समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
10 अप्रैल 2021
- Get link
- X
- Other Apps
👉उदयपुर : महामानव जीवन संदेश अभियान के तहत बहुजन क्रांति मोर्चा एवं मूलनिवासी सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में सत्यशोधक ज्योतिबा फुले और संविधान निर्माता विश्वरत्न महामानव बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की संयुक्त जन्म जयंती समारोह संपूर्ण राष्ट्र के 1 लाख सेंटर्स पर मनाई जायेगी । बहुजन क्रांति मोर्चा के संयोजक बाबूलाल घावरी ने बताया कि 31 राज्यों के 550 जिलों में और 4 हजार तहसीलों में एक साथ 14 अप्रैल 2021 को फुले और अंबेडकर की जयंती मनाने का और उस के माध्यम से 6 लाख गांव के 6 हजार जातियों के लोगों को जोड़कर संगठित करके शक्ति का निर्माण कर शक्ति का निर्माण करके राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन करने की भावना का निर्माण किया जाएगा । और महापुरुषों के विचारों के प्रचार प्रसार से, समाज में उनके उदेश्य (मकसद)को समझने से, उनकी समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, और न्याय प्रस्थापित करने वाले आंदोलन कि जानकारी से, उनकी विचारधारा से मूलनिवासी बहुजन समाज में तेजी से परिवर्तन होगा । बाबा साहब भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती इस वर्ष 14 अप्रैल 2021 को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए उदयपुर जिला मुख्यालय के साथ जिले की सभी तहसील मुख्यालय पर व तहसील की अलग अलग पंचायत, सेक्टर एवं गांवों में मनाया जाना निश्चित हुआ है ।
मान्यवर हरिलाल जी मेघवाल अध्यक्ष बामसेफ तहसील झाड़ोल जिला उदयपुर राजस्थान ने तहसील झाड़ोल (फलासिया) मे उनके द्वारा झाड़ोल तहसील के लिए दिनांक 14 अप्रैल 2021 को बामसेफ के सभी सेक्टर प्रभारी, बामसेफ के सभी पंचायत अध्यक्ष को कार्यक्रम की रूपरेखा, अध्यक्षता , समय आदि का निर्धारण करेनें व जयंती को उत्साह पूर्वक मनाकर फोटो न्युज बनाकर वाट्स अप द्वारा भिजवाने हेतू निर्देश दिए हैं उनके तहसील झाड़ोल में आयोजन स्थल निम्नानुसार है ।
1. मगवास 2. दमाणा 3. ओगणा 4. काडा 5 . बिरोठी 6 . आंजरोली खास 7. नेवज 8. मादड़ी 9. गोरण 10 . कोल्यारी 11. फलासिया 12. ब्राह्मणों का खेरवाड़ा 13. चांगला 14 . गेजवी 15 . कंथारिया 16. मोहम्मद फलासीया 17 . रोहीमाला
आयोजन स्थल पर मास्क , निर्धारित दूरी व सेनेटराईज अनिवार्य रहेगा ।
साथ ही दिनांक 11 अप्रैल 2021 को झाड़ोल में 10. 30 A.M. पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी मनाई जायेगी । इसमें पंचायत व सेक्टर प्रतिनिधि भाग लेवें।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com