समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

04 अप्रैल 2021


➡दिल्ली- देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, देश में रिकॉर्ड 93 हज़ार नए केस आए, बीते 24 घंटे में 93,249 नए केस आए, बीते 24 घंटे में 513 मरीजों की मौत हुई, देशभर में 60,048 कोरोना मरीज ठीक हुए, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1,24,85,509, देश में अब तक 1,16,29,289 मरीज ठीक, देश में कोरोना से अब तक 1,64,623 मौत हुई। 
➡दिल्ली- यति नरसिंहानंद सरस्वती के वायरल वीडियो का मामला, अमानतुल्लाह ने नरसिंहानंद का वीडियो किया शेयर, इस्लाम की निंदा करता हुए वीडियो शेयर किया, हमारे नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं- अमानतुल्लाह, इसे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए- अमानतुल्लाह खान, 'हमें संविधान पर भरोसा है,दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले', संसद मार्ग थाना में यति नरसिंहानंद सरस्वती पर केस दर्ज
➡छत्तीसगढ़- बीजापुर में हुए नक्सली हमले का मामला, सुरक्षाबलों के 21 जवान अब भी लापता, जवानों की तलाश में सर्च अभियान जारी, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घायल 24 जवानों को अस्पताल लाया गया , 7 जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा, कोबरा कमांडो  के एक जवान का शव बरामद, कमांडों का शव एयरलिफ्ट कर जगदलपुर, नक्सलियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए थे, जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान CRPF के हैं, मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर 
➡मुंबई - अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, अक्षय कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव।  
➡लखनऊ- भाजपा 6 अप्रैल को मनाएगी स्थापना दिवस, 6 अप्रैल से चुनाव में प्रचार की होगी शुरुआत, पदाधिकारी, बूथ कार्यकर्ता करेंगे चुनाव प्रचार, घर-घर उम्मीदवार का सिंबल लगाएंगे कार्यकर्ता, सरकार की उपलब्धियां लेकर जाएंगे कार्यकर्ता, स्थापना दिवस पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित, अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वर्चुअल संबोधन करेंगे, जिला पंचायत के हर वार्ड पर होगा सम्मेलन, अनुसूचित जाति, ओबीसी, किसान, युवा सम्मेलन होगा
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर, पंजाब सरकार ने यूपी सरकार को लिखी चिट्ठी, यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लिखी चिट्ठी, 8 अप्रैल तक मुख्तार को शिफ्ट करने का कहा, 'मुख्तार को शिफ्ट करने की व्यवस्था करें', रोपड़ जेल से बांदा जेल शिफ्ट करने को कहा, 8 अप्रैल से पहले हैंडओवर लेने के लिए पत्र, सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाएं कराने को कहा, मोहाली कोर्ट में VC से पेशी का ज़िक्र भी किया
 
➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से नया प्रस्ताव, यूनिफॉर्म,जूते-मोजे,बैग खरीदने का नया प्रस्ताव, अब अभिभावकों के खाते में रुपये देने की तैयारी, अभिभावकों को 1100 रुपये देने की तैयारी, पहले स्कूल से निःशुल्क मिलती थी सामग्री, अब सीधे नगद देने की तैयारी में शिक्षा विभाग, यूपी कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव,  दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 देने की तैयारी, बैग, स्वेटर,जूते-मोजे के लिए 500 का होगा भुगतान  
➡लखनऊ- पंचायत डिजिटल गांव के रूप में विकसित होंगे, यूपी सरकार डिजिटल गांव के रूप में करेगी विकसित, गांव के लोग एक क्लिक में जान सकेंगे जानकारी,  विकास कार्यों में पारदर्शिता के लिए सरकार का कदम, हर गांव डिजिटल की ओर योजना हो रहा शुरू,  योजना से 16.8 करोड़ लोगों को होगा लाभ, पंचायत भवनों को आईटी,इंटरनेट सुविधाएं देगी सरकार, पंचायत भवनों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी
➡लखनऊ- ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट की मिलेगी सुविधा , ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा, सरकार गांवों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगी , 45 हजार ग्राम सभाएं हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़ेंगे, डिजिटल लाइब्रेरी का भी उठाया जाएगा फायदा
➡ललितपुर- ललितपुर में सीरियल किलर गिरफ्तार किया गया, 5वें कत्ल से पहले 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, रघुनंन्दन वैद्य की हत्या कर फरार था पप्पू सेन, उड़ीसा में अपनी सास-ससुर-साले की भी हत्या की थी, पत्नी के आशिक की फिराक में घूम रहा था हत्यारा, साइको किलर पप्पू सेन पर था 25 हजार का इनाम, अवैध तमंचा और 9 कारतूस भी बरामद किए गए, एसपी प्रमोद सीओ इमरान के निर्देशन मिली सफलता
 
➡लखनऊ- संक्रमण को लेकर मंडी प्रशासन ने लिया फैसला, मंडी प्रशासन ने फुटकर बिक्री पर लगाई रोक, नवीन मंडी,दुबग्गा फल-सब्जी मंडी में फुटकर बिक्री पर रोक, फुटकर काउंटरों से बिक्री को किया गया प्रतिबंधित, इस प्रतिबंध से लगभग 150 काउंटर हुए प्रभावित, मंडी में जुटने वाली भीड़ को को लेकर लिया फैसला
 
➡लखनऊ- कोरोना को लेकर प्रदेश में फोकस टीकाकरण अभियान, 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक फोकस टीकाकरण अभियान, अभियान के तहत लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन, बैक कर्मी, सरकारी कर्मियों, शिक्षक को लगेगी वैक्सीन, व्यापारियों, वकीलों, मीडिया कर्मियों को भी लगेगा टीका, वकीलों और ऑटो चालकों को लगाई जाएगी वैक्सीन। 
➡लखनऊ- संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की, मजिस्ट्रेट की तीन-तीन शिफ्ट में तैनाती की गई, बाहर से आने वाले हर यात्री की हो रही कोरोना जांच, यात्रियों की मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोरोना जांच।  
➡सोंनभद्र- अनपरा सी-लैंको पावर प्लांट में हादसा मामला, एसपी सोंनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह का बयान - 'बॉयलर अनुरक्षण के दौरान 13 मजदूर घायल, घायलों में पांच मजदूरों को आई गम्भीर चोटें', बॉयलर मेंटिनेंस के दौरान टीन शेड गिरा-एसपी, 'घायलों का एमपी के अस्पताल में भर्ती कराया', '8 मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी', 600 मेगावाट की यूनिट-2 में चल रहा था कार्य, अनपरा थाना क्षेत्र के लैंको परियोजना की घटना
➡गाजियाबाद- जमीनी विवाद में मां-बेटी की जमकर पिटाई, विवाद में मां- बेटी पर जमकर बरसाईं लाठियां, एक प्लाट के विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा, भाई ने भाई की पत्नी- बेटी को जमकर पीटा, पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,सभी आरोपी फरार, मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का मामला। 
➡अयोध्या- अयोध्या में साधु की निर्मम हत्या से सनसनी, नागा साधु की ईंट से कूच-कूचकर निर्मम हत्या, हनुमानगढ़ी के नागा साधु कन्हैया दास की हत्या, चरणपादुका मंदिर में महंत कन्हैया दास की हत्या, चरण पादुका मंदिर के गौशाला में पड़ा मिला शव। 
 
➡अयोध्या- सरयू नदी में डूबती महिला को जल पुलिस ने बचाया, स्नान करते समय गहरे पानी में चली गयी महिला, तैनात जल पुलिस ने महिला को डूबने से बचाया, सरयू नदी के कच्चा घाट की घटना।   
➡गोंडा - बैंक में खाता खुलवाने की मची होड़, चुनाव के दावेदारों की उमड़ी भीड़, बैंक के बाहर प्रत्याशियों का रेला, सुबह 7 बजे से ही बैंकों में भीड़, छुट्टी के दिन रविवार को खुले बैंक, डीएम के निर्देश पर खोले गए बैंक, चुनावी खर्च के लिए नया खाता जरूरी, 3 दिन बाद दूसरे चरण का नामांकन।          
➡बदायूं- महिला का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, महिला के चेहेर पर चोट के निशान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के वैन का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022