👉राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर ।
कोरोना की जंग में युवाओं की अहम भूमिका है - पाण्डे
राजस्थान सरकार एवं जिला कलक्टर चेतन देवडा़ के निर्देशानुसार कोरोना की दूसरी लहर के रोकथाम के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत मुख्यमंत्री का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित ऐंटी कोरोना टीम सहयोगी स्काउट गाइड कोरोना वारियर्ब दल जिलेभर में 45 वर्ष आयु से ऊपर के लोगों को अधिकाधिक वैक्सिनेशन करवाने, आमजन को सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता,
बिना आवश्यकता के घर से बाहर नही निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें, बार बार साबुन से हाथ धोने, अपने घरों एवं आस पास की स्वच्छता रखने के लिये कोविड -19 की गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर पिछले दस दिनों से डोर टू डोर संपर्क कर जन जागरूकता कर रहे हैं। महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी के रोवर, रेंजर की उर्जा का हो सही उपयोग
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की जंग में युवा पीढी को अपनी महती भूमिका अदा करने का उचित मौका है। युवा ओर बच्चे जो कि किसी भी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के सशक्त माध्यम होते हैं उन्हे निज अनुशासन के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए रोका टोकी कर कोरोना के प्रकोप की चैन को तोड़ने में अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करना आवश्यक है।
उन्होने जिले में चल रहे सभी महाविधालय, यूनिवर्सिटी के रोवर, रेंजर क्रू, टीम के रोवर, रेंजर लीडर एवं रोवर, रेंजर सहित महाविधालय, यूनिवर्सिटी के मैनेजमैंट से अपील करते हुऐ कहा कि संबधित रोवर रेंजर प्रवृति के प्रभारी ओर रोवर रेंजर को इसके लिए प्रेरित कर मानव सेवा में अपनी आहूती देंने में अपनी महती भूमिका अदा करें।
ये निभा रहे हैं जन जागरण में अपनी भूमिका
पाण्डे ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ पी बुनकर के नेतृत्व में जिले के सभी 17 ब्लाक मे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी, सचिव स्थानीय संघ एवं ट्रेनिंग कांउसलर्स स्काउटर,गाइडर,
रोवर्स अपने क्षेत्र में कोरोना की जंग में शामिल हो कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवा रहे हैं।
👉उदयपुर : सामाजिकऔर पारिवारिक समारोह सीमित स्तर पर करने का आह्वान
मेघवाल समाज 52गाँव उपखण्ङ खैरवाङा एवं उपखण्ङ ऋषभदेव जिला उदयपुर राजस्थान वैश्विक महामारी कोरोना कोविङ-19 की भयावहता ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पाँव पसारते कोरोना संक्रमण को को लेकर चिन्ता व्यक्त की जा रही है पीएलवी एवं मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी चन्दू लाल मेघवाल द्वारा मेघवाल समाज के उपखण्ङ खैरवाङा एवं ऋषभदेव दोनों उपखंडों में निवासरत मेघवाल समाज में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालना करें इस सम्बन्ध में मेघवाल समाज के दोनों उपखंडों के विभिन्न मोबाइल व्हाअट्सप नंबर ग्रूप में विनम्र लिखित अपील समाज के हर नागरिक से की हैं आगामी अवधि में आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह कोरोना गाइडलाइन की पालन करते हुए परिवार स्तर अथवा सीमित उपस्थिति में ही आयोजित किये जाएं यदि संभव हो तो इस अवधि में जब तक स्थिति अनुकूल न हो टालना चाहिए मृत्यु या अन्य प्रसंगों में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए पगड़ी रस्म भी निकटस्थ सम्बन्धी एवं परिजनों की उपस्थिति में ही सम्पन्न हो ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com