कानपुर : कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सक सम्मानित।
कानपुर भारतीय विचारक समिति की ओर से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जुहारी देवी डिग्री कॉलेज की छात्रा दीक्षा वर्मा शिवानी साहू खुशी और ईश्वरी देवी ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर किया। मुख्य अतिथि कुलदीप, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री, संरक्षक जेट निटवियर के निदेशक उद्योगपति बलराम नरूला कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश चंद्र मुख्य वक्ता डॉ नीलम मिश्रा ने किया। डॉक्टर नीलम ने शॉर्ट फिल्म के माध्यम से चिकित्सकों के योगदान को दर्शाया।
कोरोना की दूसरी लहर में अच्छा काम करने वाले चिकित्सकों डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री ,डॉक्टर सीमा द्विवेदी, डॉ उमेश पालीवाल, नीलम मिश्रा ,डॉक्टर किरण पांडे, डॉक्टर प्रवीण कटिहार, निरंकार गोयल तथा स्वागत गीत गाने वाली छात्रा दीक्षा वर्मा ,शिवानी साहू ,खुशी और ईश्वरी देवी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जुहारी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की डॉक्टर ज्योति अग्निहोत्री , डॉक्टर मोहिनी शुक्ला, शोभा सिंह मौजूद रहे।
कानपुर संवाददाता राम शंकर राय की रिपोर्ट।
उदयपुर : राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय 2020-21 अम्बेडकर पुरुस्कार से सम्मानित कोदरलाल बुनकर का मेघवाल समाज युवा मंङल उपखण्ङ खैरवाङा एवं ऋषभदेव जिला उदयपुर के द्वारा किया स्वागत एवं सम्मान।
उपखण्ङ खैरवाङा के ङाक बंगला में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् नई दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोदरलाल बुनकर का मेघवाल समाज युवा मंङल उपखण्ङ खैरवाङा एवं ऋषभदेव जिला उदयपुर के द्वारा प्रथम बार खैरवाङा आगमन पर फूल मालाओ एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया स्वागत एवं सम्मान वर्ष 2020-21से राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय अम्बेडकर पुरुस्कार से 14अप्रेल 2021को सम्मानित कोदरलाल बुनकर एवं विकास के पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता एवं भारत के प्रथम कानून मंत्री डाँ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा अर्पित किए बुनकर ने बालक -बालिकाओं पर शिक्षा पर विशेष जोर एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् के बारे में विस्तार से बताया भारत रत्न बाबा साहब डाँ.भीमराव अम्बेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो के अनुसार प्रत्येक नागरिक को कार्य की ओर एवं जीवन दर्शन संदेश को सिद्धांत व कर्तव्य वचन के अनुसार जीवन में कार्य करने का उदबोधन दिया कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् संगठन मंत्री उदयपुर संभाग परेश ङिन्ङोर मोहनलाल मेघवाल अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् जिला उपाध्यक्ष बाँसवाङा नगर परिषद बांसवाड़ा पार्षद भरत यादव विमल बामणीया परिषद्व के वरिष्ठ कार्यकर्ता नाथू लाल देवङा परिषद् सदस्य मेघवाल समाज के दोनों उपखंडों की ओर से बाबू लाल मेघवाल भूधर संजय मेघवाल झूथरी पुष्कर मेघवाल बरोठी ब्राह्मण हीरालाल मेघवाल भूधर राजेन्द्र कुमार मेघवाल सुवेरी एटीएन न्यूज रिपोर्टर संजय मेघवाल खैरवाङा नवीन चन्द्र मेघवाल चोरीवाङा पीएलवी एवं मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी चन्दू लाल मेघवाल रोबिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन चन्दू लाल मेघवाल ने किया समापन आभार नवीन चन्द्र मेघवाल चोरीवाङा द्वारा किया गया उक्त जानकारी पीएलवी एवं मेघवाल समाज उपखण्ङ खैरवाङा एवं ऋषभदेव जिला उदयपुर मीडिया प्रभारी एवं चन्दू लाल मेघवाल द्वारा दी गयी।
उदयपुर : उदयपुर ग्रामीण में हुआ मजदूर सेवा केन्द्र नवीन कार्यालय का उदघाटन NH 76 कुआं की मगरी, का गुड़ा लखावली में किया गया।
हमारा उद्देश्य हमारे संगठन द्वारा, राजस्थान श्रम विभाग की श्रमिक कल्याण योजनाओं का प्रचार प्रसार करना जिसके तहत ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना वह श्रमिकों का योजनाओं का लाभ उठाने कि प्रक्रिया व नियमों की विस्तार से जानकारी देकर श्रमिकों को संगठन का सदस्य बनाना जिसमें व राव समाज का भी सहयोग रहा जिसमें मुख्य अतिथि प्रतिभा नागदा प्रधान बड़गांव, मोहन पटेल सरपंच सा मनोज पालीवाल उप सरपंच सा,लखावली, लोहार, भारतीय मजदूर संघ सदस्य किशन राव भोलीराम राव ,भगवान राव ,ओम राव , लता राव ललीता राव मुकेश राव, हस्तशिल्प कार्य को अपनाकर आत्म निर्भर बनेंगे हस्तशिल्पी - रजत वर्मा, सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय ,उदयपुर द्वारा आज दिनांक 02 सितंबर 2021 को वर्कशॉप /सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन होटल विष्णुप्रिया,उदयपुर में किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार दयाल (आई.टी.एस) के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस मोखे पर संजय कुमार राव ,सहायक आयुक्त( जी एस टी), सुरेश चौधरी सहायक आयुक्त( जी एस टी), रजत वर्मा ,सहायक निदेशक (हस्तशिल्प),डॉ अहिबम प्रीती बाला ,कार्यालय प्रमुख एंथ्रोपोलॉजी विभाग , भगवान दास ,जनरल मैनेजर ,जिला उद्योग केंद्र ,पुनीत शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी, कमलेश शर्मा ,उप निदेशक पीआरओ, चोखा राम ,विस्तार अधिकारी,गिरिराज पालीवाल ,सचिव नराकास,सुरेश एम लौहार, राज्य पुरस्कृत ,नेहा, आशिष मीना, लखन मीना व मीडिया से लक्ष्मण गोरण आदि मौजूद रहे । उदघाटन पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का पगडी व उपरना पहनाकर व बुके भेंट कर रजत वर्मा ,सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) द्वारा स्वागत किया गया ।
वर्कशॉप/सेमिनार मे विभिन्न टॉपिक पर एमिनेंट फैकल्टी द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जिनमे श्री संजय कुमार राऊ,सहायक आयुक्त (जी एस टी ) ने जीएसटी के बारे में पूर्ण जानकारियां दी, गरिमा तिवारी ने डिजिटल मार्केटिंग व श्ब्रिजेश चौहान ,वकील /अटॉर्नी ट्रेड मार्क ने (जी आई एक्ट) के बारे में तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम मेहता ने जेम पोर्टल के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि श्जितेंद्र कुमार दयाल (आई.टी.एस) ने बताया कि हस्तशिल्प देश मे आर्थिक व्यवस्था में अहम पिलर है । हस्तशिल्प काम को अपनाकर व संगठित होकर आत्म निर्भर बन सकते है साथ ही घर बैठे आजीविका कमा सकते है । ऐसे उत्तम व अनुपम कार्यों के लिए कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प,भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय सराहनीय कार्ये कर रहे है और हस्तशिल्पियों के उत्थान लिए हमेशा तत्पर रहता है ।
सहायक निदेशक रजत वर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए बताया कि देश का हस्तशिल्प लाइफ लाइन है ।
ओर यह लोगो के रग रग में बसता है ।। यह एक ऐसा रोजगार है जो कम पूंजी व बिना दुकान के घर से शुरुवात किया जा सकता है, इसमे रोजगार के अवसरों की कोई कमी नही है । इस काम को करने के लिए आपके जुनून व इच्छा शक्ति की जरूरत है । साथ ही वर्मा ने अपने कार्यालय द्वारा चलाई जा रही महत्तपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रत्येक योजनाओ जैसे डिज़ाइन वर्कशॉप, सेमिनार, मानव संसाधन विकास योजना, रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना व मार्केटिंग सपोर्ट योजनाओ आदि की विस्तृत दी गयी । कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों सहित लगभग 70 लोगो ने सेमिनार का लाभ प्राप्त किया । अंत मे रजत वर्मा ,सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) ने अतिथियों को मोमेंटो भेंट करते हुए सभी आगंतुकों को वोट ऑफ थैंक कहते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com