✴️उदयपुर : श्रमिक शिक्षा सह हिंदी दिवस समारोह संपन्न
ई श्रम कार्ड - जिसकी मेहनत देश का आधार सपना हुआ उसका साकार ।
दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड , क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर द्वारा श्रमिक शिक्षा दिवस का आयोजन यूथ हॉस्टल, अमर जवान ज्योति के पास, जयपुर में किया गया l समारोह के मुख्य अतिथि अनुपम गौड,संयुक्त श्रम आयुक्त, श्रम विभाग, राजस्थान सरकार, कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सेन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, नेहरू युवा केंद्र, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बृज बिहारी शर्मा, कार्यकारी सदस्य एंपलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं राजेश कुमार मीणा, हिंदी अधिकारी, राजभाषा विभाग, भारत सरकार जयपुर रहेl कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों को पौधे भेंट कर किया गया l तत्पश्चात, क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह, ने माननीय अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया तथा केंद्र की गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट रखी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुपम गौड , संयुक्त श्रम आयुक्त, श्रम विभाग, राजस्थान सरकार ने अपने उद्बबोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल के माध्यम से 40 करोड़ असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया गया है । ई श्रम कार्ड के द्वारा भविष्य में आने वाली योजनाओं का फायदा ले सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र प्रसाद सेन, मेंबर बोर्ड ऑफ गवर्नर, नेहरू युवा केंद्र, जयपुर ने अपने उद्बबोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र श्रमिक शिक्षा के सहयोग से हर गांव तक श्रमिक शिक्षा योजना को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बृज बिहारी शर्मा, कार्यकारी सदस्य, एंपलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ने अपने उदबोधन में लेबर कोड के विषय में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही उन्होंने लेबर कोर्ट के सरलीकरण एवं श्रमिकों को होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से समझाया । राजेश कुमार मीणा, हिंदी अधिकारी, राजभाषा विभाग, भारत सरकार, जयपुर ने हिंदी को लेकर एक साधारण व्यक्ति के क्या अधिकार हैं एवं राजभाषा अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर के एस यादव,पूर्व क्षेत्रीय निदेशक,ने श्रमिक शिक्षा के बारे में पुराने अनुभवों पर भी चर्चा की उन्होंने प्रतिभागियों को बदलते हुए परिवेश के साथ अपने अंदर परिवर्तन लाने के लिए भी प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज रस्तोगी, शिक्षा अधिकारी ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के प्रबंध श्रम संघ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।....एस.के. सिंह क्षेत्रीय निदेशक
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com