समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

15 अप्रैल 2021

👉उदयपुर : गुलाबचंद कटारिया का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया ।
 गुरुवार सायं 5:30 बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया  ने पिछले कुछ  दिनों पहले राजसमंद में किसी चुनावी सभा में महाराणा प्रताप पर तू तड़ाक बयान दीया उसका विरोध प्रदर्शन थमा ही नहीं था कि 14 अप्रैल को संविधान शिल्पी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर तू तड़ाक बयान आने के बाद बहुजन समाज में रोष व्याप्त हो गया विवादित बयान का विरोध  करते हुए   निकुंभ चौराहा पर  महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे, गुलाबचंद कटारिया होश में आओ होश में आओ आदि नारे लगाते हुए गुलाबचंद कटारिया का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। 
बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी ने गुलाबचंद कटारिया द्वारा दिए गए बयानों  पर आपत्ति जताते हुए  शासन प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग ऐसे दिए गए बयानों की  बहुजन समाज कड़ी  निंदा करता है  भविष्य में ऐसे बयान किसी भी राजनेता द्वारा  ना दिया जाए  ऐसा कानून पारित करने की सरकार से मांग की  इस अवसर पर मनोहर लाल मेघवाल, रतन लाल  खटीक, प्रकाश चंद्र जाट, किशन लाल मेघवाल,  श्याम लाल रेगर, सत्यम , कालू लाल , देवकरण, पप्पू लाल कीर, राजू निकुंभ आदि युवा उपस्थित थे ।... रिपोर्ट संजय मेघवाल

➡दिल्ली- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता, दिल्ली में बेड की कमी नहीं- केजरीवाल, 5 हजार से ज्यादा बेड अभी खाली-केजरीवाल, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान, शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू का एलान, शुक्रवार की रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू, सोमवार की सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू, जरूरी सेवाएं छोड़कर बाकी सब कुछ बंद- CM, दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस को लेकर फैसला, रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं।   
➡दिल्ली- ICMR ने कोरोना टेस्ट के आंकड़े जारी किए, देशभर में अबतक 26.20 करोड़ से अधिक टेस्ट,  14 अप्रैल को 13.84 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट। 
➡पश्चिम बंगाल- कोरोना कहर को देखते हुए रैलियां रद्द, बंगाल में लेफ्ट ने चुनाव प्रचार रद्द किया, केवल डोर टू डोर कैम्पेन का फैसला लिया गया।
➡पश्चिम बंगाल- कांग्रेस के प्रत्याशी की कोरोना से मौत हुई, कांग्रेस उम्मीदवार रजाउल हक की मौत हुई, मुर्शिदाबाद की शमशेरगंज सीट से प्रत्याशी थे, सांस लेने में तकलीफ पर अस्पताल में थे भर्ती। 
➡गुजरात- एटीएस ने 9 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा,  इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर कार्रवाई की, पाकिस्तानी नाव पर 8 पाकिस्तानी नागरिक थे, नागरिकों के पास से 30 किलो हेरोइन बरामद की ।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित होगी, 15 मई तक 1 से 12वीं के स्कूल,कॉलेज बंद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, मई में नई तारीखों का एलान हो सकता है। 
➡लखनऊ- भैंसाकुंड में आज 24 शवों का अंतिम संस्कार, आज अभी तक 24 शवों का अंतिम संस्कार, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार हुआ, कई कोविड संक्रमित लाशों का दाह संस्कार बाकी। 
➡लखनऊ- बैकुंठ धाम को नगर निगम कवर कर रहा, सड़क की ओर से किया जा रहा है कवर, जलती चिताओं का वीडियो वायरल हुआ था, बाहर से लोग अंतिम संस्कार नहीं देख पाएंगे, भैंसाकुंड बैकुंठ धाम को कवर किया जा रहा। 
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने घोषणा की, 16 अप्रैल से सभी बाजार बंद करने की घोषणा, 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सभी बाजार बंद, व्यापारियों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील,  आवश्यक वस्तुओं एवं दवा की दुकानें खुलेंगी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने मांग की, 7 दिन के लॉकडाउन की सरकार से मांग की।
➡लखनऊ- व्यापारियों के अघोषित लॉकडाउन में कई संगठन, तीन दिवसीय लॉकडाउन में कई संगठन शामिल, ज्यादातर जगह बाजार बंद में व्यापारी एकजुट, हजरतगंज, चौक सर्राफा, अमीनाबाद, लाटूस रोड, नाका सहित तमाम बाजार व्यापारियों ने बंद किए, मुख्य बाजारों में दुकानों के शटर में लगा ताला, तकरीबन 5000 के करीब व्यापारी कोरोना संक्रमित। 
➡लखनऊ- यूपी में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया, 24 घंटे में यूपी में 22,439 नए केस, लखनऊ में रिकॉर्ड 5183 नए केस मिले, 24 घंटे में लखनऊ में 5183 नए केस, प्रयागराज 1888,वाराणसी में 1859 केस, कानपुर 1263 केस,गोरखपुर में 750 केस, यूपी में कोरोना से हालात बद से बदतर। 
➡ग्रेटर नोएडा- कोरोना पॉज़िटिव महिला ने किया सुसाइड, फ्लैट में होम आइसोलेशन में थी महिला, फ्लैट के एक कमरे महिला ने किया सुसाइड, कमरे में ही आग लगाकर की आत्महत्या, 11 अप्रैल को पॉज़िटिव हुई थी महिला, डिप्रेशन के चलते महिला ने उटाया कदम, कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार, बादलपुर के राज इन्क्लेव सोसायटी की घटना। 
➡जौनपुर- BDC पद पर एक घंटे देर से मतदान शुरू, धारिकपुर मतदान केंद्र पर देर से मतदान, बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह ना होने से परेशानी, बीडीसी प्रत्याशी का नहीं था चुनाव चिन्ह, सुजानगंज के धारिकपुर ग्राम सभा का मामला।
➡वाराणसी- अपने ही शोध छात्र को नहीं बचा सका BHU,  इलाज के अभाव में शोध छात्र की गई जान,  छात्र अभय जायसवाल ने स्ट्रेचर पर तोड़ा दम, भौतिकी विज्ञान विभाग का शोध छात्र था अभय, सांस लेने की तकलीफ के बाद लाए थे अस्पताल।
➡वाराणसी- रोटी बैंक चलाने वाले युवा समाजसेवी की मौत, कमल किशोर तिवारी की हुई आसमयिक मौत, कोविड काल में अनाज बांटने पर हुई थी तारीफ, पीएम ने भी कमल किशोर की तारीफ की थी, गरीबों में अनाज,खाना बांटने को लेकर थे खासे चर्चित।  
➡वाराणसी- अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, ऑक्सीजन की कमी पर सख्त हुए डीएम,  प्लांट मालिकों, सप्लायर को कड़े निर्देश,  'कोविड अस्पतालों में सप्लाई बाधित न हो, 'बाधित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- डीएम, एक हफ्ते में 3 गुना बढ़ी ऑक्सीजन की मांग, डीएम ने औषधि विभाग के सहायक आयुक्त को लिखा पत्र।
➡बरेली- बैलेट पेपर में चुनाव निशान में भारी गड़बड़ी, बीडीसी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बैलेट में नही,  प्रत्याशियों के चुनाव निशान बैलेट पेपर में नहीं, गुस्साए प्रत्याशी ने मतदान को रुकवाया, ब्लॉक भदपुरा के ग्राम जगराजपुर का मामला। 
➡वाराणसी- में कोविड से हालत बद से बदतर, पीएम के निर्देश पर अफसरों की समीक्षा बैठक, MLC अरविंद शर्मा ने अफसरों के साथ बैठक की, मैरिज हॉल,खेल मैदान अस्थायी अस्पताल बनेंगे, BUMS और BAMS डॉक्टरों की मदद ली जाएगी, स्कूल,कॉलेजों के अधिग्रहण की तैयारी की जा रही, आसपास मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सम्बद्ध होंगे। 
➡गाजियाबाद- चुनाव में फर्जी वोटिंग का दौर चालू, इन्द्रगढ़ी गांव के पोलिंग बूथ पर धांधली, फर्जी वोट डालने का मामला आया सामने, सास-बहू वोट डालने पहुंची थी पोलिंग बूथ, दोनों के नाम से पहले ही डाले जा चुके वोट।  
➡मेरठ- बीजेपी पार्षद मनीष मिंटू ने की आत्महत्या, कार में पार्षद का गोली लगा शव मिला, तमंचे से अपनी कनपटी में मिंटू ने मारी गोली, आत्महत्या से पहले परिवार को भेजा ऑडियो,  ऑडियो में मिंटू बोला-मुंह दिखाने लायक नहीं, आत्महत्या से पहले गाड़ी में पी गई शराब, वार्ड 40 से बहुचर्चित पार्षद था मनीष मिंटू, कंकरखेड़ा के पावली खुर्द में मिला मनीष का शव। 
➡झांसी- चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला कर्मी की मौत, चुनाव मतदान महिला अधिकारी की मौत हुई, जौरी बुजुर्ग में बूथ-61 पर ड्यूटी कर रही थी, खून की उल्टी आने के बाद मौके पर मौत, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, झांसी के बड़ागांव ब्लॉक का मामला।
➡हरदोई- बीजेपी नेता डॉ अनुराग शुक्ला ने इस्तीफा दिया, बीजेपी की सदस्यता और पद से इस्तीफा दिया, अनुराग चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक थे, डॉ अनुराग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अफसरों ने पत्नी की चुनाव में ड्यूटी लगा दी, घर में 10 साल का बेटा,2 साल की बेटी अकेले, देवतुल्य कार्यकर्ता की सुनी नहीं जा रही-अनुराग, हम पार्टी में अपनी बात कह नहीं सकते-अनुराग, लानत है मुझे अपने कार्यकर्ता होने पर– अनुराग। 
➡फिरोजाबाद- 5 दिन पहले युवक की हत्या का मामला, खबर चलने के बाद FIR दर्ज की गई, पुलिस ने नामजद लोगों पर FIR दर्ज की, पीड़ित पिता को ही धमकी दे रही थी पुलिस, जेल भेजने की थानाध्यक्ष दे रहा था धमकी, थाना मठ सेना के गांव कनेटा का मामला। 
➡श्रावस्ती- पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की लापरवाही, गिलौला के तिलकपुर मतदान स्थल पर लापरवाही, बिना मास्क के मतदान कराते दिखे अधिकारी, कर्मी, कोविड-19 के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही, पीठासीन अधिकारी ने पत्रकारों से की अभद्रता। 
➡बागपत- छपरौली सीएससी में नवजात बच्ची की मौत, परिजनों ने सीएससी परिसर में किया हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, सही इलाज न मिलने के चलते हुई बच्ची की मौत, कल छपरौली सीएससी में किया था महिला को भर्ती। 
➡गोंडा- भांग की आड़ में गांजे की बिक्री, भांग की ठेकी से बिक रहा गांजा, थाने से चंद कदम दूर हो रही बिक्री, गांजे की बिक्री का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में गाँजे की खरीददारी, 4 दिन से वायरल वीडियो पर खामोशी, कटरा बाजार की पुलिस ने साधी चुप्पी, कटरा बाजार के पीपल तिराहे का मामला।
➡बलिया- प्रधान पद प्रत्याशी के गायब होने का मामला, पुलिस के लिए चुनौती बना गायब प्रत्याशी, स्थानीय पुलिस से लेकर SOG  सभी नाकाम, विजय बागी के घर से गायब होने का आरोप, पुलिस ने बदमाश विजय के भाई से नहीं की पूछताछ, नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव का मामला।
➡शामली- कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पकड़ी, लग्जरी कार में चुनाव के लिए लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने हरियाणा के दो शराब तस्करो को पकड़ा, पकड़े गए शराब तस्करो से पुलिस कर रही पूछताछ, पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख से ज्यादा, कैराना रोड से कांधला पुलिस ने की कार्रवाई। 
➡मैनपुरी- बीडीसी प्रत्याशी की निर्मम हत्या से सनसनी, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य की गला रेतकर हत्या, खेत में पड़ा मिला बीडीसी प्रत्याशी का शव, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जांच में जुटी पुलिस, शहर कोतवाली क्षेत्र के ललूपुर गांव की घटना। 
➡लखीमपुर खीरी- महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, महिला की धारदार हथियार से हत्या, छोटे बेटे पर हत्या करने का आरोप, पैसे के विवाद में मां की हत्या की, आरोपी बेटा मौके से हुआ फरार, खीरी के परवान सिंह पुरवा की घटना। 
➡वाराणसी- वाराणसी जिले में कोरोना हो रहा बेकाबू,  नाइट कर्फ्यू,कड़ाई के बाद भी टूट रहे रिकॉर्ड, आज दोपहर तक 1192 नए मरीजो की पुष्टि,  अबतक जिले में 411 लोगों की कोरोना से मौत,  जिले में अबतक 3,51,40 लोग हो चुके संक्रमित।
➡आगरा- दिव्यांग को वोट डलवाने पर बूथ पर विवाद, प्रधान पद के दो प्रत्याशी आए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में 4 लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस, कई लोगों हिरासत में लिया, फतेहाबाद के ग्राम पंचायत रूपपुर का मामला। 
➡उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार सवार महिला की मौत,2 गंभीर घायल, यूपीडा कर्मियों ने सभी को CHC में कराया भर्ती, बेहटा मुजावर के सबली खेड़ा के पास की घटना। 
➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में 24 घंटे में 76 नए कोरोना मरीज,  जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5,345, 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की हुई मौत, अब तक 98 कोरोना मरीजो की हो चुकी मौत, डिप्टी सीएमओ ने मरीजो की पुष्टि की। 
➡बिजनौर- दारोगा ने जबरन थाने में कराई शादी, महिला थाने में फिरवाए शादी के फेरे, सुर्ख जोड़ा पहनाकर शादी के बंधन में बंधवाया, दारोगा ने जोड़े को सरकारी गाड़ी से घर भिजवाया, बिजनौर महिला थाने का मामला।   
➡कानपुर देहात- जिले में रोज तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ASP समेत जिले में मिले 56 कोरोना संक्रमित, कोरोना वायरस से एक महिला की हुई मौत, 24 घंटे में 56 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव।  
➡अलीगढ़- दंपति का बैग चोरी कर बाइक सवार फरार, बैग में 25000 रुपए,एसबीआई एटीएम थे, ई-रिक्शा में से बैग ले उड़े शातिर बदमाश, बन्नादेवी के सारसौल इलाके के की घटना। 
➡कानपुर- शिवराजपुर के गांव बिकरू में मतदान जारी, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वोटिंग जारी, विकास दुबे के गांव बिकरु में भी पड़ रहे वोट, पूरा गांव पंचायत चुनाव के रंग में डूबा हुआ है। 
➡बाराबंकी- बाराबंकी में 360 नए मरीज़ मिलने से हड़कम्प, कंटेन्मेंट जोन,सेनेटाइजेशन के नाम पर खानापूर्ति, जिले में अब तक मरीजों की संख्या 9596 हुई।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022