समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

24 सितम्बर 2021

✴️एटा : एसएसपी एटा ने थाना राजा का रामपुर में भोजनालय का किया शुभारंभ
एटा के थाना राजा का रामपुर में नवीन भोजनालय का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया और नवीन भोजनालय का निरीक्षण किया वही एसएसपी एटा ने भोजनालय बनवाने में कड़ी मेहनत से कार्य करने पर कॉन्स्टेबल अहिवरन सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया।  वही भोजनालय के शुभारंभ के मौके एसएसपी एटा का व्यापार मंडल राजा का रामपुर की तरफ राजेश मिश्र एवं अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगो ने एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह, सीओ अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर, एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा, एसएसपी पीआरओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजा का रामपुर को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। 
वही एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा व्यक्ति की मंशा केवल सोचने से पूरी नही होती है मेहनत और लगन किया हुआ हर कार्य पूरा होता। इसलिये जो भी कार्य करो वह मेहनत और लगन के साथ करो हर हालत में सफलता प्राप्त होगी।
वही भोजनालय के शुभारंभ के अवसर पर सर्किल अलीगंज समस्त थानो के थानाध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राठौर, उदय प्रताप सिंह, अभय सिंह राठौर, श्याम सिंह राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, भाजपा नेता अभिषेक गोपाल शर्मा, सोनू दुबे, सोहन मिश्रा, रानू मिश्र, गुंजन अवस्थी, संजीव मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

✴️ कासगंज : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर जिले के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 
इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित आदि किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने प्रत्येक बूथ पर जयंती को सफल बनाने के लिए मंडल अध्यक्षों, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षो को जिम्मेदारी दी। सभी बूथ अध्यक्षों ने अपने-अपने बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया। आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत के साथ जुटने की अपील की। बूथ पर उपस्थित लोगों को योगी सरकार की साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों की किताब भी बांटी गई। पन्ना प्रमुख बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनिल पुंढीर, नीरज शर्मा, डा. बीडी  राणा, महेंद्र सिंह राणा, जय सिंह वर्मा, रमेश साहू, शरद गुप्ता, अनुरोध प्रताप सिंह, उत्तमचंद पाथरे, रामनिवास राजपूत, मनीषा गुप्ता, विजय लक्ष्मी, केके सक्सेना, मनोज शर्मा, डा. शेलेन्द्र यदुवंशी, सुनील पांडेय, शांतनु चौधरी, विकास अवस्थी, श्यामु यादव, अमित बाबा, राजीव यादव, कमल सक्सेना, डा. हर्ष कुमार, प्रवीण पांडेय, संजय मूना, स्नेहलता शर्मा, मुकेश वार्ष्णेय, तारिक सिद्दकी, नन्ने बाबू, अनुराग विंदल, सर्वेश दुबे, हरी सिंह, इंद्रवेश वर्मा मौजूद रहे।

✴️कासगंज : 24 सित० निर्झर साहित्यिक संस्था, के तत्वावधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती के सुअवसर पर एक वर्चुअल काव्य संगोष्ठी आयोजित की गई ।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा दिनकर जी को समर्पित गीत पढा़ - "थी एक धधकती चिंगारी, दिनकर सा सिंह रामधारी" मुख्य अतिथि एअरपोर्ट निदेशक इंजीनियर राजेश मौर्य ने अपने उद्वोधन में कहा- "दिनकर जी की उर्वशी, रश्मिरथी, हुंकार, कुरुक्षेत्र, तथा परशुराम की प्रतीक्षा आदि ऐसी कालजयी कृतियाँ हैं, जो आज भी युवाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करती हैं "! विशिष्ट अतिथि इंजी० अवधेश सक्सेना ने काव्य- पाठ में कहा - " रामधारी लिख गए जो, कौन कब लिखता कहाँ " डॉ० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने कहा कि "दिनकर जी तेजस्वी सूर्यपुत्र के समान थे, उनका व्यक्तित्व और साहित्य एक विशिष्ट आभा प्रस्फुटित करता है |" संस्थाध्यक्ष डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने पढा़ - " तब बुझी आग सुलगाने को, कवि दिनकर पैदा होता है |" दिल्ली से जुड़े नवोदित हस्ताक्षर यशराज ने दिनकर जी की "रश्मिरथी" से "कृष्ण की चेतावनी" कविता का बहुत ही प्रभावशाली पाठ किया| जबलपुर से जुड़ीं  मिथलेश बडगैंया ने अपनी रचना प्रस्तुत की -" सूरज जैसा पुंज, दिनकर जैसा काम " कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक अखिलेश सक्सेना ने पढा़- " जो रश्मिरथी का है सर्जक, उर्वशी महाकाव्य प्रणेता भी |"अलीगढ़ से जुड़ीं पूनम शर्मा "पूर्णिमा" ने दिनकर को समर्पित रचना में कहा- "मूल सभ्यता संस्कृति भूले, अरु भूले परिवेश, भूल गए 'दिनकर' के संदेश...! " इसी क्रम में नोयडा से जुड़ीं कवयित्री सपना सक्सेना दत्ता 'सुहासिनी' ने पढा़- "दिनकर के समान ओजमयी वाणी सान, रामधारी रथ तान, कृष्ण को बुलाते हैं..|" कासगंज की कवयित्री पारुल बंसल ने दिनकर की कविता "जीवन के दिन चार, अवधि उससे भी अल्प जवानी की, उस पर भी कितनी छोटी निशि, होती प्रणय कहानी की" का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया | सोरों तीर्थ से जुड़े मनोज 'मधुवन' ने पढा़- " थे साहित्यिक रत्नाकर, वक्ता बेवाक वो दिनकर थे|" हास्य कवि निर्मल सक्सेना, डीपी शर्मा भ्रमर आदि ने भी सुन्दर एवं सामयिक काव्यपाठ किया! कार्यक्रम के समापन पर निर्झर के संरक्षक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ ० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने सभी कवियों, अतिथियों एवं जुड़े हुए श्रोताओं के प्रति अपना आत्मीय आभार व्यक्त किया!

✴️सुभाष चिल्ड्रन होम में आज  कलश यात्रा  कर श्रीमद् भागवत कथा का हुआ  आरंभ 
 कानपुर 23 सितंबर 2021 आज सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर  में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आरंभ किया गया कथा का आरंभ  कलश यात्रा निकालकर  किया गया। इसके  पश्चात वृंदावन धाम से पधारे राष्ट्रीय संत आचार्य अभिनव सत्यानंद जी महाराज की अमृतवाणी से कथा के पहले दिवस बताया गया भागवत एक कल्पवृक्ष है भागवत एक पोथी नहीं है साक्षात  भगवान श्री कृष्ण है वह इसे कल्पवृक्ष कहा जाता है कल्पवृक्ष का स्वभाव होता है कि इसके नीचे बैठकर जो भी कामना करते हैं ठाकुर जी पूर्ण करते हैं अगर दरिद्र व्यक्ति। धन की कामना लेकर भागवत को मन क्रम वचन से। श्रवण करता है तो वह धनवान बन जाता है भगवान श्रीकृष्ण उसे धनवान बना देते हैं अगर कोई रोगी व्यक्ति भागवत कथा को श्रवण करता है तो उसके श्रवण करने मात्र से वह निरोगी काया को प्राप्त हो जाता है गरीब व्यक्ति धनवान बन जाता है। साथ ही अभिनव जी महाराज ने विशेष बात बताई कि  जो व्यक्ति भागवत कथा का श्रवण करता है। वह जन्म मरण  के बंधन से मुक्त हो जाता है अर्थात मोक्ष को प्राप्त कर लेता है पापी व्यक्ति निष्पाप हो जाता है साथ ही महाराज जी ने अपने अमृत मई वाली से मेरी लगी श्याम संग प्रीत भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया वहां पर उपस्थित सभी  भक्त झूम कर नाचे  होम। सुभाष चिल्ड्रन होम रह रहे सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। और कहा कि हम हमेशा इन बच्चों की मदद करते रहेंगे और लोगों से भी अपील की कि आप भी ऐसे बच्चों के लिए कभी पीछे मत रहिए ऐसे बच्चों की मदद के लिए यह साक्षात भगवान का रूप होते हैं इसके पश्चात भागवत महापुराण की महा आरती की गई सर्वप्रथम आरती आज की जजमान श्रीमती विमला शर्मा जी द्वारा की गई इस भागवत कथा में मुख्य रूप सुभाष चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष श्री कमल कांत  तिवारी कथावाचक वृंदावन धाम से पधारे राष्ट्रीय संत आचार्य अभिनव सत्यानंद जी महाराज  कुंज बिहारी सेवा संस्थान की अधीक्षक। श्रीमती मोहिता शर्मा  वह उनके साथ पंकज रिंकू बंटी दिलीप स्वयंसेविका विमला शर्मा विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की    अधिक शिका  श्रीमती आशा सचान  सुभाष चिल्ड्रन होम की   अधिक शिका श्रीमती संजुला पांडे  रुचि सचान अनीता   शैफाली ज्योति सुषमा सचान  पम्मी रेलवे चाइल्ड लाइन  समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे  अमिता तिवारी रीता सचान संगीता सचान मंजुला तिवारी सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ एवं  बेसहारा बच्चे वह 100 से अधिक क्षेत्रीय  लोगों ने कथा का श्रवण किया।
कानपुर संवाददाता राम शंकर राय की रिपोर्ट

✴️ उदयपुर : यूसीसीआई ने किया भीलवाडा में इन्टरनेट बन्दी का विरोध
उदयपुर, 24 सितम्बर 2021। सम्भागीय आयुक्त, अजमेर द्वारा ने आदेष क्रमांक/प.3/इन्टरनेटसेवा/न्याय/2016/134 दिनांक 23.09.2021 जारी करते हुए दिनांक 26 सितम्बर 2021 को सम्पूर्ण भीलवाडा जिले में रीट परीक्षा के दौरान गोपनीयता बनाए रखने की मंषा से इन्टरनेट सेवाएं प्रातः 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक अस्थायी रूप से निलम्बित करने का आदेष दिया है। यह आदेष रीट परीक्षा की गोपनीयता बनाये रखने की मंषा से जारी किया है। इस आदेष का विरोध करते हुए यूसीसीआई द्वारा प्रतिवेदन प्रेशित किया गया है। 
यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी द्वारा सम्भागीय आयुक्त, अजमेर को प्रतिवेदन प्रेशित हुए यह निवेदन किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण इन्टरनेट सेवाएं बन्द करने से औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधिया, जो कि डिजीटल माध्यम द्वारा संचालित होती हं, बन्द हो जाती हैं। 
गौरतलब है कि इस प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण इन्टरनेट सेवाएं स्थगित करना राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्श 2018 के आदेष का उल्लंघन भी है जिसमें सम्भागीय आयुक्त, जोधपुर के इन्टरनेट बन्दी के आदेष के विरूद्ध दायर जनहित की याचिका पर सुनवाई के उपरान्त भविश्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान इन्टरनेट सेवाएं बन्द नहीं किये जाने हेतु माननीय उच्च न्यायालय को राज्य सरकार के गृह सचिव द्वारा षपथ-पत्र के माध्यम से प्रदेष के सभी सम्भागीय आयुक्तों को यथोचित निर्देष जारी किये गये थे।
यूसीसीआई के प्रतिवेदन में यह अवगत कराया है कि इन्टरनेट सेवाएं अति आवष्यक सेवाओं की श्रेणी में आती हैं तथा दैनिक जीवन की अधिकांष गतिविधियां इस पर निर्भर हैं। इन्टरनेट सेवाएं बन्द होने से बैंकिंग व्यवसाय बाधित होता है एवं व्यावसायिक लेनदेन नहीं हो पाता है। इन्टरनेट सेवाएं बन्द होने से केवल ट्रेड, इण्डस्ट्री, निर्यातकों, होटल व्यवसायियों आदि को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों व पर्यटकों को भी बडी कठिनाई होती है।
श्री कोमल कोठारी ने प्रतिवेदन के माध्यम से यह सुझाव भी दिया है कि अति आवष्यक होने अथवा संवेदनषील परिस्थितियों में माननीय उच्च न्यायालय के आदेषानुसार यथोचित कार्यवाही एवं न्यायालय की अनुमति के बाद ही इन्टरनेट सेवाएं बाधित की जानी चाहिये अन्यथा सिग्नल जैमर आदि माध्यम से तकनीकी समाधान निकाला जाना चाहिये। 
रिपोर्ट लक्ष्मण गौरण 

➡दिल्ली- 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती, बीजेपी मुख्यालय में श्रद्धांजलि देंगे जेपी नड्डा, 11 बजे बीजेपी मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, मीडिया से बातचीत करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा।
➡वॉशिंगटन डीसी- PM मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मुलाकात, भारत-US रिश्तों के लिए आपका विजन प्रेरक-PM, मैं राष्ट्रपति बाइडेन का बहुत आभारी हूं- PM, '2014,16 में विस्तार से बात करने का मौका मिला', ये दशक भारत-अमेरिका के लिए बेहद अहम-PM, मैं आपके प्रयासों का स्वागत करता हूं-PM
➡लखनऊ- 6 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मादक प्रदार्थ की तस्करी में थे शामिल, सवा करोड़ कीमत का गांजा भी बरामद, STF ने गौतमबुद्ध नगर से की गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- को-ऑपरेटिव शराब फैक्ट्री का सेल्स हेड अरेस्ट, यूपी STF ने अश्वनी उपाध्याय को अरेस्ट किया, STF ने चिनहट के किसान पथ से की गिरफ्तारी, अश्वनी उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम था।
➡लखनऊ- लुटेरों ने छीनी महिला की सोने की चेन, चेन लूटते हुए CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने अब तक नहीं किया मुकदमा, आशियाना थाना क्षेत्र में हुई चेट लूट।
➡अलीगढ़ - सपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे, हिंदू,मुस्लिम के नाम पर बीजेपी लड़ा रही-अभिषेक, भाजपा की राजनीति 100 दिन की बची है-अभिषेक, बीजेपी शासन में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है-अभिषेक, अतरौली विधानसभा के बिजौली में हो रहा सम्मेलन।
➡मेरठ- PVVNL एमडी की समीक्षा बैठक का बहिष्कार, PVVNL अभियंताओं ने बैठक का बहिष्कार किया, पावर कार्पोरेशन के दमनकारी रवैया का विरोध, डिस्कॉम के 14 जिलों में जारी है विरोध सभाएं, बिना कारण बताए कार्यवाहियों का किया विरोध, सुदूर पूर्वांचल में तबादले करके हो रहा उत्पीड़न।
➡इलाहाबाद- UPSC की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 761 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा पास की, अभ्यर्थी शुभम कुमार को मिला पहला स्थान, जागृति अवस्थी दूसरे नम्बर पर आई, अंकिता जैन को तीसरा स्थान मिला।
➡बलिया- प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, जितेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार,गबन का गंभीर आरोप, सीडीओ के निर्देश पर BSA ने जांच के आदेश दिए, महंगाई भत्ता,वार्षिक वेतन वृद्धि पर भ्रष्टाचार का आरोप, मध्यान भोजन समेत 9 बिंदुओं पर भ्रष्टाचार का आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया,रेवती को जांच के आदेश।
➡मुरादाबाद- कर्नाटक के व्यापारी का होटल में मिला शव, दरवाजा नहीं खोला तो कर्मियों को हुआ शक, कमरे का दरवाजा खोलकर निकाला गया शव, व्यापारी के लगेज में बीपी की गोलियां भी मिली, सदर कोतवाली के इंपीरियल तिराहे पर है होटल।
➡अलीगढ़- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, पिता ने बुखार में 2 इंजेक्शन देने की बात कही, इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की हुई मौत, मासूम की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा, झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर हुआ फरार, गोंडा बस स्टैंड स्थित राजेंद्र क्लीनिक का मामला।
➡सिद्धार्थनगर- जमुआर नाले के पास मिला युवक का शव, आशीष नाम से हुई मृतक की पहचान, पिछले 4 दिनों से घर से गायब था मृतक, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, मृतक के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, जमुआर नाले के पास का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा वासियों को जल्द मिलेगा तोफा , यमुना एक्सप्रेस-वे के पास बनेगा ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर को लिए यूपी अपर मुख्य सचिव ने किया दौरा, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने किया दौरा, प्राधिकरण अधिकारी,CMO,स्थानीय विधायक रहे मौजूद, दनकौर के नजदीक सेक्टर 22 में बनेगा ट्रामा सेंटर।
➡बुलंदशहर- साल 2002 में फर्जी एनकाउंटर का मामला, 5 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी का वारंट जारी, तत्कालीन CO रणधीर की गिरफ्तारी का वारंट, उपनिरीक्षक संजीव कुमार,3 सिपाही गिरफ्तार, 4 पुलिस कर्मी कोर्ट में पेशी के बाद पहुंचे जेल, तत्कालीन सीओ रणधीर सिंह चल रहे फरार, सिकंदराबाद थाने पर फर्जी एनकाउंटर केस दर्ज था।
➡आजमगढ़- खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, गैस सिलेंडर फटने से दो घर धराशायी, मलबे में दबने से 11 लोग हुए घायल, सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल, उपजिलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद, निजामाबाद थाने के डोडोपुर की घटना।
➡आगरा- यूपीएससी 2020 में आगरा का दबदबा, आगरा की अंकिता जैन की देशभर में तीसरी रैंक, पति अभिनव त्यागी भी हैं आईपीएस, तीसरी रैंक आने पर परिवार में खुशी की लहर, आगरा के डिफेंस स्टेट में रहता है परिवार।
➡मैनपुरी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर , बर्तन धोते बच्चों के वायरल वीडियो का मामला, जिलाधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान, प्रधानाध्यापिका समेत तीन पर गिरी गाज, मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित हुईं, ब्लॉक संसाधन केंद्र बरनाहल में किया संबद्ध, दो रसोइयों को भी किया गया बर्खास्त, बेवर के दौदापुर प्राइमरी स्कूल का मामला।
➡प्रतापगढ़- कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये चोरों ने उड़ाए, बैग में रखे लाखों रुपये लेकर चोर हुए फरार, 2.25 लाख रुपये लेकर चोर मौके से हुए फरार, सूचना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी, नगर कोतवाली के बाबागंज की घटना।
➡सीतापुर- शराब ठेके के विरोध में विधायक का घेराव, रिश्तेदार के घर से निकले थे विधायक, शराब ठेके पर आए दिन होता है हुड़दंग, MLA ने शराब ठेका हटाने का दिया आश्वासन, महोली नगर के कैथा मोहल्ले का मामला ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन