समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

08 अप्रैल 2021

 
👉श्री मनमस्त महाराज के जन्मोत्सव पर धार्मिक आयोजन ।
कासगंज - साहित्यिक सामाजिक अखिल भारतीय श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध विद्वान संत भारतीय भक्त आशु कवि परम पूज्य गुरुवर श्री शारदा सिद्ध मन मस्त जी महाराज का 91वा जन्मोत्सव समारोह श्री मन मस्त आश्रम देवी सरस्वती मंदिर आवास विकास कॉलोनी कासगंज में भक्तजनों द्वारा धार्मिक आयोजन कर मनाया गया । 
जिसका शुभारंभ सदस्य / मजिस्ट्रेट श्रीमती पूर्णिमा सिंह ने देवी सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । 
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने गुरुवर मन मस्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा एवं आरती की । 
श्री योगेश सक्सेना एडवोकेट , श्रीमती ममता गुप्ता , श्रीमती आज्जओ देवी , श्रीमती सरला त्रिपाठी , श्रीमती मंजुला रमन , श्रीमती अमिता सिंह , श्रीमती रिंकी ठाकुर, श्रीमती वीरा मिश्रा , श्रीमती वीणा पचोरी , श्री प्रमोद शास्त्री , आदि ने श्री मन मस्त महाराज के प्रति अपने विचार व्यक्त किए । 
श्री मनमस्त महाराज सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज ने सत्संग से होने वाले लाभ के प्रति भक्तजनों को अवगत कराया श्री योग से उपस्थित भक्तजनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया । 
कुमारी प्रतिज्ञा , श्रीमती नितीज्ञा , रवि कृष्ण , भविष्य कुमार , आदि ने भंडारे का आयोजन कराया ।

👉कोरोना रिटर्न:उत्तर प्रदेश में स्थिति बेहद भयानक, 24 घंटे में मिले 8490 नए संक्रमित
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज रात से प्रदेश के छह शहरों नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू होने के बाद भी प्रदेश में नए संक्रमित केस सामने आने का रिकॉर्ड बन रहा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 8490 नए संक्रमित सामने आने के बाद से प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ती जा रहा है।प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना रिकॉर्ड 8490 नए लोग वायरस से संक्रमित मिले हैं। वैश्विक महामारी के तेजी से पांव पसारने के बीच में यह अब तक एक दिन में मिले रोगियों की सबसे बड़ी संख्या है। मार्च 2020 में संक्रमण की शुरुआत के बाद गुरुवार ऐसा दिन रहा जब इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले थे। इससे पहले प्रदेश में 11 सितंबर 2020 को 7103 संक्रमित मिले थे।

👉कोरोना की घबराहट:दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी आज रात से लाग हूआ नाइट कर्फ्यू
दिल्ली के बाद गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान हो चुका है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में दिल्ली की तरह ही रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस संबंध में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज दोपहर में स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रात्रि कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला लिया है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा।कुलमिलाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल की सुबह तक प्रभावी रहेगा।

👉 फोकस वैक्सीनेशन पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का जोर,आज से शुरु हुआ बड़ा अभियान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बढ़ते कहर को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने का एक बड़ा भी शुरू कर दिया है। सरकार ने आज से फोकस टीकाकरण (वेक्सीनेशन) का बड़ा अभियान शुर कर दिया है।सरकार के इस अभियान के पहले दिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के मीडियकर्मियों और व्यापारियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। आज प्रदेश के सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के मीडियकर्मियों और व्यापारियों को वरीयता दी जा रही है। सरकार का यह बड़ा और विशेष अभियान 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसके तहत हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में अब तक 78.55 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें से 66.79 लाख ने पहली और 11.76 लाख ने टीके की पहली खुराक ली है।

👉कोरोना काल: गाजियाबाद में सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश
जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकाेप के कारण सभी शिक्षण संस्थाओं को 17 अप्रैल के के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकन के लिए जिसे के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों को खोलने की छूट दी जाएगी।जिन संस्थानों को छूट दी गई है उनके लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वे मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान, जिनमें परीक्षा या प्रेक्टिकल होगा, उनको भी खोलने की छूट दी गई है।

👉अलीगढ़ में फर्जी टीटीई बनकर वसूली कर रहा था जेएनयू का छात्र,जीआरपी ने दबोचा
अलीगढ़ में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में चेकिंग के नाम पर यात्रियों से ठगी कर रहे फर्जी टीटीई को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह उत्तरी दिल्ली का रहने वाला है और खुद को जेएनयू से एम फिल का पूर्व छात्र बताया है। आरोपित ट्रेनों मे यात्रियों को खौफ दिखाकर रुपये वसूलता था। फर्जी टीटीई काफी दिनों से यह काम कर रहा था।इंस्पेक्टर जीआरपी यशपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली की ओर से आ रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक कोच में टीटीई की यूनिफार्म में एक युवक टिकट चेक कर यात्रियों से रुपये मांग रहा था। ट्रेन में सवार जीआरपी स्क्वाड को शक हुआ तो अफसरों को सूचना दी। ट्रेन के अलीगढ़ रुकते ही युवक से पूछताछ की गई तो वह न तो संतोषजनक जवाब दे सका, न कोई दस्तावेज दिखा पाया। उसे ट्रेन से उतार लिया गया। इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए फर्जी टीटीई ने पूछताछ में खुद को एनक्लेव बुरारी (उत्तरी दिल्ली ) आस्कर पब्लिक स्कूल के पास प्लाट नंबर 36 निवासी दीप शुभम बताया है। आरोपित ने खुद को जेएनयू से एम फिल की पढ़ाई करना भी बताया है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित ने बताया कि वह लंबे समय से ट्रेनों में चेकिंग के नाम पर यात्रियों से वसूली कर रहा था।उसे जेल भेज दिया गया है।

👉 शेयर बाजार: 84 अंक उछलकर 49700 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स,निफ्टी में भी तेजी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84.45 अंक यानी 0.17 फीसदी ऊपर 49746.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.75 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 14873.80 के स्तर पर बंद हुआ। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा था।दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सन फार्मा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

👉अतरौली पुलिस ने एक अभियुक्त अवैध तमंचा सहित किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अतरौली संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वीरसिंहपुर से खेडिया रफातपुर को जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान राहुल पुत्र जयपाल निवासी ग्राम भवाइन थाना गोधा  को एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। उससे मिली एक स्कूटी नं0 DL 3S CU 9142 को धारा 207 MC Act में सीज किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्य करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

👉मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत अधिशासी अभियंता विद्युत का दिये दिशा निर्देश
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर को आकर्षक एवं सुन्दर बनाये जाने के लिए 11 के.वी. एवं एल.टी. लाइनों को व्यवस्थित करने के लिऐ अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त द्वारा फसाड इंप्रूवमेन्ट ड्राइव के तहत पत्थर बाजार से फफाला मार्केट रेलवे रोड तक 09 पोल पर अव्यवस्थित सर्विस केबिलों को डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स लगाकर व्यवस्थित करने, 06 स्थानों पर लूज एलटी एमबी केबिल को रिसैग, अधिक दूरी के मध्य 03 स्थानों पर पोल लगाए जाने, गले हुए एसटीपी पोलों पर बैल्डिंग करके पिलिंथ बनाए जाने के निर्देश दिये गये हैं। कमिश्नर दयाल ने निर्देश दिये कि इसी प्रकार बारहद्वारी चैराहे से महावीरगंज मंदिर गली तक, महावीरगंज मंदिर से अब्दुल करीम चैहाहे तक, अब्दुल करीम चैराहे से फूल चैराहे एवं सब्जी मण्डी चैराहे तक, सब्जी मण्डी चैराहे से मामूभांजा मिहीलाल प्याऊ चैराहे तक, बारहद्वारी चैराहे से रसलगंज रोड, गांधीपार्क सबस्टेशन से बस स्टैण्ड होते हुए रेलवे रोड चैराहे तक एवं छिपैटी बाजार में पोलों पर डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स, लूज एलटी एमबी केबिल को रिसैग करने, अधिक दूरी के मध्य पोल लगाए जाने, गले हुए एसटीपी पोलों पर बैल्डिंग करके पिलिंथ एवं टेड़े विद्युत पोलों को सीधे करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सरकार की प्राथमिकता में शामिल स्मार्ट सिटी के तहत निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन के हित में शहर को और अधिक खूबसूरत बनाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्मार्ट सिटी योजना की नियमित माॅनिटरिंग कर शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, जनहित के इस कार्य में शिथिलता एवं हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

👉सीडीओ ने जल शक्ति अभियान के तहत आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने मानसून पूर्व जल संरक्षण एवं जल संचयन के लिए जल शक्ति अभियान-2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में आमजन को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल के संचयन एवं संरक्षण का निर्णय लिया गया है। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा गत 22 मार्च 2021 को जल शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसकी मुख्य थीम ’’Catch the Rain’’ है।सीडीओ खण्डेलवाल ने आमजन से अपील की है कि जल शक्ति अभियान के तहत आप अपने क्षेत्र में जल संरक्षण के संसाधन यथा- तालाब, पोखर, झील, नदी, नाले एवं अन्य जहां जल संरक्षण किया जा रहा है एवं किया जा सकता है, के सम्बन्ध में उसका क्षेत्र, स्थान, रकवा, खसरा नम्बर, स्थल का नाम एवं उस पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में सूचना व जल संरक्षण के सम्बन्ध में अपना सुझाव किसी भी कार्यदिवस में सीडीओ कार्यालय, सम्बन्धित ब्लाॅक एवं तहसील में प्राप्त करा सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह उक्त के सम्बन्ध में अपना सुझाव एवं सूचनाएं उपलब्ध कराएं।

👉तहसील खैर एवं गभाना के ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जाएंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीपक कुमार मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील खैर के किसी ग्रामीण क्षेत्र में 23 अप्रैल एवं तहसील गभाना के किसी ग्रामीण क्षेत्र में 27 अप्रैल को अपरान्ह 3ः30 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।प्राधिकरण सचिव मिश्र ने बताया कि निर्धारित तिथि को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हों।

👉सभी तहसीलो में भूमाफियाओं के खिलाफ चलेगा अभियान: एडीएम प्रशासन
एडीएम प्रशासन डीपी पाल के नेतृत्व में तहसील कोल व नगर निगम की टीम ने धौर्रा माफी क्षेत्र में 3.5 करोड़ की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराई। इसके साथ ही एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने  बताया कि धौर्रामाफी में गाटा संख्या 233 क्षेत्रफल 0.386 हेक्टेयर अर्थात 3860 वर्गमीटर भूमि को मुक्त कराया है। इस मौके पर एसडीएम कोल रंजीत सिंह,सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह,तहसीलदार जयप्रकाश, राजस्व टीम से हल्का लेखपाल शाहिद हुसैन,राजस्व निरीक्षक चंद्रमोहन, लेखपाल असरार अहमद, सुंदरपाल, मकरध्वज, आशीष तोमर व नगर निगम से विजय गुप्ता, चोव सिंह, चोव सिंह मौजूद रहे।

👉धर्मगुरु अपने अनुयाइयों को दूसरे धर्मों का भी सम्मान करने का सन्देश देते हैं: विवेक बंसल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने धर्मगुरु नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा साहब के ऊपर जो अशोभनीय ब्यान दिया है। उसकी निंदा करते हुए कहा है कि ये कितने आश्चर्यजनक बात है कि जो धर्मगुरु अपने अनुयाइयों को दूसरे धर्मों का भी सम्मान करने का सन्देश देते हैं। उन्हीं में से एक धर्मगुरु का ऐसा निंदनीय ब्यान दिया है वो सर्वथा निंदनीय है और समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। समाज के प्रगतिशील नागरिकों को इस प्रकार की भड़काऊ बयानबाज़ी से रोकने के लिये समाज में जागरूकता लाने का कार्य करना होगा। हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहाँ सभी धर्मों को समान सम्मान प्राप्त है I

👉भारत का दुनिया में अरबपतियों के मामले में तीसरा स्थान
फोर्ब्स पत्रिका की ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद सबसे अधिक अरबपति भारत में हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने चीनी कारोबारी जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान फिर हासिल कर लिया है। फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की 35वीं वार्षिक सूची में अमेजन के सीईओ और संस्थापक जेफ बेजोस लगातार चौथे साल शीर्ष पर हैं। फोर्ब्स ने कहा कि बेजोस की शुद्ध संपत्ति 177 अरब अमरीकी डॉलर है, जो एक साल पहले 64 अरब अमरीकी डॉलर थी।इस सूची में दूसरे स्थान पर स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति में डॉलर की मद में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। मस्क की कुल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 126.4 अरब डॉलर बढ़कर 151 अरब डॉलर हो गई। पिछले साल वह 24.6 अरब डॉलर के साथ इस सूची में 31वें स्थान पर थे। फोर्ब्स ने कहा कि इसकी मुख्य वजह टेस्ला के शेयरों में 705 फीसदी की बढ़ोतरी है।

👉 वार्ष्णेय संगठन के अध्यक्ष बने संजीव
वार्ष्णेय संगठन महानगर अलीगढ़ का गठन हुआ है,जिसके अध्यक्ष संजीव सूर्या,महामंत्री मुकेश कातिब व कोषाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय डालडा होंगे। इनका दो साल का कार्यकाल होगा। नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री ने बुधवार को मीडिया के समक्ष संगठन का एजेंडा पेश किया,जिसमें संगठन दो सजातीय गरीब कन्याओं के विवाह का खर्च उठाएगा। दो गरीब सजातीय बच्चों का भरण पोषण, स्कूल फीस, किताब पर ड्रेस का खर्च करेगी। सजातीय वृद्धजनों का सम्मान हर साल होगा। चिकित्सा शिविर लगेगा। गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन होंगे। गर्मियों में शीतल प्याऊ, सर्दियों में अलाव,चाय कैंप लगाएंगे। संगठन अनाथालय की मदद करेगा। इस मौके पर रविकर आर्य, दयानंद डैनी, विशाल वार्ष्णेय, सुनील राजदरबार, संजीव गोटेवाल आदि मौजूद थे।

👉 व्यायाम से पहले कॉफी पीना असरदार
एक हालिया अध्ययन में दावा किया गया है कि व्यायाम के पहले कॉफी का सेवन आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।शोधकर्ताओं ने कहा कि हर रोज कसरत शुरू करने से 30 मिनट पहले काफी फैट बर्न करने में मदद करता है। स्पेन के ग्रेनेडा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा कि टीम का सुझाव है कि कैफीन वसा ऑक्सीकरण को बढ़ाता है, जिससे आपको फैट बर्न में मदद मिलती है।गौरतलब है की कैफीन दुनिया में सबसे अधिक खपत वाले पदार्थों में से एक है। लेकिन अब तक इसके लाभकारी प्रभावों के बारे में बहुत कम शोध हुए हैं। अध्ययन का नेतृत्व करने वाले डॉ. फ्रांसिस्को जोस अमारो गहेटे ने कहा कि आमतौर पर वसा के ऑक्सीकरण को बढ़ाने के लिए सुबह खाली पेट व्यायाम करने की सिफारिश की जाती है। हालांकि,इस सिफारिश में वैज्ञानिक आधार की कमी हो सकती है, क्योंकि यह अज्ञात है कि वृद्धि सुबह व्यायाम करने के कारण है या लंबे समय तक भोजन के बिना रहने के कारण।

👉 कोरोना से ठीक हो चुके लोग बन रहे मानसिक रोगी
एक नए अध्ययन में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में से एक तिहाई में तीन से छह महीने के भीतर कई प्रकार की मानसिक समस्याएं देखने को मिल रही है। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 2,30,000 लोगों पर अध्ययन किया, जो संक्रमण से ठीक हुए थे। उन्होंने पाया कि हर तीन में से एक ठीक हुए रोगी को छह महीने के भीतर मनोरोग की स्थिति से जूझना पड़ा। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना लोगों को मानसिक रोगी बना रहा है।

👉बाइक चोरी व पुलिस पर हमले में आरोपित को 7 साल की सजा
टप्पल थाना क्षेत्र में 15 साल पहले बाइक की चोरी 10 सितंबर 2006 को टप्पल थाना के तत्कालीन प्रभारी आरके सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। रात में जरतौली की तरफ से जाने वाले रास्ते पर पांच-छह लोग आते दिखे। बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम पर चार फायर किए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 3 लोगों को दबोच लिया। एक बाइक व तमंचे भी बरामद किए गए। इन्होंने अपने नाम वाजिदपुर निवासी परशुराम, पिसावा के गांव कृपालगढ़ी निवासी श्यौराज वह बुलंदशहर के गांव सलेमपुर निवासी शरीफ बताएं। उन्होंने कहा कि बाइक दिल्ली से चोरी की थी। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। सत्र परीक्षण के दौरान शरीफ व परशुराम की मौत हो गई। कोर्ट ने अब आरोपित श्यौराज को दोषी मानते हुए 7 साल की सजा सुनाई है।

👉 डॉ. दिव्या चौधरी को नवाजा गया बेस्ट लेडी खिताब
अलीगढ़ की डॉ. दिव्या चौधरी को बेस्ट लेडी खिताब से नवाजा गया है। यह अवार्ड डॉ. वीसी रस्तोगी और डॉ. सविता रस्तोगी की मेमरी में प्रतिवर्ष दिया जाता है। दिव्या को यह अवार्ड आईएमए के वार्षिक कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया। डॉ. जयंत शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के रेडिशन होटल में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल, राष्ट्रीय सचिव डॉ. जयेश लेले और सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

👉 प्रशासन करेगा आबकारी लाइसेंस धारकों से वसूली
आबकारी विभाग के लाइसेंस धारकों से प्रशासन 25.55 लाख रुपये की वसूली करेगा। इस धनराशि को खेल विकास एवं प्रोत्साहन में खर्च किया गया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2021-22 में पहली बार इस आदेश को अमल में लाया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही रशीद कटनी शुरू हो जाएंगी। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष डीएम होते हैं। 27 अगस्त 2020 को डीएम ने इसको लेकर एक बैठक की थी। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट को समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया था। इस बैठक में फैसला लिया गया कि खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए पैसा एकत्रित किया जाएगा। जिले में आबकारी के सभी लाइसेंस धारकों व नए शस्त्र लाइसेंस बनवाने वालों से पांच हजार रुपये की रसीद कटवाई जाएगी। अब वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसे लागू किया जा रहा है। अब सभी 511 लाइसेंस धारकों से 25.55 लाख की वसूली की जाएगी।

👉सासनीगेट पुलिस ने दो अपराधियों के विरूद्ध की गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर/अभ्यस्त/हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी ढंग से आक्रामक रूप से कार्यवाही करने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना सासनीगेट पुलिस द्वारा शातिर चोरी/लूट की घटना करने वाले 02 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। जिसमे रहीश पुत्र अमरूद्धीन निवासी गली नं0 22 मामूदनगर एडीए थाना देहलीगेट, इरफान पुत्र स्व0  सरताज अंसारी निवासी 9/271 अंसारियान गली कनवरीगंज थाना देहलीगेट है।

👉गंगीरी पुलिस एक अभियुक्त को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कलानिधि नैथानी महोदय के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब/ अपमिश्रित शराब की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगीरी पुलिस द्वारा नत्थू प्रधान का खेत ग्राम गोसपुर से अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम गोसपुर थाना गंगीरी को 15 लीटर कच्ची शराब मय तीन बोतल जिनमें दो बोतल में एक एक लीटर कच्ची शराब व एक बोतल में लहन व एक बोरी में शराब बनाने के उपकरण जिनमें गैस सिलेन्डर व कनस्तर व एक टीन का पनरा एक माचिस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के खिलाफ  धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022