समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

21 सितम्बर 2021

✴️उदयपुर : बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा एवं समस्त सहयोगी संगठन का 11 जिलो उदयपुर सम्भाग के 6 जिले, कोटा सम्भाग के जिले व जिला सिरोही का एक दिवसीय उदयपुर जोन स्तरीय कैडर विज्ञान समिति भवन, अशोक नगर उदयपुर में प्रशिक्षक मान्यवर मघाराम हाथला प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ राजस्थान ने मूलनिवासी समाज को प्रशिक्षित किया । संचालन विरेन्द्र अहारी बामसेफ जोन प्रभारी ने किया ।
डाक्टर जितेन्द्र बारोलिया  बामसेफ जोन प्रभारी, बाबूलाल घावरी प्रदेश कार्याध्यक्ष राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स, इन्जिनियर रमेश चन्द्र जाटव कार्यवाहक अध्यक्ष इण्डियन इन्जिनियर प्रोफेशनल एसोसिएशन राजस्थान, सुरेश जी नोगीया, सुखदेव पारगी बामसेफ जिला उपाध्यक्ष, भगवती लाल सालवी, अर्जुन सोनवाल जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स आदी उपस्थित रहे । स्वागत उद्बोधन हरिलाल मेघवाल बामसेफ जिलाध्यक्ष उदयपुर ने किया व धन्यवाद मनोज भाटी महासचिव बामसेफ उदयपुर ने दिया । रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण


➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाग लेंगे, पीएम मोदी कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे, 24 सितंबर को जो बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम से मुलाकात करेंगे।
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी, अतीक से पूछताछ करेगी ईडी, इस हफ्ते ED करेगी मुख्तार,अतीक से पूछताछ, मुख्तार से बांदा जेल में ED करेगी पूछताछ, अतीक अहमद से साबरमती जेल में पूछताछ, MP-MLA कोर्ट से पूछताछ की इजाजत मिली, करोड़ों के अवैध लेन-देन से जुड़ा है मामला, आजम खान से सीतापुर जेल में ED की पूछताछ, 20 से 24 सितंबर तक आजम खान से पूछताछ।
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी, अतीक से पूछताछ करेगी ईडी, इस हफ्ते ED करेगी मुख्तार,अतीक से पूछताछ, मुख्तार से बांदा जेल में ED करेगी पूछताछ, अतीक अहमद से साबरमती जेल में पूछताछ, MP-MLA कोर्ट से पूछताछ की इजाजत मिली, करोड़ों के अवैध लेन-देन से जुड़ा है मामला, आजम खान से सीतापुर जेल में ED की पूछताछ, 20 से 24 सितंबर तक आजम खान से पूछताछ।
➡लखनऊ- महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में FIR , एफआईआर में आनंद गिरी नामजद, FIR में आद्या,संदीप तिवारी का नाम नहीं, सुसाइड नोट में दोनों के नाम का जिक्र, प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने में FIR, 306 के तहत आनंद पर मुकदमा दर्ज।
➡लखनऊ- SSB की साइकिल रैली का आगाज आज, सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे, 25 अगस्त को गुवाहाटी से निकली थी रैली, 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी साइकिल रैली, असम से राजघाट तक 2384 किमी दूरी करेगी तय।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, SSB की साइकिल यात्रा का आगमन हुआ, ये मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है-CM, मुझे फ्लैग मार्च करने का मौका मिला है, SSB की वजह से भारत-नेपाल में बेहतर रिश्ते है।
➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जाएंगे प्रयागराज, महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन करेंगे अखिलेश, दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे अखिलेश यादव।
➡प्रयागराज- सीएम योगी आज 9 बजे पहुंचेंगे प्रयागराज, महंत नरेंद्र गिरी के शव का करेंगे अंतिम दर्शन, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे महंत नरेंद्र गिरी, सीएम योगी के बाद अन्य लोग दर्शन करेंगे, अखाड़ा परिषद के संत,पंच परमेश्वर करेंगे दर्शन, सुबह पंच परमेश्वर तय करेंगे पोस्टमार्टम का मामला, पंच परमेश्वर तय करेगा पोस्टमार्टम होगा या नहीं, मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू समाधि दी जाएगी, संत परंपरा के अनुसार भू समाधि दी जाएगी, सुबह 11.30 बजे से आम जनता दर्शन कर सकेंगी, आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा शव, अखाड़ा परिषद उपाध्यक्ष ने CM से जांच की मांग की, सीएम योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की, आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की, बेहद आत्मबल शख्सियत के थे महंत नरेंद्र गिरी, आत्महत्या को लेकर उपाध्यक्ष ने जताई आशंका, अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष ने जताई आशंका।
➡गोरखपुर- 11 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, बहन के सामने 2 युवकों ने किया गैंगरेप, अपने दादी दादी के साथ रहती है पीड़िता, आरोपियों ने पीड़िता को जान की धमकी दी, बीते 12 सितंबर की बताई जा रही वारदात, जानकारी देने बाद पिता ने थाने में दी तहरीर, गांव के दीनदयाल,गोविंद के खिलाफ तहरीर, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, गुलहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡गोंडा- हफ्ते भर से अंधेरे में एक गांव, 7 दिनों से गांव वालों को बिजली का इंतजार, आंधी-पानी में गिरे बिजली के तार-खंभे, एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी नहीं हुए दुरुस्त, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, बालपुर बिजलीघर से गांव को मिलती बिजली, परसपुर के सुभगपुर छिपिहनपुरवा का मामला।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला, आनंद गिरी,आद्या और संदीप करते थे ब्लैकमेल, किसी वीडियो के जरिए करते थे ब्लैकमेल, 2 दिन पहले ही नरेंद्र गिरी से हुआ था विवाद, आद्या और नरेंद्र गिरी में हुआ था विवाद, डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी मठ पहुंचे, मीडिया के सवालों से किया किनारा।
➡बरेली- प्यार का झांसा देने के बाद बनाये शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर कर रहा है शादी से इनकार, दिल्ली में जबरन गर्भपात कराने की कोशिश की, युवती ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार, बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡बिजनौर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बिजनौर दौरा , सीएम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं-एसपी, दोपहर 1.30 बजे सीएम पहुंचेंगे बिजनौर-एसपी, मधुसूदनपुर में करेंगे मेडिकल का शिलान्यास, जनसभा को भी सीएम करेंगे संबोधित-एसपी।
➡फिरोजाबाद- डेंगू से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी, 24 घंटे में डेंगू से 12 मरीजों की मौत, फिरोजाबाद में मौत का आंकड़ा 195 पहुंचा, 100 शैय्या अस्पताल से मरीज लौटाए जा रहे, मेडिकल में मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती, आंकड़ों को कम करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला, सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, वकील सुनील चौधरी ने लेटर पिटिशन दाखिल की, DM और SSP को तत्काल बर्खास्त करने की मांग।
➡नोएडा- 2 बिल्डरों पर प्राधिकरण की कार्रवाई, ECO सिटी और RG रेजीडेंसी पर कार्रवाई, बिल्डरों का ऑफिस, क्लब किया सील, NGT नियमों के विरुद्ध चल रहा था काम, STP व्यवस्था नहीं कर रखी थी बिल्डर ने, गंदा पानी,कचरा छोड़ा जा रहा नालों में, सेक्टर 75 ECO सिटी पर कार्रवाई हुई, सेक्टर 120 RG रेजीडेंसी पर भी कार्रवाई।
➡मेरठ- आधी रात के बाद दम्पति की नृशंस हत्या, पत्नी के रिश्ते के भाई समीर ने की वारदात, रात में मुंहबोली बहन के घर आया था समीर, पहले चाकुओं से गोदकर आबाद की हत्या की, फिर आबाद की पत्नी जावेदा को मार डाला, बचाने आई 9 साल की बेटी को जमीन पर पटका, वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी समीर, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के सिटी गार्डन की घटना।
➡नोएडा- सीएम योगी आदित्यनाथ का नोएडा दौरा कल, कल सुबह ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट पहुचंगे सीएम, एक्सपोमार्ट से दादरी जाएंगे सीएम योगी, सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा का करेंगे अनावरण, पुलिस ने 24 घंटे ड्रोन उड़ने पर लगाई पाबंदी, ग्रेनो से दादरी तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद।
➡वाराणसी - 2 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का संभावित दौरा, वाराणसी में प्रियंका गांधी कर सकती हैं रैली, प्रियंका के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर, पूर्वांचल के 8 जिलों के कार्यकर्ता होंगे शामिल, प्रशासन से अनुमति के बाद कार्यक्रम होगा तय।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि का दोपहर बाद पोस्टमार्टम होगा, 2 बजे स्वरूप रानी अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा, पोस्टमार्टम के बाद भू-समाधि देने की तैयारी हो रही, पंच परमेश्वर के निर्णय के बाद दी जाएगी भू समाधि।
➡वाराणसी- NEET परीक्षा सॉल्वर गैंग का मामला, क्राइम ब्रांच को मुख्य सरगना पीके की तलाश में, पीके को लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी, खुलासे के 8 दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर पीके, विदेश भागने की भी जताई जा रही है आशंका, वाराणासी में सॉल्वर गैंग का हुआ था खुलासा।
➡जौनपुर- SDM समेत 3 को कारावास का मामला, सिविल जज के आदेश पर लगी रोक, जिला जज ने आदेश को किया स्थगित, 5 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई, केराकत तहसील का था पूरा मामला।
➡कन्नौज- जिले में 13 डेंगू संक्रमित मरीज मिले, जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या हुई 207, जिले में अभी एक्टिव केसों की संख्या 100 है, यरल बुखार से पीड़तों की संख्या पहुंची 4993।

x

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022