समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

03 अप्रैल 2021

➡दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक , दिल्ली में कोरोना को लेकर बुलाई आपात बैठक, मुख्यमंत्री केजरीवाल आज 4 बजे करेंगे बैठक, बैठक में एक्शन प्लान,वैक्सीनेशन की समीक्षा होगी, कंटेनमेंट जोन,अस्पतालों के बेड प्रबंधन पर समीक्षा.

➡दिल्ली: बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव, भारत बायोटेक ने स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा, 2 डोज लगने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज भी जरूरी, बूस्टर डोज के बाद प्रतिरोधक क्षमता और ज्यादा बढ़ जाएगी, बूस्टर डोज के प्रस्ताव पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
➡दिल्ली: RT-PCR टेस्ट नहीं बढ़ा रहीं राज्य सरकारें, केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक नहीं बढ़े रहे टेस्ट, 80%  राज्यों में RT-PCR टेस्ट नहीं बढ़  रहे हैं, कुल टेस्ट के 70% से अधिक RT-PCR जांच नहीं, यूपी में 44.26% सैंपलों की जांच RT-PCR से, केंद्र सरकार ने RT-PCR टेस्ट बढ़ाने की हिदायत दी, दिल्ली, पुडुचेरी, चंडीगढ़,J&K ही अमल कर रहे, बाकी अन्य राज्य इस पर अमल नहीं कर रहे, तेलंगाना 15.50%, बिहार में 16.35% RT-PCR टेस्ट, ओड़िशा 17.73%, गुजरात में 23.89% RT-PCR टेस्ट, अरुणाचल 25.27%, मेघालय में 27.68% RT-PCR टेस्ट, असम 28.19%, छत्तीसगढ़ में 32.79% RTPCR टेस्ट.
➡लखनऊ: फ्लाईओवर परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 280 करोड़ की परियोजनाओं लोकार्पण-शिलान्यास, टेढ़ी पुलिया के फोरलेन फ्लाईओवर का लोकार्पण, खुर्रमनगर में फोरलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास, रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,सीएम योगी रहेंगे मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा भी रहेंगे, मंत्री वीके सिंह, महेंद्र सिंह,आशुतोष टंडन भी रहेंगे, 11 बजे विकास नगर के मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम.
➡लखनऊ: 34,437 कुपोषित बच्चे राजधानी में मिले, लंबाई के अनुसार कम निकला बच्चों का वजन, बच्चों की देखभाल को दिए गए निर्देश, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण फरवारा मनाया गया, 16 से 31 मार्च कर पोषण पखवारा मनाया, केंद्र के बच्चों की लंबाई,वजन की जांच की गई, 2,23,045 बच्चों की लंबाई,वजन की जांच हुई, 1,87,261 बच्चे सामान्य अवस्था में मिले, जांच में 34,437 कुपोषित पाए गए.
➡लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, ब्याज दरों को कम करने बोले अखिलेश, 'बीजेपी सरकार ने लोगों में डर बैठा दिया', 'सरकार ने ब्याज दर घटाने का षड्यंत्र रचा', 'लोगों को डर कि आगे ब्याज दर शून्य न हो जाए', 'BJP सरकार हमेशा के लिए ये फ़ैसला वापस ले'.
➡लखनऊ: लोहिया अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, इलाज न होने पर जमकर किया हंगामा, लोहिया में एक हजार मरीजों को इलाज नहीं, लोहिया में नई व्यवस्था लागू होने से दिक्कत, OPD में सीमित मरीज देखने का नियम, कोरोना जांच की अनिवार्यता भी एक वजह, जानकारी न होने की वजह से अफरा-तफरी, करीब 3 हजार मरीज रोजाना OPD आते हैं, 50 मरीज सुपरस्पेशलिटी में देखने की बाध्यता, 100 मरीज सामान्य OPD में देखने की बाध्यता.
➡बुलंदशहर: कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई, एक युवक की मौत, 5 लोग गंभीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, सिकन्दराबाद लोजेस्टिक पार्क के पास हादसा.
➡अमरोहा: जिला अस्पताल में भर्ती चोरी का आरोपी फरार, हुकुम सिंह पुलिस की हथकड़ी खोलकर फरार, पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में भर्ती था, 28 मार्च को अस्थायी जेल बुढ़नपुर आया था, आज ही जिला अस्पताल में हुआ था भर्ती, एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई.
➡हापुड़: 10वीं की छात्रा की हत्या से सनसनी, अपहरण के बाद गैंगरेप फिर की गई हत्या, 22 मार्च को स्कूल जाते समय हुई थी गायब, परिजनों ने अपहरण-गैंगरेप-हत्या की तहरीर दी, छात्रा का नोएडा के SEC-33 में मिला शव, परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ दी तहरीर, थाना सिम्भावली क्षेत्र का मामला.
➡देवरिया: जिले में बिना लाइसेंस चल रहे नर्सिंग होम, मरीजों की जान खिलवाड़ कर रहे नर्सिंग होम, CMO के नाक के नीचे चलता है गोरखधंधा , शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई.
➡बलिया: बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले का मामला, बीजेपी नेता और हमलावर दोनों परिचित है, 4 हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने एक असलहा भी बरामद किया, मुख्य आरोपी सिपाही बस्ती में है तैनात, रसड़ा के सवरा बाजार का मामला.
➡पीलीभीत: प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी, पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया, गांव के बाहर पेड़ से लटके मिले दोनों शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिलसंडा इलाके के लीलहर गांव का मामला.
➡जौनपुर: दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 7 साल का कारावास, 1 लाख का जुर्माना, जुर्माने की आधी रकम पीड़िता को देने का निर्देश, अपर सत्र न्यायाधीश पास्को एक्ट ने सुनाई सजा, 13 वर्षीय किशोरी से हुआ था रेप, 2014 में बक्शा थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात.
➡शाहजहांपुर: कोतवाली से दीवार फांदकर आरोपी फरार, 6 फुट ऊंची दीवार फांदकर आरोपी भागा, किशोरी को बहलाकर ले जाने का आरोपी, आरोपी को गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस, पुवायां कोतवाली परिसर का मामला.
➡बदायूं: शराब पीने से एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, शराब से मौत की सूचना पर मचा हडकंप, पुलिस और आला अधिकारी जांच में जुटे , प्रधान प्रत्याशियों को हिरासत में लिया, प्रत्याशियों से पूछताछ में जुटी पुलिस, मूसाझाग के तिगलापुर गांव की घटना.
➡अयोध्या: वोट के लिए पिला दी जहरीली शराब, अयोध्या में जहरीली शराब से 2 की मौत, निवर्तमान प्रधान ने होली पर दी थी पार्टी, अलग-अलग अस्पतालों 8 लोग भर्ती हुए थे, अस्पताल में इलाज के दौरान 2 की मौत, गोसाईंगंज के त्रिलोकपुर गांव का मामला.
➡बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण में जंग और तेज , मुख्य अभियंता का उपाध्यक्ष पर निशाना, धांधली और धमकाने का आरोप लगाया, रामगंगा नगर परियोजना में धांधली का आरोप, बगैर टेंडर निर्माण कराने का लगाया आरोप, ठेकदारों के पंजीकरण में धांधली का आरोप, उपाध्यक्ष पर धमकाने का भी लगाया आरोप.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022