✴️झाँसी/उत्तर प्रदेश : मऊरानीपुर - पीस कमेटी की बैठक हुयी आयोजित, मऊरानीपुर जलविहार महोत्सव को लेकर चर्चा छायी ।
पीस कमेटी की बैठक तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें आगामी ऐतिहासिक मेला जलबिहार , विमान को लेकर प्रशासन और नगर एवं क्षेत्रवासियों के बीच वार्ता की गयी। जिसमें ऐतिहासिक परम्परा को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुये विमानों के बिहार के सम्बन्ध में गहरी चर्चा की गयी। जिसके चलते वक्ताओं ने अपने वक्तव्व से स्थानीय अफसरों को अवगत कराया। कारण कि आपकों बता दे कि पूर्व में कोरोना वायरस के चलते विषम परिस्थिति को देखते हुये मेला जलबिहार की ऐतिहासिक परम्परा को तोड दिया गया था। लेकिन इस बार वक्ताओं ने अपने वक्तव्व में किसी भी हालत में विमानों को नही रोकने के लिये कहा और कहा गया कि विमान हर हालत में निकाले जायेगें। जिसकी जिम्मेदारी के लिये शासन प्रशासन अपनी भूमिका बनाये कि किस तरह से विमानों को निकाला जा सकता है। वक्ताओं में बुन्देलखण्ड पीठाधीश्वर बाबा रामदास ब्रहम्चारी ने कहा कि इस बार किसी भी हालत में विमानों को नही रोका जायेगा। हर हालत में विमान निकाले जायेगे। मनीष खेवरिया ने कहा कि विमानों की प्रथा बराबर बनी रहना चाहिये। राजेश बिलाटिया ने कहा कि विमानों को निकलना चाहिये और शासन प्रशासन को रोक नही लगाना चाहिये। राजेन्द्र राहुल ने कहा कि मन्दिरों की नगरी मिनी अयोध्या मऊरानीपुर में विमानों को निकालने के लिये प्रशासन को अपनी तैयारी के साथ निकालना होगा। नरेन्द्र दमेले ने कहा कि इतने कार्यक्रम भव्य हो रहे है तो विमानों को क्यों रोका जायेगा। मोहित तिवारी ने कहा कि जब शादी विवाह बडे बडे कार्यक्रम हो सकते है तो विमान क्यों नही निकल सकते है विमान निकाले जाये। विमानो को प्रथा के रुप में निकाला जाये। समस्त वक्ताओं ने अपने वक्तव्व से विमानों को निकाले जाने के लिये अपना सुझाव स्थानीय प्रशासन को दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि इस बैठक में एडीएम व एसपीआरए साहब को आना था । लेकिन उच्च अफसरों के न आ पाने के चलते उन्होनें कहा कि जैसे ही जिला प्रशासन से निर्देश आयेगा तो नगरवासियों को अवगत करा दिया जायेगा। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हरिश्चन्द्र आर्य , बुन्देलखण्ड पीठाधीश्वर बाबा रामदास ब्रहम्चारी , राजेन्द्र राहुल, नरेन्द्र दमेले, राजेश बिलाटिया पार्षद/ पत्रकार, चिन्तामन श्रीवास पार्षद, वीरेन्द्र अग्रवाल पार्षद, मनीष खेवरिया, मोहित तिवारी, बैजनाथ तिवारी, प्रमोद चतुर्वेदी, दीपक तिवारी एड., शिवस्वरुप महाराज, आशीष कौशिक, नन्दू रावत, ओमप्रकाश पोतदार के साथ पत्रकारों में विजय शर्मा , सौरभ भार्गव, रवि रठा, धर्मेन्द्र सिंह, अनुज श्रोत्रिय, रवि परिहार, देवेन्द्र चतुर्वेदी, विवेक आर्य, मुकेश सिंह, मुकेश राजपूत, नमन पाठक आदि के साथ मन्दिरों के महन्त, पुजारी उपस्थित रहे।
पुरुषोत्तम राय राजू की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com