समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

05 सितम्बर 2021

🔴 कोरोना एलर्ट:उत्तर प्रदेश के 29 जिले कोरोना मुक्त, अन्य जिलों में 18 नए मरीज मिले, 31 ठीक हुए
उत्तर प्रदेश के 29 जिलों  में कोरोना एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सोनभद्र और सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह फिलहाल कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 13 जिलों  में इकाई अंक में मरीज पाए गए। बीते 24 घंटे में 02 लाख 34 हजार 971 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 354 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।इस समय  प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 250 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 235 मरीज है।

🔴सरकारी शिक्षकों की तरह प्राइवेट शिक्षकों के वेतन का भुगतान अब उनके बैंक खाते में कराया जायेगा:डॉ. दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकारी शिक्षकों की तरह ही सभी प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन का भुगतान अब उनके बैंक खाते में कराया जाएगा। प्रबंध तंत्र द्वारा उन्हें कम वेतन दिए जाने की शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रदेश के दो शिक्षकों, वर्ष 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने वाले 17 शिक्षकों तथा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में चयनित जिले के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों में फीस से होने वाली आय का 80 फीसदी हिस्सा वेतन मद में व्यय किए जाने की व्यवस्था है। अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि इन विद्यालयों के शिक्षकों को कम वेतन दिया जाता है और नियमित रूप से नहीं दिया जाता है। खाते में वेतन भुगतान की व्यवस्था होने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

🔴 27 सितंबर को होगा भारत बंद, महापंचायत में किसान मोर्चा ने किया ऐलान
किसानों का भारत बंद अब 25 सितंबर के बजाए 27 सितंबर को होगा। महापंचायत के दौरान किसान मोर्चा ने इस बात का ऐलान किया।गौरतलब है कि केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। करीब नौ महीने से किसान दिल्ली बॉर्डर पर जुटे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। वहीं किसानों ने भी ठान लिया है कि वह अपनी मांग मनवाकर रहेंगे। इसके लिए किसानों ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। लेकिन रविवार को इस आंदोलन की तारीख बदलकर 27 सितंबर कर दी है।

🔴मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर भू-माफिया, डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि कराई गई खाली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भू-माफिया के खिलाफ अभियान रंग ला रहा है। उत्तर प्रदेश में पहली बार भू-माफिया के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए सरकारी और निजी अरबों रुपये की कीमत की डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि खाली कराई गई है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ शहर के बराबर जमीन खाली कराई गई है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद फिर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है और जिले स्तर पर नए सिरे से भू-माफिया तलाशे जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रदेश में चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई की शुरू की गई थी। पिछले सवा चार साल में राजस्व और पुलिस विभाग ने भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त तक करीब 62423.89 हेक्टेयर यानि 1,54,249 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया गया है।

🔴टोक्यो पैरालंपिक: पांच गोल्ड सहित भारत ने जीते 19 पदक, समापन समारोह में 'गोल्डन गर्ल' अवनि ने लहराया तिरंगा
टोक्यो में 13 दिनों तक चलने वाला पैरा खेलों का 'महाकुंभ' आज पांच सितंबर को समाप्त हो गया। खेलों के इस महाकुंभ में भारत पांच गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। आज के समापन समारोह में 'गोल्डन गर्ल' अवनि लेखरा ने तिरंगा थामकर भारतीय दल की अगुवाई की। समापन समारोह में कुछ ही खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारतीय दल में 11 प्रतिभागी शामिल हुए थे। बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई टेक चंद ने की थी। बता दें कि 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था।

🔴महापंचायत में टिकैत के सियासी बोल, मोदी-शाह को बाहरी और दंगा कराने वाला बताया, योगी पर भी हमला
मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने खूब सियासी बातें की। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और योगी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा मोदी और शाह पर हमला करते हुए कहा ये दोनों बाहरी लोग हैं। इन्हें यहां से जाना होगा। मोदी-योगी और अमित शाह, तीनों उत्तराखंड से जीतें, हमें कोई ऐतराज नहीं, यूपी की जमीन पर ये दंगा करवाने वाले लोग हैं, इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब यह तय किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि 28 तारीख को भी याद कर लेना, उस रात को कोई नहीं बचना था।आंदोलन का कत्लेआम होना था। आठ हजार की संख्या में पहुंची पुलिस की आंदोलन पर कब्जा करने की नीयत थी। लेकिन जब देश की जनता साथ में खड़ी हुई तो आंदोलन बचा। ये सरकारें अगर हमारी कब्रगाह वहां बनाएगी, तब भी हम गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेगे। आंदोलन जीतकर आएंगे, तभी वापस आएंगे। इस तरह की सरकारें देश में दंगे करवाने का काम करेंगी।पहले जब टिकैत थे, तो हर-हर महादेव व अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगते थे, अब भी ये हमेशा लगते रहेंगे। ये तोड़ने का काम करेंगे, हम जोड़ने का काम करेंगे। ये देश हमारा है, प्रदेश हमारा है। आप तैयार रहना।लालकिले पर हम नहीं गए। किसान जाता तो वहां जाता, जहां कानून बनते हैं। लाल किले पर आप धोखे से लेकर गए हमें। कोई एजेंसी बोलने को तैयार नहीं। सभी एजेंसियों के साथ ही कलम व कैमरे पर भी इनका पहरा है। किसी की हिम्मत नहीं, जो इन्हें सच दिखा दे। किसी कीमत पर वहां से जाएंगे नहीं, 450 रुपये क्विंटल भाव गन्ने का चाहिए। हमें फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहिए। 2022 में फसलों के रेट दोगुने होंगे, पहली जनवरी से फसलों को दोगुने रेट पर बेचेंगे।

🔴सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबंध में वीडियो डालने पर सपाईयों में आक्रोश
इगलास। इंटरनेट मीडिया पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबंध में वीडियो पोस्ट करने को लेकर सपा नेताओं में आक्रोश है। इस संबंध उन्होंने तहरीर दी है।जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर का कहना है कि इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर किसी व्यक्ति द्वारा बुआ बबुआ नाम से एकाउंट बनाया गया है। यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत वीडियो डाली जा रही हैं। इन वीडियो में अखिलेश यादव को भ्रष्टाचारी, हिंदू विरोधी, शिक्षा विरोधी, तालवानी समर्थक के रूप में प्रस्तुत कर हमारे राजनेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने वीडियो को एडिट कर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। रविवार को इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार दुबे को तहरीर दी। कोतवाल ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल के लिए भेजा जा रहा है। इस मौके पर इरफान कुरैशी, राहुल मित्तल, प्रवीण चौधरी, डा. पूरन सिंह, हरेंद्र सिंह, विकेश कुमार, विशाल तोमर, लवकेश तोमर, पंकज चौधरी, अकरम कुरैशी आदि थे।

🔴अलीगढ़ आरटीओ में निरस्त हुए 1200 स्मार्ट कार्ड लाइसेंस के आवेदन
अलीगढ़ आरटीओ स्तर से ऐसे 1200 पुराने लाइसेंस धारकों के आवेदनों को अस्वीकार करते हुए निरस्त कर दिया गया है, जिनका डाटा जांच में संदिग्ध मिला है। उन्होंने वाहन-4 वेबसाइट पर स्मार्ट कार्ड बनवाने को आवेदन किया था। एआरटीओ प्रशासन रंजीत सिंह ने बताया कि डीएल के लिए पहले किताबनुमा लाइसेंस जारी होते थे। अब प्लास्टिक के स्मार्ट कार्ड जारी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब पुराने लाइसेंसधारक नए स्मार्ट कार्ड के लिए वाहन-4 पर आनलाइन आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1200 पुराने लाइसेंसधारकों ने खुद डाटा भरकर आवेदन किया था। जांच में इनका डाटा संदिग्धता की श्रेणी में मिला है। इसको लेकर आवेदनों को अस्वीकार करते हुए निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि वे पहले कार्यालय आएं और लाइसेंस का सत्यापन कराने के बाद पुन: आवेदन करें।

🔴 रोरावर महफूज नगर में छह दिन पूर्व महिला की संदिग्ध हालात में मौत,कब्रिस्तान से पुलिस ने शव बाहर निकलवाया
अलीगढ़ रोरावर के महफूज नगर में छह दिन पूर्व महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालियों ने मायके पक्ष को बिना खबर दिए ही शव को कब्रिस्तान में दफना दिया और फरार हो गए। मायके पक्ष ने दहेज में बुलेट न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शौहर समेत छह ससुरालियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डीएम की अनुमति पर पुलिस ने शव काे कब्रिस्तान से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।राया (मथुरा) के भूड़ा सानी गांव निवासी शमशुद्दीन ने बताया कि करीब सात साल पहले उन्होंने बेटी सलमा का निकाह रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर निवासी सलमान से की थी। आरोप है कि निकाह में मिले दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज के साथ बुलेट की मांग करते थे। उन्होंने बेटी की खुशियों की खातिर टीवीएस बाइक भी दिलवा दी थी, जिसे उन्होंने बेच डाला। इसके बाद भी बुलेट की मांग को लेकर ससुराली बेटी सलमा का उत्पीड़न करने लगे। सलमा ने तीन बच्चियों को जन्म दे दिया। आरोप है कि ससुराली लगातार बुलेट देने का दबाव बनाते रहे। आरोप है कि 30 अगस्त को उन्होंने 28 वर्षीय सलमा की गला दबाकर हत्या कर दी और बिना किसी को खबर दिए ही कब्रिस्तान में ले जाकर शव दफना दिया। शमशुद्दीन के अनुसार बेटी की मौसी सबरीन उससे मिलने पहुंची तो उसे सलमा की हत्या की जानकारी मिली। उन्होंने फोन पर उन्हें खबर दी और वे अलीगढ़ पहुंचे उससे पहले ही ससुरालियों ने शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। इसके बाद ससुराली घर बंद कर फरार हो गए। सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सलमा के पिता शमशुद्दीन ने शौहर सलमान, जेठ रमजानी, बादशाह, शकील, ससुर बाबू खां, सास मुन्नी समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

🔴 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे अलीगढ़, घोषणा पत्र पर मंथन शुरू
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद घोषणा पत्र के लिए अलीगढ़ में मंथन कर रहे हैं। वे सुबह से ही लोगों से मुलाकात और मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा में जुटे हैं।जिलाध्यक्ष संतोष सिंह जादौन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है, जो प्रत्येक जिले में जाकर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर घोषणा पत्र में शामिल कर रही है। इसी घोषणा पत्र के लिए अलीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की समिति पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में आई है। इसमें सुबह खैर थाने के पास गायों की सुरक्षा के लिए विचार विमर्श करेगी। इसके बाद जीटी रोड स्थित फल मंडी में व्यापारियों से बातचीत की। दीवानी स्थित सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल के नेतृत्व में वकीलों से चर्चा की जानी है। इसके बाद अलीगढ़ में अमीर निशां के व्यापारियों से बातचीत की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस की रीति नीति पर चर्चा की जानी है।

🔴 जवा छेत्र में 5 दिन पूर्व पत्नी को बुलाने आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या हत्या का आरोप
जिला बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर के गांव नगर मोहम्मदपुर निवासी लख्मी उर्फ डिंपल (21 वर्षीय) पुत्र ओमपाल 5 दिन पूर्व अलीगढ़ के थाना क्षेत्र के बरौली में अपनी ससुराल अपनी पत्नी पिंकी को बुलाने के लिए आया था। लेकिन पत्नी एक-दो दिन की बात कह कर जाने के लिए डालती रही इसी बात को लेकर लख्मी और पिंकी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और लक्ष्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता ओमपाल ने अपनी पुत्रवधू पिंकी और उसके प्रेमी पर लख्मी उर्फ डिंपल की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है उसने बताया कि पिंकी अपने प्रेमी रविंद्र कलुआ निवासी जेवर के साथ पहले भी चार बार भाग चुकी है। हत्या के समय प्रेमी भी बरौली में साथ था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेहता का अपने पीछे दो बच्चे रोते बिलखते छोड़ गया है। वहीं पुलिस तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।

🔴 एसएसपी ने नो दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शनिवार की देर रात्रि 9 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उनकी तैनाती जिले के थाना और चौकी में ही की गई है, जिसमें उपनिरीक्षक शिवनंदन आनंद अकराबाद से चौकी प्रभारी कौडियागंज थाना अकराबाद, जितेंद्र कुमार कोडियागंज  से चौकी प्रभारी हस्तपुर थाना इगलास, रामकुमार चौकी प्रभारी हस्तपुर से थाना विजयगढ़, विजेंद्र कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जट्टारी थाना टप्पल, यतेंद्र सिंह चौकी प्रभारी जट्टारी से थाना टप्पल, बृजपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना को क्वार्सी, सुरेश पाल सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना गोंडा, सचिन कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बिरखू थाना गोंडा, विनय कुमार चौकी प्रभारी बिल्कुल से थाना लोधा किया गया है।

🔴 बन्नादेवी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गांव गढ़िया एलमपुर पुर निवासी नवीन कुमार (30 वर्षीय) पुत्र रामबाबू शनिवार की शाम किसी काम से बरौला गया था, तभी वहां रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना घटित होती ही काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक की जेब से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी, सूचना पर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम पहुंच गए और मृतक की शिनाख्त नवीन कुमार के रूप में की, घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी रोते बिलखते छोड़ दिया है।

🔴 13 साल से फरार इनामी गोकश व गैंगस्टर सावेज उर्फ बिट्टू को किया गिरफ्तार
थाना क्वार्सी टीम  के 13 वर्ष से फरार अभियुक्त सावेज उर्फ बिट्टू पुत्र अबरार चौधरी को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर धौर्रामाफी रोड से गिरफ्तार किया है क्वारसी इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वर्ष 2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध में थाना पर धारा 429 भादवि, 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त संगठित गिरोह के रूप में समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहकर अपने व अपने परिवार के भरण पोषण हेतु अनुचित धनोपार्जन हेतु गोवध जैसी घटनायें कारित करता था जिसके संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसमें अभियुक्त सावेज उर्फ बिट्टू के विरूद्ध मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया तब से अभियुक्त सावेज उर्फ बिट्टू गैंगस्टर एक्ट के उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया था।

🔴 इगलास क्षेत्र में विद्युत करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत
थाना इगलास क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी हिमांशु (12 वर्षीय) पुत्र बंटी आज रविवार की दोपहर बकरी चराने के लिए गांव मरोठा के जंगल में गया था, धूप के चलते हुए जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठ गया जिसके ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन जा रही थी जिसका अचानक तार टूट कर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर हिमांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना घटित होते ही  जंगल में काम कर रहै किसानों ने शोर मचा दिया और किशोर के परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर किशोर के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

🔴स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राइमरी विद्यालयों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
अलीगढ़ में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नगर क्षेत्र अलीगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज, धनीपुर ब्लॉक के गांव अलीपुर, कमालपुर एवं कोछौड़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से नि:शुल्क कैम्प की व्यवस्था की गई।प्रमुख सचिव नितिन रमेश एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने जनपद के देहात क्षेत्र के कमालपुर और कोछौड़ में निरीक्षण किया गया। जिसके तहत संचारी रोग नियंत्रण को रोकने के लिए उपायों के बारे में अवगत कराया गया।कैम्प में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय, डिप्टी सीएमओ डॉ एसपी सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में राष्ट्रीय पोषण महा पर गर्भवती महिलाओं को प्रमुख सचिव द्वारा पोषण आहार वितरित किया गया और धात्री महिलाओं नवजात शिशुओं, बच्चों तथा वृद्धों का उपचार करते हुए नि:शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में खून की जांच तथा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर ग्राम कोछौंड़ा में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बड़ी उत्साह के साथ टीकाकरण के लिए भीड़ दिखाई थी ।

🔴उम्मीद' सामाजिक संस्था द्वारा"उम्मीद की रसोई" के अंतर्गत नमकीन एवं बिस्किट पैकेटों का किया वितरण
उम्मीद सामाजिक संस्था (रजि०) द्वारा उम्मीद की निःशुल्क मासिक रसोई के अंतर्गत गरीबों को नमकीन एवं बिस्किट के 500 पैकेट विभिन्न स्थानों पर वितरित किए गए । 'उम्मीद' सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गरीबों को क्वार्सी, कमिश्नरी के पास, रामघाट रोड, रेलवे स्टेशन के पास, रसलगंज, नौरंगाबाद, अचलताल रोड, आगरा रोड, सासनी गेट, खैर रोड , जलालपुर, देहली गेट, गूलर रोड आदि स्थानों पर नमकीन एवं बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया । वितरण के समय संस्थापक अध्यक्ष राजेश अग्रवाल 'संगम', महामंत्री संजय गुप्ता 'दवाई', वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल 'संगम', प्रवक्ता एवं सलाहकार कवि वेद प्रकाश 'मणि', उपाध्यक्ष रविकांत वार्ष्णेय 'सीमेन्ट', संजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, सदस्यगण नीरज प्रजापति, मयंक अग्रवाल, अरुण गर्ग,  विवेक अग्रवाल आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।

🔴 जीडी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया
अलीगढ़ खैर रोड स्थित जीडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन डॉ मुकुल वार्ष्णेय ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि हम सब को चाहिए कि अध्यापक की गरिमा बनाए रखते हुए भविष्य में कुशल व सफल शिक्षक बनें तथा समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग दें। इस अवसर पर डॉ मुकुल जी ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया', इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पायल सिंह ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया, विचार रखने वालों में प्रमुख रुप से करन, गौरव कुमार, रेखा मोहन, मुक्ति, एम एस उपाध्याय, एन के शर्मा, अनिसुर रहमान और प्रवीन मिश्रा आदि रहे, विद्यालय के संगीत एवं नृत्य शिक्षक श्री राहुल ने नृत्य करके सबका मन मोह लिया, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ पायल सिंह ने समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

🔴 जीवन हॉस्पिटल पर मनाया गया शिक्षक दिवस
जीवन हॉस्पिटल में अनेकों संस्थाओं, देहदान कर्तव्य संस्था,विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद,रोटरी क्लब (प्लैटिनम), बाइकिंग एडवेंचर एंड स्पोर्टस फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया।इस अवसर पर डॉ एस के गौड़ ( अध्यक्ष देहदान कर्तव्य संस्था) ने कहा हर इन्सान का पहला गुरु अविष्मार्निय, सर्वोच्च हितैषी व सबसे ज्यादा जानकारियों वाली माँ होती है।उसकी जगह दूसरा कोई ले ही नहीं सकता।डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ (उपाध्यक्ष देहदान कर्तव्य संस्था) ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की गुरु-सम्मान होना चाहिए।इस अवसर पर भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,प्रभात शर्मा, पवन प्रयास, सुनील अग्रवाल भी सहयोगी रहे।

🔴भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष का दुबे पड़ाव पर हुआ जोशीला स्वागत
अलीगढ़ नवयुक्त युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता का काफिला रेलवे स्टेशन से होते हुए बारहद्वारी कार्यालय पहुंचकर समापन हुआ और दुबे का पड़ाव तिराहा पर ललित वार्ष्णेय शिब्बू वार्ष्णेय कुशलेश शर्मा भरत राज गुप्ता ने माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और जगह-जगह पर माला पहना कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

🔴लेफ्टिनेंट जनरल बिसंबर सिंह के नेतृत्व में हुआ पूर्व सैनिक संगठन का उदय
जिले व तहसील के पूर्व सैनिक संगठनों की बैठक का आयोजन नुमाइश ग्राउंड के सामने जिला कार्यालय पर कर्नल आर के सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों  ने अपने-अपने सुझाव दिए और सभी की सहमति से सभी संगठन एक होकर देश में अपना परचम लहराए इसके लिए सहमति बनी और लेफ्टिनेंट जनरल बिसंबर सिंह के नेतृत्व में नया संगठन खडा हो। इस प्रस्ताव को कर्नल आर के सिंह ने पास किया, साथ ही सभी की सूझबूझ से संगठन का नाम पूर्व सैनिक सेवा संगठन स्वीकृत किया गया।साथ ही फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया । अंत में भारत माता की जय घोष के साथ बैठक का समापन किया गया जिसमें कर्नल आरके सिंह, महिपाल सिंह (इगलास अध्यक्ष), राजेंद्र सिंह( खैर अध्यक्ष),नैक्से सिंह (अतरौली अध्यक्ष), वीरेंद्र सिंह एडवोकेट,मनु वर्मा (वेटरन इंडिया), सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह,  बलविंदर सिंह, कैप्टन सुधीश तोमर,  बृजराज सिंह,कैप्टन आर पी पचौरी (अध्यक्ष भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ) जीत सिंह,  सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह, ध्यानपाल सिंह रघुराज सिंह, धर्मेंद्र नादर, एवं अजय गुप्ता आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

🔴 यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया समान
शिक्षक दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल के नेतृत्व में उनके कार्यालय आईटीआई रोड पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर युवा शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें राजेश आर्य अविनाश कुमार एवं राकेश चौहान प्रतीक चिन्ह एवं माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  आनंद बघेल ने कहा कि शिक्षक एक शिष्ट और विकासशील समाज का आधार होते हैं एवम् गुरुजनों के ज्ञान देना पृथ्वी पर  व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता है  सभी को शिक्षक का सम्मान करना चाहिए इस  अवसर पर आरटीआई चेयरमैन अजय बघेल, साजिद बेग ,हासिम  खान वसीम ,मलिक ,अशोक  बघेल, सुरजीत राजोरिया ,विजय बाबू लोधी सोनू बघेल आदि मौजूद रहे।

🔴 मडराक के सिंगारपुर में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
मडराक रविवार को मडराक क्षेत्र के ग्राम सिंगारपुर में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन मनोज शर्मा  भाजपा उपाध्यक्ष महानगर ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें बजरंग सेना नगर अध्यक्ष हेमंत सारस्वत ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर उनका स्वागत किया हेमंत सारस्वत ने बताया कि यह टूर्नामेंट 3 दिन तक चलेगा जिसमें सभी ग्राम वासियों के सहयोग से प्रथम विजेता टीम को ₹11000 रुपए द्वितीय विजेता टीम को 8100 रुपए तथा तृतीय विजेता टीम को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप मुनि कुलदीप मुनि बस्ती प्रमुख अजीत प्रकाश बीडीसी कपिल दिनेश पचौरी मुकेश कुमार उमेश कुमार बहादुर सिंह सुल्तान सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।

🔴अतरौली में हिंदू जागरण मंच द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह किया गया
अतरौली में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र छर्रा रोड अतरौली द्वारा एवं हिंदू जागरण मंच के महामंत्री आदित्य मुख़ैरिया द्वारा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया महामंत्री आदित्य मुखिया ने कहा कि सभी हिंदुओं को एकजुट रहना चाहिए तभी समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। राधेश्याम गुप्ता, योगेश पालीवाल, अमित सक्सेना,हरिओम शर्मा,लव कुमार,रूपेंद्र कुमार, मदन पाल सिंह, आशीष कपूर, अजीत उपाध्याय,जितेंद्र कुमार  आदि पत्रकार मौजूद रहे, मौके पर संगठन के पदाधिकारियों मे धर्मेंद्र कुमार नगर अध्यक्ष,रोहित मुखिया, भूप सिंह,सोनू राघव ,मनोज कुमार, जेपी राजपूत, विकास भारद्वाज , बजरंगी युवा उपाध्यक्ष,डॉ जितेंद्र राजपूत, विपिन कुमार, प्रवेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

👉इंडियन डेन्टल एसोसिएशन  ने व्याख्यान का किया आयोजन
इंडियन डेन्टल एसोसिएशन के द्वारा एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में कोविड काल में डेन्टल क्लीनिक के सेनिटेशन और बायोमैडिल वेस्ट निस्तारण के संबंध में जानकारी दी गई। व्याख्यान जे एन मेडिकल कॉलेज के मायक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ आदिल रज़ा द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख दन्त चिकित्सक व डॉ जेड ए डेन्टल कालेज के छात्र उपस्थित रहे।
डॉ आदिल ने कोरोना काल में डेन्टल क्लीनिक‌ को सैनिटाइज करने के विविध प्रकार के तरीकों का विस्तृत वर्णन किया। साथ ही उन्होंने डेन्टल क्लीनिक‌ में होने वाले बायोमैडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में जानकारी दी। एसोसिएशन के सचिव डॉ उमीत सिंह ने बताया कि आगे आने वाले समय में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन आम जनता को झोलाछाप दन्त चिकित्सकों को लेकर भी जागरुक करेगी। इस से ‌संबंधित सारी जानकारी इंडियन डेन्टल एसोसिएशन, अलीगढ़ ब्रांच की अधिकारिक वेबसाइट, फेसबुक पेज व ट्विटर अकाउंट पर उपलब्ध रहेगी।

🔴पुलिस ने चौपाल लगाकर सुनी समस्या
इगलास। क्षेत्र के गांव मोहकमपुर में पुलिस ने चौपाल में समस्याएं सुनीं, कई शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया।कोतवाल रवीन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। गांव को अपराध मुक्त बनाए के लिए पुलिस के साथ ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है। बुजुर्ग संतानों को अच्छे संस्कार दें और नजर रखें तो अच्छे समाज की स्थापना की जा सकती है। छोटी-मोटी शिकायतों को आपसी बैठक कर सुलझाना चाहिए। महिला आरक्षी ने महिलाओं एवं बालक बालिकाओं से संबंधित कानूनी प्रावधान हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, 181, 1076 आदि की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने नाली निकासी, रास्ते में घूरे डालने के साथ ही एक व्यक्ति ने घर के लिए रास्ते की समस्या रखी। तीनों समस्याओं को आपसी सहमति से निस्तारण कराया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🔴पुलिस ने शातिर नकवजन किया गिरफ्तार ,कब्जे से चोरी का माल, रूपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद
थाना प्रभारी बरला नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामबाबू पुत्र रामपाल निवासी नौशा थाना बरला के घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेबरात व नकदी चोरी होने के साथ ही इन्द्रपाल सिहं पुत्र यादराम सिहं निवासी दतावली थाना बरला के घर से सोने चांदी के जेबरात व रुपये अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में में मुकदमा पंजीकृत कराया था ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बरला पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त अजरूदीन उर्फ बन्टी पुत्र फजरूदीन निवासी रगसपुरी थाना जवां को मय अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित खरगूपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया।  अभियुक्त से पूछताछ व निशांदेही पर पांच जोडी पाजेब सफेद धातु व नकदी 4000 रूपये, एक जोडी कुण्डल पीली धातु बरामद हुए।

🔴28 वर्षीय युवक हुआ लापता युवक के पिता ने कोतवाली में कराई गुमशुदगी दर्ज
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदय गढ़ी निवासी देवेंद्र 28 वर्षीय पुत्र केदार सिंह शनिवार की सुबह टेंटीगांव रोड पर अपनी  हलवाई की दुकान पर जाने की कह कर गया था उसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटा और ना ही दुकान पर पहुंचा तो  परिजन उसे इधर उधर और रिश्तेदारियों में तलाश करने लगे लेकिन उसका कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। गायब देवेंद्र के पिता ने आज रविवार की देर शाम खैर कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए अपने बेटे के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है। खैर कोतवाली पुलिस ने गायब युवक के पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।

🔴ओम शांति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सतसंग भवन मडराक का हुआ भूमि पूजन
आज ओम शांति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सतसंग भवन मडराक में भूमि पूजन मुख्य अतिथि के रूप में 75 कॉल बिधान सभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे कद्दाबर नेता अज्जू भईया के हाथों हुआ,जिसका क्षेत्र के बुजुर्ग नौजवानों ने बड़ी प्रशंशा की।इस मौके पर ओम शांति की राजमाता शांता दीदी ने 22 फतह का आशीर्बाद अज्जू भईया को दिया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष विशाल शर्मा,याद कुमर कश्यप,मुंशीलाल,रवि कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजेन्द्र यादव प्रधान जी,डॉक्टर अल्वी, साहब सिंह, सुरेश गुप्ता,जावेद भाई,सददाम कमालपुर पूर्व प्रधान शकील निशार असकर  मलिक जावीद मालिक आदि लोग उपस्थित रहे।।

🔴अतरौली पुलिस ने एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र कारतूस रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन निहत्था” के तहत थाना अतरौली पुलिस टीम ने आज रविवार को को अभियुक्त माजिद अली पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम वेमवीरपुर थाना अतरौली  को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित ग्राम किरथला मोड़ से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना अतरौली पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

🔴 डीएम व एसएसपी से की राशन डीलर की शिकायत
इगलास। गौंडा ब्लाक की ग्राम पंचायत कलुआ बेलोठ के ग्रामीणों ने डीएम व एसएसपी से राशन डीलर की शिकायत की है। उन्होंने जांच में फर्जी शपथ पत्र लगाए जाने का आरोप लगाया है।
गांव बेलोठ की राधा आदि ग्रामीणों का कहना है कि गांव के राशन डीलर की दुकान को पूर्व में हुई शिकायतों की जांच के बाद आरोप सिद्ध होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। राशन विक्रेता अपनी दुकान को बहाल कराने के लिए ग्रामीणों के शपथ पत्र अधिकारियों के यहां दिए हैं। उनका कहना है कि जो शपथ पत्र लगाए गए हैं वह गलत हैं। जिन लोगों के नाम से शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए हैं उन्होंने कोई शपथ पत्र नहीं दिया है। इस संबंध में एसडीएम से भी शिकायत की जा चुकी है। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

👉कासगंज : अमांपुर में शिक्षक दिवस पर किया गुरुओं का सम्मान।
अमांपुर । कस्बे में सादगी से मनाया गया शिक्षक दिवस। स्कूल, विधालय, महाविद्यालयों में पुर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। उन्हे आदर्श शिक्षक बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने व उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कस्बा के बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन, मदर टेरेसा कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, गोविंद सिंह शिक्षण संस्थान एस एन पब्लिक स्कूल, मक्खनलाल इंटर कालेज, मीरा देवी मेमोरियल इंटर कालेज, सर्व हितकारी इंटर कॉलेज जसूपुरा, कुसमा देवी महाविद्यालय, राजवीर सिंह महाविद्यालय, सहित आदि विद्यालयों में रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुजनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कोरोना संक्रमण को लेकर नही हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम। पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में शिक्षकों का फूल माला पहनाकर और शाॅल उड़ाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य रामजीलाल वर्मा व जागन सिंह सोलंकी ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की जानकारी दी। दरवेश फौजी ने कहा कि शिक्षक का कार्य ही समाज में उन्हें सम्मान व पहचान दिलाता है। इस दौरान अरूण कुमार राठौर, प्राचार्य जवाहर सिंह प्रतिहार, प्रबंधक छोटे सिंह सोलंकी, विनय प्रताप सोलंकी, डा भगवान सिंह, वीरीसिंह शाक्य रूद्रप्रताप सिंह, हिदेश सर्राफ, डाॅ जयप्रकाश राजपूत, सुधीर शर्मा, दरवेश फौजी, रिंकू अग्रवाल, रामखिलाड़ी उपाध्याय, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीराम सोलंकी, पंकज वर्मा, गगन महाजन सहित आदि मौजूद रहे।

👉 कासगंज : सवर्ण आयोग की मांग हेतु आज़ाद मंच भारत द्वारा सवर्ण चेतना यात्रा के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ ।
 आज़ाद मंच भारत द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष यू एस राणा के नेतृत्व में सवर्ण आयोग की मांग को पुरजोर तरीके से केंद्र और राज्य सरकारों के सामने रखने और सवर्ण आयोग गठन आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए सवर्णो में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है 
  राष्ट्रीय सचिव दिलीप सोलंकी के नेतृत्व में जिला कासगंज टीम द्वारा राणा ठाकुर ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियां पिछले 73 वर्ष से हम सवर्णो का शोषण कर रही हैं।हम सबको अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।आज़ाद मंच भारत सवर्ण हितों की रक्षा हेतु प्रतिज्ञावद्ध है। हम सबको जागरूक होना होगा।राणा ठाकुर ने सभी से अपील की कि इस सवर्ण आयोग गठन की मांग में सभी सहयोग करे और प्रतिज्ञा करें कि अगर सवर्ण आयोग नहीं तो वोट भी नहीं ।हम सबको अपनी ताकत दिखानी होगी।हम को भी अन्य वर्गों की तरह सुविधाएं दी जाएं । हम किसी जाति विशेष का विरोध नहीं कर रहे हैं हम अपनी भी सुरक्षा मांग रहे हैं।यात्रा के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की सराहना करते हुए कहा कि आज़ाद मंच भारत की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी से राष्ट्रीय सचिव दिलीप सोलंकी, शैलेन्द्र त्रिपाठी रागिनी अवस्थी दिलीप चंदेल शंकर वाधवा आदि सभी के प्रयासों कर लिए धन्यवाद 
राष्ट्रीय सचिव दिलीप सोलंकी ने कहा कि हम सवर्ण भी इस देश के नागरिक हैं। गरीबी और आपदाएं जाति देखकर नहीं आती तो फिर जाति देखकर सुविधा और सुरक्षा क्यो।
   5 सितम्बर को सुबह 10 बजे श्रीराम गेस्ट हाउस, माल रोड, कासगंज संम्पन हुई । दिलीप सोलंकी ने जानकारी की कार्यक्रम में शामिल संरक्षक नरेश दीक्षित ,जिलाध्यक्ष निरंजन सोलंकी , विक्रांत , शिवा ठाकुर ,आदित्य ,आलोक, रिंकू , आदि सभी कासगंज टीम के लोग मौजूद थे 
 और सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय शास्त्री जी ने की ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन