालीवाल, राजकुमार आहरी, गोपाल गायरी,अभिजीत खिची, दिलीप नखवाल,शीतल रावल, विकास आहारी, उत्कर्ष मेनारिया, जुगनु गुस्सर, संजय सिंधी, दीपेश सेवक, हर्षित सेवक एवं जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ! रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन