समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

07 अप्रैल 2021

👉एटा : कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन पत्र हो रहे जमा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक अलीगंज और जैथरा को किले में तब्दील कर दिया गया है। विकास खण्ड अलीगंज और जैथरा में आज से नामांकन पत्र जमा हो रहे है जो आज और कल तक जमा होंगे जिसके विकास खण्ड अलीगंज और जैथरा को किले में तब्दील कर दिया गया है। वही नामांकन पत्रों की बिक्री भी आज और कल तक होगी।  नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखने को मिला। 
नामांकन पत्र जमा होने के दौरान देखने को मिली भारी भीड़
विकास खण्ड अलीगंज में नामांकन पत्र जमा होने का आज पहला दिन है और आज सुबह 8 बजे से नामांकन पत्र जमा करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्याशियों को कंट्रोल के भारी पुलिस फोर्स के साथ अन्य इंतजाम किए गए। वही भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन की तरफ से बेरिकेड्स की व्यवस्था की गई। 
नामांकन के लिए किए गए कड़े सुरक्षा के इंतजाम
विकास खण्ड अलीगंज और जैथरा में नामांकन पत्र जमा करने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए। वही विकास खण्ड अलीगंज में सुरक्षा के मद्देनजर अलीगंज और नया गांव थाना का फोर्स तैनात किया जिसकी कमान खुद उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह राठौर ने संभाली। वही नोडल अधिकारी डॉ आर के शर्मा, नायाब तहसीलदार लक्ष्मी कांत बाजपेयी और खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वही विकास खण्ड जैथरा में जैथरा और राजा का रामपुर की पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था कर लिए मौजूद रही वही सुरक्षा व्यवस्था की कमान तहसीलदार अलीगंज राजेश कुमार ने संभाली। 
प्रत्याशियों की सुविधा के किये गए इंतजाम
विकास खण्ड अलीगंन में प्रत्याशियों की सुविधा के प्रतीक्षालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई जहाँ बैठ कर वह अपनी बारी का इंतजार कर सकते है। वही पानी की जगह जगह व्यवस्था की गई।
रिपोर्ट~अनन्त मिश्र✍🏻

 दिल्ली - भारत सरकार में महत्वपूर्ण तबादले हुए , तरुण बजाज केंद्रीय राजस्व सचिव बने, अजय सेठ आर्थिक मामलों के सचिव बने, ज्ञानेश कुमार संसदीय मामलों के सचिव बने, अली रजा रिजवी भारी मंत्रालय में सचिव बने, इंद्रवीर पांडेय प्रशासनिक सुधार में सचिव बने, अंजली भावरा सामाजिक अधिकारिता में सचिव, जेएन स्वैन मत्स्य में पशुपालन में सचिव, अनिल कुमार झा आदिवासी मामलों के सचिव, अनुराधा प्रसाद विशेष सचिव श्रम मंत्रालय बनीं, यूपी के जीवेश नंदन को सचिव का दर्जा, रक्षा मंत्रालय में जीवेश स्पेशल सेक्रेटरी बने, जीवेश नंदन का प्रमोशन क्लीयर हुआ, संजय सिंह कृषि अनुसंधान में विशेष सचिव, राजेश्वर राव नीति आयोग में स्पेशल सेक्रेटरी, एसके देव वर्मन अल्पसंख्यक मामले में स्पेशल सेक्रेटरी, केंद्रीय नौकरशाही में बड़े स्तर पर तबादला। 

➡दिल्ली- मुख्तार के काफिले में पंजाब पुलिस मौजूद, पंजाब की सरहद तक काफिले के साथ पुलिस, हरियाणा के रास्ते यूपी लाया जाएगा मुख्तार, पानीपत, सोनीपत से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे,  यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-ताज एक्सप्रेस-वे से इटावा, औरैया के रास्ते बांदा लाया जा रहा डॉन मुख्तार। 
➡दिल्ली- अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच मामला, वकील जय श्री पाटिल ने कैवियट अर्जी दी, बॉम्बे HC में जयश्री पाटिल की कैविएट अर्जी, जयश्री पाटिल ने की थी CBI जांच की मांग।
➡दिल्ली- मुंबई से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, सेंट्रल रेलवे ने ट्रेन चलाने की घोषणा की, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के बीच की घोषणा, मुंबई से गोरखपुर, पटना के बीच चलेगी ट्रेन, दरभंगा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, पुणे से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी ।
➡लखनऊ- विवादित जमीन पर जबरन हो रहा निर्माण, SDM कोर्ट में जमीन का मामला है विचारधीन, 17 अप्रैल को SDM कोर्ट में होनी है सुनवाई, लेखपाल ने भी काम रुकवाने की दी रिपोर्ट, बेखौफ दबंग जबरन अवैध निर्माण करा रहा, पीड़ित ने एसडीएम, पुलिस से की शिकायत, मोहनलालगंज तहसील के समेसी का मामला।
➡लखनऊ- पूर्व IAS ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा, सूर्य प्रताप सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भेजा पत्र, फर्जी मुकदमे और उत्पीड़न का आरोप लगाया, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया, यूपी में नैतिक और सरकारी तंत्र का पतन-सूर्य, राष्ट्रपति से यूपी के मामले में दखल की मांग।
➡लखनऊ- कारागार मंत्री जय कुमार जैकी का बयान- मुख्तार के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए, बांदा जेल बैरक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी, जेल नियमों के हिसाब से रहना होगा,  सुरक्षा को लेकर उठे सवाल निराधार हैं।   
➡लखनऊ- पंचायत चुनाव के दौरान रहेगा अवकाश, जिलों में मतदान के दिन रहेगा अवकाश, चुनाव वाले जिलों में रहेगा अवकाश, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी, सभी 75 जिलों में 4 चरणों में होगा मतदान, 
यूपी के अलग-अलग जिलों में रहेगा अवकाश, 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को रहेगा अवकाश।
➡लखनऊ- धारा 144 का किया जा रहा खुलेआम उल्लंघन, धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही, बिना अनुमति के निकाले जा रहे हैं काफिले, पुलिस को चुनौती देकर निकाले गए काफिले, गोसाईगंज और शुशांत गोल्फ सिटी में रैली, पुलिस की नाक के नीचे से निकाले काफिले, पंचायत चुनाव प्रत्याशी निकाल रहे काफिले।
➡बुलंदशहर- 3 और शराब माफियाओं पर NSA की कार्रवाई, जीतगढ़ी शराब कांड में NSA की कार्रवाई की गई, अब तक 6 आरोपियों के खिलाफ एनएसए गैर जनपद के रहने वाले हैं,  सभी तीन आरोपी जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की हुई थी मौत, सिकन्द्राबाद कोतवाली जीतगढ़ी गांव की घटना।
➡शामली- पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया,  भारी मात्रा में बने,अधबने तमंचे,उपकरण मिले, पंचायत चुनाव के लिए बनाए जा रहे थे तमंचे, औद्योगिक क्षेत्र के जंगल में चल रही थी फैक्ट्री, कोतवाली पुलिस, एसओजी को मिली सफलता, तमंचा बनाने वाला 1 युवक भी हुआ गिरफ्तार।
➡मुजफ्फरनगर- अन्तर्राज्यीय अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 बने तमंचे, 12 अधबने तमंचे, कारतूस बरामद, तमंचा फैक्ट्री से 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, मंसूरपुर के मैकडी जंगलों में चल रही थी फैक्ट्री, दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में होते थे सप्लाई, मंसूरपुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
➡शामली- रिश्वतखोर लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ, NH में किसान की जमीन पर बना था टोल प्लाजा, अधिग्रहण भूमि के एवज में लेखपाल ने रिश्वत ली, अफसरों को रिश्वत में हिस्सा देने की बात कह रहा, डेढ़ साल से मुआवजे में रोड़ा अटका रखा है-किसान, रिश्वतखोर लेखपाल पर नहीं हुई अबतक कार्रवाई।
➡ग्रेटर नोएडा- अपहृत बच्चे की हत्या कर शव मिलने का मामला, बच्चे का नहर में शव मिलने का मामला, 7 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, न्याय दिलाने के लिए निकलेगा कैंडल मार्च, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च शाम 6:30 बजे निकाला जाएगा,  घर के बाहर से मासूम का हुआ था अपहरण, 5 दिन बाद बुलंदशहर की नहर में मिला था शव। 
➡प्रयागराज- BSP MLC की बहू की अर्जी पर हुई सुनवाई, जिला न्यायालय में मामले की हुई सुनवाई, MLC को हर महीने 2 लाख रुपये देने को कहा, पूर्व बसपा MLC सीवी इनिश की बहू पर सुनवाई, दर्ज कराया है घरेलू हिंसा अधिनियम का केस, नैनी औद्योगिक थाने में दर्ज है मुकदमा। 
➡प्रयागराज- महिला ने गोली मारकर की आत्महत्या, तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, परिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या,  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महिला की आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं,  मुट्ठीगंज के बहादुरगंज इलाके का मामला। 
➡बिजनौर- पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, वद्ध का 2 दिन पहले मिला था शव, पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या, तमंचे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, मंडावली के राजपुर नवादा का मामला। 
➡हापुड़- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे हापुड़, किसान महापंचायत में हुए शामिल, महापंचायत में सरकार पर साधा निशाना, कृषि कानूनों के विरोध में हुई महापंचायत, बुलंदशहर रोड के पड़ाव में महापंचायत।
➡नोएडा- में व्यक्ति की हत्या से सनसनी, बोरी में बंद कर नाले में फेंका गया शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला, मृतक व्यक्ति की नहीं हो पाई शिनाख्त, सेक्टर 20 थाने के सेक्टर 28 का मामला।  
➡सीतापुर- शराब के नशे में 2 पक्ष आपस में भिड़े, एक महिला समेत 2 लोग गंभीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, तिलक समारोह के दौरान हुई मारपीट, सीतापुर के थाना मानपुर क्षेत्र का मामला।  
➡महराजगंज- नौतनवां में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यवसायी से मांगी गई 20 लाख की फिरौती, धमकी भरे पत्र के जरिए मांगी गई फिरौती, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी। 
➡रायबरेली- विधायक पर विद्युत कर्मी को पीटने का आरोप, सरेनी विधायक धीरेंद्र सिंह पर पीटने का आरोप, गिरफ्तारी के लिए बिजली कर्मी धरने पर बैठे, कनेक्शन काटने गए कर्मी को पीटने का आरोप, लालगंज कोतवाली के कस्बे में धरना जारी।
➡मुजफ्फरनगर- अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर पुलिस का एक्शन, पुलिस ने 3 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों को पकड़ा, शस्त्र फैक्ट्रियों से 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, 23 तमंचे, 19 अधबने तमंचे, 2 बंदूक बरामद, फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण बरामद, मंसूरपुर, सिविल लाइन, पुरकाजी पुलिस को सफलता।
➡कानपुर देहात- देवर ने विधवा भाभी के साथ की छेड़छाड़, टॉप-10 अपराधी से मिलकर की छेड़छाड़, विरोध करने पर विधवा भाभी को पीटा, पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई गुहार, अमराहट थाने के अरसुन बांगर का मामला।
➡आजमगढ़- आजमगढ़ से पुलिस की गुंडई आई सामने, पुलिस ने व्यापारी को दुकान से खींचकर पीटा, मास्क न लगाने पर पुलिस ने की पिटाई, घसीटते हुए व्यापारी को ले गए कोतवाली, हजारों व्यापारी ने कोतवाली का किया घेराव।
➡बदायूं- अज्ञात लोगों ने व्यक्ति का रेता गला, व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया, खादी आश्रम में मंत्री पद पर है पीड़ित, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं, सदर कोतवाली के गांधी नगर का मामला।
➡आजमगढ़- सर्राफा व्यापारी से आतंकवादी जैसा सलूक, मास्क न लगाने पर पुलिस ने की गुंडई, व्यापारी आशीष गोयल को जमकर पीटा, व्यापारी को दुकान से खींच कर की पिटाई, व्यापारी को घसीटते हुए कोतवाली ले गए, नाराज हजारों व्यापारियों ने कोतवाली को घेरा, भीड़ से घिरे एसपी सुधीर सिंह ने मांगी माफी, विश्व हिंदू परिषद का कोषाध्यक्ष भी है व्यापारी, शहर कोतवाली के मुख्य चौक का मामला।
➡वाराणसी- पूर्व विधायक अजय राय की सुरक्षा का मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने CM,गवर्नर को लिखा पत्र, अजय राय की सुरक्षा बहाल करने की मांग, शस्त्र लाइसेंस फिर से बहाल करने की मांग।
➡गोरखपुर- शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करने वाले अरेस्ट, गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण, 2 बाइकें,मोबाइल बरामद, शाहपुर क्षेत्र के जेल रोड से हुई गिरफ्तारी।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022