समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

29 सितम्बर 2021


➡लखनऊ- बिजली विभाग में घटिया मीटर सप्लाई का खेल, गाजियाबाद की मार्डन ट्रांसफार्मर कंपनी का मीटर घटिया, पश्चिमांचल निगम में 5 लाख मीटर का टेंडर निकला है, दागी मार्डन ट्रांसफार्मर टेंडर हथियाने की फिराक में, जिसे ब्लैकलिस्ट होना था वह टेंडर डाल रहा है, मध्यांचल,पूर्वांचल में टेंडर से बाहर किया गया था, पश्चिमांचल के निदेशक वाणिज्य पर संरक्षण का आरोप, मार्डन कंपनी के मीटर टेस्टिंग में फेल हो गए थे, रीडिंग जंप,डिस्प्ले बंद,रिवर्स रीडिंग की शिकायत थी, आगरा स्टोर XEN मिलीभगत में निलंबित हुए थे, बिजली राजस्व को करोड़ों का चूना लगा रहा घटिया मीटर, मार्डन ट्रांसफार्मर को ब्लैकलिस्ट किए जाने की मांग। 
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- सरकार,भाजपा जनता को तबाह कर रही-अखिलेश, तबाह करने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती सरकार, उसकी नीतियां खुलकर पूजी घराने के पोषण कर रहीं, राष्ट्रीय सम्पत्तियों को चंद पुंजिपतियो को सौंपा-अखिलेश, अब किसान व्यापारी को उनका बंधक बना रहे- अखिलेश, जनता को महगाई-भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल रहे-अखिलेश, बीजेपी ने किसानों को धोखा देने में कमाल कर दिया-अखिलेश, खाद की बोरी में खाद की मात्रा कम कर दी- अखिलेश यादव। 
➡लखनऊ- यूपी में 5 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव, अभिषेक कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक ATS, कुलदीप तिवारी पुलिस उपाधीक्षक ATS, उमेश चंद्र पांडेय का तबादला निरस्त हुआ, पुलिस मुख्यालय में बने रहेंगे उमेश चंद्र पांडेय। 
➡लखनऊ- प्रियंका गांधी कल भी करेंगी बैठकें, कौल हाउस पर प्रियंका गांधी करेंगी बैठक, कल सुबह 10 बजे से बैठक करेंगी, प्रियंका पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी, प्रियंका2 दिन से कौल हाउस में ही बैठक कर रहीं प्रियंका। 
➡लखनऊ- व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घैला पुल के पास पड़ा मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका, लखनऊ के त्रिवेणी नगर तृतीय का मामला। 
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, आरोपियों से CBI ने 8 घंटे तक कड़ी पूछताछ की, पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई, सीबीआई के अधिकारियों ने कड़ी पूछताछ की, सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई, आनन्द गिरि, आद्या तिवारी,संदीप तिवारी से पूछताछ, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चली पूछताछ, पहले से तैयार किए गए सवालों की सूची से सवाल पूछे, ज्यादातर सवालों का आनंद गिरि ने जवाब दिया, कुछ सवालों का उत्तर हां और नहीं में ही दिया, कुछ जवाब आनंद गिरि ने सिर हिलाकर दिया, कथित वीडियो,सीडी के बारे में भी पूछताछ की, आनन्द गिरि सवालों से कई बार असहज भी हुआ, उसने अधिकारियों से पीने के लिए पानी भी मांगा, आनंद गिरि बार-बार निर्दोष होने की दुहाई भी देता रहा, हरिद्वार में बन रहे आश्रम के बारे में भी पूछताछ की, समझौता होने पर भी गद्दी से दूर क्यों रहा  सवाल पूछा, CBI की ओर से साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी भी कराई गई, CBI कल भी इन आरोपियों से पूछताछ जारी रखेगी, आरोपियों को कल बाहर भी ले जा सकती है सीबीआई, एवीडेंस कलेक्ट करने के लिए बाहर ले जा सकती है, मठ और बड़े हनुमान मंदिर भी ले जा सकती है टीम। 
➡कन्नौज-  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का कल आगमन, डिंपल यादव, नरेश उत्तम पटेल भी रहेंगे साथ, पूर्व MLA कप्तान सिंह की मूर्ति का अनावरण, प्रतिमा का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, छिबरामऊ स्थित कप्तान सिंह महाविद्यालय में कार्यक्रम, कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात करेंगे अखिलेश, जनसभा को भी संबोधित करेंगे अखिलेश यादव। 
➡अमेठी- रोड नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाए गए, ग्रामीणों ने लगाया गांव के बाहर बोर्ड, हाथ में जूते चप्पल के माला लेकर किया प्रदर्शन, हर जगह लगा चुके गुहार नहीं बनी सड़क, गांव मे आज तक नहीं पहुंचे बड़े वाहन, नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, जगदीशपुर के पूरे लाला ईश्वरीय दास मिश्रौली गांव का मामला।
➡प्रतापगढ़- बंखौफ गुंडे ने महिलाओं को जमकर पीटा, गुंडे ने महिलाओं को सड़क पर डंडे से पीटा, पड़ोस के ही परिवार की महिलाओं को पीटा, जमीनी विवाद में गाली गलौज के बाद पीटा, मारपीट और डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल, नगर कोतवाली के सराय बहेलिया का मामला।
➡बस्ती-  गांव की पंचायत का तुगलकी फरमान, नाबालिग युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाने की सजा, चप्पलों की माला पहना कर गांव में घुमाया, पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, गौर थाना के छिनही गांव की घटना। 
➡नोएडा- ज्वैलर्स शॉप पर लूट की वारदात, ज्वैलरी देखने के बहाने शॉप में घुसे लुटेरे, चांदी की अंगूठियां लूटकर बदमाश फरार, तमंचे के बल पर लूट की करी गई वारदात, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद की घटना।
➡सुल्तानपुर- इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, प्रमुख प्रतिनिधि,प्रधान समेत 60-70 लोगों पर केस, थानाध्यक्ष ने ही कराया मुकदमा दर्ज, SO को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, चांदा कोतवाली परिसर का मामला।
 
➡वाराणसी-  में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार, गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हुआ, मंडलीय चिकित्सालय में करवाया गया भर्ती, क्राइम ब्राम,3 थानों की पुलिस के साथ मुठभेड़, जैतपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡अलीगढ़-  बच्ची का शव मिलने से सनसनी, गांव के ही युवक ने की थी हत्या, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस टीमें गैर जनपद रवाना की गईं, हत्या,पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज, एसएससी कलानिधि नैथानी ने की पुष्टि। 
➡कन्नौज- सामुदायिक शौचालय निर्माण पर DPRO सख्त, ग्राम पंचायत-ग्राम विकास अधिकारियों को अल्टीमेटम, एक हफ्ते में निर्माण कार्य पूरा कराने के सख्त निर्देश, बैठक में गैरहाजिर रहे दो वीडीओ का रोका वेतन।
➡कन्नौज- विशालकाय मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, स्थानीय युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ा, घंटों तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बनाया बंधक, सदर के बाबा हाजी चौकी क्षेत्र का मामला।
➡प्रतापगढ़- सई नदी में युवक का शव मिलने का मामला, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप, परिजनों ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, अंतू कोतवाली के मझिलहा गांव का मामला।
➡जालौन- नाबालिग लड़के का शव मिलने से सनसनी,  रेलवे क्रॉसिंग पर पड़ा मिला युवक का शव, रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, उरई के रिनिया रेलवे क्रॉसिंग का मामला।  
➡गाजियाबाद-  मामूली विवाद में हुई हवाई फायरिंग, बीजेपी नेता के भाई ने की फायरिंग, लाइसेंसी असलहे से की गई फायरिंग, नरेंद्र कश्यप के भाई ने की फायरिंग, मधुबन बापूधाम के संजय नगर की घटना। 
➡बरेली- मुखबिर की सूचना पर ड्रग विभाग ने की कार्रवाई, 2 लाख 50 हजार की नशीली दवाईयां बरामद की, मामले में छापेमारी के दौरान 1 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली इलाके के विजय वॉच एजेंसी से हुई बरामदगी।
➡इटावा- आपसी विवाद के चलते भाइयों में मारपीट, भाइयों के बीच जमकर चले धारदार हथियार, 2 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, लबेदी क्षेत्र के नगला थान सिंह की घटना।  
➡जौनपुर- किशोरी ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, शराब पिलाकर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,आरोपी फरार मीरगंज थाना क्षेत्र की घटना।  
➡रामपुर- बीडीओ बिलासपुर सैदनगर और ईओ बिलासपुर का वेतन रोका, डीएम ने अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की, सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण नहीं कर पा रहे थे। 
➡गाजियाबाद- चलती कार में लगी भीषण आग, कार चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, मसूरी थाना क्षेत्र के एनएच 9 की घटना ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022