समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

21 अप्रैल 2021

👉दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के हालात पर HC में सुनवाई, दवाओं की कालाबाजारी रोकी जाए- दिल्ली HC, रेमेडिसीवर इंजेक्शन की सप्लाई सुनिश्चित हो-HC, INOX कंपनी को अवमानना नोटिस जारी किया, INOX के एमडी को कोर्ट में पेश होने के आदेश, हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को पक्ष रखने को कहा, केंद्र सरकार अस्पताल में बेड उपलब्ध कराए-HC 

➡दिल्ली- पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आई, आपकी पीड़ा का मुझे पूरा अहसास है-PM, मैं आपके दुख में शामिल हूं- पीएम मोदी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी है-PM, कोरोना युद्धाओं की सराहना- पीएम, चुनौती बड़ी है,हमें मिलकर लड़ना है,  हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए- PM मोदी, देश सही दिशा में काम कर रहा है-PM, देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है-PM, हमारी कोशिश जरुरतमंद को ऑक्सीजन मिले, राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास-PM, एक लाख ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए-PM, दवा कंपनियां प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं-PM मोदी, अस्पतालों में तेजी से बेड बढ़ाए जा रहे-PM, देश में विशाल कोविड सेंटर बनाए जा रहे, दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में, देश के पास मजबूत फार्मा सेक्टर है-PM, हमने बहुत धैर्य के साथ लड़ाई लड़ी है-PM, हम कोरोना के इस तूफान को शांत करेंगे-PM, सभी के सेवाभाव को नमन करता हूं- पीएम, युवा साथी छोटी-छोटी कमेटियां बनाए- पीएम, कमेटी के जरिए लोगों में जागरुकता फैलाए', लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराए' , लॉकडाउन अन्तिम विकल्प है- पीएम मोदी, दवाई भी कड़ाई भी ये मंत्र जरुरी- PM मोदी, आज देश को लॉकडाउन से बचाना है-PM.  
➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र कैबिनेट की लॉकडाउन की सिफारिश, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिफारिश की, महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन लग सकता है, गंभीर लॉकडाउन जरूरत है- स्वास्थ्य मंत्री।
➡लखनऊ- लखनऊ कस्टम विभाग की मिली सफलता, कई विदेशी ब्रांड्स की सिगरेट जब्त की गई, विदेशी ब्रांड्स की 11,40,000 सिगरेट जब्त की, अमेरिका, ब्रिटिश, कोरिया मूल की है सिगरेट, 1 करोड़ 85 लाख 60 हजार की सिगरेट जब्त। 
➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट की बैठक में बड़ा निर्णय- 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त वैक्सीनेशन, सरकारी अस्पताल में मुफ्त में होगा वैक्सीनेशन, यूपी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला।
➡चंडीगढ़- चंडीगढ़ में 21 अप्रैल को पूर्ण लॉकडाउन, चंडीगढ़ में लागू होगा वीकेंड लॉकडाउन, 23 अप्रैल रात 8 बजे से वीकेंड लॉकडाउन, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन।    
➡मथुरा- अश्लील फोटो बना धमकी देना पड़ा भारी, आरोपी प्रवीण सारस्वत को हुआ अरेस्ट, किशोरी को लगातार कर रहा था ब्लैक मेल, अश्लील फोटो बना वायरल की दे रहा था धमकी, आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया, सदर थाना बाजार क्षेत्र का मामला। 
➡गाजियाबाद- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान- सरकार के धमकी से नहीं खत्म होगा आंदोलन, धमकियों से आंदोलन पर फर्क नहीं पड़ेगा-टिकैत, कानून वापसी के बाद होगी घर वापसी- टिकैत, आंदोलन तेज करने की तैयारी चल रही-टिकैत, हम कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे-टिकैत, इलाज के लिए सरकार व्यवस्था करे-टिकैत।
➡ग्रेटर नोएडा- दबिश देने गई पुलिस पर लगे गंभीर आरोप,  युवक को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप,  मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप,  पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का भी आरोप, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, 307 के आरोपी की पकड़ने गई थी पुलिस , बीटा 2 थाना पुलिस पर हत्या का लगा आरोप।   
➡फिरोजाबाद - 10 दिन पहले हुई युवक की हत्या का मामला, मृतक के परिजन नाराज होकर धरने पर बैठे, नामजद लोगों पर कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठे, पूरा परिवार पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठा, मृतक के पिता को जेल भेजने की धमकी-परिजन, मटसेना थाना के गाओं कनेटा का मामला।   
➡मुरादाबाद- कोरोना मृतकों के शव बदलने का मामला, अस्पताल ने परिजनों को सौपें अलग शव, अंतिम संस्कार में शव देख परिजनों के उड़े होश , परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जताया आक्रोश, कॉसमॉस अस्पताल पर शव बदलने का आरोप, सिविल लाइन थाने के कांठ रोड का मामला।   
➡चित्रकूट - बूथ पर 2 प्रत्याशियों में खूनी संघर्ष का मामला,  पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार,  सभी आरोपियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई,  खूनी संघर्ष बाद मत पेटिकाओ में डाला था पानी, राजापुर थाना क्षेत्र के कनकोटा गांव का मामला।  
➡कन्नौज- मेडिकल कॉलेज पहुंचे 40 ऑक्सीजन सिलेंडर, सुबह तक तीन गाड़ियां और पहुंचेंगी कॉलेज, DM ने ऑक्सीजन का प्लान शासन को भेजा, मंजूरी के बाद 2 से 3 हफ्ते में चालू होगा प्लांट।
➡बांदा- शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, विवादित जमीन पर शव दफनाने की थी कोशिश, मौके पर पहुंचे दूसरे पक्ष ने किया विरोध, जानकारी होने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा , शव दफनाने के लिए बनाई गई कब्र बंद कराई गई, शहर कोतवाली के मर्दन नाका मोहल्ले का मामला 
➡जालौन- हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत,  हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,  घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,  हाइवे पर 2 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, जालौन के उरई के एनएच-27 की घटना।   
➡झांसी- महिला इंस्पेक्टर ने फरियादी महिला को भगाया, फरियादी महिला को धक्का देकर बाहर भगाया, इंस्पेक्टर के धक्का देने का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी आवास पर न्याय मांगने गई थी महिला, प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला।
➡बुलंदशहर - सफाई कर्मचारी को होमगार्ड ने मारा डंडा, सफाई कर्मचारियों ने होमगार्ड को पीटा, शराब पीकर होमगार्ड कर रहा था ड्यूटी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बुलंदशहर के खुर्जा जेवर अड्डा का मामला
➡इटावा- मामूली विवाद में दो पक्षो में हुआ झगड़ा, विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे,हुई फायरिंग,  पुलिस अधिकारी समेत फोर्स मौके पर मौजूद,  पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया, इकदिल थाने के दीननपुरा का मामला 
➡वाराणसी- वाराणसी के श्मशान घाट पर शवों की कतारें, वाराणसी में बनाया गया तीसरा अस्थाई श्मशान, विश्व सुंदरी पूल के करीब बनाया गया श्मशान, स्थनीय लोगों में श्मशान को लेकर है नाराजगी 
➡बदायूं- पीठासीन अधिकारी की मौत का मामला, मृतक पीठासीन अधिकारी में कोरोना की पुष्टि, आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद हुई पुष्टि, कोविड गाइडलाइन के साथ होगा अंतिम संस्कार, उझानी के झब्बू नगला में हुई थी मौत।    
➡वाराणसी- वाराणसी में कोरोना का कहर जारी, जिले के सभी कोर्ट 26 अप्रैल तक बन्द, वादों की सुनवाई 26 अप्रैल तक स्थगित, डीएम कौशल राज शर्मा ने दिए निर्देश।

➡दिल्ली- ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के बीच बड़ी पहल, इफको गुजरात की कलोल इकाई में लगाएगा, 200 क्यूबिक एमटीआर/घंटा की क्षमता का प्लांट, इफको से अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन मिलेगा, ऑक्सीजन का एक सिलेंडर 46.7 लीटर का होगा, प्रतिदिन 700 डी टाइप सिलेंडर भरे जाएंगे, 300 बी टाइप सिलेंडर मांग के अनुसार भरे जाएंगे,  अस्पतालों को ऑक्सीजन की निशुल्क आपूर्ति की जाएगी, रिफिल के लिए खुद का सिलेंडर लाना होगा। 
➡दिल्ली- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू लागू-सूत्र, दिल्ली में एक हफ्ते के लिए सम्पूर्ण कर्फ्यू-सूत्र, आज रात से अगले सोमवार तक सम्पूर्ण कर्फ्यू-सूत्र, 26 अप्रैल सुबह तक रहेगा सम्पूर्ण कर्फ्यू- सूत्र, सीएम केजरीवाल-LG की बैठक में फैसला- सूत्र, थोड़ी देर में मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे घोषणा-सूत्र। 
➡दिल्ली- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान- दूसरे राज्य से आने वालों की टेस्टिंग होगी-बघेल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर टेस्टिंग-बघेल, राज्य के बॉर्डर पर यात्रियों की टेस्टिंग-बघेल, आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई होगी। 
➡दिल्ली- चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फैसला, 25 अप्रैल तक चांदनी चौक बाजार बंद रहेगा, दिल्ली किराना कमेटी का भी मिला समर्थन, तिलक बाजार केमिकल मर्चेंट एसोसिएशन भी साथ, 21 अप्रैल तक के लिए बंद करने का फैसला किया।
➡दिल्ली- अस्थाई कोविड हॉस्पिटल आज से शुरू होगा,  सरदार पटेल कोविड हॉस्पिटल आज से शुरू, सरदार पटेल DRDO का अस्थाई कोविड हॉस्पिटल,  हॉस्पिटल में ICU सुविधा के साथ 500 बेड होंगे, DRDO के डॉक्टर्स और स्टाफ तैनात रहेंगे। 
➡दिल्ली- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इलाज की व्यवस्था,  दिल्ली में बेड की कमी को पूरा करने के लिए कदम, सर्वोदय बाल विद्यालय राउस एवेन्यू LNJP से जुड़ा, माइल्ड सिस्टम वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। 
➡दिल्ली- दिल्ली सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन को लेकर बड़ा फैसला, प्रोक्योरमेंट से सप्लाई तक का हिसाब रखा जाएगा, इंजेक्शन और ऑक्सिजन के लिए कंट्रोल रूम बनेगा।
➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली में सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, आज से दिल्ली में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, दिल्ली में अगले 6 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन, एलजी के साथ बैठक के बाद फैसला-केजरीवाल, अगले 6 दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा-केजरीवाल, आज रात 10 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन, लोगों से दिल्ली में ही रहने की अपील की, ये छोटा लॉकडाउन है,छोटा ही रहेगा-केजरीवाल, हम आपकी पूरी मदद करेंगे- सीएम केजरीवाल, लोग लॉकडाउन में दिल्ली न छोड़ें-केजरीवाल, दिल्ली के लोग भरोसा रखें, मैं हूं-केजरीवाल, हम मिलकर लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे-केजरीवाल। 
➡लखनऊ- कोविड कमांड सेंटर के बाहर लोग बेबस, मरीजों को भर्ती कराने के लिए पहुंचे लोग, रेफरल लेटर बनवाने के लिए पहुंचे लोग, कोविड कमांड सेंटर पर रोते बिलखते परिजन,  कोविड मरीज को प्राइवेट गाड़ी से लेकर पहुंच रहे, मरीजों के सभी परिजनों के आंखों में आंसू, अपनों की जान बचाने के लिए लगा रहे गुहार, जान बचाने को हर कीमत अदा करने को तैयार, रोते परिजनों के सामने स्वास्थ्य विभाग बेबस, कोई ऑक्सीजन मांग रहा है तो कोई बेड, ऑक्सीजन,बेड की कमी से हालात बद से बदतर, मौत और जिंदगी के मालिक बने हैं सीएमओ,  CMO की परमीशन पर ही मरीज होते भर्ती। 
➡लखनऊ- DRDO ने यूपी सरकार को आक्सीजन आपूर्ति की,  कुल 1000 आक्सीजन सिलेंडर भेजे जायेंगे,  150 सिलेंडर अभी तक लखनऊ पहुंचे हैं, आज शाम तक बाकी सिलेंडर लखनऊ पहुंचेंगे,  5 हजार लीटर आक्सीजन आपूर्ति करेगा DRDO 
➡लखनऊ- पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का निधन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया, बची सिंह रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया, बची सिंह रावत जी के निधन की खबर दुःखद है, उनका निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति-CM 
➡लखनऊ- सिपाही ने लखनऊ पुलिस से लगाई गुहार, इलाज, ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार, ज़िंदगी मौत के बीच झूल रहा है परिवार, सिपाही प्रेम कुशवाहा,उसकी पत्नी पॉजिटिव है, दोनों का ऑक्सीजन लेवल गिरता जा रहा है, घर पर अकेले मौजूद उनका नाबालिग बच्चा, घर पर ही आइसोलेट है सिपाही, उसकी पत्नी एलडीए कॉलोनी राजाजीपुरम में रहता परिवार।
➡लखनऊ- श्मशान और कब्रिस्तानों में लाशों की लाइनें, लखनऊ के श्मशानों,कब्रिस्तानों में शवों की लाइनें, ऐशबाग कब्रिस्तान आज सुबह 18 शव पहुंचे हैं, अप्रैल में अभी तक 450 से ज्यादा शव दफन, सिर्फ ऐशबाग कब्रिस्तान में 450 शव दफन हुए, कोरोना के बढ़ते ही बढ़ रहा मौतों का सिलसिला, श्मशानों के साथ-साथ कब्रिस्तानों के भी बुरे हाल, कब्रिस्तानों में एडवांस में खोदी जा रही हैं कब्रें। 
➡लखनऊ- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान- ICCC पर परेशानी आ रही है- स्वास्थ्य मंत्री, CMO काम नहीं कर पा रहे थे- स्वास्थ्य मंत्री, 'AD स्तर के अफसर को ज़िम्मेवारी दी गई है', 'JD स्तर के 3 और अफसर कंट्रोल रूम से जुड़े', आज से कंट्रोल रूम बेहतर काम करेगा- मंत्री।
➡वाराणसी- पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय ने संभाला मोर्चा, जवाहर नगर संसदीय कार्यालय में खुला कंट्रोल रूम, 9415914000 और 0542-2314000 नंबर जारी, कोविड से जुड़ी समस्या के लिए 24 घंटे सुविधा, कोविड से सम्बन्धित डॉक्टरी सलाह पा सकेंगे, बेड, ऑक्सीजन, समेत अन्य जानकारी मुहैया होगी। 
➡प्रतापगढ़- बैलट पेपर में प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह गायब, बीडीसी प्रत्यासी का चुनाव चिन्ह कुआं गायब, मतदान केंद्र पर घण्टों हुआ हंगामा, प्रत्यासी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से की शिकायत,  4 घण्टे बाद आया दूसरा बैलट पेपर, बैलट पेपर आने के बाद स्थिति हुई सामान्य, शिवगढ़ ब्लॉक के बांसी गांव का मामला। 
➡मेरठ-  मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही मौतें, कोविड अस्पताल में कल हुई 14 मरीजों की मौत, कोविड हेल्पलाइन नंबर सफेद हाथी बने हैं, घंटों प्रयास के बाद भी नहीं उठता है फोन, किसी का फोन मिला तो उसे होल्ड पर छोड़ा गया, 4 दिन से भर्ती मरीजों का हालचाल नहीं मिला, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल भी नहीं उठाते हैं फोन, कोविड मरीजों का हाल देने वाला कोई नहीं, बड़े अफसर भी बात सुनकर नहीं देते है जवाब, अफसरों ने कोविड मरीजों को राम भरोसे छोड़ा। 
➡बदायूं- फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर झड़प, मतदान केन्द्र पर ही 2 पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मामला हुआ शांत, पोलिंग पार्टी पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप, इस्लामनगर के छीतरपुर महरौला गांव का मामला। 
➡अयोध्या- पुलिस पर लगा प्रत्याशी को पीटने का आरोप, जिला पंचायत पद प्रत्याशी ने लगाया आरोप, कोतवाल रुदौली और चौकी इंचार्ज पर आरोप, पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ मिले होने का आरोप, वीडियो बनाने पर निर्दल प्रत्याशी का मोबाइल छीना, चुनाव आयोग सहित सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत, कार्रवाई न होने पर दर-दर भटक रहा पीड़ित प्रत्याशी, चुनाव क्षेत्र रुदौली प्रथम का मामला।  
➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल, OPD के सामने हड़ताल पर बैठे हैं 183 कर्मी, कोरोना वारियर्स होने पर भी घटाया वेतन, 20 हजार के बजाय 16 हजार कर दिया वेतन, मेडिकल प्रबंधन ने बातचीत से किया इन्कार, महामारी, आपातकाल में नर्सिंग कर्मियों की हड़ताल, वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र है मेडिकल। 
 
➡लखीमपुर खीरी- कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर प्रयास तेज, कोविड अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही, जग्सड अस्पताल में 250 से 350 बेड किए गए, सिलेंडर की डिमांड को देखते हुए 400 सिलेंडर मंगाए गए, ओयल में भी 200 कोविड बेड तैयार किए जाने की तैयारी, डीएम सीएमओ के निर्देश पर तैयारियां तेज की गई। 
➡लखीमपुर खीरी- मतदान केंद्र के बाहर दो पक्ष भिड़े, प्रधान पद प्रत्याशी के समर्थकों ने किया बवाल, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया, मितौली के खंजर नगर का मामला। 
➡औरैया- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, 8 घायल श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, जालौन से दर्शन कर लौटते समय हादसा, ट्रैक्टर में सवार 30 लोगों में से 8 गंभीर, अयाना क्षेत्र के कटघरा नवादा के हैं घायल, अयाना क्षेत्र के बीजलपुर गांव की घटना। 
➡बलिया-स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले का मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, संक्रमित मरीज के घर पहुंची टीम पर हुआ था हमला, डॉक्टरों की लाठी-डंडे से परिजनों ने की थी पिटाई,  पिटाई का वीडियो भी हुआ था वायरल, स्वस्थ टीम के तहरीर पर की गई कार्रवाई, पिटाई करने वाले अन्य अभियुक्त अभी फरार, रात को दबिश डालकर एक आरोपी गिरफ्तार, बैरिया थाने के मधुबनी पासवान का मामला। 
➡फर्रूखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत,  जिला कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, युवक की बहन ने पत्नी पर हत्यारोप लगाया, युवक की बहन  ने पुलिस को दी सूचना,  कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर का मामला। 
➡देवरिया- क्वारेंटीन सेंटर के बाहर फेंके गए PPE किट, रोजाना सैकड़ों मरीजों, तामिरदार का आवागमन, स्वास्थ्य महकमा कोरोनो फैलाने में जुटा है, नियमों को ठेंगा दिखाते रहा स्वास्थ्य विभाग, वार्ड में भर्ती हैं कई दर्जन कोरोना के मरीज। 
➡अमरोहा- कई ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, गांव चुबका के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, गांव से 3 किमी दूर मतदान केंद्र बनने से नाराज,   ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन ने नहीं बनाया बूथ,  एक भी ग्रामीण ने नहीं डाला है वोट, बहिष्कार के बाद भी प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध, जोया ब्लॉक के गांव चुबका में मत का बहिष्कार। 
➡बागपत- जोनमाना बूथ की साइलेंट कैप्चरिंग,  बूथ पर खुद मोहर मारता दिखाई दिया एजेंट, चुनाव आयोग के आदेशों की उड़ी धज्जियां, बागपत में सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, दूर-दर तक भी नजर नहीं आ रहे अधिकारी। 
➡शामली- अनियंत्रित डंपर ने दंपति को मारी टक्कर, बाइक सवार दंपत्ति की हालत गंभीर बनी, ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़कर पिटाई की, सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी, बागपत से मुजफ्फरनगर जा रहे थे दंपत्ति, कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा की घटना। 
➡अमरोहा- प्रधानी के चुनाव को लेकर मारपीट, दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मतदान से एक दिन पहले की बताई जा रही वीडियो, गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात, आज गांव में चल रहा है मतदान, थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा के मामला। 
➡शामली- महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, शोर मचाने पर पीड़ित महिला को पीटा,  महिला अपनी बहन के घर आई हुई थी, पीड़ित महिला के हाथ में आई गंभीर चोट, पीड़िता ने कांधला पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी। 
➡वाराणसी- वोटिंग के दौरान प्रत्याशियों और एजेंटो में झड़प, पूर्व प्रधान पप्पू यादव से हुई झड़प, दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के एजेंटो से हुई झड़प, जंसा थाने के इशारवार गांव का मामला, पंचायत चुनाव में वोटर डाल रहे वोट, गांव की सरकार बनाने में जुटे ग्रामीण। 
➡गोंडा- रुपईडीह खण्ड शिक्षाधिकारी निलंबित, बीईओ अश्विनी प्रताप सिंह सस्पेंड, मतदान कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई, बीईओ पर एफआईआर के भी आदेश, डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर कार्रवाई।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन