समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

26 अप्रैल 2021

➡दिल्ली- PM मोदी से मिले आर्मी चीफ विपिन रावत, कोविड प्रबंधन में सहायत के लिए बातचीत, सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की, महामारी से निपटने को तैयारियों की समीक्षा।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा छिपा रही, जनता तक नहीं पहुंचने दे रही असली डेटा, रोजगार, विकास की तरह ये आंकड़ा भी छिपा रही, महामारी तो नियंत्रण में कर नहीं सके, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया।

➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एम्स के डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बयान, ऑक्सीजन और दवा को घरों में ना रखें, अगर ऑक्सीजन का स्तर 94 से 95 हो, तो उसको ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है, ऑक्सीजन लेबेल 90 से ऊपर है तो घबराएं नहीं, ऑक्सीजन की लीकेज को रोकना जरूरी है, अस्पताल को इसका ख्याल रखना है, आपकी ऑक्सीजन कम होती है, तो पेट के बल लेट जाएं, प्रोन पोजीशन में लेट जाएं, रेमडेसवीर पर स्टडी हुई है, दूसरे देशों में WHO ने भी स्टडी कराई, रेमडेसवीर देने से कोई फायदा नहीं है, मौत को रोकने में रेमडेसिविर कारगर नहीं, 85 फीसदी से ज्यादा लोग घर में ठीक हो रहे, 15 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती की जरूरत, अगर कोई लक्षण आप को कोरोना का दिखे, तो अपने आप को अलग कर लें, तत्काल इलाज शुरू कर दें, कई बार आरटीपीसीआर नेगेटिव भी आता है।

➡दिल्ली- डॉ वीके पॉल का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान, अपने घर में किसी को ना बुलाएं, ना ही आप किसी के घर जाएं, घर में भी दूसरों के साथ बैठे तो मास्क लगाएं, माहवारी के दौरान कोविड वैक्सीन देना सुरक्षित, कोरोना वायरस केवल इंसानों में पाया जा रहा, महिलाएं माहवारी में भी वैक्सीन ले सकती हैं।

➡दिल्ली- नए CJI एनवी रमना का फर्जी ट्विटर हैंडल, नए CJI बनते ही बनाया गया ट्विटर हैंडिल, CJI ने फर्जी ट्विटर हैंडल की शिकायत कराई।

➡दिल्ली- कड़कड़डुमा कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, दिल्ली दंगों की जांच को लेकर फटकार, दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने लगाई फटकार, वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी का अभाव-कोर्ट, अधिकारियों ने मामले को हल्के में लिया-कोर्ट।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र, नई दिल्ली के डीएम को लिखा पत्र, डॉक्टरों/अधिकारियों की टीम के गठन को कहा, नए भवन में कोविड केयर सेंटर बनाने को कहा, बार सदस्यों और परिजनों को मिल सकेगा इलाज।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश, कोरोना संक्रमित हुए कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन, प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगा पूरे माह का वेतन, 28 दिन का वेतन और अवकाश देने का आदेश, चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना होगा अनिवार्य, सरकार के बन्द कराए संस्थानों पर भी आदेश लागू, कर्मचारियों को मजदूरी और अवकाश देने का आदेश।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाहाकार, यूपी में 24 घंटे में 33,574 नए केस, 26,719 मरीज आज प्रदेश में डिस्चार्ज हुए, प्रदेश में कोरोना के 304199 एक्टिव केस, प्रदेश में 24 घंटे में 1,86,145 टेस्ट किए गए।

➡लखनऊ- ऑक्सीजन टैंकरों के लिए ग्रीन कॉरिडोर, लखनऊ पुलिस ने बनया ग्रीन कॉरिडोर, आवश्यकता वाली जगहों पर पहुंचेगा टैंकर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शीघ्र पहुंचाने की तैयारी।

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने दिए 1 करोड़, अपनी विकास निधि से दिए 1 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दी रकम, लखनऊ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संस्तुति की।

➡आगरा- आज कोरोना के 487 नए मामले सामने आए, आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 230, आगरा में एक्टिव केसों की संख्या हुई 4217.

➡वाराणसी- बीएचयू के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे का दावा, 2-3 हफ्ते में घट जाएगा संक्रमण, संक्रमण, रिकवरी रेट के आधार पर दावा, वाराणसी में ही 5 लाख लोग तैयार हुए, लोगों की इम्युनिटी विकसित हो गई, चेन भी टूटेगी और आंकड़े भी कम होंगे।

➡सीतापुर- विधायक शशांक त्रिवेदी की तबियत बिगड़ी, सीएचसी अधीक्षक लगातार कर रहे थे निगरानी, आज सांस लेने में परेशानी होने पर रेफर किया, सीएमओ ने पीजीआई के लिए कराया रेफर।

➡आगरा- कोविड मरीजों,तीमारदारों के लिए अच्छी खबर, रेमडेसिविर इजेंक्शन का मिला सब्स्टीट्यूट, डेक्सा मैथासौल कोविड मरीजों पर कारगर, मरीजों को लगाया जा रही डेक्सा मैथासौल, महज 12 रुपए में मिलता है डेक्सा मैथासौल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सतीश वर्मा ने दी जानकारी।

➡मेरठ- केएमसी में 9 कोरोना मरीजों की मौत, आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत, 18 घंटे के अंदर 9 मरीजों की मौत हुई, प्रशासन ने कल रात को पूरा ऑक्सीजन दिया, रात से अस्पताल को सिर्फ 91 सिलिंडर दिए गए, केएमसी अस्पताल में 135 मरीज अभी भर्ती।

➡मिर्जापुर- चौहानपट्टी बूथ पर फर्जी वोटिंग की कोशिश, बैलेट पेपर छीन कर अपने पक्ष में मारी मोहर, दूसरे पक्ष के लोगों के विरोध पर मांगी माफी,  वीडियो बना रहे पत्रकार को पीटा, मोबाइल छीना, पुलिस फोर्स पहुंचने पर वापस लौटाया मोबाइल, पंडरी थाने के चौहानपट्टी गांव का मामला।

➡उन्नाव- पोलिंग बूथ पर प्रधान समर्थकों का हंगामा, प्रधान समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, हयासपुर पोलिंग बूथ पर जमकर बवाल, पोलिंग बूथ में पुलिस कर्मी बने मूकदर्शक, फतेहपुर चौरासी के हयासपुर बूथ का मामला।

➡मेरठ- कैलाशी अस्पताल में ऑक्सीजन लगभग खत्म, थोड़ी देर में खत्म हो जाएगी ऑक्सीजन, मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन नहीं मिली, डीएम,सीएमओ,एडीएम से अस्पताल ने लगाई गुहार, आक्सीजन दिलाइए या मरीजों को शिफ्ट करिए, बिना ऑक्सीजन के कैसे हो सकेगा इलाज, मेरठ का कोविड-19 अस्पताल है कैलाशी हॉस्पिटल।

➡बदायूं- नगर विकास राज्यमंत्री ने की घोषणा, कोरोना के खात्मे तक नहीं करेंगे अन्न ग्रहण, इससे पहले भी अन्न त्याग चुके हैं महेश चंद्र, आतंकवाद समाप्त होने के लिए कर चुके हैं त्याग, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने जारी किया प्रेस नोट।

➡आगरा- प्रशासन की नाकामी के चलते लोग परेशान, ऑक्सीजन, बेड के बाद एम्बुलेंस की किल्लत, एसएन अस्पताल में मरीज को नहीं मिली एम्बुलेंस, वृद्ध मां को रिक्शे पर लाता दिखा परिवार, आगरा में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं।

➡फर्रुखाबाद- L -2 अस्पताल में सफाई व्यवस्था की खुली पोल, अस्पताल में मरीजों के बेड़ के पास पड़ी गंदगी, सोशल मीडिया पर मरीजों ने किया वीडियो वायरल, L-2 के वार्ड से लेकर बाथरूम तक फैली गंदगी, बार्डों में सफाई ना होने से मरीज हो रहे परेशान, फतेहगढ़ के L-2 अस्पताल का मामला।

➡कानपुर देहात- एडीजी भानु भास्कर ने किया बूथों का निरीक्षण, कानपुर देहात के कई बूथों का किया निरीक्षण, बूथों पर तैनात अधिकारियों को दिए निर्देश, कोविड नियमों का पालन कराने का निर्देश, मतदाताओं से भी की नियमों के पालन की अपील।

➡कानपुर देहात- फर्जी वोट डालने को लेकर बूथ पर हंगामा, 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुआ झगड़ा, बूथ के बाहर दोनों पक्षों में चले ईंट-पत्थर, दोनो पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल, रसूलाबाद के कसमड़ा बूथ का मामला।

➡बलिया- बूथ पर वृद्ध का वोट किसी और ने डाला, मतदान में धांधली पर बुजुर्ग का हुआ विवाद, झड़प के बाद बुजुर्ग की बूथ पर तबियत बिगड़ी, बूथ से लौटते समय बुजुर्ग की हुई मौत, नगरा के तियराहैदरपुर बूथ का मामला।

➡जालौन- चुनावी रंजिश में युवक की दिनदहाड़े हत्या, चुनावी रंजिश में युवक पर किया गया हमला, गंभीर हालत में कानपुर ले जाते समय मौत, पुलिस की लापरवाही से चुनावी रंजिश में हत्या, गोहन थाना क्षेत्र के नावर गांव का मामला।

➡मेरठ- राधागोविंद अस्पताल में ऑक्सीजन संकट, केवल एक घंटे का ऑक्सीजन बैकअप बचा, 20 मरीज ऑक्सीजन पर, 2 वेंटीलेटर पर हैं, अफसरों ने कहा-आज नहीं मिलेगा ऑक्सीजन, आक्सीजन नहीं मिला तो कैसे बचेंगे मरीज, अस्पताल मरीजों को शिफ्ट करने को तैयार, डीएम, सीएमओ से अस्पताल ने लगाई गुहार।

➡आगरा- शहर में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था, लगातार डेंजर जोन की ओर बढ़ रहा आगरा, ऑक्सीजन की भारी किल्लत से बढ़ी परेशानी, धीरे-धीरे थम रहे हैं एंबुलेंस के पहिए, रिक्शे पर ही मरीजों को ले जा रहे तीमारदार।

➡महोबा- कोरोना मरीज की इलाज के अभाव में मौत, महिला की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, वार्ड ब्वॉय से परिजनों ने की मारपीट, वार्ड ब्वॉय के सहारे चल रहा जिला अस्पताल, जिला अस्पताल से गायब मिले सभी डॉक्टर, महोबा जिला अस्पताल परिसर का मामला।

➡प्रयागराज- नेशनल हाईवे पर युवक को मारी गई गोली, पेट में गोली लगने से युवक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, घर से खाना लेकर अस्पताल जा रहा था युवक, 2 दिन पूर्व युवक का परिवार में हुआ था विवाद, थाना नवाबगंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला।

➡बांदा- मंडलायुक्त ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, कोरोना महामारी के चलते किया निरीक्षण कोरोना जांच केंद्र जाकर देखी व्यवस्थाएं, हमारे पास पर्याप्त बेड की व्यवस्था है-मंडलायुक्त, डीएम,सीएमओ सहित आलाधिकारी रहे मौजूद।

➡बिजनौर- अस्पताल के बाहर मौत का वीडियो वायरल, परिजन ई-रिक्शा से शव ले जा रहें घर, कोरोना के डर से अस्पताल ने नहीं दी एम्बुलेंस, थाना नजीबाबाद के निजी अस्पताल का मामला।

➡आगरा- ऑक्सीजन ना मिलने से मरीजों की हालत खराब, बाह सीएचसी पर नहीं है ऑक्सीजन, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों पर CMO का ध्यान नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की हो रही मौत।

➡मेरठ- न्यूट्रिमा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, 2 घंटे पहले अस्पताल ने दी थी नोटिस, अस्पताल प्रभारी ने बताया-ऑक्सीजन जीरो, अस्पताल में 70 मरीज ऑक्सीजन पर है।

➡मथुरा- जिले में 450 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में अबतक 12057 कोरोना मरीज, जिले में कोरोना से अबतक 150 मौतें, जिले में अब एक्टिव केस 3110.

➡बलिया- मतदान केन्द्र पर कई राउंड हवाई फायरिंग, बूथ एजेंट और प्रत्याशी के बीच हुआ विवाद, फर्जी तरीके से वोटिंग को लेकर हुआ विवाद, कई राऊड हवाई फायरिंग से मची भगदड़, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया, दोकटी थाना के करन छपरा गांव का मामला।

➡हमीरपुर- 2 डीडीसी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, कुरारा ईलाके के पतारा गांव का मामला।

➡प्रतापगढ़- कोरोना काल में दूल्हे की अजब शादी, बारातियों के साथ साइकिल से निकला दूल्हा, वारावरण में ऑक्सीजन की कमी है-दूल्हा, गाड़ियों से कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ता है-दूल्हा, मांधाता कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला दूल्हा।

➡कौशाम्बी- व्यापारी अशोक साहू की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान निजी अस्पताल में हुई मौत, ऑक्सीजन न मिलने से गई अशोक की जान, सिराथू तहसील के देवीगंज का मामला।

➡फिरोजाबाद- वोट डालने को लेकर विवाद के बाद हंगामा, मत पेटी उठाकर तालाब में फेंकी गई, हाथवंत ब्लॉक के गांव बरौली का मामला।

➡बलरामपुर- जिले में 105 नए कोरोना मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 1547 हुई, 24 घण्टे में 4 मरीजों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई 57.

➡महोबा- चुनाव ड्यूटी में लगे सिपाही की मौत, अचानक बिगड़ा स्वास्थ्य, थोड़ी देर में मौत, हमीरपुर के मझगवां के टोला में हुई मौत, पनवाड़ी कस्बे के रहने वाले थे अरविंद दीक्षित।

➡फर्रूखाबाद- इलाज के लिए कल शाम से भटक रहा मरीज, आक्सीजन तो दूर एंबुलेंस भी नहीं हो रही नसीब, रिक्शा पर बैठकर मरीज घूम रहा इधर से उधर, मरीज को सांस लेने में हो रही परेशानी, डीएम से CMO तक परिजन लगा चुके गुहार, जिले में इलाज के अभाव में हो रही मौतें।

➡गाजीपुर- ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए संघर्ष का मामला, तहसीलदार सदर पहुंचे जिला अस्पताल, वायरल वीडियो की जांच करने पहुंचे तहसीलदार।

➡बलिया- पोलिंग बूथ के बाहर दारोगा की पिटाई, दारोगा दशरथ उपाध्याय को आई गंभीर चोट, दारोगा दशरथ के नाक से निकल रहा खून, अराजक तत्वों को बूथ से हटाने पर विवाद, गड़वार थाना के चकचमनिया बूथ का मामला।

➡मेरठ- कैलाशी अस्पताल में ऑक्सीजन संकट, केवल 45 मिनट का बैकअप ही बचा, अस्पताल प्रभारी सोशल मीडिया पर मांग रहे मदद, अस्पताल में ऑक्सीजन पर है दर्जनों मरीज, कई गंभीर मरीजों की जान को बड़ा खतरा, कंकरखेड़ा में है कोविड-19 कैलाशी अस्पताल।

➡मेरठ- राधागोविन्द अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, अस्पताल में 20 मरीज ऑक्सीजन,2 वेंटिलेटर पर, परिजनों से अस्पताल ने ऑक्सीजन लाने को कहा, अफसरों ने ऑक्सीजन देने से हाथ खड़े किए, खंदक बाजार में मरीज दीपक को हो रही परेशानी, मरीज दीपक के परिजन ऑक्सीजन ढूंढने में जुटे, गढ़ रोड पर है राधा गोविंद अस्पताल।

➡शामली- शामली पहुंचे एडीजी राजीव सबरवाल, मतदान केंद्रों को किया निरीक्षण, अति संवेदनशील बूथों पर फोर्स के साथ पहुंचे, पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर पहुंचे।

➡महराजगंज- कोविड अस्पताल में भारी अव्यवस्था, नहीं हो पा रही कोविड मरीजों की देखभाल, मां के मौत के बाद सीने पर रो रही बेटी, बेटी की चीख-पुकार सुनने वाला कोई नहीं, कोविड अस्पताल में गन्दगी का अम्बार, मौतों के आंकड़े छुपा रहा जिला प्रशासन, 2 दिन बाद दी जा रही मौत की जानकारी।

➡जौनपुर- चिकित्सक सहित 3 कोरोना पॉजिटिव, 41 स्वास्थ्यकर्मी में 19 हो चुके है पॉजिटिव, जौनपुर के मछलीशहर सीएचसी का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- कोविड हॉस्पिटल में लोगों का हंगामा, संक्रमित मरीज के शव को लेकर हंगामा, पुलिस के आला अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से परिजन परेशान, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का मामला।

➡अमेठी- अराजक तत्वों ने पोलिंग बूथ पर बोला हमला, पोलिंग पार्टी समेत पुलिसकर्मी हुए घायल, मतपेटिका लेकर मौके से फरार हुए उपद्रवी, डीएम-एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, बूथ पर दोबारा कराया जाएगा मतदान, मोहनगंज के जनापुर मतदान केंद्र का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- जिले में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 5 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हुई मौत, जिले में एक्टिव केसों की संख्या 860 पहुंची, जिले में कोरोना से अबतक 52 मौतें हुई।

➡मथुरा- अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राया क्षेत्र के गांव पिरसुआ के पास हादसा।

➡बलिया- पुलिस के मौजूदगी में जमकर संघर्ष, दो प्रत्याशियों के बीच खूनी संघर्ष, वर्चस्व की जंग में जमकर हुई मारपीट, बांसडीरोड थाने के सरया गांव का मामला।

➡गोंडा- जिले में आज फिर कोरोना से 5 मौतें, जिले में आज मिले 214 नए केस, कोरोना के अबतक आए 8626 केस, अबतक 2586 केस गोंडा शहरी क्षेत्र में, 10 साल से कम के के 297 बच्चे पॉजिटिव, 11 से 20 साल उम्र के 913 केस, सर्वाधिक 4301 केस 21 से 40 साल के, 41 से 60 साल उम्र के 2297 मरीज, 60 साल से ऊपर के 716 बुजुर्ग पॉजिटिव।

👉कासगंज- प्रधान प्रत्याशी की ऑक्सीजन लेवल गिरने से मौत ।
प्रत्याशी सुमेंदर की ऑक्सीजन कम होने से मौत, कल से बुखार से पीड़ित था प्रधान प्रत्याशी, ग्राम पंचायत रहमतपुर का चुनाव हुआ कैंसिल, एसएन मेडिकल आगरा से भेजा गया था अलीगढ़, अलीगढ़ जाते समय प्रत्याशी की रास्ते में मौत- ढोलना थाना क्षेत्र के सहमतपुर माफी का मामला ।

➡दिल्ली- 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी, लोगों ने असमय अपनों को खोया, पूरी ताकत से कोरोना से लड़ाई जारी, कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई जारी, डॉक्टर बड़ी चुनौती का सामना कर रहे, सरकार पूरी ताकत से जुटी है, मजबूती से लड़ने का समय है, डॉक्टर, हेल्थ वर्क बड़ी लड़ाई लड़ रहे, कोरोना धैर्य की परीक्षा ले रहा, एक्सपर्ट की सलाह को प्राथमिकता दें, कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोरा, दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया, सिर्फ विशेषज्ञों की ही सलाह मानें, राज्य सरकारें भी दायित्व निभा रही हैं, कोरोना की सही श्रोत की जानकारी लें, वैक्सीन को लेकर अफवाह में न आएं, 1 मई से 18 साल के ऊपर वालों को टीका, मुफ्त वैक्सीन का अभियान जारी रहेगा, राज्य मुफ्त वैक्सीन लोगों तक पहुंचाएं, मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ लें, देश को वैक्सीन की अहमियत पता चली, वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में आएं, कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों से PM ने बात की।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस- राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया गया, दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन, केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया, 'अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन, दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी है, ऑक्सीजन की कमी लगातार जारी, ऑक्सीजन की काफी दिक्कत हो रही, 490 टन आवंटित, 700 टन की जरूरत।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, सिस्टम फ़ेल है - राहुल गांधी, संकट में ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत, कांग्रेस साथी इस समय राजनैतिक काम छोड़ें, कांग्रेस के साथी सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें, कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।

➡दिल्ली- भारत में बढ़ते कोरोना मामलों पर अमेरिका चिंतित, बढ़ते कोरोना के केसों पर अमेरिका ने चिंता जताई, अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी बलिंकेंन का ट्वीट, मुश्किल परिस्थिति में हम भारत सरकार के साथ हैं-USA।

➡दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में करीब साढ़े 3 लाख केस, देश में 3,49,691 नए कोरोना के मामले, 24 घंटे में देश में 2,767 मरीजों की मौत, भारत में संक्रमितों की 1,69,60,172 हुई, देश में अबतक 1,92,311 मरीजों की मौत, देश में 26,82,751 संक्रिय कोरोना के मरीज, देशभर में अबतक 1,40,85,110 मरीज ठीक।

➡दिल्ली- महावीर जंयती पर पीएम मोदी का ट्वीट, भगवान महावीर का जीवन संदेश देता है, शांति और आत्मसंयम की सीख देता है, देशवासी कोरोना संकट का मुकाबला कर रहे हैं, हम सभी संकट का मिलकर मुकाबला कर रहे, भगवान महावीर सभी को स्वस्थ रखें, हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें।

➡दिल्ली- दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता -सूत्र, दिल्ली में लॉक डाउन की सीमा बढ़ सकती है, एक हफ़्ते तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता-सूत्र, मुख्यमंत्री केजरीवाल कर सकते हैं घोषणा, 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा कर सकते हैं। 

➡दिल्ली- कोरोना पर प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल का बयान, IIT कानपुर के प्रो. मनिंदर अग्रवाल का बयान, देश में कोरोना का पीक 8-12 मई के बीच में, पीक के समय 4.25 लाख तक केस रोज आएंगे, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पीक पर है, यूपी में आने वाले दिनों में मामले कम होने शुरू होंगे, यूपी के बड़े शहरों में कोरोना के मामले ज्यादा-मनिंदर, देसी वैरीअंट, डबल न्यूटन भी है-प्रो. मनिंदर अग्रवाल।

➡दिल्ली- कांग्रेस पार्टी ने कंट्रोल रूम का गठन किया, बढ़ते कोरोना को देखते हुए गठन किया है, कंट्रोल रूम में 4 सदस्यों को फ़िलहाल रखा, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से संपर्क में रहेंगे सदस्य, संक्रमित मरीज़ और परिवार वालों का मदद करेंगे, मनीष चतरथ, डॉ अजय कुमार की नियुक्ति की, पवन खेड़ा और गुरदीप सिंह सप्पल को नियुक्त किया।

➡दिल्ली- TMC उम्मीदवार की कोरोना से मौत, बंगाल में TMC उम्मीदवार की मौत, काजल सिन्हा की कोरोना से मौत, खड़दह से टीएमसी की काजल सिन्हा थीं।

➡दिल्ली- दिल्ली मे लॉकडाउन का आज आख़िरी दिन, सोमवार सुबह 5 बजे तक है लॉकडाउन, लॉकडाउन का असर दिल्ली में नज़र आ रहा, लॉकडाउन के चलते दिल्लीवासी घरों में क़ैद।

➡लखनऊ- राजधानी में श्मशान घाटों पर पहुंच रहे शव, घाटों पर शवों के पहुंचने का सिलसिला जारी, भैसाकुण्ड पर दो दर्जन से अधिक पहुंचे शव, सभी कोरोना संक्रमित शवों की अन्त्येष्टि की, श्मशान घाट पर कई शव जमीन में भी रखे, रोज बड़ी संख्या में संक्रमित शवों की अन्त्येष्टि, नगर निगम ने कई ट्रक लकड़ी पहुंचाई, भैसाकुण्ड,गुलाला घाट पर शवों की लाइन।

➡लखनऊ- वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन का महाभियान, अलग अलग हिस्सों में चलाया जा रहा अभियान, मंडलायुक्त,नगर आयुक्त नेतृत्व में अभियान जारी, बाबू बनारसीदास वार्ड के मलिन बस्ती में सेनेटाइजेशन, वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया चालू।

➡लखनऊ- कोविड कमांड सेंटर पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, लोगों को नहीं मिल रही कमांड सेंटर से कोई मदद, बड़ी संख्या में पीड़ित तीमारदार पहुंचे कमांड सेंटर, भीषण गर्मी में कमांड सेंटर के बाहर खड़े हैं लोग, अस्पतालों में बेड के लिए जद्दोजहद कर रहे तीमारदार, सेंटर के अधिकारी,कर्मचारी नही सुन रहे परेशानी, सुबह से खड़े तीमारदारों को किया जा रहा नजरअंदाज, रो-रोकर सुना रहे व्यथा, मदद की लगा रहे गुहार।

➡लखनऊ- जिला प्रशासन की आंकड़ेबाजी की खुली पोल, छोटे अंत्येष्टि स्थलों पर भेजे जा रहे शव, बड़े अंत्येष्टि स्थलों पर मीडिया की निगरानी, इसी वजह से छोटे स्थलों में भेज रहे हैं शव, आलमबाग के पास अंत्येष्टि स्थल भेजे शव, आलमबाद में 100 से ज्यादा डेड बॉडी भेजी, ज्यादा अंत्येष्टि से स्थानीय लोग हो रहे परेशान, अंत्येष्टि की राख लोगों के घरों में जा रही है, घरों की दीवारों के पास जलाई जा रहीं चिताएं, स्थानीय लोगों ने स्थल बदलने की मांग की, कोरोना फैलने का लोगों ने लगाया है आरोप।

➡नोएडा- सेक्टर 37 पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, पुलिस कर्मियों ने भगाकर बचाई अपनी जान, पूरी चौकी भीषण आग जलाकर हो गई राख, कई अहम दस्तावेज़,कर्मियों का सामान जला, ट्रांसफार्मर की आग पुलिस चौकी तक पहुंची थी, सेक्टर 39 के सेक्टर 37 चौकी में लगी आग।

➡लखीमपुर खीरी- मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा, 24 घण्टे में 35 शवो का अंतिम संस्कार, आज सुबह मुक्तिधाम पर 6 शव पहुंचे, कोविड मरीजो के भी लगातार शव आ रहे, मुक्तिधाम पर लकड़ियां भी कम पड़ रहीं, कब्रस्तान में भी हालात कमोवेश ऐसे ही हैं, हालात को देखकर महापात्रा खुद परेशान।

➡रायबरेली- प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म, लिक्विड खत्म होने से बंद हो सकती है सप्लाई, ऑक्सीजन प्लांट को लिक्विड ऑक्सीजन का इंतजार, आज लिक्विड न मिली तो बंद हो जाएगा प्लांट, रायबरेली के गंगागंज में स्थिति है आक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट के मालिक मैसेंजर से दी जानकारी।

➡आगरा- मौतों का सिलसिला जारी, जेडी हॉस्पिटल में 15 घंटे में 3 मौतें, एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से हुई मौत, 2 की मौत का कारण नहीं बता रहा हॉस्पिटल, ऑक्सीजन के अभाव में तीनों की मौत-सूत्र, हॉस्पिटल की भी बड़ी लापरवाही आई सामने, खुले में पड़ी है पीपीई किट और सर्जरी समान।

➡अमरोहा- जनपद में कोरोना का कहर जारी, बिजली विभाग के SDO की कोरोना से मौत, सेकेंड डिवीजन में तैनात थे अरविंद नागर, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित, राजस्थान के रहने वाले SDO अरविंद नागर।

➡आगरा- चंबल पैंटून पुल से निकल रहे ओवरलोड वाहन, ओवरलोड वाहन निकलने से हादसे की आशंका, MP से UP में तूरी से भरे भारी वाहन आ रहे, जर्जर पुल से दिन रात निकल रहे ओवरलोड वाहन, पुल के स्लीपर हटने से हादसा होने की संभावना, पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट का मामला।

➡आगरा- जिले में ऑक्सीजन की भारी कमी, एयर लिक्विड रुड़की से आ रही है आगरा, 16 एमटी ऑक्सीजन पहुंच रही है आगरा, पुलिस एस्कॉर्ट के साथ मंगाया जा रहा कैप्सूल, आगरा में ऑक्सीजन के पहुंचने का इंतज़ार।

➡बुलंदशहर- पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद, देसी शराब की 201 पेटी बरामद की गई, करीब 6.30 लाख रुपए की शराब बरामद, तस्करी करके स्याना जाई जा रही थी शराब, मौके से 1 आरोपी किया गया गिरफ्तार, औरंगाबाद पुलिस को मिली सफलता।

➡वाराणसी- कोरोना वायरस का कहर जारी, आज दोपहर तक 938 नए मरीज मिले, वाराणसी में 17,830 एक्टिव मरीज हुए, अब तक 55897 लोग हो चुके संक्रमित, अबतक 37,576 मरीज हो चुके है रिकवर, 491 मरीजो की अबतक कोरोना से मौत।

➡बांदा- मुख्तार अंसारी कोरोना से संक्रमित, बांदा जेल में बंद मुख्तार संक्रमित, मुख्तार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था सैंपल, मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट पॉजिटिव, फ़िलहाल मुख्तार की हालत स्थिर है।

➡आगरा- तड़प तड़प कर मर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर, एत्मादपुर में राष्ट्रीय पक्षियों की मौत हो रही, 10 दिनो के अंदर दर्जनों मोरों की हुई मौत, वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, बहरामपुर, सतेरा, मुढी समेत कई गांव।

➡बलिया- मुर्गा पार्टी,लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन, प्रधान पद के प्रत्याशियों ने की पार्टी, ग्राम सभा के 2 प्रत्याशियों ने किया आयोजन, पुलिस के पहुंचने पर मची अफरा तफरी, मंडी चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज किया, दो प्रत्याशियों समेत 15 नामजद पर केस, बहादुरपुर ग्राम सभा में की थी पार्टी।

➡संतकबीरनगर- स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, परिजन डॉक्टर से मरीज़ की मांगते रहे जानकारी, डॉक्टर मरीज के फर्जी इलाज का देते रहे भरोसा, CCTV में नहीं दिखा मरीज़ तो परिजनों को शक, अस्प्ताल में जाकर देखा तो कोने में पड़ी थी लाश, कल खलीलाबाद के L2 अस्पताल में हुआ थे भर्ती, डॉक्टर-परिजनों के बीच हुई बात ऑडियो वायरल।

➡रायपुर- लखनऊ के लिए भेजा गया ऑक्सीजन का टैंकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑक्सीजन का टैंकर, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भेजा टैंकर, प्रियंका की पहल पर भेजा ऑक्सीजन का टैंकर, लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजा टैंकर।

➡रामपुर- जिला अस्पताल में बुजुर्ग को नहीं मिला इलाज, अस्पताल आए बुजुर्ग को नहीं मिल रहा इलाज, कई दिनों से न मास्क बदला न बेड की चादर, बेसुध अवस्था में पड़ा बुजुर्ग गिन रहा अंतिम सांसें, वर्धआश्रम की शिकायत बावजूद नहीं हुई सुनवाई।

➡हमीरपुर- वाहन चालकों के प्रदर्शन का मामला, आईजी सत्य नारायण पहुंचे सुमेरपुर, चुनाव कि पोलिंग पार्टियां हो रही रवाना, वाहनों के ड्राइवर्स को नहीं मिला था खाना, पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों के ड्राइवर्स।

➡कन्नौज- जनता में नही कोरोना महामारी का खौफ, सड़कों पर दिख रही लोगों की आवाजाही, वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर, सदर कोतवाली के सरायमीरा का मामला।

➡बरेली- विनायक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म, मरीजों को जबरन डिस्चार्ज किया जा रहा, हॉस्पिटल के बाहर तीमारदारों का हंगामा, तीमारदारों ने सड़क पर बैठ कर लगाया जाम।

➡अलीगढ़- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, घर के बाहर रखा ट्रांसफार्मर धू-धूकर जला, सूचना पर पहुंची दमकल ने पाया काबू, थाना विजयगढ़ कस्बे की घटना।

➡हरदोई- ऑक्सीजन न मिलने 4 की मौत, ऑक्सीजन न मिलने से 4 लोगों की मौत, बीती रात से ऑक्सीजन न मिलने से मौतें, कोरोना से संक्रमित 4 मरीजों ने तोड़ा दम, जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

➡संतकबीरनगर- अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, आग से छप्पर का मकान जलकर राख, दुधारा के सेमरियावां बिगरामीर पश्चिम टोला का मामला।

➡मथुरा- गैराज में खड़ी कार में लगी आग, कार में आग से अफरा-तफरी मची, दमकल ने आग पर काबू पाया, सदर के टाउनशिप के पास का मामला।

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नगर के बाहर नलकूप के पास मिला शव, शव के पास से एक अवैध तमंचा बरामद, इस्लामनगर के नगर पंचायत रुदायन का मामला।

➡हमीरपुर- वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत, जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मौत, अजय सिंह की क़ोरोना के चलते मौत।

➡फिरोजाबाद- कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लगी ड्यूटी, महिला टीचर ने ड्यूटी लगाने का लगाया आरोप, आनंदीपुर ककरौली में रवी नाम की महिला टीचर।

➡आगरा- बीजेपी नेता राजकुमार राजू का निधन, हार्ट अटैक से राजकुमार का हुआ निधन, BJP के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी थे राजू।

➡आगरा- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, सांस लेने में हो रही थी परेशानी, अस्पताल में नहीं मिला था उपचार, परिजनों ने खेत पर ही किया अंतिम संस्कार, बाह के जरार गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- कोरोना का कहर लगातार जारी, फर्रुखाबाद में 24 घंटे में 137 नए केस मिले, फर्रुखाबाद में मरीजों की संख्या 7,107 पहुंची, 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की हुई मौत।

➡फिरोजाबाद- चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों में नाराजगी, डीकॉर्डिंग स्लीप वितरण सेंटर पर भारी भीड़, मंडी समिति में डीकॉर्डिंग स्लीप वितरण सेंटर।

▶️कोरोना बापसी : अलीगढ़ में निकले 288 पॉजिटिव
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया  कि आज लैब से 288 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है 108 स्वस्थ को किया डिस्चार्ज।डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग कोविड के नियमो का पालन करें,मास्क प्रयोग,सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
▶️ कोरोना रिटर्न:उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर सामने आए 35,614 कोरोना नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35,614 नए मामले सामने आए हैं।इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,97,616 पर पहुंच गई है।वहीं,इस अवधि में अस्पतालों से 25,633 लोग डिस्चार्ज किए गए।प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से अब तक कुल 11,165 लोगों की मृत्यु हुई है।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटों में प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई।उन्होंने कहा कि आज 2500 केस कम हुए हैं।अगर आप बाहर न निकलें,भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं,मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें तो केस कम होंगे।यूपी में कोरोना जांच के लिए निर्धारित से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग के लिए जो दर निर्धारित है,उससे अधिक कोई फीस लेता है तो ये एपेडेमिक एक्ट के तहत आएगा।
▶️ सीएसके ने रोका विराट सेना का विजय रथ
चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विजय रथ को रोक दिया है। धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में 69 रन के बड़े अंतर से हराया। इसी के साथ विराट सेना को इस सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आरसीबी को चारों खाने चित कर दिया।चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ (33) और फाफ डुप्लेसी (50) की पारियों के दम पर तेज शुरुआत की। वहीं सुरेश रैना ने भी 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया लेकिन रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में 37 रन समेत 62 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम के स्कोर को 191 तक पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज हुई लेकिन उसके 54 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजी आउट ही गए। इसके बाद आरसीबी की टीम संभल नहीं पाई और रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंसकर चारों खाने चित हो गई। जडेजा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें मैक्सवेल और डीविलियर्स का विकेट भी शामिल था। जडेजा ने इसके अलावा एक रनआउट भी किया। वहीं इमरान ताहिर ने भी दो विकेट चटकाए। आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई।
▶️ किसान अपनी जिद पर अड़े, नहीं लगवा रहे वैक्सीन, रोजाना 100 लोग ले रहे दवा
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को पांच माह का वक्त बीतने को है। पहले तो केंद्र सरकार के समक्ष आंदोलनकारियों की ओर से रखी गई मांगों को लेकर उनकी जिद शुरुआती दिन से ही बरकरार है, तो दूसरी ओर अब कोरोना के महासंकट के बीच इनकी टेस्टिंग और वैक्सीन भी एक तरह से चुनौती है। कई दिनों की लगातार कोशिश के बाद आखिरकार शनिवार को सात किसानों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। उम्मीद है कि अब वैक्सीनेशन में और भी आंदोलनकारी सहयोग करेंगे। यहां बीमारी भी बढ़ती जा रही है। रोजाना 100 किसान खांसी और जुकाम की दवा ले रहे हैं मगर वैक्सीन लगवाने के लिए उदासीनता बनी हुई है।
▶️ आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर ही पास होंगे दसवीं के छात्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं के छात्रों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए स्कूलों से वर्ष की गतिविधियों का ब्योरा मांगा है। यह ब्योरा स्कूलों को गूगल शीट पर उपलब्ध करानी होगी। उम्मीद है इसी आधार पर छात्रों को अंक देकर बोर्ड उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करेगा। गोरखपुर के बारह हजार छात्र इसी आधार पर प्रमोट होकर अगली कक्षा में जाएंगे। बोर्ड का आदेश जिले के 119 स्कूलों में पहुंच चुका है।  कोरोनाकाल में गत वर्ष शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूरे साल आनलाइन कक्षाओं के जरिये ही छात्रों की पढ़ाई हुई। सरकार के निर्देश पर दसवीं और बारहवीं के छात्रों को सत्र के अंत में स्कूल बुलाया गया। इस अवधि में छात्रों के प्रोजेक्ट, असाइनमेंट आदि पूरे करने के साथ आंतरिक मूल्यांकन भी किए गए। स्कूलों की ओर से बच्चों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी पूरी कराई गईं। अब इन्हीं के अंक इस बार छात्रों के रिजल्ट तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
▶️ अलीगढ़ में शिक्षकों ने पंचायत चुनाव के विरोध में उठाए सुर
पंचायत चुनाव के विरोध में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने विरोध के सुर तेज कर दिए हैं। अन्य जिलों में ड्यूटी पर लगे शिक्षकों को कोरोना संक्रमण होने की घटनाओं से शिक्षकों ने ये फैसला किया है। उनका कहना है कि अगले चरणों में होने वाले चुनावों को स्थगित किया जाए। शिक्षकों को संक्रमण हो रहा है, कई शिक्षकों की जानें भी गई हैं। इसलिए मांग की जा रही है कि शिक्षकों की जान की परवाह करते हुए चुनावों को स्थगित किया जाए।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अन्य शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी इस संबंध में चर्चा की गई है।मुख्यमंत्री तक को ट्वीट कर चुनाव स्थगन की मांग की गई है। अगर मांग नहीं मानी गई तो शिक्षक ड्यूटी बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि जब कोरोना संक्रमण इतना बढ़ा है, स्कूल-कालेज सब बंद हैं तो चुनावों को स्थगित क्यों नहीं किया जा रहा है।शासन-प्रशासन के सामने ट्वीट व पोर्टल के जरिये मांग रखी है। अगर जल्द शिक्षक हित में फैसला नहीं किया गया तो शिक्षक चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार भी कर सकते हैं।
▶️ पिसावा में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने की खुदकुशी
अलीगढ़ के पिसावा कस्बे में आज एक 35 वर्षीय महिला ने घरेलू कलह के चलते फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार सुनीता देवी का अपने पति बंटी से शराब पीने को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार रात बंटी छत पर सोने चला गया। सुनीता अपने कमरे में चली गई। बंटी किसी काम से रात को नीचे आया तो पत्नी सुनीता गले में साड़ी का फंदा डाल कर छत के जाल से लटकी मिली, जिसकी सूचना उसने मायके वालों को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुनीता ने अपने पीछे तीन बेटी व दो बेटों को बिलखते छोड़ा है।
▶️ जवां पुलिस ने 250 मिठाई के डिब्बे बांटते एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जवाँ चंचल सिरोही ने पुलिस टीम के साथ ग्राम जंगलगढ़ी में प्रधान प्रत्याशी महेन्द्र सिंह पुत्र चतरीलाल द्वारा अपने समर्थकों के साथ गाँव में रसगुल्ले बँटवाये जा रहे थे । जिसकी सूचना पर 250 डिब्बे मिठाई(सफेद रसगुल्ले) व पम्पलेट बरामद किये गये तथा एक समर्थक राजेश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम जंगलगढ़ी को गिरफ्तार किया गया तथा प्रधान पद प्रत्याशी महेन्द्र सिंह मौके से फरार हो गये ।  पुलिस ने धारा 171F/188/269/270 भादवि व 3/4 महामारी अधि0 व 51(b) आपदा प्रबंधन के तहत राजेश कुमार व  महेन्द्र सिंह (प्रधान प्रत्याशी) व 10 -12 लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
▶️ पालीमुकीमपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 5 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पालीमुकीमपुर नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम सीसई से  धारा 144 का उल्लघंन करने व कोविड -19 कोरोना महामारी का उल्लंघन करने व मतदाताओं को प्रलोभन देकर भीड़ एकत्रित करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे  बॉबी पुत्र रघुवीर, प्रवेश पुत्र भगवानदास, चरणसिहं पुत्र सुकराम,  नीतू पत्नी रामू समस्त निवासीगण ग्राम सीसई थाना पालीमकीमपुर,  पुष्पेन्द्र पुत्र सोनपाल निवासी भगौतीपुर माजरा मडैया थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं के विरुद्ध  धारा 188/269/270/171एफ भादवि व 3/4 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । व 30-35 लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहें।
▶️ इगलास क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सूची गढ़ निवासी जितेंद्र (22 वर्षीय) पुत्र रमेश चंद्र ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जीतेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था और सभी अलग अलग रह रहे थे। जितेंद्र ने अपने हिस्से की जमीन भी बेच ली और शराब पीने का आदी था। आज सुबह उसने कमरे में रोशनदान में दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
▶️ एसडीएम ने कोविड हास्पीटल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज एसडीएम ने एलवन हॉस्पिटल मंगलयातन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए।एसडीएम कुलदेव सिंह ने बताया कि बेसवां में बने एलवन हॉस्पिटल मंगलायतन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मरीजों से भी बात की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हॉस्पिटल में 60 मरीज मौजूद हैं जिनको समय से नाश्ता, खाना, पानी दिया जा रहा है। नगर पंचायत बेसवां द्वारा सफाई व्यवस्था व सेनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल के लिए सीएचसी प्रभारी डॉ. कुलदीप राजपुरी, डॉ.मनोज चतुर्वेदी तथा डॉ. योगेश कौशल सहित अन्य स्टाफ है। जिनसे मरीजों के उपचार हेतु दवाएं, आक्सीजन आदि की जानकारी करने के साथ ही उनको व्यवस्थाएं सही रखने के संबंध में शासन के निर्देशो से अवगत कराया गया।
▶️ युवक व विवाहिता की संदिग्ध मौत
कोतवाली क्षेत्रांर्गत ग्राम नगला शिव सिंह में एक युवक व कुआ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई।कोतवाली पुलिस के अनुसार ग्राम तोछीगढ़ के मजरा नगला शिव सिंह के चौकीदार मक्खनलाल द्वारा सूचना दी गई कि गांव में युवक जितेन्द्र उर्फ जीतू (28) पुत्र रमेश चंद्र द्वारा फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है। सूचना पर पहुंचकर कोतवाल प्रदीप कुमार ने हल्का उपनिरीक्षक के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं कुआ गांव में एक विवाहिता द्वारा खुदकशी की सूचना पर उसके बेटे से मिलने के बाद कोतवाल हल्का उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर मृतका दिनेशा पत्नी राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के तीन बच्चे हैं तथा पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। दोनों घटनाओं के संबंध में क्या कारण रहे यह स्पष्ट नहीं हो सका हैं। कोतवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
▶️ हमें भाषण नहीं ऑक्सीजन चाहिए-पार्षद शाहिद मलिक
वार्ड नंबर 57 के पार्षद शाहिद मलिक ने कहा कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार है मस्त और जनता है पस्त पर जिस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है अस्पताल में ऑक्सीजन बेड दवाई इंजेक्शन हर चीज की कमी पूरे हिंदुस्तान में साफ देखी जा रही है।जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है।हमारी सरकार ने कभी इस पर और ना जनता से इस पर ध्यान देने का काम किया हम लोग ऐसे लोगों को वोट देते हैं जिनका जनता के कामों में कोई सरोकार नहीं है।मंदिर मस्जिद पर हमने वोट दिया आज पछता रहे हैं।लेकिन पछतावे से क्या फायदा आज पूरा देश को कोरोना से लड़ रहा है।हमारी केंद्र की सरकार बंगाल में कैसे सीट बढ़ जाएं उसके लिए मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के हालत बद से बदतर हो गए हैं।सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है।और वक्त आने पर जनता को बीच चौराहे पर छोड़ रहे हैं।इन लोगों के दिल में जरा सा भी शर्म है तो त्यागपत्र देकर जनता के बीच आना चाहिए पीछले वर्ष कोराना ने हमें आगाह किया था कि तुम अपनी  स्वास्थ्य सेवाए सुधार लो।लेकिन हमने जरा भी उससे सीख नही ली और आज भुगताना पड़ रहा है।योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है की हमे हमें भाषण नहीं ऑक्सीजन चाहिये।
▶️ यूपी में अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर सहित 47 जिलों में लगेगा चिकित्सकीय आक्सीजन संयंत्र
अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत, पीएम केयर्स फंड ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 समर्पित पीएसए चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए धन आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पीएम ने निर्देश दिया है कि इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी।पीएम केयर्स फंड ने इस साल की शुरुआत में देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त 162 डेडिकेटेड प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। उत्तर प्रदेश में कुल 47 जिलों में चिकित्सकीय आक्सीजन के इन संयंत्रो को लगाया जायेगा।उत्तर प्रदेश के जिन जिलो में आक्सीजन संयत्र लगाने की मंजूरी मिली है उनके नाम इस प्रकार से है- अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बंदायू, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्दनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुरनगर, लखीमपुरखीरी, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनुपर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर और उन्नाव है।
▶️ कोरोना हारेगा देश जीतेगा: जिला प्रवक्ता भाजपा
भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता आशीष कुमार ने आज कहा कि आज "मन की बात" कार्यक्रम में पीएम मोदी का कोरोना वॉरियर्स से संवाद ज्ञानवर्धक, प्रेरक व मनोबल बढ़ाने वाला था। हम ‘दवाई भी,कड़ाई भी’ मंत्र को आत्मसात करते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, वैक्सीन लगवाएं तथा अफवाहों से बचें। निश्चित ही 'कोरोना हारेगा और देश जीतेगा'।आशीष कुमार ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रदेशवासियों का निःशुल्क टीकाकरण आगामी एक मई से प्रारंभ हो रहा है। इस वृहद टीकाकरण अभियान के संबंध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां योगी सरकार द्वारा समय से पूरी की जा रही हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता आशीष कुमार ने लोगों से अपील की कि हाई रिस्क कैटेगरी से जुड़े हुए लोग जैसे 10 साल से कम उम्र के बच्चे , 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, एक से अधिक बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग घर से बाहर न निकलें। बगैर मास्क के घर के बाहर बिल्कुल न निकलें। भीड़-भाड़ वाली जगह पर अनावश्यक न जाएं। व्यापारीगण मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग जरूर करें। सरकार द्वारा प्रशासन को आदेश दिए गए हैं कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाए और 'कंटेनमेंट जोन' की व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। सभी लोग सरकार प्रशासन का सहयोग करते हुए रात्रि कर्फ्यू का पालन करें। कोरोना की लड़ाई में शामिल योद्धाओं का सहयोग एवं सम्मान करें। कोरोना की लड़ाई के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं ऑक्सीजन इत्यादि का अनावश्यक भंडारण न करें। अफवाहों से बचें।
▶️ मुझे फर्ज निभाना आता है,मेरा घर घर से नाता है:आशू पंडित
अलीगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहने वाले हिंदूवादी संगठनों का चर्चित चेहरा व देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लोधा आशू पंडित इस बार पंचायत चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं। आपको बता दे आशू पंडित पिछले 6 वर्षो से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। जिनका कहना है कि जो गरीब है वो मेरे करीब है आशू पंडित पंचायत चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर रहे है और जनता भी इस बार उन्हें अपना आशीर्वाद देने का मन बना रही है। आशु पंडित वोटरों को लुभाने के लिए कहीं शायराना अंदाज तो कही विकाश के वादे कर वोटरों के दिलो में जगह बना रहे हैं। आशु पंडित ने बताया कि मुझे फर्ज निभाना आता है। मेरा घर घर से नाता है। मैं अपनी पंचायत के विकाश के लिए पहले से ही प्रयाशरत रहा हूँ और घर घर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाता रहा हूँ। चाहे वह उज्ज्वला योजना के तहत घर घर गैस सिलेंडर पहुचाना हो या पीएम आवास योजना के तहत गरीबो को घर दिलाना हो। आशु पंडित ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट देते समय याद रखे ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो आपके साथ 5 साल तक कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे। जो आपके सुख दुःख में आपके साथ शामिल हो जो कर सके आपके क्षेत्र का विकाश।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन